Back to homepage

Latest News

अध्यापक किताबों को आलमारी में न सजाएं:बीइओ

अध्यापक किताबों को आलमारी में न सजाएं:बीइओ367

👤02-02-2023-

मवई। खंड शिक्षा अधिकारी मवई द्वारा मवई ब्लॉक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिससे अध्यापकों में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान कई विद्यालयों में उन्हें अध्यापकों को मिली किताबें अलमारी में बंद मिली।जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि किताबों को अलमारी में मत सजाएं इनसे बच्चों को शिक्षा दें।
मवई के खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने गुरुवार को मवई शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालय का औचक निरीक्षण कर अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कंपोजिट विद्यालय मवई का निरीक्षण करने पहुँचे बीइओ को अध्यापक अनुपस्थिति मिले।यहाँ तैनात एक शिक्षा मित्र अनुपस्थिति मिली।वही शासन द्वारा अध्यापकों को पाठन कार्य के लिए मिली पुस्तकें अलमारी में रखी मिलने पर बीइओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि किताबो को सिर्फ अलमारी में मत सजाएं यह बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा दी गई जिसके उपयोग शिक्षा प्रदान करने में किया जाए।उन्होंने सभी अध्यापकों को मौके पर ही जिम्मेदारी देते हुए पुस्तको को वितरित किया।वही एक ही परिसर में चल रहे विद्यालय में दो हेडमास्टर की तैनाती पर उन्होंने कहा कि जब स्कूल कम्पोजिट हो चुका है तो दो हेडमास्टर की जरूरत नही है।उन्होंने कहा कि 1 विद्यालय में दो हेडमास्टर नही रहेंगे।और रजिस्टर भी सिर्फ एक ही रहेगा।खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं में पहुँचकर बच्चों की पढ़ाई को भी परखा और पहाड़ा भी सुना।इसके अलावा उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई का भी निरीक्षण किया।जहाँ कई खामियां मिली जिन्हें दुरुस्त करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया।खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय ने बताया कि लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए जा रहे है।शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को निपुण बनाना है।

🕔tanveer ahmad

02-02-2023-


मवई। खंड शिक्षा अधिकारी मवई द्वारा मवई ब्लॉक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिससे अध्यापकों में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान कई विद्यालयों में उन्हें अध्यापकों...

Read Full Article
सीडीओ ने पलियामाफी और परसवां गौशाला का निरीक्षण किया

सीडीओ ने पलियामाफी और परसवां गौशाला का निरीक्षण किया169

👤02-02-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर में सीडीओ अनीता यादव ने पलिया माफी एवं परसवां गौशाला का सघन निरीक्षण किया।पलिया माफी गौशाला में निरीक्षण के दौरान सीडीओ अनीता यादव साफ सफाई को लेकर असंतुष्ट दिखी और मातहतों को सफाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद परसवां गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बारुन पर रुककर विद्यालय का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा,सचिव आदित्य कुमार, राजेंद्र यादव,अजय कुमार यादव,अभिषेक यादव,पशु चिकित्सक डॉ विवेक कुमार शुक्ला,पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-02-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर में सीडीओ अनीता यादव ने पलिया माफी एवं परसवां गौशाला का सघन निरीक्षण किया।पलिया माफी गौशाला में निरीक्षण के दौरान सीडीओ...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

प्राथमिक विद्यालय की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त812

👤02-02-2023-

सोहावल अयोध्या ।प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर बर सैंडी के नाम खतौनी में दर्ज गाटा संख्या 2523 रकबा 10 ईयर पर इसी गांव के एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा करके घर बनवा लिया था, इस बात की शिकायत पिछले चार खाना व तहसील दिवस पर गांव के ही निवासी जग प्रसाद कर रहे थे नायब तहसीलदार रौनाही स्नेहिल वर्मा ने बताया कि बार-बार हो रही शिकायत पर मौके का भौतिक सत्यापन किया गया तथा विद्यालय की भूमि पर जबरन कब्जा आने पर कब्जे दार सूरज सिंह को कई बार समझाया भी गया कि वहां से अपना कब्जा हटा ले,, उनके द्वारा शिकायत को लगातार अनसुनी किए जाने पर आज मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा तथा चौकी इंचार्ज सतीचौरा रवीश यादव ने बुलडोजर के जरिए मकान की शक्ल में बनाए गए ढांचे को गिरा कर विद्यालय की जमीन को कबजा मुक्त कर दिया i तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हर्ष है

🕔tanveer ahmad

02-02-2023-


सोहावल अयोध्या ।प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर बर सैंडी के नाम खतौनी में दर्ज गाटा संख्या 2523 रकबा 10 ईयर पर इसी गांव के एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा करके घर बनवा लिया था, इस...

Read Full Article
प्रधान पति के दुर्व्यवहार से जिले के सचिव आक्रोशित

प्रधान पति के दुर्व्यवहार से जिले के सचिव आक्रोशित891

👤02-02-2023-
सोहावल अयोध्या जिले में ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधियों के बेजा दबाव और उत्पीड़न से जिले के 11 विकास खंडों के सचिवों ने एकजुट होकर विकास भवन में नारेबाजी करते हुए मवई विकासखंड के सचिव की प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पिटाई करने के विरोध में जबरदस्त धरना दिया जिला अधिकारी नीतीश कुमार से सचिव के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मवई विकासखंड के प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सिपहिया कोठिया के योग राज यादव द्वारा सचिव की पिटाई मामले में दर्ज f.i.r. के अंतर्गत गिरफ्तारी के साथ पंचायत अधिनियम के अंतर्गत प्रधान के अधिकार सीज करने की मांग की है। जिस पर डीएम ने 3 फरवरी तक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। और निर्देश दिया कि प्रधान प्रतिनिधियों को अब विकास खंड कार्यालय में साधारण जनता की तरह ही जाना होगा अब उनकी एंट्री प्रधान प्रतिनिधि के रूप में नहीं हो सकेगी मवई के सचिव विजय कुमार की प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपने सहयोगियों के साथ विकास खंड कार्यालय पर जाकर पिटाई से पूरे जिले के सचिवों में आक्रोश व्याप्त है। प्रतिनिधिमंडल के प्रशासन द्वारा दिया गया आश्वासन पूरा ना होने पर जिले के ग्रामों के सारे विकास कार्यों को आगामी 3 फरवरी के बाद ठप्प करने की बात प्रतिनिधिमंडल ने दोहराई है। मंडल के सदस्य पंकज मिश्रा अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ, नसीम खान अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, वैभव पांडे, रबी सिंह अनिल दूबे आदि के साथ 11 ब्लॉकों के सचिव ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार अर्चना शर्मा सौरभ सिंह अजय यादव विशाल गौतम राहुल पांडे विजय गुप्ता सूरत सिंह रवि सिंह राजेंद्र पांडे सौरभ गुप्ता स्नेह लता अर्जुन कुमार कार्तिकेय पांडे  आदि  भारी संख्या में उपस्थित रहे  इस मामले का जल्द ही हल नहीं निकाला गया तो जिले के ग्रामों के विकास कार्य जहां प्रभावित होंगे वही मार्च के सापेक्ष जिले को मिले लक्ष्य की पूर्ति में बाधा खड़ी हो सकती है

🕔tanveer ahmad

02-02-2023-

सोहावल अयोध्या जिले में ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधियों के बेजा दबाव और उत्पीड़न से जिले के 11 विकास खंडों के सचिवों ने एकजुट होकर विकास भवन में नारेबाजी करते हुए मवई...

Read Full Article
एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया855

👤02-02-2023-
मवई अयोध्या  सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए गुरुवार को आवासीय रामसेवक इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स व बाबा बाजार पुलिस ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।बाबा बाजार के थाना प्रभारी संतोष सिंह की अगुवाई में निकली रैली में आवासीय रामसेवक इंटर कालेज बाबा बाजार के छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने कहा कि दो पहिया वाहनों पर हमेशा हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें।साथ ही दो से अधिक लोग बाइक पर कदापि न बैठें।उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने से बचें।हमेशा अपना वाहन निर्धारित दिशा में ही चलाएं।चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करें।थाना प्रभारी ने यातायात के नियमों का पालन करने की भी नसीहत भी दी। उन्होंने दो से अधिक लोग बाइक पर बैठाने व बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की भी नसीहत दी।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह यादव,राजेश यादव, एस एस आई  आर सी यादव, उप निरीक्षक कुंवर सिंह,बैजनाथ यादव, शरदवीर सिंह,जय सिंह यादव,दयानंद यादव,सहित काफी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

🕔tanveer ahmad

02-02-2023-

मवई अयोध्या  सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए गुरुवार को आवासीय रामसेवक इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स व बाबा बाजार...

Read Full Article
खम्मन पीर मज़ार को भी सम्प्रदायिक रंग देने का षणयंत्र

खम्मन पीर मज़ार को भी सम्प्रदायिक रंग देने का षणयंत्र848

👤01-02-2023-

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चारबाग़ स्थित खम्मन पीर मज़ार पर अराजकता फैलाने की धमकी के बाद जीआरपी पुलिस सतर्क हुई है। ज्ञाताव्य है कि लगातार समाज में नफरत का ज़हर फैलाने वाले शिशिर चतुर्वेदी को क्या सरकार द्वारा खुले आम छूट देदी गई है। आखिर क्यों मेहेरबान है सरकार शिशिर चतुर्वेदी पर, अक्सर मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को टारगेट कर समाज में सम्प्रदायिक  ज़हर फैलाता है, ताज़ा बयान में शिशिर द्वारा खम्मन पीर की मज़ार पर सुन्दर काण्ड पाठ करने का किया गया है एलान, क्या शिशिर को खुली छूट है सरकार की तरफ से अराजकता फैलाने की, आखिर कब होगी शिशिर के विरुद्ध कार्यवाही। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी क़ीमत पर नहीं करने दिया जायगा सुन्दरकाण्ड पाठ। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जीआरपी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देकर सतर्क किया गया है। 

🕔tanveer ahmad

01-02-2023-


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चारबाग़ स्थित खम्मन पीर मज़ार पर अराजकता फैलाने की धमकी के बाद जीआरपी पुलिस सतर्क हुई है। ज्ञाताव्य है कि लगातार समाज में नफरत का ज़हर फैलाने...

Read Full Article
समाजसेवी ने प्रधान प्रतिनिधि को श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

समाजसेवी ने प्रधान प्रतिनिधि को श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा554

👤01-02-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं ने मुसाफिरखाना पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि पूरब बेसारा, मुसाफिरखाना राहुल मिश्रा एवं अन्य सम्मानित मित्रों से मुलाकात कर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए गए कार्यों से अवगत कराया वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने समाजसेवी पी के तिवारी द्वारा समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सराहना की समाजसेवी ने प्रधान प्रतिनिधि को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर रवि तिवारी,  अखिलेश पांडेय सहित सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

01-02-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के...

Read Full Article
धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के लिए एक बड़ी सीख

धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के लिए एक बड़ी सीख516

👤01-02-2023-

सोहावल अयोध्या ।आजकल की राजनीति धर्म संप्रदाय को लेकर की जा रही है ।लेकिन आज भी समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति विशेष हैं जिनसे किसी भी धर्म संप्रदाय से कोई मतलब नहीं है उनका काम केवल समाज सेवा वह परोपकार ही है इसी को चरितार्थ कर दिखाया है सुहावल क्षेत्र के दौलतपुर निवासी बंटी खान ने। कहने को तो वैसे बंटी खान मुस्लिम धर्म के हैं लेकिन इनका कार्य किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि हर धर्म के हर वर्ग के गरीब असहाय लोगों के लिए है  आज बंटी खान ने ऐसा काम किया जिससे धर्म की राजनीति करने वालों को सीख मिली है। ग्राम दौलतपुर निवासी बंटी खान ने  अचानक आज अपने गांव स्थित दौलतपुर गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्हें गायों को देखकर बड़ी दया आई और उसी समय उन्होंने वहां स्थित कर्मचारियों को तुरंत अपने खेत से बरसीम लाकर खिलाने के लिए कहा और उसी समय ही उन्होंने एक बीघा बरसीम गौशाला में गायों को खिलाने के लिए दान कर दिया उनकी इस नेक काम की चर्चा चारो ओर  हो रही है।उनका कहना है कि अगर ऐसी ही छोटी कोशिश और लोगो द्वारा की जाय तो गौ माता की अच्छी सेवा की जा सकती है। इस मौके पर आजाद खान क्षेत्र पंचायत सदस्य दौलतपुर नूर मोहम्मद खान,इकराम खान ,राहुल यादव,इन्द्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

01-02-2023-


सोहावल अयोध्या ।आजकल की राजनीति धर्म संप्रदाय को लेकर की जा रही है ।लेकिन आज भी समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति विशेष हैं जिनसे किसी भी धर्म संप्रदाय से कोई मतलब नहीं है...

Read Full Article
अवैध धन के लालच में लालची पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां संचालित है आज भी बुकी जुआ

अवैध धन के लालच में लालची पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां संचालित है आज भी बुकी जुआ494

👤01-02-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक और आईजी जोन परिक्षेत्र लखनऊ को सदर कोतवाली में तैनात और किला चौकी प्रभारी तथा सिपाहियों ने बुकी जुआ खेल माफिया संचालकों को संरक्षण देकर और बुकी जुआ खेल संचालन करवा रहे है ।जबकि माखी थाना पुलिस थाना महज एक किलोमीटर पर बुकी जुआ संचालित करा रखा है ।जो गांव से तिराहे से बाए हाथ रास्ता जाता है। वही गंगाघाट कोतवाली पुलिस संरक्षण में कस्बा क्षेत्र में कई स्थानों पर बहुत बड़े पैमाने पर बुकीजुआ खेल संचालित है ।जहां पर कई जनपदों के धनवान बुकी जुआ खेलने के लिए आते हैं। खुली चुनौती दे रहे हैं ।जिसका उदाहरण शेखपुर नहरिया बाजार हांडा मोटर साइकिल एजेंसी के पीछे बंबी के निकट टीन सेट एयरकंडीशन रूम  और भूरीदेवी मोहल्ला स्थित मन्दिर के निकट संचालित बुकी जुआ खेल है। जहां पर प्रतिदिन 30से40लाख रुपए की हारजीत होती हैं। जबकि सूत्र बताते हैं ।यहां के बुकी जुआ खेल माफिया बहुत  बड़े अपराधी प्रवृत्ति के संचालक है।



आपको बताते चलें कि कोतवाली एवं थानों के प्रभारियों के धनालोभी के भंवर जाल में इस कदर फसी चुकी है।जो अपराध को अंजाम देने वालों की फसल तैयार करने में लगी हुई हैं। क्योंकि यह जिम्मेदार अधिकारी बुकी जुआ खेल माफियाओं से हाथ मिला चुके है यहां तक साथ  के आदेशों निर्देशों के बावजूद संचालित करवा रक्खा है। जहां पर प्रतिदिन करीब कमसे कम 30 से40लाख रुपए की हार जीत होती हैं बताया जाता है।इन बुकी जुआ खेल संचालन कोई एक व्यक्ति नही करता इनके आठ से दस लोग सामिल होते हैं।जिनकी कद के अनुसार प्रतिशत के हिसाब से हिस्सेदारी निर्धारित होता है।और यह बुकी जुआ खेल माफिया गैर जनपदों से धनबली बनने के लालची लोगों को लग्जरी वाहनों से बुलाया जाता है। जिनकी सभी सुविधाओं का संचालक को ध्यान रखना होता है।सदर कोतवाली क्षेत्र में हांडा मोटर साइकिल एजेंसी के पीछे नाले के निकट टीन सेट एयरकंडीशन रूम में और भूरी देवी मंदिर से कुछ दूर आगे एक मकान में बुकी जुआ खेला जाता हैं।जो चौबीस घंटे चलता है।वही माखी थाना और गंगाघाट कोतवाली तथा अजगैन कोतवाली क्षेत्र में भी संचालित है।साथ सट्टे का भी खेल चलाया जा रहा है। यहां बड़ी हार जीत का नुकसान उठाने वाले खिलाड़ी अपनी रकम की भरपाई और अगले दिन बुकी जुआ खेलने के लिए बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।जैसे चैन स्नैचिंग दुकानों व घरों में चोरी करना तथा वाहनों की चोरी करना साथ ही मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों को रोककर लूटना तथा भाड़े पर लोगों की हत्या करना आदि जघन्य अपराध घटनाओं से जुड़ते चले जाते हैं ।बताया तो यहां तक जाता है। बुक जुवा खिलाने वाले माफिया वह उसके संचालक भी यही काम नहीं करते हैं ।वह भी बहुत शातिर अपराधी हत्यारे लुटेरे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले ही लोग होते हैं ।अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है। पुलिस इनका साथ देकर इनकी हौसला अफजाई करती है ।और अवैध मोटी रकम लेकर स्वयं मौज मस्ती करती है। उच्च अधिकारियों का अधिक दबाव बनने पर फर्जी के खिलाड़ियों को पकड़कर और कुछ धन इन्हीं बुक जुआ संचालकों से लेकर उनके ऊपर खुलासा कर देती है ।अब ऐसे में प्रदेश के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ जी के अपराध मुक्त का सपना कैसे साकार होगा या एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता हुआ नजर आ रहा है।इसका प्रमाण है।अभी तक कोई भी किसी थाना व कोतवाली पुलिस किसी भी बुकी जुआ माफिया और संचालक की गिरफ्तारी नहीं होना है।

🕔राजेश कुमार

01-02-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक और आईजी जोन परिक्षेत्र लखनऊ को सदर कोतवाली में तैनात और किला चौकी प्रभारी तथा सिपाहियों ने बुकी जुआ खेल माफिया संचालकों को संरक्षण देकर और...

Read Full Article
पालिका के अधिकारी कर्मचारियो की लापरवाही का खामियां उठा रहे मोहल्लावासी

पालिका के अधिकारी कर्मचारियो की लापरवाही का खामियां उठा रहे मोहल्लावासी55

👤01-02-2023-

उन्नाव । नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे है।जिनकी कामियाजी की भरपाई नगर के मोहल्ला वार्ड संख्या 14 के निवासी उठा रहे हैं।जो गंभीर बीमारियो का शिकार हो रहे हैं।जिसकी फरियाद मोहल्ला वासियों ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेज कर लगाई है।


ज्ञात हो कि एक ओर केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक मुहिम के तहत स्वच्छता अभियान चला रखा हुआ है लेकिन उन्नाव नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे हुए हैं। क्योंकि पालिका में स्थाई, सविदा,, तथा आउटसोर्सिंग पर सफाई कर्मियों की फौज तैनात होने के बावजूद मोहल्लों की नाली,,नाले बजबजा रहे है। तथा मोहल्लों की गलियों में बहुत बड़े बड़े गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।जिसकी दुर्गंध और बदबू से संक्रमित गंभीर बीमारियां फैल रही हैं।जैसे डेंगू वायरल,चेकिनमिनिया,सांस की बीमारियो के साथ अन्य गंभीर बीमारियां सामिल है।जबकि शासन और प्रशासन लगातार नाली नालों सड़कों गलियों की सफाई करने के बाद संक्रमण बीमारी फैलाने वाले कीटाणुओं को नष्ट करने वाले पाउडर व दवाइयों का लगातार छिड़काव किया जाए ।जिससे नगर वासियों को स्वस्थ रखा जाए।लेकिन पालिका के अधिकारी कर्मचारी इन दवाइयों को बचाकर तथा सफाई कर्मियों को अभिलेखों में दिखाकर केवल खानापूरी कर सरकार जनहित में जारी धन का बंदरबांट कर लेते हैं। जिसका खामियाजा नगर के वासी उठा रहे हैं। जिसके चलते मोहल्ला के वार्ड संख्या 14 के निवासी सैकड़ों लोग एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर गुहार लगाई है कि मोहल्ले की नाली और नालों तथा जमा कूड़े को हटवाया जाए जिससे मोहल्ला वासी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिसमें समाज सेवी रानी देवी आशा निर्मला ममता काजल मंजू किरन देवी कविता आदि  के साथ सैकड़ों लोग सामिल रहे।

🕔राजेश कुमार

01-02-2023-


उन्नाव । नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे है।जिनकी कामियाजी की भरपाई नगर के मोहल्ला वार्ड संख्या 14 के निवासी उठा रहे हैं।जो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article