Back to homepage

Latest News

गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित  दो अभियुक्त गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार556

👤21-01-2023-

मवई अयोध्या  मवई पुलिस ने शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक मवई  ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्राम अमीरपुर के विकास वर्मा पुत्र पुत्र दीपचंद वर्मा तथा उमेश वर्मा उर्फ भोदला पुत्र शिवशंकर वर्मा के विरुद्ध गैंगेस्तर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज थे।पुलिस इन दोनों  को पकड़ने के प्रयास में  लगी हुई थी।शनिवार को प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी को मुखबिर के जरिये  सूचना मिली कि गैंगेस्टर के दोनों अभियुक्त कुशहरी जंगल से पहले हाइवे पर मौजूद  हैं।प्रभारी  निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक फरीद खां,राधेश्याम सिंह,सिपाही आशिक अली,सुनील कुमार तथा रामाश्रय  यादव को मौके पर भेजा।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस वालों ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि विकास वर्मा गैंग लीडर था तथा उमेश वर्मा गैंग का सदस्य था। यह दोनों घरों व दुकानों मे चोरी करके अवैध रुप से धन अर्जित करते थे।दोनों को धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम व धारा 380/411 के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

21-01-2023-


मवई अयोध्या  मवई पुलिस ने शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक मवई  ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि...

Read Full Article
बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षार्थी परेशान नहीं कर पा रहे तैयारी

बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षार्थी परेशान नहीं कर पा रहे तैयारी 204

👤20-01-2023-

भेलसर(अयोध्या)इस समय रूदौली क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियो पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है।समय से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस वक्त रूदौली क्षेत्र के सभी विद्युत उपकेंद्रों का यही हाल है इससे क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है।छात्रो के पढ़ने के समय सुबह 5 से 6 बजे और शाम को भी 6 से 7 बजे विजली कटौती की जाती है जबकि 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परिक्षाएं शुरू हो रही है अब बिजली कटौती परिक्षार्थियों पर भारी पड़ने लगी है।शाम को सात बजे पढ़ाई करने का समय होता है उसी समय बिजली कट जाती है।उसके बाद सोने के समय रात में साढ़े आठ बजे नौ बजे तक आती है सुबह होते ही जब पढ़ने का समय होता है तो 5 बजे से फिर कटौती हो जाती है जो सुबह 10 बजे आती है ऐसे में बच्चे कैसे करें पढ़ाई यह एक विचारणीय प्रश्न उठता है।इसको लेकर परीक्षार्थी काफी परेशान हैं।विजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ओवरलोड,फाल्ट ट्रिपिंग बताकर विजली काट देते हैं और सच्चाई नही बताते है। जबकिं बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली कटौती न होने का सरकार का आदेश है।क्षेत्र में कटौती का कोई भी रोस्टर तय नही है।सुबह शाम और रात को अलग अलग समय पर कटौती होती रहती है।कई परीक्षार्थियों ने बताया कि बिजली की लगातार हो रही कटौती से परिक्षाओं की तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही है।छात्रों ने बताया कि सरकार विजली विभाग को कम से कम परिक्षाओं के समय तो बिजली की आपूर्ति के संचालन में कटौती न हो जिससे परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके और सभी परीक्षार्थी अच्छे तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकें।

🕔 फहीम अहमद

20-01-2023-


भेलसर(अयोध्या)इस समय रूदौली क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियो पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है।समय से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बोर्ड...

Read Full Article
12 साल के बाद हुआ सड़क का निर्माण सबके अरमान ने किया सब का सपना पूरा

12 साल के बाद हुआ सड़क का निर्माण सबके अरमान ने किया सब का सपना पूरा334

👤20-01-2023- लखनऊ - आज अंबरगंज वार्ड के कैंपवेल रोड स्थित मोमिन नगर में हरिसिंह फार्म के पास बरसों पुरानी लगभग 12 वर्ष से से अधिक समय से खराब पड़ी सड़क को लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान ने सब का सपना पूरा कर दिया, उस मोहल्ले के रहने वाले लोग काफी सालों से दिक्कत दिक्कतों का सामना करते आ रहे थे हैं, लेकिन आज की तारीख ने एक मिसाइल कम कर दी, विधायक अरमान खान ने चुनाव से पहले जब चुनाव क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तो   इस गली की तरफ भी आए थे, जहां 12 साल से अधिक समय तक किसी भी जनप्रतिनिधि है या किसी भी सभासद ने इस सड़क की तरफ नहीं देखा लेकिन एजाज़ अहमद अंसारी मिसबाहुद्दीन अंसारी और मोहल्ले वालों के प्रयास से यह सड़क का निर्माण आज अरमान खान ने जो वादा किया वह उन्होंने पूरा कर दिया सूत्रों के हवाले से यह भी खबर थी की जब विधानसभा के चुनाव हो रहा था अरमान खान ने इस बात को कहा था आप लोग परेशान ना हो अगर हम विधायक बनके आएंगे तो हम यह सड़क का निर्माण और जो आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मैं इस काम को आपका अवश्य करेंगे, लेकिन एक बात जरुर कहना है लखनऊ पश्चिम के काफी इलाकों में जहां-जहां अरमान खान ने चुनाव का दौरा किया था जहां जहां जो वादे किए थे सारे वादे उन्होंने पूरे करते नजर आ रहे हैं, ऐसा जनप्रतिनिधि मिलना और ऐसा नेता जो लोगों के दुख दर्द में हमेशा खड़े रहते हैं, आज इस सड़क का निर्माण होने से लोगों में काफी खुशी दिखाई दी मोहल्ले के लोगों ने अपने छात से फूल बरसाए और उनका भव्य स्वागत किया विधायक अरमान खान ने सबका अभिवादन करते हुए सब का शुक्रिया अदा किया, इस सड़क का निर्माण होने से आने जाने वाले लोगों को अब कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सैकड़ों लोगों ने अरमान खान को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया आज इस सड़क का उद्घाटन होने से लोगों में एक खुशी का माहौल देखने को मिला, इस मौके पर समाजसेवी एजाज अहमद अंसारी अनीस अहमद रिजवान अहमद खुर्शीद अहमद खान जमील अहमद सहित सैकड़ों लोगों ने अरमान खान विधायक का धन्यवाद दिया अंत में मिस्बा उद्दीन अंसारी एक अच्छे समाज सेवी है उन्होंने अरमान खान का दिल से शुक्रिया अदा किया और हमेशा साथ निभाने का भी वादा
🕔tanveer ahmad

20-01-2023- लखनऊ - आज अंबरगंज वार्ड के कैंपवेल रोड स्थित मोमिन नगर में हरिसिंह फार्म के पास बरसों पुरानी लगभग 12 वर्ष से से अधिक समय से खराब पड़ी सड़क को लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान...

Read Full Article
जैविक खाद बनाने के हुनर से मजबूत की आर्थिक स्थित

जैविक खाद बनाने के हुनर से मजबूत की आर्थिक स्थित 315

👤20-01-2023-

रुदौली। अयोध्या- सरकार की राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना गरीब एवं विधवा महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार के इस मिशन से जुड़कर एक विधवा महिला ने अपना ही नहीं बल्कि गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाओं को जागरूक कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान किया। जमुनियामऊ की रहने वाली विधवा महिला किरन देवी के पति का देहांत 2012 में हो गया था दो बेटियों पालन पोषण के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी भी इन पर आ गई थी। उन्होंने कम पूंजी में भैंस पालन एवं जैविक खाद बनाने का कारोबार शुरू किया और खुद को आत्मनिर्भर बनाया। यही नहीं किरन देवी ने गांव की दो दर्जन से अधिक गरीब एवं असहाय महिलाओं को अपने इस कार्य से जोड़ा। उनके इस परिश्रम और लगन की सराहना ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों ने की है।
रुदौल विकास खण्ड के जमुनियामऊ गांव में रहने वाली किरन देवी ने पति की मृत्यु के बाद अपनी दो बेटियों के साथ मुफलिसी का जीवन जीने को विवश हो गई। इन्हे जैविक खाद बनाने में महारत हासिल थी। वह हिम्मत नहीं हारी और जैविक खाद बनाना शुरू किया परंतु आर्थिक तंगी के कारण उनका यह व्यवसाय परवान नहीं चढ़ सका। टूटे-फूटे मकान में गुजर बसर करने वाली किरण देवी के हौसलों को उस वक्त पंख लग गए कि जब उन्हें वर्ष 2020 में बीएमएम जितेंद्र पांडेय व प्रज्ञा पांडेय ने भारत सरकार की राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जोड़ा और स्वयं सहायता समूह का गठन करने के लिए प्रेरित भी किया। किरन देवी बताती हैं कि कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह के नाम से गांव की 10 महिलाओं को शामिल कर आर्थिक बचत पर कार्य शुरू किया इसके बाद शासन की ओर से वर्ष 2021 में एक लाख 25000 की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई, जिसे सभी महिलाओं में बांटकर 30 हजार रुपये की सहायता से अपना भैंस पालन और एस.आर. आई.विधि से जैविक खाद बनाने का व्यवसाय शुरू किया किरन बताती हैं कि बड़े पीपल के पेड़ के नीचे की मिट्टी 200 लीटर पानी में गाय के गोबर, व गोमूत्र से जैविक खाद तो बनाते ही हैं साथ ही रेण की पत्ती, धतूरे, और बकैन को उबालकर कीटनाशक दवा भी बनाते हैं।
 इनके इस व्यवसाय को कोई ब्रांड तो नहीं मिल सका परन्तु गांव व आसपास के लोग इनकी जैविक विधि से गेहूं,धान, मटर, चना, बैगन, गोभी,की खेती कर रहे हैं। जिसका लाभ यह हुआ कि अब इन्हें परिवार का पालन पोषण करने के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने व सहयोग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।  इनकी प्रेरणा से ही समूह की अन्य महिलाओं के साथ-साथ गांव की दो दर्जन गरीब असहाय महिलाओं की भी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, और अब इन्हें इनके इस कारोबार में 10 से 12 हजार प्रति माह आय प्राप्त हो रही है।


🕔शाहिद सिद्दीकी

20-01-2023-


रुदौली। अयोध्या- सरकार की राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना गरीब एवं विधवा महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार के इस मिशन से जुड़कर एक विधवा महिला ने अपना ही नहीं...

Read Full Article
दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत

दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत105

👤20-01-2023-

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के गेरौंढा मजरे मोमीनाबाद होते हुए दर्जनों गांवों को जोडने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क के बीचो बीच में गड्ढा जान लेवा बना हुआ है।
ग्राम पंचायत गेरौढा मज़रे मोमिना बाद निवासी रिजवान स्माइली के घर के सामने से निकली यह सड़क ग्राम पंचायत सराय अहमद को जोड़ते हुए दर्जनों गांवों जोड़ने वाली पीडब्लूडी की इस सड़क के बीचो बीच मे एक बड़ा सा गहरा गड्ढा है जिसको लेकर पीडब्लूडी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।इस सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों के साथ सम्भल कर निकलना पड़ता है।सड़क के बीच में बना गहरा गड्ढा इस वक्त पड़ रहे कोहरे के कारण राहगीरों के लिए किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकता है।जिसमें किसी की जान तक जा सकती है।इस जानलेवा गढ्ढे की ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्दारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जबकिं मुख्यमंत्री जी ने सभी गड्ढा युक्त सड़को को शीघ्र ही गड्ढा मुक्त करने का निर्देश जारी किया था लेकिन क्षेत्र की दर्जनों सड़कें अभी भी गड्ढा युक्त ही पड़ी हुई हैं जिनकी ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं गया है विभाग के अधिकारियों द्दारा मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाकर सरकार को बदनाम करने का विभाग के अधिकारियों द्दारा कार्य किया जा रहा है।मास्टर उजैर अहमद,मोहम्मद सुफियान,राम हेत,मरगूब अहमद,गुड्डू शेख,संतराम,छेद्दन आदि ग्रामीणों ने सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे को दुरुस्त कराने को जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर इसे दुरुस्त कराने की मांग की है।

🕔मोहम्मद फहीम

20-01-2023-


भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के गेरौंढा मजरे मोमीनाबाद होते हुए दर्जनों गांवों को जोडने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क के बीचो बीच में गड्ढा जान लेवा बना हुआ है।
ग्राम...

Read Full Article
समाजसेवी ने क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना एवं नायब तहसीलदार मुसाफिरखाना से मुलाकात कर श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट की

समाजसेवी ने क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना एवं नायब तहसीलदार मुसाफिरखाना से मुलाकात कर श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट की467

👤20-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी,कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा आशुतोष कुमार दुबे एवं अन्य अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ निवासी मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह एवं नायब तहसीलदार बलवीर सिंह मुसाफिरखाना से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा यथासंभव सामाजिक सेवाओं के बारे में अवगत कराया एवं संस्था की तरफ से बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया वहीं क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह एवं नायब तहसीलदार बलवीर सिंह ने समाजसेवी पी के तिवारी के समाज के प्रति किये गये उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तिवारी ने बताया कि वह यथासंभव समाज के प्रति समर्पित रहेंगे और प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

20-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी,कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा आशुतोष कुमार दुबे एवं अन्य अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा...

Read Full Article
थाना जामो पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जामो पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार617

👤20-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 361/22 धारा 380,457,411 भादवि थाना जामो में वांछित अभियुक्त अर्जुन धोबी पुत्र पप्पू धोबी नि0 बरौलिया थाना जामो जनपद अमेठी को बरौलिया जोधनपुर मोड के पास से समय करीब 08:10 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 02 बोरी में अलग अलग चोरी का सामान व चोरी के बचे हुए 500/ रूपये नगद बरामद हुए । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैंने अपने साथी मो0 शफीक पुत्र नासिर अली नि0 बरौलिया के साथ मिलकर तीन माह पूर्व गांव की ही आंसमा बेगम के घर में कमरे का ताला तोड़कर चोरी की थी ,आंसमा बेगम के घर के सभी लोग दिल्ली में रहते है घर पर कोई नहीं रहता मो0 शफीक के कहने पर ही मैंने उसके साथ चोरी की थी, मेरे पास जो सामान बरामद हुआ है यह उन्ही के घर से चुराया हुआ है, जबसे मो0 शफीक को आपने जेल भेजा है तबसे पकड़े जाने के डर से मैं घर से भाग गया था,आज इसी सामान को बेंचने जा रहा था आपने पकड़ लिया । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

20-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान...

Read Full Article
थाना जगदीशपुर द्वारा ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया

थाना जगदीशपुर द्वारा ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया80

👤20-01-2023-

जगदीशपुर अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना जगदीशपुर द्वारा ग्राम आदिलपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । महिलाओ/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ-साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया इस दौरान एन्टी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध मनचलों की चेकिंग भी की गयी ।

🕔एहतिशाम अहमद

20-01-2023-


जगदीशपुर अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त 418

👤20-01-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

20-01-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
सपा कार्यालय पर स्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित

सपा कार्यालय पर स्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित181

👤20-01-2023-
अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एम एल सी चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और चुनाव में जीत हासिल करने की टिप्स दी गई, जिला प्रभारी पूर्व विधायक भगेलू राम ने कहा कि तिलोई, अमेठी, जगदीशपुर व गौरीगंज विधानसभा के प्रत्येक  विकास खंड में 10 कार्यकर्ताओं का एक संगठन बनाना हैं, जिसका सदस्य पार्टी का पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता या समर्थक हो, और प्रत्येक विकास खंड की ग्राम सभाओं को सेक्टर में बांटना है। इस संगठन के बलबूते ही  सेक्टर के मतदाताओं से पार्टी का मत हासिल होगा। और पार्टी चुनाव में जीत हासिल कर सकेगी। यह कोई छोटा चुनाव नहीं हैं, जिसे हम सबको एक साथ मिलकर लडना हैं। यह कोई छोटा चुनाव नहीं हैं,  इस चुनाव में 17 जिला के 94 विधानसभाओं के मतदाता प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे। और इस जीत से पार्टी को विधान परिषद में विपक्ष का दर्जा हासिल हो जायेगा। जिसे हम सबको मिलकर एक दूसरे के सहयोग से हर हाल में हासिल करना जरूरी हैं। जिससे विधान परिषद में भी सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर जनहित के मुद्दे को मजबूती से उठा सके।और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद मिल सके। बैठक में नि. जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, अरशद अहमद, तुफैल खान, राम केवल यादव, छेदी लाल साथी,r सुनील कुमार यादव, राजा लाल यादव, राम हेत यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश तिवारी, मो लईक आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

20-01-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एम एल सी चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और चुनाव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article