Back to homepage

Latest News

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा सर्किल गौरीगंज का अर्दली रूम कर दिए गए आवश्यक आदेश निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा सर्किल गौरीगंज का अर्दली रूम कर दिए गए आवश्यक आदेश निर्देश 457

👤17-01-2023-

गौरीगंज अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सर्किल गौरीगंज का अर्दली रूम किया गया । जिसमें सर्किल के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सर्किल के थानों के विवेचकगण उपस्थित रहे । अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विवेचको से विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

17-01-2023-


गौरीगंज अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सर्किल गौरीगंज का अर्दली रूम किया गया । जिसमें सर्किल...

Read Full Article
जगदीशपुर पुलिस 01 अवैध तमंचा, 02 कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस 01 अवैध तमंचा, 02 कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 537

👤17-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिबाबू गिरी थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटसाइकिल सवार अभियुक्त गुंजन सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 मोहल्ला कोठी पालपुर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 49 वर्ष को ग्राम चन्दईपुरवा के पास से समय करीब 11:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकलि हीरो स्प्लेण्डर प्लस संख्या जीजे 16 सीपी 0413 के कागज मांगने पर  दिखा न सका । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 एहतिशाम अहमद

17-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिबाबू गिरी थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध,...

Read Full Article
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 4.290 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब व 1.5 ली बीयर (हरियाणा ब्राण्ड) के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 4.290 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब व 1.5 ली बीयर (हरियाणा ब्राण्ड) के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार 419

👤17-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत प्रभारी निऱीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ल थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान पूरे अहलादपुर मोड़ के पास टाटा नेक्सन संख्या एचआर 26 ईडब्लू 7357 सवार 03 अभियुक्त 1.अनोस कुमार पुत्र राम बहादुर नि0 ग्राम तिनेरा थाना फुरसतगंज जनपद अमेटी उम्र करीब 30 वर्ष, 2.विनोद कुमार पुत्र हरि प्रसाद नि0 मोढौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,3.सोनू विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल नि0 पूर कल्लू मजरे पोठई थाना डीह जनपद रायबरेली को समय करीब 12.30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वाहन तलाशी से गाड़ी की डिग्गी से 03 अदद बोतल प्रत्येक 750 एमएल व 3 शीशी प्रत्येक 180 एमएल इम्पीरियल ब्लू तथा 02 अदद 750 एमएल ओकेन ग्लो व 03 अदद बीयर की केन प्रत्येक 500 एमएल किंग फिशर (हरियाणा ब्राण्ड)  बरामद हुआ । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

17-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत प्रभारी निऱीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ल थाना मोहनगंज...

Read Full Article
जिला पोषण समिति की सम्पन्न हुयी बैठक

जिला पोषण समिति की सम्पन्न हुयी बैठक 609

👤17-01-2023-

उन्नाव। पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में सैसमे वर्कशाप इण्डिया द्वारा जनपद में गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोद लिए गए 1000 आंगनवाड़ी केन्द्रों में ई0सी0सी0ई0 गतिविधियों के माध्यम से किस तरह बच्चो की उपस्थिति बढ़ायी जाए इस पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सैसमे के प्रोजेक्ट हेड नूरआलम] जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सभी गोद लिए हुए आंगनबाड़ी केन्द्रांे की माह फरवरी 2023 में बच्चों की औसत उपस्थिति के सम्बन्ध में सूचना प्रस्तुत करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
ड्राई राशन अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की समीक्षा में नैफेड द्वारा माह दिसम्बर 2022 की आपूर्ति शतप्रतिशत प्राप्त होने तथा 05 विकासखण्डों मे पूर्ण वितरण एवं 7 विकास खण्डों में वितरण होने के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
फोर्टिफाइड चावल के आबटंन/ उठान/वितरण की समीक्षा में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम त्रैमास ( अप्रैल, मई एवं जून 2022) में आच्छादित 15 परियोजना, ़िद्वतीय त्रैमास ( जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2022) में आच्छादित 12 परियोजना में चावल का उठान/आपूर्ति/ वितरण पूर्ण हो चुका है। तृतीय त्रैमास ( अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2022) में आच्छादित 12 परियोजना के सापेक्ष 07 परियोजना में पूर्ण वितरण हो चुका है तथा शेष 05 परियोजना में वितरण चल रहा है, जोकि इसी सप्ताह पूर्ण हो जाएगा।
एन0आर0एल0एम0 की उत्पादन इकाई बीघापुर एवं हिलौली की समीक्षा में पाया गया कि बीघापुर इकाई द्वारा विकास खण्ड बीघापुर से आच्छादित परियोजना बीघापुर एवं सि0कर्ण में से केवल बीघापुर में 157 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आपूर्ति दिनांक 16 जनवरी 2023 तक माह मार्च 2022 का वितरण हुआ है। सि0कर्ण में वितरण प्रारम्भ ही नहीं हुआ है। हिलौली इकाई द्वारा विकास खण्ड पुरवा से आच्छादित परियोजना हिलौली, असोहा एवं पुरवा में 154 एवं असोहा में 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माह जून 2022 की आपूर्ति की गयी है। हिलौली में 138 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण होने के जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्पादन इकाई बीघापुर से माह मार्च 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 09 माह का बैकलाग  है तथा हिलौली उत्पादन इकाई से माह जुलाई 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 06 माह का बैकलाग है। दोनो उत्पादन इकाई से आच्छादित 05 परियोजना के लाभार्थियांे को नियमित अनुपूरक पुष्टाहार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा बैठक में उपस्थित बी0एम0एम0 को बीघापुर एवं हिलौली उत्पादन इकाई से समय से राशन आपूर्ति कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की प्रगति में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विकास खण्ड असोहा का केन्द्र त्रिलोकपुर प्ंिलथ स्तर के बाद कार्य बन्द है। बैठक में उपस्थित सहायक अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0 को आगामी बैठक में सभी निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में फोटो सहित सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं शौचालय की समीक्षा में पाया गया कि 04 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं 08 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था पूर्ण नहीं है। सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी को आगामी बैठक में सभी निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं बाल मैत्रीय शौचालय पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में फोटो सहित सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 
पोषण स्तर में सुधार की समीक्षा में पाया गया कि माह दिसम्बर  2022 में 24 बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया है। बैठक में उपस्थित एन0आर0सी0 के डा0 को एन0आर0सी0 में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने, बच्चों के प्ले एरिया में खिलौने रखने सहित भर्ती बच्चों को नियमित फालोअप किए जाने के निर्देश दिए गए। 
पोषण टैकर की समीक्षा करते हुये पाया कि वजन एवं आधार सीडिंग में माह दिसम्बर-2022 में भी लगातार जनपद उन्नाव प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी] जिला पूर्ति अधिकारी] जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी] जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि सहित आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए गये जनपद स्तरीय अधिकारीयों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों के द्धारा प्रतिभाग किया गया।

🕔राजेश कुमार

17-01-2023-


उन्नाव। पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में सैसमे वर्कशाप इण्डिया द्वारा जनपद में...

Read Full Article
नाली की साफ-सफाई होने से आवागमन हुआ सुगम

नाली की साफ-सफाई होने से आवागमन हुआ सुगम634

👤17-01-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी। कस्बा कटरा तिराहे से लेकर अरही नाले तक साफ-सफाई को लेकर किसान यूनियन के जिला संरक्षक किसान नेता देवी दयाल शर्मा द्वारा एसडीएम से की गई फरियाद फलीभूत देखी गई। ए डी ओ पंचायत व ग्राम प्रधान के सहयोग से कस्बे की नालियों की साफ-सफाई शुरू करायी गयी जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों व व्यापारियों ने राहत की सांस ली।साफ-सफाई के अभाव में बाजार में व्याप्त गंदगी से व्यापारियों का जहां व्यापार प्रभावित हो रहा था वहीं गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। देर से ही सही पर किसान नेता की पहल को व्यापारी सराह रहे है। वर्षों से नालियों की साफ-सफाई नहीं करायी गयी थी जिससे स्थिति विषम हो गयी थी। नाली की सफाई व अनुरक्षण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। साफ-सफाई शुरू होते ही व्यापारियों के चेहरे खिल गये। वर्षों से साफ-सफाई के अभाव में कूड़े में तब्दील नाली से भारी मात्रा में कचरा निकल रहा है।

क्या बोले पंचायत के मुखिया

 पंचायत के मुखिया से बात साझा की गई उन्होंने ने बताया कि कस्बा दो ग्राम सभाओं के बीच में स्थित है।ग्राम सभा की सफाई की जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे। साफ-सफाई बाजार की सुंदरता को बढ़ाती है नालियों की सफाई होने से निश्चित ही लोगों को राहत मिलेगी।

भाकियू की ललकार पर सक्रिय हुए पंचायत कर्मी 
 
वर्षों से कीचड़ युक्त चौराहा के रूप में पहचान  बना चुके स्थानीय  कस्बा का कटरा चौराहा लगभग कीचड़ मुक्त हो गया है। जिसका श्रेय भारतीय किसान यूनियन को ही दिया जा रहा है। यूनियन द्वारा सतत इस समस्या  की आवाज  उठायी जाती रही अन्ततोगत्वा भाकियू की ललकार भरे तेवर के चलते मंगल वार को एडीओ पंचायत  दर्जनों सफाई कर्मियों के साथ  कटरा चौराहा पर पहुँच गये और अरही  नाला तक बने कीचड़ के कारण को हटवाने लगे 
जिन दुकान दारों ने जल निकास की नाली को पूरी तरह से बंद कर रखा गया था उसे जे सी बी से खुदवा कर जल निकास की व्यवस्था  को निर्बाध  बनायाा गया इस समस्या  के प्रति अहम संघर्ष करने वाले संगठन के जिला संरक्षक  देवी दयाल  शर्मा  ने पंचायत कर्मियों  के प्रति आभार  प्रकट करते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं शेष नाथ  तिवारी, राम प्रसाद  रावत आदि के संघर्ष  की सराहना की  और यह भी कहा कि किसानों एवं जन समस्याओं  को लेकर भाकियू संघर्ष  करती रहेगी।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

17-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी। कस्बा कटरा तिराहे से लेकर अरही नाले तक साफ-सफाई को लेकर किसान यूनियन के जिला संरक्षक किसान नेता देवी दयाल शर्मा द्वारा एसडीएम से की गई फरियाद फलीभूत...

Read Full Article
बीयर शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बीयर शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल788

👤17-01-2023-

जामो अमेठी वादी ओम प्रकाश शर्मा पुत्र गुलाब चन्द नि0 ग्राम व थाना बांसडीह जनपद बलिया द्वारा थाना जामो पर सूचना दी गयी कि मैं वर्तमान में ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी में बीयर की दुकान पर सेल्समैन हूं दिनांक 08.01.2023 को समय करीब 10:20 बजे रात्रि में 03 आज्ञात व्यक्तियों द्वारा बीयर की दुकान से बीयर व 11300 रूपये तमंचा दिखाकर व मुझे मारपीटकर लूट ले गये व सीसीटीवी कैमरा छतिग्रस्त कर भाग गये थे, इस सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0सं0 09/23 धारा 394,427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर उसकी विवेचना थाना जामो पुलिस द्वारा की जा रही थी उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थानाध्यक्ष जामो व स्वाट टीम को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे ।

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के ग्राम गौरा में मौजूद थे कि कुछ देर में धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम जनपद अमेठी आ गए कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक  08.01.2023 को जनापुर में हुई लूट से संबंधित अभियुक्त वारिसगंज की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहे है उक्त सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा कादूनाला के पास पहुचकर वाहन चैकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेरकर वहीं पर पकड़ लिया गया, पूंछताछ में एक ने अपना नाम सुमित सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया जामा तलाशी पर उसके कब्जे से एक तमंचा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2700 रुपये नगद व दूसरे ने अपना नाम रामकरन पासी उर्फ करन पुत्र संजय पासी निवासी ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया जामा तलाशी पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 02 कारतूस 12 बोर व 2400 रुपये नगद व तीसरे ने अपना नाम शिवबहादुर सरोज पुत्र शिवप्रसाद सरोज ग्राम जनापुर  थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष बताया जामा तलाशी पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 02 कारतूस 12 बोर व 1900 रुपया नगद बरामद हुआ । गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो तीनों ने बताया कि बरामद रुपये लूट के है जिसे हम तीनों लोग मिलकर दिनांक 08.01.2023 की रात मे जनापुर में स्थित बीयर ठेका से लूटा था मोटर साइकिल के संबंध में सुमित उपरोक्त ने बताया कि यह मोटर साइकिल हम तीनों ने मिलकर करीब 03 माह पूर्व साहू एजेंसी विवेक खण्ड गोमती नगर लखनऊ से चोरी किया था उक्त मो0 सा0 का असली नं UP32KQ 4742 था पकड़े जाने के डर से हम लोगों ने गलत नंबर प्लेट UP32KQ 4748 अंकित कराकर प्रयोग में ला रहे थे उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को नियमानुसार समय करीब 23.55 बजे कादूनाला के पास गिरफ्तार किया गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही थाना जामों द्वारा की जा रही है।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

17-01-2023-


जामो अमेठी वादी ओम प्रकाश शर्मा पुत्र गुलाब चन्द नि0 ग्राम व थाना बांसडीह जनपद बलिया द्वारा थाना जामो पर सूचना दी गयी कि मैं वर्तमान में ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद...

Read Full Article
प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रुप से ब्लाक परिसर में दिया धरना

प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रुप से ब्लाक परिसर में दिया धरना75

👤17-01-2023-

भेलसर (अयोध्या) अखिल भारतीय प्रधान संघठन के आवाहन पर रूदौली ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने संयुक्त रूप से धरना देकर जमकर हंगामा काटा।लगभग 6 घण्टे बाद पहुचे बीडीओ को प्रधान संघ ने ज्ञापन सौंपा।
प्रधान संघ अध्यक्ष बलभद्र यादव के नेतृत्व में प्रधानों व मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायतों को स्वावलम्बी व सशक्त बनाने की मांगों को लेकर सुबह से ही ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए और जैसे जैसे सूर्य की किरणे तेज होने लगी वैसे वैसे धरने का रंग व आकार बढ़ता गया।
प्रधान संघ अध्यक्ष ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों एन एम एम एस के एप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नही हो पा रही है।इसलिए आदेश वापस लिया जाए।इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपये की जाए।राज वित्त व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधान मानदेय,शौचालय केयर टेकर व पंचायत सहायको के मानदेय की व्यवस्था अलग से करने के वादे को तत्काल अमल किया जाए।
धरने में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,राम नेवल लोधी,जितेंद्र यादव प्रधान अमरेश यादव पप्पू,जंग बहादुर यादव,शिव सरन,राम जी शर्मा,अमर नाथ यादव,सन्तोष सिंह,शिवकुमार सिंह,नरेंद्र लोधी,पप्पू यादव,हिमालय यादव,पतिराम रावत,राम करन रावत विष्णु सिंह,बबलू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम अहमद

17-01-2023-


भेलसर (अयोध्या) अखिल भारतीय प्रधान संघठन के आवाहन पर रूदौली ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने संयुक्त रूप से धरना देकर जमकर हंगामा...

Read Full Article
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप घायल51

👤17-01-2023-

भेलसर (अयोध्या) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित केजीएन ढाबा के सामने सोमवार की शाम 8 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया।वही युवक की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी द्रबेश त्रिवेदी ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान पप्पू पुत्र पन्नालाल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम भिटौरा के रुप मे हुई है।घायल युवक के घर वालो को सूचना दे दिया गया है।

🕔फहीम अहमद

17-01-2023-


भेलसर (अयोध्या) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित केजीएन ढाबा के सामने सोमवार की शाम 8 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार...

Read Full Article
मल्टीटेक क्रिकेट कप में सलाबतगढ़ की टीम को हरा पूरे बुद्धू टीम ने दर्ज की जीत

मल्टीटेक क्रिकेट कप में सलाबतगढ़ की टीम को हरा पूरे बुद्धू टीम ने दर्ज की जीत675

👤17-01-2023-

अमेठी।जिले के जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नम्बर दो पर चल रही आठ दिवसीय मल्टीटेक क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें आज तीसरे दिन में पूरे बुद्धू व सलाबतगढ़ के बीच मैच खेला गया।जिसमे पूरे बुद्धू ने दो विकेट से जीत दर्ज की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सलाबतगढ़ की टीम ने 14 ओवर में 110 रन बनाए जिसके जवाब में पूरे बुद्धू की टीम ने 12 ओवर में ही दो विकेट से मैच जीत लिया।सलाबतगढ़ टीम के फारुख ने 43 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया।वहीं पूरे बुद्धू टीम के हसीब ने 47 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया तो वही इसी टीम के असलीम ने बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर 4 विकेट लिया। जिन्हेंआज के मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कमरौली थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह ने मैन ऑफ द मैच घोषित खिलाड़ी को पुरूस्कार दिया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि खेल के आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। और खेल से लोगों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और लोग स्वथ्य रहते हैं।इस मौके पर ईबीसीसी के अध्यक्ष मकसूद खान,तौसीफ खान, मुर्जता,साहबाज अख्तर, अरबाज,मो आरिफ,अरविंद अवस्थी,हिमांशु शर्मा,अमित जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

17-01-2023-


अमेठी।जिले के जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नम्बर दो पर चल रही आठ दिवसीय मल्टीटेक क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें आज तीसरे दिन में पूरे...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर बिजली विभाग का किया घेराव

भारतीय किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर बिजली विभाग का किया घेराव243

👤17-01-2023-

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन  अराजनैतिक की मासिक पंचायत  पंचायत 17 जनवरी मंगलवार को सदर तहसील तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में पूर्व में दिए गए 18 बिंदु किसान समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया पंचायत में कोई सक्षम अधिकारी के ना पहुंचने पर किसान उग्र हो गए पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने अपने किसान साथियों के साथ पैदल मार्च कर विद्युत विभाग एक्स ई एन ऑफिस का घेराव कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ऑफिस के सामने बैठ गए तब जाकर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचकर किसान समस्याओं का ज्ञापन लिया और एक हफ्ते में निस्तारण करने का वादा किया पिछली समस्याओं में छुट्टा  सांड को पकड़वाने को लेकर किसान अपनी फसल को ठंडी में रखवाली कर रहा है सांड को पकड़वा कर गौशाला भिजवाया जाए बिजली विभाग भ्रष्टाचार को लेकर अयोध्या जनपद का सर्किल रेट 2017 से बढ़ाया नहीं गया है 2017 से 2023 तक 5 वर्षों का सर्किल रेट बढ़ाया जाए जिससे किसानों के हित की रक्षा हो सके सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो सके किसानों के खेतों की पड़ताल कर घरौनी प्रमाण पत्र निश्चित समय के अंदर बना कर दिया जाए जैस मांझा बराहटा  मांझा तिहुरा  रामपुर हलवारा तहसील सदर समस्त ग्राम सभाओं मैं,सहायक अभियंता नलकूप अयोध्या अंतर्गत 97 पीजी 109 पीजी बनी सरकारी ट्यूबवेल काफी दिनों से बंद पड़ी है जिले में तमाम सरकारी नलकूप नालिया टूट गई है जल्द ही सही कराया जाए ग्राम सभा केसरवा बुजुर्ग चक मार्ग संख्या 116 की पैमाइश करा कर अवैध कब्जे दारों को हटाते हुए चक मार्ग  खाली करवाकर पटवा या जाए जिससे किसानों को खेती करने में  राहत मिल सके आवास विकास परिषद भीखापुर द्वारा जमीन अधिग्रहित धारा 29 को ग्रामसभा मांझा बरेहटा का जब तक सर्वे बंदोबस्त पूर्ण ना हो तब तक स्थगित रखा जाए, गन्ना की घटतौली  पर रोक लगाई जाए गन्ना मिल मसौधा में जिस किसान की पेडी पर्ची नहीं निकली उसे तत्काल निर्गत कराया जाए, पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद प्रदेश सचिव जगत पाल सिंह जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महानगर अध्यक्ष अजय यादव नगर अध्यक्ष अबरार खान मोहम्मद इस्लाम किसान नेता अनिल फौजी राजमणि यादव अमरजीत अमरनाथ शिवराम शर्मा राजू निषाद लालमति मायावती प्रभावती आज सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

17-01-2023-


सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन  अराजनैतिक की मासिक पंचायत  पंचायत 17 जनवरी मंगलवार को सदर तहसील तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article