Back to homepage

Latest News

यूको बैंक की दो नई शाखा का हुआ शुभारंभ

यूको बैंक की दो नई शाखा का हुआ शुभारंभ821

👤14-08-2024-

अयोध्या। यूको बैंक ने खोली अपनी दो नई शाखा। यूको बैंक की दो नई शाखा सिद्धार्थनगर व मनीराम में खोली गई जिसका शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक के प्रबंध निदेशक व सी ईओ अश्वनी कुमार ने किया।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए जनपद सिद्धार्थनगर जिले में माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज के परिसर में हमारी नई शाखा खोली गई है, जिसका उद्घाटन हमारे बैंक के सीईओ अश्वनी कुमार जी ने कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। हमारी बैंक की शाखा कई जिलों में खुल चुकी है ओर बैंक अच्छा कार्य कर रही है, आगे भी कई जिलों में नई शाखा खोलने पर विचार किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हमारे बैंक से जुड़ सके और बैंक के द्वारा सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकें। आए हुए सभी अतिथियों ने बैंक के कार्यों की प्रशंसा की।
 मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल व जिलाधिकारी डा राजा गणपति  आर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जयेंद्र कुमार रहे। वही शुभारंभ के दौरान आये हुए सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए के झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नौशाद आलम, मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य श्री एसपी अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री दिलीप तिवारी, आर सी गुप्ता,अंचल मुख्य प्रबंधक विक्रांत त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

14-08-2024-


अयोध्या। यूको बैंक ने खोली अपनी दो नई शाखा। यूको बैंक की दो नई शाखा सिद्धार्थनगर व मनीराम में खोली गई जिसका शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक के...

Read Full Article
चेयरमैन इरशाद ने गणेश पूजा स्थलों का लिया जायजा,दिए निर्देश

चेयरमैन इरशाद ने गणेश पूजा स्थलों का लिया जायजा,दिए निर्देश169

👤14-08-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। आगामी गणेश उत्सव के आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद ने सराय बाजार स्थित गल्ला मंडी जहां पर गणेश मूर्ति रखी जाती है स्थलीय दौरा किया गल्ला मंडी के  प्लास्टर एवं रंग रोगन की स्थिति देखकर श्री इरशाद ने प्लास्टर पेंटिंग एवं सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कस्बे में जहां जहां मूर्ति रखी जाती है वहां साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। मालूम हो कस्बे में गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

🕔फहीम सिद्दीकी

14-08-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। आगामी गणेश उत्सव के आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद ने सराय बाजार स्थित गल्ला मंडी...

Read Full Article
हल्का लेखपाल कुमार धीरज ने दिखाई मानवता

हल्का लेखपाल कुमार धीरज ने दिखाई मानवता566

👤14-08-2024-

तहसील प्रशासन कर रहा तारीफ
तिलोई-अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि को एक गरीब परिवार के कच्चे घर की दीवार भरभराकर गिर पड़ा।जिसके चपेट में एक व्यक्ति के आने से कंधे व कमर में गहरी चोट आई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के खानापुर चपरा गांव निवासी शिवमोहन पुत्र सुकई के कच्चे घर का दीवाल बीती रात12   बजे के लगभग भरभराकर गिर गया जिसकी चपेट में शिवमोहन पुत्र सुकई आ गए।सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल कुमार धीरज मौके पर पहुचे।और ग्रामीणों की मदद से घायल शिवमोहन के साथ स्थानीय इंडोगल्फ जन सेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद जांच में पता चला कि शिवमोहन के कंधे तथा कमर की हड्डी टूट गई है।हल्का लेखपालकुमार धीरज ने जो मानवता दिखाई है।उसकी ग्रामीण सहित विभाग  चारो ओर तारीफ कर रहा है।तथा हल्का लेखपाल कुमार धीरज ने नुकसान का आकलन कर विभाग को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।

🕔वसीम अहमद

14-08-2024-


तहसील प्रशासन कर रहा तारीफ
तिलोई-अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि को एक गरीब परिवार के कच्चे घर की दीवार भरभराकर गिर पड़ा।जिसके चपेट में एक व्यक्ति...

Read Full Article
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन270

👤14-08-2024-
बाराबंकी। शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण बचाने की मुहीम को जारी रखते हुए बुधवार को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया, बाराबंकी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मो मोहसिन को डायरेक्टर संदीप सिंह द्वारा पुष्प का गुच्छा देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सांसद तनुज पुनिया जी द्वारा प्रागण में पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल रिटायर्ड ने बताया कि संस्थान द्वारा समय समय पर स्वछता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है तथा उन्होंने कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते है। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि केवल पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए। अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। हर लोगो को अपने घरों खाली पड़ी भूमि सड़कों नदियों के किनारे भी इस मौसम में पौधा रोपण करना चाहिए तथा हमें अपने आस पास स्वच्छ और हरा भरा वातावरण भी बनाना होगा। 

रजिस्ट्रार मसर्रत अली खान द्वारा द्वारा सांसद एवं अन्य अतिथिगण और इस अवसर पर मौजूद संस्थान के अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा स्किल डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट हेड मो इमरान प्रिंसिपल इंजीनियर डॉ नूरुल इस्लाम प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा,प्रॉक्टर डॉ कलीम प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद एच आर एम् ऐ सिद्दीकी जनसम्पर्क अधिकारी मो अरशद समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

14-08-2024-

बाराबंकी। शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण बचाने की मुहीम को जारी रखते हुए बुधवार को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम...

Read Full Article
सैया में 18 अगस्त को निकलेगी अवंतीबाई लोधी की भव्य शोभायात्रा

सैया में 18 अगस्त को निकलेगी अवंतीबाई लोधी की भव्य शोभायात्रा946

👤14-08-2024-

सामाजिक समरसता का संदेश देगी अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा-सुनील राजपूत 

आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में देश के शहीदों के सम्मान में अवंतीबाई लोधी की 193वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 18 अगस्त,रविवार समय दोपहर दो  बजे को लोधी मोहल्ला खेरागढ़ में अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा व लोधी भवन का अनावरण होगा साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, विधायक भगवान सिंह कुशवाह व जिलाध्यक्ष भाजपा गिर्राज कुशवाह होंगे।
डॉ सुनील राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए लोधी युवा महासभा की टीम लोधी बाहुल्य गांव में जनसंपर्क कर लोगों से शोभायात्रा में आने की अपील कर रही है।लोगों द्वारा शोभायात्रा की टीम का ग्रामवासियों ने स्वागत कर आसवस्त किया की पूर्ण मनोयोग के साथ सभी लोग शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
शोभायात्रा संयोजक राहुल राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोधी युवा महासभा की टीम लोधी बाहुल्य गाँव में जनसम्पर्क कर लोगों से आने की अपील की गयी। इस बार शोभायात्रा को लेकर युवाओं में जोश व उत्साह का माहौल है। जिस क्षेत्र में भी शोभायात्रा की टीम जनसम्पर्क को जाती है वहाँ का युवा वर्ग शहीदों के प्रति जो सम्मान व्यक्त करता है उससे उनके राष्ट्र प्रेम की अनुभूति होती है।इस बार हज़ारों की संख्या में युवा शोभायात्रा में अपनी दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ समल्लित होंगे। 
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने बताया की इस बार की शोभायात्रा एतिहासिक होगी।
जनसंपर्क में प्रमुख रूप से पवन चौधरी,राहुल राजपूत,पंकज उप्रेती,रवि राजपूत,केदार सिंह लोधी,मुलायम सिंह राजपूत,पुष्पेंद्र राजपूत,दामोदर लोधी,वीरेंद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-08-2024-


सामाजिक समरसता का संदेश देगी अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा-सुनील राजपूत 

आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में देश के शहीदों के सम्मान...

Read Full Article
स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में नगर निगम की रैंकिंग बढ़ाने कोे कसी कमर

स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में नगर निगम की रैंकिंग बढ़ाने कोे कसी कमर387

👤14-08-2024-

आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है। रैंकिंग को लेकर परखे जाने वाले हर छोटे बड़े मानकों पर खरा उतरने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को इसी को लेकर अध्किारियों की आकस्मिक बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की।
स्मार्ट सिटी के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सड़कों,पार्कों,शौचालयों और डोर टू डोर किये जाने वाले कूड़ा कलेक्शन व उसके निस्तारण को लेकर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम अब कभी भी यहां पर भ्रमण के लिए आ सकती है। इसलिए सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर लें। स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम शहर के सभी सौ वार्डों के सौ मोहल्लों में जाकर धरातल पर सफाई व्यवस्था की स्थिति को परखेगी। उन्होंने अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सड़कों पर बरसात के कारण होने वाले गडढों आदि के लिए पैचवर्क शुरु करा दिया जाए। शौचालयों का प्रतिदिन निरीक्षण कर वहां के दरवाजे, साफ सफाई पानी, लाइट की व्यवस्था के साथ छतों की स्थिति फर्श, टाइल्स, रैंप, वाश बेसिन और षीट की स्थिति परखने के साथ ही शहर के पार्कों की सफाई,  उनकी दीवारों की रंगाई पुताई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। सीवर लाइन,मैनहोल के चेम्बर आदि को समय से दुरुस्त करा लिया जाए। बैठक में मौजूद स्वच्छता स्वच्छता कारपोरेशन के अधिकारियों से उन्होंने कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों पर चलने वाले स्टाफ को आई कार्ड देने और उन्हें फुल ड्रेस में रहने के निर्देश दिये। कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 से संबंधित स्टीकर लगवाने के साथ ही वाहनों पर पेंट कराने के निर्दे,ा भी उन्होंने दिये। उन्होंने कहा कि कूड़ा सेगरीगेशन ठीक से न किये जाने की शिकायतें अभी भी मिल रहीं है। अतः कूड़ा कलेक्शन में लगे कर्मचारियों को समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता रहे। इस पर क्षेत्रीय जोनल अधिकारी भी ध्यान देकर स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य कुशलता पूर्वक सम्पन्न करायें। 
बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंन्द्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी,संयुक्त नगर आयुक्त विकास सेन,उप नगर आयुक्त सरिता सिंह,सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता के अलावा सभी जेडएसओ, संवेदना,स्वच्छता कारपोरेशन,एक्मे और सुलभ इंटरनेशनल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-08-2024-


आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है। रैंकिंग को लेकर परखे जाने वाले हर छोटे बड़े मानकों पर खरा उतरने...

Read Full Article
आबकारी निरीक्षक की निष्क्रियता नकली मिलावटी शराब मचा सकती है मौत का तांडव

आबकारी निरीक्षक की निष्क्रियता नकली मिलावटी शराब मचा सकती है मौत का तांडव 307

👤14-08-2024-

सफीपुर आबकारी सर्किल प्रभारी कभी भी नहीं निवास करते हैं तहसील क्षेत्र में 

मुख्यालय पर बैठकर निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी 

उन्नाव। आबकारी सर्किल सफीपुर  निरीक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिला आबकारी जिला अधिकारी के आदेशों के बावजूद केवल मात्र औपचारिकता निभा रहे हैं जिनकी निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में देसी नकली मिलावटी शराब बेखौफ होकर शराब तस्कर बेच रहे हैं साथ ही सुबह और रात में शराब और रेट भी जमकर बिक रही है। जो खाने के लिए मंत्र सफीपुर तहसील क्षेत्र में ऑफिस खोल रखा है और मकान भी किराए पर लेना बताया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत का निरीक्षण करने के बाद पता चलता है कि वह शहर के मोहल्ला पीडी नगर में ही रहकर निवास करते हैं जो कि क्षेत्र में मात्र एक-दो दिन के लिए ही पहुंच पाते हैं जिससे ओवर रेट शराब तथा नकली मिलावटी देसी विदेशी शराब की बिक्री धरने से जारी है।

ज्ञात हो कि सफीपुर सर्किट क्षेत्र के ग्राम नौबतपुर वजीरगंज में बीते एक सप्ताह पूर्व आबकारी निरीक्षक को सूचना दी गई थी कि यहां पर दो लोग देसी नकली मिलावटी शराब की बिक्री बेखौफ होकर कर रहे हैं इसके बावजूद भी इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी जानकारी जब जिला आबकारी अधिकारी को दी गई उनके निर्देश के बावजूद आबकारी निरीक्षक केवल औपचारिकता निभाने के लिए मौके पर पहुंचकर कुछ उनके घरों की फोटोग्राफ खींचकर वापस लौट आए थे जबकि ना ही देसी मिलावटी नकली शराब पर प्रतिबंध नहीं लगा है वहीं क्षेत्र में जब जमीनी हकीकत खोजी गई तो पता चला की देहात क्षेत्र के शराब ठेकों पर भी सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक हुआ रात 10:00 बजे से लेकर सारी रात ओवर रेट में देसी शराब की बिक्री बेखौफ होकर की जा रही है इसकी भी जानकारी अच्छी तरह से आबकारी निरीक्षक को होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग पा रहे हैं वहीं यह भी जानकारी प्रकाश में आई है की आबकारी निरीक्षक ने तहसील क्षेत्र में ऑफिस तो खोल रखा है परंतु सप्ताह में मात्र एक या दो दिन ही पहुंचाते हैं शेष दिनों में उन्नाव शहर के मोहल्ला पीडी नगर में रहकर जो मुख्यालय पर ऑफिस बना रखा है वहीं पर बैठे रहते हैं कहीं ऐसा ना हो कि नकली मिलावटी जहरीली शराब का ऐसा मौत का तांडव मच जाए कि लोगों की चीज पुकार जनपद ही नहीं प्रदेश तथा देश के कोने-कोने में गंज में हो इसके बाद प्रदेश सरकार की विपक्ष की परियां जमकर धज्जियां उड़ाएं और मात्र केवल एक ही कार्य होगा जिम्मेदार लोगों का स्थानांतरण तथा निलंबन की कार्रवाई होगी जो कि कुछ महीनो बाद ही फिर बहाली हो जाएगी और एक साथ अपना वेतन उठकर फिर मौज मस्ती में अपनी नौकरी गुजरने लगेंगे।

🕔राजेश वर्मा

14-08-2024-


सफीपुर आबकारी सर्किल प्रभारी कभी भी नहीं निवास करते हैं तहसील क्षेत्र में 

मुख्यालय पर बैठकर निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी 

उन्नाव। आबकारी...

Read Full Article
रस कुंज मिठाई की शॉप पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी सड़ी हुई मिठाइयों को किया गया नष्ट।

रस कुंज मिठाई की शॉप पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी सड़ी हुई मिठाइयों को किया गया नष्ट।822

👤14-08-2024-

अयोध्या। अयोध्या के राम पथ स्थित अयोध्या कोतवाली सब्ज़ी मंडी के पास प्रसिद्ध मिठाई की दुकान रस कुंज मिठाई पर खाद्य विभाग ने छापेमारी किया. जिसमें कई तरह के खाद्य पदार्थ  के सैंपलिंग लिए गए हैं। और कुछ मिठाइयां सड़ी हुई पाई गए हैं जिसमें कीड़े पड़ गए थे उन मिठाइयों को नष्ट कराया गया। वही खाद्य विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में 14 अगस्त से 19 अगस्त तक आयुक्त महोदय की तरफ से टीम गठित किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देशन में यह टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व सहायक खाद्य आयुक्त की देख रेख मे टीम का गठन किया गया है। टीम को कई दिनों से रस कुंज मिठाई की दुकान की शिकायतें मिल रही थी. उसी के क्रम में आज छापेमारी की गई है. इनके कारखाने में 27720 रूपए के माल की मिठाई मे कीड़े पड़े मिले है जिसमे छेना,राजभोग,परवल की मिठाइयां, ये सब ख़राब पाया गया है. और चार खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग ली गई है। जिसमें बूंदी,बूंदी के लड्डू,पनीर,छेना,की सम्पलिंग ली गयी है.उनकी बहुत दिनों से शिकायतें आ रही थी,कि रस कुंज मिठाई की दुकान पर घटिया किसिम की मिठाई बेची जा रही है। उसी के आधार पर आज टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की है. और जो भी मिठाई सड़ी हुई पाई गई है उनको अभी नष्ट कराया गया है। इस छापेमारी में सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह, व खाद्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔आजम खान

14-08-2024-


अयोध्या। अयोध्या के राम पथ स्थित अयोध्या कोतवाली सब्ज़ी मंडी के पास प्रसिद्ध मिठाई की दुकान रस कुंज मिठाई पर खाद्य विभाग ने छापेमारी किया. जिसमें कई तरह के खाद्य...

Read Full Article
मिल्कीपुर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

मिल्कीपुर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली325

👤12-08-2024-
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा में युवाओं ने बारुन बाजार से कुचेरा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली। विगत दो दिन पहले इसी क्षेत्र में अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से तिरंगा यात्रा निकालने का आह्वान किया था। जिससे प्रेरित होकर युवाओं ने सोमवार को दिन में 11:00 बजे अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। खिहारन निवासी युवा समाजसेवी शिवम विक्रम सिंह के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा को जिलापंचायत सदस्य अशोक मिश्र व पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा पंचायत भवन खिहारन से निकलकर बारुन बाजार,मेहदौना मोड़,खिहारन,पटखौली चौराहा,चमनगंज बाजार,रसूलपुर टोल प्लाजा,मीठेगांव,कुचेरा बाजार तक गई और वापस पुनः खिहारन पर आकर समाप्त हुई। रसूलपुर टोल प्लाजा के निकट पाठक का पुरवा में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।तिरंगा यात्रा में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष मुकुंद तिवारी,अजय कुमार,अलोक मिश्रा,विशाल मौर्य,सत्यम पासवान,भोलू भाई,रोह कुमार मौर्य,मुकेश रावत,राज मौर्य, लकी कुमार,मनीराम मौर्य,पवन मौर्य,अक्षय मौर्य,संजय कुमार,सुरेश रैदास समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

12-08-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा में युवाओं ने बारुन बाजार से कुचेरा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली। विगत दो दिन पहले इसी क्षेत्र में अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज...

Read Full Article
बसपा पूर्व प्रत्याशी रामगोपाल कोरी का मिल्कीपुर में तूफानी दौरा

बसपा पूर्व प्रत्याशी रामगोपाल कोरी का मिल्कीपुर में तूफानी दौरा 508

👤12-08-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी कर रहे रामगोपाल कोरी ने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर लोगों को बसपा से जोड़ने के लिए जनसंपर्क किया। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी दसों सीटों पर उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने के घोषणा के बाद इन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दावेदार क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं जिनमें से मिल्कीपुर उपचुनाव में दावेदारी कर रहे पूर्व प्रत्याशी रामगोपाल कोरी ने मिल्कीपुर विधानसभा के तीनों विकास खण्डों में विभिन्न स्थानों पर तूफानी दौरा कर लोगों से सघन जनसंपर्क किया।विकासखंड मिल्कीपुर में करमडांडा,सारी,उछाहपाली, मेहदौना तथा अमानीगंज में महात्मा गांधी चौराहा,कोटिया,खंडासा, बहादुरगंज,कुमारगंज तथा हैरिंग्टनगंज विकासखंड में गयासुद्दीनपुर,चमैला, पाराताजपुर,साहबगंज बाजार में जनसंपर्क कर लोगों को बहुजन समाज पार्टी में जोड़ने का कार्य किया।इस मौके पर बसपा नेता रामगोपाल कोरी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर की जनता ने उन्हें 47000 से अधिक वोट देकर अपना आशीर्वाद दिया था और 2024 के उपचुनाव में मिल्कीपुर की जनता अपना अमूल्य मत देकर उन्हें विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है।इस बार जनता मिल्कीपुर उपचुनाव को जिताकर बसपा प्रमुख बहन सुश्री मायावती जी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेगी। आज भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी से जनता त्रस्त है और लोगों में मौजूदा सरकार के प्रति भारी नाराजगी है,लोग अब परिवर्तन चाहते हैं।लोगों ने सपा का शासन काल भी देखा है, जनता ने सपा से त्रस्त होकर भाजपा के झूठे वादों में फंसकर उसकी सरकार बनाई परंतु उसे निराशा ही हाथ लगी और अब जनता बहन जी के शासनकाल को याद कर रही है। जनता उपचुनाव की दसों सीटों को जिताकर प्रदेश में 2027 में बसपा की सरकार लाना चाह रही है।जनसंपर्क के दौरान जिला कोषाध्यक्ष भगवती सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ अमरनाथ शर्मा,विधानसभा प्रभारी जीत बहादुर,चंद्र कुमार कोरी,योगेंद्र गौतम,अकबर खान,रामकरन मौर्य,सुरजीत यादव,कुलदीप यादव,द्वारिका पाल,सुरेश तिवारी,हरिराम रावत, सेक्टर अध्यक्ष राम सुभाष कोरी,रमेश पेंटर,सेक्टर अध्यक्ष देवरिया कुलदीप कुमार भारती,बंसराज पाल,रामप्यारे,राजन रावत,कर्मराज,प्रदीप कुमार,पूर्व प्रधान कर्मराज समेत सैकड़ो लोग शामिल है।

🕔tanveer ahmad

12-08-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी कर रहे रामगोपाल कोरी ने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर लोगों को बसपा से जोड़ने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article