Back to homepage

Latest News

सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह से भेंटवार्ता कर उठाई यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग

सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह से भेंटवार्ता कर उठाई यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग 116

👤07-07-2022-

लखनऊl विगत कई वर्षों से देश भर के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के हितों की बात कर रही सामाजिक संस्था सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह से भेंटवार्ता कर यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग उठा दी है l संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी, ज़ैद अहमद फारूकी वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई एक्टिविस्ट , राम स्वरूप यादव सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट, अशोक कुमार शुक्ला  अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट, देवेश मणि त्रिपाठी अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट, मो० सफीर सिद्दीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह के बुलावे पर भवेश से भेंटवार्ता करके यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं अनेकों समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करके इन समस्याओं का निराकरण करायेंगे l संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने 20 बिन्दुओ की मांग उठाई हैं कि आयोग की सुनवाइयों में जन सूचना अधिकारियों / विभागों की तरफ से सरकारी खजाने से फीस लेकर आने वाले अधिवक्ताओं का सुनवाई कक्षों में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए,आयोग परिसर में मुख्य-मुख्य स्थानों पर विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट तत्काल प्रदर्शित कराये जाएँ,आयोग के ‘रूल्सऑफ़बिज़नेस’ बनाकर लागू करने के साथ साथ आयोग में दाखिल होने वाली अपीलों और शिकायतों का निपटारा अधिकतम 45 दिनों में किया जाए,उच्चतम न्यायालय द्वारा Writ Petition(s)(Criminal) No(s). 99/2015 में पारित किये गए आदेशों के अनुसार आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराकर सभी सुनवाईयां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने की व्यवस्था लागू की जाए,आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर 1908 की धारा 153B के अनुसार खुली सुनवाई की व्यवस्था लागू की जाए,जन सूचना अधिकारियों के खिलाफ एक्ट की धारा 20 (1) के तहत लगे अर्थदण्ड को विभाग के बजट से राजकोष में जमा करने की अनियमितता की जांच पिछले 10 साल के रिकॉर्ड के आधार पर कराई जाए,आयोग की वेबसाइट को तत्काल अपडेट कराकर एक्ट की धारा 4 (1) (b) की लेटेस्ट सूचना आयोग की वेबसाइट पर तत्काल प्रदर्शित की जाए,आयोग आने वाले आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं को जानने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित संख्या के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं का रैंडम आधार पर चयन करके आयोग द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर आरटीआई प्रयोगकर्ताओं, सूचना आयुक्तों व आयोग के पदाधिकारियों के मध्य बैठकों का आयोजन आरम्भ किया जाए, आयोग द्वारा पारित अंतिम व अंतरिम सभी आदेशों की नक़ल देने के लिए 10/- का कोर्ट फी स्टाम्प लेने की व्यवस्था को समाप्त करके नकलें निःशुल्क दी जाएँ,आयोग की सुनवाइयों के अचानक स्थगन की सूचना आयोग की वेबसाइट पर तुरंत अपलोड करने के साथ साथ दोनों पक्षों के मोबाइल्स पर एस.एम.एस. द्वारा दिया जाना शुरू किया जाए,डिजिटल इंडिया के भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एजेंडे के तहत सूचना आयुक्तों की सुनवाईयां यू-ट्यूब और फेसबुक आदि पर लाइव चलाया जाए l

प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई है कि भवेश कुमार सिंह यूपी के सूचना आयोग में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रदेश की योगी सरकार सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और पारदर्शिता-उन्मुख मंशा के अनुसार आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जबाबदेह बनाने के अपने पदीय दायित्व का निर्वहन अवश्य करेंगे l मुख्य सूचना आयुक्त से  पूरी आशा और विश्वास होने की बात कहते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह इन सभी मांगों का स्वयं संज्ञान लेकर विचार करके आरटीआई आवेदनकर्ताओं की उपरोक्त समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करके हमें तत्परतापूर्वक अवगत अवश्य करायेंगे l


🕔tanveer ahmad

07-07-2022-


लखनऊl विगत कई वर्षों से देश भर के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के हितों की बात कर रही सामाजिक संस्था सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त...

Read Full Article
लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में महामंत्री पद के लिए पूरे जोश और हर्ष उल्लास के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया,

लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में महामंत्री पद के लिए पूरे जोश और हर्ष उल्लास के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया,648

👤07-07-2022-

नामांकन के दौरान सत्येंद्र सिंह के सहयोगी अधिवक्ताओं के जोश और उत्साह को देखकर लग रहा था इस बार महामंत्री पद के दावेदार सत्येंद्र सिंह ही हों,

लखनऊ बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन है जिसका वार्षिक चुनाव होने वाला है जिसके नामांकन के आख़री दिन चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा बड़े ही जोश और हर्ष उल्लास के साथ नामांकन किया जा रहा है, इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर लखनऊ बार के पूर्व पदाधिकारी जो अपनी कार्यशैली के द्वारा अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सत्येंद्र सिंह ने महामंत्री पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है सत्येंद्र सिंह के नामांकन के मौके पर उनके सहयोगी अधिवक्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला नामांकन में शामिल सहयोगी अधिवक्ताओं के उत्साह और जोश को देखकर लग रहा था कि जैसे इस बार महामंत्री पद की जीत के लिए सत्येंद्र सिंह ही दावेदार हों, नामांकन के इस मौके पर महामंत्री पद के दावेदार सत्येंद्र सिंह के सहयोगी अधिवक्ताओं में एडवोकेट तरुण रावत, एडवोकेट चंदन सिंह मनराल, एडवोकेट दिनेश श्रीवास्तव, एडवोकेट अरविंद अवस्थी, एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट नुसरत अली खान, के साथ-साथ लखनऊ के वरिष्ठ आर टी आई   एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी नामांकन के आखिरी दिन  सत्येंद्र सिंह के साथ उन्हें हौसला देने के लिए मौजूद रहे,

🕔tanveer ahmad

07-07-2022-


नामांकन के दौरान सत्येंद्र सिंह के सहयोगी अधिवक्ताओं के जोश और उत्साह को देखकर लग रहा था इस बार महामंत्री पद के दावेदार सत्येंद्र सिंह ही हों,

लखनऊ बार...

Read Full Article
मौलाना कल्बे जवाद  ने सूफ़ी स्कॉलर ख्वाजा अहमद ज़रीफ़ चिश्ती के क़त्ल की कड़ी निंदा की

मौलाना कल्बे जवाद ने सूफ़ी स्कॉलर ख्वाजा अहमद ज़रीफ़ चिश्ती के क़त्ल की कड़ी निंदा की833

👤07-07-2022-

लखनऊ। मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव। मौलाना सै० कल्बे जवाद नक़वी ने ,सूफ़ी स्कॉलर ख्वाजा अहमद ज़रीफ़ चिश्ती की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की ।और उनके हत्यारों को कड़ी सज़ा देने की मांग की।मौलाना ने अपने बयान में कहा कि।ख्वाजा सैय्यद अहमद ज़रीफ़ चिश्ती एहलेबैत (अ.स) के चाहने वाले थे।उनका पैग़ाम इंसनियत से मोहब्बत और सूफीइज़्म  की शिक्षाओं के अनुसार होता था। उनकी बेरहमी से हत्या की गई जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। मौलाना ने महाराष्ट्र सरकार से मांग करते हुए कहा है। कि ख्वाजा सैय्यद अहमद ज़रीफ़ चिश्ती के हत्यारों को। जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी सज़ा दी जाये।

🕔तनवीर अहमद सिद्दीकी

07-07-2022-


लखनऊ। मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव। मौलाना सै० कल्बे जवाद नक़वी ने ,सूफ़ी स्कॉलर ख्वाजा अहमद ज़रीफ़ चिश्ती की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की ।और उनके हत्यारों को...

Read Full Article
खुद को संसद से ऊपर मान रहे यूपी के सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही

खुद को संसद से ऊपर मान रहे यूपी के सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही 317

👤07-07-2022-

सूचना कानून की धारा 18 को व्यर्थ करार देने का आरोप लगा एक्टिविस्ट उर्वशी ने उठाई बर्खास्तगी और सतर्कता जांच की मांग.

उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही पर नैतिक अधमता और कदाचार में लिप्त होकर खुद को संसद,सूचना कानून और सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानने का गंभीर आरोप लग रहा है. राजधानी लखनऊ निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने शाही पर आरोप लगाया है कि वे अपने आदेशों में आरटीआई एक्ट की धारा 18 को खुलेआम व्यर्थ करार दे रहे हैं और आरटीआई एक्ट की धारा 18 के तहत की गई शिकायतों को आँख मूंदकर बिना सुने खारिज कर रहे है.  उर्वशी कहती हैं कि यह सर्वमान्य तथ्य है कि विधायिका व्यर्थ या बिना किसी उद्देश्य के शब्दों को बर्बाद नहीं करती है या कुछ भी नहीं कहती है.इस प्रकार एक कार्य जो क़ानून के एक हिस्से की व्यर्थ बनाने की ओर ले जाता है, अनिवार्य कारणों के अभाव में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अधिनियम की धारा 18 और 19 दो अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं और दो अलग-अलग प्रक्रियाएं निर्धारित करते हैं और वे दो अलग-अलग उपचार प्रदान करते हैं और एक दूसरे का स्थानापन्न नहीं हो सकता किन्तु शाही द्वारा बहुसंख्यक मामलों में अधिनियम की धारा 18  को व्यर्थ बनाने के सम्बन्ध में आदेश पारित किए जा रहे  हैं,वह भी इसके बावजूद कि विशेष रूप से सर्वोच्च न्यायालय की आधिकारिक घोषणा द्वारा इस बिंदु पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है. उर्वशी ने शाही पर आयोग की प्रस्तुतियों की सत्यता की जांच नहीं करने,केस-फाइल की मेरिट को बिल्कुल भी नहीं देखने,बिना मस्तिष्क का प्रयोग किये शिकायतों पर यांत्रिक तरीके से आदेश पारित करने के आरोप लगाए हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005  की धारा 18 (1) और 18(2) में shall शब्द के लिखे होने पर जोर देते हुए उर्वशी ने कहा है कि शाही द्वारा धारा 18 (1) की उपधारा a से f के मामलों को प्राप्त करके उनकी जांच करने के बाध्यकारी कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया जा रहा है. बकौल उर्वशी प्रायः ऐसा होता है कि शिकायत करते समय शिकायतकर्ता के पास शिकायत दायर करने के एक से अधिक कारण होते हैं जिसके कारण शिकायतकर्ता की शिकायत सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 18 (1) की उपधारा a से f की एक से अधिक उपधाराओं से आच्छादित होती है जिसका निर्धारण सुनवाई के समय मामले की पत्रावली पर उपलब्ध रिकॉर्ड और नोटिस देकर बुलाये गए जन सूचना अधिकारी द्वारा सुनवाई में रखे गए पक्ष के आधार पर अपने विवेक से करना सूचना आयुक्त के पद का विधिक दायित्व है किन्तु शाही द्वारा जनसूचना अधिकारी के अद्यतन पक्ष की अनुपस्थिति में, विवेक का प्रयोग किये बिना ,यांत्रिक रीति से शिकायतों को  बिना सुने और पूर्व पारित आदेशों की खुली अनदेखी तक करके मनमाने रूप से अपनी खुद की धारणाओं,सनक और कल्पनाओं  के आधार पर बल्क में ख़ारिज किया जा रहा है. उर्वशी के अनुसार अधिनियम की धारा 18 के तहत सूचना आयुक्त को संतुष्ट होना चाहिए कि जन सूचना अधिकारी का आचरण निष्ठावान रूप से सही था या नहीं था किन्तु निहित स्वार्थ में लिप्त होने के कारण शाही द्वारा जन सूचना अधिकारी के आचरण की निष्ठा का आंकलन और अंकन  नहीं किया जा रहा है. उर्वशी ने शाही पर लोक प्राधिकरणों की अनियमिताओं को सार्वजनिक होने से रोकने की साजिश करके, लोक प्राधिकारियों के भ्रष्टाचार और कदाचार  को सार्वजनिक होने से रोकने की साजिश करके, सूचना कानून को न मानने वाले जन सूचना अधिकारियों को धारा 20 के दंड से बचाने की साजिश करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया है. उर्वशी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, भारत के मुख्य सतर्कता आयुक्त, सूबे के राज्यपाल,मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार और सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त, रजिस्ट्रार,सचिव, मुख्य सतर्कता अधिकारी और सतर्कता अधिकारी को शिकायत भेजकर हर्षवर्धन शाही की सूचना कानून की धारा 17 के तहत बर्खास्तगी कराने के साथ साथ आय से अधिक संपत्ति की  सतर्कता जांच कराने की मांग की है.

🕔तनवीर अहमद सिद्दीकी

07-07-2022-


सूचना कानून की धारा 18 को व्यर्थ करार देने का आरोप लगा एक्टिविस्ट उर्वशी ने उठाई बर्खास्तगी और सतर्कता जांच की मांग.

उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त हर्षवर्धन...

Read Full Article
फर्जी मुकदमा लिखाकर पांच लाख रूपये वसूलने वाले वकील और पीड़िता किये गिरफ्तार

फर्जी मुकदमा लिखाकर पांच लाख रूपये वसूलने वाले वकील और पीड़िता किये गिरफ्तार658

👤06-07-2022-

आगरा। आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने पिछले दिनो फर्जी मुकदमा लिखा कर आरोपी से पांच लाख वसूलने वाले वकील सहित पीड़िता को गिरफ्तार किया है। तो वहीं अन्य दो वकील फरार हैं। जिसमें तीन लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
बताते चलें कि पिछले दिनों हरीपर्वत थाने में एक महिला ने राहुल और उसके परिवारीजनों पर उत्पीड़न व रेप का मुकदमा लिखवाया था। पुलिस ने आईपीसी 376, 504, 506, 328 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। परन्तु विवेचना के दौरान सामने आया कि यह मामला फर्जी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने इस की जानकारी अधिकारियों को दी। पूरे मामले में महिला के साथ पांच वकीलों ने युवक से ठगी की थी। झूठा केस निकलने पर पुलिस ने 182,195, 388, 384,420 में मुकदमा दर्ज कर महिला और उसका साथ देने वाले तीन वकीलों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने वकील जितेंद्र राजपूत, निशांत कुमार और शेखर प्रताप को जेल भेजा है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा कुछ वकीलों द्वारा चलाए जा रहे एक अवैध वसूली के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया जिसमें तीन वकीलों समेत चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। इन अभियुक्तों के क़ब्ज़े से तीन लाख ७५ हज़ार रुपए भी बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया है कि 24 जून को अंजलि नामक युवती ने पुलिस को सूचना दी थी कि परिचित राहुल उसे 26 अप्रैल को अपनी जन्मदिन पार्टी की बताकर आईएसबीटी स्थित एकता होटल में ले गया था। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दियाए जिससे वह होश में नहीं रही। उसके साथ दुष्कर्म किया। मोबाइल से फोटो और वीडियो भी बना लिएए जिन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा।
पहले भी कई निर्दाेषों को बचा चुके हैं इंस्पेक्टर अरविंद कुमार
थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने दुष्कर्म जैसे कई संगीन मामलों में निर्दाेष व्यक्तियों को फसने से बचाया है। इससे पहले जब वह थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक थे। तब रुनकता क्षेत्र की एक महिला ने दो युवकों पर गैंगरेप का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस ने सख्ती से जांच की तो कुछ घंटों में ही पूरा मामला खुलकर सामने आया और निर्दाेषों की जान बची थी।

🕔विष्णु सिकरवार

06-07-2022-


आगरा। आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने पिछले दिनो फर्जी मुकदमा लिखा कर आरोपी से पांच लाख वसूलने वाले वकील सहित पीड़िता को गिरफ्तार किया है। तो वहीं अन्य दो वकील फरार...

Read Full Article
शुरूआती बारिश में ही जलभराव से गहर्रा कलां में हुए नारकीय हालात

शुरूआती बारिश में ही जलभराव से गहर्रा कलां में हुए नारकीय हालात647

👤06-07-2022-
 आगरा। विकास खंड अकोला अंतर्गत गांव गहर्रा कलां के ग्रामीण प्रशासनिक अनदेखी के कारण नारकीय हालातों से जूझ रहे है। बारिश के पानी से रास्तों में भारी जलभराव होने से  गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा सताने लगा है। अगर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में हालात भयावह होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
बताया जाता है कि गांव के नगला जसोला और नगला हीरा जाने वाले मार्ग पर भारी जलभराव होने के कारण आम जनमानस काफी प्रभावित होने लगा है। जिससे अब आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। इसी मार्ग पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित है। विद्यालय स्टाफ और अध्ययनरत छात्र सुरक्षित विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर खड़ंजा बेहद ही नीचे है। नालियों का पानी मार्ग पर जमा होकर जलभराव का रूप ले लेता है। आने वाले बरसात के दिनों में ग्रामीण पूरी तरह घरों में कैद होकर रह जाएंगे। ग्रामीण डॉ अजीत सिंह, पुष्कर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, साहूकार सिंह आदि ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार समस्या से अवगत कराते हुए स्थायी समाधान की मांग की है। अभी तक नतीजा सिफर ही है। गांव के पोखर तक जलनिकासी के समस्त साधन अवरूद्ध हालत में हैं। ग्रामीणों ने मार्ग को ऊंचा करवाकर सीसी मार्ग बनवाने की मांग की है।

🕔विष्णु सिकरवार

06-07-2022-

 आगरा। विकास खंड अकोला अंतर्गत गांव गहर्रा कलां के ग्रामीण प्रशासनिक अनदेखी के कारण नारकीय हालातों से जूझ रहे है। बारिश के पानी से रास्तों में भारी जलभराव होने से ...

Read Full Article
05 से 20 जुलाई 2022 तक चलाया जाएगा अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा.....जिलाधिकारी

05 से 20 जुलाई 2022 तक चलाया जाएगा अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा.....जिलाधिकारी281

👤06-07-2022-

अमेठी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 5 से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों को रूपए 500000 तक प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाता है, योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर लाभार्थी परिवार के पंजीकृत सदस्यों के बीमार होने की स्थिति में इस योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड राजकीय तथा प्राइवेट चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 206631 है तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 905771 है जिन्हें निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। जिसके सापेक्ष अब तक 240818 आयुष्मान कार्ड तैयार कर लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं, वर्तमान में समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटरों पर प्रतिदिन निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा प्रत्येक रविवार को जनपद के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दौरान भी निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, अंत्योदय परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें गांव/वार्ड स्तर पर टीमें भेजकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड तैयार कराकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद में अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों की संख्या 70373 है जिसके सापेक्ष 17634 परिवारों के कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 241999 है जिसके सापेक्ष 36818 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज ऐसे प्रधानमंत्री जी का पत्र, मुख्यमंत्री जी का पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी। जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 8 निजी चिकित्सालय जिनमें संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज, सूर्या हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जगदीशपुर, सिंह आई केयर सम्भई चौराहा जामों, अंश आई हॉस्पिटल जामो, अमेठी आई हॉस्पिटल अंतू रोड, उद्यान पॉलीक्लिनिक औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, शिव शक्ति हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है तथा प्रदेश के समस्त इंपैनल्ड चिकित्सालय में उपचार जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जनपद के अब तक 10958 लाभार्थियों का निशुल्क उपचार किया गया है जिसमें 8.34 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा कवर हुआ है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

06-07-2022-


अमेठी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 5 से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय आयुष्मान...

Read Full Article
जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश462

👤06-07-2022-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से  करें क्रियान्वयन........डीएम।

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण के क्रय करने, स्टाफ की उपलब्धता, जन जागरूकता तथा अन्य कार्यक्रम पर हुए व्यय के अनुमोदन हेतु 07 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें एवं प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्वसनीयता को बढ़ाया जाये। नवजात शिशु टीकाकरण किसी भी चिकित्साधिकारी के क्षेत्र में कम हुआ तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आशा, एनम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक संयुक्त रूप से आयोजित करें। घर-घर सर्वे के आधार पर बच्चों की सूची तैयार करें इस सूची के आधार पर नवजात शिशुओं का टीकाकरण कराये। उन्होने कहा कि जिन आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से नही किया जाता हो उनका भुगतान समय सीमा के अन्तर्गत ही कर दिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएससी/पीएससी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली व पंखा आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया के बचाव हेतु निरंतर छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम प्रसाद, डा. नवीन मिश्रा सहित सभी एमओआईसी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

06-07-2022-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से  करें क्रियान्वयन........डीएम।

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट...

Read Full Article
आग की चपेट में आने से वाहन जलकर खाक

आग की चपेट में आने से वाहन जलकर खाक350

👤06-07-2022-

जगदीशपुर -अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर स्थित कठौरा गांव के समीप देर रात सीमेंट लादकर जा रहे एक वाहन में अचानक आग लग गई और देखते देखते आग ने वाहन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया जहां ड्राइवर ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई । घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112व फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठौरा गांव के निकट फोरलेन पर देर रात एक वाहन में आग लग गई आग इतनी भयावह थी कि चंद पलों में ही पूरे वाहन को अपनी आगोश में ले लिया तथा ड्राइवर मुस्तकीम को अपनी जान के लाले पड़ गए जहां उसने वाहन से कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई ।तत्पश्चात मुस्तकीम ने घटना की सूचना डायल 112 व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 व दमकल टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा घंटों तक यातायात प्रभावित हुआ और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था। रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के पूरे सरदार निवासी ड्राइवर मुस्तकीम ने बताया कि कल देर रात अमेठी जनपद के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी क्षेत्र गौरीगंज स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लादकर लखीमपुर खीरी जा रहे थे । जहां कमरौली थाना क्षेत्र स्थित कठौरा गांव के निकट वाहन में आग लग गई जिससे माल समेत पूरा वाहन जलकर खाक हो गया है । फिलहाल दूसरे दिन सुबह मुस्तकीम ने सीमेंट फैक्ट्री को सूचित कर  कमरौली थाने में  एफआईआर दर्ज कराई है।

🕔अंकित यादव

06-07-2022-


जगदीशपुर -अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर स्थित कठौरा गांव के समीप देर रात सीमेंट लादकर जा रहे एक वाहन में अचानक आग लग गई और देखते देखते...

Read Full Article
सदर कोतवाली प्रभारी का पद ग्रहण करते ही प्रभारी निरीक्षक को मिली बड़ी सफलता

सदर कोतवाली प्रभारी का पद ग्रहण करते ही प्रभारी निरीक्षक को मिली बड़ी सफलता509

👤06-07-2022-
 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना कोतवाली सदर प्रभारी राजेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को चोरी की 04 अंगूठी, 08 जोड़ी बिछिया, 02 जोड़ी पायल, 01 टीका, 01 नथ, 01 चैन, 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी तोड़िया, 01 जंजीर व 20,300/- रु0  बरामद कर  गिरफ्तार किया गया।जिनके ऊपर कई मुकदमे पहले से विचाराधीन थे और कई हुई चोरी की घटनाओं में चोरों की तलास पुलिस कर रही थी गिरफ्तार शतीरो से पूछताछ में बताया कि मु0अ0सं0 0214/2022 धारा 379 भादवि वादिनी श्रीमती शशी पत्नी मनोज निवासिनी 416 सिंगरौसी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव व दिनांक 05.06.2022 को मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 441/2022 धारा 380 भादवि वादिनी श्रीमती रामजानकी पत्नी रमेश नि0 म0नं0 380 मो0 शेखपुर शान्तीनगर थाना कोतवाली तथा 01.06.2022 को मु0अ0सं 419/2022  धारा  457/380  भादवि  वादिनी  श्रीमती
 श्रीमती मीरा पत्नी पृथ्वीपाल नि0 सेक्सन सी म0न0 226 पी0डी0 नगर थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली में चोरी के अभियोग पंजीकृत कराये गये। जिनमें थाना कोतवाली पुलिस के अथक प्रयास के बाद आज दिनांक 06.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोगों से सम्बन्धति तीन अभियुक्तगणों को चोरी के माल (सफेद धातु व पीली धातु) सहित बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनसे कड़ाई व गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरी करने की बात बतायी गयी तथा भानु फर्म में हुयी चोरी की बात कबूली जिसके सम्बन्ध में थाना गंगाघाट में मु0अ0सं0 293/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगणों की तलाशी से अभियुक्त फिरोज से बरामद एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी तोड़िया सफेद धातु, दो अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु व नकद 20,300 रूपया सम्बन्धित मु0अ0सं0 293/2022 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना गंगाघाट  02. अभियुक्त जावेद से बरामद एक जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 जोडी बिछिया सफेद धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 441/2022 धारा 380/411/413 भादवि 03. अभियुक्त फिरोज से बरामद एक अंगूठी पीली धातु, एक टीका पीली धातु, एक नथ पीली धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 214/2022 धारा 379/411/413 भादवि व अभियुक्त जावेद से बरामद एक जोड़ी पायल सफेद धातु , 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/2022 धारा 457/380/411/413 भादवि की बरामदगी की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त  को जेल भेजा गया ।

🕔राजेश कुमार

06-07-2022-

 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article