Back to homepage

Latest News

 सुनील ग्रोवर को लगता है, वही हैं कॉमेडी किंग : शिल्पा शिंदे

सुनील ग्रोवर को लगता है, वही हैं कॉमेडी किंग : शिल्पा शिंदे127

👤02-09-2020-नई दिल्ली l \'भाभी जी घर पर है\' जैसे शो से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर को असुरक्षित की भावना से ग्रसित बताया हैl इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या सुनील ग्रोवर ने कभी कोई सोलो हिट शो दिया है। शिल्पा ने हाल ही में कॉमेडी शो \'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान\' छोड़ दिया हैl इसके पीछे कारण उन्होंने यह बताया है कि वह सुनील के साथ काम नहीं करने की शर्त पर ही शो का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुई थी। शिल्पा शिंदे ने हाल ही में कॉमेडी शो \'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान\' छोड़ दिया है, ने सुनील ग्रोवर को \'इनसिक्योर\' बताया है और कहा कि सुनील खुद को \'कॉमेडी किंग\' मानते हैं। सुनील पर सबका ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए शिल्पा ने शो को छोड़ दिया है। एक साक्षात्कार में शिल्पा ने कहा, \'उन्होंने मेरे साथ जूनियर कलाकारों की तरह व्यवहार किया है। मेरे पास कितना काम है, यह देखने के लिए आपको टेलीकास्ट देखना चाहिए। सुनील जी को बस एक प्रोप की जरूरत है, उनके बगल में एक खूबसूरत लड़की खड़ी है और इसीलिए वे मेरा इस्तेमाल कर रहे थे।\' उन्होंने कहा, \'मुझे खेद है लेकिन सुनील ग्रोवर ने सोलो शो कोई भी हिट नहीं दिया है। बताइए उन्होंने कौन-सा शो हिट दिया है?\' एक अन्य शो में उनके साथ काम करने के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, \'प्रोड्यूसर मेरे साथ डांस शूट करना चाहते थे लेकिन सुनील जी ने जबरन इसमें कॉमेडी करवाई और इसे बर्बाद कर दिया। वह बहुत जटिल व्यक्ति है, उनमें बहुत असुरक्षित की भावना है। उन्हें लगता है कि केवल वहीं कॉमेडी कर सकते है और वह कॉमेडी किंग है।\'शिल्पा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच एहतियाती उपायों का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, \'हम सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक शूटिंग कर रहे थे, यह क्या है? जब प्रोमो शूट किया गया था, तो उन दो दिनों में सभी प्रक्रियाओं और एसओपी का पालन किया गया था और सेट पर चैनल के लोग थे, लेकिन एक बार शूटिंग शुरू होने के बाद कुछ भी नहीं था। मैंने दो दिनों में सर्दी और खांसी पकड़ ली और मेरे बॉय को सिरदर्द, बुखार और सर्दी हो गई और मैंने उसे आराम करने के लिए कहा है।\' हालांकि निर्माता प्रीति सिमोस ने सभी दावों का खंडन किया है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया, \'यह एक लाइव स्टेज सेट-अप है और न कि एक डेली शो है, जिसका आप लाइन टू लाइन पालन करेंगे। 
🕔 एजेंसी

02-09-2020-नई दिल्ली l \'भाभी जी घर पर है\' जैसे शो से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर को असुरक्षित की भावना से ग्रसित बताया हैl इसके अलावा उन्होंने...

Read Full Article
कंगना रनोट ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विकी कौशल को ड्रग्स टेस्ट करने का दिया सुझाव

कंगना रनोट ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विकी कौशल को ड्रग्स टेस्ट करने का दिया सुझाव144

👤02-09-2020-नई दिल्ली l कंगना रनोट ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर ड्रग्स सेवन करने का आरोप लगाया हैं। ट्विटर पर अपने एक हालिया पोस्ट में  कंगना ने बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम लेकर सुझाव दिया कि उन्हें अपना ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए कि वह ड्रग्स नहीं लेते और इस बारे में उड़ रही अफवाहों का पर्दाफाश करना चाहिए। कंगना ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल को अपने ब्लड सैम्पल देने के लिए कहा हैl कंगना रनोट ने कहा, \'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के सैम्पल देने का अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन का नशा करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें, ऐसा कर वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैंl\' कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट करते समय भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी इसे टैग किया है। कुछ दिन पहले कंगना ने ट्विटर पर दावा किया था कि उन्हें भी नशीला ड्रिंक दिया गया है, \'मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में नई थी और जो मेरे गुरु बने थे, ने मेरे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया थाl ऐसा वह मुझे पुलिस के पास जाने से रोकने के लिए करते थे, जब मैं सफल हुई और मुझे सबसे प्रसिद्ध फिल्म पार्टियों में जाने का मौका मिला, मेरा ड्रग्स, डेब्यूचरी और माफिया की चौंकाने वाली भयावह दुनिया से सामना हुआ।\' कंगना रनोट ने इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगाया थाl हालांकि तब उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था लेकिन अब कंगना रनोट ने नाम लेकर सभी को चौंका दिया हैl कंगना इसके पहले भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया थाl कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl
🕔 एजेंसी

02-09-2020-नई दिल्ली l कंगना रनोट ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर ड्रग्स सेवन करने का आरोप लगाया हैं। ट्विटर पर अपने एक हालिया पोस्ट में  कंगना ने बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम लेकर सुझाव...

Read Full Article
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम बिकता है, इन 5 शोज़ ने मचाया तहलका

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम बिकता है, इन 5 शोज़ ने मचाया तहलका919

👤21-08-2020-नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी 5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाले शोज़ या वेब सीरीज़ से एक बात साफ़ हो गयी है कि इस दर्शकों के बीच क्राइम शोज़ सबसे अधिक लोकप्रिय होते हैं। हालांकि इनमें कुछ क्राइम शोज़ ऐसे भी हैं, जो चले नहीं, मगर अधिकतर मामलों में क्राइम शोज़ अपनी जगह बना लेते हैं। ऐसे ही 5 शोज़- \r\nआर्या- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। सुष्मिता सेन ने इसी सीरीज़ के साथ लम्बे अर्से बाद एक्टिंग में वापसी की थी और फैंस ने उनका दोनों बाहें फैलाकर स्वागत किया। एक आपराधिक परिवार की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज़ में सुष्मिता ने बेहद स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया। चंद्रचूड़ सिंह ने उनके पति के रोल में शानदार वापसी की।\r\nब्रीद: इन टू द शैडोज़- अमेज़न प्राइम के इस शो से अभिषेक बच्चन ने ओटीटी डेब्यू किया। अमित साध और नित्या मेनन भी अहम किरदारों में थे। ब्रीद को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया।\r\nपाताललोक- अनुष्का शर्मा निर्मित वेब सीरीज़ प्राइम पर रिलीज़ हुई। इस क्राइम सीरीज़ को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। जयदीप अहलावत ने लीड रोल निभाया और उन्हें ख़ूब पसंद किया गया। अब इसके दूसरे सीज़न की डिमांड दर्शकों की ओर से की जा रही है।\r\nमिर्ज़ापुर- अमेज़न प्राइम की इस सीरीज़ ने तो ऐसा तहलका मचाया कि इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी और गुड्डू भैया बने अली फ़ज़ल ने जमकर धमाल मचाया था। पहले सीज़न का क्लाइमैक्स ऐसे बिंदु पर छोड़ा गया कि उत्सुकता बढ़ गयी है। अब ख़बर है कि दूसरा सीज़न अगले महीने आ सकता है।
🕔 एजेंसी

21-08-2020-नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी 5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाले शोज़ या वेब सीरीज़ से एक बात साफ़ हो गयी है कि इस दर्शकों...

Read Full Article
महेश भट्ट के अस्पताल में भर्ती होने की खबर अफवाह, स्वास्थ्य है ठीक

महेश भट्ट के अस्पताल में भर्ती होने की खबर अफवाह, स्वास्थ्य है ठीक276

👤21-08-2020- \r\nनई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट को दिल का दौरा पड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आज वायरल हो रही थी। अब परिवार ने इसपर सफाई देते हुए इस खबर को अफवाह बताया है। आलिया भट्ट के पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट को दिल का दौरा पड़ने और अस्पताल ले जाने की खबरें ऑनलाइन सामने आई। बहरहाल महेश भट्ट बिल्कुल ठीक हैं। जैसे ही महेश भट्ट की तबीयत बिगड़ने की खबर आई, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि महेश भट्ट का नाम कई बार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में की रिया चक्रवर्ती के साथ आ चुका है, इसलिए सीबीआई जांच से बचने के लिए वह बीमार होने का नाटक कर रहे है। हालांकि फिल्म निर्माता के परिवार के सदस्यों ने अफवाहों को खारिज कर दिया और बताया कि वह ठीक है और अस्पताल में भर्ती नहीं हुए है। एक सूत्र ने बताया, \'गलत सूचना फैलाने वाले लोग बहुत अधिक हैं। महेश भट्ट ठीक है और किसी भी अस्पताल में नहीं गए है। लोग जो ऐसा लिखते हैं, उनके सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर लोग बहुत शातिर है। कोई भी व्यक्ति गपशप फैलाने से पहले तथ्यों की जांच नहीं करना चाहता है।\' इस बीच पेशेवर मोर्चे पर महेश भट्ट ने \'सड़क 2\' का निर्देशन किया है, जिसे वह अपने दिल के करीब मानते हैं।
🕔 एजेंसी

21-08-2020- \r\nनई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट को दिल का दौरा पड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आज वायरल हो रही थी। अब परिवार ने इसपर...

Read Full Article
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म आई नेटिज़ेंस के निशाने पर, बॉयकाट की उठी मांग

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म आई नेटिज़ेंस के निशाने पर, बॉयकाट की उठी मांग991

👤20-08-2020-नई दिल्ली l ट्विटर पर नेटिज़न्स #CoolieNo1 ट्रेंड कर सभी को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे हैl जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कही जा रही हैl सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद नेटिज़न्स और फिल्म के कुछ सितारों ने नेपोटिज़्म को लेकर अपनी बात कहना शुरू कर दिया है, जो बाहरी लोगों के करियर में बाधा बने हुए है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सुशांत की असामयिक मृत्यु के बाद लोग स्टार किड्स और उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे है। अब रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म \'कुली नंबर 1\' को भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला हैl इस प्रकार एक बार फिर से सभी को फिल्म का बहिष्कार करने का अनुरोध करने के लिए नेटिज़न्स मिल कर ट्रेंड कर रहे हैं। यह ट्विटर पर स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित हो रहा है क्योंकि यह आज के शीर्ष रुझानों में से एक है। अब तक फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ट्रोल्स ने पहले ही फिल्म के प्रमुख सितारों पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाकर निशाना बनाया है। कुछ ने हार्ड-हिटिंग ट्वीट्स के साथ माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इसे ट्रेंड करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने फिल्म का बहिष्कार करने की बात करते हुए मजाकिया मीम्स भी शेयर किए है।
🕔 एजेंसी

20-08-2020-नई दिल्ली l ट्विटर पर नेटिज़न्स #CoolieNo1 ट्रेंड कर सभी को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे हैl जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कही जा...

Read Full Article
हालिया पोल में दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार ने मारी बाजी, सलमान खान का रहा ये हाल

हालिया पोल में दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार ने मारी बाजी, सलमान खान का रहा ये हाल453

👤20-08-2020-नई दिल्लीl हालिया सर्वेक्षणों से पता चला है कि वर्ष 2016 से 2020 तक दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी फिल्मी दुनिया से नाता नहीं रखने वाली अभिनेत्रियों ने बी-टाउन पर राज किया है। जबकि पुरुषों में सलमान खान लगातार नंबर 1 बने हुए हैं। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और अंदरूनी बनाम बाहरी लोगों को लेकर लगातार बहस होती रही है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने इस आग को और सुलगा दिया है। इस बात की व्यापक रूप से चर्चा की जा रही है कि बिना फिल्मी पृष्ठभूमि वाले कलाकारों को सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जबकि स्टार किड्स के लिए यह आसान है। एक सर्वे में वर्ष 2016 से 2020 के आधार पर दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी बाहरी अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में बहुत अधिक दबदबा रहा है। दीपिका टॉप पर बनी हुई हैं, बाकी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन, लोकप्रियता और सोशल मीडिया की उपस्थिति के आधार पर स्विच करती रही हैं। अपने पुरुष समकक्षों में अभिनेता सलमान खान ज्यादातर नंबर एक पर रहे हैंl जबकि शेष स्लॉट का दावा उनके समकालीन शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर खान ने किया है। सर्वे के बाकी हिस्सों में भी ज्यादातर बाहरी लोगों का वर्चस्व है। 20 अगस्त की सूची में 7 पर कंगना रनोट, 12 पर सुष्मिता सेन, 14 पर कृति सनोन, 14 पर दिशा पाटनी, 16 पर भूमि पेडनेकर और 18 पर तापसी पन्नू हैं। रिपोर्ट दर्शाती है कि कैसे बाहरी लोगों का दबदबा हैl जबकि आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे स्टार किड्स के लिए केवल 8 स्लॉट हैं। इसके अलावा सलमान खान 2016-19 से नंबर 1 पर बने हुए हैंl इस वर्ष अक्षय कुमार ने उन्हें हरा दिया है। सलमान खान फिसलकर 4 पर चले गए है, जबकि बिग बी और एसआरके क्रमशः 2 और 3 पर जगह बनाई है।
🕔 एजेंसी

20-08-2020-नई दिल्लीl हालिया सर्वेक्षणों से पता चला है कि वर्ष 2016 से 2020 तक दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी फिल्मी दुनिया से नाता नहीं रखने वाली अभिनेत्रियों...

Read Full Article
इरफ़ान से लेकर निशिकांत तक, 2020 ने इंडस्ट्री से बहुत कुछ छीन लिया

इरफ़ान से लेकर निशिकांत तक, 2020 ने इंडस्ट्री से बहुत कुछ छीन लिया164

👤17-08-2020-नई दिल्ली। फ़िल्म में कॉमेडी होती है। ड्रामा होता है। रोमांस होता है। लेकिन साल 2020 पर अगर कोई फ़िल्म बनी, तो उसमे सिर्फ़ ट्रेजडी ही होगी। इस साल में कोरोना वायरस आया। फ़िल्मों की रिलीज़ रुक गई। सबसे बुरा यह हुआ कि इसने इंडस्ट्री से कई ऐसे कलाकारों को छीन लिया, जिनके बिना कैनवास बिल्कुल ही स्याह नज़र आता है। इरफ़ान ख़ान से लेकर निशिकांत कामत तक यह लिस्ट काफी लंबी है। \r\nइरफ़ान खान- मार्च 29 को इरफ़ान ख़ान ने इस दुनिया का साथ छोड़ दिया है। इरफ़ान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इलाज़ के लिए वह लंदन भी गए थे। इसके बाद वह भारत लौटकर आए और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की। यह इरफ़ान के लिए आखिरी फ़िल्म बनी। उनकी तबीयत खराब हुई, तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफ़ान ख़ान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।\r\nऋषि कपूर- इरफ़ान के गम से लोग उबरे भी नहीं थे कि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने भी दुनिया का साथ छोड़ दिया। ऋषि कपूर भी साल 2018 से ल्यूकेमिया से जंग लड़ रहे थे। इलाज़ के लिए वह अमेरिका भी गए थे। वहां से इलाज़ कराने के बाद ऋषि कपूर वापस घर लौट आए थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत ख़राब हुई और उनका निधन हो गया। जीवन के आखिर छड़ो में वह मुल्क जैसी फ़िल्मों का हिस्सा बने।\r\nवाज़िद ख़ान- वाज़िद और साज़िद की जोड़ी भी साल 2020 में टूट गई। 1 जून को वाज़िद ख़ान का मात्र 47 के उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार द्वारा जारी किए गए ऑफ़िशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, वाज़िद किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट कराया गया था। इस बीच हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली।  वाजिद ने \'एक था टाइगर\' और \'वाटेंड\' जैसी फ़िल्मों में म्यूज़िक दिया था।\r\nसुशांत सिंह राजपूत- सिनेमा फैंस के लिए 14 जून का दिन और भी दुःखद रहा। राइजिंग स्टार और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके निधन ने पूरे इंडस्ट्री को झकझोर कर दिया है। उनके निधन के बाद इस मामले की जांच चली रही। सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकासाने का आरोप भी लगाया है। सुशांत के निधन के बाद उनकी आखिरी फ़िल्म \'दिल बेचारा\' हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई।
🕔 एजेंसी

17-08-2020-नई दिल्ली। फ़िल्म में कॉमेडी होती है। ड्रामा होता है। रोमांस होता है। लेकिन साल 2020 पर अगर कोई फ़िल्म बनी, तो उसमे सिर्फ़ ट्रेजडी ही होगी। इस साल में कोरोना वायरस आया। फ़िल्मों...

Read Full Article
Jacqueline Fernandez ने दो गांवों को लिया गोद, इस फाउंडेशन से मिलाया हाथ

Jacqueline Fernandez ने दो गांवों को लिया गोद, इस फाउंडेशन से मिलाया हाथ740

👤17-08-2020-\r\nदिल्ली। कोरोना काल के इस बुरे वक्त में सेलेब्स ने दिल खोलकर लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने भी हाल ही में एक नेक काम किया है। एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के पथराड़ी और सकुर गांवों के ग्रामीणों के पोषण हेतु \'एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन\' के साथ भागीदारी की है। जैकलीन ने अपने पालघर प्रॉजेक्ट के लिए उनके साथ हाथ मिलाया है और गांवों के पोषण की जिम्मेदारी ली है। जैकलीन इससे पहले भी कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में कुपोषण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर चुकी हैं। इस महामारी के दौर में हर कोई लोगों की सहायता करने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में जैकलीन ने भी दो गांवों को गोद ले लिया है और यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि वे हमेशा मुस्कुराते रहें और उन्हें कभी भी भुखमरी से गुजरना न पड़े।\r\nये फाउंडेशन 1550 लोगों को खाना खिलाएगी जो उन्हें अगले तीन सालों के लिए खाने का सभी जरूरी सामान उ उपलब्ध कराएगी। इस फाउंडेशन के ज़रिए कुछ कैंप भी लगाए जाएंगे जिनमें महिलाओं को यह भी निर्देशित किया जाएगा कि जन्म के बाद बच्चों की देखभाल कैसे करनी है और 6 साल से कम उम्र के बच्चों की कुपोषण के लिए MUAC टेप के तहत जांच की जाएगी।\r\nएक्शन अगेंस्ट हंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस नेक काम को शेयर किया है साथ ही जैकलीन को शुक्रिया कहा है। हंगर ने लिखा,
🕔 एजेंसी

17-08-2020-\r\nदिल्ली। कोरोना काल के इस बुरे वक्त में सेलेब्स ने दिल खोलकर लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने भी हाल ही में एक नेक काम किया है।...

Read Full Article
 रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- FIR में लगे आरोपों का पटना से संबंध नहीं

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- FIR में लगे आरोपों का पटना से संबंध नहीं728

👤11-08-2020-नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है, जिसमें उन पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। रिया चक्रवर्ती ने पुलिस एफआईआर को मुंबई शिफ्ट करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान रिया की ओर से शीर्ष न्यायालय में कहा गया कि एफआईआर में जो आरोप लगाये गये हैं, उनका पटना से कोई लेना-देना नहीं है।  समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच के समक्ष सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान रिया की ओर से पेश हुए। श्याम दीवान ने बेंच से कहा कि पटना में शासन की दखलंदाज़ी और प्रभाव की पूरी सम्भावना है, जिससे पक्षपात हो सकता है। उन्होंने केस की टाइमलाइन का हवाला देते हुए कहा कि पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाने में 38 दिनों की ख़ासी देरी हुई है। इस रिपोर्ट में जितनी बातें कही गयी हैं, उनका ताल्लुक मुंबई से है। मुंबई पुलिस ने 56 लोगों के स्टेटमेंट लिये हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ी है। मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से इस संबंध में गुरुवार 13 अगस्त तक लिखित नोट मांगा है।  अगस्त को शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि इतने विलक्षण प्रतिभा वाले कलाकार की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए। बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की संस्तुति केंद्र से की थी, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था। शीर्ष न्यायालय ने रिया की याचिका पर सुशांत के पिता, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिये थे।  बता दें कि सुशांत के पिता ने जुलाई के अंत में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती, बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और दोस्त सैमुअल मिरांडा के ख़िलाफ़ पटना में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। इन सभी पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
🕔 एजेंसी

11-08-2020-नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है, जिसमें उन पर एक्टर को आत्महत्या के...

Read Full Article
रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी पक्षों से कहा- फाइल करें पहले के फैसलों की नजीर

रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी पक्षों से कहा- फाइल करें पहले के फैसलों की नजीर17

👤11-08-2020-पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बीते 14 जून को हुई मौत के मामले में आरोपित उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना है कि रिया के खिलाफ मामले की जांच कौन करेगा। इस मामले में रिया के वकील ने पटना में दर्ज एफआइआर तथा बिहार सरकार की सिफारिश पर हो रही सीबीआद जांच का विरोध किया। साथ ही यह भी कहा कि अगर कोर्ट चाहे तो अपने स्‍तर से जांच का ओदश दे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से कहा कि वे 13 अगस्‍त तक पहले के फैसलों की नजीर दाखिल करें।\r\nविदित हो कि महाराष्‍ट्र सरकार कह चुकी है कि यह सीबीआइ की जांच का मामला ही नहीं है। बिहार सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा है कि अब यह जांच सीबीआइ कर रही है, इसलिए रिया की याचिका का कोई अर्थ नहीं रहा। सुशांत के पिता भी सीबीआइ जांच के समर्थन में हैं।\r\nरिया के वकील ने वर्तमान सीबीआइ जांच का किया विरोध\r\nसुनवाई के दौरान रिया ने अपने वकील श्‍याम दीवान के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की सिफारिश पर हो रही सीबीआइ जांच का विरोध किया। हां उन्‍होंने यह भी कहा कि कोर्ट चाहे तो इस मामले की जांच खुद सीबीआइ से करा ले। रिया के वकील ने कहा कि बिहार सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यपालिका के अधिकारों का उल्लंघन किया है। अगर न्यायपालिका चाहे तो हस्तक्षेप करते हुए सीबीआइ जांच का आदेश दे दे। रिया के वकील ने पटना में दर्ज एफआइआर को लेकर कहा कि वहां जीरो एफआइआर की जा सकती थी। पटना में एफआइआर सरकार के दबाव में दर्ज की गई। इस मामले का पटना से कोई लेना-देना नहीं है, न ही पटना पुलिस की जांच उचित थी।
🕔 एजेंसी

11-08-2020-पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बीते 14 जून को हुई मौत के मामले में आरोपित उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article