Back to homepage

Latest News

खंड विकास अधिकारी कार्यालय अमेठी का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी

खंड विकास अधिकारी कार्यालय अमेठी का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी241

👤11-03-2025-

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय अमेठी का औचक निरीक्षण किया, जहां अव्यवस्था और लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार मौजूद रहे। सबसे पहले सीडीओ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) कार्यालय का जायजा लिया, जहां ब्लॉक मिशन प्रबंधक तो उपस्थित मिले, लेकिन इंटरनेट वायरिंग और अन्य विद्युत केबलिंग अव्यवस्थित थी, अभिलेखों का समुचित रखरखाव नहीं था, और सफाई भी असंतोषजनक मिली।

सीडीओ ने बीडीओ अमेठी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्यालय में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएं और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आगामी पर्वों के मद्देनजर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए गए।

इसके बाद सीडीओ ने पंचायत राज कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पवन यादव अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजिका की जांच में पाया गया कि खंड प्रेरक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, लेकिन वह मौके पर नहीं मिले। भ्रमण पंजिका भी कार्यालय में उपलब्ध नहीं थी। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से जानकारी मांगी गई, तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, जिससे अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्य की नियमित समीक्षा न किए जाने की स्थिति उजागर हुई।

सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मियों को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और बीडीओ अमेठी को सभी खामियां दूर कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके बाद विकासखंड कार्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक कमलेश कुमार से कार्य डायरी मांगी गई, लेकिन वे न तो उत्तर दे सके और न ही डायरी प्रस्तुत कर पाए। कार्यालय में गंदगी देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के अंत में सीडीओ ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कम से कम एक कार्य अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।

🕔असद हुसैन

11-03-2025-


अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय अमेठी का औचक निरीक्षण किया, जहां अव्यवस्था और लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान...

Read Full Article
सेंट्रल बार एशोसिएशन ने पत्रकार की हत्या के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को भेजा 4 सूत्री ज्ञापन

सेंट्रल बार एशोसिएशन ने पत्रकार की हत्या के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को भेजा 4 सूत्री ज्ञापन941

👤11-03-2025-

अमेठी। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली कस्बे के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की घटना से दुःखी व नाराज अमेठी जनपद के अधिवक्ताओं ने सेंट्रल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की घटना बहुत ही दर्दनाक है। उन्हें महोली से सीतापुर आते समय रास्ते में पहले चार पहिया वाहन से बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया गया और उसके बाद उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया। इस घटना से अमेठी जिले का अधिवक्ता समाज भी दुःखी हैं। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए । उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। परिवार को 25 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाए। पीड़ित परिवार की मांग पर शस्त्र लाइसेंस दिया जाय। जिलाधिकारी की ओर से तहसीलदार गौरीगंज ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेजने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर महासचिव अभिनेष शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, पूर्व महासचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव व मोहम्मद इस्लाम, कोषाध्यक्ष संजय सिंह,अरविंद सिंह, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रवक्ता शीतला मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, त्रिपुरारी सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

11-03-2025-


अमेठी। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली कस्बे के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की घटना से दुःखी व नाराज अमेठी जनपद के अधिवक्ताओं ने सेंट्रल बार एशोसिएशन...

Read Full Article
  जनपद अयोध्या के कई मस्जिदों में 10 रोजा तरावी मुकम्मल कलाम पाक

जनपद अयोध्या के कई मस्जिदों में 10 रोजा तरावी मुकम्मल कलाम पाक 472

👤11-03-2025-
मस्जिद इमाम ए आजम कंधारी बाजार अयोध्या मे हज़रत मौलाना मोहम्मद फैसल हाशमी द्वारा 30 पारा मुकम्मल कलाम पाक (मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ) सुनाई गई।
 श्री रूमी जकी निवासी कंधारी बाजार ने बताया कि  बाद नमाज ए ईशा जनाब अल्लामा मौलाना श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध जी का खुसूसी बयान हुआ जिसमें श्री मुफ्ती ए अवध ने कलाम पाक की अजमत और रोज़ा की बरकत के बारे में लोगों को बताया। वही श्री रूमी जकी द्वारा मस्जिद इमाम ए आजम कंधारी बाजार मे अंजुमन चार यार इस्लाम के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मस्जिद में (भव्य भंडारा) लंगर का आयोजन किया गया था जहां सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।
इसी तरह जनपद अयोध्या के मोहल्ला कंगी गली चौक टाट शाह मुसाफिरखाना, तरंग रोड स्थित जिन्नाती मस्जिद, वजीरगंज छावनिया मदरसा फ़ैज़ने अत्तार, जन्नत लान, मस्जिद सलारे जंग खेत वाली तेली टोला सहित कई स्थानों पर 10 रोजा तरावी मुकम्मल कलाम पाक सुनाई गई और अमन व शांति की दुआ हुई।

🕔तुफैल अहमद

11-03-2025-

मस्जिद इमाम ए आजम कंधारी बाजार अयोध्या मे हज़रत मौलाना मोहम्मद फैसल हाशमी द्वारा 30 पारा मुकम्मल कलाम पाक (मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ) सुनाई गई।
 श्री रूमी जकी निवासी...

Read Full Article
लखनऊ में कारागार प्रशिक्षण संस्थान की दीक्षांत परेड सम्पन्न, मंत्री दारा सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएँ

लखनऊ में कारागार प्रशिक्षण संस्थान की दीक्षांत परेड सम्पन्न, मंत्री दारा सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएँ125

👤11-03-2025-
लखनऊ। प्रदेश के कारागार मंत्री नव्व दारा सिंह चौहान ने कहा कि परेड के दौरान मंच से गुजरते हुए प्रत्येक कदम शरीर में रोमांच और गर्व का संचार करता है, जो अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कारागार विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए वे पूरी तरह सक्षम हैं।मंगलवार को डॉ. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के 40 प्रशिक्षु डिप्टी जेलर (119वाँ सत्र) और 128 प्रशिक्षु जेल वार्डर (उत्तर प्रदेश के 72 तथा उत्तराखंड के 56) के 176वें सत्र संवर्ग की दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान मंत्री ने मान प्रणाम स्वीकार किया और निरीक्षण वाहन से परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर के रूप में डिप्टी जेलर संवर्ग के राजेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।कारागार मंत्री ने प्रशिक्षु डिप्टी जेलरों और जेल वार्डरों की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने बताया कि 1940 में स्थापित डॉ. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान एशिया का पहला जेल प्रशिक्षण संस्थान बना था, जहाँ भारत के अलावा नेपाल, तंजानिया और सूडान के कारागार कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। अब तक इस संस्थान से 1,679 अधिकारी और 13,149 जेल वार्डर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक कारागार नव्व पी. वी. रामा शास्त्री ने प्रशिक्षुओं को दीक्षांत परेड की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आचरण नियम, नए आपराधिक कानून, जेंडर संवेदीकरण, ई-प्रिज़न, मनोविज्ञान, अपराधशास्त्र, समाजशास्त्र और जेल मैनुअल जैसे विषयों पर गहन अध्ययन कराया गया। पहली बार प्रशिक्षुओं को पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनकी व्यावहारिक दक्षता में वृद्धि होगी।इस वर्ष के प्रशिक्षु डिप्टी जेलरों में 13 महिला अधिकारी शामिल हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षुओं की शैक्षणिक योग्यता भी उल्लेखनीय रही, जिसमें 13 बीटेक, 2 एमटेक, 7 बीए, 5 एमए, 11 बीएससी और 2 एमएससी डिग्री धारक शामिल हैं।प्रशिक्षण सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिप्टी जेलर संवर्ग में अनन्या अत्री और जेल वार्डर संवर्ग में उत्तराखंड के प्रदीप सिंह को ‘बेस्ट कैडेट’ चुना गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों के परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
🕔tanveer ahmad

11-03-2025-
लखनऊ। प्रदेश के कारागार मंत्री नव्व दारा सिंह चौहान ने कहा कि परेड के दौरान मंच से गुजरते हुए प्रत्येक कदम शरीर में रोमांच और गर्व का संचार करता है, जो अनुशासन, समर्पण...

Read Full Article
महाकुंभ-2025: स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन

महाकुंभ-2025: स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन365

👤11-03-2025-लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही कोई भी आयोजन सफलता के शिखर तक पहुंचता है। जब सामूहिक प्रयास सकारात्मक भाव से किए जाते हैं, तो वे समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं और समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की हजारों वर्षों की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का हिस्सा है, और इस बार महाकुंभ-2025 ने देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित किया। यह एक अविस्मरणीय और अद्भुत क्षण था, और उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन का नजदीक से हिस्सा बन सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां न्यूज चैनल भारत समाचार द्वारा आयोजित महाकुंभ-2025 के स्वच्छता कर्मियों के सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कर्मियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अक्सर बड़े आयोजनों के बाद लोग आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन उन लोगों को भुला दिया जाता है जो इसकी नींव को मजबूती देते हैं। महाकुंभ-2025 की सफलता के पीछे स्वच्छता कर्मियों का योगदान अमूल्य है। प्रयागराज में महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन संभव हो सका, तो इसका श्रेय उन्हीं कर्मियों को जाता है जिन्होंने दिन-रात स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने भारत समाचार को बधाई दी कि यह पहला मीडिया संगठन है जिसने प्रदेश सरकार के बाद महाकुंभ के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि वर्षों से विदेशों में रहने वाले भारतीयों के मन में महाकुंभ में स्नान की तीव्र इच्छा थी, और प्रयागराज महाकुंभ ने उनकी इस आस को पूरा किया। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों के लोग अपने वृद्ध माता-पिता को महाकुंभ का दर्शन कराने के लिए विशेष रूप से प्रयागराज आए। इस महापर्व की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं की संख्या 66 करोड़ 30 लाख से अधिक पहुंच गई। जो भी श्रद्धालु प्रयागराज आया, उसने यहां की स्वच्छता और सुरक्षा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप महाकुंभ का आयोजन ऐसा किया गया कि हर श्रद्धालु के अंतःकरण को संतोष प्राप्त हो। स्वच्छता और अच्छा व्यवहार इस आयोजन की विशेषता रहे, इसके लिए हर कर्मचारी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था ताकि वे श्रद्धालुओं से हर परिस्थिति में अच्छे व्यवहार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथियों का सम्मान भारतीय संस्कृति की विशेषता है। लेकिन यदि स्वयं के घर में अचानक बहुत अधिक मेहमान आ जाएं तो व्यवस्थाएं प्रभावित हो सकती हैं। महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने उत्तम प्रबंधन के साथ आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, जबकि पौष पूर्णिमा पर 1.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। 28, 29 और 30 जनवरी को तीन दिनों में 15 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आए, जबकि माघ पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य प्राप्त किया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कोई दिन ऐसा नहीं था, जब एक करोड़ से कम लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई हो। यह संख्या इस बात का प्रमाण है कि देश-दुनिया का हर श्रद्धालु महाकुंभ में महास्नान के लिए अत्यधिक उत्साहित था।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस महापर्व के खिलाफ दुष्प्रचार करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने इसमें स्नान कर उन्हें करारा जवाब दिया। सरकार की ओर से यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओं को अधिक पैदल न चलना पड़े, इसके लिए 5000 एकड़ क्षेत्र को पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया था। हालांकि, जब श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से अधिक हो गई, तो वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था करनी पड़ी, जिससे कुछ लोगों को पैदल चलना पड़ा। लेकिन उन्होंने इस कठिनाई को भी सहर्ष स्वीकार किया और आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त किया। यही सनातन धर्म की विशेषता है कि लोग हर परिस्थिति को आभार के रूप में स्वीकार करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 के कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए थे, जबकि महाकुंभ-2025 में उससे तीन गुना अधिक श्रद्धालु पहुंचे। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक और धार्मिक समागम का सबसे बड़ा उदाहरण बना, बल्कि क्राउड मैनेजमेंट का भी एक आदर्श प्रस्तुत किया। इस महापर्व में आस्था और आजीविका का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे अनेक लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम ने देश की नदी संस्कृति को पुनर्जीवित किया है। महाकुंभ के समापन के बाद 27 फरवरी को उन्होंने स्वयं प्रयागराज में गंगा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम में सहभाग किया। गंगा और यमुना की स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया और श्रमजीवियों का सम्मान करते हुए उनके साथ सहभोज किया गया। इस दौरान न्यूनतम वेतन बढ़ाने की उनकी मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया और उन्हें बोनस देने की घोषणा की गई।मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कर्मियों और संविदा कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि सोच व्यक्ति को ऊंचा या नीचा बनाती है। संत रविदास के वचनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’। यदि मन स्वच्छ है तो मां गंगा श्रद्धा को स्वीकार करेंगी, लेकिन यदि मानसिकता दूषित होगी तो गंगा भी भेंट स्वीकार नहीं करेंगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को आस्था के साथ आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए व्यापक योजनाएं लागू कीं। प्रयागराज के विकास को भी इससे नई गति मिली। इस आयोजन के तहत शहर में 14 नए फ्लाईओवर, 9 अंडरपास, 200 से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण और 9 कॉरिडोर बनाए गए। महर्षि भारद्वाज के नाम पर एक नया कॉरिडोर विकसित किया गया, जिससे अक्षयवट को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। बड़े हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप को भी नए कॉरिडोर से जोड़ा गया। श्रृंगवेरपुर, नागवासुकी मंदिर और बेनीमाधव मंदिर से जुड़े कॉरिडोर भी बनाए गए।इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर, सीईओ भारत समाचार वीरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
🕔tanveer ahmad

11-03-2025-लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही कोई भी आयोजन सफलता के शिखर तक पहुंचता है। जब सामूहिक प्रयास सकारात्मक भाव से किए जाते...

Read Full Article
मीरानपुर में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक

मीरानपुर में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक754

👤11-03-2025-

मोहनलालगंज‌‌‌। निगोहां थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में मगंलवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक किया।एसीपी ने ग्रामीणो से आगामी होली व ईद के त्यौहारो को मिलजुल मनाये जाने की अपील की।ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत  मीरानपुर में सुरक्षा के लिये 14 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है।एसीपी ने चौपाल में मौजूद लोगो से अपने अपने घरो में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की अपील की।एसीपी ने चौपाल में मौजूद लोगो से कहा समाज में सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग आवश्यक है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। महिलाओ को जागरूक करते हुये कहा थानो पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है यदि आप लोगों को किसी भी प्रकार कि शिकायत व समस्या हो तो आप थाने पर आकर अपनी समस्या को बेहिचक बता सकती है। जिससे आपकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जा सके।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव पर लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा यदि आप किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखते है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, जिससे सही समय पर जानकारी प्राप्त होने पर अपराध को रोका जा सके। सोशल मीडिया पर अराजक व भ्रामक पोस्ट व खबरें फैलाने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है यदि कोई व्यक्ति उक्त प्रकरण में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

🕔tanveer ahmad

11-03-2025-


मोहनलालगंज‌‌‌। निगोहां थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में मगंलवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में भाले सुल्तान में पीस कमेटी बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश

उपजिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में भाले सुल्तान में पीस कमेटी बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश967

👤06-03-2025-
अमेठी। होली, रमजान और ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लए भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, पुलिस अधिकारियों, एस-10, डिजिटल वॉलंटियर्स और ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके।

स्थानीय नागरिकों और धर्मगुरुओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

06-03-2025-

अमेठी। होली, रमजान और ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लए भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित...

Read Full Article
अखंड ज्योति गंगा यात्रा का डलमऊ में हुआ भव्य स्वागत

अखंड ज्योति गंगा यात्रा का डलमऊ में हुआ भव्य स्वागत 888

👤06-03-2025-रायबरेली - जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत डलमऊ गंगा नदी में श्री श्री अखंड ज्योति गंगा यात्रा गंगोत्री से लेकर प्रयागराज के लिए 14 दिवशीय यात्रा जो चली थी वह यात्रा डलमऊ में पहुंची तथा उस यात्रा का शाम को राधा कृष्ण मठ की ओर से कुछ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तथा सबसे पहले गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा शाम को रात विश्राम भी किया गया और उसके बाद सुबह प्रातः काल में या यात्रा प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया तथा राधा कृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत सत्कार के बाद अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया और बालभोग के बाद अखंड ज्योति पूजा करने के बाद प्रस्थान किया गया तथा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा मैया को स्वच्छ बनाए रखने में सभी का सहयोग करने का आवाहन किया गया जिससे गंगा तट के किनारे बसे हुए लोगों को रोजगार भी इसी को द्वारा प्राप्त हो और गंगा नदी एक नदी नहीं लोगों के लिए जीवन दायिनी है तथा गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सभी का सहयोग मांगा गया                                          इस अवसर पर श्री श्री अखंड ज्योति दंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने वालों में कैप्टन प्रवीण माधव चैतन्य स्वामी गीतानंद सुधाकर शर्मा स्वामी दिव्यानंद रोहित देवास विकास रमन संदीप मिश्रा शुशांकित सहित अन्य कई लोग मौके पर उपस्थित थे
🕔 उमानाथ यादव

06-03-2025-रायबरेली - जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत डलमऊ गंगा नदी में श्री श्री अखंड ज्योति गंगा यात्रा गंगोत्री से लेकर प्रयागराज के लिए 14 दिवशीय यात्रा जो चली थी वह यात्रा...

Read Full Article
अनुदेशिका की तबादले की खबर सुनते ही बच्चे हुए भावुक

अनुदेशिका की तबादले की खबर सुनते ही बच्चे हुए भावुक618

👤06-03-2025-
रायबरेली। शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने, बच्चों की पिटाई करने व पढ़ाने से जी चुराने के तो तमाम किस्से आपने देखे व सुने होंगे। लेकिन, जनपद रायबरेली के विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर धरावां में अलग ही नजारा देखने को मिला। अनुदेशिका के तबादले की सूचना पर यहां बच्चे फूट-फूट कर रोए। भावुक हुए अनुदेशिका ने बच्चों को गले लगाकर दिलासा दिया कि वह समय-समय पर उनसे मिलने आती रहेगी। 
जनपद के राणा नगर निवासी अनुदेशिका मीनू शुक्ला विद्यालय में लगभग 13 वर्षों से अपने कर्तव्य के प्रति कर्तव्य वान थी। अब विभाग की ओर से उनका तबादला उच्च प्राथमिक विद्यालय राही दूतीह में कर दिया गया है। अनुदेशिका के तबादले के बारे में जैसे ही बच्चों को भनक लगी तो वह जोर-जोर से विलाप लगे। कई छात्र एक दूसरे से लिपटकर रोते रहे। अनुदेशिका ने छात्रों को अपने पास बुलाकर उन्हें गले लगाया और समझाया कि वह समय-समय पर उनसे मिलने के लिए आती रहेंगी । इस दौरान किसी छात्र ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि सरकारी विद्यालयों की खामियां तो अक्सर उजागर होती रहती हैं लेकिन, अनुदेशिका व बच्चों का इस तरह का स्नेह कम मामलों में देखने को मिलता है। यह अनुदेशिका की अच्छाइयों व बच्चों के प्रति स्नेह को बयां करता है। विद्यालय परिषद के शिक्षकों ने बताया कि अनुदेशिका मीनू शुक्ला जो लगभग 13 वर्षों से बच्चों के साथ फ्रेंडली जुड़ी रहीं। आधुनिक तरीके से बच्चों को शिक्षा देने के संग खेल-खेल में पढ़ना सिखाया। यही वजह रही कि उनके तबादले की खबर सुनकर बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। मीनू शुक्ला का कहना है कि बच्चों का स्नेह देखकर उनका गला भी रुंध आया। उन्होंने बच्चों को काफी मुश्किल से समझाया और आश्वासन दिया कि मैं समय-समय पर मिलने आती रहूंगी साथ ही साथ बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख भी दी।

🕔उमानाथ यादव

06-03-2025-

रायबरेली। शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने, बच्चों की पिटाई करने व पढ़ाने से जी चुराने के तो तमाम किस्से आपने देखे व सुने होंगे। लेकिन, जनपद रायबरेली के विकास क्षेत्र...

Read Full Article
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए राहत भरी खबर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए राहत भरी खबर631

👤06-03-2025-

महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा/साहू मार्केट महराजगंज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें आईआईटी-जेईई तथा नीट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब दूर नहीं जाना नहीं पड़ेगा। महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा साहू मार्केट में आज गुरुवार को न्यू एक्सीलेंट अकैडमी (New excellent academy) नामक कोचिंग सेंटर की शुरूआत हो गई है। इसका संचालन मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्निहोत्री एवं फाउंडर मैनेजर रजनीश मिश्रा करेगें। जिसका उद्घाटन नगर के प्रथम नागरिक चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा किया गया है। श्री साहू ने कहा कि, न्यू एक्सीलेंट अकैडमी कोचिंग सेंटर कस्बा ही नहीं क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगी।आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र में न्यू एकेडमी एक्सीलेंट नामक कोचिंग सेंटर महराजगंज में अपना पहला कोचिंग सेंटर संचालित कर रहा है, जहां स्मार्ट क्लासेज् की शुरुआत धमाकेदार हुई है। महराजगंज के शाहू मार्केट में शुरू हुये न्यू एक्सीलेंट अकैडमी नामक कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्निहोत्री ने बताया है कि, जनपद के महराजगंज में उन्होंने न्यू एक्सीलेंट अकैडमी नामक पहला कोचिंग सेंटर शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के दूर पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अपने कस्बा महराजगंज में स्मार्ट क्लासेस, ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिससे न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में वह छात्र-छात्रायें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।उन्होंने बताया कि, बच्चे शहर में अपने सब्जेक्ट की तैयारी करने जाते हैं, जिसमें उनके मां बाप का काफी पैसा खर्च होता है, साथ ही उन बच्चों को घर से दूर भी रहना पड़ता है। लेकिन जब उन्हें घर के पास ही स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो वह और अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
 संस्था के फाउंडर मैनेजर रजनीश मिश्रा ने बताया कि, न्यू एक्सीलेंट अकैडमी नामक उनके कोचिंग सेंटर के तहत स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं, शिक्षा के आधुनिकीकरण के अलावा बच्चों के इंग्लिश स्पीकिंग की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके अलावा महीने में दो बार (प्रत्येक 15 दोनों) पर टीचर द्वारा बच्चों के होम विजिट किए जाएंगे। न्यू एक्सीलेंट अकैडमी कोचिंग सेंटर में स्टेट & ऑल बोर्डस के बच्चों की कोचिंग करी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रथम नागरिक चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्निहोत्री और फाउंडर मैनेजर रजनीश मिश्रा को महराजगंज के शाहू मार्केट में न्यू एक्सीलेंट अकैडमी कोचिंग सेंटर के खोले जाने की बधाई दी, और कहा कि, क्षेत्र के होनहार बच्चों को पढ़ाई के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें शहरों में मिलनें वाली सारी सुविधाएं यही महराजगंज में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उपलब्ध होगी।  इस मौके पर रुद्र प्रताप अग्निहोत्री नंबरदार, अरुण कुमार मिश्रा, बद्री विशाल सिंह, कृपा शंकर शर्मा, शक्ति शरण तिवारी, अभिषेक तिवारी, चंदन शुक्ला, अमन शुक्ला, रवि मिश्रा, हिमांशु साहू, प्रशांत साहू, पीयूष साहू, आयुष साहू, अभिषेक साहू समेत बड़ी तादाद में लोग उद्घाटन समारोह का हिस्सा बने।

🕔उमानाथ यादव /रोहित मिश्रा

06-03-2025-


महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा/साहू मार्केट महराजगंज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए राहत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article