Back to homepage

Latest News

हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक तकिया मेला

हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक तकिया मेला20

👤07-12-2024-

हिंदू मुस्लिम सौहार्द मेला को लेकर जिम्मेदार अधिकारियो को बैठक संपन्न

उन्नाव। हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मोहब्बत शाह मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड द्वारा तकिया मेला समिति की बैठक की गयी। 
जनपद के बीघापुर तहसील के पाटन नामक स्थान पर लगने वाला ऐतिहासिक तकिया मेला 19 दिसम्बर 2024 से 18 दिनो तक आयोजित किया जायेगा। परम्परागत रूप से इस मेले मंे मोहब्बत शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी व सहस्त्रलिंगेश्वर महादेव मन्दिर मे पूजा अर्चना की जाती है। इस मेले में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसलिए इस मेले को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। 
मेला समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से मेला के इतिहास के बारे में जानकारी ली तथा सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावों/सुझावों के अनुसार मेला को पूरी गरिमा व भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर को दिये। उन्होने कहा कि मेला परिसर में मेलार्थियों की सुविधा हेतु खोया पाया केन्द्र का संचालन तथा बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले आदि की व्यवस्था की जाए। मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लें, और मेले के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी बीघापुर के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, वाहन व्यवस्था, बैरीकेटिंग व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, पशु चिकित्सा, सचल शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान विभागीय स्टाॅल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से मेलार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, एएसपी अखेलश कुमार सिंह, मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर रणवीर सिंह, सीवीओ डा0 महावीर सिंह, डीएसओ राज बहादुर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित मेला समिति के सदस्य अनिल सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

07-12-2024-


हिंदू मुस्लिम सौहार्द मेला को लेकर जिम्मेदार अधिकारियो को बैठक संपन्न

उन्नाव। हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध...

Read Full Article
मां सरयू के पावन जल रुपी अमृत से होगा बाबा पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक - महंत गणेश राय दास

मां सरयू के पावन जल रुपी अमृत से होगा बाबा पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक - महंत गणेश राय दास39

👤07-12-2024-
संपूर्ण विश्व के कल्याण व श्रीमद्भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाये जाने की धर्म गुरुओं की हार्दिक इच्छा पूर्ण हो इस उद्देश्य को  लेकर शीघ्र ही अयोध्या से बाबा पशुपतिनाथ महादेव तक की धर्म यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग व मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, उक्त बातें चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग रामनगर अयोध्या पर स्थित ओम् शिवालय दरबार के महंत गणेश राय दास ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कही।
 महंत गणेश राय दास जी ने कहा कि "श्री अयोध्या धाम ॐ शिवालय सेवा ट्रस्ट पंजी." के संयोजन में अयोध्या जी से बाबा पशुपति नाथ (काठमांडू) नेपाल की यह दूसरी जलाभिषेक यात्रा है जो धर्म प्रेमी अनुशासित महादेव भक्तों की सजग कमेटी के नेतृत्व में आयोजित की जायेगी।
इक्यावन महादेव भक्तों के दल के साथ इस यात्रा को करने का लक्ष्य शुरुआत में रखा जा रहा है।
 पर यात्रा में शामिल होने की इच्छा व पात्रता पूर्ण करने वालों से इसकी संख्या में वृद्धि भी समिति सदस्यों की सहमति से की जा सकती है।
 जल्द ही ॐ शिवालय परिवार मंदिर से आरम्भ होगी जिसमें सम्मिलित सैकड़ों भक्त मां सरयू जी के पवन जल से बाबा पशुपति नाथ जी का जलाभिषेक करेंगे।
 मंदिरों की देवभूमि काठमांडू नेपाल में अनेकों पवित्र मंदिर व धर्म स्थलों का दर्शन लाभ भी यात्रा में शामिल भक्त प्राप्त कर सकेंगे।
इस शुभ व पवित्र उद्देश्य से की जाने वाली यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के उत्साह में वृद्धि के लिए हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ कराने हेतु शिवालय परिवार के एक प्रतिनिधि मंडल ने लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय बृजेश पाठक जी से लखनऊ जाकर शिष्टाचार भेंट कर  उनसे  बतौर मुख्य अतिथि इस यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया ।तो जनकपुर गये अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी के वापस अयोध्या आने पर उनसे भी मिल कर यात्रा के शुभारंभ करने का भी अनुरोध करेंगे।
पूज्य महंत श्री गणेश राय दास जी द्वारा उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी को इस यात्रा में शामिल सभी भक्तों को प्रदेश सरकार द्वारा अन्य धार्मिक यात्राओं की तरह अनुदान देने का अनुरोध किया कि जिससे आम श्रद्धालु भी इस यात्रा में शामिल हो सके।
महंत गणेश राय दास की इस भावना से खासे प्रसन्न माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने तुरंत अनुदान हेतु अनुमति प्रदान किया 
अब इस  विशेष तथ्य यह है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा वर्जित होगा, जिसका कड़ाई से पालन करने वाले ही यात्रा में शामिल होने की अपेक्षा की गई है।
महंत जी द्वारा जल्द ही यात्रा पदाधिकारियों की घोषणा भी होगी, जिसमें जहां सिंधी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश (ओमी) प्रमुख दायित्व में होंगे।
 महंत गणेश राय दास ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश (रुपम) जी को भी महत्वपूर्ण दायित्व में आकर मार्गदर्शन का अनुरोध किया है।

🕔तुफैल अहमद

07-12-2024-

संपूर्ण विश्व के कल्याण व श्रीमद्भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाये जाने की धर्म गुरुओं की हार्दिक इच्छा पूर्ण हो इस उद्देश्य को  लेकर शीघ्र ही अयोध्या से बाबा पशुपतिनाथ...

Read Full Article
ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को यादगार बनाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य -राजेंद्र नाथ त्रिपाठी

ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को यादगार बनाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य -राजेंद्र नाथ त्रिपाठी 16

👤05-12-2024-

विभिन्न राज्यों और प्रदेशों से ब्राह्मणों का होगा जमावड़ा 

लखनऊ - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के तत्ववधान में सेनानी बिहार पीजीआई रोड तेलीबाग लखनऊ में 22 दिसंबर 2024 को विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश एवं अन्य कई राज्यों से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित धीमान पांचाल जांगिड विश्वकर्म संध्या कांकोज सरजूपन जीजोतिया आदि समाज के लोग भी भारी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेंगे पूर्ण संभावना है कि इस कार्यक्रम में ब्राह्मण शिरोमणि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी भी आएंगे! कार्यक्रम को लेकर के आज एक माह से प्रदेश के सभी जिलों के सघन दौड़े पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी अपने वरिष्ठ टीम के साथ जनसंपर्क पर निकले हुए हैं! सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित होंगे साथ ही ब्राह्मण पर बदले की भावना से हो रहे अन्याय अत्याचार उत्पीड़न आदि विषय प्रमुखता से रखे जाएंगे तथा उसके निराकरण की दिशा में विस्तार से चर्चा की जाएगी! वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को सफल बनाएं।

🕔tanveer ahmad

05-12-2024-


विभिन्न राज्यों और प्रदेशों से ब्राह्मणों का होगा जमावड़ा 

लखनऊ - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के तत्ववधान में सेनानी बिहार पीजीआई रोड तेलीबाग...

Read Full Article
फूड वेंड्रो की चार दिवसीय ट्रेनिंग का एडीएम सिटी ने किया शुभारंभ

फूड वेंड्रो की चार दिवसीय ट्रेनिंग का एडीएम सिटी ने किया शुभारंभ150

👤05-12-2024-

अयोध्या के रामथ स्थित अतिथि निवास के प्रांगण मे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नेतृत्व मे व मौर्या मिष्ठान भण्डार कि देख रेख मे चार दिवसीय फूड वेंड्रो की ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम सिटी सलिल पटेल, सहायक खाघ आयुक्त मानिकचंद सिंह व बंदोबस्त अधिकारी राजकुमार पांडे रहे।आए हुए सभी अतिथियों का लाडली मंदिर के महंत वीरेंद्र दास व नेस्ले कंपनी के रोशन कुमार चौहान और मौर्य मिष्ठान भंडार दीप नारायण मौर्य ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर व शाल उड़ाकर स्वागत किया. आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी ट्रेनिंग वेंडर को एप्रेन,हेड गेयर और किट आए हुए अतिथियों को देकर सभी वेंडरो को जागरूक किया। वही एडी एम सिटी सलिल पटेल व सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने बताया कि नेसले इंडिया और नासवी ये दो संस्था के द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जो फूड वेंड्रो की ट्रेनिंग के लिए संचालित किया जा रहा है।टोटल जनपद में 350 मेंबरों को फास्टटैग की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे की हाइजीन का प्रॉपर ध्यान रखा जाए। इसीलिए ये संस्थाएं आई हुई है।और वेंडरो का चार दिवसीय कार्यक्रम होगा। नेस्ले इंडिया फंडिंग कर रही है और नासवी ट्रेनिंग करा रही है । नेस्ले इंडिया के द्वारा छोटे स्ट्रीट फूड वेंडर का प्रोग्राम कराया जा रहा है। जिसमे उनको बेसिक हाइजीन की ट्रेनिंग दी जाएगी की क्या क्या उनको ध्यान रखना है। इस कार्यक्रम मे रोजाना 50 लोगो का लेक्चर संगठित कराया गया। इसकी कार्यक्रम का शुभारंभ एडी एम सिटी के द्वारा किया गया। और समापन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम में रोशन कुमार चौधरी, दीप नारायण मौर्य,लाडली मंदिर के महंत  वीरेंद्र दास, निलेश पांडे आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔आजम खान

05-12-2024-


अयोध्या के रामथ स्थित अतिथि निवास के प्रांगण मे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नेतृत्व मे व मौर्या मिष्ठान भण्डार कि देख रेख मे चार दिवसीय फूड वेंड्रो की ट्रेनिंग...

Read Full Article
एक दूजे के बंधन में बंधे 181 जोड़े, दस मुस्लिम महिलाओं का हुआ निकाह

एक दूजे के बंधन में बंधे 181 जोड़े, दस मुस्लिम महिलाओं का हुआ निकाह314

👤05-12-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल विकास खण्ड परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 181 जोड़ें विवाह बंधन में बंधे। इस सामूहिक वैवाहिक रश्म में दस मुस्लिम महिलाओं का निकाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने नव दंपतियों के जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। सभी विकास खंडों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिले में सबसे ज्यादा सामूहिक विवाह का आयोजन सोहावल में हुआ है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी पंकज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विधायक के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी, प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान उर्फ बड़े बाबू,एडीओ एसटी मनोज तिवारी,समाज कल्याण अधिकारी शशांक चतुर्वेदी,प्रधान संघ अध्यक्ष अनुराग सिंह, नीरज कनौजिया, दुर्गा प्रसाद निषाद,नदीम मलिक,राम भुलावन आदि ने दोनों पक्षों से यजमान की भूमिका निभाई। हिंदू समाज से जुड़े जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मान फेरे लिए। तो मुस्लिम समाज से जुड़े दस जोंडो को निकाह पढ़ाई गई। इसके लिए मौलवी बुलाए गए थे। सामूहिक विवाह रश्म में हाजीपुर बरसेंडी निवासी दिव्यांग राजू और ज्योति भी परिणय सूत्र में बंधे। नगर पंचायत खैरौनी भाजपा सभासद आशीष श्रीवास्तव ने उपहार देकर नव युगल को सम्मानित किया। ब्लाक मुख्यालय शादी के जोड़ो को मिलने वाला घरेलू सामान एक ट्रेवलर अटैची, कंबल, वस्त्र, पांच आभूषण सहित शादी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया और विधायक के साथ अतिथियों ने पुष्प वर्षा का नव दंपत्तियों को सफल जीवन का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ सोहावल अनुपम वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अनिल सिंह, वीडीओ इच्छाराम प्रियदर्शी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान मां शारदा परिवार के प्रबंधक जेपी पांडेय की तरफ से नव दंपत्तियों को निःशुल्क मैहर माता दर्शन कराए जाने की घोषणा की गई।क्राईम इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान पुलिस कर्मियो के साथ मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

05-12-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल विकास खण्ड परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 181 जोड़ें विवाह बंधन में बंधे। इस सामूहिक वैवाहिक...

Read Full Article
अयोध्या मणि पर्वत पर स्तिथ वृद्ध आश्रम पर बुजुर्गों में वितरित हुआ स्वेटर

अयोध्या मणि पर्वत पर स्तिथ वृद्ध आश्रम पर बुजुर्गों में वितरित हुआ स्वेटर899

👤05-12-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या मणि पर्वत पर स्तिथ वृद्ध आश्रम पर गुलाबी ठंड में सैकड़ो बुजुर्गों को स्वेटर दिया गया ! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह उर्फ रोहित ने बुजुर्गों को अपने हाँथो से स्वेटर दे कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा की इस अवध नगरी में जिनका कोई सहारा नहीं उनका सहारा यह वृद्ध आश्रम बन रही है ! में इस सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद पाकर धन्य हो जाता हूँ ! हमारे हृदय प्रिय अमरेश चंद्र मिश्रा जी को दिल से आभार है जो उनकी बदोलत में लगातार इस आश्रम पर पहुँच कर कुछ पुण्य के कार्य कर पा रहा हूँ !

🕔मोहम्मद फहीम

05-12-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या मणि पर्वत पर स्तिथ वृद्ध आश्रम पर गुलाबी ठंड में सैकड़ो बुजुर्गों को स्वेटर दिया गया ! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे जिला पंचायत...

Read Full Article
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर बढ़ाया मान

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर बढ़ाया मान 957

👤05-12-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत उछाहपाली मजरे दूबे का पुरवा निवासी डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उनके  बड़े भाई विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके भाई का चयन आचार्य नरेंद्र देव कृष्ण एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।चयन होने पर घर-परिवार के साथ साथ पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय घर वालों की प्रेरणा और सहयोग को बताया है।उन्होंने सभी छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य के साथ परिश्रम और निरंतर तैयारी करने को बताया है।कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। इस मौके पर मीठेगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने शून्य से शुरुआत करते हुए यह सफलता अर्जित किया है और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उनकी सफलता से गांव तथा आसपास के क्षेत्र में बच्चे प्रेरणा लेंगे और आगे बढ़ेंगे।इस मौके पर उन्होंने डॉ विनोद कुमार द्विवेदी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

🕔tanveer ahmad

05-12-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत उछाहपाली मजरे दूबे का पुरवा निवासी डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया...

Read Full Article
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 43वें रामायण मेले का शुभारम्भ व पुस्तक का विमोचन

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 43वें रामायण मेले का शुभारम्भ व पुस्तक का विमोचन312

👤05-12-2024-
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने एकदिवसीय दौरे पर रामनगरी के रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन हुआ, जहां पर जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, मा0 विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता, मा0 विधायक रुदौली श्री रामचन्द्र यादव, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी राम कथा पार्क में आयोजित 43वें रामायण मेले का शुभारंभ करने पहुंचे। रामनगरी में चार दिवसीय रामायण मेले का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी ने राम कथा पार्क में किया। दिनांक 05 से 08 दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया इसके उपरान्त उनके द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंच पर उपस्थित मणिराम दास छावनी के महंत व आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत कमलनयन दास जी महाराज, जगतगुरु रामानंदाचार्य, पूज्य स्वामी रामदिनेशाचार्य जी महाराज, राघवाचार्य जी महाराज, पूर्व सांसद डा0 रामविलास दास वेदांती महाराज, अयोध्या के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, कमलेश सिंह, नागा रामलखन दास, आशीष मिश्र, जर्नादन उपाध्याय सहित सभी पूज्य संतगणों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि 43वें रामायण मेला के शुभारम्भ करने का अवसर प्रदान हुआ है, इसके लिए मैं आयोजन समिति को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उपस्थित महानुभावों का प्रभु के प्रति अनुराग, श्रद्वा का भाव रखने वाले बहनों भाईयों व आयोजन समिति को साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है कि अयोध्या सनातन धर्म की एक पावन पुरी में से प्रथम पुरी है। आज से नही हजारों वर्षो से विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग इस पावन धरा ने प्रशस्त किया है। जब अयोध्या की बात करते है तो अयोध्या दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक है। राजद्वोष से मुक्त किसी भी प्रकार के अनावश्यक चेष्टा से मुक्त न केवल व्यक्ति बल्कि समाज और पूरी व्यवस्था कैसे उच्च आदर्शो और मर्यादाओं के द्वारा संचालित हो सकती है उसकी आदर्श पृष्ठभूमि किसी एक धरा ने रचा था उस धरा का नाम है अयोध्या। ये हमारा सौभाग्य है कि श्री हरि विष्णु जी के अवतार के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने इसी अयोध्या धाम में महाराजा दशरथ के घर में उनके पुत्र के रूप में जन्म लिया था। उन्होंने न केवल अयोध्या पुरी के बारे में बल्कि अयोध्या के नागरिकों के बारे में प्रभु का क्या अनुराग है उनकी क्या कृपा है इन्होंने उस समय भी व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि प्रभु ने किसी के प्रति कोई ऐसा भाव नही रखा, सनातन धर्मावल्बियों के प्रति उनका भाव तो हर सज्जन पुरूष को संरक्षण देने का रहा है। उसे इन्होंने हर प्रकार का संरक्षण दिया और यही कारण है कि प्रभु कि कृपा से आज एक बार फिर से हमारा अयोध्या धाम आध्यात्मिक रूप से सांस्कृतिक दृष्टि से एक वैश्विक नगरी के रूप में फिर से अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष 22 जनवरी को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से 500 वर्षो के एक लम्बे अन्तराल के बाद प्रभु का फिर से राम मंदिर में विराजमान हुआ वे फिर से प्राण प्रतिष्ठित हुये है। आयोजन अयोध्या में था, लेकिन उत्सव पूरे देश के अन्दर, पूरी दुनिया के अन्दर थे हर सनातन धर्मावलम्बी 22 जनवरी 2024 को आनन्द की अनुभूति कर रहा था। श्रीराम के प्रति हमारा क्या भाव है भारत का क्या है इसका अनुभव करना है तो गांव गांव में संत तुलसीदास जी के द्वारा प्रारम्भ किये गये रामलीलाओं का आयोजन के माध्यम से उसकी लोकप्रियता एक प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की सर्वाधिक भजन गाने वाली स्व0 गायिका लता मंगेशकर के नाम से अयोध्या में बने लता मंगेशकर चौराहा व उनकी वीणा की स्थापना से कितना सुन्दर चौराहा बना है लोग अब सेल्फी ले रहे है ये अब अयोध्या की पहचान बन गयी है। अयोध्या को एक नई अयोध्या करने का दायित्व हम सबका होना चाहिए। 
          मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार अयोध्या के लिए भरपूर सहयोग करने के लिए तैयार है। अयोध्या में सोलर सिटी की स्थापना हो रही है और यहां पर जो भी बिजली उत्पादन हो रहा है वह सौर ऊर्जा से बनायी जा रही है जिससे यहां की सड़कें, घर आदि में प्रकाशमय हो रही है। उन्होंने कहा कि अब सरयू जी का जल राम पैड़ी में सड़ता नही है एक तरफ से आता है दूसरी तरफ से निकल जाता है। रामायण पर शोध किये जाने की आवश्यकता है हमारी सरकार चित्रकूट धाम को भी सुन्दरीकरण के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है और राजापुर जहां संत तुलसी दास जी का जन्म हुआ था वहां पर भी सुन्दरीकरण के बड़े कार्यक्रम को लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है यह सिलसिला लगातार जारी है अध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुये भौतिक कार्यो को भी आज की आवश्यकता के अनुरूप हम एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। 43वें रामायण मेला के शुभारम्भ के अवसर पर सबको बधाई देता हूं अपनी शुभकामनायें देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि प्रभु के आदर्शो से प्रेरणा प्राप्त करके हम सब प्रधानमंत्री मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे आप सबके प्रति मेरी मंगलमय शुभकामनायें। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 43वें रामायण मेले का शुभारम्भ करने के पश्चात हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने हनुमानलला का दर्शन पूजन किया गया तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया गया। अगले चरण में मा0 मुख्यमंत्री जी जानकी महल में आयोजित श्रीराम जानकी विवाहोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर सम्मिलित हुये। जहां पर जानकी महल के पदाधिकारियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
          इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता, मा0 विधायक रुदौली श्री रामचन्द्र यादव, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह सहित साधु संत, महानुभाव गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। 

🕔तुफैल अहमद

05-12-2024-

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने एकदिवसीय दौरे पर रामनगरी के रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन हुआ, जहां पर जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री...

Read Full Article
शिक्षण में दिये गये सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स

शिक्षण में दिये गये सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स817

👤05-12-2024-
अयोध्या। डीटीटीआई अयोध्या में आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारियों एआरटीओं प्रेम सिंह द्वारा व्यावसायिक वाहन के चालको, स्कूल वाहन चालकों एवं रोडवेज के चालकों आदि का वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज ड्राइविंग ट्रैक पर सभी चालकों से एक-एक कर वाहन चलवाकर प्रैक्टिकल हेर्मो चालन कराया गया। इसमें एच आकार की पार्किंग, येडियंट (चढ़ाई व दलाल), पैररल पार्किंग, 8 आकार में ड्राइविंग आदि ट्रैक प सेंशर कि सहायता से अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया एवं चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग का पाठ पढ़ाया गया। आरटीओ प्रशासन द्वारा बताया गया कि वाहन चलाने से पहले टायर में हवा, वाईपर, ब्रेक, कलच, बैक लाइट, हेड लाइट, फाग लाइट, वाहन के प्रपत्र रुकी स्थिति में ही जाँचने के उपरान्त ही वाहन को सड़क पर लाना चाहिए। विद्यार्थियों को सड़क पर यहाँ-वहाँ चढाना-उतारना नहीं चाहिए। दुर्घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार दें, आस-पास भीड न जमने दे एवं इमरजेन्सी सहायता को लिए काल करें। घायल की सहायता करने पर सरकार द्वारा गुड समैरिटन (नेक व्यक्ति) को पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती है। एआरटीओ प्रेम सिंह द्वारा वाहन की तकनीकि खामियों को पहचानने व वाहन की फिटनेस हेतु आवश्यक प्रक्रिया के बारे में बताया गया। टेस्ट के दौरान चालकों की कमियों को दूर करने के विस्तार से उपाय बताए गये और बताया गया कि तनाव में गाड़ी न चलाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोडवेज चालक, ट्रक चालक, समबीम स्कूल अयोध्या, उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या, टैम्पो चालक आदि उपस्थित रहे, जिसमें आरटीओं ने यातायात संकेतों आदि के संबंध में प्रश्न भी पूछे व शंकाओं का समाधान किया।अयोध्या मण्डल, देवी-पाटन गोण्डा मण्डल व बस्ती मण्डल के सभी व्यावसायिक वाहन चालकों से अपील है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर सड़क सुरक्षा में अपना योगदान दें।

🕔आजम खान

05-12-2024-

अयोध्या। डीटीटीआई अयोध्या में आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारियों एआरटीओं प्रेम सिंह द्वारा व्यावसायिक वाहन के चालको, स्कूल...

Read Full Article
प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त

प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त560

👤04-12-2024-
प्रदेश सरकार के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में नवम्बर, 2023 के सापेक्ष नवम्बर, 2024 में  1779.27 करोड़ रू0 की वृद्धि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के नवम्बर माह में 16610.53 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1779.27 करोड़ रू0 राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।
 खन्ना ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जी०एस०टी० मद के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में कुल 7793.48 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रू0 रही थी। वैट के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में 2685.19 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 2737.13 करोड़ रू0 रही थी।  वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में कुल 4071.27 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3788.55 करोड़ रू0 रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 2263.77 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 1961.94 करोड़ रू0 रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 1205.28 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 1065.08 रू0 करोड़ रही थी। उन्होंने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में प्राप्ति 370.81 करोड़ रू0 है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 405.63 करोड़ रू0 रही थी।
वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह तक 74582.01 करोड रुपए की प्राप्ति हुई ह,ै जो माह नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 73.1 प्रतिशत है। आबकारी मद में माह नवंबर तक 30403.28 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार स्टांप तथा निबंधन मद में नवंबर 2024 तक 19987.09 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 84.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन मद में माह नवंबर 2024 तक 7579.74 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 93.2 प्रतिशत है।
🕔tanveer ahmad

04-12-2024-
प्रदेश सरकार के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में नवम्बर, 2023 के सापेक्ष नवम्बर, 2024 में  1779.27 करोड़ रू0 की वृद्धि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article