Back to homepage

Latest News

जन्माष्टमी के पहले सप्तमी के दिन गोकुल में मनाई जातीे है कान्हा की छठी

जन्माष्टमी के पहले सप्तमी के दिन गोकुल में मनाई जातीे है कान्हा की छठी564

👤23-08-2024-

गोकुल का अनूठा नन्दोत्सव अगली जन्माष्टमी तक चलता है

मथुरा। गोकुल की जिस भूमि में कान्हा घुटुवन चले उसी भूमि में उनकी छठी हर साल जन्माष्टमी के पहले मनाई जाती हैं। इस बार यह छठी 25 अगस्त को गोकुल में मनाई जाएगी जिस प्रकार तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी के विभिन्न अंचलों में त्योहारों पर निराली परंपराएं मनाने का चलन है। उसी क्रम में गोकुल में कान्हा की छठी मनाने की परंपरा है। गोकुल में इस बार भी इसे मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
गोकुल के मशहूर राजा ठाकुर मन्दिर के प्रबंधक भीकू महराज ने बताया कि मथुरा में जन्म लेने के बाद जब वसुदेव कान्हा को जन्माष्टमी की आधी रात बाद गोकुल लाए तो अगले दिन कान्हा के गोकुल आने की घटना केा एक उत्सव के रूप में मनाया गया तथा इसका नाम नन्दोत्सव दिया गया। राजा ठाकुर मन्दिर में जन्माष्टमी के अगले दिन सुबह मां यशोदा एक ओर कान्हा को पालने में सुलाने का प्रयास करती हैं दूसरी तरफ कान्हा के जन्म की खुशी में वे मन्दिर के चौक से नाना प्रकार के पकवान व्यंजन जलेबी खिलौने रूपए आदि लुटाती हैं तथा आनेवाले श्रद्धालुओं पर हल्दी पानी और दही मिश्रित जल डाला जाता है इसे कान्हा की ’’छीछी’’ कहा जाता है तथा जिस पर यह पड़ जाता है वह धन्य हो जाता है। इसी दौरान गोकुल के ग्वाल बाल और नर नारी वहां पर आ जाते हैं और नन्दबाबा से अनुरोध करते हैं कि कान्हां को नन्द चौक में वे ले चले। नन्दबाबा के द्वारा हरी झंडी देने के बाद पालकी में कान्हा को नन्द चौक तक लाया जाता है जहां पर ब्रजवासी गायन वादन और नृत्य की त्रिवेणी में डूब जाते हैं और जब यह उत्सव चरम उत्कर्ष पर पहुचता है तो एक प्रकार से हल्दी पानी और दही के मिश्रण से होली शुरू हो जाती है जो कई घंटे चलती है। वैसे तो लगभग तीन घंटे के इस मनोहारी कार्यक्रम के बाद पालकी में कान्हा को राजा कर ठाकुर को मन्दिर में वापस लाते हैं जहां पर लाला को राजभोग कराकर विश्राम कराया जाता है किंतु गोकुलवासी कान्हा के जगने के बाद फिर नन्दोत्सव मनाने लगते है।
उन्होंने एक रोचक प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि गोकुल का यह अनूठा नन्दोत्सव अगली जन्माष्टमी तक चलता रहता है। उनका कहना था कि अगले भादों में जन्माष्टमी के पहले ( जब कान्हा एक साल के भी नही हुए थे ) मथुरा के ही एक गांव से गर्गाचार्य की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ कान्हा को देखने के लिए दक्षिणा लेने गोकुल आईं। दक्षिणा देने के लिए नन्दबाबा ने उन्हें बुलाया था। उन्हे जब यह मालूम पड़ा की कान्हा की अभी तक तो छठी भी नही हुई है तो उन्होंने यशोदा से कहा कि वे यह क्या कर रही हैं । कान्हा एक साल के होने आए हैं और वे नन्दोत्सव ही मना रही हैं तथा इसकी अभी तक छठी नही मनाई है। उन्होंने कहा कि जब तक वे लाला की छठी नही कराएंगी तब तक वे उनके घर में दक्षिणा लेने के लिए प्रवेश नही करेंगी। इसके बाद यशोदा ने धूमधाम से कान्हा की छठी मनाई तथा गर्गाचार्य की पत्नी और उनके साथ आई महिलाओं ने नन्दबाबा के घर में प्रवेश किया । नन्दबाबा ने उन्हें दक्षिणा के साथ भेंट भी दी जिस गांव से गर्गाचार्य की पत्नी और उनके साथ महिलाएं आई थी उन्होंने उसका नाम छठीकरा रख दिया। राजा ठाकुर के प्रबंधक के अनुसार इस बार भी जन्माष्टमी के एक दिन पहले सप्तमी को छठी पूजन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कान्हा के नन्दोत्सव में काल की गति रूक गई थी तथा सूर्य और चन्द्रमा कान्हा को किंकर्तव्यविमूढ़ होकर ऐसा देखते रहे कि उन्हें अपनी गति का ध्यान ही नही रहा था।
गोकुल के मशहूर समाजसेवी नारायण तिवारी ने बताया कि गोकुल के नन्दभवन द्वारकाधीश मन्दिर बालकिशनलाल मन्दिर तथा नवनीतप्रिया मन्दिर में जन्माष्टमी की रात ठाकुर के जन्म के दर्शन होते हैं किंतु सुबह उठते ही जब कान्हा के गोकुल आने का समाचार फैलता है तो गोकुल के सभी मन्दिरों में मन्दिर के सेवायत मां यशोदा और नन्दबाबा बनते हैं तथा कान्हा के गोकुल आगमन की खुशी में पकवान रूपए खिलौने वस्त्र बांसुरी आदि लुटाते हैं। जिसे इनमें से कुछ भी मिल जाता है वह इसे ठाकुर का प्रसाद मानकार धन्य हो जाता है तथा जिसे नही मिलता है वह दुबारा प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि नन्द चौक में आयोजित नन्दोत्सव में सभी लोग शामिल होते हैं तथा इस अनूठे उत्सव को देखने के लिए गोकुल में तीर्थयात्रियों का हुजूम जुड़ जाता है।
कुल मिलाकर गोकुल का इतिहास कान्हा की लीलाओं से इतना भरा हुआ है कि इस इतिहास के पूरे पन्ने आज भी इतिहासकारों के लिए पहेली बने हुए हैं।

🕔निमिता शर्मा

23-08-2024-


गोकुल का अनूठा नन्दोत्सव अगली जन्माष्टमी तक चलता है

मथुरा। गोकुल की जिस भूमि में कान्हा घुटुवन चले उसी भूमि में उनकी छठी हर साल जन्माष्टमी के पहले...

Read Full Article
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे 2024 लांच किया

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे 2024 लांच किया335

👤23-08-2024-

मथुरा। अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे के गौरवशाली 15 वर्ष पूरे करते हुए बहुप्रतीक्षित आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम के नवीनतम संस्करण के लांच की घोषणा की। एंथे 2024 के लांच के साथ, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अगले दूरदर्शी लोगों की तलाश शुरू हो गई है। महान वैज्ञानिक जैसे सर जगदीश चंद्र बसु, जिन्होंने वनस्पति विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान दिया और डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन, जिन्हें भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है।  डॉ. हर गोबिंद खुराना, जिनकी जैव रसायन में की गई खोजों ने आनुवंशिकी को नया आकार दिया और डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, जिनके दूरदर्शी एयरोस्पेस और मिसाइल प्रौद्योगिकी में काम ने एक राष्ट्र को प्रेरित किया। आकाश इसका मार्गदर्शन करने का प्रयास करता है छात्र समर्पण और नवाचार के साथ समान उत्कृष्टता प्राप्त करें। 
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ और एमडी श्री दीपक मेहरोत्रा ने कहा, “एंथे ने अनगिनत छात्रों की आकांक्षाओं और क्षमताओं के बीच अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एंथे 2024 के साथ, हम भविष्य के डॉक्टरों और इंजीनियरों को विकसित करने और अगले एपीजे अब्दुल कलाम, एचजी खुराना, एमएस स्वामीनाथन और जेसी बोस की तलाश के लिए एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज शुरू कर रहे हैं जो अग्रणी काम करेंगे और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित करेंगे।
 इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा सातवीं से बाहरवीं तक के छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप और महत्वपूर्ण नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलता है, इस वर्ष इसे विशेष और रोमांचक बनाने के लिए इसमें पांच उत्कृष्ट छात्रों के लिए फ्लोरिडा, यूएसए में कैनेडी स्पेस सेंटर की पांच दिवसीय पूर्ण-खर्च-भुगतान यात्रा शामिल की गई है। फ्लोरिडा में स्थित जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर, संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के दस फील्ड सेंटरों में से एक है। एंथे छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं को आकाश के व्यापक कोचिंग कार्यक्रमों से लाभ होगा, जो छात्र नीट, जेईई, राज्य सीईटी और एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं।
इस बार एंथे अपने 15वें सफल वर्ष का जश्न मना रहा है, और इसके पास श्रेष्ठ उपलब्धियों का एक शानदार रिकॉर्ड है। इन वर्षों में, एंथे के कई छात्रों ने नीट यूजी और जेईई एडवांस्ड जैसी प्रतिष्ठात्मक परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल किए हैं। एंथे के माध्यम से आकाश में दाखिल होने वाले कुछ प्रमुख उपलब्धियां शामिल हैं: 
एंथे 2024 का आयोजन 19 से 27 अक्टूबर 2024 के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में, भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा, 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्तियों के अलावा, शीर्ष स्कोरर्स को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
एथे ऑफलाइन परीक्षा 20 और 27 अक्टूबर 2024 को आकाश इंस्टीट्यूट के सभी 315+ केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि ऑनलाइन परीक्षा 19 से 27 अक्टूबर 2024 के बीच किसी भी समय लिया दी जा सकती है। छात्र अपने अनुकूल समय में एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं।
एंथे एक घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 90 अंक होंगे और 40 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो छात्रों की उनकी कक्षा और विषय विचारों के आधार पर होंगे। कक्षा 7 से 9 के छात्रों के लिए, प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित और मेंटल एबिलिटी से संबंधित होंगे। कक्षा 10 के छात्रों के लिए चिकित्सा शिक्षा के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और मेंटल एबिलिटी से संबंधित होंगे, जबकि इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और मेंटल एबिलिटी से संबंधित होंगे। ठीक उसी तरह, नीट के लिए लक्ष्य रखने वाले कक्षा 11-12 के छात्रों के लिए प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी से संबंधित होंगे, जबकि इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से संबंधित होंगे।
एंथे 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा के प्रारंभ से तीन दिन पहले और ऑफलाइन परीक्षा के प्रारंभ से सात दिन पहले है। परीक्षा शुल्क दोनों ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के लिए 200 रूपये फीस निर्धारित की गई है। छात्र 15 अगस्त 2024 से पहले पंजीकरण शुल्क पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

🕔परवेज़ अहमद

23-08-2024-


मथुरा। अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे के गौरवशाली 15 वर्ष पूरे करते हुए बहुप्रतीक्षित आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम के नवीनतम संस्करण के लांच की घोषणा की।...

Read Full Article
महावन के खीर मोहन, गोला पेटी एंड बेकर्स की पेस्ट्री केक के सैम्पिल भरे

महावन के खीर मोहन, गोला पेटी एंड बेकर्स की पेस्ट्री केक के सैम्पिल भरे454

👤23-08-2024-

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महानगर व आस पास के क्षेत्रौं में छापामार कार्यवाही करके खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र कर जांच को भेजें है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह ने महावन व सदर तहसील क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। महावन के राधे मोहन खीर मोहन वाले के प्रतिष्ठान से खीर मोहन सदर तहसील के मंडी चौराहा स्थित बिंदल स्वीट की दुकान से घेवर ट्रांसपोर्ट नगर चौक रोड श्री राम मिठाई वाला की दुकान से घेवर के नमूने लिए गए। वहीं अरूण राणा मोहर सिंह कुशवाहा ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महानगर के गोला पेटी एंड बेकर्स बीएसए रोड कृष्णा विहार का सघन निरीक्षण कर केक व पेस्ट्री के नमूने लिए।
सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम नागरिकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को स्वच्छ व गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग टीम में गजराज सिंह भारत सिंह धर्मेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह रामनरेश आदि शामिल रहे

🕔 निमिता शर्मा

23-08-2024-


मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महानगर व आस पास के क्षेत्रौं में छापामार कार्यवाही करके खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र कर...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद ने भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में किया 5251 दीप दान महोत्सव

विश्व हिंदू परिषद ने भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में किया 5251 दीप दान महोत्सव632

👤23-08-2024-

मथुरा । भगवान श्री कृष्ण के 5251 वे जन्मोत्सव के पवन अवसर पर  विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर और ग्रामीण के द्वारा देवराह बाबा घाट वृंदावन धाम यमुना जी पर 5251 दीप दान और फूल बंगला का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वृंदावन के समस्त संतजन,कथा व्यास,हिंदू संगठनों के साथ साथ हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नाभा पीठाधीश्वर महंत श्री सुतीक्ष्ण दास जी महाराज सुदामा कुटी के द्वारा की गई वही मंच का संचालन संत ज्ञानेंद्र जी के द्वारा किया।
विश्व हिंदू परिषद  महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल  और ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद राघव के द्वारा आए हुए समस्त साधु संतो और विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों का पटुका और भगवान श्री योगी राज का छाया चित्र भेट कर सम्मान किया गया।उसके उपरांत भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ।वही समस्त कार्यकर्ता और संतो को सम्बोधित करते हुए सोहन सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री के द्वारा हिंदूओ को एक जुट होने का आवाहन किया गया।
वहीं उन्होंने कहा की अगर हिंदू जाति पाती को छोड़ कर अ एक नही हुए तो बंगलादेश जैसा हाल होने में समय नहीं लगेगा।और जिस तरह बांगलादेश में हर मंदिर मठों को खंडित किया जा रहा है वैसे यहां होने में भी टाइम नही लगेगा।
आज समय है समस्त हिंदू भाईयो को एक होने का।
कार्यक्रम के समापन में विश्व हिंदू परिषद के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा 5251 दीप प्रज्ज्वलित कर मां यमुना को समर्पित किए।और मां यमुना के भव्य फूल बंगला और मां यमुना की गोद में बनाई गई भगवान श्री कृष्ण की भव्य कलाकृति को देख कर सभी पदाधिकारी और संतजनो का मन आनंदित हो गया।उसके उपरांत मां यमुना की पूजा और दूध अभिषेक कर के कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में महंत श्री राम स्वरूप ब्रह्मचारी,महंत श्री फूल डोल जी महाराज,पीठाधीश्वर धर्माचार्य महंत श्री बलराम दास जी महाराज, उमा पीठाधीश्वर श्री रामदेवनानंद जी महाराज,महंत श्री मदन मोहन दास जी महाराज,सोहन सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री,राजेश सिंह प्रांत संगठन मंत्री,मुकेश शुक्ला प्रांत सह संगठन मंत्री,उमाकांत विभाग  संगठन मंत्री,कन्हैया लाल अग्रवाल महानगर अध्यक्ष,विनोद राघव जिला अध्यक्ष ग्रामीण,योगेश गौतम जिला मंत्री बी.एल पांडेय जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आदि पदाधिकारी और संत जन मौजूद रहे

🕔 परवेज़ अहमद

23-08-2024-


मथुरा । भगवान श्री कृष्ण के 5251 वे जन्मोत्सव के पवन अवसर पर  विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर और ग्रामीण के द्वारा देवराह बाबा घाट वृंदावन धाम यमुना जी पर 5251 दीप दान...

Read Full Article
भागवत कथा से भी नहीं रोक सके भागवत प्रेमियों के कदम

भागवत कथा से भी नहीं रोक सके भागवत प्रेमियों के कदम 422

👤23-08-2024-

आगरा। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व कस्बा बड़ी बगीची पर बगीची पर शुक्रवार शुक्रवार को  से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व प्रात 9:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा के दौरान झमाझम बारिश भी भागवत प्रेमियों के कदमों को नहीं रोक सकी कस्बा के बाजार में पुष्प वर्षा कर जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा समापन के बाद भागवत कथा के प्रथम दिन प्रख्यात भागवत आचार्य राजकुमार महाराज ने व्यास पीठ से कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा भटकाव से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही इंसान के सारे दुख कष्ट प्रभु के हो जाते हैं। संगीतमई भागवत कथा के दौरान मैं हूं शरण में तेरी पतवार के खेवईया,कश्ती मेरी लगा दो उस पार ओ कन्हैया भजन पर महिला पुरुष झूमते रहे। प्रसाद वितरण के बाद भागवत कथा का समापन हुआ कलश यात्रा के दौरान विशेष रूप से एसडी मॉडर्न के डॉक्टर राजवीर सिंह,पत्रकार एसोसिएशन के प्रमेंद्र फौजदार,अनुज मित्तल ,हरि ओम मंगल ,अजीत अग्रवाल, ब्रज किशोर सिंघल , अशोक बंसल ,संजीव चौधरी,डॉ केदार गर्ग , अजय सिंघल , पप्पू ओलेंडा आदि का भागवत कथा के दौरान विशेष सहयोग रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-08-2024-


आगरा। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व कस्बा बड़ी बगीची पर बगीची पर शुक्रवार शुक्रवार को  से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व प्रात 9:00 बजे कलश यात्रा...

Read Full Article
फतेहाबाद नुमाइश मेले में हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

फतेहाबाद नुमाइश मेले में हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़215

👤23-08-2024-

आगरा। कस्बा फतेहाबाद में कंस मेले के अवसर पर लगने वाले नुमाइश मेले में हजारों जिंदगी के साथ खिलवाड़ मेला मैदान में लगे अग्निशमन यंत्र खराब पड़े हुए हैं।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। कस्बा फतेहाबाद में जन्माष्टमी के अवसर पर कंस  मेले का आयोजन होता है। इसी को लेकर चार अगस्त से जहां भारतीय स्टेट बैंक के बगल में एक महीने की नुमाइश लगी हुई है। जिसको लेकर नुमाइश मालिक के द्वारा प्रशासन से विधिवत अनुमति ली गई है। लेकिन अनुमति के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई की गई है जहां जमीनी हकीकत से कोसों दूर है जहां नुमाइश में रोजाना हजारों की संख्या में देखने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आते हैं यदि उनके साथ कोई हादसा होता है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा जहां नुमाइश मालिक के द्वारा नुमाइश मैदान में जो फायर सेफ्टी के लिए सिलेंडर लगाए गए हैं वह सारे खराब हो चुके हैं यदि कहीं कोई आग लगने की या अन्य घटना होती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा क्योंकि हजारों की भीड़ के निकलने और आने के लिए एक सकरा रास्ता है ऐसे में भगदड़ होने पर क्या स्थिति होगी। क्या नुमाइश मालिक ऐसे ही हजारों की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहेगा ? या प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा ? जहां नुमाइश में लगे फायर सिलेंडरों की फोटो व वीडियो वायरल को दिखाने पर उपनिरीक्षक फायर सर्विस स्टेशन फतेहाबाद रामखिलाड़ी से बात करने पर बताया कि देखने पर यह खराब लग रहा है शनिवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-08-2024-


आगरा। कस्बा फतेहाबाद में कंस मेले के अवसर पर लगने वाले नुमाइश मेले में हजारों जिंदगी के साथ खिलवाड़ मेला मैदान में लगे अग्निशमन यंत्र खराब पड़े हुए हैं।वीडियो...

Read Full Article
तहसील प्रशासन ने ग्राम सभा की भूमि से हटवाया कब्जा

तहसील प्रशासन ने ग्राम सभा की भूमि से हटवाया कब्जा719

👤23-08-2024-

आगरा। तहसील क्षेत्र के गांव नगला सिकरवार में दबंग के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराने गए प्रभारी तहसीलदार एचएल चौधरी के सामने दबंग के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। काफी देरी तक आरोपी और अधिकारियों के बीच तीखी नोक झोंक हुई नायव तहसीलदार ने विवादित भूमि की पुन पेमाइश करते हुए वेरिकेटिंग कराकर 
भूमि को ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किरावली तहसील के गांव नगला सिकरवार में सरकारी भूमि गाटा संख्या 120 , 121 नवीन परती रकवा चार हजार वर्ग मीटर पर गांव के ही भूपेंद्र सिंह आदि ने अवैध कब्जा कर लिया था। नायव तहसीलदार एचएल चौधरी ने बताया कि विवादित भूमि को गतिमाह आरोपी के कब्जे से मुक्त करा लिया था लेकिन आरोपी ने सरकारी भूमि पर फिर पुन रूप से कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान रेखा जयपाल सिकरवार ने एसडीएम सचिन राजपूत से की। शिकायत पर उपजिलाधिकारी सचिन राजपूत के निर्देश पर गुरुवार को भारी पुलिस बल को लेकर नगला सिकरवार पहुंचे नायक तहसीलदार एचएल चौधरी ने विवादित भूमि को खाली कराने का प्रयास किया तो दबंग बौखला गया उसने अपनी घर की महिलाओं को बुलडोजर के सामने लाकर खड़ा कर दिया। प्रशासनिक कार्यवाही से नाराज आरोपी की महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। लेकिन प्रशासन अधिकारियों के कड़े तेवरों के चलते आरोपी के हौसले पस्त हो गए। इस दौरान नायक तहसीलदार और आरोपी के बीच तीखी नोक झोंक भी हो गई। नायक तहसीलदार ने विवादित भूमि की पेमाइश कराते हुए समूची भूमि पर वेरिगेटिंग करा दी तथा भूमि को ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2024-


आगरा। तहसील क्षेत्र के गांव नगला सिकरवार में दबंग के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराने गए प्रभारी तहसीलदार एचएल चौधरी के सामने दबंग के परिजनों ने हंगामा खड़ा...

Read Full Article
13 वाहनों को किया सीज 42 के किए चालान परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

13 वाहनों को किया सीज 42 के किए चालान परिवहन विभाग ने की कार्रवाई1

👤23-08-2024-

आगरा। अवैध रूप से चल रहे वाहनों के विरुद्ध गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया इस दौरान थाना किरावली व थाना कागारौल क्षेत्र में अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संभागीय परिवहन टीम ने  13 वाहनों को सीज किया गया और अन्य 42 वाहनों के चालान किए गए कुल (55) वाहनों के विरुद्ध सीज और चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रर्वतन आलोक कुमार ने बताया की जाजम पट्टी सहाव मार्ग पर संचालित अवैध वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इसके तहत प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा थाना किरावली व थाना कागारौल में 13 वाहनों को सीज किया गया तथा 42 वाहनों का चालान किया गया। प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अवैध रूप से विभिन्न मांगों पर चल रहे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश आरटीओ प्रवर्तन को दिए गए थे उसी क्रम में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-08-2024-


आगरा। अवैध रूप से चल रहे वाहनों के विरुद्ध गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया इस दौरान थाना किरावली व थाना कागारौल क्षेत्र में...

Read Full Article
शौचालय के टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

शौचालय के टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत596

👤23-08-2024-

आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र थाना अछनेरा क्षेत्र में पानी से लबालब शौचालय के टैंक में गिरे गुब्बारे को निकालने की कोशिश में तीन वर्षीय बच्ची की टैंक में डूवकर मृत्यु हो गईं। बच्ची को न देख स्वजन ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव टैंक में देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के नाना ने हत्या का आरोप लगाया है देर रात स्वजन शव लेकर थाने पर पहुंच रहे थे। पुलिस का कहना हैं कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित मूलरूप से पिनाहट के रहने वाले  दिलीप सिंह करीब चार माह नगला पूरना अछनेरा स्थित अपनी समुराल में रह रहे थे वह मजदूरी करते हैं। दिलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को पड़ोस में बच्चे का जन्मदिन था तीन वर्षीय इकलौती बेटी वैष्णवी वहां गई थी लौटकर आईं और चबूतरे पर गुब्बारे के साथ खेलने लगी गांव के ही श्रीकृष्ण ने नया शौचालय बनवाया है दो दिन पूर्व ही साढ़े छह फीट के टैंक बनने पर उसमें पानी भरकर खुला छोड़ दिया था वैष्णवी खेलते-खेलते टैंक के पास पहुंच गई टैंक में गुब्बारा 
गिरने पर वह उसे निकालने लगी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर वह टैंक में गिरकर डूब गई इधर काफी देर तक वैष्णवी को न देख स्वजन तलाश में जुट गए टैंक में गुब्बारा देख पास गए तो वैष्णवी का शव देख कोहराम मच गया नाना रोशन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। नाना ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस को हत्या की सूचना दी गई थी मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला हत्या का नहीं निकला जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2024-


आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र थाना अछनेरा क्षेत्र में पानी से लबालब शौचालय के टैंक में गिरे गुब्बारे को निकालने की कोशिश में तीन वर्षीय बच्ची की टैंक में डूवकर...

Read Full Article
जनकपुरी आयोजन में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भव्य और दिव्य हो आयोजन- योगेंद्र उपाध्याय

जनकपुरी आयोजन में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भव्य और दिव्य हो आयोजन- योगेंद्र उपाध्याय599

👤23-08-2024-

प्रभु श्रीराम के काम और जनकपुरी महोत्सव के विकास कार्यों में ना हो लापरवाही-योगेंद्र उपाध्याय

जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यों की प्राथमिकता के लिए कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी के साथ की बैठक

ऐतिहासिक होगा शाहगंज का जनकपुरी महोत्सव आएंगे सीएम योगी

विकास कार्यों की हर रोज होगी समीक्षा , जिम्मेदार विभाग भेजें रिपोर्ट: जिलाधिकारी

आगरा। उत्तर भारत की ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव को और ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी कमर कस ली है। जनकपुरी महोत्सव क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा यह प्रभु श्रीराम और माता जानकी का काम है विकास कार्यों में लेट लतीफी और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा यह हमारा, हमारी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों का सौभाग्य है इस बार आगरा के सबसे बड़े मैदान में जनकपुरी महोत्सव का जनक महल सज रहा है। उन्होंने कहा मैंने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनकपुरी महोत्सव आयोजन में भाग लेने के लिए विमर्श किया है निश्चित ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस ऐतिहासिक महोत्सव में आकर इस कार्यक्रम को और ज्यादा भव्य और दिव्य बनाएंगे। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा यह ऐसा आयोजन है जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु भगवान श्रीराम बारात और जनक महल के दर्शन करने के लिए आते हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से आपस में सामंजस्य बिठाकर समय से विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रभु श्री राम के काम में कोई भी ढिलाई और लापरवाही किसी भी विभाग और अधिकारी के द्वारा नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सतत विकास के लिए संकल्पित है।

सभी विभागों से एक-एक कर जाना विकास कार्यों की जिम्मेदारी का हाल

सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जनकपुरी आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिलाधिकारी के साथ पुलिस विभाग, यातायात पुलिस ,नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, आगरा विकास प्राधिकरण, टोरेंट पावर, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा सभी विभाग आपस में सामंजस्य बिठाकर विकास कार्यों को तय समय सीमा के अंतर्गत पूरा करें। 
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र पास अध्याय के साथ, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुण मौली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी, जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल,  हेमंत भोजवानी, डॉ अलौकिक उपाध्याय, संजय अग्रवाल, गौरव राजावत,अनुराग उपाध्याय, मुनेंद्र जादौन, दिलीप खंडेलवाल, सुनील करमचंदानी, सियाराम प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2024-


प्रभु श्रीराम के काम और जनकपुरी महोत्सव के विकास कार्यों में ना हो लापरवाही-योगेंद्र उपाध्याय

जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यों की प्राथमिकता के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article