Back to homepage

Latest News

झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल का राजनारायण शुक्ला ने किया सत्कार

झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल का राजनारायण शुक्ला ने किया सत्कार651

👤24-08-2024-

झारखंड,नवनियुक्त राज्यपाल झारखंड बीजेपी की वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार का राजनरायन शुक्ला गोरखपुर ने राजभवन में स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की संतोष गंगवार किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है आठ बार के सांसद रह चुके है केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है और राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर कई बार महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए हैं अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें राज्यपाल झारखंड नियुक्त किया गया 31 जुलाई 2024 से संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया,संतोष गंगवार एक ऐसे नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है जिसकी स्वीकृति  और सम्मान पक्ष विपक्ष दोनों ही तरफ के लोग करते है,संतोष गंगवार ने सभी वर्गो की राजनीति उनका प्रतिनिधित्व किया है,इसी वजह से उनके राज्यपाल बनने पे सभी वर्गो किसान पिछड़ा युवा सभी वर्गो के लोगो में बहुत ही खुशी की लहर है,बेहद ही मृदुभाषी,विनम्र,कर्तव्यपरायण है,जनप्रिय लोकप्रिय नेता है,संतोष गंगवार जी के पारिवारिक सदस्य  जैसे बेहद ही घनिष्ठ मित्र राजनरायन शुक्ला ने उनसे राजभवन जाकर मुलाकात की और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया,वैसा ही मान सम्मान राज्यपाल महोदय ने भी उन्हें दिया बेहद ही घनिष्ठता होने के कारण उनका विशेष लगाव है राजनरायन शुक्ला के प्रति,राजनरायन शुक्ला काफी प्रभावशाली लोगों में आते है शासन प्रशासन में बहुत ही अच्छी पैठ रखते है,ऊंचे व्यक्तित्व वाले है बेहद ही सरल सहज मृदुभाषी विनम्र है,लोगो में बहुत ही प्रिय और व्यवहारकुशल है,साथ ही साथ एक सफल व्यवसाई भी है,राजनरायन शुक्ला के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने और सम्मानित करने से उनके चाहने वालो में बहुत ही खुशी की लहर है।

🕔tanveer ahmad

24-08-2024-


झारखंड,नवनियुक्त राज्यपाल झारखंड बीजेपी की वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार का राजनरायन शुक्ला गोरखपुर ने राजभवन में स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,और कई महत्वपूर्ण मुद्दों...

Read Full Article
बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में चिन्हित बच्चों बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में चिन्हित बच्चों बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण817

👤24-08-2024-

अमेठी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जनपद में चिन्हित बच्चों में से 52 सैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित सी0एच0सी0 पर चिकित्सा अधीक्षक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा उनके वजन/लम्बाई का परीक्षण किया गया एवं चिकित्सक ने बच्चों के परिजनों को आवश्यक परामर्श भी दिया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार को सभी CHC पर सैम बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में आज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं बच्चों के अभिभावकों को आवश्यक परामर्श दिए गए। जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का कुपोषित बच्चों को पोषण की श्रेणी में ले जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसमें अपेक्षित सुधार भी गतिशील है।

🕔 असद हुसैन

24-08-2024-


अमेठी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार...

Read Full Article
सीएमओ कार्यालय में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी एक्ट) की बैठक हुई आयोजित

सीएमओ कार्यालय में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी एक्ट) की बैठक हुई आयोजित338

👤24-08-2024-

अमेठी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंजीकरण, नवीनीकरण, चिकित्सक परिवर्तन, मशीन अपडेशन के कुल 18 एजेंडा प्रस्तुत किए गए। जिसमे से समिति द्वारा 5 आवेदन निरस्त कर दिए गए तथा 13 आवेदन स्वीकृत करते हुए निस्तारण हेतु संस्तुति की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर नियुक्त चिकित्साधिकारी अपने निर्धारित समय पर केंद्र पर अवश्य रहे। अनुपस्थित होने पर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अगर इस पर भी कोई सुधार नहीं हुआ तो मेडिकल कौंसिल को पत्र लिख दिया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डा राम प्रसाद ने समिति के समक्ष केंद्रो की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। बैठक में डा पीके उपाध्याय एक्सपर्ट के रूप में डा. एके अजीजी, डा. सोमेश्वर पूरी, डा. पुलक यादव, शिव किशोर शुक्ला जिला शासकीय अधिवक्ता, समिति के सदस्य संतोष श्रीवास्तव, नीरज पांडेय मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

24-08-2024-


अमेठी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंजीकरण, नवीनीकरण, चिकित्सक परिवर्तन, मशीन अपडेशन...

Read Full Article
मनरेगा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष आशा पांडे  रालोद में शामिल

मनरेगा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष आशा पांडे रालोद में शामिल68

👤24-08-2024-

सोहावल अयोध्या। मनरेगा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा पांडे  ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय लखनऊ मे रालोद अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, युवा महानगर अध्यक्ष अयोध्या अमित पांडे के साथ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे से  मिलकर उनके समक्ष राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा किया।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने श्रीमती आशा पांडे को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाया और पार्टी शामिल होने पर बधाई दी कहा कि इनके पार्टी मे शामिल होने से राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या जनपद मे और मजबूत होगी  महिलाओं मे उनकी अच्छी पकड़ है वो तारुन विकास खण्ड के हैदरगंज सराय मनोधर की निवासी है राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर रालोद में शामिल हुई

🕔मोहम्मद फहीम

24-08-2024-


सोहावल अयोध्या। मनरेगा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा पांडे  ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय लखनऊ मे रालोद अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह...

Read Full Article
65 लीटर कच्ची शराब बरामद

65 लीटर कच्ची शराब बरामद925

👤24-08-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक  24.08.2024 को निशांत सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 पुरवा मय हमराह व आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन गुंजन सक्सेना व डी.के.चौधरी लखनऊ प्रभार, लखनऊ मय हमराह द्वारा तहसील-पुरवा ,थाना -मौरावा अन्तर्गत संदिग्ध ग्राम-गौरी,चित्ताखेड़ा व जनवारनखेड़ा में एकबारगी दबिश देते हुए 65लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 550 किग्रा महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया ।

🕔 लखनऊ का अभिमान

24-08-2024-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना अमेठी में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

थाना समाधान दिवस के दौरान थाना अमेठी में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं163

👤24-08-2024-

प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने अमेठी थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

🕔 असद हुसैन

24-08-2024-


प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह...

Read Full Article
अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने की छापेमारी915

👤23-08-2024-

मौके पर 55 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 03 अभियोग पंजीकृत

अमेठी जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद अमेठी में गठित टीम द्वारा ग्राम-देवरसा, चिरई तारा, पूरे सधान सिंह का पुरवा, दादरा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान क्षेत्र-2-अमेठी में थाना-  संग्रामपुर के अंतर्गत ग्राम-  देवरसा तथा चिरईतारा से कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए  करीब 100 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया, इस कार्यवाही में 03 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। साथ ही ग्राम वासियों को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई। उक्त कार्यवाही में सतीश चंद्र दीक्षित  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, रानी सागर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अमेठी व आबकारी स्टॉफ अभय प्रताप सिंह, रवि प्रकाश गौतम, प्रेम शंकर शर्मा, संजय सरोज आबकारी सिपाही सम्मलित रहें, साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत तहसील अमेठी में स्थित इंटर कॉलेज कालिकन में छात्र व छात्राओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

🕔असद हुसैन

23-08-2024-


मौके पर 55 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 03 अभियोग पंजीकृत

अमेठी जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत...

Read Full Article
जैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार

जैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार968

👤23-08-2024-

मथुरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जैत के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस द्वारा  मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त भगवती प्रसाद चतुर्वेदी उर्फ बाँबी पुत्र मदनलाल निवासी निवासी राल थाना जैत को नगला डोकरी मोड राल तिराहे के पास से 01 किलो 363 ग्राम अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 384/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  
गिरफ्तार/बरामद  करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ,उ0नि0 मोमराज सिह ,है0का0 हृदेश कुमार ,का0 पुष्पेन्द्र ,का0 राकेश कुमार- थाना जैत  मथुरा शामिल रहे ।

🕔 निमिता शर्मा

23-08-2024-


मथुरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान...

Read Full Article
चिकित्सा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु संस्था प्रबंंधक ने डा.रोहित वैसवार एवं डा. राजेन्द्र कुमार को किया सम्मानित

चिकित्सा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु संस्था प्रबंंधक ने डा.रोहित वैसवार एवं डा. राजेन्द्र कुमार को किया सम्मानित829

👤23-08-2024-

कमरौली अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे क्षेत्र के प्रतिष्ठित सूर्या हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर पहुंचकर वरिष्ठ चिकित्सक डा.राजेन्द्र कुमार(MBBS MS ORTHO) एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा.रोहित वैसवार(MBBS MD)से मुलाकात कर संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं बतौर संस्था प्रबंंधक श्री राधाकृष्ण प्रतिमा भेंट की उक्त अवसर पर जगदम्बा प्रसाद मिश्रा भी उपस्थित रहे समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि डा.राजेन्द्र कुमार  एवं डा.रोहित वैसवार चिकित्सा क्षेत्र मे बहुत ही उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जो कि क्षेत्र के लिए सराहनीय है और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मे सूर्या हास्पिटल बहुत ही उत्कृष्ट योगदान दे रहा है वहीं डा.राजेन्द्र कुमार एवं डा.रोहित वैसवार तथा जगदम्बा प्रसाद मिश्रा ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और समाजसेवी का आभार व्यक्त किया,बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं,सरकार द्वारा जारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का यथासंभव प्रयास करते रहते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान, संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान, आयुष्मान कार्ड अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, मेघावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन, गौशालाओं मे सर्दी से बचाव हेतु जूटकोट का यथासंभव इंतजाम,जरुरतमंदों मे कम्बल वितरण इत्यादि संस्था के प्रमुख कार्यों मे शामिल हैं।

🕔असद हुसैन

23-08-2024-


कमरौली अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण...

Read Full Article
जन्माष्टमी के पहले सप्तमी के दिन गोकुल में मनाई जातीे है कान्हा की छठी

जन्माष्टमी के पहले सप्तमी के दिन गोकुल में मनाई जातीे है कान्हा की छठी286

👤23-08-2024-

गोकुल का अनूठा नन्दोत्सव अगली जन्माष्टमी तक चलता है

मथुरा। गोकुल की जिस भूमि में कान्हा घुटुवन चले उसी भूमि में उनकी छठी हर साल जन्माष्टमी के पहले मनाई जाती हैं। इस बार यह छठी 25 अगस्त को गोकुल में मनाई जाएगी जिस प्रकार तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी के विभिन्न अंचलों में त्योहारों पर निराली परंपराएं मनाने का चलन है। उसी क्रम में गोकुल में कान्हा की छठी मनाने की परंपरा है। गोकुल में इस बार भी इसे मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
गोकुल के मशहूर राजा ठाकुर मन्दिर के प्रबंधक भीकू महराज ने बताया कि मथुरा में जन्म लेने के बाद जब वसुदेव कान्हा को जन्माष्टमी की आधी रात बाद गोकुल लाए तो अगले दिन कान्हा के गोकुल आने की घटना केा एक उत्सव के रूप में मनाया गया तथा इसका नाम नन्दोत्सव दिया गया। राजा ठाकुर मन्दिर में जन्माष्टमी के अगले दिन सुबह मां यशोदा एक ओर कान्हा को पालने में सुलाने का प्रयास करती हैं दूसरी तरफ कान्हा के जन्म की खुशी में वे मन्दिर के चौक से नाना प्रकार के पकवान व्यंजन जलेबी खिलौने रूपए आदि लुटाती हैं तथा आनेवाले श्रद्धालुओं पर हल्दी पानी और दही मिश्रित जल डाला जाता है इसे कान्हा की ’’छीछी’’ कहा जाता है तथा जिस पर यह पड़ जाता है वह धन्य हो जाता है। इसी दौरान गोकुल के ग्वाल बाल और नर नारी वहां पर आ जाते हैं और नन्दबाबा से अनुरोध करते हैं कि कान्हां को नन्द चौक में वे ले चले। नन्दबाबा के द्वारा हरी झंडी देने के बाद पालकी में कान्हा को नन्द चौक तक लाया जाता है जहां पर ब्रजवासी गायन वादन और नृत्य की त्रिवेणी में डूब जाते हैं और जब यह उत्सव चरम उत्कर्ष पर पहुचता है तो एक प्रकार से हल्दी पानी और दही के मिश्रण से होली शुरू हो जाती है जो कई घंटे चलती है। वैसे तो लगभग तीन घंटे के इस मनोहारी कार्यक्रम के बाद पालकी में कान्हा को राजा कर ठाकुर को मन्दिर में वापस लाते हैं जहां पर लाला को राजभोग कराकर विश्राम कराया जाता है किंतु गोकुलवासी कान्हा के जगने के बाद फिर नन्दोत्सव मनाने लगते है।
उन्होंने एक रोचक प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि गोकुल का यह अनूठा नन्दोत्सव अगली जन्माष्टमी तक चलता रहता है। उनका कहना था कि अगले भादों में जन्माष्टमी के पहले ( जब कान्हा एक साल के भी नही हुए थे ) मथुरा के ही एक गांव से गर्गाचार्य की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ कान्हा को देखने के लिए दक्षिणा लेने गोकुल आईं। दक्षिणा देने के लिए नन्दबाबा ने उन्हें बुलाया था। उन्हे जब यह मालूम पड़ा की कान्हा की अभी तक तो छठी भी नही हुई है तो उन्होंने यशोदा से कहा कि वे यह क्या कर रही हैं । कान्हा एक साल के होने आए हैं और वे नन्दोत्सव ही मना रही हैं तथा इसकी अभी तक छठी नही मनाई है। उन्होंने कहा कि जब तक वे लाला की छठी नही कराएंगी तब तक वे उनके घर में दक्षिणा लेने के लिए प्रवेश नही करेंगी। इसके बाद यशोदा ने धूमधाम से कान्हा की छठी मनाई तथा गर्गाचार्य की पत्नी और उनके साथ आई महिलाओं ने नन्दबाबा के घर में प्रवेश किया । नन्दबाबा ने उन्हें दक्षिणा के साथ भेंट भी दी जिस गांव से गर्गाचार्य की पत्नी और उनके साथ महिलाएं आई थी उन्होंने उसका नाम छठीकरा रख दिया। राजा ठाकुर के प्रबंधक के अनुसार इस बार भी जन्माष्टमी के एक दिन पहले सप्तमी को छठी पूजन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कान्हा के नन्दोत्सव में काल की गति रूक गई थी तथा सूर्य और चन्द्रमा कान्हा को किंकर्तव्यविमूढ़ होकर ऐसा देखते रहे कि उन्हें अपनी गति का ध्यान ही नही रहा था।
गोकुल के मशहूर समाजसेवी नारायण तिवारी ने बताया कि गोकुल के नन्दभवन द्वारकाधीश मन्दिर बालकिशनलाल मन्दिर तथा नवनीतप्रिया मन्दिर में जन्माष्टमी की रात ठाकुर के जन्म के दर्शन होते हैं किंतु सुबह उठते ही जब कान्हा के गोकुल आने का समाचार फैलता है तो गोकुल के सभी मन्दिरों में मन्दिर के सेवायत मां यशोदा और नन्दबाबा बनते हैं तथा कान्हा के गोकुल आगमन की खुशी में पकवान रूपए खिलौने वस्त्र बांसुरी आदि लुटाते हैं। जिसे इनमें से कुछ भी मिल जाता है वह इसे ठाकुर का प्रसाद मानकार धन्य हो जाता है तथा जिसे नही मिलता है वह दुबारा प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि नन्द चौक में आयोजित नन्दोत्सव में सभी लोग शामिल होते हैं तथा इस अनूठे उत्सव को देखने के लिए गोकुल में तीर्थयात्रियों का हुजूम जुड़ जाता है।
कुल मिलाकर गोकुल का इतिहास कान्हा की लीलाओं से इतना भरा हुआ है कि इस इतिहास के पूरे पन्ने आज भी इतिहासकारों के लिए पहेली बने हुए हैं।

🕔निमिता शर्मा

23-08-2024-


गोकुल का अनूठा नन्दोत्सव अगली जन्माष्टमी तक चलता है

मथुरा। गोकुल की जिस भूमि में कान्हा घुटुवन चले उसी भूमि में उनकी छठी हर साल जन्माष्टमी के पहले...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article