Back to homepage

Latest News

हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि

हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि565

👤21-08-2024-

आगरा। फौजी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर वार्ड 71 दहतोरा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ज़िलामंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत रहे। अध्यक्षता जल सिंह फौजी व संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलामंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह सर्व समाज के नेता रहे। हिंदू हृदय सम्राट हिंदुत्व के नायक राम मंदिर आंदोलन के नायक,सरीखी अनगिनत उपाधियों से नवाजे गए। स्व. कल्याण सिंह के सियासी-सामाजिक जीवन पर गौर करें तो अनगिनत ऐसे किस्से हैं जिससे उनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है। वो साधारण परिवार से आने के बाद भी वह देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री व राजस्थान व हिमाचल के राज्यपाल रहे। भारत सरकार ने मरणोपरांत उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में उन पर कभी भी किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा। आज युवाओं को बाबूजी के जीवन से सीख ले उनके विचारों को अनुग्रहीत करना चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार से माँग की कि बाबूजी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी जान सके कि ईमानदारी व सुचिता के साथ भी राष्ट्र की सेवा का संकल्प पूरा किया जा सकता है।
चौ.नवल सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा बाबूजी की पुण्यतिथि को हिंदू सम्पूर्ण देश में गौरव दिवस के रूप में मनाए पर सभी का आभार व्यक्त किया।
पवन चौधरी ने कहा कि आज अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है उसमें बाबूजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।अपनी बेदाग छवि और कानून व्यवस्था पर सख्ती के कारण उनकी गिनती आज देश के सर्वाधिक कुशल मुख्यमंत्रियों में होती है।
प्रमुख रूप से डॉ.सुनील चौधरी,हरिकिशन फ़ौजी,संजय लोधी,बालकृष्ण शर्मा,संजय लोधी,कृष्ण राजपूत,राजकुमार लोधी,राहुल राजपूत,ओमप्रकाश लोधी,वेदपाल फ़ौजदार,चंदू राजपूत,हरवीर चाहर,शेर सिंह लोधी,अजय चौधरी,संतोष लोधी,गौतम लोधी,पंकज फ़ौजदार,चंद्रवीर लोधी,पंकज लोधी,अमित राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-08-2024-


आगरा। फौजी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर वार्ड 71 दहतोरा में विचार...

Read Full Article
अपवा का प्रयागराज मंडल का प्रभारी बने एडवोकेट अमित मिश्रा

अपवा का प्रयागराज मंडल का प्रभारी बने एडवोकेट अमित मिश्रा492

👤21-08-2024-

आगरा। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन(पंजीकृत) प्रयागराज मंडल में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित ने अमित मिश्रा एडवोकेट को मंडल का प्रभारी बनाया है। वही अमेठी जिले का जिलाध्यक्ष युवा एवं तेज तर्रार पत्रकार शिवांशु मिश्रा को मनोनीत किया गया। साथ ही सुल्तानपुर जिले का प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार मनोज राणा को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित ने उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए शुभकामना देते हुए कहा कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सभी लोगों को अपने मान सम्मान के प्राप्ति के साथ अन्य पत्रकार साथियों की आवाज बनना होगा। जब भी किसी के द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा हो तो उनकी आवाज को अपवा के माध्यम से बुलंद करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि अपवा किसी भी पीड़ित को मायूसी नहीं मिलने पाएगी। उनके हक और अधिकार की लड़ाई निर्यायक स्तर तक लड़ी जाएगी। मनोनीत प्रयागराज जिले के जिलाध्यक्ष डॉ0 घनश्याम पटेल ने संगठन को विस्तार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद फाकिर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। मंडल प्रभारी अमित मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित के दिशा निर्देशन में संगठन को बेहतर ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। अमेठी जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद शिवांशु मिश्रा ने कहा कि मैं संगठन के मजबूती के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा और पत्रकारों को न्याय दिलाने और उनके अधिकार के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे। कहा कि अपवा संगठन जिले में किसी भी पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए संगठन निर्णायक स्तर तक पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने का काम करेगा। सुल्तानपुर जिले के जिला प्रभारी मनोज राणा ने कहा कि अपवा धीरे-धीरे पत्रकारों की आवाज बनता जा रहा है यह संगठन पत्रकारों के मान, सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-08-2024-


आगरा। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन(पंजीकृत) प्रयागराज मंडल में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुचि दीक्षित ने अमित मिश्रा एडवोकेट को मंडल...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन -राधे द्वारा 24 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन -राधे द्वारा 24 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन212

👤21-08-2024-

बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन राधे द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र सहित कई बार पूर्व में ज्ञापन दिए जाने के बावजूद किसी भी प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा शिकायती पत्र का निस्तारण न किए जाने के संबंध में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव के नेतृत्व वा जिलाध्यक्ष शुऐब राईन की अगुवाई में दिनांक 24 अगस्त  को गन्ना संस्थान प्रांगण में किसानो की विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। राधे गुट के पदाधिकारी ने महिला कार्यकर्ताओं सहित समस्त किसान साथियों के साथ यूनियन की फुल यूनिफॉर्म में लाठी डंडा झंडा बिल्ला टोपी के साथ 24 अगस्त दिन शनिवार को समय सुबह 10 बजे स्थान-गन्ना संस्थान प्रांगण पहुंचने के लिए अपील की है।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-08-2024-


बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन राधे द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र सहित कई बार पूर्व में ज्ञापन दिए जाने के बावजूद किसी भी प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा शिकायती पत्र...

Read Full Article
पुलिस टीम ने चार गोवध अभियुक्तों को दबोचा,जवाबी फायरिंग मे एक अभियुक्त घायल

पुलिस टीम ने चार गोवध अभियुक्तों को दबोचा,जवाबी फायरिंग मे एक अभियुक्त घायल744

👤21-08-2024-

गोवध उपकरण एवम तमंचा कारतूस बरामद

जगदीशपुर अमेठी । सुबह तडके पुलिस टीम की छापेमारी मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों मे भगदड मच गई वहीं अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग झोंका तो पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिससे एक अभियुक्त घायल हो गया घेराबंदी करके पुलिस ने अभियुक्तों को धर दबोचा जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा ।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित उरूवा गांव के समीप जंगल मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे गो हत्यारों मे उस समय भगदड मच गई जब कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव मय टीम अभियुक्तो की घेराबंदी करके उन्हे पकडने का प्रयास किया ।गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों ने सीधा पुलिस को चुनौती देते हुए फायर झोंकना चालू कर दिया तभी पुलिस ने भी मजबूर होकर अपने बचाव हेतु अभियुक्तों पर फायर किया जिसमे एक अभियुक्त घायल हो गया अन्य अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया ।पूंछतांछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद अकमल निवासी सिधियावा थाना जगदीशपुर, दूसरे ने रईश निवासी कस्बा निहालगढ थाना उपरोक्त व तीसरे ने अपना नाम अरमान निवासी पूरे बेलखरिया थाना कमरौली बताया। अभियुक्तो की तलाशी से एक तमंचा व जिंदा कारतूस खोखा घटनास्थल पर बिछी पल्ली दो अदद चाकू लकडी का ठीहा प्लास्टिक की पन्नी आदि उपकरण बरामद हुआ। वहीं मुखबिर की सूचना पर चौथे अभियुक्त मजीद निवासी निहालगढ थाना जगदीशपुर को अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित जायस तिराहे से गिरफ्तार करने मे पुलिस सफल हुई। वहीं कडाई से पूछताछ करने पर कुछ अन्य अभियुक्तो को गोवध मे शामिल होने की बात कुबूल की। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उप निरीक्षक शिव बक्स सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र एवम अन्य पुलिस कर्मी टीम मे शामिल रहे ।जिन्होने कडी मशक्कत के साथ चार गोवध हत्यारों को गिरफ्तार किया। पकडे गए अभियुक्तो को गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

🕔असद हुसैन

21-08-2024-


गोवध उपकरण एवम तमंचा कारतूस बरामद

जगदीशपुर अमेठी । सुबह तडके पुलिस टीम की छापेमारी मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों मे भगदड मच गई वहीं अपने...

Read Full Article
पुलिस टीम ने चार गोवध अभियुक्तों को दबोचा,जवाबी फायरिंग मे एक अभियुक्त घायल

पुलिस टीम ने चार गोवध अभियुक्तों को दबोचा,जवाबी फायरिंग मे एक अभियुक्त घायल669

👤21-08-2024-

गोवध उपकरण एवम तमंचा कारतूस बरामद

जगदीशपुर अमेठी । सुबह तडके पुलिस टीम की छापेमारी मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों मे भगदड मच गई वहीं अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग झोंका तो पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिससे एक अभियुक्त घायल हो गया घेराबंदी करके पुलिस ने अभियुक्तों को धर दबोचा जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा ।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित उरूवा गांव के समीप जंगल मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे गो हत्यारों मे उस समय भगदड मच गई जब कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव मय टीम अभियुक्तो की घेराबंदी करके उन्हे पकडने का प्रयास किया ।गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों ने सीधा पुलिस को चुनौती देते हुए फायर झोंकना चालू कर दिया तभी पुलिस ने भी मजबूर होकर अपने बचाव हेतु अभियुक्तों पर फायर किया जिसमे एक अभियुक्त घायल हो गया अन्य अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया ।पूंछतांछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद अकमल निवासी सिधियावा थाना जगदीशपुर, दूसरे ने रईश निवासी कस्बा निहालगढ थाना उपरोक्त व तीसरे ने अपना नाम अरमान निवासी पूरे बेलखरिया थाना कमरौली बताया। अभियुक्तो की तलाशी से एक तमंचा व जिंदा कारतूस खोखा घटनास्थल पर बिछी पल्ली दो अदद चाकू लकडी का ठीहा प्लास्टिक की पन्नी आदि उपकरण बरामद हुआ। वहीं मुखबिर की सूचना पर चौथे अभियुक्त मजीद निवासी निहालगढ थाना जगदीशपुर को अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित जायस तिराहे से गिरफ्तार करने मे पुलिस सफल हुई। वहीं कडाई से पूछताछ करने पर कुछ अन्य अभियुक्तो को गोवध मे शामिल होने की बात कुबूल की। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उप निरीक्षक शिव बक्स सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र एवम अन्य पुलिस कर्मी टीम मे शामिल रहे ।जिन्होने कडी मशक्कत के साथ चार गोवध हत्यारों को गिरफ्तार किया। पकडे गए अभियुक्तो को गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

🕔असद हुसैन

21-08-2024-


गोवध उपकरण एवम तमंचा कारतूस बरामद

जगदीशपुर अमेठी । सुबह तडके पुलिस टीम की छापेमारी मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों मे भगदड मच गई वहीं अपने...

Read Full Article
मौलाना मेराज बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति थे उन्होंने बड़े लम्बे समय तक पार्टी की सेवा की - अरविंद सिंह गोप

मौलाना मेराज बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति थे उन्होंने बड़े लम्बे समय तक पार्टी की सेवा की - अरविंद सिंह गोप 924

👤21-08-2024-

पूर्व सपा जिला अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष स्व मौलाना मेराज अहमद की पुण्यतिथि पर सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सपा जिला महासचिव हिमांशु यादव के कुशल संचालन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद साहब की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मौलाना साहब का जीवन बड़ी सादगी के साथ जिया है बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति थे उन्होंने बड़े लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी की सेवा की और उन्हीं की अध्यक्षता में बाराबंकी में 2012 के विधान सभा चुनाव में छा में छा सीट जीतने का कीर्तिमान स्थापित किया। मै उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन करता हूं। कार्यक्रम मे उपस्थित आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर स्व मौलाना मेराज को याद करते हुए कहा मौलाना मेराज अहमद के और मेरे परिवार के तीन पीढ़ियों से रिश्ते हैं, स्व ने प्रारंभिक शिक्षा मेरे घर मेरे दादा मरहूम के पास प्राप्त की ने और फिर रसौली मदरसा मदीनतुल ऊलूम गए जहां पहले से मेरे वालिद मरहूम मौलाना सिराज अहमद कमर थे उनकी सरपरस्ती में तालीम हासिल की वालिद साहब मदरसा के मोहतमिम थे उनके इंतिक़ाल के बाद मौलाना मेराज अहमद साहब मोहतमिम हुए। स्व मौलाना का बहुत ही अच्छा व्यक्तित्व था।
कार्यक्रम मे विधायक सुरेश यादव,पूर्व विधायक राम गोपाल,एड मो सबाह,चौधरी सरताज,कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह,हशमत अली गुड्डू,अजय वर्मा बबलू,शिराज उस्मानी आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-08-2024-


पूर्व सपा जिला अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष स्व मौलाना मेराज अहमद की पुण्यतिथि...

Read Full Article
 72 वे प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई

72 वे प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई204

👤21-08-2024-

सिंधु सेवा समिति(रजि.)के तत्वाधान में 72वे प्रभु झूलेलाल 
चालीहा महोत्सव में शोभायात्रा  संत नवल दरबार से हरी झंडी अयोध्या सांसद श्री अवधेश प्रसाद, व संस्था संरक्षक  मोहन मध्यान,ओम प्रकाश अन्दानी,गिरधारी चावला,अध्यक्ष अमृत राजपाल मिडिया प्रभारी धीरज राजपाल, महासचिव जय प्रकाश के छेत्रपाल ने दिखाकर प्रारंभ कराई।
 महोत्सव में शोभायात्रा के आगे महापुरुषों व संतोजनों के चित्र व राजस्थान की मशहूर अलवर पर छेज(डांडिया) पर युवाओं नृत्य करके लोगो का मन मोह लिया व पहली झाकी प्रभु झूलेलाल बहिराणा साहिब पर श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर दर्शन किया।शोभायात्रा रामनगर से नाका,मकबरा,फतेहगंज,चौक, रिकाबगंज होते हुए लक्ष्मी स्वीट के बाद गुप्ताहारघाट पर विसर्जन हुआ
 उक्त अवसर पर रामनगर आकर पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पवन पांडेय व सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव,पूर्व कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव,अरौनी पासवान ,पूर्व प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव ने रामनगर कॉलोनी में  झूलेलाल के दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया व डांडिया(छेज)भी किया।
अध्यक्ष अमृत राजपाल ने सभी के सहयोग का आभार व्यक्त किया और 
कहा कि शोभायात्रा की झाकियां से देश में एक सकारामक संदेश जाता है और हर झाकी प्रेरणा देते हुए समाज को सही दिशा देने का कार्य करतीं है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुखिया  भीमन दास माखेजा, कमलेश केवलानी, पवन जीवानी, राकेश तलरेजा, सुरेश पंजवानी, पुरषोत्तम दासवानी, वेद प्रकाश राजपाल,राजकुमार मोटवानी,हरीश मंध्यान, एमएल जगदीश वाधवानी,मुकेश तोलानी, गोविंद चावला, ओम मोटवानी,नरेंद्र क्षेत्रपाल,नारायण केवल रामानी, ओम प्रकाश ओमी,हरीश सावलानी,मुस्कान  सावलानी,सपना राजपाल,माला खत्री,किरण पंजवानी,ज्योति संजय वलेचा, विनोद हिंगोरानी,आकाश , गौरव मदनानी,सुखदेव रावलानी, सुनील मंध्यान, कमल रावलानी, सौरभ लखमानी, उमेश जीवानी, विनोद हिंगोरानी, डा.महेश सुरतानी,कैलाश लखमानी,नरेश केवल रामानी,संजय मदान, सुनील मंध्यान,धनेश बजाज,सुखदेव साधवानी,कैलाश साधवानी, कालू अमलानी,अजीत मेघानी,संजय मदान,सुरेश महाराजा,संजय सावलानी,सुरेश महाराज,कमल रावलानी, डा कीर्ति मदनी,वीरेंद्र शिवानी,वासुदेव चंदानी, मनीष मंध्यान,आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
अयोध्या आमजनमानस को छूने वाली व विभिन्न जनहित जुड़ी झांकी क्या सच में भारत देश आजाद है शहीद भगत सिंह , साइबर क्राइम ढंग आफ हिंदुस्तान का  सबका नंबर आएगा , व पति पत्नी और शॉपिंग, पिता है तो कल है, अयोध्या का विकास, शिक्षा का व्यापार बंद करो ये भ्रष्टाचार, (सूर्यांशी ग्रुप निदेशक राजू लधानी व गिरीश कोटवानी के निर्देशन आदि प्रमुख झाकियां रही।
शोभायात्रा का अनेक सामाजिक संस्थाओं श्री श्री महाशक्ति व केंदीय  दुर्गापूजा समिति आदि व सर्व समाज के मुख्य लोगो ने स्वागत अभिनंदन किया।

🕔तुफैल अहमद

21-08-2024-


सिंधु सेवा समिति(रजि.)के तत्वाधान में 72वे प्रभु झूलेलाल 
चालीहा महोत्सव में शोभायात्रा  संत नवल दरबार से हरी झंडी अयोध्या सांसद श्री अवधेश प्रसाद, व संस्था...

Read Full Article
भाकियू ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन364

👤21-08-2024-

देवरिया। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व मे भारी संख्या मे कलेक्ट्रेट मे एकत्रित होकर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी देवरिया को सौंपा। NH727A देवरिया बाईपास के भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर  धरना दिया। भाकियू ने अपने ज्ञापन मे NH727A देवरिया बाईपास से प्रभावित सभी किसानों को वर्तमान वर्ष 2024 में प्रस्तावित सर्किल रेट की दर से बाजार मूल्य के दर से चार गुना मुआवजा की मांग किया। तथा इस मुआवजा मे किसी भी प्रकार के टैक्स न लगाने की भी मांग किया। सभी किसानों को बराबर मुआवजा दिया जाय, चाहे जमीन छोटा हो या बड़ा। पिच सड़क के किनारे वाले जमीन की बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा देने तथा मुआवजा के दर के सम्बन्ध मे किसानों को सूचना देने तथा आपत्ति देने के लिए उचित अवसर प्रदान करने की मांग किया। NH727A देवरिया बाईपास मे पड़ने वाले विभिन्न घरों, भवनों, दुकानों, एवं चाहरदिवारी का अलग से मुआवजा की मांग किया। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही, जिला संयोजक सदानन्द यादव, विनोद गुप्ता, निरज मिश्रा, दिग्विजय नारायण कुशवाहा, धनन्जय सिंह, हरेंद्र सिंह, दीनानाथ कुशवाहा, अरविन्द कुमार सिंह, सुनील राय, फैयाज अंसारी, मु. रजाक, अरविन्द उपाध्याय, जयकरण शाह, शहीद ब्वाजा मंसुरी, यशवंत, नन्हेलाल शर्मा, मनीष सिंह, सत्याग्रहण सरोज, कमलेश मिश्र, सुदामा चौरसिया, शैलेश कुमार, चन्द्रदेव सिंह आदि लोग मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

21-08-2024-


देवरिया। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व मे भारी संख्या मे कलेक्ट्रेट मे एकत्रित होकर धरना दिया...

Read Full Article
बिना सूचना आयोजित हुई किसान प्रशिक्षण गोष्ठी, नही पहुंचे किसान

बिना सूचना आयोजित हुई किसान प्रशिक्षण गोष्ठी, नही पहुंचे किसान479

👤21-08-2024-

ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी मे कर्मचारी व किसान मिलाकर कुल 30 की रही संख्या जबकि ब्लॉक मे है 30 हजार से अधिक किसान

कृषि विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली ही बन रही है किसानों के उदासी का कारण

देवरिया। सरकार के द्वारा प्रदेश भर मे किसानों की आय बढ़ाने के लिए उनकी पैदवार बढ़ाने हेतु जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर तमाम तरह की किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन करा रही है। जिसमे किसानों को अच्छी बीज की पहचान, मिट्टी की जाँच व उर्वरक आदि के बारे प्रशिक्षित किया जाता है। तथा उनके पैदावार बढ़ाने के तौर तरिके सिखाये जाते है। इसी के क्रम मे दिन बुधवार को जनपद के भटनी ब्लॉक मे ब्लॉक स्तरीय किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन कृषि गोदाम रामपुर खोरीबारी मे किया गया था। जहां पर कर्मचारी और किसानों की कुल संख्या लगभग 30 की थी। जबकि ब्लॉक मे लगभग 30 हजार से अधिक की संख्या है। यह गोष्ठी बिना किसी पूर्व सूचना के ही आयोजित की गयी थी। यदि गोष्ठी के सम्बन्ध मे पूर्व मे सूचना दिया गया होता तो 30 हजार के जगह पर यदि 30 सौ नही पहुचते तो 3 सौ तो जरुर पहुंच जाते। कृषि गोदाम के आसपास के गांवों से भी किसान नही पहुंचे थे। जबकि कृषि गोदाम के आसपास ही 5 हजार से अधिक किसान निवास करते है। क्षेत्र के कुछ किसानों से बातचीत किया गया तो पता चला कि गोष्ठी के बारे मे किसी को भी बताया नही गया था। कृषि विभाग के कर्मचारी गुप्तरुप से अपने सम्बन्धित किसानों को बुलाकर किसान प्रशिक्षण गोष्ठी कर लिए। इसका दुष्प्रभाव किसानों पर पड़ेगा। क्षेत्र के किसान यह भी आरोप लगा रहे थे कि कृषि गोदाम से जब भी कुछ समान या बीज निःशुल्क वितरण किया जाता है तो उसकी जानकारी हमें नही दी जाती है। कर्मचारी अपने सम्बन्धित किसानों को बुलाकर बाट देते है। किसी भी योजनाओं के बारे मे जानकारी नही देते है। सरकार की योजनाओं के बारे मे किसानों को बताया नही जा रहा है और ना ही सरकार के मंशा के अनुरुप किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जबकि कृषि विभाग की जिम्मेदारी है कि किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन कर हर किसानों को प्रशिक्षित करें। ताकि अधिक से अधिक किसान अपनी पैदवार बढ़ा कर अपनी आय बढ़ा सके। बहुत से ऐसे किसान है जिनको अच्छी बीज के बारे मे जानकारी नही है। मिट्टी जाँच कराने के बारे मे भी जानकारी नही है। उर्वरक का प्रयोग भी सही ठंग से नही कर पाते है। इन्हीं सब के बारे मे जानकारी देने के लिए किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। लेकिन विभाग की लपरवाही के कारण सरकार मंशा के अनुरुप गोष्ठी का आयोजन नही हो पाता है। जिससे किसान इसका लाभ नही ले पाते है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

21-08-2024-


ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी मे कर्मचारी व किसान मिलाकर कुल 30 की रही संख्या जबकि ब्लॉक मे है 30 हजार से अधिक किसान

कृषि विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली ही बन...

Read Full Article
क्षेत्री नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड की मेहरबानी से आशुतोष सिंह पतित पावनी मां गंगा के अमृत जल को बना रहा जहरीला

क्षेत्री नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड की मेहरबानी से आशुतोष सिंह पतित पावनी मां गंगा के अमृत जल को बना रहा जहरीला 252

👤20-08-2024-

जिला प्रशासन के जिम्मेदार आंख कान के हुए अंधे क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी खा रहे मलाई 

उन्नाव। क्षेत्रीय नियंत्रण प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार धनालोभी कार्यशैली के चलते प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की श्रद्धा मां पतित पावनी तरण हरनी के अमरत्व जल को शुद्धि करनी की मंशा पर पानी फेर दूषित और जहरीला बनाने में पापियों के मिलकर नाले के गंदे पानी से भी भत्तर बना रहे है जिसका नाम आशुतोष सिंह उर्फ आशु सिंह है निवासी बंथर जो कि चर्बी निकालने के लिए प्रयोग कैमिकल युक्त कचड़ा टैंकर के माध्यम से सिटी ड्रेन के नाले में गिरकर गंगा जी तक पहुंचा रहा है फिर भी क्षेत्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी मासिक अवैध धन वसूल कर आंख मुंह बंद करके बैठे हुए हैं यहां तक की जिला प्रशासन ने भी मौन साथ रखा है क्या इस पर भाजपा की रामराज्य वाली सरकार के जिम्मेदार प्रदेश स्तरीय अधिकारी किसी भी प्रकार का एक्शन लेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 


ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र बंथरा में ए एस इंटरनेशनल फैक्ट्री से निकलने वाली जानवरों की चर्बी को रिफाइंड करने के लिए केमिकल का प्रयोग करके आशुतोष सिंह उर्फ आशु सिंह निवासी बंथार अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन कर रहा है जिसकी चर्बी से नकली देसी घी और डालडा आदि भी बनाया जाता है और इसका वेस्ट टैंकरों में भरकर सिटी ड्रेन के नाले में प्रतिदिन गिराया जाता है जो कि सीधा पतित पावनी मां गंगा के अमृत तू जल में घुल रहा है जिस्म की चमड़े के टुकड़े भी शामिल होते हैं और यहां तक की औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी भी लगी होने के बावजूद वहां पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी माहवारी अवैध धन वसूल रहे हैं साथ ही क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मासिक मोटी रकम का हिस्सा वसूलते हैं इसीलिए आशुतोष सिंह उर्फ आशु को ऐसा घिनौना कार्य करने के लिए खुली छूट दे रखी है इसका पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिर भी जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधिकारी और क्षेत्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी भी मौन साधकर बैठे हुए हैं ऐसा भी नहीं है की क्षेत्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को जानकारी नहीं है जब कोई भी शिकायत करता है तो उनका एक ही फंडा रहता है की नोटिस भेजी जा चुकी है अभी तक नोटिस का जवाब नहीं आया है जबकि ऐसा कर्तव्य करने वालों को विरोध कठोरता से कार्रवाई करना निश्चित है यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मन पवित्र पतित पावनी गंगा जी के पावन अमृत जल को शुद्ध करने के लिए खरगोन रुपए खर्च कर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाने के आदेश और निर्देश सदैव जारी करते रहते हैं किंतु इन अधिकारियों का मानना है कि यह नेता लोग हैं आदेश निर्देश तो करते रहेंगे क्या मौके पर धरातली हकीकत देखने के लिए आएंगे क्योंकि इन लोगों के पास किसी भी प्रकार का समय नहीं होता है इसलिए मनमानी प्रति महीने मोटी रकम वसूल कर मौज मस्ती और अपने घर वालों की सारी सुख सुविधाओं को संपूर्ण रूप से पूरी कर रहे हैं जबकि क्षेत्रीय लोगों में इसको देखकर बहुत ही आक्रोश व्याप्त है और साथ ही क्षेत्र में के आसपास कई गंभीर संक्रमाणित बीमारियां भी फैलती रहती हैं यहां तक की जहरीले पानी से खेतिहर भूमि भी बंजर हो रही है और किसने की फसल भी बर्बाद होती रहती है अब देखने वाली यह बात होगी क्या जिम्मेदार अधिकारी या प्रदेश स्तरीय राजनेता मंत्री संतरी कोई भी गंभीर करवाई करेंगे या फिर धरातली हकीकत देखने के लिए समय निकालेंगे लोगों में यह भी चर्चा है कि ऐसे ही अवैध कार्यों को करते-करते आशुतोष उर्फ आशु सिंह निवासी बनथर बीते कुछ ही वर्षों में करोड़ों रुपए की संपत्ति तो एकत्र ही कर ली है साथ ही लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे सड़क की भूमि पर अवैध रूप से अपना आशियाना भी बना लिया है जिसको पूरी तरह से ऑफिस के रूप में संचालित कर रहा है।

🕔राजेश कुमार

20-08-2024-


जिला प्रशासन के जिम्मेदार आंख कान के हुए अंधे क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी खा रहे मलाई 

उन्नाव। क्षेत्रीय नियंत्रण प्रदूषण विभाग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article