Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह  में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया674

👤24-01-2023-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह  में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, मत्स्य विकास अभिकरण, बेसिक शिक्षा विभाग एवं यू0पी0नेडा आदि द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए मा0 विधायक द्वारा गाय के गोबर से पेन्ट बनाने के लिए उद्योग स्थापित करने हेतु पद्यमिनी देवी को रू0 25 लाख तथा मिथिलेश सिंह को रू0 20 लाख तथा पीएमईजीपी (केवीआईबी) योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थ सिंह को रू0 10 लाख के ऋण वितरित किए गए। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत रौतापुर फार्मिंग प्रोड्यूशर कम्पनी लिमिटेड के संचालक अरविन्द कुमार को टैªक्टर की चाॅभी प्रदान की गयी। इसके अलावा वर्ष 2021-22 में जनपद उन्नाव में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालीं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजनान्तर्गत 5-5 हजार की रूपये की धनराशि तथा एक-एक पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत ही 20 जनवरी 2023 को राजकीय बालिका इन्टर कालेज उन्नाव में विभिन्न विद्यालयों के मध्य कला, दौड़, स्लोगन, मैच मेकिंग, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 14 बालिकाओं को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 01 सुपरवाइजर एवं 01 सीडीपीओ तथा 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
यूपी दिवस के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम, एन्टी रोमियो स्क्वाइड, डाॅयल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सूचना विभाग से पंजीकृत आजाद आल्हा दल के द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, नाटक, लोक गायन, स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर निराला प्रेक्षागृह के परिसर में  विधायक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

🕔राजेश कुमार

24-01-2023-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर निराला प्रेक्षागृह  में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।...

Read Full Article
डीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक का निधन

डीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक का निधन366

👤24-01-2023-
मिल्कीपुर(अयोध्या)।क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित डीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरालाल वर्मा का बीते रविवार को रात में आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी प्रधानाध्यापक हीरालाल वर्मा के निधन पर डी डी पब्लिक स्कूल में शोक सभा आयोजित करते हुए कंडोलेंस अवकाश घोषित किया गया।बताते चलें कि प्रधानाध्यापक हीरालाल वर्मा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका इलाज पीजीआई लखनऊ के चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा था।उन्होंने अपने पीछे धर्मपत्नी व तीन पुत्रों समेत दो पुत्रियों को छोड़कर दुनिया को अलविदा कहा।उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव जमुआ पूरे नंदू का पुरवा में किया गया।उनके बड़े बेटे संजीव चौरसिया ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दिया।दुख की इस घड़ी में बड़ी संख्या में लोगों ने घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बढ़ाया।सांत्वना देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया,श्रवण कुमार चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, प्रशांत यादव, रवींद्र वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

24-01-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित डीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरालाल वर्मा का बीते रविवार को रात में आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की सूचना...

Read Full Article
विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप

विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप266

👤24-01-2023-

मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मीठेगांव में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।गांव के पश्चिम छोर पर स्थित सनहया जंगल में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने सर्वप्रथम विशालकाय अजगर को देखा।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह को दिया।अमित सिंह ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया।मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी सूर्यभानु तिवारी, संजय पाठक,दिलीप श्रीवास्तव आदि ने अजगर का रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़ कर खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया बकचुना के जंगलों में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।

🕔tanveer ahmad

24-01-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मीठेगांव में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।गांव के पश्चिम छोर पर स्थित सनहया जंगल में मवेशी चरा...

Read Full Article
हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट

हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट30

👤24-01-2023-
बाज़ारशुक्ल,अमेठी- बाजार शुकुल ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोना पूरब में हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है। प्रधान व सचिव का गठजोड़ अपनी चहेती फर्मों में लाखों की रकम का भुगतान तो कर रहा है लेकिन धरातल पर हैंडपंपों की दशा जस की तस है। पेयजल के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं जबकि प्रधान व सचिव मरम्मत और रिबोर के नाम पर सरकारी रकम की बंदरबांट में मगन है। ग्राम पंचायत महोना पूरब में इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत व रिबोर में आने वाले खर्च से 2 गुना रकम का भुगतान कर दिया गया । इसके बाद भी कई हैंडपंप खराब पड़े हैं मिस्त्री व सामग्री विक्रेता बताते हैं कि हैंडपंप में ग्लास , वॉशर , सरिया , चैन व हत्था खराब होते हैं । यह सारी सामग्री लगभग 7200 रुपए में मिल जाती है अधिकतर हैंडपंपों में एक साथ सारी चीजें खराब भी नहीं होती है। इसमें अगर लेबर व मिस्त्री की मेहनताना भी शामिल कर लिया जाए तो भी एक हैंडपंप पर 8500 से 9000 रूपये तक खर्च होते हैं जबकि मरम्मत के नाम पर भुगतान की जा रही धनराशि इससे कहीं अधिक है। एक हैंडपंप की मरम्मत के लिए 14 हज़ार 800 से लेकर 19 हज़ार 500 तक का भुगतान किया जा रहा है।

रिबोर की लागत ?


रिबोर के दौरान मशीन से लेकर अन्य सभी सामग्रियां बदल कर डाली जाए तो 23 हज़ार से लेकर 25 हज़ार तक खर्च आता है। जबकि रिबोर के नाम पर 32 हज़ार से लेकर 54 हज़ार तक का भुगतान किया जा रहा है रिबोर के दौरान खराब सामग्रियों को ब्लॉक में तैनात जल निगम के जेई के पास जमा करानी होती है लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है। इस बात को जेई भी मानते हैं कि रिबोर में धांधली की जा रही है। दरअसल कुछ खराब निकलने वाली सामग्री बदलकर अन्य सभी चीजें पुरानी ही इस्तेमाल कर ली जाती हैं और दिखावे के लिए हैंडपंप की नई मशीन जरूर लगा दी जाती है


2.50 लाख से अधिक का भुगतान, हैंडपंप जस के तस

महोना पूरब ग्राम पंचायत में लगभग 10 से 12 हैंडपम्प ख़राब पड़े है। कही पीला तो कही दूषित पानी पीने को ग्रामीण मज़बूर है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में 2.50 लाख रूपये हैडपम्प के मरम्मत कार्य के नाम पर धन निकाल कर बंदर बाँट कर जमकर धांधली की गई।


क्या बोले ग्राम पंचायत अधिकारी

वही ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस मामले में मुझे जानकारी तो नहीं है लेकिन इसकी जांच जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा की जा रही है।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

24-01-2023-

बाज़ारशुक्ल,अमेठी- बाजार शुकुल ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोना पूरब में हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है। प्रधान व सचिव का गठजोड़ अपनी चहेती फर्मों...

Read Full Article
कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन523

👤24-01-2023-

अयोध्या - भारत की जनवादी नौजवान सभा ब्लाक कमेटी बीकापुर द्वारा आज चौरे बाजार के परोमा ग्राम सभा मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर "जनवादी प्रो कबड्डी"कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कबड्डी का उद्घाटन अतिथि ग्राम प्राधान देवरा देवरा दायुतपुर शशीप्रभा सिंह व जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने  किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाये दिए।
प्रतियोगिता में 8 टीमो ने प्रतिभाग किया,
पहली कबड्डी महवा सुल्तानपुर और तारुन के बीच हुआ।जिसमें तारुन को हार का सामना करना पड़ा,दूसरी प्रतियोगिता भीटी और परोमा के साथ हुई भीटी ने परोमा को बड़े अंतर से हराया।
 खिलाड़ियों व युवाओं को सम्बोधित करते हुए शशिप्रभा सिंह सभी को बधाई देते कहा कि युवाओं को खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन करना पड़ेगा। हमारे देश के युवाओं को खेल के माध्यम से समाज को नया सन्देश देना होगा।
जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव व जनवादी लेखक संघ के सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि खेल से मानवता बढ़ती है,भाईचारा कायम होता है।युवा देश का भविष्य है।युवाओं को खेल के माध्यम से जिले स्तर से प्रदेश व प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक नाम रोशन करना होगा।खेल एक ऐसा माध्यम है जो समाज को जोड़ता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी,संचालन सचिव शेरबहादुर शेर ने किया।विनर व रनर खिलाड़ियों को ट्राफी व सर्टिफिकेट व अतिथियों को क्रांतिकारियों की तस्वीर देकर पुरूस्कृति किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से समाजसेवी मनोज यादव,मथुरा प्रसाद यादव,किसान नेता विनोद सिंह,जनौस नेता रामकली,रामवती,सुरेश यादव,शक्ति यादव,रेफरी राधेरमण सिंह,महावीर पाल,
 द्वारिका प्रसाद यादव, dr मनोज यादव, श्रवण शर्मा, मथुरा प्रसाद यादव,     dr गुरु प्रसाद ,Dr धर्मेंद्र, सौरभ यादव रितेश, शक्ति यादव, राहुल सिंह,  विकास ,विशाल , राम धीरज,सुरेंद्र मिश्रा, विकास वर्मा, सौरभ सिंह, प्रदीप , सुनील सहित सैकड़ो लोग भर्ती रहे।

🕔राकेश सिंह

24-01-2023-


अयोध्या - भारत की जनवादी नौजवान सभा ब्लाक कमेटी बीकापुर द्वारा आज चौरे बाजार के परोमा ग्राम सभा मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर "जनवादी प्रो कबड्डी"कबड्डी...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रधान प्रतिनिधि से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रधान प्रतिनिधि से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा224

👤24-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने विकास खण्ड बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत गयासपुर पहुंचकर वहां के प्रधान प्रतिनिधि दीपक यादव से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यों के बारे में अवगत कराया वहीं प्रधान प्रतिनिधि दीपक यादव ने समाजसेवी पी के तिवारी के समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उनकी कार्यशैली पर प्रशन्नता व्यक्त की और कहा कि पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है वहीं समाजसेवी ने प्रधान प्रतिनिधि दीपक यादव को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर प्रदीप गौतम, सुरेश चन्द्र यादव,अजय कुमार यादव एवं राम दीन भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

24-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने विकास खण्ड बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत...

Read Full Article
समाजसेवी ने केन्द्रीय भण्डारण निगम के पूर्व भण्डार प्रबंधक से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की

समाजसेवी ने केन्द्रीय भण्डारण निगम के पूर्व भण्डार प्रबंधक से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की398

👤24-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने अपनी ग्राम पंचायत भटमऊ के प्रसिद्ध भूस्वामी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व ओम प्रकाश श्रीवास्तव "सज्जन" से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि श्रीवास्तव केन्द्रीय भण्डारण निगम में भण्डार प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे सेवा निवृत्त होने के बाद वह पैतृक गांव भटमऊ में सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं सभी के सुख दुख में शामिल होते रहते हैं जिससे लोग उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखते हैं वहीं ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह कोरोना काल से ही देख रहे हैं कि समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं उन्होंने उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

24-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने अपनी ग्राम पंचायत भटमऊ के...

Read Full Article
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक178

👤23-01-2023-

अमेठी जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में स्कूल व कॉलेजों में 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वन स्टॉप सेंटर अमेठी की उपस्थित टीम के द्वारा जनपद के श्री बजरंग महाविद्यालय मऊ गौरीगंज अमेठी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया तथा टीम के द्वारा बताया गया कि गिरते लिंगानुपात में कमी लाना साथ ही साथ महिलाओं की शिक्षा, सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं स्टाल लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, वन स्टाप सेन्टर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नम्बरों यथा 1090-वीमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा एवं 108-एम्बुलेंस सेवा के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अजय कुमार के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को पी0सी0पी0डी0एन0टी0 एवं कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

23-01-2023-


अमेठी जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ...

Read Full Article
दरवाजा बंद करते गरीब किसान ऊपर गिरी दीवार ,, मलवे में दबकर हुई मौत

दरवाजा बंद करते गरीब किसान ऊपर गिरी दीवार ,, मलवे में दबकर हुई मौत 829

👤23-01-2023-

चकलवंशी उन्नाव।दरवाजा बंद करते समय वृद्ध पर गिरी दीवार गंभीर घायल स्वजन आनन फानन उसे कानपुर अस्पताल लिये जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
    आसीवन क्षेत्र के गांव आवागोझा निवासी सुरेश पुत्र  वेदनाथ 67 अपने मवेशियों को चारा पानी कर दरवाजा बंद कर रहा था तभी अचानक पक्की दीवार भरभरा कर सुरेश पर गिर गयी जिसके नीचे दबकर वह गंभीर घायल हो गया स्थानीय लोग व स्वजनों ने दौड़कर मलबे से निकालकर आनन-फानन मरणासन्न हालत में कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में सुरेश ने दम तोड़ दिया मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं सूचना पर हसनगंज नायब तहसीलदार स्नेहा यादव व लेखपाल बृजेश पाल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की मृतक के दो पुत्र अविनाश व आदर्श पुत्री सैली, रोली, अर्चना, सबसे छोटी पुत्री अनुष्का मृतक की पत्नी सत्यवती व मा शान्ति देवी सहित सभी स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

🕔tanveer ahmad

23-01-2023-


चकलवंशी उन्नाव।दरवाजा बंद करते समय वृद्ध पर गिरी दीवार गंभीर घायल स्वजन आनन फानन उसे कानपुर अस्पताल लिये जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी स्वजनों ने पुलिस...

Read Full Article
कमरौली थाना प्रभारी निरीक्षक  निर्मल  सिंह ने अंगवस्त्र देकर 110 वर्ष बुजुर्ग का सम्मान किया

कमरौली थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह ने अंगवस्त्र देकर 110 वर्ष बुजुर्ग का सम्मान किया 280

👤23-01-2023-

कमरौली अमेठी -पुलिस अधीक्षक अमेठी व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह  कमरौली के द्वारा आयोजित दैनिकी जनसुनवाई में गुरूदीन पुत्र बिरजू निवासी पूरे छिटई मजरे सिन्दुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 110 वर्ष, जमीनी विवाद के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये उनकी समस्यों को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु तत्काल उपनिरीक्षक राजेश गौड़ व कांस्टेबल अमित प्रताप को मौके पर भेजा गया तथा आवेदक  गुरूदीन को सम्मानित कर जलपान कराया गया तथा सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र प्रदान किया गया  इस मौके पर समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा

🕔वसीम अहमद

23-01-2023-


कमरौली अमेठी -पुलिस अधीक्षक अमेठी व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह  कमरौली के द्वारा आयोजित दैनिकी जनसुनवाई में गुरूदीन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article