Back to homepage

Latest News

हरित रसायन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

हरित रसायन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन92

👤24-07-2022-

अमेठी आर.आर.पी.जी.कॉलेज,अमेठी के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा हरित रसायन शीर्षक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पी.के.श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन.त्रिपाठी,साकेत पी.जी.कॉलेज,अयोध्या रहे। डॉ. त्रिपाठी ने यह बताया कि, आज के इस औद्योगिक युग में प्रकृत में हो रहे विनाशकारी बदलाव को कम करने के लिए किया जा रहा प्रयास ही "हरित रसायन" है,जो मुख्य रूप से पर्यावरण को रसायनों के दुष्प्रभावों से मुक्त करती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी.के.श्रीवास्तव ने यह बताया कि,रसायनों के दुष्प्रभाव को उत्पन्न होने से पहले ही यदि रोक दिया जाए तो हरित रसायन का उद्देश्य निश्चित रूप से सफल होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किया एवं बताया कि कृत्रिम रूप से ऐसी ही चीजों का निर्माण होना चाहिए,जिससे प्रकृति एवं मानवता को किसी प्रकार से हानि ना हो।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि,रासायनिक वस्तु या रसायनों को इस तरह से चुनना चाहिए,जिससे किसी भी तरह की रासायनिक दुर्घटना ना हो एवं अक्षय,कच्चे माल के इस्तेमाल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनूप कुमार सिंह ने किया एवं अपने व्याख्यान में यह बताया कि हमें ऐसे रासायनिक उत्पादों को बनाना चाहिए जो ज्यादा समय तक चले किंतु उसकी विषाक्तता न्यूनतम हो। 
संगोष्ठी में सरस्वती वंदना एम.एस-सी. फाइनल की छात्रा शिवानी पांडेय एवं शिप्रा सिंह ने किया। संगोष्ठी में मुमताज आलम, शिवराज सिंह,  संदीप श्रीवास्तव,  कमलेश सिंह एवं रसायन विज्ञान के सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

24-07-2022-


अमेठी आर.आर.पी.जी.कॉलेज,अमेठी के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा हरित रसायन शीर्षक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य...

Read Full Article
कलेक्ट्रेट में मतदाता सूची को लेकर बीएलओ की बैठक

कलेक्ट्रेट में मतदाता सूची को लेकर बीएलओ की बैठक402

👤24-07-2022-

गौरीगंज/अमेठी मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए कलेक्ट्रेट में बी एल ओ और सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई। बैठक उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग आयोजित की गई। नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय ने बी एल ओ व सुपर वाइजर को मतदाता सूची से आधार कार्ड से लिंक करने, सूची में नाम जोड़ने, घटाने और संशोधन करने के बारे में समझाया, कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए फार्म 6ब का प्रयोग करना है। बाकी नाम बढ़ाने घटाने और संशोधन के लिए पुराने फार्म भरा जाएगा।  उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक अभियान चला रहा है। जिसमें 7 व 21 अभियान के तहत सभी बी एल ओ बूथ पर मौजूद रहकर अपना कार्य करेंगे। उनके कार्य को सुगम आसान करते हुए चुनाव आयोग GARUNA APP लॉन्च किया है। जिस पर बी एल ओ अपने पासवर्ड से  यह कार्य आसानी से कर सकेंगे। आयोग ने आयु 18 वर्ष की अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 1अप्रैल, 1जुलाई और 1अक्टूबर बढ़ा दिया है। मतदाताओं के पता का निर्धारण के लिए बिजली, पानी व गैस कनेक्शन मान्य है। जिले में इस अभियान की शुरुवात 1 अगस्त को जिलाधिकारी अमेठी राकेश मिश्रा के द्वारा की जायेगी। इस मौके पर तहसील परिक्षेत्र के काफी संख्या में सुपर वाइजर और बी एल ओ मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

24-07-2022-


गौरीगंज/अमेठी मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए कलेक्ट्रेट में बी एल ओ और सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई। बैठक उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग...

Read Full Article
मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण448

👤24-07-2022-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज अंतर्गत PHC भकला एवं PHC कुंडासर पर आयोजित मेले का निरीक्षण CMO बहराइच  ने किया । मेले में आये लाभार्थियों   से व्यक्तिगत रूप से मिलते हुए मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। भकला प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाने ,कोविड बूस्टर डोज को शतप्रतिशत पूर्ण कराने हेतु  निर्देश दिए गए। ई श्रम कार्ड सभी असंगठित कामगारों के बन जाये इसके लिए आये हुए लाभार्थियों को ई श्रम कार्ड के लाभ के विषय मे जानकारी प्रदान किये।।  निरीक्षण के दौरान होम्योपैथी एवं आयुर्वेद के स्टाल को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए  । इस अवसर पर डॉ एन0के0 सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज एवं BPM भी उपस्थित रहें।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-07-2022-


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज अंतर्गत PHC भकला एवं PHC कुंडासर पर आयोजित मेले का निरीक्षण CMO बहराइच  ने किया । मेले में आये लाभार्थियों   से व्यक्तिगत रूप...

Read Full Article
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 देशी शराब के पौवा व 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 देशी शराब के पौवा व 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार788

👤24-07-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हसनगंज, मय हमराह व स्थानीय थाना हसनगंज पुलिस स्टाफ की  संयुक्त टीम द्वारा शाहपुर टोंडा देसी शराब दुकान के आगे सड़क किनारे बनिए गुमटी से देसी शराब के पव्वे बेचते एक व्यक्ति अशर्फीलाल सन ऑफ स्वर्गीय शिवदत्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया उसका एक दूसरा साथी पिंटू सन ऑफ अशर्फीलाल दूर से टीम को आता देखकर फरार हो गया। गुमटी की तलाशी लेने पर एक सफेद टाट के  झोले में देसी शराब के 20 पौए बरामद हुए तथा उसके द्वारा बताया गया कि देसी शराब की दुकानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पौउए खरीद कर दुकान बंदी के समय वह इन्हें बेचने का काम करता था। पकड़े गए व्यक्ति अशर्फीलाल को गिरफ्तार कर थाना हसनगंज में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।थाना मौरावां पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा थाना मौरावां क्षेत्र के नहर पुलिया बहद ग्राम मोहिउद्दीनपुर से अभियुक्त संदीप रावत पुत्र राममिलन निवासी केदार खेड़ा थाना बिहार के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 02-02 ली0 के 25 पाउच में 50 ली0 कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मौरावां पर नियमानुसार मु0अ0सं0 318/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम संदीप पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

🕔राजेश कुमार

24-07-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हसनगंज, मय हमराह व...

Read Full Article
महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 32 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 32 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी652

👤24-07-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक  दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद उन्नाव के समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया। परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 32 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, जिसमें महिला थाना से 11, थाना सोहरामऊ से 04, थाना दही से 03, थाना कोतवाली सदर, थाना अजगैन व थाना असोहा से 02-02, थाना बांगरमऊ, थाना हसनगंज, थाना पुरवा, थाना गंगाघाट, थाना बिहार, थाना अचलगंज, थाना फतेहपुर चौरासी व थाना बेहटामुजावर से 01-01 जोड़े की सकुशल विदाई की गई। परिवार परामर्शदाताओं में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति, श्री अबसार अली, डॉ0 सगीर अहमद खान व प्रेम गुरू एवं प्र0नि0 महिला थाना श्रीमती पुष्पा सिंह, महिला हेल्पडेस्क्स पर नियुक्त महिला आरक्षियों का योगदान सराहनीय रहा ।

🕔राजेश कुमार

24-07-2022-


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक  दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद उन्नाव के समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क...

Read Full Article
फिर पुलिस की लापरवाही से हुई युवक की हत्या,,आला अधिकारी भी नही दिखा रहे गंभीरता,, और सीएम के आदेश नही मानती पुलिस

फिर पुलिस की लापरवाही से हुई युवक की हत्या,,आला अधिकारी भी नही दिखा रहे गंभीरता,, और सीएम के आदेश नही मानती पुलिस360

👤24-07-2022-

बाबा का दावा सभी अपराधी प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर,,पुलिस के भय से छोटे अपराधी थानों में तख्ती लेकर पहुंच रहे जमीनी हकीकत क्या ??

असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस को छूट रहे हैं पसीने

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार दावा करते चले आ रहे हैं कि हमारे राम राज्य में सभी अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग जाएं या फिर जेलों में अपने आप को कैद कर ले यदि छोटे-मोटे जो भी अपराधी हैं वह पुलिस की सक्रियता पूर्ण कार्यशैली से दहेल कर अपने गालों में तख्ती लटका कर पुलिस के सामने नतमस्तक हो रहे हैं यदि यह सभी दावे प्रदेश के मुखिया के सत्य हैं या झूठ हैं इसके लिए जनपद में बीते तीन महीनों में घटित अपराधिक घटनाओं पर नजर डालनी पड़ेगी जघन्य अपराधिक घटनाओं की हकीकत देखनी पड़ेगी जहां पर केवल पुलिस की शिथिलता के चलते कई हत्याएं हो चुकी हैं चाहे वह बांगरमऊ में मासूम बच्ची की मौत हो या पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के द्वारा पति की हत्या हो आज फिर असोहा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या हुई है क्योंकि पहले ही पुलिस को अपनी हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए लिखित तौर पर तहरीर दी थी और कांटा के कार्रवाई अमल में लाई जाए नहीं तो किसी भी दिन यह लोग हत्या कर सकते हैं मेरी लेकिन पुलिस गूंगी बहरी मौन होकर अपनी मस्ती में बनी रही ऐसी स्थिति में क्या कहा जाए कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के दावे सत्य हैं या फिर पुलिस मुख्यमंत्री जी के आदेशों और निर्देशों का परिपालन नहीं कर रही है जमीनी हकीकत देख कर फैसला आम जनता स्वयं कर लेगी लेकिन जो घटना हुआ थाना क्षेत्र में घटित हुई है वह कुछ इस प्रकार से रही शनिवार की रात काथा ग्राम में आम रास्ते में की गई हत्या को लेकर जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं पर असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है
ज्ञात हो कि शनिवार की रात मस्जिद के सामने आम रास्ते में सरेआम रात लगभग 10:00 बजे गिरोह बंद हमलावरों ने एक किसान की उस समय पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी जब वह अपने खेत में पानी लगाने जा रहा था हत्या के पीछे गत मई माह में आसनाई को लेकर हुए झगड़े का मामला बताया जा रहा है
जानकारों की माने तो गुड्डू लोध पुत्र लिलोरी उम्र लगभग 35 वर्ष बाहर रहकर नौकरी करता है गत दिनों वह खेत में धान की रोपाई करने के लिए घर आया हुआ था परिवारी जनों के मुताबिक शनिवार की शाम लगभग 9:00 बजे रात व खेत की ओर जा रहा था अभी वह अपने खेत पहुंच नहीं पाया था इसके पहले ही रास्ते में पहले से खड़े अराजक तत्वों ने पुरानी रंजिश के चलते गिरोह के साथ घात लगाकर गुड्डू के ऊपर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस वअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए दबिस देना प्रारंभ कर दिया वहीं पर पूछने पर परिवारी जनों ने गांव के ही संदीप कुलदीप पुत्र संतराम व संत राम पुत्र अयोध्या को नामजद कर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें एक व्यक्ति अज्ञात भी दर्ज किया गया पुलिस ने रात में ही आरोपितों में एक व्यक्ति व सहयोग के रूप में उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मूल रूप से घटना में शरीक लोगों तक पहुंचने में पुलिस को पसीने छुड़ाने पड़ रहे हैं ग्रामीणों का मानना है कि इस समय गांव में कुछ युवकों का गिरोह घूम घूम कर अपराध कर दहशत का माहौल पैदा कर रहा है तथा मौका पाते ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाता है घटी घटना के पीछे ग्रामीण बड़े पैमाने पर गांव में हो रही गांजे की बिक्री को मान रहे हैं ग्रामीणों का कहना है की घटना में शामिल लोगों को यह सही रूप से पकड़ा न गया तो और किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है सरे आम आम रास्ते पर हुई हत्या को लेकर ग्रामीणों में दहशत व रोष व्याप्त है इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष राज कुमार ने बताया की नामित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है अति शीघ्र ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे रविवार के दिन घटनास्थल से आरोपित के घर तक पुलिस खाक छानती रही तथा कई लोगों के घरों पर दबिश दी लेकिन सारे लोग घरों से नदारद मिले वहीं पर घटना को लेकर ग्रामीणों में सारा दिन दहशत का माहौल बना रहा

इनसेट

परिजनों की चीख पुकार दहले ग्रामीण 

रविवार की दोपहर गुड्डू लोध का शव जैसे ही गांव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया जवान पुत्र के मौत से परिवार जहां पूरे सदमे में रहा वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा जो शव को देखता उसकी आंखें नम हो जाती है
किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी तथा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया।


इनसेट

पुलिस की लापरवाही से बढ़ती जा रही हत्या की घटनाएं

यदि सूत्रों की माने तो पुलिस की लगातार बनी शिथिलता से जघन्य  हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही चाहे बांगरमऊ में  मासूम बच्ची की हत्या हो या इससे पूर्व पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी द्वारा पति की हत्या आज फिर असोहा थाना के गांव में गुड्डू की हत्या जिसपर बताया जाता हैं मृतक हत्या होने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता नही दिखाई जिससे युवक की हत्या हो गई यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो गुड्डू की हत्या नही होती वह जीवित होता।

🕔राजेश कुमार

24-07-2022-


बाबा का दावा सभी अपराधी प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर,,पुलिस के भय से छोटे अपराधी थानों में तख्ती लेकर पहुंच रहे जमीनी हकीकत क्या ??

असली हत्यारों तक पहुंचने...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़िला श्रम बन्धु की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़िला श्रम बन्धु की बैठक460

👤24-07-2022-

बहराइच 24 जुलाई। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला श्रम बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्रता रखने वाले सभी श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाय। डीएम ने कहा कि देश के यशस्वी मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं देश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता एवं अतिमहत्वाकांक्षी योजना से श्रमिकों को जोड़ने हेतु आरोग्य मित्र, जन सुविधा केन्द्रों के संचालकों, उचित दर विक्रेताओं, श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों तथा स्वैच्छिक संसथाओं से सहयोग प्राप्त किया जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने श्रम विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों की बोर्ड पोर्टल आईडी जनरेट कर लेबर सेस समय से जमा करवायें तथा उसकी फीडिंग का कार्य भी समय अन्तर्गत पूर्ण किया जाय। बैठक के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभागार में मौजूद अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी बन्धुओं के साथ डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डी.सी. मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य अधिकारी, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला श्रम बन्धु के सदस्यगण मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-07-2022-


बहराइच 24 जुलाई। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला श्रम बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विभागीय अधिकारियों को...

Read Full Article
एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन की दी गयी जानकारी

एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन की दी गयी जानकारी641

👤24-07-2022-


बहराइच 24 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार 11 वाहिनीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने निरीक्षक आर. बी. गौतम के नेतृत्व में ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज, कैसरगंज, बहराइच में आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  जिसमें छात्रों को प्राथमिक उपचार देने, सी.पी.आर. एवं एफ.बी.ए.ओ., बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद अरती जाने वाली सावधानियों,  घरेलू सामान से विभिन्न प्रकार के राफ्ट तैयार एवं इस्तेमाल करने, भूकम्प आने पर क्लास रूम से बाहर निकलने की ड्रिल, आग बुझाने के तरीकों, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग, सर्प-दंश का प्राथमिक उपचार, वर्षा के दौरान बिजली चमकने एवं तड़ित चालक मे सहायक दामिनी एप के प्रयोग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई.। इस अवसर पर प्रबन्धक विश्व पाल सिंह, प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द्र कन्नौजिया सहित अन्य स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

🕔 मोहम्मद बिलाल

24-07-2022-



बहराइच 24 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के...

Read Full Article
ग्राम बौण्डी व डीहा में आयोजित होगा बिजली महोत्सव

ग्राम बौण्डी व डीहा में आयोजित होगा बिजली महोत्सव698

👤24-07-2022-

ग्राम बौण्डी में 27 व डीहा में 30 जुलाई को आयोजित होगा महोत्सव

बहराइच 24 जुलाई। मुख्य प्रबंधक, पावरग्रिड/नोडल अधिकारी जनपद बहराइच रमेश रावत ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय के सौजन्य से देश के 773 जिलों में 25 से 30 जुलाई 2022 तक बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत 27 जुलाई 2022 को ग्राम बौण्डी के रामलीला ग्राउंड व 30 जुलाई 2022 को ग्राम डीहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिजली महोत्सव आयोजित होगा। 
नोडल अधिकारी श्री रावत ने बताया कि बिजली महोत्सव में मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पावर ग्रिड तथा भारत सरकार के अन्य उद्यमों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार की गई 07 फिल्मों तथा भारत सरकार द्वारा उर्जा के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया जायेगा। श्री रावत ने बताया कि जनपद में बिजली महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के कार्यालय में शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी के उत्तरदायित्वों का निर्धारण कर दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

🕔 मोहम्मद बिलाल

24-07-2022-


ग्राम बौण्डी में 27 व डीहा में 30 जुलाई को आयोजित होगा महोत्सव

बहराइच 24 जुलाई। मुख्य प्रबंधक, पावरग्रिड/नोडल अधिकारी जनपद बहराइच रमेश रावत ने बताया कि आज़ादी...

Read Full Article
माफिया देवेन्द्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह की 110 करोड़ की सम्पत्ति की गयी जब्त

माफिया देवेन्द्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह की 110 करोड़ की सम्पत्ति की गयी जब्त 860

👤24-07-2022-
बहराइच 24 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में माफिया देवेन्द्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र रामपाल सिंह उर्फ रामफल सिंह, निवासी मोहनपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच के विरुद्ध 14(1) गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 अन्तर्गत की गई कार्रवाई में लगभग रू. 110 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है।
प्रेस-वार्ता में बताया गया कि माफिया देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध मु.अ.सं. 260/21 धारा 386/419/420/467/468/471/504/506/34 आईपीसी थाना को. नगर बहराइच, मु.अ.सं. 325/21 धारा 384/506 आईपीसी थाना दरगाह शरीफ बहराइच, मु.अ.सं. 06/22 धारा 504/506 आईपीसी थाना दरगाह शरीफ, बहराइच, मु.अ.सं.323/ 21 धारा 342/342/323/364/506 आईपीसी थाना दरगाह शरीफ, बहराइच, मु.अ.सं. 259/21 धारा 420/406/506 आईपीसी 2/3 सा.स.क्षतिनिव. अधिनियम थाना को. देहात बहराइच तथा मु.अ.सं. 357/21 धारा 452/386/323/342/406/ 504/506/120बी आईपीसी थाना को. देहात बहराइच के अतिरिक्त सन् 1992 से अब तक कुल 47 अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हुए हैं। 
अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उपरोक्त व अन्य सहयोगियों का समाज विरोधी क्रियाकलाप एवं इनकी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से गैंगचार्ट तैयार कर नियमानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अनुमोदन कराकर थाना को. नगर बहराइच में मु.अ.सं. 125/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना को. नगर में पजीकृत किया गया। देवेन्द्र सिंह जो गैंग लीडर है तथा मनीष जयसवाल पुत्र स्व. ओम प्रकाश जायसवाल व महेन्द्र सिंह उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र गंगा प्रसाद सिंह, गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यह गिरोह भू-माफिया तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी करके सरकारी तथा गरीब व्यक्तियों को बन्धक बनाकर जमीन क्रय विक्रय कर अवैध रुप से कब्जा कर उनका विक्रय करके गिरोह में शामिल सभी व्यक्तियों एवं उनके परिवार के लाभ के लिए अवैध रुप से अर्जित करते हैं। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा प्रस्तुत आख्या तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात की आख्या के अनुसार अभियुक्त गब्बर सिंह उपरोक्त द्वारा विवेचना व गुप्त स्रोत से ज्ञात हुआ है कि निमन सम्पत्तियों को आपराधिक क्रियाकलाप से प्राप्त धन द्वारा अर्जित की गयी हैं। अभी और सम्पत्तियों की जानकारी की जा रही हैं प्रेस-वार्ता के दौरान बताया गया कि बन्धन होटल मैरिज लॉन कामर्शियल 40 कमरे का होटल कीमत करीब लगभग 85 करोड़ व वीरसेन सिन्हा मार्केट बहराइच का आंशिक भाग दुकान छोटी बाजार, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ है, उल्लिखित सम्पत्तियों को तत्काल प्रभाव से धारा-14 (1) उ.प्र. गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया गया। नगर मजिस्ट्रेट बहराइच को उक्त सम्पत्तियों का प्रशासक नियुक्त किया गया है। तहसीलदार सदर बहराइच व पुलिस उपाधिक्षक बहराइच को सम्पत्तियों के सर्वाेत्तम हित में प्रबन्धन हेतु प्रशासक के सहयोग हेतु नियुक्त किया गया है।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-07-2022-

बहराइच 24 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में माफिया देवेन्द्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र रामपाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article