Back to homepage

Latest News

अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता : ओम प्रकाश तिवारी

अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता : ओम प्रकाश तिवारी33

👤16-11-2022-मवई अयोध्या नवागत थाना प्रभारी मवई ओम प्रकाश तिवारी ने मवई थाना पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण तथा जनता पुलिस के बीच दूरियां कम करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।नियम कानून के दायरे में हर सम्भव मदद की जायेगी।हरे वृक्षों के अवैध कटान तथा अवैध शराब के धन्धे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा। श्री तिवारी ने बीट आरक्षियों को नियमित रूप से अपने हल्के में रात्रि गश्त की हिदायत दी गयी।उन्होंने कहा कि उप निरीक्षकों को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गांवों में चल रहे विवादों की जानकारी समय से करके निस्तारण के निर्देश दिये गये।नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति बगैर मध्यस्थ के स्वयं अपनी समस्या बताये हर सम्भव सहयोग किया जायेगा।उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को अपनी व्यथा उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के लिये अनावश्यक भागदौड़ करना न पड़े।पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर पर ही किया जायेगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने मातहतों से परिचय प्राप्त किया तथा थाने की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।
🕔tanveer ahmad

16-11-2022-मवई अयोध्या नवागत थाना प्रभारी मवई ओम प्रकाश तिवारी ने मवई थाना पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण...

Read Full Article
भारतीय जीवन बीमा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

भारतीय जीवन बीमा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न825

👤15-11-2022-

अयोध्या  देवकाली स्थित एक होटल में बीमा कर्मचारी संघ डिवीजन द्वारा आयोजित टेड यूनियन वर्कशॉप में भारतीय जीवन बीमा निगम की 13 शाखाओं में 2009 तथा 2020 बैच के असिस्टेंट कोंटेड्स को लेकर लगभग 200 साथियों ने वर्कशॉप में भाग लिया। आयोजित वर्कशॉप की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कॉमरेड आर डी आनंद तथा संचालन मंडल के महामंत्री कॉमरेड रवि शंकर चतुर्वेदी ने किया। जोनल पदाधिकारी एनसीजेडआईईएफ के अध्यक्ष कॉमरेड संजीव शर्मा तथा महामंत्री कॉमरेड राजीव निगम द्वेय वर्कशॉप के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता थे। 
कॉमरेड संजीव शर्मा एवं कॉमरेड राजीव निगम ने ट्रेड यूनियन का आरम्भ और विकास पर प्रकाश डालते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य ट्रेड यूनियन एआईआईईए का इतिहास बताते हुए बताया कि यह एक ऐसी ट्रेड यूनियन है जो भारतीय जीवन बीमा निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व ही गठित हो गया था। दरअसल, 248 प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों को मर्ज करके भारतीय जीवन बीमा का निर्माण हुआ था और हमारी ट्रेड यूनियन प्राइवेट कंपनियों के दौर से ही संगठित कार्य रही है। कॉमरेड संजीव शर्मा ने नई पीढ़ी के साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि ट्रेड यूनियन मजदूर और प्रबंधन के मध्य सामूहिक बार्गेनिंग का कार्य करते हुए मजदूरों के हित रक्षा का कार्य करती है। ट्रेड यूनियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के अनुसार गठित मजदूर वर्ग का एक संगठन है। ट्रेड यूनियन न सिर्फ मजदूरों का वेज रिवीजन, पेंशन, पीएफ, बोनस, ट्रांसफर, पोस्टिंग, कंपेंसेशन पोस्टिंग इत्यादि के लिए प्रबंधन से संघर्ष करती है बल्कि भारतीय जीवन बीमा निगम की रक्षा तथा पब्लिक के हितों का सवाल उठाकर आंदोलन का नेतृत्व भी करती है। आज जब एफडीआई को 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया गया तथा आईपीओ लाकर 3.5 प्रतिशत शेयर मार्केट में बेंच देने का उद्यम भी किया गया, तब हमारी ट्रेड यूनियन भारतीय जीवन बीमा के अस्तित्व रक्षा एवं पब्लिक के हित की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
अंत में मंडल अध्यक्ष कॉमरेड आर डी आनंद ने आभार  ज्ञापित करते हुए बताया कि हमें इस कार्यक्रम के पूर्व सभी 13वों शाखाओं का दौरा किया तथा नए साथियों में ट्रेड यूनियन कांसेप्ट को लेकर जमीन तैयार की तथा सभी को आज की इस ट्रेड यूनियन वर्कशॉप की सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। सभी 13वों शाखाओं से अधिकतम साथियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सभी साथियों ने कार्यशाला में बताए गए इतिहास एवं विचार को ध्यान से धैर्यपूर्वक सुना और शांति बनाए रखा। यह आयोजित कार्यशाला की सफलता थी। आनंद ने बताया कि हम सभी पदाधिकारी अधिकतम 4 वर्ष में सेवानिवृत हो जाएंगे इसलिए मैं चाहता हूं कि यह नई पीढ़ी हमारे रहते ही ट्रेड यूनियन, ट्रेड यूनियन के महत्व तथा ट्रेड यूनियन की जरूरत को समझते हुए हमारे कंधों का भार हल्का करते हुए जिम्मेदारियों का भार अपने कंधों पर धारण करे। यदि हम ऐसा सिखाने और जिम्मेदारियों का उत्तरदायित्व स्थानांतरित करने में सफल होते हैं तो यह हमारी कुशलता और उपलब्धि होगी।

🕔 राकेश सिंह

15-11-2022-


अयोध्या  देवकाली स्थित एक होटल में बीमा कर्मचारी संघ डिवीजन द्वारा आयोजित टेड यूनियन वर्कशॉप में भारतीय जीवन बीमा निगम की 13 शाखाओं में 2009 तथा 2020 बैच के असिस्टेंट...

Read Full Article
हर गाँव का नागरिक होगा आत्म निर्भर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पहल पर ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत - अनूप चौधरी

हर गाँव का नागरिक होगा आत्म निर्भर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पहल पर ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत - अनूप चौधरी 873

👤15-11-2022-

सोहावल अयोध्या भारतीय जनता पार्टी के क़द्दावर नेता व भगवान श्री राम लला जी के अनन्य भक्त एवं रेल मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने आज हर गाँव के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐतिहासिक कार्य का शुभारम्भ किया लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार होने को कहा श्री अनूप चौधरी अचानक जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न गाँवों में जाकर एवं कार्यालय में बैठ कर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उन्हें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ऐतिहासिक कार्यों व संकल्पों से अवगत कराया साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिये सलाह दी और हर गाँव हर नागरिक को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 
बताते चलें श्री चौधरी भारतीय जनता पार्टी को मज़बूत करने के साथ साथ सनातन धर्म को मज़बूत करने लिये सदैव तत्पर रहते हैं व प्रभु श्री राम लला जी के बताये मार्ग पर लोगों को चलने के लिए तैयार करते रहते है।

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


सोहावल अयोध्या भारतीय जनता पार्टी के क़द्दावर नेता व भगवान श्री राम लला जी के अनन्य भक्त एवं रेल मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने आज हर गाँव...

Read Full Article
महाविद्यालय दोस्ती नगर में रिक्रूट फायरमैनों की चल रहा आधारभूत प्रशिक्षण

महाविद्यालय दोस्ती नगर में रिक्रूट फायरमैनों की चल रहा आधारभूत प्रशिक्षण849

👤15-11-2022-

उन्नाव। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा लखनऊ  के आदेश के क्रम अजय गुप्ता सेनानायक/प्रधानाचार्य राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय दोस्ती नगर में रिक्रूट फायरमैनों की चल रही आधारभूत प्रशिक्षण में शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव एवं लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि लोगों द्वारा लापरवाही ,अज्ञानता और जल्दबाजी ने दुर्घटना  होने के कारण त्वरित गति से प्राथमिक उपचार देकर घायल व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।लखन शुक्ला द्वारा बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई एक्सीडेंट में या आपदा  में घायल होता है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। किसी घटना- दुर्घटना के तीन कारण होते हैं लापरवाही, अज्ञानता एवं जल्दबाजी इन तीनों कारणों से हम घायल को गोल्डन आवर में मदद किया तो उसके जीवन को सुरक्षित बचाया जा सकता है सबसे पहले रक्तस्राव को रोके, रक्तस्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी.पी.आर द्वारा कृत्रिम श्वसन के माध्यम से जीवन को सुरक्षित बचाने के तरीके सिखाते हुए। घायलों को उठाने के लिए फायरमैन लिफ्ट सिस्टम का अभ्यास भी कराया गया शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा फायरमैन लिफ्ट सिस्टम के साथ-साथ स्ट्रेचर ड्रिल  भी कराया गया। सीपीआर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृत्रिम स्वशसन का डेमो दिया गया ।प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए उसके उपयोग करने के तरीकों को भी फायरमैनओं को सिखाया गया। साथ ही साथ यदि घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के उपकरण व अन्य समाग्री  उपलब्ध नहीं है  तो ऐसी स्थिति में भी जुगाड़ पद्धति से प्राथमिक उपचार करने का तरीका बताते हुए उसका अभ्यास भी कराया गया। घायलों को किस तरह से स्ट्रेचर पर कम्बल की सहायता से सुरक्षित रखने और एंबुलेंस में रखने का तरीका सिखाया गया।
प्रशिक्षण के दौरान रविंद्र शंकर मिश्र सहायक सेनानायक एफएसएसओ श्याम सुंदर यादव ओम शर्मा अभिषेक कुमार यादव एवं लीडिंग फायरमैन कृपाशंकर चौधरी ,मुकेश कुमार सिंह एवं फायरमैन रामराज सिंह बृजनीश कुमार यादव उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

15-11-2022-


उन्नाव। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा लखनऊ  के आदेश के क्रम अजय गुप्ता सेनानायक/प्रधानाचार्य राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय दोस्ती नगर...

Read Full Article
पुरानी रंजिश में युवक को लोहे की राड से पीटा हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर

पुरानी रंजिश में युवक को लोहे की राड से पीटा हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर169

👤15-11-2022-

जगदीशपुर -अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम पुरानी व चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक की दबंगों द्वारा लाठी डंडे एवं लोहे की राड से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनों को जानकारी होने पर आनन-फानन में सीएससी जगदीशपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की देर शाम निहालपुर गांव निवासी मुन्नर खां की गांव के पास दुकान है। जिसपर उनका पुत्र मोईन खान बैठता था पीड़ित पक्ष का आरोप है कि देर शाम उसकी दुकान पर गांव के ही अफजल आदि करीब आधा दर्जन साथियों के साथ आ पहुंचा जिन्होंने उसके साथ चुनावी विवाद और पुरानी रंजिश में कहासुनी करते हुए मारपीट कर दी।आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसको लोहे की राड से जमकर मारा पीटा जिससे उसके दोनों हाथो तथा पैर में गहरी चोट पहुंची है।गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो पूर्व में भी दोनों पक्षों में चुनावी विवाद व पुरानी रंजिश चल रही थी और इससे पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है।वहीं देर शाम हुई इस घटना से लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुरानी व चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया क‌ि मारपीट का प्रकरण संज्ञान में है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

15-11-2022-


जगदीशपुर -अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम पुरानी व चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक की दबंगों द्वारा लाठी डंडे एवं लोहे की राड से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल...

Read Full Article
भाकियू ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम सौंपा ज्ञापन227

👤15-11-2022-

रुदौली। अयोध्या- तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन ने एक पंचायत आयोजित कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में वीरेश कुमार प्रशासनिक अधिकारी को सौपा गया। रूदौली तहसील प्रांगण में आयोजित भाकियू की पंचायत जिला अध्यक्ष रविशंकर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व भाकियू के जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह टाइगर ने किया।भोला सिंह टाइगर ने बताया कि आज की पंचायत में कई लोग भाकियू में शामिल हुए हैं जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती मीना यादव को महिला ब्लाक सचिव व श्रीमती रामा देवी को मौर्या को ग्राम अध्यक्ष,वेद प्रकाश गौतम को मवई ब्लाक का सचिव मनोनीत किया गया।जिला अध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसलों को छुट्टा जानवरों द्दारा बरबाद किया जा रहा है जिससे किसानों को निजात दिलाने,गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य न्यूनतमदर ,₹500 सौ कुंतल किया जाए,रूदौली तहसील क्षेत्र की जर्जर सड़कों मियां का पुरवा से नेवरा, रूदौली से अमानीगंज रोड, बारामासी पौशाला से बाबाबाज़ार रोड व सब्जी मंडी रुदौली से मियां का पुरवा आदि की मरम्मत कराई जाए,RSG 9 सरकारी नलकूप के तारों की मरम्मत कराए जाने आरएसजी सरकारी नलकूप स्थित ग्राम सरैठा में वाटर टैंक मरम्मत व नाली दुरुस्त करवाई जाए, रूदौली तहसील क्षेत्र के सभी तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाए, रूदौली तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदार घटतौली में लिप्त हैं वहीं कोटेदारों का आरोप है कि सप्लाई स्पेक्टर की मिलीभगत से हो रही है घटतौली से किसानों मजदूरों का हक़ मारा जा रहा है इसे रोका जाए, क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से डेंगू,मलेरिया आदि बीमारी मच्छरों के प्रकोप से लगभग सभी गांवों में बजबजाती हुई नालियां सफाई कर्मी की घोर लापरवाही के चलते फैल रहे संक्रमण को रोके जाने सहित सात सूत्रीय 
ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में रूदौली तहसील के प्रशासनिक अधिकारी वीरेश कुमार को जिला अध्यक्ष रविशंकर पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष रामचन्द्र विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह टाइगर व जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंह सहित दर्जनों भाकियू के कार्यकता मौजूद रहे।

🕔शाहिद सिद्दीकी

15-11-2022-


रुदौली। अयोध्या- तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन ने एक पंचायत आयोजित कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में...

Read Full Article
जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया

जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया197

👤15-11-2022-


तिलोई, अमेठी-आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिन को बाल दिवस और चिल्ड्रेन्स डे  कहा जाता है।क्योकि नेहरु जी को बच्चे बहुत पसंद थे। और बच्चे उन्हें चाचा नेहरु कहकर बुलाते थे।नेहरु जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे।देश को आजाद कराने के लिए नेहरु जी ने महात्मा गाँधी का साथ दिया था। नेहरु जी के अंदर देश प्रेम की ललक साफ दिखाई देती थी। महात्मा गाँधी उन्हें एक शिष्य मानते थे। जो उनके प्रिय थे,नेहरु जी को व्यापक रूप से आधुनिक भारत का रचियता माना जाता है।जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे. इनके पिता प्रसिद्ध बैरिस्टर व् समाजसेवी थे।नेहरु जी सम्पन्न परिवार के इकलौते बेटे थे।इनके अलावा इनके परिवार में इनकी तीन बहिने थी। नेहरु जी कश्मीरी वंश के सारस्वत ब्राह्मण थे।नेहरु जी ने देश विदेश के नामी विद्यालयो एवं महाविद्यालयो से शिक्षा प्राप्त की।इन्होने हैरो से स्कूल की प्रारम्भिक शिक्षा एक ट्रिनिटी कॉलेज लन्दन से लॉ की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से कानून शास्त्र में पारंगत हुए . 7 वर्ष इंग्लैण्ड में रहकर इन्होने फैबियन समाजवाद एवं आयरिश राष्ट्रवाद की जानकारी विकसित की।पंडित जी को गुलाब का फूल बहुत पसंद था, जिसे वो अपनी शेरवानी में लगाकर रखते थे. इन्हें बच्चों से भी बहुत लगाव था ,बच्चे इन्हें ‘चाचा नेहरु’ कहकर सम्बोधित करते थे। इसी प्रेम के कारण इनका जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में 14 नवम्बर को मनाया जाता है. नेहरु जी ‘डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया’ के रचियता के रूप में भी विख्यात रहे।उक्त बातें सोमवार को शेखनगांव में संचालित श्री राम दुलारे त्रिपाठी शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य मोजीम खान ने कही। विद्यालय परिसर में बच्चों ने बाल मेला लगाया।जिसकी खरीददारी भी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों द्वारा की गई।कार्य क्रम की शुरुआत सर्व स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर निशांत त्रिपाठी,लक्ष्मी देवी, सरिता शर्मा, सन्ध्या दीक्षित, रीना मिश्रा,शालिनी शर्मा, एहतिशाम, आशिफ, कृष्णा, उम्मेरुमान खान, पीहू, किरन, मोहम्मद हनफ,अनस, जीशान, मोहम्मद अहमद सहितशिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

🕔वसीम अहमद

15-11-2022-



तिलोई, अमेठी-आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिन को बाल दिवस और चिल्ड्रेन्स डे  कहा जाता है।क्योकि नेहरु जी को बच्चे बहुत पसंद...

Read Full Article
सीएम आवास के लाभार्थियों को वितरित हुआ स्वीकृति पत्र व चाभी

सीएम आवास के लाभार्थियों को वितरित हुआ स्वीकृति पत्र व चाभी776

👤15-11-2022-

मवई।  मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को मंगलवार को ब्लाक सभागार मवई में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण किया। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया, जिसका सभागार में लाइव प्रसारण किया जा रहा था। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल 117 आवास दिया गया है। इसमें वर्ष 2021-22 में 55 तथा 2022-23 में 62 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराया गया है।जिनमे आज 55 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया वही 62 लाभार्थियों के खाते में आवास योजना की पहली क़िस्त भेजी गई।वही विधायक ने मवई ब्लाक के रानीमऊ के रमई का इंदरा में सम्मर निषाद पत्नी रमेश चंद्र के प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया और राम सजीवन यादव निवासी कायमपुर के मुख्यमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रारंभ किया गया है। इसमें लाभार्थियों का चयन पात्रता के आधार पर आवास साफ्टवेयर पर अपलोड करके किया जाता है।इसके अंतर्गत कुल तीन किस्तों में धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे अंतरित की जाती है एवं 90 दिनों का मनरेगा से रोजगार भी दिया जाता है।मवई में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ने योगी मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ मवई रशेष गुप्ता,एडीओ श्रीकृष्ण,भाजपा नेता निर्मल शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, रामजी यादव,ग्राम प्रधान राम बरन चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


मवई।  मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को मंगलवार को ब्लाक सभागार मवई में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वीकृति पत्र एवं...

Read Full Article
कुंवर  इकबाल हैदर का लखीमपुर खीरी में हुआ जोरदार स्वागत

कुंवर इकबाल हैदर का लखीमपुर खीरी में हुआ जोरदार स्वागत443

👤15-11-2022-

संवाददाता
लखनऊ,लखीमपुर खीरी ,स्थित पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में  राज्य वन जीव परिषद सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुँवर सैय्यद इकबाल हैदर का ज़ोरदार स्वागत किया गया.राष्ट्रीय अध्यक्ष का संगठन में बुज़ुर्गो को जोड़ने के साथ साथ युवाओं को भी जोड़ने पर काफ़ी ज़ोर है.इसी संबंध में रामपुर लखीमपुर खीरी में युवा वर्ग को संगठन से जोड़ने का मौका दिया.
और युवाओं की एक मज़बूत टीम तैयार की.
लखीमपुर खीरी पहुंचने पर कुंवर इक़बाल का जिला अध्यक्ष अशफ़ाक़ खान बराकती और उनके साथियो ने ज़ोरदार स्वागत किया.स्वागत के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुँवर  इकबाल हैदर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को,भाजपा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद को सेतू  के रूप में एक प्लेट फार्म दे दिया है।भाजपा ने जो भी कहा वह करके दिखाया ह.प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसलमानों का सबसे ज्यादा ख्याल रखते हैं।भाजपा सरकार में कही कोई साम्प्रदायिक दँगा नहीं हुआ है।
मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी से कोई खतरा नहीं है
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशफ़ाक़ खान बरकाती,हाफ़िज़ इक़बाल अहमद, हनीफ खान, आरिफ खान, अतहर हुसैन,हाशिम अली,हाफ़िज़ ताज खान, मुरसालीन खान,महबूब प्रधान, नियामत खान,नवाज़ शरीफ, सलीम खान, इरफ़ान खान, निजाम  के अलावा
(राष्ट्रीय संगठन मंत्री) हुसैन रज़ा,(प्रदेश सचिव)सैयद राशिद, और जितेंद्र,अतुल, हैदर अब्बास 
सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित नागरिक शामिल हुए ।

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


संवाददाता
लखनऊ,लखीमपुर खीरी ,स्थित पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में  राज्य वन जीव परिषद सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय...

Read Full Article
लूट का खुलासा 01 शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

लूट का खुलासा 01 शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार 870

👤15-11-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव थाना पीपरपुर मय हमराह व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश/वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पल्सर मोटरसाइकिल सावर अभियुक्त अजय गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता नि0 कजियापुर मजरे संसारीपुर थाना शिवगढ़ जनपद सुल्तानपुर को दुर्गापुर चौराहे के पास से समय करीब 06:25 बजे गिरफ्तार किया गया । मो0सा0 पल्सर नं0 UP 44 AB 0904 के कागज मांगने पर दिखा न सका । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद सोने की चैन बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अजय गुप्ता ने बताया कि वह विगत कई वर्षो से लगातार जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी आदि जनपदो में चोरी, लूट, छिनैती जैसी कई घटनाएं कारित कर चुका है । बरामद चैन के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 10.11.2022 को इसी मोटरसाइकिल से मंशा कोल्ड स्टोर से दुर्गापुर की तरफ आ रही ई-रिक्शा पर बैठी एक महिला से छीन लिया था यह वही चैन है जिसको बेंचने के लिये सुल्तानपुर जा रहा था । थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

15-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव थाना पीपरपुर मय हमराह व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article