Back to homepage

Latest News

विद्यालय में रखा गया जल जीवन मिशन का जागरूकता अभियान-

विद्यालय में रखा गया जल जीवन मिशन का जागरूकता अभियान-726

👤27-08-2022-

आगरा। जल सरक्षण को लेकर इरादतनगर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जल जीवन मिशन जन जागुरुक कार्य्रकम के तहत जिला जल एवम स्वक्षता अभियान के तहत कार्य्रकम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं को लेकर जल संरक्षण को लेकर कई जानकरी देकर जागरूक किया।
जल कल हर घर नल के तहत शुद्ध पानी को लेकर छात्र छात्राओं को शुद्धता मानकों को लेकर बताया गया। पानी का सरक्षण को लेकर दिशानिर्देशन देते हुए जानकरी दी एक्यूफेयर नाम की परत के अंदर जो पानी होता है वही शुद्ध पानी होता है। वही बोरबेल से खुदाई से पानी श्रोत मिलने पर ही हम उसी पानी का प्रयोग करते है। वैज्ञानिक तथ्य की मॉने तो एक्यूफेयर पानी ही धरातल का अच्छा स्रोत होता है।
वही संबंधित अधिकारियों ने छात्र छात्राओं से वादा करवाया की विभन्न तरीको से जल संरक्षण को कैसे अपनाया जाये और भविष्य में जल सरक्षण पर काम और अन्य लोगो को भी जागरूक किया जाए। वही कार्य्रकम के दौरान वाटर टैक्स को लेकर जागरूक किया। वही समस्त स्कूल स्टाफ व ग्राम प्रधान निहाल सिंह व आईएसऐ संस्था नीड्स सत्या जयपुर डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर शिव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-08-2022-


आगरा। जल सरक्षण को लेकर इरादतनगर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जल जीवन मिशन जन जागुरुक कार्य्रकम के तहत जिला जल एवम स्वक्षता अभियान के तहत कार्य्रकम का आयोजन किया...

Read Full Article
मलपुरा में खेत से ट्यूबवेल पंप समेत समान चुराने वाले चार चोर गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद

मलपुरा में खेत से ट्यूबवेल पंप समेत समान चुराने वाले चार चोर गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद759

👤27-08-2022-
  आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में खेत पर लगे ट्यूबवेल से पंप समेत अन्य सामान चुराने वाले चोरों का पुलिस ने महज दो दिन के भीतर पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चार चोरों से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। 
मामला बीते चौबीस अगस्त की रात्रि को मलपुरा का है। पीढ़ित नरेन्द्र सोलंकी ने अपने खेत में लगे ट्यूबवेल से चोरी होने का मामला थाना मलपुरा में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया। पुलिस टीम चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बीते दिन पूर्व खेत से चोरी हुए ट्यूबैल के सामान समेत चार लोग छोटा लोडर हाथी से गढी दौलता की तरफ से छोटी नहर होते हुये आगरा की तरफ सामान को बेचने के लिये जा रहे है। यदि पुलिस जल्दी करे तो ये पकड़े जा सकते है। मुखबिर की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए दबिश देकर चारों ओर से घेर-घोट कर चार अभियुक्तगणों को लोडर छोटा हाथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से एक इलेक्ट्रिक मोटर दो हॉर्स पावर, ट्यूबवेल के दो डिलीवरी पाइप, एक लोहे का गाटर और चोरी की घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी लोडर बरामद हुआ। पकड़े गए चोरों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण, अजीत, गुड्डू, मुकेश बताया गया। कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया गया कि हम चारो लोगो ने मिलकर 23 अगस्त की रात को मिढाकुर में एक ट्यूबवेल से चोरी किया था। लोडर में पीछे रखे सामान में एक मोटर, एक लोहे का गाटर, दो डिलीवरी पाइप वाल सहित छोटा हाथी लोडर मे रख कर बेचने जा रहे थे तभी आप लोगो ने पकड लिया।
वहीं 18/19 अगस्त की रात्रि को भी हम चारो ने मिलकर थाना क्षेत्र कागारौल के अकोला के आस पास गांव में खेतो पर लगी ट्यूबवेलों पर लगे केबिलो को काटकर चोरी किया था। कुछ केबिलो को हम लोगो ने रास्ता चलते फेरी बालो को बेच दिया था। लक्ष्मण पुत्र ओमप्रकाश निवासी जाटव बस्ती मिढाकुर थाना मलपुरा, अजीत पुत्र दीवान सिह, गुडडू पुत्र अशोक, मुकेश पुत्र प्रेम सिह निवासीगण निवासी मिढाकुर थाना मलपुरा आगरा।
चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मलपुरा तेजवीर सिंह, चौकी इंचार्ज ककुआ अमित कुमार,एसआई विश्वदीप सिंह, एसआई जीवन कुमार गौतम हेड कांस्टेबल गुलवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, मनोज गौतम,अब्दुल कादिर शामिल रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-08-2022-

  आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में खेत पर लगे ट्यूबवेल से पंप समेत अन्य सामान चुराने वाले चोरों का पुलिस ने महज दो दिन के भीतर पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।...

Read Full Article
आगरा की वोमेन्स एशोसिएशन संरक्षक, समाजसेवी के निधन पर शोक

आगरा की वोमेन्स एशोसिएशन संरक्षक, समाजसेवी के निधन पर शोक 546

👤27-08-2022-
आगरा। आगरा वौमेन्स एसोसिशन की संरक्षक, अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की उप्र की पदाधिकारी रहीं बहिन मंजुला सिंह समाजसेवी के निधन पर कई समाजसेवी संगठनों श्रधांजलि दी। भाजपा नेत्री प्रवीणा राजावत क्षत्राणी ने बताया कि बहिन मंजुला सिंह ने महिलाओं को समाज में आगे आने के लिए प्रेरित कर आगे बड़ाने का काम किया है। उन्होंने जीवन में गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद करने का काम किया है। श्रंद्धाजलि देने वालों में श्रीमती प्रवीणा राजावत,सुमन शर्मा,वंदना सिंह सिंपल अग्रवाल प्रीति चौहान मनीषा सिंह आरती भदोरिया उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-08-2022-

आगरा। आगरा वौमेन्स एसोसिशन की संरक्षक, अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की उप्र की पदाधिकारी रहीं बहिन मंजुला सिंह समाजसेवी के निधन पर कई समाजसेवी संगठनों श्रधांजलि...

Read Full Article
पीएनसी की लापरवाही से गड्ढों में तब्दील हुई रानीगंज चौराहे की सड़क

पीएनसी की लापरवाही से गड्ढों में तब्दील हुई रानीगंज चौराहे की सड़क681

👤27-08-2022-

जगदीशपुर,अमेठी- विकासखंड के रानीगंज चौराहे की शुकुल बाजार रोड की सड़क गड्ढों में हुई तब्दील बारिश में हो रहा है बुरा हाल आम जनमानस को कठिनाइयों का करना पड़ रहा है सामना गड्ढे के कारण  दिन में बाइक चालकों रहता बुरा हाल दिन भर में होते रहते है छोटे-मोटे एक्सीडेंट  क्या पीएनसी के अधिकारी व कर्मचारियों को है बड़े हादसे का इंतजार! 
इसकी शिकायत दुकानदारों ने पीएनसी के कर्मचारियों से कई बार की तो उन्होंने बताया हम किसी के कहने से गड्ढों में गिट्टी नहीं डालते हैं जब हमें लगता है. की गड्ढा बड़ा हो गया है तभी हम डालते हैं.

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

27-08-2022-


जगदीशपुर,अमेठी- विकासखंड के रानीगंज चौराहे की शुकुल बाजार रोड की सड़क गड्ढों में हुई तब्दील बारिश में हो रहा है बुरा हाल आम जनमानस को कठिनाइयों का करना पड़ रहा है...

Read Full Article
केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न982

👤27-08-2022-

अयोध्या। केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति अयोध्या मंडल के पदाधिकारियों की बैठक महंत वशिष्ठ पीठाधीश्वर गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन कलसा तिवारी मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें शारदीय नवरात्र के पूर्व संध्या पर निकाली जाने वाली कलश यात्रा और अयोध्या धाम नगर में स्थापित होने वाली देवी प्रतिमाओं पर चर्चा हुई, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 के चलते एक सीमित दायरे में त्योहारों को मनाया गया लेकिन  लेकिन निश्चित ही इस बार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 
    बैठक की अध्यक्षता करते हुए महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि परंपरागत तरीके से इस वर्ष 25 सितंबर को सायं 3:00 बजे मां सरजू के तट से भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो हनुमानगढ़ी होते हुए मां छोटी देवकाली पर समाप्त होगी जहां प्रसाद वितरण किया जाएगा। और 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा मां की प्रतिमाएं स्थापित होंगी जिसके लिए प्रारूप तैयार हो गया है।
  अयोध्या नगर क्षेत्र में 63 स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित होती हैं और कुल 11 स्थानों पर अस्थाई मंदिर हैं जिनके साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा। सभी दुर्गा पूजा समितियां केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं जिसका शीघ्र निवारण किया जाएगा। 63 दुर्गा पूजा समितियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक 4 सितंबर शाम 4 बजे तिवारी मंदिर में निश्चित की गई है।

🕔राकेश सिंह

27-08-2022-


अयोध्या। केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति अयोध्या मंडल के पदाधिकारियों की बैठक महंत वशिष्ठ पीठाधीश्वर गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन कलसा तिवारी...

Read Full Article
पुलिस ने चार अंतरराज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार कर, 05 मोटरसाइकिल, 10 हजार नगद व 15 ग्राम स्मैक किया बरामद

पुलिस ने चार अंतरराज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार कर, 05 मोटरसाइकिल, 10 हजार नगद व 15 ग्राम स्मैक किया बरामद 732

👤27-08-2022-

अयोध्या। पुलिस को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। कोतवाली नगर पुलिस ने रेलवे गोदाम रोड पोस्टमार्टम हाउस के पास से अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 चोरो को गिरफ्तार करने का  दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 15 ग्राम स्मैक व 10 हज़ार रुपये नगद बरामद किये। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि  मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस सेल ने पोस्टमार्टम हाउस के पास से सभी चोरों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए चोर बिहार लखनऊ और गोंडा के रहने वाले हैं।इनके विरुद्ध बस्ती,अयोध्या व लखनऊ में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि बिहार, लखनऊ,बस्ती, बाराबंकी,अयोध्या इन जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को दे चुके है अंजाम। साथ ही कोतवाली नगर के एक मकान से ताला तोड़कर एक गैस सिलेंडर, नगदी, जेवरात व रिकाबगंज चौक रोड स्थित राजलक्ष्मी साड़ी की दुकान के सामने से मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर जेवरात चोरी करने में भी ये लोग शामिल थे।
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने 20 हजार रुपये    पुरस्कार दिया।

 गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान जनपद बिहार के राजू यादव पुत्र रामलाल यादव, थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ के अंकित गौतम पुत्र अशोक कुमार, थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के उत्तम कश्यप पुत्र मनबोध कश्यप व सुनील कश्यप पुत्र देशराज के रूप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह व सर्विलांस सेल प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला की टीम शामिल रही।

🕔राकेश सिंह

27-08-2022-


अयोध्या। पुलिस को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। कोतवाली नगर पुलिस ने रेलवे गोदाम रोड पोस्टमार्टम हाउस के पास से अंतरराज्यीय वाहन...

Read Full Article
विकास योजनाओं की हकीकत परखने के लिए कैबिनेट मंत्री ने किया तूफानी दौरा

विकास योजनाओं की हकीकत परखने के लिए कैबिनेट मंत्री ने किया तूफानी दौरा26

👤26-08-2022-

सोहावल अयोध्या ।कैबिनेट गन्ना मंत्री लक्ष्मी नरायण चौधरी जल शक्ति राज्य मंत्री राम केश निषाद ने बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान के साथ सोहावल विकास खंड क्षेत्र के विकास कार्यो को चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के लाभ की हकिकत जानने के लिए तूफानी दौरा किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल मे एक्सरे मशीन के नही होने तथा ओटी मे आपरेशन डाक्टर की तैनाती के बावजूद आपरेशन शुरू नही करने पर मुख्य चिकित्सक अधिकारी ए राजा की क्लास ली। सीएमओ ने टेक्नीशियन की जल्द नियुक्ति की  होने के कारण मशीन एक माह मे उपलब्ध कराने तथा ओटी डाक्टर का सहयोगी नियुक्त कर शीघ्र आपरेशन सिस्टम चालू करने का आश्वासन दिया। पशु आश्रय केंद्र बैदरा पुर पहुंचने पर गौरा गांव निवासी परमेश्वर नाथ तिवारी राम धीरज ने आश्रय केंद्र से निकल कर पशुओ द्वारा फसल नष्ट करने की शिकायत कर समस्या के समाधान करने की मांग की। मंत्री चौधरी ने जीर्णोध्दार  के लिए एक करोड बीस लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। उसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माडल आश्रम पद्धति विद्यालय बरसेंडी पहुंचे।अधीक्षक विकास श्रीवास्तव ने स्टाफ के साथ मंत्री द्वय को बुकलेट देकर स्वागत किया। मंत्री ने विद्यालय के बच्चो संग बैठ शिक्षण कार्य का हाल जाना। लाईब्रेरी  तथा चार नंबर कमरे मे लगा एक एक पंखा बंद होने से भीषण गर्मी मे छात्र शिक्षण ग्रहण करते पाए गये।थाना रौनाही मे पुलिस कर्मियो ने थाना प्रभारी की अगुवाई मे सलामी दी। दर्ज मुकदमो की जानकारी मे बताया कि जनवरी माह से कुल 311 मुकदमा दर्ज हुए। 54 मामले विचाराधीन है। हाजीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय मे चौपाल अन्न प्राशन गर्भवती महिलाओ को गोद भराई तथा चौपाल का आयोजन  विकास खंड अधिकारी मोनिका की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु  ने किया। गन्ना मंत्री ने भारत माता की जय के संबोधन से शुरु करते हुए कहा कि भारत देश एक, मात्र ऐसा देश है जहां भारत माता की जय बोला जाता हैं। जिन विपक्षी दल के नेताओ  को भारत माता की जय बोलने से परहेज है वो देश और प्रदेश की रक्षा और विकास की बात करते है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो गांधी परिवार के संस्थापक फिरोजगांधी के प्रयाग राज मे  स्मृति स्थल पर 36 साल से न जा सका ।जर्जर स्थल को सुरक्षित ना  रख सका। उनके आज के वंशज देश के विकास एवं सुरक्षा पर सवाल उठा रहे है। आठ साल मे मोदी की अगुवाई मे देश और योगी जी की अगुवाई मे प्रदेश का चहुओर विकास हो रहा हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सीएमओ ए राजा डीपीआरओ सीडीपीओ एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव  सर्वेश सिंह चौहान ,सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, रमेश सिंह ,कप्तान तिवारी, योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी अर्चना यादव डॉक्टरअनुपम मिश्रा करुणापति ,धन्ना सिंह, राजेंद्र गोस्वामी, सहित स्वयं सहायता समूह आगनबाडी कार्यकत्री आदि मौजूद रही।

🕔मोहम्मद फहीम

26-08-2022-


सोहावल अयोध्या ।कैबिनेट गन्ना मंत्री लक्ष्मी नरायण चौधरी जल शक्ति राज्य मंत्री राम केश निषाद ने बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान के साथ सोहावल विकास खंड क्षेत्र...

Read Full Article
  जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई864

👤26-08-2022-
अयोध्या ।  बैठक में डिप्टी कमिश्नर राज्यकर श्री रोहित मालवीय द्वारा विगत बैठक के कार्यवृत्त तथा अनुपालन आख्या का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा अयोध्या फैजाबाद शहर में जल निगम द्वारा कराए जा रहे सीवर लाइन बिछाने हेतु खुदाई किए गए मिट्टी को तत्काल समतल ना करने से  वहां के निवासियों व व्यापारियों को आ रही समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम को सीवर लाइन डालने के तत्काल बाद मार्गों को समतल कर उन्हें चलने योग्य रखने के निर्देश दिए उन्होंने सीवर लाइन सहित समस्त कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को सात दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
        बैठक में सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्या, एसपी सिटी,  सहित उद्योग, आबकारी, जिला पंचायत, विद्युत, नगर निगम व व्यापार मंच के पदाधिकारियों सहित समिति के सदस्य  अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

26-08-2022-

अयोध्या ।  बैठक में डिप्टी कमिश्नर राज्यकर श्री रोहित मालवीय द्वारा विगत बैठक के कार्यवृत्त तथा अनुपालन आख्या का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी...

Read Full Article
पुलिस ने महिला के पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद

पुलिस ने महिला के पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद429

👤26-08-2022-

तिलोई अमेठी अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक इलामारन के दिशानिर्देन पर आज थाना मोहनगंज नें सुनीता पत्नी महाराजदीन पटेल निवासी जोरावरपुर मजरे भागीरथपुर थाना मोहनगंज को टटेहरवापुर मोड़ तिराहे मजरे भागीरथपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय पर्यवेक्षक, क्षेत्राधिकारी तिलोई डा.अजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक ज्ञान चन्द शुक्ला, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव, मौजूद रहे अभियुक्ता के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा अवैध गांजा बरामद हुआ। थाना मोहनगंज अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्ता पर 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में  उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव, का. राघवेंद्र प्रताप सिंह, महिला का. रुबी यादव थाना मोहनगजं मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

26-08-2022-


तिलोई अमेठी अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक इलामारन के दिशानिर्देन पर आज थाना मोहनगंज नें सुनीता पत्नी महाराजदीन पटेल निवासी जोरावरपुर...

Read Full Article
विभिन्न मांगों को लेकर  जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन881

👤26-08-2022-

अयोध्या।। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। यूनियन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता स्तर से मांगों को लम्बित रखा गया है। संगठन द्वारा प्रत्येक स्तर से मांगों के समाधान का प्रयास किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।बैंक यूनियन के आन्दोलन में सहकार भारती व भारतीय मजदूर संघ ने भी समर्थन दिया है। कर्मियों द्वारा कई मांगे उठाई गई हैं। जिनमें वेतनमान लागू करने, डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमिताओं की जॉच कराने आदि की मांग शामिल है। मांगें पूरी न होने तक आंदोलन का अभियान चलता रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख (जिला महामंत्री) जयप्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, सुजीत कुमार पांडे शाखा मंत्री रेलवे,महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, राम कुंवर सिंह सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

🕔 राकेश सिंह

26-08-2022-


अयोध्या।। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। यूनियन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article