Back to homepage

Latest News

जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की

जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की306

👤15-12-2022-

रायबरेली  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रों के जेई को निर्देश दिये कि कही पर अवैध निर्माण कार्य  न होने पाये। उन्होंने कहा कि कम्पाउंडिंग की आड में नये नक्शे पास न किये जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में भवन/बिलडिग आदि निर्माण कार्य कार्यों का सत्यापन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके नक्शे पास है या नहीं इसकी भी जांच उपरान्त बिना नक्शे पास न होने की दशा में नियमानुसार तत्काल सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खानापूर्ति को बंद करे और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें एवं परिवर्तन कार्य उच्च कोटि का किया जाए।
बैठक में जेई सुनील कुमार त्यागी द्वारा कार्यो में शिथिलता व लापरवाही बरते जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने सम्बन्धित जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए सचिव विकास प्राधिकरण श्रीमती पल्लवी मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं विभागीय कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीन बेल्ट पर कराये गये अवैध निर्माण को नियमानुसार सील आदि करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के जेई से कितने सम्मन निर्गत किए गए, सील, धवस्तीकरण आदि कार्यो का  प्रमाण पत्र लिया जाए जिससे की उन क्षेत्रों का जांच आदि कराई जा सके। यदि भ्रमण के समय अवैध निर्माण पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्रों के जेई की जिम्मेदारी होगी। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

🕔tanveer ahmad

15-12-2022-


रायबरेली  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रों के जेई...

Read Full Article
डीएम ने जनपद के विकास कार्यो की गति को तेज करने के दिये निर्देश

डीएम ने जनपद के विकास कार्यो की गति को तेज करने के दिये निर्देश262

👤15-12-2022-

रायबरेली जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता किसी भी स्तर पर न बरती जाए। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े उनके अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। आधे अधूरे आर्पूण कार्य को जो पूर्ण नही किया गया है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो में अपेक्षाकृत प्रगति में सुधार प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एवं सुदरीयकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण एवं सड़क की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए तथा राज्य मार्गो पर मरम्मत, गड्ढा मुक्त करने एवं नवीनीकरण पर विशेष ध्यान कर सड़को को दुरूस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में जिन क्षेत्रों में सीवर कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त सड़कों निर्माण कराया जा चुका उन क्षेत्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए जिससे उन क्षेत्रों की सीवर/सड़कों का निर्माण का जांच आदि कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सीवर कार्य कराकर उसके उपरान्त सड़कों के निर्माण के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों/गौशालाओं के लंबित निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए तथा पशुओं का टीकाकरण एवं इयर टैगिंग भी कराई जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में आशाओं द्वारा 6 माह में कोई गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नहीं कराई गई उन आशाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्थाओं को नियमानुसार कार्यवाही कर दुरूस्त रखा जाए। दवाओं की उपलब्धता एवं दिये गये लक्ष्य व टीकाकरण आदि कार्यो पर विशेष ध्यान देकर नियमानुसार पूर्ण किया जाए। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेन्टर, चिकित्सा उपकेन्द्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन में पहुचाकर लाभान्वित करें। निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। लक्ष्य के अनुरूप आवासों का निर्माण तथा नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्माण कार्य व सुविधाओं, विद्यालयों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पन्ना लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित कार्यदायी संस्थाये व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

15-12-2022-


रायबरेली जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा...

Read Full Article
315 बोर तमंचे व 12ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

315 बोर तमंचे व 12ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार234

👤13-12-2022-

महराजगंज रायबरेली। अवैध शस्त्र कारतूस व 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।  अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कोतवाली पुलिस की क्षेत्र में पैनी नजर बनी रहती है। चेकिंग के दौरान संदीप कुमार उर्फ अनूप पुत्र वंशीलाल मौर्या को 1 अदद तमन्चा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मुकेश पुत्र हरिशचन्द्र गोसांई निवासीगण ग्राम कपूरपुर मजरे जमुरावां को 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं दोनों अभियुक्तों को कोतवाली क्षेत्र के मांझगांव नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों पर एनडीपीएस अधिनियम  के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

🕔मुर्तजा कुरैशी

13-12-2022-


महराजगंज रायबरेली। अवैध शस्त्र कारतूस व 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।  अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कोतवाली पुलिस...

Read Full Article
फिरोज अहमद ने अध्यक्ष पद के लिए सपा जिला अध्यक्ष को दिया आवेदन पत्र

फिरोज अहमद ने अध्यक्ष पद के लिए सपा जिला अध्यक्ष को दिया आवेदन पत्र875

👤13-12-2022-
महराजगंज रायबरेली। नगर निकाय का चुनाव आते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई इसी के तहत अध्यक्ष पद के लिए प्रचार प्रसार कर रहे सपा नेता एडवोकेट फिरोज अहमद ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र कुमार यादव को अध्यक्ष पद हेतुआवेदन पत्र दिया। फिरोज अहमद वर्तमान मे सभासद है समाजवादी पार्टी के समर्थन हेतु जिला अध्यक्ष को आवेदन पत्र देते हुए फिरोज अहमद ने कहा कि अगर जनता मौका देती है तो नगर पंचायत में केवल विकास की बात होगी और जहां तक संभव होगा नगर पंचायत को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने का कार्य किया जाएगा । फिरोज अहमद पिछले 10 वर्षों से सभासद है और सभासद रहते हुए अनेकों कार्य फिरोज अहमद द्वारा नगर पंचायत के लिए कराए गए हैं। फिरोज अहमद का राजनीति मे शुरू से ही रुझान रहा है। पूर्व में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अध्यक्ष रहते हुए तमाम तरह के व्यापारियों के हित में फिरोज अहमद द्वारा कार्य कराए गए हैं। सभासद एडवोकेट एवं सपा नेता ने सपा जिलाध्यक्ष को आवेदन पत्र देते हुए महराजगंज नगर पंचायत अनारक्षित सीट पर समर्थन की मांग  की है।

🕔 मुर्तुजा कुरैशी

13-12-2022-

महराजगंज रायबरेली। नगर निकाय का चुनाव आते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई इसी के तहत अध्यक्ष पद के लिए प्रचार प्रसार कर रहे सपा नेता एडवोकेट फिरोज...

Read Full Article
शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि716

👤13-12-2022-

महराजगंज रायबरेली उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर ब्लाक बछरावां में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका माया देवी के निधन पर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बछरावां द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिका के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने -अपने विद्यलयों में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने कहा कि शिक्षिका  का व्यवहार बेहद सौम्य था। जिसके चलते उन्हें शिक्षकों  के साथ-साथ अभिभावकों द्वारा भी बहुत सम्मान दिया जाता था। उनके निधन से शिक्षा जगत में एक गहरा शून्य हो गया है। सरंक्षक त्रिभुवन नाथ दीक्षित,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,राम रतन,शैलेन्द्र कुमार वर्मा,दिनेश कुमार,दिलीप कुमार यादव,लोकतंत्र शुक्ल,उमेश कुमार,प्रशांत मोहन,सर्वेश श्रीवास्तव,अजय पाल यादव,रमेश वर्मा,शशिलेश कुमार राहुल वर्मा,नृपेंद्र शुक्ल,प्रमोद शुक्ल,वीरेंद्र सिंह,नीतू सिंह,विभा सिंह,शांति वर्मा,आराधना मिश्रा,सुनीता दीक्षित,आरती यादव,अर्चना मिश्रा, शिखा शुक्ला, कल्पना वर्मा,शिव शरण,रेखा मिश्रा, अंजू गुप्ता,दीपक पांडेय,संगीता यादव,मंजू यादव,आरती चतुर्वेदी,नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार,राकेश पाठक,मनीष श्रीवास्तव,पुष्पेंद्र त्रिवेदी,रामायणी मिश्रा,राजीव पुरी,राम प्रकाश,शमा सिंह,आरती यादव,दुर्गेश त्रिवेदी, चेतना,रेखा,प्रतिमा,संजय प्रकाश,अमित चौधरी,उषा देवी,गायत्री दीक्षित,रेनू सिंह,ललिता बाजपेई, शालिनी सिन्हा, गिरीश मिश्रा,अल्का सिंह,नीरजा, खुश्बू जायसवाल,जय प्रकाश,नीरज कुमार शुक्ल,गुड्डू,कंचन सिंह,
आदि विकास क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने शोक संवेदना ब्यक्त की।

🕔मुर्तुजा कुरैशी

13-12-2022-


महराजगंज रायबरेली उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर ब्लाक बछरावां में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका माया देवी के निधन पर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ...

Read Full Article
चोरी के सामान सहित2 दो चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान सहित2 दो चोर गिरफ्तार150

👤13-12-2022-

सोहावल रौनाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या  के आदेश पर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है।रौनाही थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत रौनाही पुलिस के उपनिरीक्षक राजीव सागर व अमित कुमार सिंह  अपनी टीम के साथ क्षेत्र गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ड्यौढ़ी बाजार के पास कुछ लोग खड़े हैं जिनका व्यक्तिव संदिग्ध लग रहा है।सूचना पाते ही पुलिस टीम वहाँ पहुँची तो ये लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे जाबांज सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान इन लोगो ने अपना नाम शिव राम पुत्र पन्नालाल व दृगपाल पुत्र रामबहादुर निवासी जगदीश गंज बाजार थाना रौनाही बताया जमा तलासी के दौरान इनके पास से सोने चांदी के जेवरात सहित 2000नगद बरामद हुआ है।कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों लोगो ने 2दिन पहले सिहैता लोहानी गांव में हुई चोरी की बात कबूली है।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले सिहैता लोहानी में चोरी हुई थी जिसमे मुकदमा दर्ज है।  पकड़े  गए संदिग्धों के पास चोरी का माल बरामद हुआ हैआवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

🕔 केके सिंह

13-12-2022-


सोहावल रौनाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या  के आदेश पर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान...

Read Full Article
केपीएल सीजन टू में दूसरे दिन  कौशिक ने जड़ा शतक

केपीएल सीजन टू में दूसरे दिन कौशिक ने जड़ा शतक731

👤12-12-2022-

मिल्कीपुर-(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्षत्रिय इलेवन की टीम ने अयोध्या नाइट्स की टीम को 100 रनों से पराजित किया।क्षत्रिय इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 205 रन बनाए जिसके जवाब में अयोध्या नाइट्स की टीम 105 रन ही बना सकी।मैच में शतक  लगाने वाले खिलाड़ी कौशिक ने 15 छक्का और 5 चौका लगाते हुए 111 रन बनाया और गेदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिया।हरफनमौला प्रदर्शन के कारण कौशिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।वहीं दूसरे मैच में चिरौली की टीम ने नारायणपुर को 43 रनों से पराजित किया।इस मैच में अनुपम को हरफनमौला खेल के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

🕔tanveer ahmad

12-12-2022-


मिल्कीपुर-(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्षत्रिय इलेवन की टीम ने अयोध्या नाइट्स की...

Read Full Article
एलएसडीपी स्कूल में 1 हजार निर्धनों को कंबल वितरण 15 दिसंबर को

एलएसडीपी स्कूल में 1 हजार निर्धनों को कंबल वितरण 15 दिसंबर को238

👤12-12-2022-

सोहावल अयोध्या

  मुदफरा गांव निवासी जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्म दत्त पाठक के गौरियामऊ स्थित विद्यालय में आगामी 15 दिसंबर को उनके जन्मदिन के उपलक्ष में लगभग एक हजार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा l यह जानकारी देते हुए श्री पाठक ने बताया की गत दिनों विद्यालय में आयोजित विशेष परीक्षा में अव्वल आने वाले 14 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किया जाएगा तथा गत नवंबर माह में 1 माह तक चले विभिन्न प्रकार केखेलकूद प्रतियोगिता में उत्तम आने वाले 250 छात्रों को मेडल प्रदान किया जाएगा l पाठक के अनुसार इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 15 00 छात्रों को बाल भोग के रूप में भोजन भी कराया जाएगा l पाठक जी ने बताया क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंदों की सूची तैयार हो रही है सूची के अनुसार ही कंबल वितरित किया जाएगा/

🕔tanveer ahmad

12-12-2022-


सोहावल अयोध्या

  मुदफरा गांव निवासी जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्म दत्त पाठक के गौरियामऊ स्थित विद्यालय में आगामी 15 दिसंबर को उनके जन्मदिन के उपलक्ष...

Read Full Article
सम्मान समारोह में ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनयन शर्मा व महासचिव केपी सिंह ने लिया संकल्प

सम्मान समारोह में ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनयन शर्मा व महासचिव केपी सिंह ने लिया संकल्प887

👤11-12-2022-

आगरा। पत्रकारों के हित में कार्य करने के साथ उनके अधिकारों के साथ पूर्ण सम्मान दिलाने और उत्पीड़न के खिलाफ ताज प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी है हर संभव प्रयास और जरूरी होने पर संघर्ष के लिए भी तैयार रहेंगे। यह कहना है क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनयन शर्मा एवं महासचिव केपी सिंह का। बेलनगंज में सेकसरिया कॉलेज मार्ग पर आयोजित सम्मान समारोह में ताज प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव के पी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोज गोयल, उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा (कप्तान), समाजसेवी योगेश शर्मा, सुनील गर्ग को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा (कप्तान) ने करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज (गुरु) ने पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी योगेश शर्मा द्वारा सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा पत्रकार मनीष भारद्वाज द्वारा किया गया। सभी व्यवस्थाएं समाजसेवी सुनील गर्ग ने संभाली। सम्मान समारोह में पत्रकार व उनके परिवारों के हित में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मौजूद पत्रकारों ने मंथन किया।
अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट कर उनके हक-हकूक दिलाने को सदैव तत्पर रहेंगे और किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घटिया छिली ईंट स्थित ताज प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार व भवन का कायाकल्प कराके पत्रकारों को जागरूक करने को समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का भी संकल्प जताया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही धरातल पर नई कार्यकारिणी के कार्य दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से सहयोग के साथ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए एकजुटता बनाए रखने की अपील की। महामंत्री केपी सिंह ने कहा कि कलयुगे संघे शक्ति के मूल मंत्र को अपनाना वर्तमान में बेहद जरूरी है तभी हम मीडिया को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ बनाए रखने में कामयाब होंगे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव के पी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोज गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा (कप्तान), वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज (गुरु), समाजसेवी योगेश शर्मा, सुनील गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, पंकज जैन, विकास मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शशी शर्मा, राजकुमार मीना, शीतल सिंह बैंस, दिलीप लक्ष्मीनारायण, अमोल दीक्षित, अवधेश यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-12-2022-


आगरा। पत्रकारों के हित में कार्य करने के साथ उनके अधिकारों के साथ पूर्ण सम्मान दिलाने और उत्पीड़न के खिलाफ ताज प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी है हर...

Read Full Article
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस  पर किशोरियों के अधिकार को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर किशोरियों के अधिकार को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया663

👤11-12-2022-

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस दस दिसम्बर को किशोरियों के अधिकार एवं किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए 500 किशोरीयों और महिलाओ के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल दस दिसंबर का दिन दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी क्रम में आपके जिले आगरा में इस बार दस दिसम्बर को बसई खुर्द ताजगंज मैं मान मानेश्वर मंदिर के बगल में एक कंपोजर विद्यालय खेमा की चक्की पन्ना, पैराडाइज के बगल वाली गली में एक्शन एड और यूनिसेफ के सहयोग से जिला बाल संरक्षण और महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में किशोरीयों यूनिसेफ और एक्शनएड की तरफ से सभी किशोरीयों को सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम मे किशोरीयों ने नाटकों के माध्यम रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजित किया।
कार्यक्रम में निम्न्लिखित बिंदुओं पर किशोरियों को प्रशिक्षित करेंI
1,हमारे संवैधानिक मौलिक अधिकार
२. हमारे संवैधानिक मौलिक कर्त्तव्य
३. महिलाओ एवं बच्चों के अधिकारों पर चर्चा
४. अधिकारों के हनन से सम्बंधित कानूनों पर चर्चा की साथ ही सरकारी योजना और हेल्प लाइन की जानकारी दी गई।
  यह कार्यक्रम मानव अधिकार के माध्यम से संरक्षण अधिकारी रितु वर्मा ने महिलाओ व बच्चों को उनके अधिकार के लिए अवगत कराया। साथ ही उनके अधिकार के लिए आगे आ कर लड़ने की बात की।
कार्यक्रम में रितु वर्मा संरक्षण अधिकारी,,नीलम वैश्य ,लवकेश,पार्षद मोहन सिंह,एस आई उमेश और  रिया आरक्षी और जिला बाल संरक्षण इकाई की पूरी टीम, ललिता ,राधिका, सलवेना जी और पूरे आगरा से किशोरी समूह सम्मिलित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-12-2022-


आगरा। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस दस दिसम्बर को किशोरियों के अधिकार एवं किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए 500 किशोरीयों और महिलाओ के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article