Back to homepage

Latest News

होम्योपैथी पुरोधा सम्मान से नवाजे गये प्रसिद्व चिकित्सक डा. सलीम

होम्योपैथी पुरोधा सम्मान से नवाजे गये प्रसिद्व चिकित्सक डा. सलीम990

👤06-03-2025-

-दिल्ली के होटल ताजमहल मंे आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

लालगंज रायबरेली। दिल्ली के होटल ताजमहल में आयोजित होम्योपैथी पुरोधा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के प्रसिद्व होम्योपैथ चिकित्सक डा. सलीम को प्रसिद्व अभिनेत्री मंदिरा बेदी, सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी के साथ बर्नेट होम्योपैथी कंपनी के डायरेक्टर डा. नितीशचंद्र दुबे ने सयुक्त रूप से सम्मानित किया।
                    ज्ञात हो कि डा. सलीम ने अब तक हजारो लोगो को न्यूरो, ब्रेन न्यूूरो, पैरालिसिस के साथ ब्रेन ट्यूमर जैसे असाध्य रोगियो को ठीक कर उनका जीवन सरल कर दिया है। उनकी ख्याति जिले ही नही बल्कि देश स्तर तक फैल चुकी है। उनके शोध को देश विदेश के होम्योपैथी चिकित्सको में विशेष सम्मान से देखा जाता है। वह मरीजो का इलाज तार्किक व सरल ढंग से करते है जिससे मरीजो को बहुत जल्द आराम मिलता है। जिसके चलते उन्हे अब तक देश व विदेश में कई नामचीन सम्मानो से नवाजा जा चुका है। राजधानी के होटल ताजमहल में किये गये रंगारंग कार्यक्रम के बीच उपरोक्त हस्तियों ने डा. सलीम को सम्मानित करते हुए उन्हे मरीजो की सेवा के लिये प्रेरित करते हुए उनका आभार भी जताया। कार्यक्रम में प्रसिद्व कवि व संगीतकार मनोज मुंतशिर, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ललन सिंह, सांसद राजेश वर्मा, अभिनेता आशीष विद्यार्थी, सीआरपीएफ के महानिदेशक सुनील झा, पूर्व मंत्री अश्वनी चैबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। होम्योपैथी पुरोधा सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए डा. सलीम ने बताया कि 10 अप्रैल को जर्मनी में डा. शैमुएल हनीमैन संग्रहालय में भी एक विश्वस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें उन्हे होम्योपैथी में किये गये रिसर्च को प्रस्तुत करने के लिये आमंत्रित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता गुप्ता, प्रतिनिधि दीपेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, प्रभारी अनिल गुप्ता, डा. मनमोहन गुप्ता, डा. अजय कृष्णा सिंह, डा. राजीव सिंह, डा. शंहशाह आलम, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. लाईक खान, अभिषेक शुक्ला एएसएम, जेडएसम रहमान, डा. मो. करीम, डा. रामजी ंिसह, पूर्व विधायक सुरंेद्र बहादुर सिंह, संतोष कुमार वर्मा, निजामुद्दीन, मो. साबिर, राजू, सुरेश कुमार, मो. अलीम, अब्दुल अजीज, उनके पिता हाजी अब्दुल सत्तार व माता रहमतुन निशा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।

🕔उमानाथ यादव

06-03-2025-


-दिल्ली के होटल ताजमहल मंे आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

लालगंज रायबरेली। दिल्ली के होटल ताजमहल में आयोजित होम्योपैथी पुरोधा सम्मान समारोह का भव्य...

Read Full Article
2025 और 2026 शराब नीति के तहत ई लाटरी के तहत दुकानों का आवंटन किया गया

2025 और 2026 शराब नीति के तहत ई लाटरी के तहत दुकानों का आवंटन किया गया 355

👤06-03-2025-

उन्नाव। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अनुपालन में जनपद की देशी शराब की कुल 349 दुकानों पर कुल 6822 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की कुल 142 दुकानों पर कुल 2217 आवेदन, माडल शॉप की कुल 07 दुकानों पर कुल 180 आवेदन तथा भांग की कुल 20 दुकानो पर कुल 44 आवेदन अर्थात कुल 518 दुकानों के सापेक्ष 9263 अर्ह आवेदन पत्रो के सापेक्ष दिनांक 06.03.2025 को निराला प्रेक्षगृह के सभागार में नामित नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण, रेशम, उत्तर प्रदेश शासन,बी0 एल0 मीणा, समिति के अध्यक्ष, जिलाधिकारी गौरांग राठी, सदस्य पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व नामित पदेन अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी, उन्नाव की उपस्थिति में ई-लाटरी सम्पन्न करायी गयी।
निराला प्रेक्षागृह में ई-लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर Simulation प्रक्रिया के पश्चात् Randomization कराया गया, Randomization के दौरान देशी शराब दुकानो, माॅडल शॉप, कम्पोजिट शॉप तथा भांग दुकानों के लिए सभागार में उपस्थित आवेदको से बिड संख्या प्राप्त करने के पश्चात् ई-लाॅटरी का परिणाम जिला स्तरीय समिति के समक्ष घोषित किया गया। ई-लाॅटरी के घोषित परिणाम को समिति के हस्ताक्षरोपरान्त सभागार में सूचना पट्ट पर चस्पा कराते हुए उपरोक्त परिणाम को जनपद की एन०आई०सी० की वेबसाइट पर अपलोड कराया गया। जनपद में आबकारी दुकानों पर प्राप्त कुल 9263 आवेदनो से रू0 436525000/- का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार जनपद में आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाॅटरी में ही शतप्रतिशत करा लिया गया है।

🕔लखनऊ का अभिमान

06-03-2025-


उन्नाव। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अनुपालन में जनपद की देशी शराब की कुल 349 दुकानों पर कुल 6822 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की कुल 142 दुकानों पर कुल 2217 आवेदन, माडल शॉप की कुल 07 दुकानों...

Read Full Article
डीएम,, एसपी ने त्योहारों को लेकर धर्म गुरुओं और अधिकारियों के साथ बैठक की,,आवश्यक दिशा निर्देश दिया

डीएम,, एसपी ने त्योहारों को लेकर धर्म गुरुओं और अधिकारियों के साथ बैठक की,,आवश्यक दिशा निर्देश दिया 847

👤06-03-2025-
उन्नाव। आगामी होली व रमजान के पर्व को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी  गौरांग राठी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में जिला पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा होली पर्व पर आयोजित होने वाले जुलूसों, मेलों व होलिका दहन स्थलों पर उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं तथा होली पर्व को लेकर विभिन्न प्रकार के सुझावों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/शिकायतों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि होली पर्व के दौरान नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के मेला व होलिका दहन स्थलों की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, रास्तों की मरम्मत आदि कार्य प्रमुखता से सुनिश्चित करा लिए जाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि होली पर्व पर आयोजित होने वाले जूलुसों, मेला एवं संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम करा लिए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सके। साथ ही संवेदशील इलाकों का सामुहिक रूप से भ्रमण कर लें और आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सभी होलिका दहन स्थलों के आस-पास विद्युत तारों को चैक करा लें एवं होली पर्व पर विद्युत की 24 घण्टे निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं और विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु 24 घण्टे विद्युत कन्ट्रोल रूम संचालित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिशाषी अधिकारी गण होली पर्व पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु सभी पम्प/ट्यूबवेल आपरेटर्स को ड्यूटी पर तैनात रहे। उन्होंने होली पर्व के दौरान जनपद के सभी चिकित्सलयों पर डाॅक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी पशु चिकित्सालयों पर पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं तथा नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर छुट्टा जानवरों को संरक्षित करें। उन्होने कहा कि डामर रोड पर होलिका दहन न किया जाए, इससे सड़क क्षतिग्रस्त होती है। सभी होलिका दहन स्थलों पर बालू व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि मिलावटखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। सैम्पलिंग लोेगों की भलाई के लिए हो, दुकानदारों के शोषण के लिए कदापि नही। सभी लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट जरूर लगाए। यातायात विभाग सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हैलमेट को लेकर अभियान भी चलाए।
जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी होली व रमजान के पर्व को संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, भाई-चारा एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहार को प्रेम व सौहार्दमयी वातावरण में पूरे उत्साह व आस्था के साथ मनाएं। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखे तथा सभी लोग एकता व भाईचारे की मिसाल पेश करें। 
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि डीजे संचालक निर्धारित मानकों का प्रयोग करें तथा डीजे बुकिंग की सूचना लोकल थाने पर अवश्य दें। किसी भी प्रकार के विवादित व माहौल खराब करने वाले गाने कदापि न बजाए जाएं। होली पर्व के दौरान महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। छेडखानी, छींटाकशी व महिलाओं पर टीका टिप्पणी आदि बर्दाश्त नही की जाएगी, सीधे कार्यवाही होगी। अवैध शराब के निस्कर्षण में सम्मलित लोगों की निगरानी करें। जुलूस के रूट तय करा लिए जाएं। उन्होने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि होली त्यौहार के दृष्टिगत सतर्क रहें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। यह खुशी का मौका है, त्यौहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं ताकि सर्वधर्म समभाव की भावना बनी रहे।
बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह एवं प्रेम चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ सदर सोनम सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी गण, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी गण एवं समाजसेवी गण तथा विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

06-03-2025-

उन्नाव। आगामी होली व रमजान के पर्व को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी  गौरांग राठी की अध्यक्षता व पुलिस...

Read Full Article
न्यायालय के आदेश पर बेलहरा नगर पंचायत चेयरपर्सन के पति एवं देवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

न्यायालय के आदेश पर बेलहरा नगर पंचायत चेयरपर्सन के पति एवं देवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत904

👤06-03-2025-

बेलहरा बाराबंकी। कफील हसन खां उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र अमीर हसन खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी प्रार्थी बनाम 1. इबाद उम्र लगभग 41 वर्ष पुत्र सईद खां 2.जुबरान उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र सईद खां निवासी गण पट्टी बेलहरा थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी 3. अन्य 3 व्यक्ति नाम पता अजात विपक्षीजन प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 173 (4) धारा 1 यह कि प्रार्थी कफील हसन खां पुत्र अमीर हसन खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला, जिला बाराबंकी का स्थाई एवं मूल निवासी है। प्रार्थी भमि खाता संख्या 35 गाटा संख्या 491 स्थित ग्राम भटुवामऊ परगना व तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी का खातेदार है। धारा 02. यह कि प्रार्थी के उक्त भूखण्ड में एक किता बाग लगी हुई है। बाग के पड़ोस में विपक्षी इबाद व जुबरान पुत्रगण सईद खां निवासीगण पट्टी बेलहरा थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी व अन्य तीन लोग नाम पता अज्ञात ने मेरी बाग में मेड़ पर लगे पेड़ जिसका प्रार्थी मालिक काबिज है और उक्त बेशकीमती सागौन के है जिन्हे दिनांक 16.01.2025 को प्रातः उक्त विपक्षीजन चोरी छिपे तरीके से काटना शुरू कर दिया गया था व पेड़ काटकर उसे अपने घर उठा ले गये। पेड़ काटने का विरोध करने पर मां बहन की गाली देना शुरू कर दिया और कहा ज्यादा बोलोगे तुम्हे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। चूंकि उक्त विपक्षीजन काफी दबंग सरहंग तथा आपराधिक किस्म के व्यक्ति है और प्रार्थी एक शान्ति प्रिय व्यक्ति है इस कारण प्रार्थी ने सूचना दी कोई कार्यवाही पुलिस की तरफ से नहीं हुई। प्रार्थी ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना के बाद भी जब विपक्षीजनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रार्थी द्वारा न्यायालय मे  आरजी देने के बाद न्यायालय के दखल के बाद विपक्षियों के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया।

🕔tanveer ahmad

06-03-2025-


बेलहरा बाराबंकी। कफील हसन खां उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र अमीर हसन खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी प्रार्थी बनाम 1. इबाद उम्र लगभग 41 वर्ष...

Read Full Article
पृथ्वी के सभी जीवो के लिए जल एक बहुमूल्य संपदा है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती - शुक्ला

पृथ्वी के सभी जीवो के लिए जल एक बहुमूल्य संपदा है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती - शुक्ला999

👤06-03-2025-

फतेहपुर बाराबंकी। साईं पीजी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत शिविर स्थल की साफ-सफाई के उपरांत लक्ष्य गीत के साथ झंडा फहराया गया उसके बाद के कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा जल संरक्षण पर चयनित ग्राम खेरिया में जाकर ग्रामीणों के घर-घर जाकर लोगों को जल के महत्व तथा उसके संरक्षण पर ग्रामीणों से चर्चा की गई स्वयंसेवक देवेंद्र वर्मा की टीम ने ग्रामीण रामखेलावन से जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस प्रकार से आज जल की कमी का अनुभव पूरा विश्व कर रहा है वह दिन अधिक दूर नहीं जब अगला युद्ध हम सभी स्वच्छ और पीने वाले जल के लिए लड़ रहे हो आज के समय इस भूमंडल पर जल तो बहुत अधिक है लेकिन पीने वाला जल भूमंडल पर बहुत कम है स्वयंसेविका आंशी न नाग ने ग्रामीणों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि हमारी और आपकी पुरानी पीढ़ी ने स्वच्छ जल की मात्रा नदियों और तालाबों में देखी लेकिन आज के समय में वही पीने वाला जाल सील बंद  बोतलों में मिलने लगा है स्वयंसेविका प्राची सोनी ने ग्रामीण सहजराम साथ चर्चा करते हुए बताया कि हम सभी वर्षा के जल को वॉटर ड्रेनेज के माध्यम से धरती के अंदर पहुंचना चाहिए जिससे की धरती के जल स्तर को बढ़ाया जा सके स्वयं सेवक आदर्श ने बताया कि जल को बचाकर ही हम अपने भविष्य को बचा सकते हैं स्वयंसेवकों को गांव में कहीं-कहीं खराब नल मिले जिनको लेकर स्वयंसेवकों ने संबंधित को प्रार्थना पत्र दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में स्वयंसेवकों की इस पहल के लिए आभार प्रकट किया इस मौके पर टीम के साथ जितेंद्र वर्मा उदय प्रताप सिंह प्रवक्ता निधियादव विवेक वर्मा स्नेहा वर्मा ने सभी स्वयंसेवकों का नेतृत्व किया बौद्धिक सत्र में आज के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर उप प्रबंधक विक्रांत राठौर ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया प्रबंधक  विपिन राठौर ने स्वयंसेवकों को जल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जल की एक एक बूंद अमृत के समान है  क्योंकि पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए मनुष्यों प्राणियों पेड़ पौधों के लिए अपनी एक महत्वपूर्ण आधार है इस मौके पर जिलेट इंडिया कंपनी के मोहम्मद तौकीर जी ने बताया कि जल संरक्षण आज के समय की एक महत्वपूर्ण विषय  है आज वर्षा के जल के अतिरिक्त धरती के जल के रिसाव के सभी स्रोतों को खोलने का प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिनेश शुक्ला ने बताया कि पृथ्वी के सभी जीवो के लिए यह एक बहुमूल्य संपदा है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती सह कार्यक्रमाधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा एवं दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि मानव शरीर में ही सबसे ज्यादा लगभग 70% मात्रा जल की है जिस जल से मानव का शरीर बना हुआ है उस जल को नष्ट करने का अर्थ है स्वयं के शरीर को नष्ट करना बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव साईं  लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अंशुवेंद्र मोहन जायसवाल गौरव राठौर के साथ स्वयंसेवकों में आदर्श वर्मा श्रेया दिक्षित दीपिका शर्मा प्राची सुधीर अल्पना अंशिका वर्मा नैंसी वर्मा मुस्कान यादव गोल्डी के साथ सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-03-2025-


फतेहपुर बाराबंकी। साईं पीजी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत शिविर स्थल की साफ-सफाई के उपरांत लक्ष्य गीत के साथ...

Read Full Article
श्री राम वैदेही खड़ेश्वरी मंदिर में साकेत वासी महंत श्री भगवान दास खड़ेश्वरी महाराज की 22 वी पुण्यतिथि 7 मार्च को  भव्य तरह से मनाई जाएगी

श्री राम वैदेही खड़ेश्वरी मंदिर में साकेत वासी महंत श्री भगवान दास खड़ेश्वरी महाराज की 22 वी पुण्यतिथि 7 मार्च को भव्य तरह से मनाई जाएगी929

👤06-03-2025-

अयोध्या के नया घाट स्थित श्री राम वैदेही खड़ेश्वरी मंदिर में साकेत वासी महंत श्री भगवान दास खड़ेश्वरी श्री महाराज की 22 वी पुण्यतिथि 7 मार्च को  भव्य तरह से मनाई जाएगी। वही श्री राम वैदेही खड़ेश्वरी मंदिर के महंत श्री राम प्रकाश दास महाराज ने बताया कि साकेत वासी महंत श्री भगवान दास खड़ेश्वरी महाराज की 22 वी पुण्यतिथि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7मार्च को मनाई जाएगी जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। इस पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय अखंड राम नाम कीर्तन मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। जो 7 मार्च को संपन्न होगा। उसके बाद संतों का भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे में अयोध्या के संत महंत और  कई प्रांतो के श्रद्धालु राम भक्त इसमें सम्मिलित होंगे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।वही श्री राम वैदेही मंदिर के महंत श्री राम प्रकाश दास महाराज को प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने पर अयोध्या के संत महंतों ने उनको बधाई दिया।

🕔tanveer ahmad

06-03-2025-


अयोध्या के नया घाट स्थित श्री राम वैदेही खड़ेश्वरी मंदिर में साकेत वासी महंत श्री भगवान दास खड़ेश्वरी श्री महाराज की 22 वी पुण्यतिथि 7 मार्च को  भव्य तरह से मनाई जाएगी।...

Read Full Article
रिटायर कैप्टन की शानदार पहल, होनहार फीस देने में असमर्थ बच्चों को फ्री में देंगे सेना की कोचिंग

रिटायर कैप्टन की शानदार पहल, होनहार फीस देने में असमर्थ बच्चों को फ्री में देंगे सेना की कोचिंग751

👤02-03-2025-

अब तक कई युवाओं को बना चुके हैं ऑफिसर 

आगरा। रिटायर्ड कैप्टन को देश सेवा का गजब का जुनून सवार है। पहले उन्होंने नौकरी में रहते हुए देश की सेवा की। अब वह रिटायर होने के बाद आर्मी सेना की तैयारी करने वाले बच्चों को जो होनहार है और फीस देने में असमर्थ है उनको निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। उनके इस प्रयास की वजह से, अब तक कई बच्चों का अलग-अलग जगह पर सिलेक्शन भी हो चुका है और वे सेना में ऑफिसर के पद पर हैं। बता दें कि, फतेहपुर सीकरी की ग्राम पंचायत मसेल्या चाहरवाटी निवासी कैप्टन ओम प्रकाश चाहर, जिनकी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर नोबेल दूंन डिफेंस एकेडमी के नाम से आर्मी कोचिंग है। जहां वे होनहार छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग देते हैं। कैप्टन ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि, बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जिनका सपना होता है कि, वे भी देश सेवा करें। लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते बच्चे अपने सपनों को खत्म कर देते हैं। ऐसे बच्चों को सेना की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग देकर, उनके सपनों को पूरा करने में योगदान दे रहे हैं। साथ ही बच्चों की फिजिकल ट्रेनिंग पर भी ध्यान दिया जाता है।

अपने पैतृक क्षेत्र पहुंचकर युवाओं से की बातचीत 

कैप्टन ओम प्रकाश चाहर ने कहा कि, अपने पैतृक क्षेत्र में आकर बच्चों से बात की। उनकी जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी की। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि, उनका सपना है कि, देश सेवा और रक्षा के लिए अधिक से अधिक युवा सेना में जाने के लिए रुचि दिखाएं। 

फीस की वज़ह से न छोड़ें पढ़ाई, सेना में जाने की तैयारी अब होगी पूरी 

कैप्टन ओम प्रकाश ने बताया कि, जनपद आगरा में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मिलकर, उनके लक्ष्य को जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि, जो भी होनहार और प्रतिभावान बच्चे हैं, जो फीस की वज़ह से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, उन्हें अब निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें निःशुल्क कोचिंग देकर, उनके सपनों को पूरा करने और जीवन में आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-03-2025-


अब तक कई युवाओं को बना चुके हैं ऑफिसर 

आगरा। रिटायर्ड कैप्टन को देश सेवा का गजब का जुनून सवार है। पहले उन्होंने नौकरी में रहते हुए देश की सेवा की।...

Read Full Article
ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सांसद पुत्र ने लिया संज्ञान

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सांसद पुत्र ने लिया संज्ञान414

👤02-03-2025-

आगरा। शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि में जगनेर ब्लॉक के करीब दर्जनों गांवों की फसल प्रभावित हुई है। फसल में हुए नुकसान को देखने के लिए शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र परमवीर चाहर ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया ओर किसानों के खेतों पर पहुँचकर फसलों का निरीक्षण किया। गांव  रिझुआ,बरिगमा,वायदपुर,आदि गांवों में फसलों में हुए नुकसान को देखने के बाद सभी किसानों ने चाहर से सर्वे कराकर मुहावजा दिलवाने की मांग की। जिस पर चाहर ने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता की एवं अति शीघ्र सर्वे किये जाने का आश्वासन किसानों को दिया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार से उन्हें फसलों में हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दुःख दर्द में हर समय में किसानों के साथ खड़ा हूं।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-03-2025-


आगरा। शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि में जगनेर ब्लॉक के करीब दर्जनों गांवों की फसल प्रभावित हुई है। फसल में हुए नुकसान को देखने के लिए शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद...

Read Full Article
तिलकधारी महाविद्यालय में पुरातन विद्यार्थी समागम का हुआ आयोजन

तिलकधारी महाविद्यालय में पुरातन विद्यार्थी समागम का हुआ आयोजन190

👤02-03-2025-

जौनपुर। स्थानीय  तिलकधारी महाविद्यालय में इतिहास विभाग के सौजन्य से पुरातन विद्यार्थियों के समागम का आयोजन रविवार को महाविद्यालय के बलरामपुर हॉल में सम्पन्न हुआ। इतिहास विभाग के विशिष्ट पुरातन छात्रों के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय की स्थापना के बाद प्रथम बार आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पृथ्वीश नाग, पूर्व कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीप्रकाश सिंह अध्यक्ष तिलकधारी सिंह महाविद्यालय मंचासीन रहे। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ। प्रथम सत्र में पुरा-छात्रों को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया और द्वितीय सत्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट पुरातन छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शशि सिंह ने कहा कि अपने पुरातन छात्रों को अपने बीच पाकर और उन्हें सम्मानित करते हुये इतिहास विभाग अपार हर्ष का अनुभव कर रहा है। उन्होंने पूर्व छात्रों से अपील किया कि किसी भी रूप में आपका संस्था से जुड़ा रहना महाविद्यालय के प्रगति और वर्तमान छात्रों के भविष्य के लिए एक सार्थक सहयोग होगा। पुरातन विद्यार्थी समागम के इस कार्यक्रम में इतिहास के पूर्व छात्र रहे डॉ० अनुराग सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ० प्रदीप मौर्य असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ० मधुकर तिवारी पत्रकार, डॉ० अपर्णा सिंह प्रिंसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्मल वर्मा जेलर चित्रकूट, विवेक ओझा संस्कृति IAS, रोहित मौर्य HDFC बैंक, नेहा चौरसिया प्रवक्ता, डॉ० सुषमा सिंह प्राचार्य, जपाकर प्रवक्ता इंटर कालेज ने अपनी स्मृतियों को भावुकता के साथ साझा किया। सभी ने तिलकधारी महाविद्यालय को पूर्वांचल क्षेत्र का गौरव बताया। इस अवसर अनेक पूर्व छात्रों ने संस्थान के हित में आर्थिक सहयोग की घोषणा किया तथा यह भी आश्वस्त किया कि उनके कार्य क्षेत्र में महाविद्यालय के किसी छात्र को कोई असुविधा नहीं होगी। पूरा आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर रहा। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये प्रोफेसर पृथ्वीश नाग जी ने कहा कि पुरातन छात्र किसी भी संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं जिनकी बदौलत संस्थान शैक्षिक उन्नयन के नये कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान श्रीप्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र ही संस्थान का सही मूल्यांकन कर सकते हैं और वे वर्तमान पीढ़ी के छात्रों के लिए आदर्श हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन इतिहास विभाग के पुरातन छात्र और  सोनभद्र में प्राचार्य डॉ० अजय विक्रम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर समर बहादुर सिंह, प्रोफेसर चंद्रलेखा सिंह, डॉ० सरोज सिंह, डॉ० माधुरी सिंह, डॉ० हिमांशु सिंह, डॉ० राजेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में इतिहास विभाग के पुरातन विद्यार्थी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-03-2025-


जौनपुर। स्थानीय  तिलकधारी महाविद्यालय में इतिहास विभाग के सौजन्य से पुरातन विद्यार्थियों के समागम का आयोजन रविवार को महाविद्यालय के बलरामपुर हॉल में सम्पन्न...

Read Full Article
भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए 57 लोगों ने किया आवेदन

भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए 57 लोगों ने किया आवेदन607

👤02-03-2025-

पार्टी कार्यालय सहादतगंज में सांगठनिक चुनाव अधिकारी ने लिए आवेदन पत्र

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष के लिए रविवार को आवेदन पत्र लिए गए।  सहादतगंज पार्टी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष पद के लिए सांगठनिक चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार ने सभी से आवेदन पत्र लिए। सायं चार बजे से 6 बजे तक आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया चली। इस दौरान महानगर अध्यक्ष पद के लिए 57 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।वही महानगर अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्र, राकेश मणि त्रिपाठी, तिलक राम मौर्या , अरविन्द सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, संजय शुक्ला, कमलाकांत सुन्दरम्, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, विशाल मिश्र, डा. अवधेश वर्मा, अभय सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, प्रतीक श्रीवास्तव, हरीश कुमार श्रीवास्तव, आकाश मणि त्रिपाठी, सुशील मिश्र बब्लू, आलोक द्विवेदी, रामप्रीत वर्मा, हरभजन गौड़, सूरज सोनकर, आलोक द्विवेदी, ने अपने आवेदन पत्र दिए। महिलाओं में महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड़, प्रतिमा शुक्ला, रीना द्विवेदी ने भी महानगर अध्यक्ष के लिए आवेदन किया। चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार ने बताया कि महानगर अध्यक्ष के लिए आवेदन पत्रों को लिया गया है। जिसे प्रदेश कार्यालय में जमा करवाया जाएगा। जिसके उपरांत प्रदेश स्तर पर विचार विर्मश के उपरान्त प्रदेश चुनाव अधिकारी डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति पर महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है। पार्टी का कोई भी निष्ठावान कार्यकर्ता शीर्ष पदों पर पहुंच सकता है

🕔आजम खान

02-03-2025-


पार्टी कार्यालय सहादतगंज में सांगठनिक चुनाव अधिकारी ने लिए आवेदन पत्र

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष के लिए रविवार को आवेदन पत्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article