Back to homepage

Latest News

डी आई जी ने पटरंगा थाना पहुंच कर समाधान दिवस का लिया जायजा

डी आई जी ने पटरंगा थाना पहुंच कर समाधान दिवस का लिया जायजा196

👤28-01-2023-

मवई अयोध्या  डीआईजी / एसएसपी मुनिराज ने शनिवार को पटरंगा थाने में आयोजित समाधान में अचानक पहुंच गए।और पीड़ितों की फरियाद सुनी।तत्पश्चात पटरंगा व मवई थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सरकारी अभिलेखों शस्त्रों कारतूसों व उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली।इन्होंने दो थानों के परिसर भ्रमण के दौरान कार्यालय बैरक,आवास मेस का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात हेल्पडेस्क पर पहुंच कर आगंतुक रजिस्टर देखा।एसएसपी मुनिराज ने दोनों थानों की पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सहयोग करने के मद्देनजर और अधिक सुधार लाने की जरूरत है।इन्होंने नागरिकों से बेहतर संवाद रखने के साथ साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा नियमित रूप से गश्त करने की भी हिदायत दी।एसएचओ पटरंगा नीरज सिंह ने बताया एसएसपी अपने निरीक्षण के दौरान बेहतर अभिलेख व साफ सफाई को लेकर संतुष्ट रहे।अभिलेखों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।जिसे शीघ्र ही सुधार लिया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

28-01-2023-


मवई अयोध्या  डीआईजी / एसएसपी मुनिराज ने शनिवार को पटरंगा थाने में आयोजित समाधान में अचानक पहुंच गए।और पीड़ितों की फरियाद सुनी।तत्पश्चात पटरंगा व मवई थाने का निरीक्षण...

Read Full Article
थाना इन्हौना पुलिस द्वारा 04 नाक की कील (पीलीधातु) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना इन्हौना पुलिस द्वारा 04 नाक की कील (पीलीधातु) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 553

👤24-01-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को उ0नि0 हरीलाल यादव थाना इन्हौना मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त सराफत पुत्र अजमत उल्ला निवासी ग्राम मिल्कियाना मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष को दो सड़का तिराहे के पास से समय करीब 07.30 बजे दिन में  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सराफत के कब्जे से 04 अदद नाक की कील (पीली धातु) जो कि इन्हौना सर्राफा मार्केट में सत्यनाम ज्वैलर्स दुकान से चोरी की थी, बरामद हुई । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

24-01-2023-



अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को उ0नि0 हरीलाल यादव थाना इन्हौना मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा कुल 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा कुल 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार613

👤23-01-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 498A,304B,506 भादवि, ¾ DP Act थाना जायस जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त 1.लवकुश पुत्र जागेश्वर, 2.जागेश्वर पुत्र रामलोटन व 3.अभियुक्ता विट्टन पत्नी जागेश्वर  निवासीगण  पूरे बक्शी मजरे बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी को पूरे बक्शी मजरे बहादुरपुर से समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

23-01-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,...

Read Full Article
बुकी जुआ खेल सदर कोतवाली क्षेत्र में एसपी ने लगवाया प्रतिबंध,,अजगैन कोतवाली प्रभारी ने किया स्वागत शुरू हुआ बुकी जुआ खेल,,हो रही प्रतिदिन 30से40लाख रुपए की हारजीत

बुकी जुआ खेल सदर कोतवाली क्षेत्र में एसपी ने लगवाया प्रतिबंध,,अजगैन कोतवाली प्रभारी ने किया स्वागत शुरू हुआ बुकी जुआ खेल,,हो रही प्रतिदिन 30से40लाख रुपए की हारजीत735

👤23-01-2023-

उन्नाव। बुकी जुआ खेल संचालक के आतंक से पीड़ित मोहल्ला वासी ने लखनऊ पुलिस के आलाधिकारियों शिकायत के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित बुकी जुआ खेलों पर तो अंकुश लग गया किंतु आतंकी बुक जुआ खेल माफिया आपने साथियों के मिलकर अजगैन और नबाबगंज निवासियों के साथ मिलकर अजगैन कोतवाली प्रभारी, एसओजी टीम, डायल 112 पुलिस से जुगलबंदी करके बहुत बड़ा बुकी जुआ खेल संचालित कर चुका है जहां पर प्रतिदिन 30 से 40 लाख रुपए की हारजीत हो रही हैं बताया जाता हैं कि यहां पर बुकी जुआ खेलने के लिए लखनऊ,उन्नाव,,कानपुर,हरदोई,रायबरेली से लग्जरी वाहनों से आते है अब देखने वाली बात होगी हसनगंज सीओ,,और पुलिस अधीक्षक अंकुश लगा पाएंगे या बुकी जुआ खेल संचालित रहेगा क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि अजगैन कोतवाली प्रभारी अपराधियों की नई फसल तैयार कर रहे हैं जो हारने के बाद धन की पूर्ति के लिए चोरी,,लूट,,जैसी घटनाओं की अंजाम देने लगते है।


आप लोगों को बताते चलें कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने व आमजनमास की और धन संपत्ति रक्षा करने की सौगंध खाकर तैनात पुलिस महकमा अवैध धनालोभ में पूरी तरह से समा चुका है जो अवैध कमाई के लिए शातिर अपराधियों,मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले ,दबंगों बदमाशो,बुकी जुआ खेल संचालकों ,चोरों लुटेरे,भू माफियाओं,,अवैध खनन माफियाओं आदि को खुली छूट दे रखी है इसीलिए गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय त्रस्त हैं और आम जनमानस का पुलिस और भाजपा की सरकार पर से विश्वास भंग होता जा रहा है जिसका उदाहरण देखना हो तो आप लोगों को कही दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी केवल अजगैन कोतवाली पुलिस की गतिविधियों पर नज़र डाल ले जहां पर धनबलियों बाहुबलियों राजनेताओं तथा बुकी जुआ खेल संचालकों के कदमों बैठी नजर आएगी।

आप लोगों को अवगत कराते चले कि शहर मोहल्ला लोक नगर निवासी आतंक और अपराध जगत का बहुचर्चित माफिया कालीदीन ऊर्फ करन के कहर का भाजक बना परिवार लखनऊ पुलिस मुख्यालय में न्याय की गुहार लगाई थी जहां से मिले निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक की कार्यशैली कल हो गई और सदर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम को कड़ी फटकार लगाते हुए कोतवाली क्षेत्र में संचालित सभी बुकी जुआ खेलों पर प्रतिबंध लगाने सख्त निर्देश दिया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी बुक जुआ खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया इसके बाद सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह बुकी जुआ खेल माफिया डान कालीदीन ऊर्फ करन अपने आधा दर्जन बुकी जुआ खेल संचालकों ने अजगैन निवासी मंटू जायसवाल व जिनके तीन अन्य अजगैन निवासी अपराधी धनबली तथा नबाबगंज निवासी सौरभ गुप्ता आदि ने मिलकर कोतवाली प्रभारी एसओजी टीम डायल 112 पुलिस के साथ जुगलबंदी की जिसमें बताया जाता है कोतवाली प्रभारी को प्रति महीने ₹50000 एसओजी टीम को ₹30000 क्षेत्रीय उप निरीक्षक व सिपाहियों को ₹25000 डायल 112 पुलिस को ₹16000 प्रतिमाह का भुगतान किया जाता है जिसके बाद बुकी जुआ खेल जीआरओ पेट्रोल पंप और ग्राम जगदीश पुर के बाग में बुकी जुआ खेल संचालित हो चुका जहां पर जनपद के अतिरिक्त लखनऊ,कानपुर,हरदोई, रायबरेली से लग्जरी वाहनों से बुकी जुआ खेल के लिए खिलाड़ियों को बुलाया जाता हैं।


इनसेट

होगी कठोर कार्यवाही _सीओ हसनगंज 

सीओ हसनगंज ने बुकी जुआ खेल के संबंध में कहा मैं अपनी स्वयं की टीम लगा कर कार्यवाही करेंगे साथ ही प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों के साथ बुकी जुआ खेल संचालकों को पकड़ कर कठोर कार्यवाही करू जिससे अंकुश लग सके।

🕔राजेश कुमार

23-01-2023-


उन्नाव। बुकी जुआ खेल संचालक के आतंक से पीड़ित मोहल्ला वासी ने लखनऊ पुलिस के आलाधिकारियों शिकायत के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित बुकी जुआ खेलों पर तो अंकुश...

Read Full Article
शॉर्ट सर्किट होने से कैंटर की केबिन में लगी आग चालक बाल बाल बचे

शॉर्ट सर्किट होने से कैंटर की केबिन में लगी आग चालक बाल बाल बचे823

👤16-01-2023-

आगरा। मुरैना से आगरा के लिए आटा लादकर जा रही आइसर कैंटर की केबिन में सर्किट शॉट हो जाने से आग लग गई। चालक ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। भारी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुरैना से आगरा के लिए आटा लादकर जा रही आइसर कैंटर यूपी80 डीटी 8236 सैया फिलिंग स्टेशन से डीजल लेकर सर्विस रोड पर खड़ी थी। तभी अचानक गाड़ी की केबल का सर्किट शॉर्ट हो गया और आग की लपटें उठने लगी । तो चालक बनवारी ने केबिन से कूदकर जान बचाई। आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा धूल ,पानी फेंककर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही सैंया थाना अध्यक्ष सुमनेश कुमार मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही आग बुझाने में जुट गए।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2023-


आगरा। मुरैना से आगरा के लिए आटा लादकर जा रही आइसर कैंटर की केबिन में सर्किट शॉट हो जाने से आग लग गई। चालक ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। भारी प्रयासों के बाद आग पर काबू...

Read Full Article
अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार708

👤07-01-2023-

आगरा। थाना बसई जगनेर पुलिस ने क्षेत्र के गांव कुकरसौं के समीप से अवैध देशी शराब के 46 पव्वे समेत एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कुकरसो मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी गड़ी करीमपुर की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे से अवैध देशी शराब के 46 पव्वे बरामद किये गए है। जिसने अपना नाम शिवराम पुत्र देवी सिंह ग्राम गुगाबन्द बताया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

07-01-2023-


आगरा। थाना बसई जगनेर पुलिस ने क्षेत्र के गांव कुकरसौं के समीप से अवैध देशी शराब के 46 पव्वे समेत एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया...

Read Full Article
चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार 401

👤03-01-2023-

जगदीशपुर - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अभियुक्त 1. अभिषेक सरोज पुत्र राजकुमार नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रियाडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 2. रामू सरोज पुत्र रामराज नि0 देवकली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 3.रामचन्द्र यादव पुत्र रामसुख नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रिया डीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 4. सूरज कुमार यादव पुत्र भुल्लु राम नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रियाडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को खैरातपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके व पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कस्बा जगदीशपुर व जनपद के अन्य कस्बों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेंच देते है । बरामद दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसमें से एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या UP 36 E 7997 को राधेश्याम अस्पताल के पास से, दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंण्डर संख्या UP 36 H 1963 को बैंक आफ बडौंदा कस्बा जामों के पास से चोरी किये थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम देवकली नहर कोठी खण्डहर गेस्ट हाउस के पास से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल 1.सुपर स्पेलेंण्डर संख्या UP 36 F 5749 व 2. सीडी डीलक्स संख्या UP 33 N 1237 बरामद हुयी । जिसमें से मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कस्बा हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से व सुपर स्पेलेंण्डर कस्बा कमरौली में एक मकान से चोरी करना बताये । मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स के संबन्ध में थाना हैदरगढ पर, सुपर स्पेलेंण्डर के संबन्ध में थाना कमरौली पर, सुपर स्पेलेण्डर संख्या UP 36 H 1963 के संबन्ध में  थाना जामो पर मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


जगदीशपुर - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित  01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार335

👤03-01-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 230/22 धारा 363,366,376 ए,बी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुकरु नि0 रुकुनपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को रुकुनपुर पुलिया के पास से समय करीब 10:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार604

👤27-12-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मु0अ0सं0 280/22 धारा 420,406,411 भादवि थाना जायस एवं मु0अ0सं0 133/22 धारा 420, 406 भादवि थाना फुरसतगंज में वांछित अभियुक्त शिवाकान्त तिवारी पुत्र हुबलाल तिवारी निवासी ग्राम सैलावी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को बैंक ऑफ बड़ैदा की ओदारी शाखा के पास से समय करीब 01:20 बजे दोपहर में गिरफ्तार किया गया । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन

27-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,...

Read Full Article
ट्रेक की टक्कर से नवयुवक की मौके पर ही मौत

ट्रेक की टक्कर से नवयुवक की मौके पर ही मौत369

👤27-12-2022-

तिलोई,अमेठी- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल ढाबा के पास रोड पार करते हुए एक नवयुवक का सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्हौना थाना क्षेत्र के महमदपुर मजरे आजादपुर निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र इस्तियाक अहमद उम्र लगभग 18 वर्ष व सोनू पुत्र मेराज उम्र लगभग 20 वर्ष मोटर साइकिल से रॉयल ढाबा के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी 65 एटी 4497 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही इम्तियाज अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में सोनू पुत्र मेराज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची थाना इन्हौना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कारवाही शुरू कर दी है। वही ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह से दूरभाष के जरिए बात की गई तो बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है जांच की जा रही है।ट्रक चालक फरार है।ट्रेक को कब्जे में ले लिया गया है।

🕔वसीम अहमद

27-12-2022-


तिलोई,अमेठी- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल ढाबा के पास रोड पार करते हुए एक नवयुवक का सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article