Back to homepage

Latest News

एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया युवा उत्सव का शुभारम्भ

एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया युवा उत्सव का शुभारम्भ461

👤21-07-2022-

बहराइच। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला अन्तर्गत युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में महिला महाविद्यालय बहराइच के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित ‘‘युवा उत्सव‘‘ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात कलाकारो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व प्रभारी डीओ पी.आर.डी. राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
महिला महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में ‘‘युवा उत्सव’’ के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में लोकनृत्य (फोक डांस), लोकगीत (फोक-सांग), एकांकी (वन एक्ट-प्ले), क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कनार्टक वोकल, सितार वादन, बाँसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य व एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) आदि विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया। ‘‘युवा उत्सव’’ के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में हारमोनियम लाइट में आदेश, क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी) में अंकित वाल्मीकि, एकांकी में आदित्य एण्ड ग्रुप, बांसुरी वादन में आदित्य त्रिपाठी व कत्थक में गरिमा एवं अन्नपूर्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जसवीर सिंह, श्रद्वा पाण्डेय एवं शिवम कुमार द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। जिला विकास अधिकारी व प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व मेडल प्रदान किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

21-07-2022-


बहराइच। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला अन्तर्गत युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में महिला महाविद्यालय बहराइच के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित ‘‘युवा...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा मुंशीगंज की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा मुंशीगंज की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा 113

👤20-07-2022-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी द्वारा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत आकस्मिक रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा की मुंशीगंज शाखा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, बैंक के अंदर तथा बाहर व एटीएम के आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो के संबन्ध में पूछताछ की गई व सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधि0/कर्म0 को सतर्कता से ड्यूटी करने व आने जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों व नई उम्र के लड़कों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया । बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा, सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गयी । जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को बैंक सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों, दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी तथा नये उम्र के लड़को की चेकिंग के निर्देश दिए गए ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

20-07-2022-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी द्वारा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत आकस्मिक रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा की मुंशीगंज शाखा की सुरक्षा...

Read Full Article
हफ्तों से जारी है जगदीशपुर के मंगरौरा गांव में विद्युत शार्ट सर्किट ग्रामीणों ने की विधायक से लिखित शिकायत

हफ्तों से जारी है जगदीशपुर के मंगरौरा गांव में विद्युत शार्ट सर्किट ग्रामीणों ने की विधायक से लिखित शिकायत534

👤20-07-2022-

जनपद अमेठी के जगदीशपुर ब्लाक के गांव मंगरौरा में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत लाइट नहीं होने से भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करने को ग्रामीण मजबूर हैं जहां एक तरफ सरकार विद्युत,सड़क और पानी जैसी जरूरत की चीजों को पूर्ण करने का दावा करती है लेकिन इसके विपरीत जगदीशपुर ब्लॉक के ग्राम मंगरौरा में ग्रामीण पिछले एक हफ्ते से बिजली की हो रही शार्ट सर्किट से परेशान हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की है ।

जर्जर तार होने के चलते लगातार हो रही शार्ट सर्किट

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अदनान 
ने बताया कि उनके गांव में 
सात खंम्भो के जरिये 210 मीटर फैली है दो हफ्तों से जर्जर केबल होने के चलते आपस में स्पार्किंग की वजह से जलती रहती है जिसकी शिकायत के बाद खानापूर्ति कर अभी तक लाईन का नवीनीकरण नहीं किया गया है , जिससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है थक हार कर ग्रामीणों ने लाईन की नवीनीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु इसकी शिकायत स्थानीय विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी से की है।

बिजली अधिकारी व प्रशासन नहीं सुन रहे पीड़ा

 वहीं ग्रामीण हफ्ते भर से बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे है पर
अधिकारी अभी तक खराब की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे पूरा का पूरा गांव भीषण गर्मी में  जिंदगी जीने को मजबूर है । जिसमें थक हार कर ग्रामीणों ने अपने विधायक सुरेश पासी को पत्र लिखकर मामला संज्ञान में लेके लाइट सही कराने की गुहार लगाई है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

20-07-2022-


जनपद अमेठी के जगदीशपुर ब्लाक के गांव मंगरौरा में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत लाइट नहीं होने से भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करने को ग्रामीण...

Read Full Article
भाजपा के राम राज्य में सामंतवादी धन बली बाहुबली रसूखदार जनप्रतिनिधियों के सामने घुटने टेकते हैं जिम्मेदार अधिकारी साधारण विधायको को करते हैं अपमानित

भाजपा के राम राज्य में सामंतवादी धन बली बाहुबली रसूखदार जनप्रतिनिधियों के सामने घुटने टेकते हैं जिम्मेदार अधिकारी साधारण विधायको को करते हैं अपमानित205

👤20-07-2022-

उन्नाव। आरक्षित आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक को उस समय अपमानित होना पड़ा जब जनता की शिकायत को लेकर विद्युत विभाग के लुटेरे अधिकारी से शिकायत की तो उल्टे विधायक जी को ही सभी मर्यादाओं को लांघकर अमरियादित भाषा का प्रयोग करते हुए चेतावनी दे डाली जिसको लिखित शिकायत प्रभारी डीएम मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल की जिस पर प्रभारी डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का विधायक को भरोसा दिलाया इसी से साफ हो जाता है कि जनपद में बाहुबली धनबली रसूख रखने वाले नेताओं की जनपद से लेकर प्रदेशस्तरीय अधिकारी मनसम्मन करते हुए गंभीरता से सुनते हैं यही तो है सामंती रामराज्य जो भाजपा पार्टी ने कायम किया है।


आपको बताते चलें सफीपुर विधानसभा आरक्षित सीट है जहां से दूसरी बार बंबालाल दिवाकर विधायक चुने गए हैं जिनकी जिनकी अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच बहुत अच्छे संबंध और सा हैं क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति की पीड़ा की शपथ पीड़ा दर्द और परेशानी को हल करने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं साथ ही अपने विधानसभा में जनता के लिए विकास के लिए भी सरकार और शासन तथा जिला प्रशासन से जूझते रहते हैं वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति को लेकर बहुत बड़ी समस्या विधानसभा क्षेत्र में बनी हुई थी जिसको लेकर लगातार भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर जिम्मेदार अधिकारियों फिर लगातार सुधारने के लिए कहते आ रहे थे फिर भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता से ना ध्यान देकर आया राम गया राम की तरीके से विधायक को छोटा कर देते थे जिसको लेकर विधायक ने हसनगंज विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता रजनीश चंद्र अनुरागी से शिकायत करनी चाहिए लेकिन कई बार फोन मिलाने के बाद सीयूजी मोबाइल नंबर मोबाइल व निजी नंबर नहीं उठाया गया जैसे ही फोन अधिशासी अभियंता द्वारा फ़ोन उठाया गया विधायक जी को अभी संविधान मरियादाओ को लांघकर असभ्य भाषा की कार्यशैली अपना कर बहुत हो बेजत किया जिससे छुब्ध होकर विधायक बंबालाल दिवाकर ने लिखित शिकायत प्रभारी डीएम दीपांशु पटेल से की है जिसके बाद अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने मंत्रा का तत्काल एफ आई आर पर कार्रवाई करने का आदेश भी जारी कर दिया और जनप्रतिनिधि विधायक को आश्वासन दिलाया कि ऐसे अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगा।

🕔राजेश कुमार

20-07-2022-


उन्नाव। आरक्षित आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक को उस समय अपमानित होना पड़ा जब जनता की शिकायत को लेकर विद्युत विभाग के लुटेरे अधिकारी से शिकायत की तो...

Read Full Article
विपणन शाखा की हड़ताल का विरोध किया

विपणन शाखा की हड़ताल का विरोध किया935

👤20-07-2022-

खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा के कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध।

बारुन(अयोध्या)। जिला पूर्ति कार्यालय पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में खाद एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा से जुड़े कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विपणन शाखा  द्वारा किए जा रहे हड़ताल का विरोध किया।बताते चलें कि यूपी फूड एंड सिविल सप्लाईज ऑफिसर्स व इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा एवं अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में खाद एवं रसद विभाग की विपणन शाखा के कर्मियों द्वारा 11 जुलाई 2022 से अनवरत सामूहिक हड़ताल किया जा रहा है और हड़ताल के दौरान खाद्यायुक्त,खाद्य  एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा के कर्मियों व कोटेदार आदि के विरुद्ध लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जा रहा है जिसके विरोध में अयोध्या जनपद की खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया है।प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सुमित कुमार  ने  बताया कि विपणन शाखा द्वारा किए जा रहे हड़ताल से शासन की महत्वाकांक्षी फ्री राशन वितरण योजना प्रभावित हो रही है जिसकी हम सब निंदा करते हैं साथ ही कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए आपूर्ति शाखा के कर्मचारी अब प्रतिदिन एक घंटा अधिक कार्य करेंगे जिससे कि योजना का सफल क्रियान्वयन जनता तक सुचारू पूर्वक किया जा सके।काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सुमित कुमार,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती अरोड़ा,एआरओ सचिन कुमार,पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद शुक्ला,मो० मुहीद खान,पूजा सिंह,विनोद कुमार यादव समेत खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा से जुड़े अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।


🕔tanveer ahmad

20-07-2022-


खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा के कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध।

बारुन(अयोध्या)। जिला पूर्ति कार्यालय पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में खाद...

Read Full Article
आजादी का अमृत महोत्सव पर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया

आजादी का अमृत महोत्सव पर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया447

👤20-07-2022-

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा अमृत महोत्सव के साथ ही साथ अपना 115वां स्थापना दिवस भी मनाया । जहां  बैंक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे गीत संगीत व सामाजिक  कार्यक्रम कई स्थानों पर प्रस्तुत किए गए।इसी क्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा‌ जगदीशपुर शाखा द्वारा  प्राथमिक विद्यालय आलमपुर में बच्चों को अमृत महोत्सव पर शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए टिफिन एवम पेन्सिल बोक्स बाँटकर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया ।

🕔अंकित यादव

20-07-2022-


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा अमृत महोत्सव के साथ ही साथ अपना 115वां स्थापना दिवस भी मनाया । जहां  बैंक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे गीत संगीत...

Read Full Article
मवई ईद गाह में बारिश के लिए दो दिनों से हो रही नमाज ए इस्तिस्का

मवई ईद गाह में बारिश के लिए दो दिनों से हो रही नमाज ए इस्तिस्का548

👤20-07-2022-

नमाजियों ने रो रो कर मांगी बारिश के लिए दुआएं

मवई(अयोध्या)बारिश के लिए मवई के मरकजी ईद गाह में दो दिनों से विशेष नमाज अदा की गई। नमाजियों ने रो रो कर अल्लाह के दरबार में मांगी दुआएं।
कस्बा मवई स्थित ईद गाह में मंगलवार तथा बुधवार को सुबह 10.30 बजे नमाजे इस्तिस्का पढ़ी गई।इस नमाज में इलाके के लोगों ने बढ़ चढ़ कर शिरकत की।मवई ईद गाह में 10.30 बजे मुफ़्ती याहया खाँ ने नमाज अदा कराई। उन्होंने दुआओं में कहा कि बारिश न होने से लोग परेशान हाल है।उनकी परेशानियों को अल्लाह दूर कर दे।ए अल्लाह बिन बारिश से तपती जमीन सूख रहे खेतो को अल्लाह तू फिर से हरा भरा कर दे।कहा यह हमारे आमालों का नतीजा है अल्लाह हमारे आमाल भी सही हो जाए।अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों की माफी मांगे।बेशक अल्लाह माफ करने वाला है। इस नमाज ए इस्तिस्का में काफी संख्या में लोगों ने एक साथ नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआएं मांगी।उन्होंने कहा कि आज हमारे आमालों की वजह से इंसान तो इंसान चरिंद परिन्द भी परेशान हाल है।अल्लाह से दुआएं करे कि हमारे गुनाहों की सजा बेजुबान जानवरो को न मिले।

🕔tanveer ahmad

20-07-2022-


नमाजियों ने रो रो कर मांगी बारिश के लिए दुआएं

मवई(अयोध्या)बारिश के लिए मवई के मरकजी ईद गाह में दो दिनों से विशेष नमाज अदा की गई। नमाजियों ने रो रो कर अल्लाह...

Read Full Article
शुद्ध खानपान और आचरण से व्यक्ति पा सकता है जीवन की हर कामयाबी

शुद्ध खानपान और आचरण से व्यक्ति पा सकता है जीवन की हर कामयाबी197

👤20-07-2022-

सोहावल अयोध्या
जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र खजुराहट के अन्तर्गत आने वाले  भैरोपुर टिकरा ग्राम में  एस्सेल ग्रुप विद्यालय के संचालक  विपनेश पाण्डेय के संयोजन में  कवरजा देवी सिद्धपीठ स्थान पर भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास अमरेश्वरनंद ने सैकड़ों ग्रामीणों को रोचक कथा सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया।उन्होंने व्यक्ति को विशुद्ध खानपान एवं शुद्ध आचरण की बात पर विशेष बल दिया साथ ही कहा कि ईश्वर की सच्चे मन से नमन वंदना करने से सत्य पथ पर सुख शांति की प्राप्त होती है इस पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशकांत पांडे जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र, एसपी सुरक्षा पंकज पाण्डेय, बीकापुर के ब्लॉक अध्यक्ष मानस तिवारी जी, रमाकांत दुबे जी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

20-07-2022-


सोहावल अयोध्या
जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र खजुराहट के अन्तर्गत आने वाले  भैरोपुर टिकरा ग्राम में  एस्सेल ग्रुप विद्यालय के संचालक  विपनेश पाण्डेय के संयोजन...

Read Full Article
फोल्डर- परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने डूडा से संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में दी जानकारी

फोल्डर- परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने डूडा से संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में दी जानकारी576

👤20-07-2022-

अयोध्या डूडा से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर लाभार्थियों में खासा नाराजगी  देखने को मिली जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा था उनको पात्रता नहीं दी गई और जिन्होंने बाद में कराया उनको पात्रता देखकर उनका पहला भुगतान खाते में कर दिया गया जिसको लेकर लोगों में नाराजगी दिखी लोगों का कहना है कि डूडा  के कर्मचारी पैसा लेकर काम करते हैं जो नहीं देता उसकी फाइल को लटका कर रखते हैं 2 साल से आवास योजना के लिए हम लोग दौड़ रहे हैं लेकिन हम लोगों का अभी तक कोई भी काम नहीं हुआ डूडा  के कर्मचारियों पर सीधा आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि योजना के नाम पर धन उगाही का काम कर्मचारी कर रहे हैं।जब इस मामले को लेकर मीडिया ने परियोजना अधिकारी  यामिनी रंजन से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर कर्मचारी इस तरह की कोई हरकत कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो पात्र हैं उनकी जांच करा कर उनको आवास योजना के तहत भुगतान किया जाएगा वही प्रधानमंत्री द्वारा जो भी योजनाएं निकाली गई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि ठेला खोपचा और छोटी दुकानों के लिए सरकार ने डिजिटल तौर पर योजना चला रखी जिसमें 10 हज़ार के लोन के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है जिसको बैंक के द्वारा किया जाएगा और बैंक  में ही उसकी किस्त जमा होगी इस योजना में 20हज़ार से लेकर 50 हजार तक की लोन की सुविधा है इसी तरह से बताया कि  डूडा में 2लाख  की लोन की भी सुविधा है जिसमें छूट दी जाती है वही परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने जनता से अपील किया कि जो भी योजनाएं डूडा  द्वारा दी जा रही है वह पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए अगर कोई किसी प्रकार की डिमांड करता है तो वह सीधे परियोजना अधिकारी से संपर्क करें उनके समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा। और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन बहुत सारे अभी भी आ रहे हैं और उनको हम लोग जमा कर रहे हैं और जिनके आवेदन जमा है अगर वह पात्र हैं तो उनको इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

🕔तुफ़ैल अहमद

20-07-2022-


अयोध्या डूडा से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर लाभार्थियों में खासा नाराजगी  देखने को मिली जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा था उनको पात्रता...

Read Full Article
एसडीएम ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने को लेकर की बैठक

एसडीएम ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने को लेकर की बैठक898

👤18-07-2022-


सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील सभागार में विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े प्रतिनिधियों की एसडीएम सोहावल के नेतृत्व में बैठक की गई। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों को आधार से लिंक करवाए जाने सम्बंधित जानकारी दी गई।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को आधार से लिंक किया जाना। जिसके लिए आगामी माह 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी  फार्म 6 सिक्स बी पर आधार से संबंधित सूचना एकत्र करके लिंक करेंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ तहसील में बैठक की गई। इस दौरान राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट को भी सहयोग दिए जाने की अपेक्षा की गई। इस दौरान उप जिला अधिकारी सोहावल द्वारा बताया गया कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु अहर्ता तिथि एक जनवरी थी। जो अब अर्हता तिथि एक जनवरी के अलावां एक अप्रैल,एक जुलाई व 1 अक्टूबर हो गया है। अब इस निर्धारित तिथि पर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। बैठक में सपा नेता एजाज अहमद,मिर्जा खालिद वेग सहित अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2022-



सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील सभागार में विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े प्रतिनिधियों की एसडीएम सोहावल के नेतृत्व में बैठक की गई। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article