Back to homepage

Latest News

सीएम आवास के लाभार्थियों को वितरित हुआ स्वीकृति पत्र व चाभी

सीएम आवास के लाभार्थियों को वितरित हुआ स्वीकृति पत्र व चाभी374

👤15-11-2022-

मवई।  मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को मंगलवार को ब्लाक सभागार मवई में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण किया। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया, जिसका सभागार में लाइव प्रसारण किया जा रहा था। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल 117 आवास दिया गया है। इसमें वर्ष 2021-22 में 55 तथा 2022-23 में 62 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराया गया है।जिनमे आज 55 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया वही 62 लाभार्थियों के खाते में आवास योजना की पहली क़िस्त भेजी गई।वही विधायक ने मवई ब्लाक के रानीमऊ के रमई का इंदरा में सम्मर निषाद पत्नी रमेश चंद्र के प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया और राम सजीवन यादव निवासी कायमपुर के मुख्यमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रारंभ किया गया है। इसमें लाभार्थियों का चयन पात्रता के आधार पर आवास साफ्टवेयर पर अपलोड करके किया जाता है।इसके अंतर्गत कुल तीन किस्तों में धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे अंतरित की जाती है एवं 90 दिनों का मनरेगा से रोजगार भी दिया जाता है।मवई में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ने योगी मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ मवई रशेष गुप्ता,एडीओ श्रीकृष्ण,भाजपा नेता निर्मल शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, रामजी यादव,ग्राम प्रधान राम बरन चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


मवई।  मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को मंगलवार को ब्लाक सभागार मवई में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वीकृति पत्र एवं...

Read Full Article
कुंवर  इकबाल हैदर का लखीमपुर खीरी में हुआ जोरदार स्वागत

कुंवर इकबाल हैदर का लखीमपुर खीरी में हुआ जोरदार स्वागत253

👤15-11-2022-

संवाददाता
लखनऊ,लखीमपुर खीरी ,स्थित पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में  राज्य वन जीव परिषद सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुँवर सैय्यद इकबाल हैदर का ज़ोरदार स्वागत किया गया.राष्ट्रीय अध्यक्ष का संगठन में बुज़ुर्गो को जोड़ने के साथ साथ युवाओं को भी जोड़ने पर काफ़ी ज़ोर है.इसी संबंध में रामपुर लखीमपुर खीरी में युवा वर्ग को संगठन से जोड़ने का मौका दिया.
और युवाओं की एक मज़बूत टीम तैयार की.
लखीमपुर खीरी पहुंचने पर कुंवर इक़बाल का जिला अध्यक्ष अशफ़ाक़ खान बराकती और उनके साथियो ने ज़ोरदार स्वागत किया.स्वागत के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुँवर  इकबाल हैदर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को,भाजपा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद को सेतू  के रूप में एक प्लेट फार्म दे दिया है।भाजपा ने जो भी कहा वह करके दिखाया ह.प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसलमानों का सबसे ज्यादा ख्याल रखते हैं।भाजपा सरकार में कही कोई साम्प्रदायिक दँगा नहीं हुआ है।
मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी से कोई खतरा नहीं है
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशफ़ाक़ खान बरकाती,हाफ़िज़ इक़बाल अहमद, हनीफ खान, आरिफ खान, अतहर हुसैन,हाशिम अली,हाफ़िज़ ताज खान, मुरसालीन खान,महबूब प्रधान, नियामत खान,नवाज़ शरीफ, सलीम खान, इरफ़ान खान, निजाम  के अलावा
(राष्ट्रीय संगठन मंत्री) हुसैन रज़ा,(प्रदेश सचिव)सैयद राशिद, और जितेंद्र,अतुल, हैदर अब्बास 
सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित नागरिक शामिल हुए ।

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


संवाददाता
लखनऊ,लखीमपुर खीरी ,स्थित पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में  राज्य वन जीव परिषद सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय...

Read Full Article
लूट का खुलासा 01 शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

लूट का खुलासा 01 शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार 115

👤15-11-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव थाना पीपरपुर मय हमराह व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश/वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पल्सर मोटरसाइकिल सावर अभियुक्त अजय गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता नि0 कजियापुर मजरे संसारीपुर थाना शिवगढ़ जनपद सुल्तानपुर को दुर्गापुर चौराहे के पास से समय करीब 06:25 बजे गिरफ्तार किया गया । मो0सा0 पल्सर नं0 UP 44 AB 0904 के कागज मांगने पर दिखा न सका । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद सोने की चैन बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अजय गुप्ता ने बताया कि वह विगत कई वर्षो से लगातार जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी आदि जनपदो में चोरी, लूट, छिनैती जैसी कई घटनाएं कारित कर चुका है । बरामद चैन के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 10.11.2022 को इसी मोटरसाइकिल से मंशा कोल्ड स्टोर से दुर्गापुर की तरफ आ रही ई-रिक्शा पर बैठी एक महिला से छीन लिया था यह वही चैन है जिसको बेंचने के लिये सुल्तानपुर जा रहा था । थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

15-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव थाना पीपरपुर मय हमराह व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार...

Read Full Article
रौजागांव चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का हुआ  शुभारम्भ

रौजागांव चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का हुआ शुभारम्भ355

👤15-11-2022-


रुदौली। अयोध्या- सोमवार को रौजागांव चीनी मिल में वैदिक मंत्रोचार के साथ नये पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य पंडित रामोज चतुर्वेदी की नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका इकाई प्रमुख सुधीर कुमार  ने निभाई। गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानित पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व क्रमचरियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक रुदौली रामचंद्रा यादव, विधायक बिकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी स्वपनिल यादव तथा तहसीलदार प्रज्ञा सिंह उपस्थित थे। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सचिव गनौली अनिल कुमार, सचिव दरियाबाद रानंजय जैसवाल, सचिव जरवल दीपक वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, गनौली महाराजबक्स सिंह व दृगपाल सिंह, दरियाबाद मेकुलाल यादव व कमलाकांत द्विवेदी, मसौधा संतोष सिंह सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, महाप्रबन्धक (गन्ना) इकबाल सिंह, उप महाप्रबंधक (यान्त्रिकी) उमेश चन्द्र शर्मा, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) प्रदीप कुमार, सहा० महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रदीप कुमार, विकास सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज राजपूत,  सहा० महाप्रबन्धक (प्रशासन व कार्मिक) धन्नजय कुमार सिंह, अभय बाजपेयी उप प्रबन्धक (मानव संशाधन),  सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) के० के० कौषिक,  सहा० महाप्रबन्धक काजल घोष,  सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष कुमार,  सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) मनीसेन मोर्या, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, मुख्य प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा, अनिल शुक्ला, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह, सन्दीप सिंह, अमित सिंह, विजय शंकर सिंह, राम औतार गौतम, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, विनोद कुमार जोशी, अजय पांडे, विध्याशंकर सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक दिनेश दुबे, शंकरपाल पांडे,रमेश गुप्ता, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामदेव वर्मा,वीरेंद्र राय, चंद्रेश सिंह, बबलू सिंह, बृजराज सिंह, अली सज्जाद,रामेश्वर यादव, सभी सम्मानित पतरकरगण आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया की 18-11-2022 को सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। इसके बाद 19-11-2022  को मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ पेराई सत्र 2022-23 में पूर्व की भांति हाईटेक व्यवस्था की गई है जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एस.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। साथ ही कृषक भाई एस.एम.एस. के साथ अपना एक पहचान पत्र (आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड/बैंक पासबुक आदि) अवश्य लेकर आये। इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके।  साथ ही महाप्रबंधक (गन्ना) इकबाल सिंह ने बताया कि कृषक भाई अपने गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें तथा कृषक भाई बिना एस.एम.एस. प्राप्त हुए गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे कृषको को नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही सभी कृषक भाइयों से अपील की है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें तथा अधिक से अधिक रकबे मेंसरदकालीन गन्ने की बुवाई करे।

🕔शाहिद सिद्दीकी

15-11-2022-



रुदौली। अयोध्या- सोमवार को रौजागांव चीनी मिल में वैदिक मंत्रोचार के साथ नये पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य पंडित रामोज चतुर्वेदी...

Read Full Article
राज्यपाल और उनके लीगलएडवाइजरने सीपीआरआई के प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर दिया आश्वासन

राज्यपाल और उनके लीगलएडवाइजरने सीपीआरआई के प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर दिया आश्वासन571

👤15-11-2022-

लखनऊ/ सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 को देश में मजबूती देने के लिए राष्ट्रीयस्तर पर लम्बेसमय से क्रियाशील संगठन सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीते कल शाम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंटवार्ता कर 7 सूत्रीय ज्ञापन देकर आरटीआईप्रयोगकर्ताओं को हो रही कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण के लिए राज्यपाल से कार्यवाही करने की मांग की.

राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी, संस्था की संरक्षिका उर्वशी शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार ज़ैद  अहमद फ़ारूकी, अधिवक्ता देवेश मणि त्रिपाठी,अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ल, समाजसेवी इं. संजय शर्मा,पत्रकार मोo सफीर सिद्दीकी और पत्रकार शम्स तबरेज़ शामिल रहे.

सूचना कानून की धारा 15 के हवाले से राज्यपाल को सूचना आयुक्तों का नियुक्ति प्राधिकारी बताते हुए प्रतिनिधिनिधिमंडल ने यूपी के पहले मुख्य सूचना आयुक्त मो. असगर खान के खिलाफ तत्कालीन राज्यपाल टी. वी. राजेश्वर रावद्वारा किये गए निलंबन और बर्खास्तगी के लिए मामला उच्चतम न्यायालय भेजे जाने की कार्यवाही की ही भांति वर्तमान सूचना आयुक्तों के खिलाफ सूचना कानून की धारा 17 के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के मामलों में भी राज्यपाल सचिवालय के स्तर पर जांच  प्रकोष्ठअथवा जांच समिति गठित कर जांचकराने और जांच के परिणाम के गुण-दोष के आधार पर निलंबन करने के साथ-साथ बर्खास्तगी की शिफारिशको उच्चतम न्यायालय भेजे जाने की मांग रखी जिस पर राज्यपाल ने मामले में विधिक बिंदु समाहित होने की बात कहते हुए प्रतिनिधिमंडल को उनसे वार्ता के उपरांत तत्काल राजभवन के लीगलएडवाइजर ( विधिक परामर्शदाता ) से इस विधिक बिंदु पर वार्ता का आदेश दिया एवं लीगल एडवाइजर के मतानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया.

राज्यपाल से वार्ता उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन के विधिक परामर्शदाता  प्रशांत मिश्र से वार्ता की जिस पर मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल की बात से सहमत होकर मामले में राज्यपाल की मंशा के अनुसार कार्यवाही कराने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.

संस्था की ओर से उठाई गई अन्य मांगों में राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालयों की भांति राज्य सूचना आयोग के कार्यों का निर्धारित समय अंतराल पर स्थलीय निरीक्षण और बैठकों के माध्यम से पर्यवेक्षण आरम्भ करने;सूचना आयोग में प्राप्त होने वाली धारा 18 की  शिकायतों और धारा 19 (3) की अपीलों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित कराने की नियमावली बनाकर राज्यपाल सचिवालय की समिति द्वारा लंबित मामलों की समय-समय पर समीक्षा करने,आयोग के अन्य कार्मिकों की भांति सूचना आयुक्तोंकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने;सूचना आयोग में कार्य आबंटन में बदलाव के चलते किसी मामले की पत्रावली एक आयुक्त से दूसरे आयुक्त को अंतरित किये जाने पर आयुक्तों द्वारा विरोधाभाषी आदेश पारित किये जाने के मामलों में सूचना आयुक्तों की बड़ी बेंच बनाकर मामले का निर्धारण कराने की व्यवस्था पुनः शुरू कराने;किसी सूचना आयुक्त के अवकाश पर जाने पर उनके समक्ष सूचीबद्ध मामलों में जनरल डेटन देकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद,उत्तर प्रदेश उपभोक्ता आयोग और       उत्तर प्रदेश राज्य सेवा अधिकरण में प्रचलित व्यवस्था की तरह ही मामलों को उस दिन उपस्थित सूचना आयुक्तोंको अन्तरित कर उसी दिन सुनवाई कराने;और सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंजलि भारद्वाज मामले में निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ससमयभरने की मांगे शामिल रहीं.

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उनको पूरा विश्वास है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संस्था द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों  के तहत जनहित में उठाये गए इन 7 मुद्दों पर कार्यवाही करते हुए आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराकर ससमय सूचना पाने के अधिकार को व्यवहारिक रूप से उनकोदिलाने रुपीअपना आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेंगी.


1.    तनवीर अहमद सिद्दीकी            मोबाइल 9335011869

2.    उर्वशी शर्मा                              मोबाइल 8081898081

3.    ज़ैद  अहमद फ़ारूकी                मोबाइल 9919086981

4.    देवेश मणि त्रिपाठी             मोबाइल 8176092291

5.    अशोक कुमार शुक्ल                 मोबाइल 9450668289

6.    इं. संजय शर्मा                         मोबाइल 8004560000

7.    मोo सफीर सिद्दीकी             मोबाइल 9335603148

8.    शम्स तबरेज़                    मोबाइल 9935235455

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


लखनऊ/ सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 को देश में मजबूती देने के लिए राष्ट्रीयस्तर पर लम्बेसमय से क्रियाशील संगठन सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल...

Read Full Article
राज्यपाल और उनके लीगलएडवाइजरने सीपीआरआई के प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर दिया आश्वासन

राज्यपाल और उनके लीगलएडवाइजरने सीपीआरआई के प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर दिया आश्वासन202

👤15-11-2022-

लखनऊ/ सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 को देश में मजबूती देने के लिए राष्ट्रीयस्तर पर लम्बेसमय से क्रियाशील संगठन सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीते कल शाम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंटवार्ता कर 7 सूत्रीय ज्ञापन देकर आरटीआईप्रयोगकर्ताओं को हो रही कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण के लिए राज्यपाल से कार्यवाही करने की मांग की.

राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी, संस्था की संरक्षिका उर्वशी शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार ज़ैद  अहमद फ़ारूकी, अधिवक्ता देवेश मणि त्रिपाठी,अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ल, समाजसेवी इं. संजय शर्मा,पत्रकार मोo सफीर सिद्दीकी और पत्रकार शम्स तबरेज़ शामिल रहे.

सूचना कानून की धारा 15 के हवाले से राज्यपाल को सूचना आयुक्तों का नियुक्ति प्राधिकारी बताते हुए प्रतिनिधिनिधिमंडल ने यूपी के पहले मुख्य सूचना आयुक्त मो. असगर खान के खिलाफ तत्कालीन राज्यपाल टी. वी. राजेश्वर रावद्वारा किये गए निलंबन और बर्खास्तगी के लिए मामला उच्चतम न्यायालय भेजे जाने की कार्यवाही की ही भांति वर्तमान सूचना आयुक्तों के खिलाफ सूचना कानून की धारा 17 के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के मामलों में भी राज्यपाल सचिवालय के स्तर पर जांच  प्रकोष्ठअथवा जांच समिति गठित कर जांचकराने और जांच के परिणाम के गुण-दोष के आधार पर निलंबन करने के साथ-साथ बर्खास्तगी की शिफारिशको उच्चतम न्यायालय भेजे जाने की मांग रखी जिस पर राज्यपाल ने मामले में विधिक बिंदु समाहित होने की बात कहते हुए प्रतिनिधिमंडल को उनसे वार्ता के उपरांत तत्काल राजभवन के लीगलएडवाइजर ( विधिक परामर्शदाता ) से इस विधिक बिंदु पर वार्ता का आदेश दिया एवं लीगल एडवाइजर के मतानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया.

राज्यपाल से वार्ता उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन के विधिक परामर्शदाता  प्रशांत मिश्र से वार्ता की जिस पर मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल की बात से सहमत होकर मामले में राज्यपाल की मंशा के अनुसार कार्यवाही कराने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.

संस्था की ओर से उठाई गई अन्य मांगों में राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालयों की भांति राज्य सूचना आयोग के कार्यों का निर्धारित समय अंतराल पर स्थलीय निरीक्षण और बैठकों के माध्यम से पर्यवेक्षण आरम्भ करने;सूचना आयोग में प्राप्त होने वाली धारा 18 की  शिकायतों और धारा 19 (3) की अपीलों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित कराने की नियमावली बनाकर राज्यपाल सचिवालय की समिति द्वारा लंबित मामलों की समय-समय पर समीक्षा करने,आयोग के अन्य कार्मिकों की भांति सूचना आयुक्तोंकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने;सूचना आयोग में कार्य आबंटन में बदलाव के चलते किसी मामले की पत्रावली एक आयुक्त से दूसरे आयुक्त को अंतरित किये जाने पर आयुक्तों द्वारा विरोधाभाषी आदेश पारित किये जाने के मामलों में सूचना आयुक्तों की बड़ी बेंच बनाकर मामले का निर्धारण कराने की व्यवस्था पुनः शुरू कराने;किसी सूचना आयुक्त के अवकाश पर जाने पर उनके समक्ष सूचीबद्ध मामलों में जनरल डेटन देकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद,उत्तर प्रदेश उपभोक्ता आयोग और       उत्तर प्रदेश राज्य सेवा अधिकरण में प्रचलित व्यवस्था की तरह ही मामलों को उस दिन उपस्थित सूचना आयुक्तोंको अन्तरित कर उसी दिन सुनवाई कराने;और सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंजलि भारद्वाज मामले में निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ससमयभरने की मांगे शामिल रहीं.

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उनको पूरा विश्वास है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संस्था द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों  के तहत जनहित में उठाये गए इन 7 मुद्दों पर कार्यवाही करते हुए आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराकर ससमय सूचना पाने के अधिकार को व्यवहारिक रूप से उनकोदिलाने रुपीअपना आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेंगी.


1.    तनवीर अहमद सिद्दीकी            मोबाइल 9335011869

2.    उर्वशी शर्मा                              मोबाइल 8081898081

3.    ज़ैद  अहमद फ़ारूकी                मोबाइल 9919086981

4.    देवेश मणि त्रिपाठी             मोबाइल 8176092291

5.    अशोक कुमार शुक्ल                 मोबाइल 9450668289

6.    इं. संजय शर्मा                         मोबाइल 8004560000

7.    मोo सफीर सिद्दीकी             मोबाइल 9335603148

8.    शम्स तबरेज़                    मोबाइल 9935235455

🕔tanveer ahmad

15-11-2022-


लखनऊ/ सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 को देश में मजबूती देने के लिए राष्ट्रीयस्तर पर लम्बेसमय से क्रियाशील संगठन सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल...

Read Full Article
नंद घरो में मनाया गया बाल दिवस

नंद घरो में मनाया गया बाल दिवस478

👤14-11-2022-

जनपद अमेठी के नंद घरो में मनाया गया बाल दिवस अनिल अग्रवाल फाउंडेशन वेदांता की सहयोगी संस्था आई एस आर एन के जिला समन्वयक मंशाराम तिवारी की अध्यक्षता में 24 नंद घर में बाल दिवस मनाया गया जिसमे नंद घर पूरे करहन,(दखिनगांव )में माननीय विधायक   (पूर्वराज्य मंत्री ) व मौजूदा विधायक सुरेश पासी,  की अध्यक्षता में बाल दिवस मनाया गया वेदांता ,ग्रांट थोर्नटन भारत के ओमप्रकाश, आई एस आर एन के ब्लाक क्वार्डिनेटर पंकज तिपाठी स्क्वायर पांडा से अमित पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा ग्राम प्रधान राम उजेरे, रामदीन ,आगनवाडी सुमन लता,कुसुम द्विवेदी, कृति रावत, कृपा रावत, सुनीता, शालनी बाला,  माधवी ,कंचन, आदि की उपस्थित में बाल दिवस पर छोटे बच्चो ने कविता, गीत, सुनाया और विधाक सुरेश पासी ने बच्चो को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ायाऔर कहा बच्चे ही देश का भविष्य इसी के साथ कलस्टर कोऑर्डिनेटर पंकज त्रिपाठी ने बच्चों को चॉकलेट टॉफी देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया |

🕔असद हुसैन

14-11-2022-


जनपद अमेठी के नंद घरो में मनाया गया बाल दिवस अनिल अग्रवाल फाउंडेशन वेदांता की सहयोगी संस्था आई एस आर एन के जिला समन्वयक मंशाराम तिवारी की अध्यक्षता में 24 नंद घर में...

Read Full Article
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर में शिक्षक संकुल बैठक संपन्न

शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर में शिक्षक संकुल बैठक संपन्न910

👤14-11-2022-

मिल्कीपुर,अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय तरमा में न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एआरपी यशवीर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए निपुण भारत अभियान,पाठ योजना द्वारा शिक्षण कार्य तथा सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।न्याय पंचायत देवरिया के नोडल प्रभारी अजय गुप्ता ने आगामी 16 नवंबर को अयोध्या जिले में प्रस्तावित नेशनल एसेसमेंट टेस्ट के बारे में शिक्षकों को बताया।बैठक में शिक्षक संकुल शचीपूर्णा सिंह,सरोज बिंद,विजय यादव, डॉ अनिल चौरसिया,अजय कुमार द्विवेदी आदि ने विभिन्न शिक्षण गतिविधियों व नवाचारों के बारे में शिक्षकों को बताया। शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने गणितीय टीएलएम के माध्यम से बच्चों को समय देखना व गणितीय संक्रिया ऊपर अपना प्रस्तुतीकरण दिया।शिक्षिका उषा यादव ने हिंदी भाषा में तीन अक्षर के शब्दों का निर्माण तथा अजय द्विवेदी ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा की पात्रता,आवेदन एवं तैयारी पर चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमेश कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन सरोज बिंद ने किया। शिक्षक संकुल बैठक में प्रमुख रूप से वकार अहमद, मोहम्मद सरवर, हेमलता, रागिनी सिंह, दीपशिखा, विनय कुमार, पंकज तिवारी, किरन लता, उषा यादव, किरन तिवारी, मंजूलता तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी, नंदिता, हरीश, पूजा यादव, मनीष मयंक मिश्र, सावन तिवारी समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं व अनुदेशक तथा शिक्षामित्र शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

14-11-2022-


मिल्कीपुर,अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय तरमा में न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में...

Read Full Article
रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया बालदिवस

रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया बालदिवस967

👤14-11-2022-
अमेठी।  रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज ,अमेठी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती, बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बच्चे विभिन्न गतिविधियों  जैसे निबंध, गीत ,भाषण, कबड्डी ,खो 
खो और दौड़ आदि में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किए।विद्यालय में इस अवसर पर कुछ बच्चों द्वारा दुकानें सजाकर लगाई गई जिस पर अन्य बच्चे, शिक्षक और शिक्षिकाएं प्रसन्नता पूर्वक खरीददारी किए। नेहरू जी को बच्चों से बड़ा स्नेह था और बच्चे भी उन्हें स्नेह से चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। इसी कारण नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं/बच्चे ही देश का असली भविष्य हैं; इसलिए हर व्यक्ति को बच्चों के अधिकारों, उनके पालन पोषण, संस्कार, शिक्षा दीक्षा के  प्रति जागरूक होना आवश्यक है ताकि वे देश का एक अच्छा नागरिक बन सकें l इस अवसर पर प्रधानाचार्यl नीरज सिंह और शिक्षक-शिक्षिकाओं  ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी l

🕔असद हुसैन

14-11-2022-

अमेठी।  रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज ,अमेठी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती, बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर...

Read Full Article
आदर्श इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस  खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न

आदर्श इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न 827

👤14-11-2022-

शुकुल बाजार अमेठी चाचा नेहरू का  जन्मदिवस जिसे  बाल दिवस के रूप में हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाता है इसी कड़ी में  आदर्श इंटर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय आदर्श इंटर कॉलेज में  बच्चों के प्रति प्यार और स्नेह से भरे इस दिन  खेल प्रतियोगिता के साथ मनाया गया जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और हर कक्षा वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर इस नारे को साकार किया खेलेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया खेल प्रतियोगिता  बैडमिंटन वॉलीबॉल रस्साकशी कबड्डी अन्य विभिन्न खेलो से  संपन्न हुई। विद्यालय के प्रबंधक महोदय जय सिंह चंदेल ने बताया बाल दिवस प्रेम और स्नेह से भरा यह दिन बच्चों शिक्षकों एवं  अभिभावक गण सभी के लिए बहुत ही खास है खेल बैडमिंटन प्रतियोगिता की विजेता रही कक्षा 12 छात्रा खुशी ओझा एवं कक्षा 11 छात्र विवेक वा रस्साकशी खेल प्रतियोगिता मे अन्य कक्षाओं को पीछे छोड़ कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं ने  फाइनल मैच की जीत हासिल की वहीं वालीबॉल खेल के फाइनल चैंपियन बनें कक्षा 11 के छात्र विद्यालय के प्रमुख अध्यापक निजाम खान ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी शिक्षा की सर्वोत्तम अंग है। साथ ही प्रमुख अध्यापक केएन पांडे, केके मिश्रा, अविनाश सिंह वा अन्य अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे खेल प्रतियोगिता प्रतिभागी छात्र ज्ञानेंद्र हर्षित, ऋषि, जय, वीर, दानिश, आकाश, विकास , सोयब, हिमांशु, शिवम, सोहेल, आयुष वा छात्रा खुशी ओझा, कृतिका, कशिश, स्वाति, साक्षी, वर्षा, कोमल, आफरीन, अदिति, सोनल सब ने साथ मिलकर कहा खेलेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया। इस कड़ी में विद्यालय प्रांगण की तरफ से बच्चों के इस प्रेम और स्नेह भरे दिन पर मिठाइयां बांटकर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

🕔असद हुसैन

14-11-2022-


शुकुल बाजार अमेठी चाचा नेहरू का  जन्मदिवस जिसे  बाल दिवस के रूप में हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाता है इसी कड़ी में  आदर्श इंटर कॉलेज एवं अन्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article