Back to homepage

Latest News

जंगल तरैनी में कैम्प लगाकर पशुओं की कृमिनाशक दवा का हुआ वितरण

जंगल तरैनी में कैम्प लगाकर पशुओं की कृमिनाशक दवा का हुआ वितरण363

👤29-08-2024-

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम लगातार टीकाकरण कार्य के साथ ही साथ कृमिनाशक दवा वितरण का कार्य नि:शुल्क कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जंगल तरैनी में कैम्प किया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने कैम्प में गाय, भैंस एवं बकरी के लिए कृमिनाशक दवा वितरित किया एवं जागरूक किया नियमित तीन महीने पर पशुओं को कृमिनाशक दवा अवश्य खिलाएं जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा एवं अन्य बीमारियों से भी उनका बचाव होगा। एफ.पी.ओ. गठित कर बकरी पालन करने का सलाह दिया। जिसमें 10 लाख से लेकर 50 लाख तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा। कैम्प में 136 पशुओं को खुरपका-मुंहपका टीका लगाया गया। कैम्प में सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने सहयोग किया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

29-08-2024-


देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम लगातार टीकाकरण कार्य के साथ ही साथ कृमिनाशक दवा वितरण का कार्य नि:शुल्क...

Read Full Article
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन

चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन 921

👤29-08-2024-

सोहावल अयोध्या - हाजीपुर बरसेंडी स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज मैं विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के प्रतिनिधि भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं के बीच शान द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया जिससे छात्रों के चेहरे हर्षित हो उठे, एसपी श्रीवास्तव ने बताया की प्रदेश मैं  आरूढ़ भाजपा सरकार के मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अवधारणा के अनुसार छात्र-छात्राओं को नई-नई टेक्नोलॉजी से लेस्स करके पढ़ाई का उत्तम अवसर उपलब्ध कराने के लिए 125 स्मार्टफोन तथा 40 टेबलेट का वितरण किया गया इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान वीर बहादुर सिंह प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार सिंह नोडल अधिकारी राहुल सिंह डॉक्टर कांति सिंह अजीत कुमार श्रीवास्तव संजय सिंह आशुतोष पांडे रजनी श्रीवास्तव राणा प्रताप सिंह आनंद कुमार सलोनी मिश्रा आशुतोष मिश्रा सहित कॉलेज स्टाफ व सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

🕔tanveer ahmad

29-08-2024-


सोहावल अयोध्या - हाजीपुर बरसेंडी स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज मैं विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के प्रतिनिधि भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं...

Read Full Article
मन को भा गईं नम्रता की प्रस्तुतियां, भक्ति के आनंद में डूबे लोग

मन को भा गईं नम्रता की प्रस्तुतियां, भक्ति के आनंद में डूबे लोग333

👤28-08-2024-

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जनोत्सव में इस ब्रज में भक्ति की रस धार बही। करीब 45 मंचों पर मथुरा वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन और बरसाना में भगवान लीलाओं का मंचन किया गया। नृत्य संगीत के साथ भक्ति गायन ने लाखों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। महोत्सव के अंतिम दिन उभरती हुई गायक कलाकार नम्रता सिंह की प्रस्तुति सभी के मन को भा गई। जुबली पार्क के मुक्ताकाशी रंगमंच पर कुमारी नम्रता सिंह ने भगवान कृष्ण पर अपने मधुर स्वर से अनेक प्रस्तुति दीं। साथी कलाकार प्रिया चौहान -कोरस, ढोलका पर सुधीर मौर्या, कीबोर्ड पर गजेंद्र सिंह और दिनेश के साथ नम्रता सिंह ने लल्ला के सुन के मैं आयी यशोदा मैया दे दो बधाई , लड़ गई अखियां सखी रे बाँके बिहारी से , नैना घनश्याम के कटीले हैं कटार से, काली कमली वाला मेरा यार है , मुकुट सर मोर का आदि भजनों पर भक्ति का इंकार तड़का लगाया। नम्रता के भजनों का लोगों ने तालियां बजाकर जमकर आनंद लिया। इस मौके पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, तकनीकी विशेषज्ञ आरके जायसवाल, विप्रा के अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने कुमारी नम्रता सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

🕔परवेज़ अहमद

28-08-2024-


मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जनोत्सव में इस ब्रज में भक्ति की रस धार बही। करीब 45 मंचों पर मथुरा वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन और बरसाना में भगवान लीलाओं का मंचन किया...

Read Full Article
खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा

खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा37

👤28-08-2024-

मथुरा। केआरएसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित खो-खो, कबड्डी बालक बालिकाओं 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय के सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज ने फीता काट , टॉस उछाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम अंगूरी देवी व द्वितीय -के आर एस डी कॉलेज बालक वर्ग में राधास्वामी इंटर कॉलेज, प्रथम व द्वितीय -के आर एस डी कॉलेज रहा साथ ही बालक वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में कान्हा माखन प्रथम सोफिया पब्लिक स्कूल, द्वितीय बालिका वर्ग में अंगूरी देवी प्रथम के आर एस डी द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज एच एल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आलोक भारद्वाज अंगूरी देवी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप चौधरी व जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सुनील श्रीवास्तव कोच वेद प्रकाश पांडे सोनिया ,गरिमा ,पूनम चौधरी, गौरव पचोरी, असम राइफल के घुड़सवार खिलाड़ी मेघना शर्मा वह अन्य कोच उपस्थित रहे।
विद्यालय सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज ने खिलाड़ी के मनोबल बढ़ाने के लिए कैश प्राइजेस व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए आशीष दिया।
आयोजन कर्ता तपन शर्मा ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास व खेलों पर भी ध्यान लगाने को कहा।

🕔 परवेज़ अहमद

28-08-2024-


मथुरा। केआरएसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित खो-खो, कबड्डी बालक बालिकाओं 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय के सेक्रेटरी अशोक...

Read Full Article
सदर बाजार पुलिस द्वारा बलात्कार के मुकद्दमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सदर बाजार पुलिस द्वारा बलात्कार के मुकद्दमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार410

👤28-08-2024-

मथुरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में  क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/24 धारा 498ए/323/504/506/376 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 में वांछित अभियुक्त मुकीम पुत्र मुनीर नि0 राशन वाली गली पप्पू पान वाले के पास औरंगाबाद थाना  सदर बाजार को बुधवार दिनांक 28.08.2024  को  निष्कर्ष हेयर सैलून भारत गैस एजेन्सी के सामने औरगाबाद से गिरफ्तार  किया गया । अभियुक्त मुकीम उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

🕔 निमिता शर्मा

28-08-2024-


मथुरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में  क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन

विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन456

👤28-08-2024-
मुख्य संवाददाता (शहजान अब्बास नकवी)

जौनपुर । बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव मे बुधवार को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने लगभग 7 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। क्षेत्रवासियों की बहु प्रतीक्षित मांग   विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए विधायक ने भूमिपूजन किया। विधायक रमेश चंद्र ने कहा कि सबस्टेशन के बनने से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा व उच्च गुणवत्ता विद्युत आपूर्ति मिलेगी। गांव में जो बोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है, उससे निजात मिलेगी। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के जन-जन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्यों को शासन से मंजूर कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं। नौरंगाबाद में 7 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से रामनगर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस सब स्टेशन के निर्माण से रामनगर, कृष्णापुर, राउतपुर, कम्मरपुर, मेढ़ा, डडारी, जमऊपट्टी, अर्जुनपुर, फिरोजपुर, नौरंगाबाद, गजेंद्रपुर, रतासी, गौरा, दुधौडा, तुलापुर समेत इस क्षेत्र के लगभग 25 ग्राम सभाओं को लाभ प्राप्त होगा। इस मौके पर एक्सियन, गंगा प्रसाद सिंह, सिकन्दर मौर्य, राम सिंह, दिव्यप्रकाश सिंह, संदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।

🕔शहजान अब्बास नकवी

28-08-2024-

मुख्य संवाददाता (शहजान अब्बास नकवी)

जौनपुर । बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव मे बुधवार को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने लगभग 7 करोड़ के विकास...

Read Full Article
जन औषधि केंद्र काहुआ शुभारंभ0100 की दवा अब मिलेगी केवल 10 में

जन औषधि केंद्र काहुआ शुभारंभ0100 की दवा अब मिलेगी केवल 10 में997

👤28-08-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील के करीब निमैचा के समीप उत्तम पैथोलॉजी के सामने  प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का  उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू  ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर बोलते हुए पांडे ने बताया कीसस्ती  व अच्छी दवाई  कम पैसे में होगी उपलब्ध। ₹100 की दवा मात्र 10 रुपए में होगी उपलब्ध। पांडे ने बताया कि इस दावा केंद्र के खुल जाने से इस क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा उन्हें महंगी दावों से निजात मिल सकेगी उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनमानस को सस्ती व अच्छी दवाई उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है । प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की यह दुकान सुहावल तहसील क्षेत्र में पहले दुकान होगीइस मौके0 करुणाकर पांडे बब्बू जन औषधि केंद्र के संचालक शैलेंद्र मिश्रा  शिव श्याम मिश्र,घनश्याम मिश्र,शिवाकांत तिवारी,जितेंद्र कुमार माही,अंकुर मिश्र,विकास वर्मा,शैलेश मिश्रा, सूरज मिश्र,अमित मिश्रा,जनार्दन पांडे,चंदन मिश्रा,विवेक मिश्र,विक्रांत गोस्वामी,सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

🕔 मोहम्मद फहीम

28-08-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील के करीब निमैचा के समीप उत्तम पैथोलॉजी के सामने  प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का  उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष...

Read Full Article
गंगा बक्श सिंह के यहां धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

गंगा बक्श सिंह के यहां धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी935

👤28-08-2024-

मिल्कीपुर। हैरिग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नियामतपुर संहसेपुर गांव में गंगा बक्श सिंह के यहां जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। गंगा बक्श सिंह ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। गंगा बक्श सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व भादों मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। कवि राज सिंह का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में विगत कई वर्षों से भंडारे का आयोजन भी किया जाता है, और भंडारे में शामिल होकर लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी पनीर, दाल चावल, खीर आदि खाने पीने की व्यवस्था होती है। इस अवसर पर गंगा बक्श सिंह के परिवार श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं। भक्ति के रंग में रंगे भजन और गीत पर छोटे छोटे बच्चों ने  छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल, वो कृष्णा है, सपने में रात आया मुरली वाला लें, राधा तेरी चुनरी है लाल लाल रे, पायल और नब्या ने जोरदार डांस प्रस्तुत किया। पायल ने कृष्ण भगवान के रूप में और नव्या ने राधा का रुप धारण कर झांकी निकाली। राधा कृष्ण ने मिलकर पंडाल में जोर दार ठुमके लगाए। पंडाल में आए हुए भक्ति गणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में गंगा बक्श सिंह ने राधा और कृष्ण भगवान का आशिर्वाद लिया और लोगों को प्रसाद वितरित किए जयकारे के नारे भी लगाए गए। इस  अवसर पर श्याम सिंह, गुडलक सिंह, रितेश सिंह, रितिक सिंह, देवीदीन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

28-08-2024-


मिल्कीपुर। हैरिग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नियामतपुर संहसेपुर गांव में गंगा बक्श सिंह के यहां जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।...

Read Full Article
पत्रिका साहित्य सम्राट के नवीनतम का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया

पत्रिका साहित्य सम्राट के नवीनतम का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया814

👤28-08-2024-

अयोध्या। हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या द्वारा प्रकाशित पत्रिका "साहित्य सम्राट" के नवीनतम का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य ने किया,उन्होंने कहा कि मातृभाषा हिंदी हमारी अभिव्यक्ति के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की संवाहक भी है, हिंदी के विकास में ही देश का विकास संनिहित है, हम सभी का प्रयास होगा कि हिंदी शीघ्र भारत की राष्ट्रभाषा बने जिससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रसार संपूर्ण विश्व में हो सकेl हिंदी के समुन्यन में संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संस्थान तथा पत्रिका समूह के उज्जवल भविष्य की कामना की, उक्त अवसर पर हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री पत्रिका के संपादक डॉoसम्राट अशोक  मौर्य, संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य व कप्तानगंज के पूर्व विधायक मा.सी.ए.चंद्र प्रकाश शुक्ला व संस्थान के राष्ट्रीय सचिव डॉoभानु प्रताप उपाध्याय ने भारत  सरकार से हिंदी को शीघ्र देश की राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग कीl

🕔 आजम खान

28-08-2024-


अयोध्या। हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या द्वारा प्रकाशित पत्रिका "साहित्य सम्राट" के नवीनतम का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय...

Read Full Article
पिडीलाइट के सभी ब्रांड प्रोडक्ट कंपनी का प्रदेश कार्यालय का हुआ शुभारंभ

पिडीलाइट के सभी ब्रांड प्रोडक्ट कंपनी का प्रदेश कार्यालय का हुआ शुभारंभ562

👤28-08-2024-

अयोध्या। अयोध्या के रीड गंज स्थित कोतवाली के पीछे लाइट गेट चौक में पिडीलाइट वर्ड"फेविकोल , डॉक्टर फिक्सिट,अरलडाइट, एम सील, फेवीक्विक जैसे ब्रांड प्रोडक्ट कंपनी के निर्माता पिडीलाइट इंडस्टरीज लिमिटेड की तरफ से अयोध्या में उत्तर प्रदेश का पहला कार्यालय खोला गया। जो की पिडीलाइट कंपनी  के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर मेजर्स शीला एजेंसीज के मनीष चतुर्वेदी के स्थान और योगदान की वजह से संभव हो पाया I पिडीलाइट वर्ड में लकड़ी के ठेकेदारों, राजगीरों मिस्रियों,पेंटरों और प्लंबरों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। और निश्चित किया जाएगा कि शहर के सभी कंस्ट्रक्शन वर्क में मकान मालिकों और इंजीनियरों को कंपनी के प्रोडक्ट की सही जानकारी मिल सके। इस कार्यक्रम में कंपनी के जोनल मैनेजर रजनीकांत पराशर, ब्रांच मैनेजर आशुतोष शर्मा रिजिनल मार्केटिंग मैनेजर रजनीकांत गुप्ता,शम्स खान, तेजस  सुथार और पिडीलाइट टीम के सभी लोग उपस्थित रहे। तथा शहर के सभी हार्डवेयर, प्लाईवुड,पेंट,टाइल्स,सेनेटरी वेयर ,बिल्डिंग मटेरियल तथा स्टेशनरी के प्रतिष्ठित विक्रेता एवं सिविल इंजीनियर व आर्किटेक्ट मौजूद रहे।

🕔आजम खान

28-08-2024-


अयोध्या। अयोध्या के रीड गंज स्थित कोतवाली के पीछे लाइट गेट चौक में पिडीलाइट वर्ड"फेविकोल , डॉक्टर फिक्सिट,अरलडाइट, एम सील, फेवीक्विक जैसे ब्रांड प्रोडक्ट कंपनी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article