Back to homepage

Latest News

फाईलेरिया को जड़ से खत्म करने लिया गया संकल्प विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फाईलेरिया को जड़ से खत्म करने लिया गया संकल्प विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ100

👤11-02-2023-

भेलसर(अयोध्या ) फाईलेरिया बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए रुदौली विधायक ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में फीता काटकर दवा खिलाने का शुभारंभ किया।शुक्रवार को सीएचसी रुदौली में फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व सीएचसी रुदौली के अधीक्षक डा0 मदन बरनवाल के साथ साथ सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि फाईलेरिया बीमारी एक घातक बीमारी है जिसका समय रहते हुए इसका इलाज करना जरूरी है।इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आज संकल्प लिया जा रहा है कि घर घर व कस्बा नगर शहर में पहुंच कर फाईलेरिया की दवा लोगों को आज से खिलाई जाएगी।जिसका शुभारंभ कर फाईलेरिया की दवा घर घर में जाकर खिलाई जाने का का संकल्प लिया गया।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मदन बरनवाल ने लोगो से अपील करते हुए कहा फाईलेरिया कि दवा का सेवन ही फाइलेरिया रोग का उपचार है।फाईलेरिया की दवा घर परिवार के अन्य सदस्यों और अपने गांव मोहल्ले व नगर के लोगो को खाने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अधीक्षक डाक्टर मदन बरनवाल,डाक्टर फहीम,डाक्टर अंजू,डाक्टर संध्या सिंह कुशवाहा,सर्जन डाक्टर प्रियंका यादव,आईओ रामधनी वर्मा,वार्ड बॉय कुलदीप यादव,हीरालाल,सहायक स्वास्थ्य कर्मी अच्छे लाल यादव,एनम पूनम गौतम,एनम प्रियंका कुशवाहा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व रविकांत तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम अहमद

11-02-2023-


भेलसर(अयोध्या ) फाईलेरिया बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए रुदौली विधायक ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में फीता काटकर दवा खिलाने का शुभारंभ किया।शुक्रवार...

Read Full Article
आजादी के 75 वर्ष बाद भी सैकड़ों गांव के लाखों वासियों को  5 से 10 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है शुद्ध पेयजल

आजादी के 75 वर्ष बाद भी सैकड़ों गांव के लाखों वासियों को 5 से 10 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है शुद्ध पेयजल538

👤11-02-2023-
उन्नाव।देश और प्रदेश में बीते 75वर्षो में विभिन्न पार्टियों की सरकारें बनी लेकिन सदर विधान सभा और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा ग्राम वासियों के लिए ढेड़ी खीर बना स्वच्छ पेयजल नहीं नसीब हो रहा है। प्रदूषित जल पीकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे है।जबकि लाखों ग्राम वासियों शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं तो वही हजारों बीघा खेतिहर भूमि बंजर होने के साथ प्रदूषित जल भरने से किसी भी प्रकार की फसल की उपज नहीं हो पा रही है। जो भूख और शुद्ध पेयजल की  एक एक बूंद को तरसे को मजबूर हैं। यदि स्वच्छ जल पीना होता है तो 5 से 10 किलोमीटर की दूरी से पानी लेने जाना पड़ता है।इस क्षेत्र के ग्राम वासियों के लिए नासूर सबसे अधिक फैक्ट्रियों के संचालकों की काली करतूतें और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी बने हुए हैं । जिनकी सबसे अधिक धनालोभी कार्यशैली है। जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र वालों को खुलेआम खुले प्रदूषित प्रदूषित केमिकल युक्त जल को भूगर्भ में समाने के लिए तथा रात के अंधेरे में नारों के माध्यम से बहाने की क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की  छूट मिली हुई है। आखिर लाखों ग्रामीणों के जीवन में सुधार  आएगा या यूं ही घूट घूट कर मरने को मजबूर रहेंगे।जबकि देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अमृत योजना का भी संचालन कर रखा है। जो लगातार कहते आ रहे हैं। अमृत योजना के अंतर्गत 8 करोड़ों लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र के ग्राम वासियों को प्रदूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

आप लोगों को बताते चलें कि जनपद में की लोक सभा क्षेत्र देश का सबसे बड़ा है। 6विधानसभा 16विकास खंड 6तहसील क्षेत्र है।कुल आबादी तकरीबन 40लाख है । अनुसार2011 की जनगणना के अनुसार उन्नाव जिले की जनसँख्या 3,11०,595 है जो कि इसे भारत के नगरों में 112वा स्थान देता है। जिले का घनत्व 682 है। जनपद कलमकारों तथा बीरो की धरा तथा कलम और तलवार की धारा से पहचाना जाता था।लेकिन बीते डेढ़ दशक से दुर्गंध और बदबू से गैर जनपदों और प्रदेशों को जाने वाले लोग जो जनपद से गुजरते है ।पहचान करते हैं।लेकिन शायद लोग उन ग्राम वासियों को नही जानते जो बीते 75वर्षो से अपने दुर्भाग्य को झेलते चले आ रहे हैं।जी हां हम बात करते हैं।सदर विधानसभा और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा ग्राम वासियों की जो शुद्ध पेयजल की एक एक बूंद को तरसे चले आ रहे हैं।जिन्हे शुद्ध पेयजल पीने के लिए 5से10किलोमीटर दूर लेने जाना पड़ता है। क्योंकि इस क्षेत्र के लिए अकरम पुर चक्रमपुर ,,मगरवारा औधोगिक क्षेत्र तथा आंटा बंथर औधोगिक क्षेत्र में संचालित चमड़ा इकाइयां तथा अन्य कैमिकल प्रदूषित जल बहाने और भू गर्भ में प्रदूषित जल समाहित करते आ रहे हैं।जिससे ग्राम कटहा दल नारायण पुर घोंघी  रौतापुर महदीनवा भितवा
गहिरा जुरखन खेड़ा दुर्गा खेड़ा खुमान खेड़ा लोचन खेड़ा खंजी खेड़ा जालिम खेड़ा लाऊ खेड़ा बबुरिहया रघुनाथ खेड़ा जालिम खेड़ा ढकारी आदि सैकड़ों ग्रामीणों में लाल बहादुर देवी करन रामचंद्र लल्लू दिनेश रामू राजू कपिल मंगल कामता बबलू कन्हैया रामभरोसे लाखन प्रल्हाद राकेश राजकुमार विमलेश कमलेश कुमार विश्वास आदि लोगो का कहना है । कि देश की आजादी को 75वर्ष बीत गए लेकिन हम लोगो की परेशानी किसी भी सरकार ने नही देखी और ना सुना एक बात रही जब विधायक दीपक कुमार थे। तब नाले की सफाई हो जाती थी ।जिससे प्रदूषित जल भराव नही होता था। एक पानी की टंकी बनी थी ।जिससे शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो जाता था।लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद वह अधिकांश खराब बनी रहती है ।जिससे शुद्ध पेयजल पानी 5 से10किलोमीटर से लाना पड़ता है।नाले की सफाई नही होने से प्रदूषित जल से खेतों में पानी भरा रहता जिससे समय से फसल की उपज भी नही कर पा रहे हैं।


इनसेट


सपा महा सचिव क्या बताते


राजेश कुमार यादव कहते है कि इस क्षेत्र के लोगो का दुर्भाग्य है।क्योंकि फैक्ट्री संचालक दिन में बड़े बड़े बोरबेलो के माध्यम प्रदूषित जल भू गर्भ में समाहित करते है जिससे भू गर्भ जल प्रदूषित हो गया है और खारी है रात के अंधेरे में नालों के माध्यम वही प्रदूषित जल बहा देते हैं जो खेतिहर भूमि पर जमा हो जाता हैं जिससे किसानों को समय से फसल की उपज नहीं कर पा रहे हैं यदि सपा की सरकार होती तो हम लोग नालों की सफाई भी करते साथ ही पानी की टंकी से जल पूर्ति भी होता जबकि प्रधानमंत्री जी ने अमृत जल योजना संचालित कर रखा है जिससे लोगो को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं ऐसा सरकार का दावा है तो फिर इस योजना से क्षेत्रीय नेताओं को जुड़वा देना चाहिए जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकता हैं।

🕔राजेश कुमार

11-02-2023-

उन्नाव।देश और प्रदेश में बीते 75वर्षो में विभिन्न पार्टियों की सरकारें बनी लेकिन सदर विधान सभा और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा ग्राम वासियों के लिए ढेड़ी...

Read Full Article
रामायण पर की गयी टिप्पणी से नाराज हिंदू संगठनो ने स्वामी प्रसाद मौर्या का फूकां पुतला तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

रामायण पर की गयी टिप्पणी से नाराज हिंदू संगठनो ने स्वामी प्रसाद मौर्या का फूकां पुतला तहसीलदार को सौपा ज्ञापन 900

👤11-02-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के हिंदू संगठन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने रामायण ग्रंथ पर सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा की गयी टिप्पणी से आक्रोश व्यक्त करते हुए राम सागर पांडेय की अगुवाई मे सुचिता गंज नहर से तहसील गेट तक विरोध प्रदर्शन किया। सोहावल तहसील के पहले पुलिस सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण गेट पर मौर्या का पुतला फूका गया। तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को दिये गये ज्ञापन मे रामायण हिंदू समाज का महा ग्रंथ होने के कारण तथा उक्त चौपाई को जाति वर्ग मे बांटने वालो पर मुख्यमंत्री द्वारा कार्यवाही करने की ज्ञापन द्वारा मांग की गयी। इस मौके पर आलोक मिश्रा अरूण पांडे बंटी तिवारी धर्मेंद्र सिंह लाल जी शर्मा आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

11-02-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के हिंदू संगठन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने रामायण ग्रंथ पर सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा की गयी...

Read Full Article
वार्षिकोत्सव उमंग में नौनिहालों ने अपने गीतों और नाटकों से सबको किया मंत्र मुग्ध

वार्षिकोत्सव उमंग में नौनिहालों ने अपने गीतों और नाटकों से सबको किया मंत्र मुग्ध918

👤11-02-2023-

सोहावल। अयोध्या। बच्चों में ज्ञान का भंडार भरने के साथ इनका बौद्धिक विकास किया जाना जरूरी है। रंग मंचीय कार्यक्रमो से नौनिहालों का स्किल डेवलप मेन्ट झलकता है जो यहाँ देखने को मिला। इनके गीतों और नाटकों ने समाज को एक आईना दिखाने का काम किया है। यह बात जिला भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने कही वह शनिवार को बी आर पब्लिक इन्टर कालेज तहसीन पुर में आयोजित एक वार्षिकोत्सव समारोह में संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाराबंकी अवधेश श्रीवास्तव ने कहा आज हिंदुत्व और सनातन समाज को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। राष्ट्र की सुरक्षा सनातन समाज से ही सुरक्षित है। दीपदान जैसे प्रस्तुत नाटक हमे जगाने का काम कर रहे है। मेरे घर राम आये आरंभ है प्रचंड है, ब्रज में होली, रघुकुल रीति जैसे गीत और प्रहशन की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर टाटा मोटर्स की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं कक्षा 6 की महक पटेल 8वी की नैनशी दुबे  10वी की अंशिका त्रिपाठी को मिक्सर ग्राइंडर व शील्ड प्रदान किया गया तो कालेज की ओर से गत दो वर्षों में सर्बोच अंक पाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया इनमे कक्षा 10 से शगुन इक्षा अंजली अंशिका शिवा यादव खुशबू 12वी की रजत, खुशी, आकांक्षा  निखिल प्राची रिया शामिल रही। मौजूद अन्य लोगो मे प्रबंधक कृष्ण कुमार पांडेय प्रधानाचार्य अभिषेक पाण्डेय अरुण पाण्डेय प्रमोद कुमार गुप्ता  डॉ0 आशुतोष गुप्ता लल्लू प्रसाद गुप्ता सुमेरगंज बाराबंकी अधिवक्ता संघ पूर्ब अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र प्रबंधक छेदी लाल वर्मा प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्�

🕔केके सिंह

11-02-2023-


सोहावल। अयोध्या। बच्चों में ज्ञान का भंडार भरने के साथ इनका बौद्धिक विकास किया जाना जरूरी है। रंग मंचीय कार्यक्रमो से नौनिहालों का स्किल डेवलप मेन्ट झलकता है जो...

Read Full Article
संपूर्ण समाधान दिवस रौनाही पर एसएसपी ने सुनी जन शिकायत

संपूर्ण समाधान दिवस रौनाही पर एसएसपी ने सुनी जन शिकायत197

👤11-02-2023-

सोहावल अयोध्या।  रौनाही थाने पर चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज  थाना रौनाही पर पहुंचकर शिकायत लेकर पहुंचे  आम जन मानस की समस्याओं को सुना और  संपूर्ण समाधान में मौजूद कर्मचारियों को निर्देश देते हुए गुण दोष के आधार पर शिकायत  कर्ताओं द्वारा प्राप्त   जनशिकायतों को गुण दोष के आधार पर सुनवाई कर  निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से  निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर  महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, मेस, आरक्षी बैरक तथा बन रहे बैरकों/आवासों के रख रखाव व साफ-सफाई तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को रजिस्टर के रख रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस पर 12 शिकायतें आई मौके पर  गुण दोष के आधार पर दो मामले का निस्तारण कर दिया गया संपूर्ण समाधान दिवस में  क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, एसएसआई सोहेल खान, सहित राज्य के कर्मचारी मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

11-02-2023-


सोहावल अयोध्या।  रौनाही थाने पर चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज  थाना रौनाही पर पहुंचकर शिकायत लेकर...

Read Full Article
मोहनगंज पुलिस द्वारा 80 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

मोहनगंज पुलिस द्वारा 80 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार958

👤10-02-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 जयकरन सिंह थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त सानू पुत्र सैय्याद नि0ग्राम ऊसर नसरतपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष को तहसील रोड मोहनगंज-रायबरेली रोड कस्बा मोहनगंज से समय करीब 08:20am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

10-02-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 जयकरन सिंह थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अमेठी के संतो में भारी आक्रोश व्याप्त

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अमेठी के संतो में भारी आक्रोश व्याप्त43

👤10-02-2023-

जगदीशपुर अमेठी / समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उतर प्रदेश में साधु-संत समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जहां आज शुक्रवार को अमेठी के जगदीशपुर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के महंत अश्वनी जी महाराज ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है उन्होंने मीडिया में बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य को संत समाज में आकर शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है नहीं तो जिस पार्टी में जाएंगे उसका नाश कर देंगे इसलिए कुछ दिन वह 
राजनीति से हटकर अध्यात्म की पढ़ाई करें और अगर नहीं करना चाहते हैं तो हमारे संत समाज की बुराई करना बंद कर दें नहीं तो संत समाज उनके लिए ऐसा आंदोलन करेगा कि उनके लिए परिवार में कोई रोने वाला नहीं बचेगा ।

🕔अंकित यादव

10-02-2023-


जगदीशपुर अमेठी / समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उतर प्रदेश में साधु-संत समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है...

Read Full Article
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का हुआ आयोजन

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का हुआ आयोजन801

👤10-02-2023-
अमेठी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़े ही आकर्षक तरीके से सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। तत्पश्चात लखनऊ से लाइव प्रसारण में उद्योगपतियों, माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन हुआ जिसमें प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने संबंधी समस्त औपचारिकताएं सिंगल पोर्टल पर करने तथा प्रदेश में निवेशकों हेतु उचित माहौल, कानून व्यवस्था की बात कही गई, विभिन्न उद्योगपतियों मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला, आदि ने प्रदेश में इंडस्ट्री स्थापित करने तथा निवेश करने की बात कही। लाइव प्रसारण के पश्चात उपायुक्त उद्योग के प्रतिनिधि मनीष द्वारा निवेश मित्र तथा सार्थी पोर्टल से संबंधित जानकारी जिसमें निवेशकों की शंकाओं के समाधान हेतु शासन की नीतियों व प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई। जनपद में निवेश हेतु MOU के संबंध  में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण एवं कैसे इन्हें शीघ्र धरातल पर लाकर निवेश सुनिश्चित किया जाए के संबंध में प्रस्तुतीकरण  किया गया। तत्पश्चात जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता के द्वारा जनपद में औद्योगिक फाइनेंस की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के साथ ही जनपद में इन्वेस्टर्स के लिए उचित माहौल बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरी ने अमेठी में औद्योगिक निवेशकों के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से उचित बताया और उन्होंने बताया कि 1998 स्थापित मात्र दो लाख से राजेश मसाला आज देश-विदेश में एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका जो यहां के  निवेशकों के हितों के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। कार्यक्रम में सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने सांसद की अनुपस्थिति में इस बात का भरोसा दिलाया कि जनपद में समस्त निवेशकों को औद्योगिक विकास के लिए सांसद हमेशा तत्पर रहती हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 177 निवेशकों द्वारा लगभग 8000 करोड रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं जिसके माध्यम से जनपद के 20000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण, पशु, मत्स्य एवं पोल्ट्री, चारा उत्पादन, प्लाईवुड उद्योग तथा उर्जा निवेश के प्रमुख क्षेत्र है। जनपद में नई इकाइयों की स्थापना हेतु कुल 3001.41 एकड़ भूमि बैंक पूल की उपलब्धता है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2022 के अंतर्गत पूंजीगत सब्सिडी 15%,20% तथा 25%, sc-st और महिला उद्यमी को 2% की अतिरिक्त पूंजी सब्सिडी, एमएसएमई एवं एमएसएमई औद्योगिक पार्क हेतु ब्याज सब्सिडी पर 50%, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों के लिए ब्याज पर 60% सब्सिडी, एमएसएमई एवं औद्योगिक पार्क डेवलपर्स को जमीन की खरीद पर स्टैंप ड्यूटी सत प्रतिशत छूट तथा पेटेंट जीआई टैग एवं आईसीटी समाधान लागू करने के लिए 75% की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने आए हुए समस्त निवेशकों/उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्योग स्थापना में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा यदि इन्हें किसी भी प्रकार की समस्या प्रतीत होती है तो वह जिला प्रशासन  अथवा उद्योग बंधु की बैठक में अवगत करा सकते हैं जिससे उनकी कठिनाइयों/समस्या का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में निवेशकों द्वारा उद्योग स्थापना करने से जनपद में जहां एक और रोजगार के अवसर सृजित होंगे वही जनपद में निर्मित वस्तुओं का निर्यात निर्यात किया जा सकेगा जिससे जनपद आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ जनपद का विकास को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कार्यक्षेत्र में उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरी राजेश मसाला को मुख्य विकास अधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के उपरांत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ व स्वनिधि से समृद्धि मैं भी डिजिटल रोड शो को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर से जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त यादव, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

10-02-2023-

अमेठी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान की सेवाओं से प्रेरित होकर भेजा शुभ कामना संदेश

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान की सेवाओं से प्रेरित होकर भेजा शुभ कामना संदेश767

👤10-02-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने संस्था की तरफ से जो सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान हो रहा है उससे प्रेरित होकर देश विदेश से लोग शुभ कामना संदेश वीडियो के माध्यम से भेज रहे हैं और संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं वहीं शुकुलबाजार क्षेत्र के पंडित रतन मिश्रा ने बताया कि समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं उन्होंने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जो कि समाज के प्रति काफी गौरवपूर्ण है वहीं गाजियाबाद निवासिनी प्रसिद्ध कवयित्री पूनम माहेश्वरी एवं लखनऊ निवासिनी प्रसिद्ध कवयित्री रीमा सिन्हा ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी ने साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान दिया है वह देश विदेश में निवास करने वाले साहित्यकारों को प्रोत्साहित करते रहते हैं जिससे साहित्यकारों को प्रोत्साहन मिलता है और कहा कि उनकी कार्यशैली बहुत ही सराहनीय है उन्होंने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि पर विश्वास जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।। समाजसेवी पी के तिवारी ने पंडित रतन मिश्रा, पूनम माहेश्वरी एवं रीमा सिन्हा के आशीर्वाद को अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि की तरफ से सहृदय आभार व्यक्त किया और गौरवान्वित महसूस किया।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

10-02-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने संस्था की तरफ से जो सामाजिक, साहित्यिक,...

Read Full Article
फाइलेरिया मुक्त अभियान के अन्तर्गत आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

फाइलेरिया मुक्त अभियान के अन्तर्गत आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ340

👤10-02-2023-
अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विमलेंदु शेखर ने अवगत कराया है कि जनपद में 10 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश अग्रहरि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व दवा खाकर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम जनपद में 10 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक चलाया जायेगा, जिसमें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को 1 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों तथा व्यक्तियों को आशा/आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर फाइलेरियारोधी दवा खिलायी जायेगी। इस अभियान में 15 दिनों तक जनपद के प्रत्येक घर में दो सदस्यीय 1760 टीम द्वारा गृह भ्रमण तथा 298 पर्यवेक्षकों द्वारा टीमों का सुपरविजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं को दवा का सेवन नही कराया जायेगा। इस अभियान को लेकर अध्यक्ष द्वारा जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की गयी कि वह दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करते हुए जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

🕔असद हुसैन

10-02-2023-

अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विमलेंदु शेखर ने अवगत कराया है कि जनपद में 10 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 कार्यक्रम का शुभारम्भ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article