Back to homepage

Latest News

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने मृतक ई रिक्शा चालक कफील के परिवार से की मुलाकात

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने मृतक ई रिक्शा चालक कफील के परिवार से की मुलाकात61

👤13-01-2023-

सोहावल अयोध्या।चार दिन पूर्व फैज़ाबाद शहर के मोती मस्जिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद कफील को सादी वर्दी में आए कुछ पुलिस वाले पूछ ताछ के लिए अपने साथ ले गये थे जिनकी पुलिस कस्टोडियल मौत हो जाने पर परिवार वालों को सुचना दिए बिना डेड बॉडी को ज़िला स्पताल में रख कर चले गए, आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने अयोध्या विधानसभा के पूर्व विधायक तेज नारायण पाण्डेय पवन के साथ पीड़ित परिवार वालों से मिलकर आर्थिक सहायता करते हुए शासन से मांग की है कि पुलिस कसटोडियल में हुई मोहम्मद कफील की संदिग्ध मौत की मजिस्ट्रेटी जांच के साथ-साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद दे।।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, निवर्तमान नगर महासचिव हामिद जाफर, वरिष्ठ सपा नेता सादिक हुसैन, पार्षद मोहम्मद फरीद कुरैशी, आक़िब खान, मोहम्मद राशिद सलीम, अर्पणा जयसवाल, कुलभूषण पासी, शहबाज खान लकी,  प्रमुख रूप से मौजूद

🕔मोहम्मद फहीम

13-01-2023-


सोहावल अयोध्या।चार दिन पूर्व फैज़ाबाद शहर के मोती मस्जिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद कफील को सादी वर्दी में आए कुछ पुलिस वाले पूछ ताछ के लिए अपने साथ ले गये थे जिनकी...

Read Full Article
 राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर किया हुआ आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर किया हुआ आयोजन644

👤12-01-2023-

उन्नाव। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर तहसील सदर के अंतर्गत एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पन्न किया गया।   

सचिव द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बताया कि भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत 1984 में हुई। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की “थीम- विकसित युवा-विकसित भारत” है| भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। स्वामी जी भारत में 19वीं शताब्दी के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति थे और युवाओं की शक्ति में दृढ़ विश्वास रखते थे। स्वामी विवेकानंद ने ऐसे दर्शन और आदर्शों को बढ़ावा दिया जो भारत देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है। युवा मन नई उमंगों, नये उत्साह, नई कल्पनाओं और नये विचारों से परिपूर्ण होता है। यह अवस्था उसके सपने बुनने और उन्हें साकार करने के लिए मार्ग तय करने की होती है। यही वह समय होता है जिसमें उसका भविष्य निर्धारण होता है और ऐसे समय किसी भी प्रकार की चूक उसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देती है। प्रायः यह देखने में आता है कि युवा अपना लक्ष्य तय करके उस तक पहुंचने की दिशा में बड़े जोश के साथ कदम बढ़ाते जरूर हैं किंतु कुछ उचित मार्गदर्शन के अभाव में, कुछ विपरीत परिस्थितियों में और कुछ आरंभिक असफलताओं के चलते अपने लक्ष्य-पथ से भटक कर उन अंधेरी गलियों में खो जाते हैं जहाँ उन्हें अपना सम्पूर्ण जीवन अंधकारमय नजर आने लगता है। ऐसे युवाओं को समझना चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए लक्ष्य का सही चयन पहली आवश्यकता होती है। लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति दृढ़ संकल्प दूसरी आवश्यकता होती है और लगन के साथ सतत प्रयास तीसरी व अंतिम आवश्यकता होती है। जरूरत केवल अपनी प्रतिभा और अपनी सृजनात्मक क्षमता का सही दिशा में सही तरीके से उपयोग करने की होती है। विश्व में एक नहीं ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो इस बात को दर्शाते हैं कि अत्यंत विपन्न अवस्था व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य के प्रति बुलंद हौंसले रखने वाले और सतत संघर्ष करने वाले व्यक्तियों ने नये इतिहास रचे हैं।

इसके अतिरिक्त सचिव ने विधिक कार्यक्रमों के आयोजनों एवं शिविरों के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा एवं दिनांक-21.01.2023 को होने वाली आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत तथा आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-11.02.2023 के विषय में बताया व जनमानस से अपने वाद निपटाने व सहयोग की अपील की|
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशों के अनुपालन में सतीश कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी व राम प्रकाश वर्मा, प्रचार सहायक, एवं पराविधिक स्वयंसेवक के साथ अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के संबंध में एक बैठक सचिव के विश्राम कक्ष में आहुत की गयी| बैठक में जिला सूचना अधिकारी एवं प्रचार सहायक, को प्रिंट मीडिया द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा पराविधिक स्वयंसेवकों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जाने के लिए कहा गया।

🕔राजेश कुमार

12-01-2023-


उन्नाव। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला...

Read Full Article
रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग

रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग516

👤12-01-2023-

भेलसर(अयोध्या) एनएच 27 पर लगी लाइट न जलने से यातायात में परेशानी हो रही।घने कोहरे के बीच लाइट न जलने से रौजागाँव फ्लाईओवर अंधेरों में डूबा रहता है।लगभग दो किलोमीटर का रौजागाँव फ्लाईओवर बना हुआ है परन्तु लखनऊ गोरखपुर एनएच 27 पर बने रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे बन्द रहती हैं।
जहां एक तरफ सरकार लगातार घने कोहरे से निजात पाने व दुर्घटनाओ के बचाव के लिए तरह तरह के व्यापक इंतजाम कर रही है और आरटीओ के अधिकारियों की तरफ से कोहरे से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है रेडियम टेप लगवाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनएच 27 फ्लाई ओवर रौजागाँव पर लगी लाइट सरकार की 
मंशा पर पानी फेर रही है।ऐसे में एनएचआई के अधिकारी सोते हुए नजर आ रहे हैं।लाईट न जलने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।विनोद कुमार लोधी,गया शंकर कश्यप,शकील अहमद एडवोकेट,रामभोला तिवारी,साहब सरन वर्मा व रूदौली के जागरूक नागरिक अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,गुलाम अंसारी,अतीक सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,शकील अंसारी आदि ने रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग की है।

🕔 फहीम अहमद

12-01-2023-


भेलसर(अयोध्या) एनएच 27 पर लगी लाइट न जलने से यातायात में परेशानी हो रही।घने कोहरे के बीच लाइट न जलने से रौजागाँव फ्लाईओवर अंधेरों में डूबा रहता है।लगभग दो किलोमीटर...

Read Full Article
आरआरपीजी में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आयोजित हुई संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता

आरआरपीजी में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आयोजित हुई संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता472

👤12-01-2023-

अमेठी। नेहरू युवा केंद्र अमेठी और राष्ट्रीय सेवा योजना आरआर पीजी कॉलेज अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर स्थित राजर्षि सभागार में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । भाषण प्रतिभागियों  स्वामी विवेकानंद  के जीवन दर्शन पर आधारित रहा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद    ने सभी धर्मों का आधार गीता को माना है। अनेक ग्रंथों के अध्ययन के बाद उत्पन्न उनके अन्दर के संशय को उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने दूर किया। उनके जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो पी के श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा कि शरीर स्वस्थ है तो मन भी स्वस्थ रहेगा। नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित युवा सप्ताह के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संग्रामपुर मैं राष्ट्रीय लोक गीत सभी विकास खंडों में निबंध प्रतियोगिता और भादर में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ किया जाएगा। 18 जनवरी को संग्रामपुर विकासखंड में बुनियादी कौशल शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अमेठी विकासखंड में एनवाईवी विवेक मिश्रा, सुमित्रा देवी के संयोजन में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय साहित्य को स्वामी विवेकानंद ने नई दिशा दी। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि युवा ही देश का विधाता होता है। स्वामी विवेकानंद का कहना था कि भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा। आयोजित भाषण प्रतियोगिता में निर्णायकों ने धर्मेंद्र कुमार को प्रथम, सिंपल तिवारी को द्वितीय और शक्ति वर्धन सिंह को तृतीय घोषित किया है। कार्यक्रम का संचालन डा सुधीर सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्टर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन लोगों को दिखाया गया। इस अवसर पर डॉ रामसुंदर यादव, डॉ लाजो‌ पांडेय, डॉ पवन कुमार पांडेय, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी मनीषा सिंह, डॉ आशा गुप्ता , डॉ देवेन्द्र मिश्रा, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ लेखाकार शिव शंकर यादव एनवाईवी सीमा यादव, आकाश, रमेश कुमार मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

12-01-2023-


अमेठी। नेहरू युवा केंद्र अमेठी और राष्ट्रीय सेवा योजना आरआर पीजी कॉलेज अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर स्थित राजर्षि सभागार में स्वामी विवेकानंद...

Read Full Article
कबड्डी प्रतियोगिता में सारंगापुर को हराकर वल्लभा इंटर कॉलेज विजय

कबड्डी प्रतियोगिता में सारंगापुर को हराकर वल्लभा इंटर कॉलेज विजय341

👤12-01-2023-

सोहावल अयोध्या जन समाज इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में वल्लभभाई इंटर कॉलेज व सारंगापुर की टीम के बीच हुए प्रतिष्ठा परक मुकाबले में सारंगापुर टीम को 27 पॉइंट तथा बल्लभ इंटर कॉलेज को 30 पॉइंट प्राप्त हुआ i 3 पॉइंट से वल्लभभाई इंटर कॉलेज विजई रहा i इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में जन समाज इंटर कॉलेज ए व जन समाज इंटर कॉलेज बी के बीच हुए मुकाबले में जन समाज इंटर कॉलेज बी के मुकाबले जन समाज इंटर कॉलेज ए विजय जी रहा ए टीम को 2 अंक वह भी टीम को 1 अंक प्राप्त हुआ i खो-खो बालक वर्ग खेल में वल्लभभाई इंटर कॉलेज को 3 अंक व सराय नाम टीम को 2 अंक प्राप्त हुए i वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिगंबरपुर टीम को 17 अंक तथा संजय गंज टीम को 25 अंक प्राप्त हुए इस तरह संजय गंज टीम 8 अंकों से विजई रही i विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने इनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वहां उपस्थित सैकड़ों खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की खेल भी पढ़ाई की तरह साधना है तपस्या है जिसमें त प कर खिलाड़ी सोना की तरह चमकता है i कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया इस टूर्नामेंट में विजई टीम जिले में होने वाली प्रतियोगिता मैं भी शामिल होगी i इस मौके पर कार्यक्रम के सचिव भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे आसमान सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले कप्तान तिवारी भाजपा नेता रवि कुमार सरोज जयसवाल सौरभ वर्मा अनुराग सिंह आशीष तिवारी सुरेंद्र कुमार गिरिजेश पांडे सच्चिदानंद तिवारी पप्पू दुबे अरुण तिवारी विनोद गौड़ वेद प्रकाश गुप्ता धर्मेंद्र सिंह तथा केसरी नाथ वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

12-01-2023-


सोहावल अयोध्या जन समाज इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में वल्लभभाई इंटर कॉलेज व सारंगापुर की टीम के बीच...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त 601

👤12-01-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

12-01-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
जरुरतमंदों की सेवा करने से मिलती है संतुष्टि -पी के तिवारी

जरुरतमंदों की सेवा करने से मिलती है संतुष्टि -पी के तिवारी576

👤12-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी पी के तिवारी का इस कड़ाके की ठंड में यथासंभव समाज के प्रति योगदान जारी है वह पिछले दिसम्बर माह से ही गांव गांव जाकर जरुरतमंदों में गर्म शाल वितरित कर रहे हैं उन्होंने बताया कि वह संस्था में प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में समाज के प्रति और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।। इसी क्रम में आज भी क्षेत्र में भ्रमण कर जरुरतमंदों में गर्म शाल वितरित किया। जहां समाजसेवी पी के तिवारी सुबह उठते ही यथासंभव सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं वहीं पात्रों ने समाजसेवी को आशीर्वाद देकर उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

12-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी पी के तिवारी का इस कड़ाके की ठंड में...

Read Full Article
गन्ना मूल्य घोषित करो आवारा पशु से प्रदेश को मुक्त करो का विशेष अभियान 14 व 21 जनवरी से

गन्ना मूल्य घोषित करो आवारा पशु से प्रदेश को मुक्त करो का विशेष अभियान 14 व 21 जनवरी से 609

👤12-01-2023-

सोहावल अयोध्या  उत्तर प्रदेश का किसान दोहरी मार झेल रहा है एक तरफ वह अपनी जान जोखिम में डालकर आवारा पशु से बचते बचाते हुए किसी तरीके फसल पैदा करता है गन्ना जैसे प्रमुख फसल को मिलों में डालता है और किस भाव से बेच रहा है  उसको यह भी पता नहीं चल प रहा है जबकि चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हुए लगभग 3 महीने बीतने को है गन्ना मूल्य घोषित करो को लेकर राष्ट्रीय लोकदल 15 दिसंबर से ही उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से ज्ञापन एवं  किसान संदेश पत्र डाक विभाग के माध्यम से गन्ना मूल्य घोषित करो का अभियान चला रहा है।अब आंदोलन के इसी कड़ी में 14 जनवरी को फेसबुक, टि्वटर पर गन्ना मूल्य घोषित करो, आवारा पशुओं के प्रदेश को मुक्त करो का अभियान शुरू होगा और 21 जनवरी को मंडल आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या को ज्ञापन और किसान संदेश पत्र डाक विभाग के माध्यम से भेज कर गन्ना मूल्य घोषित करो आवारा पशुओं से प्रदेश को मुक्त करो का अभियान चलाया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक दल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि  यह अभियान अयोध्या जनपद, अवध क्षेत्र के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के जनपदों में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर किसान समस्याओं को देखते हुए चलाया जा रहा है

🕔मोहम्मद फहीम

12-01-2023-


सोहावल अयोध्या  उत्तर प्रदेश का किसान दोहरी मार झेल रहा है एक तरफ वह अपनी जान जोखिम में डालकर आवारा पशु से बचते बचाते हुए किसी तरीके फसल पैदा करता है गन्ना जैसे...

Read Full Article
सड़कों के नीचे बिना मानचित्र स्वीकृत के बिछाई गई गैस पाइपलाइन,,सार्वजनिक शौचालय निर्माण के समय जेसीबी मशीन से फटी गैस पाइपलाइन

सड़कों के नीचे बिना मानचित्र स्वीकृत के बिछाई गई गैस पाइपलाइन,,सार्वजनिक शौचालय निर्माण के समय जेसीबी मशीन से फटी गैस पाइपलाइन287

👤12-01-2023-

उन्नाव।योगी जी जनपद की नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी अवैध की चकाचौंध में इंसानी जिंदगी को मवेशियों के जीवन से भी गया गुजरा मानते है इसी लिए देश व प्रदेश के नियमों कानून की अर्थी निकल कर धनपशुओ और बाहुबलियों सत्तादलीय नेताओं के हाथों बेच चुके है इसी लिए मंकविहीन तरीके से सार्वजनिक शौचालय निर्माण की खुली छूट दे दी साथ बिना मानचित्र स्वीकृत के बिछाई गई गैस पाइपलाइनो को सड़कों के नीचे डालने की अनुमति दे रखी थी जो गत दिवस सार्वजनिक शौचालय निर्माण के समय जेसीबी मशीन से फटी गैस पाइपलाइन से बहुत बड़ा जन हानि होने से बच गई फिर भी इसके जिम्मेदारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

आप लोगों को बताते चले कि योगी आदित्यनाथ जी महाराज के रामराज्य में करनी कथनी में बहुत ही अन्तर है केवल दिखावे और मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए 22 करोड़ की जनसंख्या में दो चार लोगों की समस्याओं का निराकरण करके सत्ता की गुलाम मीडिया बखान करने लगती है लेकिन जनपदों में तैनात सभी जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाकर गरीब मजबूर बेबस लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं क्योंकि धनबलियों बाहुबलियों सत्तादलीय नेताओं के घुटनों में बैठी है जिसका उदाहरण हैं कि उन्नाव नगर क्षेत्र में सड़कों के नीचे मानकों की अर्थी निकल कर बिछाई गई सीयूजीएल गैस और सीएनजी गैस पाइपलाइने है जिनको बिछाने से पहले पूरा मानचित्र स्वीकृत लिए नगर पालिका,,फायर ब्रिगेड तथा पीडब्ल्यूडी आदि से एनओसी प्राप्त कर उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से अनुमति लेना अनिवार्य होता साथ ही गैस पाइपलाइन के किनारे प्रत्येक स्थानों पर सांकेतिक संकेत प्रदाशित होना चाहिए और अति व्यस्त स्थानों पर मानचित्र भी प्रदशित करवाना चाहिए लेकिन लेकिन जो अवैध धनलोभ में फंस कर मौजमस्ती करने वाले लोगों के जीवन से क्या मोह मरते है तो मरते रहे जैसा कि गत दिवस लाखों की भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र गांधी नगर चौराहा जहां पर से सीयूजीएल,,और,, सीएनजी गैस पाइपलाइन गुजरी है वही पर जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा नगर पालिका ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण की अनुमति दे दी जिसकी नीव की खुदाई जेसीबी मशीन से शुरू हुई जैसे ही जेसीबी का बूम गैस पाइपलाइन पर दबाव डाला अचानक विस्फोट हो गया और बहुत तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया जेसीबी मशीन चालक यह देख कर मैके से भाग खड़ा हुआ और दुकानदारों राहगीरों अन्य वाहन चालकों तथा आस पास के निवासियों में अफरातफरी मच गया और अनहोनी का भय फैलने लगा लेकिन चौराहे पर खड़े यातायात के सिपाहियो ने यह देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड स्टेशन पर जानकारी दी मौके पर दमकल कर्मियों ने मोर्चा सभला साथ ही गैस पाइपलाइन की देखरेख करने वाले कर्मचारियों को सूचना दी जो मौके पर पहुंच कर गैस आपूर्ति बंद की जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन करीब एक घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा यदि जरा सी चूक हो जाती तो लोगों के शवों का अंबार लग जाता हजारों लोग विकलांग हो जाते हजारों परिवारों का चिराग बुझ जाता हैं फिर अधिकारी नेता सरकार सभी दुख व्यक्त करते और कुछ लाख रकम देकर सभी के मुंह पर ताला लगा देते लेकिन जिनके घर उजड़ जाते वह जिंदगी भर घाव नही भर पता  जबकि लोगो में चर्चा रही ऐसे स्थान पर निर्माण कार्य कराने की अनुमति देने वालो पर सरकार क्या कोई कार्यवाही करेगी या फिर आंखों पर काली पट्टी बांध कर गांधी जी बंदर बनकर मौन रहेगी।

🕔राजेश कुमार

12-01-2023-


उन्नाव।योगी जी जनपद की नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी अवैध की चकाचौंध में इंसानी जिंदगी को मवेशियों के जीवन से भी गया गुजरा मानते है इसी लिए देश व प्रदेश...

Read Full Article
अपराध समीक्षा बैठक में प्रभारियों की खुली पोल,,अंकुश लगाने के दिए निर्देश

अपराध समीक्षा बैठक में प्रभारियों की खुली पोल,,अंकुश लगाने के दिए निर्देश 208

👤12-01-2023-

अवैध शराब/अवैध शस्त्र/जुआ/सट्टा/मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर चलाए अभियान

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। गैंगस्टर एक्ट में धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करने, गोकशी के मुकदमों में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब/अवैध शस्त्र/जुआ/सट्टा/मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। केस डायरी, बेल कमेंट आदि समय से न्यायालय मे दाखिल करने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।

🕔tanveer ahmad

12-01-2023-


अवैध शराब/अवैध शस्त्र/जुआ/सट्टा/मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर चलाए अभियान

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article