Back to homepage

Latest News

25 हजार रुपये का इनामिया डकैत गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामिया डकैत गिरफ्तार263

👤26-07-2022-

एक किलो 600 ग्राम गांजा,01 तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना मांखी पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा 25 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को 01 किलो 600 ग्राम गांजा व 01 तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद कर  गिरफ्तार किया गया।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा मु0अ0सं0 213/22 धारा 395/397/412/120B IPC थाना कासिमपुर जनपद हरदोई में वांछित अभियुक्त मोहसिन पुत्र आमीन निवासी 105/66 हलीम चौक फहीमाबाद निकट हलीम कालेज थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर की गिरफ्तारी
करने हेतु 25000 हजार रु0 का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी काफी दिनों से कई जिलों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी जिसे माखी थाना थानाध्यक्ष  राम आसरे चौधरी, उ0नि0  कल्लूराम यादव, का0 जयपाल सिंह, का0 मुकेश कुमार, का0 सतेन्द्र कुमार  एवं SOG टीम प्रभारी उ0नि0  प्रदीप कुमार मय टीम हे0का0 रोहित शर्मा, हे0का0  समीम, का0 अंकित वैसला का0 रवि कुमार   का0 आशीष मिश्रा , का0  राधेश्याम   सर्विलान्स   सेल   के   मु0अ0सं0  213/22   धारा 2395/397/ 412/120B IPC थाना कासिमपुर जनपद हरदोई में 25000/-रु0 का इनामिया / वांछित  चल  रहे  अभियुक्त  मोहसिन  पुत्र  आमीन  उम्र  करीब  26 वर्ष  निवासी  105/66  हलीम चौकफहीमाबाद निकट हलीम कालेज थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर को रऊकरना चौराहे  से  01 किलों 600 ग्राम नाजायज अवैध गांजा व 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 199/22 धारा 8/20 NDPS ACT व मु0अ0स0 200/22  धारा 3/25 A ACT थाना माखी उन्नाव पंजीकृत करके जेल भेजा गया है




इनसेट


गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


1. मु0अ0सं0 1143/18  धारा 394/411 IPC थाना चकेरी कानपुर नगर
2. मु0अ0स0 1147/18 धारा 41/411 भादवि थाना चकेरी कानपुर नगर 
3. मु0अ0स0 1150/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना चकेरी कानपुर नगर 
4. मु0अ0स0 1151/18 धारा 392/411/307/353 भादवि  थाना चकेरी कानपुर नगर 
5. मु0अ0स0 1152/18 धारा 7/27 आर्मस एक्ट थाना चकेरी कानपुर नगर 
6. मु0अ0स0 170/18 धारा 393/411 भादवि थाना किदवई नगर कानपुर नगर 
7. मु0अ0स0 238/18 धारा 379/411/420/467 भादवि थाना रेलबाजार कानपुर 
8. मु0अ0स0 383/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना चमनगंज कानपुर नगर 
9. मु0अ0स0 765/21 धारा 392/411 भादवि 
10. मु0अ0स0 213/22 धारा 395/397/412/120बी/भादवि थाना कासिमपुर हरदोई 
11. मु0अ0स0 199/22 धारा 8/20 NDPS ACT 
12. मु0अ0स0 200/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना माखी 











🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


एक किलो 600 ग्राम गांजा,01 तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण...

Read Full Article
वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों का बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर विचार एवं स्वीकृत के लिए हुई बैठक

वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों का बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर विचार एवं स्वीकृत के लिए हुई बैठक 434

👤26-07-2022-

जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक सरकारी भवन, प्रतिष्ठान, विद्यालय, प्रत्येक भवन एवं घर में तिरंगा लगाने के निर्देश 


बैठक में विकास के मुद्दे को भूलकर फिजूल खर्ची की तैयार की गई योजना निवास सड़क,जल निकासी,मार्ग प्रकाश से है त्रस्त
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों का बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान के रूप में प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर विचार एवं स्वीकृत हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दो नगर पालिका परिषद एवं 16 नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। नगर पालिका परिषद उन्नाव में अध्यक्ष का पद रिक्त होने एवं प्रशासक की तैनाती न होने के कारण नगर पालिका परिषद उन्नाव की कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी माह में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक सरकारी भवन, प्रतिष्ठान, विद्यालय, प्रत्येक भवन एवं घर में तिरंगा लगाने के निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई घर, भवन, कार्यालय तिरंगा लगाने से छूट न जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो महापुरुषों की मूर्तियां लगी हैं 11 अगस्त के पूर्व ही उनकी साफ-सफाई और सुंदरीकरण का कार्य करा दिया जाए, उन्होंने कहा कि आजादी का त्यौहार सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए, दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन होना चाहिए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि सभी नगरीय क्षेत्रों में अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पात्र व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण की प्रिकाॅशन डोज लगवाकर कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेंद्र सिंह, समस्त नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबंधक जल निगम एवं निर्मल कुमार एलबीसी उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक सरकारी भवन, प्रतिष्ठान, विद्यालय, प्रत्येक...

Read Full Article
बाबा योगी आदित्यनाथ जी महाराज की कर्तव्य निष्ठा इमानदारी पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी पोत रहे कालिक

बाबा योगी आदित्यनाथ जी महाराज की कर्तव्य निष्ठा इमानदारी पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी पोत रहे कालिक493

👤26-07-2022-

जिम्मेदारों की जुगलबंदी से खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले,,बेखौफ जारी है वैध की मोहर लगाकर कर रहे अवैध खनन और ओवर लोडिंग

खनन माफियाओं की मनमानी राहगीरों और ग्रामीणों के जीवन के साथ साबित हो रहा खिलवाड़

उन्नाव।बाबा जी आपके आदेशों और निर्देशों को जिला प्रशासन,जिला खनन अधिकारी,तहसील प्रशासन,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी,सहायक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी धरातल पर क्यों नही सहकार रूप दे रहे और आपकी आंखों अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ाकर कोरम पूरा करके उसकी मिर्ची पाउडर डालकर अवैध धनालोभ के चकाचौंध होकर मौज मस्ती उड़ा रहे हैं इसी लिए अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर दिन रात ओवर लोडिंग करके पीली मिट्टी भरकर डम्फरो से पीछे धूल उड़ाते हुए फर्राटे भर रहे साथ खनन मानक से बहुत अधिक करीब 10 से 15 मीटर गहराई तक मिट्टी खोद रहे हैं जिसका नजारा देखना हो तो सरोसी गांव के आगे सुतिया तारा ,, सरोसी पेट्रोल पंप के पीछे वैध होकर भी पूरी तरह अवैध रूप से संचालित है,,जबकि सहजनी के पीछे ग्राम बाबा खेड़ा में पूरी तरह से अवैध रूप से खनन तब किया जाता है जब अधिकारियो किलियर लोकेशन मिलती है सप्ताह में करीब तीन से चार वह भी शाम पांच बजे से सुबह 8 बजे तक चलता है।


आप लोगों को बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के निवासियों का बहुत बड़ा सौभाग्य है इन्हें मुख्यमंत्री के रूप में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से परिपूर्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जैसा नेतृत्व करने वाला जनप्रतिनिधि प्राप्त हुआ जिनके समस्त यदि कोई भी अपनी समस्या व पीड़ा को लेकर पहुंच जाता है तो विपक्ष में कितना भी बड़ा रसूख वाला व्यक्ति हो या धन बली हो बाहुबली हो राजनेता हो विधायक सांसद मंत्री कोई भी हो लेकिन उनकी कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया से बच नहीं पाता जिसके कई एक उदाहरण जनता देख चुकी है यहां तक कि उन्नाव जनपद की जनता भी अभी बहुत जल्द ही देख चुकी है जो दलित युवक के ऊपर दाने वाला सामंतवादी बाहुबली धन बली रसूखदार नेताओं से संरक्षित तथाकथित पत्रकार भी जेल पहुंच चुका है और उसके परिजनों पर भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं साथ ही संपत्ति की जांच जारी है लेकिन ऐसे कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से परिपूर्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की आंखों में कागजी अभिलेखीय कोरम पूरा करके लाल मिर्च पाउडर बनाकर झोकने वाले अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद है जैसा कि विगत माह कई बार वीडियो फ्रांस कांफ्रेंसिंग के माध्यम जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वह सभी अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कुछ बिंदुओं को लेकर कठोर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किए थे जिसमें अवैध खनन और लोडिंग मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग अवैध रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी थी लेकिन अभिलेखीय कोरम पूरा करके अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री जी के आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर झुक कर शायद नेत्रहीन बनाना चाहते हैं।

जैसा कि बताया जाता हैं मिट्टी खनन की परमिशन के लिए व्यक्ति के द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ खनन करने वाली भूमि संख्या क्षेत्र फल फिर लेखपाल,कानूनगो,तहसीलदार एसडीएम की अनुमति प्रमाण पत्र  क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,और वन विभाग से स्वीकृति प्रदान करनी होती है किस कार्य के लिए अनुमति दी जा रही है और कितनी मिट्टी की खोदाई कर सकते हैं आदि अंकित होता है जिसका लगातार मैनिट्रिंग भी करनी होती हैं साथ ही क्षेत्रीय पुलिस और सहायक संभागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल को भी निगाह बनी करनी होती हैं जैसे सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोतियातरा से खनन की अनुमति है केवल ट्रांस गंगा सिटी में ही मिट्टी आपूर्ति करने का लेकिन अनुमति स्थान को छोड़कर अन्य स्थान से खनन किया जा रहा है वह भी 90 प्रतिशत मिट्टी मार्केट में बेची जा रही हैं मात्र 10 प्रतिशत से कम ट्रांस गंगा सिटी में मिट्टी गिराई जा रही है इसी तरह करोवन हाजीपुर मार्ग पर स्थित मोनू अवस्थी पेट्रोल पंप के पीछे मिट्टी खनन की अनुमति संजय त्यागी के नाम से है जो केवल मेट्रो कानपुर के लिए मिट्टी आपूर्ति कर सकते हैं लेकिन दूसरे स्थानों से मिट्टी खनन करके 95 प्रतिशत मार्केट में मिट्टी गिराई जा रही हैं जो यह कार्य दूसरा व्यक्ति करता है उसका नाम सुमित बारी बताया जाता हैं जहां से दिन रात 50 डम्फर से अधिक मिट्टी भरकर फर्राटे भरते देख सकते है जबकि सहजनी ग्राम के पीछे ग्राम बाबा खेड़ा से सप्ताह में 3 से 4 दिन की  रात में किया जा रहा है इसके लिए इस सभी जिम्मेदारों के लिए बराबर का प्रतिशत खर्च निकल कर निर्धारित है जो प्रति चौबीस घंटों में हिसाब होता है जिससे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नाम काला धब्बा लगाने जिम्मेदार अधिकारी पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।


इनसेट

मानक विहीन खनन लोगों के लिए मौत

डाक्टर तनवीर अहमद के अनुसार खनन वाहनों से उड़ने वाली मिट्टी राहगीरों की आंखों में पहुंचती है जिससे दुघटनाएं बहुत अधिक होती है जिसमे लोगो की मौते होती और बहुत से लोग विकलांग हो जाते साथ आंखो भी चली जाती है साथ ही गंभीर बीमारियों की चपेट में पहुंच रहे है जबकि यह एक प्रकार से प्रदूषण है जिस पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ और जेई की होती है।


इनसेट 

इंसानी जनजीवन से लेकर पशु पक्षियों जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बने हुए है

बहुत अधिक खनन से हरे भरे पेड़ पौधे भी गिरकर नष्ट हो रहे है जिससे प्रकृति वातावरण वायुमंडल वर्षा ऋतु आदि पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है साथ ही हरियाली नष्ट होने से प्रदूषण की मात्रा भी अधिक हो जाती है जिससे इंसानी जनजीवन से लेकर पशु पक्षियों जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है इस पर अंकुश लगाने का भी अधिकार वन विभाग और प्रदूषण विभाग का मुख्य लक्ष्य होता है लेकिन अवैध धन के चकाचौंध में अपनी कर्तव्यनिष्ठा को कब्र में दफन कर अवैध धन की मदमस्ती में चूर रहते हैं।




इनसेट

किसानों की उपज और उसके बच्चों के जीवन के लिए नासूर जिम्मेदार अवैध धन में मदमस्त

मानक से बहुत अधिक खनन होने से अन्य किसानों के लिए भी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है क्योंकि वर्षा ऋतु में आसपास के किसानों की बरसात के समय भूमि कटान होकर खनन स्थल पर पहुंच जाती है जिससे उनकी उपज में भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचता है साथ ही हनी स्थान पर अधिक पानी भरने से ग्रामीणों के बच्चों का जीवन भी खतरे में पड़ जाता है जैसा कि अभी पिछले वर्ष ग्राम थाना में हुए मानक से बहुत अधिक खनन के चलते सैलाब बने खनन स्थल पर दो मासूम बच्चे डूब कर मौत के मुंह में समा चुके हैं लेकिन उन गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं रहा ना ही जिला प्रशासन ने कोई ध्यान दिया ना ही रामराज्य वाली सरकार ने ध्यान दिया अपनी गरीबी की बेबसी में मृतक बच्चों के परिजन बिलक बिलक कर सिसकियां भरते रहे परंतु सुनने वाला कोई नहीं निकला था जबकि इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन अधिकारी से लेकर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है।

🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


जिम्मेदारों की जुगलबंदी से खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले,,बेखौफ जारी है वैध की मोहर लगाकर कर रहे अवैध खनन और ओवर लोडिंग

खनन माफियाओं की मनमानी राहगीरों और...

Read Full Article
एडवांटा कंपनी द्वारा आयोजित उन्नत चारे के बारे में फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल समापन

एडवांटा कंपनी द्वारा आयोजित उन्नत चारे के बारे में फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल समापन263

👤26-07-2022-
  आगरा। हरे चारे में उन्नत एवं नए चारो का विकास एवं विपणन करने वाली भारत की एकमात्र स्वदेशी कंपनी एडवांटा  (यु पी एल समूह) ने दो दिवसीय फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल आयोजन गांव भरतिया में किया गया।
    इस प्रदर्शनी में  जिले के लगभग १५० किसानो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं एडवांटा कंपनी के द्वारा हरे चारे में किये जा रहे योगदान की सराहना की I
   सिंगल कट चारे में मेगा स्वीट एवं शुगर ग्रैज एवं मल्टीकट चारे में जंबो सुपर एवं जम्बो डायमंड इन उन्नत चारो की विशेषताएं जैसे मिठास, पाचनशीलता एवं प्रोटीन की मात्रा के बारे में तकनीकी जानकारी कंपनी के बिज़नेस डेवलप्मेंट मैनेजर श्री विवेक शर्मा दवारा दी गयी I 
 जिसको किसानो दवारा सराहा गया I 
  इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय किसानो एवं कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राजवीर पटेल का योगदान रहा I 
   एडवांटा कंपनी के चारे एवं अन्य तकनीकी जानकारी टेक्नोलॉजी एंड डेवलोपमेन्ट के एरिया मैनेजर परविंद्र मालिक एवं टेरिटरी मैनेजर अमर भट्टाचार्य द्वारा दी गयी I 
 कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी अविनाश सिंह जादौन, राहुल चौधरी एवं ललित राजपूत द्वारा किया गया I

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

  आगरा। हरे चारे में उन्नत एवं नए चारो का विकास एवं विपणन करने वाली भारत की एकमात्र स्वदेशी कंपनी एडवांटा  (यु पी एल समूह) ने दो दिवसीय फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल...

Read Full Article
राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार  आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की 718

👤26-07-2022-
   आगरा। 26 जुलाई को राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री महोदय ने बताया कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के समन्वय को और मजबूत कर जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक माह की विभिन्न तिथियों को अवैध व नकली शराब की बिक्री व बनाने वालों के खिलाफ नियमित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा किसी भी शिकायत व सुझाव के लिये टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। उक्त नम्बर पर की गई शिकायतों पर तुरन्त त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में पनपे शराब माफियों पर सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है तथा 90 प्रतिशत शराब माफियाओं को समाप्त किया है तथा सरकार, शराब माफियाओं से और सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब की बिक्री को प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इस हेतु आबकारी विभाग में संसाधनों की कमी को पूरा कर ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश में आबकारी विभाग को 42.5 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य रखा गया है, जिसकी पूर्ति के लिये उन्होंने अधिकारियों को कड़ाई से दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकारी शराब की दुकान आवंटन हेतु लाटरी सिस्टम के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। मा0 मंत्री ने बताया कि उक्त व्यवस्था के माध्यम से शराब की दुकानों के आवंटन में विकेन्द्रीकरण होगा, इस माध्यम से ठेकेदारी की व्यवस्था समाप्त होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कम्पनियां शराब बिक्री के लिये आवंटित हैं, उन सभी कम्पनियों के शराब की बिक्री होनी चाहिए, किसी एक व्यक्ति को लाभ नहीं मिलना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि सभी कम्पनियों की मदिरा की बिक्री की जाती है। कावड़ यात्रा की वजह से रोड पर जाम होने के कारण कुछ कम्पनियों की मदिरा प्राप्त होने में बाधा उत्पन्न हो रही है। यह यात्रा समाप्त होते ही सभी कम्पनियों की मदिरा बिक्री हेतु उपलब्ध हो जायेगी।
मा0 मंत्री जी ने अवगत कराया कि हम टैट्रा पैक पर्याप्त मात्रा में बिक्री हेतु प्रयास कर रहें हैं और उन्होंने निर्देशित किया कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी होनी चाहिए, जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि शतप्रतिशत दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी दुकानों पर स्कैनिंग कर शराब की बिक्री की जाय। उन्होंने बार लाइसेंस जारी करने के भी दिशा-निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी प्रकाश सिंह गाबर एवं सम्बन्धित आबकारी विभाग के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

   आगरा। 26 जुलाई को राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक...

Read Full Article
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल321

👤26-07-2022-
 आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर चालक का पता लगाने में जुट गई है।
हादसा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में बसई मोड़ के पास हुआ। एक बाइक पर नसाउआ निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र पुत्र बाबूलाल अपने भतीजे 28 वर्षीय जितेंद्र पुत्र लच्छी लाल सड़क किनारे खड़े थे। जगनेर की ओर जा रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चाचा भतीजे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में में चाचा राजेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और भतीजा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। हादसे को जानकारी पर थाना प्रभारी निरीक्षक बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र सिंह की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राथमिक विद्यालय बाग का पुरा के पास शिक्षकों की एक कार भी खड़ी थी जिसे भी ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया। 
प्रभारी निरीक्षक बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाकर खड़ा कर दिया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

 आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे...

Read Full Article
खेरागढ़ में स्कूली बच्चों के ले जा रहा रिक्सा पलटने से कई बच्चे हुए घायल, मची चीख पुकार

खेरागढ़ में स्कूली बच्चों के ले जा रहा रिक्सा पलटने से कई बच्चे हुए घायल, मची चीख पुकार 785

👤26-07-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के बाद ई रिक्शा में बैठकर जा रहे बच्चों से भरा रिक्शा पलट गया, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर स्कूल के स्टाफ में खलबली मच गई और वह मौके पर आ गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे को देखकर बच्चों के परिजन घबराए हुए है।
मामला मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नवाब बसई मार्ग का है। खेरागढ़ कस्बे के शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छुट्टी के बाद एक ई रिक्शा करीब पन्द्रह से बीस बच्चों को भरकर उन्हें घर छोड़ने जा रहा था। लखनपुरा पंचायत के चित्रवाला गांव वाले मार्ग पर किसी एक्टिवा सवार महिला को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा विपरीत दिशा में जाकर पलट गया। रिक्शा पलटने से उसमें बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई।जिसके चलते चार बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बच्चों के घरवाले और परिजन पहुंच गए और उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हादसे को देखते हुए बच्चों के परिजन स्कूल संचालक समेत स्टाफ को कोसते नजर आए।

बड़ा हादसा होने से टला, परिजनों ने ईश्वर का शुक्रिया जताया

हादसे को देखकर उसके बारे में डरे सहमे बच्चों ने परिजनों को बताया जिसे सुनकर और सोचकर उनकी रूह कांप उठी। वह तो गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। परिजन स्कूल वालों को कोसते नजर आए। बच्चों ने बताया कि उक्त ई रिक्शा ओवरलोड भरा हुआ था। योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद खेरागढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में अवैध स्कूली वाहनों का जाल फैल चुका है। ऐसे अवैध स्कूली वाहन सैकड़ों के संख्या में दौड़ते नजर आ जाएंगे, जो कि बच्चो को जान जोखिम में डालकर ठूस ठूसकर भरकर ले जाते है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के बाद ई रिक्शा में बैठकर जा रहे बच्चों से भरा रिक्शा पलट गया, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। हादसे...

Read Full Article
घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर युवती भागी, सोने—चांदी के जेवरों के साथ कैश भी ले गई

घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर युवती भागी, सोने—चांदी के जेवरों के साथ कैश भी ले गई 516

👤26-07-2022-
आगरा। आगरा में घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर युवती भागी, सोने—चांदी के जेवरों के साथ कैश भी ले गई।
थाना लोहामंडी क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने घरवालों को खाने में नींद की गोलियां दी जिससे वो गहरी नींद में सो गए। सुबह जब परिजन नींद से जागे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घर से बेटी गायब थी और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी भी नहीं थी। बेटी के लापता होने और सोने-चांदी के आभूषण ना होने पर परिजनों को अंदाजा लगाने में जरा भी देर नहीं लगी कि बेटी किसी के साथ भाग गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 17 जुलाई का है। युवती के पिता ने बताया कि परिवार को बेहोश करने के बाद बेटी रुपए और जेवरात लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है। युवती की इस हरकत से परिजन दुखी भी है। तो उनमें गुस्सा भी है।
पूरा मामला आगरा के आजमपाड़ा (शाहगंज) इलाके का है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती 17 जुलाई से लापता है। शाहगंज थाने में आजमपाड़ा निवासी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
खाने में मिलाकर खिला दीं गोलियां लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने परिवार के सदस्यों को खाना परोसा था। खाना खाने के बाद कुछ देर बाद सभी गहरी नींद सो गए। सुबह देर से आंख खुली। सिर भारी हो रहा था। बेटी घर में नहीं थी। घर में रखा कैश और जेवरात भी नहीं थे। बेटी को तलाशा मगर कोई सुराग नहीं मिला। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को विशेष समुदाय का युवक दानिश बहला-फुसलाकर ले गया है और इस घटना में उसके साथी सहवान और सोहिल भी शामिल है वह आरोपित दानिश के साथी हैं। उसकी मदद कर रहे हैं। दोनों को पता है कि बेटी कहां है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक और युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

आगरा। आगरा में घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर युवती भागी, सोने—चांदी के जेवरों के साथ कैश भी ले गई।
थाना लोहामंडी क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को...

Read Full Article
ताज संरक्षित वन क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन की जांच को (एनजीटी) की टीम पहुंची

ताज संरक्षित वन क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन की जांच को (एनजीटी) की टीम पहुंची 289

👤26-07-2022-
आगरा। ताज संरक्षित वन क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की टीम आगरा पहुंची है। टीम ताज संरक्षित वन क्षेत्र में मुआयना कर रही है। एनजीटी में अवैध खनन से सम्बंधित वाद में तीन अगस्त को सुनवाई होनी है।
ताज संरक्षित वन क्षेत्र और यमुना के प्रतिबंधित डूब क्षेत्र की खादर में अवैध खनन की शिकायत डॉ. शरद गुप्ता ने एनजीटी में की थी। उन्होंने कहा था कि बड़े स्तर पर खनन कर ताजमहल के आसपास के क्षेत्र व यमुना के प्रतिबंधित डूब क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह क्षेत्र जानवरों व पौधों की एक हजार से अधिक प्रजातियों का प्राकृतिक अधिवास क्षेत्र है।
खनन से पारिस्थितिकी तंत्र के साथ ही ताजमहल के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनजीटी के न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी व विशेषज्ञ सदस्य डा. अफरोज अहमद की बेंच ने मई में याचिका दर्ज की थी। बेंच ने शिकायत की जांच और स्थिति में तुरंत सुधार को संयुक्त समिति गठित की थी।
समिति में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रीजनल आफिस लखनऊ, ताज ट्रेपेजियम जोन अथारिटी, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीएम को शामिल किया गया था। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया था।
समिति डूब क्षेत्र के नोटिफिकेशन और चिह्नीकरण के अनुसार वास्तविक स्थिति की जांच करेगी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्थिति में सुधार को उचित कदम उठाने होंगे। समिति को अपनी रिपोर्ट दो माह में एनजीटी को देनी थी। इस वाद में तीन अगस्त को सुनवाई होनी है। उससे पूर्व जांच रिपोर्ट तैयार करने को समिति जांच के लिए आगरा आई है। समिति के साथ निरीक्षण में वन विभाग, उत्तर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद हैं। डॉ. शरद गुप्ता से भी समिति ने जानकारी की है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

आगरा। ताज संरक्षित वन क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की टीम आगरा पहुंची है। टीम ताज संरक्षित वन क्षेत्र में मुआयना...

Read Full Article
खेरागढ़ में दो बाइको में हुई भिडंत, युवती समेत चार घायल

खेरागढ़ में दो बाइको में हुई भिडंत, युवती समेत चार घायल92

👤26-07-2022-
 आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में दो बाइकों में  दो बाइको की भिंडन्त में एक युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे के नगला कमाल मार्ग की है।   एक बाइक पर पीपल खेड़ा निवासी दो युवक एक बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। सामने की ओर से दूसरी बाइक पर एक युवक और युवती आ रहे थे। अन्य वाहन से  साइड लेने के दौरान दोनों बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें युवती समेत चारों लोग घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस आ गई और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को उपचार के लिए उन्हें सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया। गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। खेरागढ़ पुलिस दोनों की बाईकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। खेरागढ़ पुलिस ने बताया है कि अभी सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है, तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला कमाल मार्ग पर दो बाइको में भिंडन्त हो गई जिसके चलते दोनो ब बाइकों पर बैठे तीन युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए.जिसमे युवती की गंभीर स्थिति बताई जा रही है.दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई.पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस से सीएचसी खैरागढ़ भिजवाया गया है.घायलो दो युवक खैरागढ़ के पीपलखेड़ा और एक युवक युवती राजस्थान के भरतपुर जिले स्थिति रूपवास के बताए गए है.पुलिस ने दोनों बाइक अपने कब्जे में ले ली है।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

 आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में दो बाइकों में  दो बाइको की भिंडन्त में एक युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article