Back to homepage

Latest News

लोकायुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने दिये जांच के आदेश

लोकायुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने दिये जांच के आदेश 183

👤04-08-2022-

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के निवर्तमान उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर लोकआयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। डॉ. पैंसिया पर आरोप है कि उन्होंने प्राधिकरण में डेढ़ साल की तैनाती के दौरान सौ करोड़ रुपये कमाए। वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमतताएं भी की गईं। अपनों को लाभ पहुंचाया गया।
शहर के खंदारी क्षेत्र निवासी हीरालाल अग्रवाल ने इसकी शिकायत की थी। सुबूत भी उपलब्ध कराए थे। जिस पर लोकायुक्त द्वारा मंडलायुक्त अमित गुप्ता की निगरानी में दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पैंसिया वर्तमान में लखनऊ में विशेष सचिव नगर विकास हैं।
पूर्व एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के आदेश पर डेढ़ माह पूर्व खंदारी निवासी हीरालाल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। हीरालाल पर फर्जी भूखंड के आवंटन में हाथ होने के आरोप हैं। इसके बाद हीरालाल ने लोकायुक्त से डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ शिकायत की। लोकायुक्त ने अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन से हीरालाल के खिलाफ भी रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य सचिव ने पूछा है कि हीरालाल आपराधिक प्रवृत्ति के हैं या नहीं, एडीए में अनैतिक कार्य किए जाते हैं या नहीं।
हीरालाल द्वारा की गई शिकायत में आरोप है कि एडीए में भूखंडों की आनलाइन नीलामी में खेल किया गया है। यह खेल करोड़ों रुपये का है। नियम और शर्तों में बदलाव किए गए। कई बार वेबसाइट से छेड़छाड़ भी की गई। साफ्टवेयर के निर्माण के नाम पर 80 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया।
ताजनगरी सहित कई अन्य आवासीय योजनाओं के भूखंडों में ब्याज माफी के नाम पर खेल हुआ। यह भूखंड एक से दो करोड़ रुपये से अधिक के हैं। इसमें 40 लाख रुपये से अधिक का ब्याज माफ किया गया।
एडीए कार्यालय सहित कई अन्य योजनाओं में सरकारी धन की बर्बाद की गई है। यह धनराशि करोड़ों रुपये में है। सिविल कार्य हों या फिर विद्युत के कार्य, इन दोनों कार्यों के टेंडरों में खेल किया गया। इससे करोड़ों रुपये कमाए गए।
इस बारे में मंडलायुक्त अमित गुप्ता का कहना है कि लोकायुक्त के आदेश मिल गए हैं। एडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होगी। लोकायुक्त ने हीरालाल के खिलाफ भी जांच के लिए कहा है।
डा. राजेंद्र पैंसिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "लोकायुक्त के आदेश पर जांच हो रही है। मैंने ईमानदारी पूर्वक काम किया है। जांच में पूरा सहयोग करूंगा।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2022-


आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के निवर्तमान उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर लोकआयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने जांच के आदेश...

Read Full Article
जनता से दुर्व्यवहार पर दरोगा पहले लाइन हाजिर, इस बार निलंबित

जनता से दुर्व्यवहार पर दरोगा पहले लाइन हाजिर, इस बार निलंबित386

👤04-08-2022-

आगरा। अधिकारियों की सख्ती के बाद भी पुलिस के दरोगा व सिपाही सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन कोई न कोई पुलिस का मामला सामने आ ही जाता है। बुधवार को शराब के नशे में एक दरोगा को जनता से दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया है। एसएसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नितिन भड़ाना पुलिस लाइन में तैनात है। पूर्व में भी उन्होंने जनता के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। बीती रात दरोगा नितिन खेरिया मोड़ पर शराब के नशे में पहुंचा। वहां पर शाम लोगों के साथ में अभद्रता की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। एसएसपी तक जब यह वीडियो पहुंची तो एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2022-


आगरा। अधिकारियों की सख्ती के बाद भी पुलिस के दरोगा व सिपाही सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन कोई न कोई पुलिस का मामला सामने आ ही जाता है। बुधवार को शराब के नशे...

Read Full Article
32 साल पुराने पनवारी कांड में विधायक चौधरी बाबूलाल बरी

32 साल पुराने पनवारी कांड में विधायक चौधरी बाबूलाल बरी723

👤04-08-2022-

दो आरोपितों की मुकदमे के विचारण के दौरान हो गई थी मृत्य

आगरा। 32 साल पहले हुए पनवारी कांड मामले में अदालत ने आज फैसला देते हुए विधायक चौधरी बाबूलाल सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। दो आरोपितों की मुकदमा विचारण के दौरान मृत्यु हो गई थी। चौधरी बाबूलाल के बरी होने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है।
अनुसूचित जाति के परिवार की एक बेटी की 22 जून 1990 को पनवारी गांव में बारात चढ़ने को  लेकर भारी दंगा हुआ था। इस दंगे से पूरा प्रदेश हिल गया था। जिले में कर्फ्यू भी लगा था। मामले की विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट नीरज गौतम की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। साक्ष्य के अभाव में उन्होंने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। चौधरी बाबूलाल को मुकदमा में बरी होने पर उनके परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में लोगों ने खुशी जताई है।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2022-


दो आरोपितों की मुकदमे के विचारण के दौरान हो गई थी मृत्य

आगरा। 32 साल पहले हुए पनवारी कांड मामले में अदालत ने आज फैसला देते हुए विधायक चौधरी बाबूलाल सहित सभी...

Read Full Article
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक पहले कॉरिडोर के संपूर्ण भाग में निर्माण कार्य प्रारंभ

ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक पहले कॉरिडोर के संपूर्ण भाग में निर्माण कार्य प्रारंभ443

👤04-08-2022-

आगरा। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के संपूर्ण भाग में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य शुरु कर दिए गए हैं। आगरा मेट्रो टीम ने प्रथम कॉरिडोर के अंतिम तीन स्टेशनों के निर्माण हेतु मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आगरा मेट्रो द्वारा बोरिंग कर मिट्टी के नमूने एकत्र करने का काम किया जा रहा है। बता दें कि प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें छः एलिवेटिड एवं सात भूमिगत स्टेशन हैं। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक  सुशील कुमार ने बताया कि आगरा मेट्रो टीम द्वारा पूरे प्रथम कॉरिडोर में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रायॉरिटी कॉरिडोर के तीन एलिवेटिड स्टेशनों सहित सभी द सात भूमिगत स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। इसके बाद अब आगरा मेट्रो टीम ने अंतिम तीन एलिवेटिड स्टेशनों के निर्माण हेतु मिट्टी का परिक्षण शुरू कर दिया है। सुशील कुमार ने बताया कि शहरवासियों एवं आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए प्रथम कॉरिडोर बेहद अहम हैं। प्रथम   कॉरिडोर आगरा शहर के सभी ऐतिहासिक स्थल एवं प्रमुख बाजारों को जोड़ कर शहर को गति देने का काम करेगा। बता दें कि आगरा मेट्रो का प्रथम कॉरिडोर शहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल एवं बाजारों को जोड़ेगा। शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद शहरवासी एवं देश-विदेश से आने वाले सैलानी मेट्रो सेवा लाभ उठाते हुए ताजमहल, आगरा किला, गुरू का ताल एवं सिकंदरा जैसे प्रमुख स्थलों का दीदार कर सकेंगे। इसके साथ ही शहरवासी एवं पर्यटक जाम एवं प्रदूषण जैसी समस्याओं से जूझे बिना परिवार के साथ शॉपिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे। 
आगरा में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण हो रहा है, जिसमें छः एलीवेटेड व सात भूमिगत स्टेशन हैं। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।      
गौरतलब है कि सात दिसंबर, 2020 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया गया था। इस दौरान यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे थे। इसके बाद तेज गति के साथ आगरा मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। बीते माह राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) एवं यूपीएमआरसी के बीच हुई बैठक के बाद अंतिम तीन स्टेशनों के निर्माण हेतु एनओसी प्रदान की जा चुकी है।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2022-


आगरा। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के संपूर्ण भाग में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य शुरु कर दिए गए हैं। आगरा मेट्रो...

Read Full Article
साहब ! बच्चों के खाना पकाने वाले सिलेण्डर से खुद का खाना पकवाने वाले आरोपी शिक्षक पर कब गिरेगी गाज

साहब ! बच्चों के खाना पकाने वाले सिलेण्डर से खुद का खाना पकवाने वाले आरोपी शिक्षक पर कब गिरेगी गाज704

👤04-08-2022-

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान झंडा भेंट किया

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान झंडा भेंट किया651

👤01-08-2022-
आगरा। संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक ,पटना के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कश्मीरी महिलाओं द्वारा बनाया गया तिरंगा झंडा भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर को भेंट किया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किसान मोर्चा के साथ ही युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वानीति श्रीनिवासन सहित सभी अन्य मोर्चा अध्यक्षों को भी खादी का तिरंगा झंडा भेंट किया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में चल रही संयुक्त मोर्चा कार्यकारिणी बैठक,पटना समापन सत्र के दौरान यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर को हर घर तिरंगा अभियान के तहत कश्मीर की बहनों के द्वारा बनाए गए खादी के तिरंगा झंडे को भेंट किया। अमित शाह द्वारा तिरंगा झंडा  किसान मोर्चा के अतिरिक्त सभी अन्य मोर्चा अध्यक्षों को भी तिरंगा झंडा भेंट किया गया। विदित है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चला रही है। जिसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का जन व्यापी आंदोलन बनाने का संकल्प लिया गया है। ताकि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर घर के अंदर भारत का तिरंगा लहराए।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर चलाया जा रहा है। निश्चित रूप से तिरंगा हमारी आन,बान और शान है। हर घर तिरंगा अभियान का जो हमें जिम्मा मिला है उसे हम पूर्ण करेंगे।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-08-2022-

आगरा। संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक ,पटना के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान के...

Read Full Article
अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया835

👤01-08-2022-

आगरा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने आगरा कालेज, आगरा के सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही आज से प्रारम्भ हो गई हैं। इस कार्यक्रम के तहत् बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से आधार नम्बर, फार्म-6बी पर प्राप्त किये जायेगें। प्रत्येक बूथ लेबिल अधिकारी के पास अभी हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रयोगार्थ एकीकृत मूल नामावली पूरक सूची-एक व दो की निर्वाचक नामावली उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग वह घर-घर भ्रमण के दौरान उसमें शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-6बी में प्राप्त करने हेतु करेगें।
कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भारत सिंह ने बताया कि मतदाताओं से प्राप्त किए गए फार्म-6बी को बीएलओ द्वारा गरूड़ा एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रयोग किये जा रहे ईआरओ नेट पर फार्म-6बी की प्राप्ति से सात दिवसों के अन्दर डिजीटलाइज्ड किया जायेगा। इस हेतु दिनांक सात एवं 21 अगस्त 2022 तथा चार सितम्बर, 2022 को कैम्प का आयोजन भी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ की आवंटित भाग संख्या में सम्मिलित समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त किये जाने का प्रयास किया जायेगा एवं घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को ऑनलाइन के माध्यम से भी प्रारूप-6बी, पर आधार नम्बर ेनइउपेपवद हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। जनपद के समस्त अर्द्ध सरकारी एवं सरकारी कार्यलयों में कार्यरत् कर्मचारियों/अधिकारियों को आज से प्रारम्भ हो रहे आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु ऑनलाइन ूूण्दअेचण्पद या ूूण्अवजमतचवतजंसण्मबपण्हवअण्पद अथवा ऑफलाइन के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से फार्म-6बी भरे जाने हेतु निर्देशित/प्रोत्साहित किया जायेगा।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि मतदाताओं द्वारा अपना आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक हैं और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची के डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा, कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया हैं। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जायेगा। एकत्र किये गये फार्म-6बी को डिजीटाइजेशन के बाद संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लॉक में सुरक्षित रखा जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, एसीएम (तृतीय) सुमित, तहसीलदार आगरा रजनीश वाजपेयी एवं तहसीलदार जुडिशल (न्यायिक) श्रीमती सीमा भारती सहित आगरा कालेज के छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

01-08-2022-


आगरा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने आगरा कालेज, आगरा के सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से...

Read Full Article
साइबर जागरुकता ही साइबर अपराध से बचाव

साइबर जागरुकता ही साइबर अपराध से बचाव 365

👤01-08-2022-

मथुरा। नोएडा से ट्रांसफर होकर मथुरा पहुंचे 2005 बैच के इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने जनपद में आमद कराई और उन्हें एसएसपी द्वारा साइबर सेल प्रभारी बनाया गया। बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि बांके बिहारी की नगरी में उन्हें सेवा करने का अवसर  मिला है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले वह मेरठ, बरेली व नोएडा रह चुके हैं। मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले 2018 में पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है। लोगों को इसमें जागरूक होने की जरूरत है। साइबर क्राइम को खुद जागरूक होकर रोका जा सकता है क्योंकि लोग जागरूक होंगे तभी अपराध रुकेगा। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए आम-जनमानस को संदेश देते हुए बताया कि किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें। कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम खाते क्रेडिट कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता। इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर ना करें। किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते/देते समय यह अवश्य चेक करें कि क्यूआर कोड पेमेंट लेने वाला है या देने वाला। किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या साइबर सैल मथुरा के अधिकारिक मोबाइल न0 7839003501 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें। खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगा जाता है। फोन पर आने वाली काँल पर रिश्तेदार बनकर बातें करने वाला व्यक्ति फ्राड़ हो सकता है। अपने फोन पर किसी भी अन्जान व्यक्ति/कथित कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आपके मोबाइल पर भेजे गये लिंक के माध्यम से कोई भी एप्प इंस्टाल न करें न ही किसी प्रकार के लिंक/पेमेंट रिक्वेस्ट को ओपन करें। उन्होंने कहा कि साइबर जागरुकता ही साइबर अपराध से बचाव है।

🕔 परवेज अहमद

01-08-2022-


मथुरा। नोएडा से ट्रांसफर होकर मथुरा पहुंचे 2005 बैच के इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने जनपद में आमद कराई और उन्हें एसएसपी द्वारा साइबर सेल प्रभारी बनाया गया। बातचीत में...

Read Full Article
मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे

मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे 762

👤01-08-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे जी की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का मां सरस्वती देवी के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण करके शुभारम्भ डी0एस0एन0 काॅलेज,  में किया गया। मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये विस्तृत दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम 01 अगस्त से 31 मार्च 2023 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में विशेष अभियान 07 एवं 21 अगस्त (रविवार) दो तिथियों में विशेष कैम्प लगाकर किया जायेगा तथा 01 अगस्त 2022 से बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर भ्रमण कराकर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। आधार नम्बर एकत्र किये जाने के तरीके  के बारे में बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मलित मतदाताओं से आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा, आनलाइन फार्म-6बी भरनेे हेतु ईआरओ नेट, गरूणा, एनवीएसपी, वीएचए इत्यादि पर उपलब्ध रहेगा, जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बी0एल0ओ0, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा करने हेतु समुचित मात्रा मुद्रित फार्म-6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि स्वः प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर आनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वंय प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना यदि मतदाता स्वयं प्रमाणित नहीं करना चाहता है, या स्व प्रमाणीकरण नहीं हो पाता है तो मतदाता द्वारा प्रमाणीकरण के बिना आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी आनलाइन जमा कर सकता है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार नम्बर प्रस्तुत करना पूरी तरह स्वैच्छिक है निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सम्बन्धित मतदाताओं को यह स्पष्ट करेंगे कि आधार संख्या प्राप्त करने का उद्देश्य मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है, यदि मतदाता के पास आधार नम्बर नहीं है और वह अपना आधार नम्बर प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है तो उसे फार्म-6बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति संलग्न करने के लिए कहा जाएगा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदाता सूची में सम्मिलित किसी भी प्रविष्टि को इस आधार पर अपमार्जित नहीं करेगा कि किसी मतदाता द्वारा आधार नम्बर प्रस्तुत/सूचित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जो फार्म आते जायें उनका अनुश्रवण डेली कराया जाये और फार्म सीडिंग का कार्य भी नियमित रूप से कराया जाये। 
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शकुन्तला सिंह, तहसीलदार सदर नादर्त रहे प्रिंसिपल डी0एस0एन0 काॅलेज, स्वीप के काॅर्डीनेटर, स्कूल टीचर, प्रवक्ता, बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर, लेखपाल सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-08-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे जी की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का मां सरस्वती देवी के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण करके शुभारम्भ...

Read Full Article
योगी जी के रामराज्य में लाखों रुपए वेतन लेने वाले शिक्षक छात्र छात्रों का भोजन स्वयं खा रहे

योगी जी के रामराज्य में लाखों रुपए वेतन लेने वाले शिक्षक छात्र छात्रों का भोजन स्वयं खा रहे251

👤01-08-2022-

उन्नाव। बाबा के रामराज्य कायम होने में सबसे बड़े नासूर साबित हो रहे है मोटा वेतन उठाने वाले अधिकारी कर्मचारी है वही दूसरी ओर देश का भविष्य निर्माण का हिस्सा बने वाले गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय लोगों के नौनिहालओ को शिक्षित करने के लिए सरकार किताबे,यूनिफार्म,मध्ययन के भोजन की ब्वस्था दे रखी है लेकिन शिक्षा विभाग के शिक्षक जो धनबल बाहुबल रसूख और राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त लोग अपने मूल निवास क्षेत्र के 5 से 10 किलोमीटर की परिधि में संचालित विद्यालयों में तैनाती लेकर अपनी गुंडई का परिचय देते हैं जैसा कि आज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से जो बताया जा रहा है सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बिहार में संचालित कंपोजिंग विद्यालय का प्रबंधक छात्र व छात्रों के भोजन गुणवत्ता गिरा कर घटिया क्वालिटी का भोजन परोसा है और स्वयं अपने स्टाफ के लिए अलग से मध्यान्ह समय का भोजन उसी धन से बनवा कर हजम कर रहा है जिसका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जब विरोध किया तो लगातार धमकियां देता रहा जो शिक्षा विभाग की पूरी तरह से पूर्व खोलकर नजर आया कि लाखों का वेतन पाने वाले भी गरीब मजबूर बेबस छात्रों का भोजन स्वयं हजम कर रहे हैं ऐसे जिम्मेदार शिक्षकों को जनपद ही नहीं जनपद से दो 300 किलोमीटर दूर तैनाती की जानी चाहिए और दंडात्मक कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
     जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो के विषय में वार्ता की गई तो कहा कि संज्ञान में आया है वीडियो तबतक विद्यायल बंद हो गया था और साथ ही विकास खंड शिक्षाधिकारी को जांच करके रिपोर्ट मांगी गई है उसके बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


आप लोगों को बताते चलें कि विकास खंड सुमेरपुर अंतर्गत ग्राम बिहार स्थित कंपोजिंग विद्यालय यानी कि ( जो विद्यालय  कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक संचालित होने वाले विद्यालयों का शासन ने नाम निर्धारित किया है) यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक गिरीश प्रताप सिंह बीते एक दशक से अधिक समय से तैनात है जिनका मूल निवासी बताया जाता है कि विद्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर है लोगो के अनुसार क्षेत्र बीते कई दशकों से ठाकुरों का आतंक व्याप्त रहा है इसी लिए लोग इस क्षेत्र को बैसवारा की धरा कहा जाने लगा था सदैव इस क्षेत्र के दलित और पिछड़े जाति वर्ग के लोगों शोषण होता रहा है और आज भी हो रहा है लगातार मिल रही शिकायतो पर अचानक ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि जमीनी हकीकत का जिम्मेदारों को आईना दिखाने के लिए मोबाइल फोन को वीडियो रिकार्डिंग पर लगाकर पहुंच गया तो देखा कि छात्र छात्रों के लिए मध्यान समय का भोजन विद्यालय परिसर में घटिया क्वलटी का बनाया जा रहा था जबकि शिक्षक स्टाप का भोजन दो महिलाएं रसोई घर में बड़ी ही शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनाया जा रहा था ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने विरोध किया प्रधानाध्यापक अभद्रता करते हुए धमकियां देने लगा साथ ही चेतावनी दी जहां जिससे जो बन पड़े वह शिकायत कर लो जाते मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और ना ही बार बनता कर पाएगा बेलगाम शिक्षा पाने वाले छात्र-छात्राएं इस तरह के शिक्षा पाएंगे और आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे या फिर गुंडा माफिया और अपराधी बच के होंगे यह तो यही शिक्षक महोदय बता सकते हैं या तो फिर इनके अधिकारी जवाब दे सकते हैं फिलहाल इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जब तक इस पर कोई जांच कराई जाती तब तक विद्यालय बंद हो चुका था इसकी जांच करने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी करने को दिया गया है और उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी देखने वाली बात होगी कब और कितने समय कार्यवाही होगी जो आने वाला समय ही बताएगा क्या कार्रवाई करते हैं या फिर मामला यूं ही डस्टबिन में चला जाता है।

🕔tanveer ahmad

01-08-2022-


उन्नाव। बाबा के रामराज्य कायम होने में सबसे बड़े नासूर साबित हो रहे है मोटा वेतन उठाने वाले अधिकारी कर्मचारी है वही दूसरी ओर देश का भविष्य निर्माण का हिस्सा बने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article