Back to homepage

Latest News

रानीमऊ चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का जोरदार स्वागत

रानीमऊ चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का जोरदार स्वागत51

👤27-07-2022-

विधायक के प्रयास से रुदौली को मिली दो बड़ी सौगात

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव के अथक प्रयास से रुदौली विधानसभा में दो बड़ी सौगातें मिली।रुदौली नगर पालिका के सीमा विस्तार व कामाख्या धाम को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है।वही विधायक के लखनऊ से रुदौली आगमन पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा रानीमऊ चौराहा पर भव्य स्वागत किया।
इसी क्रम में रूदौली नगर में हनुमान किला पर व कामाख्या धाम में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।रुदौली विधानसभा की जनता सहित कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता तेज तिवारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,बाबाबाज़ार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,अजय शुक्ला,कारिया शुक्ला,पंकज यादव,विजेंदर शर्मा,राम प्रेस यादव,राजेश शर्मा,सुनील मिश्रा,धर्मेंद्र वर्मा,डॉ कुलदीप यादव,जेपी यादव,सुरेंद्र यादव,गिरधारी बीडीसी,आफताब अहमद,भानु यादव,तारिक खान,मोहम्मद खान,संजय यादव,रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

27-07-2022-


विधायक के प्रयास से रुदौली को मिली दो बड़ी सौगात

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव के अथक प्रयास से रुदौली विधानसभा में दो बड़ी सौगातें मिली।रुदौली...

Read Full Article
सम्मानित किये गये विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राएं

सम्मानित किये गये विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राएं848

👤26-07-2022-

बहराइच 26 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ विभिन्न विद्यालयों के 62 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, डीएम डॉ. चन्द्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी व अन्य वक्ताओं ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि आज के कम्पटीशन युग में अपने को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करें। सभी छात्र-छात्राओं को सीख दी गयी कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट जायें। सभी वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा कोशिश करने वालों की ही जीत होती है। विधायक, डीएम व एसएसपी ने मेधावी छात्रों को बधाई भी दी। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों ने भी अपना अनुभव साझा किया। सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सरस्वती विद्या मन्दिर, इं.का. माधवपुरी के शरवर्षि कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, आयुष मिश्रा, अनूप कुमार विश्वकर्मा, अभिनव मिश्रा, सीमान्त इ.का. रूपईडीहा के अंश श्रीवास्तव, पं. राधेश्याम पाण्डेय इं.का. जमोद चरदा की नेहा मौर्या, स्व. तीरथराम महराज उ.मा.वि. कोटिया धरमनपुर के श्रीश चौधरी, सर्वाेदय इ.का. मिहींपुरवा के पीयूष, मदनी अ.का. वकपिहानी कैसरगंज की तुबा फातिमा, बाल शिक्षा निकेतन इ.का. बहराइच की अनन्या सोनी, आदित्री यादव, हाजी मो. यूसुफ इ.का. बाबागंज के अभिनव कुमार गुप्ता, बनवारी देवी इ.का. अशोकनगर खुटेहना की रूखसार बानों, राजकीय हा.स्कूल विशेश्वरगंज की मधुर शुक्ला, हुकुम सिंह इ.का. कैसरगंज के यश सोनी, पं. रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानन्द इ.का. महसी के कशिश सिंह, सम्राट अशोक महान इ.का. पुरैना बाज़ार की सरिता जायसवाल को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में सैनिक इन्स्टीट्यूट इ.का. बहराइच के सूर्यभान सिंह, बाल शिक्षा निकेतन इ.का. बहराइच की तन्मय, अनुष्का सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर, इं.का. माधवपुरी की शिवानी, अनुष्का मिश्रा, श्री छोटेलाल त्रिपाठी इ.का. मुसल्लमपुर की दिव्या शुक्ला, सीमा देवी, डॉ. राम मनोहर लोहिया इ.का. इमलियागंज की अंजली द्विवेदी, राम प्रकाश इं.का. सुहेलवा पयागपुर के शेषराज प्रजापति व अबू शमा, सम्राट अशोक महान इ.का. पुरैना बाज़ार रोहनी पाण्डेय व अनुकीर्ति मिश्रा, नवयुग इ.का. मिहींपुरवा के नीलेश गुप्ता, मॉ पार्वती इ.का. बरदहा की अवंतिका मिश्रा को सम्मानित किया गया सी.बी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के आदित्य शुक्ला, आशुतोष विश्वकर्मा, डिवाइन ग्रेस इ.का. की यशी ड्रालिया, हिमांशी पटेल तथा संत पथिक इ.का. के अदिति सिंह, प्रत्यूष कुमार, पीयूष गुप्ता व डब चौधरी व सी.बी.एस.ई. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में बुद्धा पब्लिक इ.का. के शिवा पाण्डेय, ओजस्व श्रीवास्तव, विद्युष टण्डन, संत पथिक इ.का. अभय गॉधी व डिवाइन ग्रेस इ.का. के प्रिंस मिश्रा
आई.सी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सेंट पीटर इ.का. नानपारा अस्तित्व मिश्रा व श्रेयांश, सेंट नाबर्ट इ.का. बहराइच के सृष्टि सिंह व समृद्धि चौबे, अनवेशा बरनवाल, बैरोज़ ब्लू बेल्स इ.का. के आयुष श्रीवास्तव, श्रद्धा जायसवाल व समृद्धि सिंह तथा आई.सी.एस.ई. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में सेंट पीटर इ.का. नानपारा के श्रेया सिंह, पीना गुप्ता, नितीश मदेशिया, सेंट नाबर्ट इ.का. बहराइच की अंजली द्विवेदी, सेवेल्थ डे इण्टर कालेज के ललित कुमार यादव को सम्मानित किया गया। उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की हाईस्कूल (पूर्व मध्यमा द्वितीय) परीक्षा-2022 में श्री रामजानकी शिव संस्कृत मा.वि., परसिया आलम के सूर्य प्रकाश व अनुराधा शर्मा तथा उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की इण्टरमीडिएट (उत्तर मध्यमा द्वितीय) परीक्षा-2022 में श्री सिद्धनाथ महादेव सं.मा.वि. सेमरौना के अनादी मिश्रा व आशीष पाठक को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से मौजूद शिक्षण स्टाफ, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के विधायक, डीएम व एसएसपी ने झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से प्रेरित किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-07-2022-


बहराइच 26 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट...

Read Full Article
डीएम ने की अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

डीएम ने की अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक801

👤26-07-2022-

जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का अनुपालन करने के दिये कडे़ निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, आबकारी अपराधों के नियन्त्रण हेतु मारे गये छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय भेजे गये मामले, खाद्य अप मिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, श्रम विभाग से सम्बन्धित विवरण पत्र, प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्यवाही का विवरण, विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) विभाग से सम्बन्धित विवरण आदि पर चर्चा की गयी। 
जिलाधिकारी ने अभियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। मुकदमों में प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए महिलाओं से संबंधित जो मुकदमे हैं जैसे हत्या ,अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं का चार्ट अलग बनाया जाए। 
   जिलाधिकारी ने कहा कोई भी केश लंबित नहीं होना चाहिए। समस्त वादों का निस्तारण ससमय किया जाए, ज्यादा से ज्यादा जजमेंट कराये जायें, गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराकर दोषियों को सजा करायी जाये, महिलाओं के प्रति घटित होने वाले लैंगिक अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को समस्त वादों का निस्तारण कराने तथा अधिक से अधिक फीडिंग कराने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अभियोजकों को कार्य के दौरान न्यायालय में आने वाली कठिनाइयों के बारे में समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का अनुपालन करने के दिये कडे़ निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल...

Read Full Article
25 हजार रुपये का इनामिया डकैत गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामिया डकैत गिरफ्तार349

👤26-07-2022-

एक किलो 600 ग्राम गांजा,01 तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना मांखी पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा 25 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को 01 किलो 600 ग्राम गांजा व 01 तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद कर  गिरफ्तार किया गया।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा मु0अ0सं0 213/22 धारा 395/397/412/120B IPC थाना कासिमपुर जनपद हरदोई में वांछित अभियुक्त मोहसिन पुत्र आमीन निवासी 105/66 हलीम चौक फहीमाबाद निकट हलीम कालेज थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर की गिरफ्तारी
करने हेतु 25000 हजार रु0 का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी काफी दिनों से कई जिलों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी जिसे माखी थाना थानाध्यक्ष  राम आसरे चौधरी, उ0नि0  कल्लूराम यादव, का0 जयपाल सिंह, का0 मुकेश कुमार, का0 सतेन्द्र कुमार  एवं SOG टीम प्रभारी उ0नि0  प्रदीप कुमार मय टीम हे0का0 रोहित शर्मा, हे0का0  समीम, का0 अंकित वैसला का0 रवि कुमार   का0 आशीष मिश्रा , का0  राधेश्याम   सर्विलान्स   सेल   के   मु0अ0सं0  213/22   धारा 2395/397/ 412/120B IPC थाना कासिमपुर जनपद हरदोई में 25000/-रु0 का इनामिया / वांछित  चल  रहे  अभियुक्त  मोहसिन  पुत्र  आमीन  उम्र  करीब  26 वर्ष  निवासी  105/66  हलीम चौकफहीमाबाद निकट हलीम कालेज थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर को रऊकरना चौराहे  से  01 किलों 600 ग्राम नाजायज अवैध गांजा व 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 199/22 धारा 8/20 NDPS ACT व मु0अ0स0 200/22  धारा 3/25 A ACT थाना माखी उन्नाव पंजीकृत करके जेल भेजा गया है




इनसेट


गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


1. मु0अ0सं0 1143/18  धारा 394/411 IPC थाना चकेरी कानपुर नगर
2. मु0अ0स0 1147/18 धारा 41/411 भादवि थाना चकेरी कानपुर नगर 
3. मु0अ0स0 1150/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना चकेरी कानपुर नगर 
4. मु0अ0स0 1151/18 धारा 392/411/307/353 भादवि  थाना चकेरी कानपुर नगर 
5. मु0अ0स0 1152/18 धारा 7/27 आर्मस एक्ट थाना चकेरी कानपुर नगर 
6. मु0अ0स0 170/18 धारा 393/411 भादवि थाना किदवई नगर कानपुर नगर 
7. मु0अ0स0 238/18 धारा 379/411/420/467 भादवि थाना रेलबाजार कानपुर 
8. मु0अ0स0 383/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना चमनगंज कानपुर नगर 
9. मु0अ0स0 765/21 धारा 392/411 भादवि 
10. मु0अ0स0 213/22 धारा 395/397/412/120बी/भादवि थाना कासिमपुर हरदोई 
11. मु0अ0स0 199/22 धारा 8/20 NDPS ACT 
12. मु0अ0स0 200/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना माखी 











🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


एक किलो 600 ग्राम गांजा,01 तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण...

Read Full Article
वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों का बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर विचार एवं स्वीकृत के लिए हुई बैठक

वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों का बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर विचार एवं स्वीकृत के लिए हुई बैठक 152

👤26-07-2022-

जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक सरकारी भवन, प्रतिष्ठान, विद्यालय, प्रत्येक भवन एवं घर में तिरंगा लगाने के निर्देश 


बैठक में विकास के मुद्दे को भूलकर फिजूल खर्ची की तैयार की गई योजना निवास सड़क,जल निकासी,मार्ग प्रकाश से है त्रस्त
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों का बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान के रूप में प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर विचार एवं स्वीकृत हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दो नगर पालिका परिषद एवं 16 नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। नगर पालिका परिषद उन्नाव में अध्यक्ष का पद रिक्त होने एवं प्रशासक की तैनाती न होने के कारण नगर पालिका परिषद उन्नाव की कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी माह में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक सरकारी भवन, प्रतिष्ठान, विद्यालय, प्रत्येक भवन एवं घर में तिरंगा लगाने के निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई घर, भवन, कार्यालय तिरंगा लगाने से छूट न जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो महापुरुषों की मूर्तियां लगी हैं 11 अगस्त के पूर्व ही उनकी साफ-सफाई और सुंदरीकरण का कार्य करा दिया जाए, उन्होंने कहा कि आजादी का त्यौहार सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए, दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन होना चाहिए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि सभी नगरीय क्षेत्रों में अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पात्र व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण की प्रिकाॅशन डोज लगवाकर कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेंद्र सिंह, समस्त नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबंधक जल निगम एवं निर्मल कुमार एलबीसी उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक सरकारी भवन, प्रतिष्ठान, विद्यालय, प्रत्येक...

Read Full Article
बाबा योगी आदित्यनाथ जी महाराज की कर्तव्य निष्ठा इमानदारी पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी पोत रहे कालिक

बाबा योगी आदित्यनाथ जी महाराज की कर्तव्य निष्ठा इमानदारी पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी पोत रहे कालिक24

👤26-07-2022-

जिम्मेदारों की जुगलबंदी से खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले,,बेखौफ जारी है वैध की मोहर लगाकर कर रहे अवैध खनन और ओवर लोडिंग

खनन माफियाओं की मनमानी राहगीरों और ग्रामीणों के जीवन के साथ साबित हो रहा खिलवाड़

उन्नाव।बाबा जी आपके आदेशों और निर्देशों को जिला प्रशासन,जिला खनन अधिकारी,तहसील प्रशासन,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी,सहायक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी धरातल पर क्यों नही सहकार रूप दे रहे और आपकी आंखों अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ाकर कोरम पूरा करके उसकी मिर्ची पाउडर डालकर अवैध धनालोभ के चकाचौंध होकर मौज मस्ती उड़ा रहे हैं इसी लिए अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर दिन रात ओवर लोडिंग करके पीली मिट्टी भरकर डम्फरो से पीछे धूल उड़ाते हुए फर्राटे भर रहे साथ खनन मानक से बहुत अधिक करीब 10 से 15 मीटर गहराई तक मिट्टी खोद रहे हैं जिसका नजारा देखना हो तो सरोसी गांव के आगे सुतिया तारा ,, सरोसी पेट्रोल पंप के पीछे वैध होकर भी पूरी तरह अवैध रूप से संचालित है,,जबकि सहजनी के पीछे ग्राम बाबा खेड़ा में पूरी तरह से अवैध रूप से खनन तब किया जाता है जब अधिकारियो किलियर लोकेशन मिलती है सप्ताह में करीब तीन से चार वह भी शाम पांच बजे से सुबह 8 बजे तक चलता है।


आप लोगों को बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के निवासियों का बहुत बड़ा सौभाग्य है इन्हें मुख्यमंत्री के रूप में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से परिपूर्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जैसा नेतृत्व करने वाला जनप्रतिनिधि प्राप्त हुआ जिनके समस्त यदि कोई भी अपनी समस्या व पीड़ा को लेकर पहुंच जाता है तो विपक्ष में कितना भी बड़ा रसूख वाला व्यक्ति हो या धन बली हो बाहुबली हो राजनेता हो विधायक सांसद मंत्री कोई भी हो लेकिन उनकी कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया से बच नहीं पाता जिसके कई एक उदाहरण जनता देख चुकी है यहां तक कि उन्नाव जनपद की जनता भी अभी बहुत जल्द ही देख चुकी है जो दलित युवक के ऊपर दाने वाला सामंतवादी बाहुबली धन बली रसूखदार नेताओं से संरक्षित तथाकथित पत्रकार भी जेल पहुंच चुका है और उसके परिजनों पर भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं साथ ही संपत्ति की जांच जारी है लेकिन ऐसे कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से परिपूर्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की आंखों में कागजी अभिलेखीय कोरम पूरा करके लाल मिर्च पाउडर बनाकर झोकने वाले अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद है जैसा कि विगत माह कई बार वीडियो फ्रांस कांफ्रेंसिंग के माध्यम जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वह सभी अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कुछ बिंदुओं को लेकर कठोर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किए थे जिसमें अवैध खनन और लोडिंग मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग अवैध रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी थी लेकिन अभिलेखीय कोरम पूरा करके अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री जी के आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर झुक कर शायद नेत्रहीन बनाना चाहते हैं।

जैसा कि बताया जाता हैं मिट्टी खनन की परमिशन के लिए व्यक्ति के द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ खनन करने वाली भूमि संख्या क्षेत्र फल फिर लेखपाल,कानूनगो,तहसीलदार एसडीएम की अनुमति प्रमाण पत्र  क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,और वन विभाग से स्वीकृति प्रदान करनी होती है किस कार्य के लिए अनुमति दी जा रही है और कितनी मिट्टी की खोदाई कर सकते हैं आदि अंकित होता है जिसका लगातार मैनिट्रिंग भी करनी होती हैं साथ ही क्षेत्रीय पुलिस और सहायक संभागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल को भी निगाह बनी करनी होती हैं जैसे सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोतियातरा से खनन की अनुमति है केवल ट्रांस गंगा सिटी में ही मिट्टी आपूर्ति करने का लेकिन अनुमति स्थान को छोड़कर अन्य स्थान से खनन किया जा रहा है वह भी 90 प्रतिशत मिट्टी मार्केट में बेची जा रही हैं मात्र 10 प्रतिशत से कम ट्रांस गंगा सिटी में मिट्टी गिराई जा रही है इसी तरह करोवन हाजीपुर मार्ग पर स्थित मोनू अवस्थी पेट्रोल पंप के पीछे मिट्टी खनन की अनुमति संजय त्यागी के नाम से है जो केवल मेट्रो कानपुर के लिए मिट्टी आपूर्ति कर सकते हैं लेकिन दूसरे स्थानों से मिट्टी खनन करके 95 प्रतिशत मार्केट में मिट्टी गिराई जा रही हैं जो यह कार्य दूसरा व्यक्ति करता है उसका नाम सुमित बारी बताया जाता हैं जहां से दिन रात 50 डम्फर से अधिक मिट्टी भरकर फर्राटे भरते देख सकते है जबकि सहजनी ग्राम के पीछे ग्राम बाबा खेड़ा से सप्ताह में 3 से 4 दिन की  रात में किया जा रहा है इसके लिए इस सभी जिम्मेदारों के लिए बराबर का प्रतिशत खर्च निकल कर निर्धारित है जो प्रति चौबीस घंटों में हिसाब होता है जिससे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नाम काला धब्बा लगाने जिम्मेदार अधिकारी पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।


इनसेट

मानक विहीन खनन लोगों के लिए मौत

डाक्टर तनवीर अहमद के अनुसार खनन वाहनों से उड़ने वाली मिट्टी राहगीरों की आंखों में पहुंचती है जिससे दुघटनाएं बहुत अधिक होती है जिसमे लोगो की मौते होती और बहुत से लोग विकलांग हो जाते साथ आंखो भी चली जाती है साथ ही गंभीर बीमारियों की चपेट में पहुंच रहे है जबकि यह एक प्रकार से प्रदूषण है जिस पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ और जेई की होती है।


इनसेट 

इंसानी जनजीवन से लेकर पशु पक्षियों जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बने हुए है

बहुत अधिक खनन से हरे भरे पेड़ पौधे भी गिरकर नष्ट हो रहे है जिससे प्रकृति वातावरण वायुमंडल वर्षा ऋतु आदि पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है साथ ही हरियाली नष्ट होने से प्रदूषण की मात्रा भी अधिक हो जाती है जिससे इंसानी जनजीवन से लेकर पशु पक्षियों जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है इस पर अंकुश लगाने का भी अधिकार वन विभाग और प्रदूषण विभाग का मुख्य लक्ष्य होता है लेकिन अवैध धन के चकाचौंध में अपनी कर्तव्यनिष्ठा को कब्र में दफन कर अवैध धन की मदमस्ती में चूर रहते हैं।




इनसेट

किसानों की उपज और उसके बच्चों के जीवन के लिए नासूर जिम्मेदार अवैध धन में मदमस्त

मानक से बहुत अधिक खनन होने से अन्य किसानों के लिए भी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है क्योंकि वर्षा ऋतु में आसपास के किसानों की बरसात के समय भूमि कटान होकर खनन स्थल पर पहुंच जाती है जिससे उनकी उपज में भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचता है साथ ही हनी स्थान पर अधिक पानी भरने से ग्रामीणों के बच्चों का जीवन भी खतरे में पड़ जाता है जैसा कि अभी पिछले वर्ष ग्राम थाना में हुए मानक से बहुत अधिक खनन के चलते सैलाब बने खनन स्थल पर दो मासूम बच्चे डूब कर मौत के मुंह में समा चुके हैं लेकिन उन गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं रहा ना ही जिला प्रशासन ने कोई ध्यान दिया ना ही रामराज्य वाली सरकार ने ध्यान दिया अपनी गरीबी की बेबसी में मृतक बच्चों के परिजन बिलक बिलक कर सिसकियां भरते रहे परंतु सुनने वाला कोई नहीं निकला था जबकि इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन अधिकारी से लेकर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है।

🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


जिम्मेदारों की जुगलबंदी से खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले,,बेखौफ जारी है वैध की मोहर लगाकर कर रहे अवैध खनन और ओवर लोडिंग

खनन माफियाओं की मनमानी राहगीरों और...

Read Full Article
एडवांटा कंपनी द्वारा आयोजित उन्नत चारे के बारे में फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल समापन

एडवांटा कंपनी द्वारा आयोजित उन्नत चारे के बारे में फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल समापन56

👤26-07-2022-
  आगरा। हरे चारे में उन्नत एवं नए चारो का विकास एवं विपणन करने वाली भारत की एकमात्र स्वदेशी कंपनी एडवांटा  (यु पी एल समूह) ने दो दिवसीय फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल आयोजन गांव भरतिया में किया गया।
    इस प्रदर्शनी में  जिले के लगभग १५० किसानो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं एडवांटा कंपनी के द्वारा हरे चारे में किये जा रहे योगदान की सराहना की I
   सिंगल कट चारे में मेगा स्वीट एवं शुगर ग्रैज एवं मल्टीकट चारे में जंबो सुपर एवं जम्बो डायमंड इन उन्नत चारो की विशेषताएं जैसे मिठास, पाचनशीलता एवं प्रोटीन की मात्रा के बारे में तकनीकी जानकारी कंपनी के बिज़नेस डेवलप्मेंट मैनेजर श्री विवेक शर्मा दवारा दी गयी I 
 जिसको किसानो दवारा सराहा गया I 
  इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय किसानो एवं कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राजवीर पटेल का योगदान रहा I 
   एडवांटा कंपनी के चारे एवं अन्य तकनीकी जानकारी टेक्नोलॉजी एंड डेवलोपमेन्ट के एरिया मैनेजर परविंद्र मालिक एवं टेरिटरी मैनेजर अमर भट्टाचार्य द्वारा दी गयी I 
 कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी अविनाश सिंह जादौन, राहुल चौधरी एवं ललित राजपूत द्वारा किया गया I

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

  आगरा। हरे चारे में उन्नत एवं नए चारो का विकास एवं विपणन करने वाली भारत की एकमात्र स्वदेशी कंपनी एडवांटा  (यु पी एल समूह) ने दो दिवसीय फसल प्रक्षेत्र प्रदर्शनी का सफल...

Read Full Article
राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार  आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की 381

👤26-07-2022-
   आगरा। 26 जुलाई को राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री महोदय ने बताया कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के समन्वय को और मजबूत कर जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक माह की विभिन्न तिथियों को अवैध व नकली शराब की बिक्री व बनाने वालों के खिलाफ नियमित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा किसी भी शिकायत व सुझाव के लिये टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। उक्त नम्बर पर की गई शिकायतों पर तुरन्त त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में पनपे शराब माफियों पर सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है तथा 90 प्रतिशत शराब माफियाओं को समाप्त किया है तथा सरकार, शराब माफियाओं से और सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब की बिक्री को प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इस हेतु आबकारी विभाग में संसाधनों की कमी को पूरा कर ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश में आबकारी विभाग को 42.5 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य रखा गया है, जिसकी पूर्ति के लिये उन्होंने अधिकारियों को कड़ाई से दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकारी शराब की दुकान आवंटन हेतु लाटरी सिस्टम के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। मा0 मंत्री ने बताया कि उक्त व्यवस्था के माध्यम से शराब की दुकानों के आवंटन में विकेन्द्रीकरण होगा, इस माध्यम से ठेकेदारी की व्यवस्था समाप्त होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कम्पनियां शराब बिक्री के लिये आवंटित हैं, उन सभी कम्पनियों के शराब की बिक्री होनी चाहिए, किसी एक व्यक्ति को लाभ नहीं मिलना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि सभी कम्पनियों की मदिरा की बिक्री की जाती है। कावड़ यात्रा की वजह से रोड पर जाम होने के कारण कुछ कम्पनियों की मदिरा प्राप्त होने में बाधा उत्पन्न हो रही है। यह यात्रा समाप्त होते ही सभी कम्पनियों की मदिरा बिक्री हेतु उपलब्ध हो जायेगी।
मा0 मंत्री जी ने अवगत कराया कि हम टैट्रा पैक पर्याप्त मात्रा में बिक्री हेतु प्रयास कर रहें हैं और उन्होंने निर्देशित किया कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी होनी चाहिए, जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि शतप्रतिशत दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी दुकानों पर स्कैनिंग कर शराब की बिक्री की जाय। उन्होंने बार लाइसेंस जारी करने के भी दिशा-निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी प्रकाश सिंह गाबर एवं सम्बन्धित आबकारी विभाग के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

   आगरा। 26 जुलाई को राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक...

Read Full Article
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल416

👤26-07-2022-
 आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर चालक का पता लगाने में जुट गई है।
हादसा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में बसई मोड़ के पास हुआ। एक बाइक पर नसाउआ निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र पुत्र बाबूलाल अपने भतीजे 28 वर्षीय जितेंद्र पुत्र लच्छी लाल सड़क किनारे खड़े थे। जगनेर की ओर जा रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चाचा भतीजे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में में चाचा राजेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और भतीजा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। हादसे को जानकारी पर थाना प्रभारी निरीक्षक बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र सिंह की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राथमिक विद्यालय बाग का पुरा के पास शिक्षकों की एक कार भी खड़ी थी जिसे भी ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया। 
प्रभारी निरीक्षक बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाकर खड़ा कर दिया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-

 आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे...

Read Full Article
खेरागढ़ में स्कूली बच्चों के ले जा रहा रिक्सा पलटने से कई बच्चे हुए घायल, मची चीख पुकार

खेरागढ़ में स्कूली बच्चों के ले जा रहा रिक्सा पलटने से कई बच्चे हुए घायल, मची चीख पुकार 977

👤26-07-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के बाद ई रिक्शा में बैठकर जा रहे बच्चों से भरा रिक्शा पलट गया, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर स्कूल के स्टाफ में खलबली मच गई और वह मौके पर आ गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे को देखकर बच्चों के परिजन घबराए हुए है।
मामला मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नवाब बसई मार्ग का है। खेरागढ़ कस्बे के शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छुट्टी के बाद एक ई रिक्शा करीब पन्द्रह से बीस बच्चों को भरकर उन्हें घर छोड़ने जा रहा था। लखनपुरा पंचायत के चित्रवाला गांव वाले मार्ग पर किसी एक्टिवा सवार महिला को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा विपरीत दिशा में जाकर पलट गया। रिक्शा पलटने से उसमें बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई।जिसके चलते चार बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बच्चों के घरवाले और परिजन पहुंच गए और उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हादसे को देखते हुए बच्चों के परिजन स्कूल संचालक समेत स्टाफ को कोसते नजर आए।

बड़ा हादसा होने से टला, परिजनों ने ईश्वर का शुक्रिया जताया

हादसे को देखकर उसके बारे में डरे सहमे बच्चों ने परिजनों को बताया जिसे सुनकर और सोचकर उनकी रूह कांप उठी। वह तो गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। परिजन स्कूल वालों को कोसते नजर आए। बच्चों ने बताया कि उक्त ई रिक्शा ओवरलोड भरा हुआ था। योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद खेरागढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में अवैध स्कूली वाहनों का जाल फैल चुका है। ऐसे अवैध स्कूली वाहन सैकड़ों के संख्या में दौड़ते नजर आ जाएंगे, जो कि बच्चो को जान जोखिम में डालकर ठूस ठूसकर भरकर ले जाते है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के बाद ई रिक्शा में बैठकर जा रहे बच्चों से भरा रिक्शा पलट गया, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। हादसे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article