Back to homepage

Latest News

केक काट व मिठाई बांटकर मनाया गया

केक काट व मिठाई बांटकर मनाया गया 363

👤01-07-2022-

सोहावल 1 जुलाई। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के रनर प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर तथा केक काटकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने की तथा संचालन पूर्व प्रधान राम चेत यादव ने किया इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहां समाजवादी पार्टी गांव गरीब व किसानों की पार्टी है यह हमेशा से गरीबों व किसानों के कल्याण में लगी रहती है सपा नेता मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव शुरू से ही गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे हैं इसलिए उनका जन्मदिन गरीबों में मिठाई बांट कर किया जा रहा है अखिलेश यादव का जन्मदिन।
 सोहावल चौराहे पर स्थित अवध मैरिज लान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, ज़िला महासचिव बख्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य रोली यादव, प्रांतीय नेता छोटे लाल यादव, वरिष्ठ नेता पारस नाथ यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान, डा० अवधेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष, युवजनसभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव, राम अचल यादव, डॉक्टर राम प्रताप यादव, राम चेत यादव, ज़िला पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव छोटू, जगजीवन पटेल, अमृत लाल वर्मा, अरशद आलम मोनू, अनिल वर्मा, सुजीत वर्मा, अशोक पासी, दयानंद पासी, राम रूप कोरी, राकेश यादव, अशोक यादव, अंबुज नीतू चंद्र प्रकाश यादव, संतोष शर्मा, पप्पू यादव, सलीम खान, नदीम मलिक, अमीर जाफरी, प्रधान उज़ैर खान, प्रधान नक्क्षेद रावत, मोहम्मद शोएब खान,प्रधान आज़ाद सिद्दीकी,अवधेश गोस्वामी, शरद पासवान, सोभनाथ यादव, दयाशंकर भारती, दीपक यादव, रामपाल निषाद, गुरु प्रसाद निषाद, एहशात खान, डॉ राम सुमेर भारती, जितेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विश्वनाथ गौतम, दान बहादुर, यादव,असलम शेख, अंगद यादव, इमरान खान, जय सिंह रावत, सत्येंद्र निषाद, राकेश कुमार चौरसिया, दुर्गेश सोनी, फरीद नेता, उमेश कुमार सिंह, शोएब खान, नफीस खान, जावेद खान, पूर्व प्रधान मेराज खान, मनोज यादव, अब्दुल वहीद खान उर्फ मुन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

01-07-2022-


सोहावल 1 जुलाई। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के रनर प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर तथा केक काटकर सपा सुप्रीमो...

Read Full Article
पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार256

👤30-06-2022-

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।आरोपी फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों से धनउगाही करते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आपराधियों की धर-पकड व अपराध की रोकथाम के चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में लोगों से विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों से धन उगाही व क्षेत्र में हो रहे फर्जीवाड़ा अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी रूदौली के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह द्दारा बुधवार को उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,का0 मनीष कुमार,का0 रवि चैधरी व का0 राहुल चौधरी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने मुखबिर द्दारा मिली सूचना के स्थान पर पहुंचकर फरहान शेख पुत्र फैजान अहमद 27 वर्ष निवासी मकान नम्बर -51 नन्दाव थाना सरांयमीर जिला आजमगढ़ को पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्दारा अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 6 अदद पासपोर्ट,विजिटिंग व विभिन्न ट्रेवेल्स कम्पनियों के 10 विजिटिंग कार्ड और गल्फ ट्रैवेल एजेंसी के 14 स्टीकर,आरोपी के पास से दो अदद मोबाइल व दो हज़ार दो सौ बीस रुपये नगद बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध पटरंगा थाना में धारा 406/419/420/467/468/471 IPC पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी फरहान और उसका साथी बबलू उर्फ जिया खान पुत्र इकबाल अहमद निवासी सोनवारा थाना देवगांव जिला आजमगढ़ का एक गिरोह सक्रीय है जो क्षेत्र के भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर दूसरे के खातों में पैसा मंगा लेते हैं और उन लोगों को फर्जी बीजा तथा फर्जी टिकट दे दिया जाता है।जिससे लोग एयरपोर्ट से ही वापस आ जाते थे यह लोग अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली,मुम्बई से कार्य करते थे और समय समय पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़,लखनऊ,अयोध्या आया जाया करते थे जिससे इनको आसानी से नए नए लोग मिल जाते थे।उक्त प्रकरण में बबलू उर्फ जिया खान को पहले ही पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

🕔फहीम अहमद

30-06-2022-


भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।आरोपी फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों...

Read Full Article
कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक ने किया निरीक्षण

कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक ने किया निरीक्षण908

👤30-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित आरडी इंटर कॉलेज का प्राकृतिक नियंत्रक डॉक्टर बसंत कुमार ने किया निरीक्षण के दौरान नए सत्र में शुरू हो रहे विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई के साथ शिक्षक कक्षो की सफाई व्यवस्था फर्नीचर की उपलब्धता व शौचालय की स्वच्छता का निरीक्षण से पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई पड़े मौके पर उपस्थित शिक्षकों को शिक्षकों को नामांकन में वृद्धि कराने के साथ पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति फार्म भरवाने तथा जुलाई माह में शासन के अनुसार संचारी रोग से बचाव के एवं नियंत्रण व महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कराने का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जुलाई माह से सभी शिक्षक कर्मचारियों को विद्यालय में समय से उपस्थित रहकर पाठन पठन कार्य समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा सुनील कुमार आदि सहित शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

30-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित आरडी इंटर कॉलेज का प्राकृतिक नियंत्रक डॉक्टर बसंत कुमार ने किया निरीक्षण के दौरान नए सत्र में शुरू...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह538

👤30-06-2022-
अयोध्या।लोक निर्माण विभाग के बड़े बाबू की हुई विदाई समारोह। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण खंड दो के बड़े बाबू विजय सिंह का  30 जून को नौकरी का सेवाकाल समाप्त हुआ। इस दौरान विभाग के सभी पदाधिकारियों ने बड़े बाबू का धूमधाम से विदाई समारोह मनाया। सभी पदाधिकारियों ने बड़े बाबू को   माला व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। बड़े बाबू  1989 से बस्ती  में लोक निर्माण विभाग की सेवा में आए और अपना सफर पूरा करते हुए अयोध्या में 2022 जून 30 को सेवा पूरी की। इस दौरान  विभाग के सभी पदाधिकारियों ने  बड़े बाबू 33 साल विभाग में उत्तम  कार्य करने की प्रशंसा की। इस अवसर पर राम शंकर यादव एक्ससीएन, राम शंकर प्रशासनिक अधिकारी, हरि शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी,सीबी शुक्ला ,रवि सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह अमित शिवप्रसाद, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव,साधु सिंह, सेवनिर्वित सूबेदार मेजर अरुण कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।



राकेश सिंह

🕔tanveer ahmad

30-06-2022-

अयोध्या।लोक निर्माण विभाग के बड़े बाबू की हुई विदाई समारोह। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण खंड दो के बड़े बाबू विजय सिंह का  30 जून को नौकरी का सेवाकाल समाप्त हुआ। इस दौरान...

Read Full Article
उदयपुर की घटना के बाद अयोध्या प्रशासन हुआ सतर्क

उदयपुर की घटना के बाद अयोध्या प्रशासन हुआ सतर्क 983

👤30-06-2022-

पुलिस प्रशासन ने किया सड़कों पर रूट मार्च कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जनपद अयोध्या कैंट में राजस्थान के उदयपुर की घटना को देखते हुए जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रहने के लिए निकला गया रुट मार्च।एसएसपी शैलेश पांडे के दिशा निर्देश पर सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी के नेतृत्व में अयोध्या क्षेत्र में निकला रुट मार्च। लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था को लेकर किया गया सर्तक।साथ ही साथ कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त की जाएगा कार्रवाई।वहीं आमजन को अफवाह से दूर रहने के लिए भी सर्तक किया गया एवं सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक भड़काउ पोस्ट न करने को लेकर किया गया जागरूक। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं,अगर किसी प्रकार की जो भी भड़काउ पोस्ट करता है तो उसके विरूद्व विधिक प्रकिया अमल में ले आई जायेगी।

🕔तुफैल अहमद

30-06-2022-


पुलिस प्रशासन ने किया सड़कों पर रूट मार्च कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जनपद अयोध्या कैंट में राजस्थान के उदयपुर की घटना को देखते हुए जनपद में शान्ति एवं...

Read Full Article
निराश्रित के लिए बन्ना वृद्ध आश्रम सफेद हाथी

निराश्रित के लिए बन्ना वृद्ध आश्रम सफेद हाथी676

👤30-06-2022-

2011 में निराश्रित वृद्धों के लिए बना था चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध को नहीं मिला लाभ

वृद्धा आश्रम संचालन के लिए स्वा इनकम अर्जन के लिए बना गेस्ट हाउस, ट्रस्टियों और माननीय के लिए बना व्यापार


गरीबों मजबूरो असहाय मध्यमवर्गीय अशिक्षित लोगों की भावनाओ को सीढी बनाकर पहुंचे शीर्ष मुकाम पर

सांसद से लेकर कैबिनेट मंत्री वर्तमान में डिप्टी सीएम तो नगर पालिका अध्यक्ष पद से लेकर 3 बार बने विधायक

वृद्ध आश्रम भवन के निकट गेस्ट हाउस का जमा होता है कचरा उठती है दुर्गंध और फैल रहा संक्रमण लोग हो रहे बीमार
उन्नाव। लोगों द्वारा कहा जाता हैं कि नेता किसी का भला और हित  नहीं करते ना ही जनता को कुछ देते है वह केवल अपना उल्लू सीधा करते है और जब भी देते केवल लज्छेदार भाषण देते है इस लिए सार्वजनिक रूप से जनहित जो भी योजनाओं का प्रारंभ करते है उसका रूप दिखाने के लिए कुछ और होता है लेकिन वास्तव में मकसद कुछ और होता है जिसका उदाहरण है नगर क्षेत्र में स्थापित चंद्रशेषर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम है जिसका निर्माण 2011 में माननीय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विधायक पंकज गुप्ता ने किया था  लेकिन एक दिन के लिए एक भी वृद्ध को लाभ नहीं मिला हां प्रतिवर्ष मांगलिक समाहरो के लिए 11 हजार रूपए से लेकर 30 हजार रूपए वसूल कर भाड़े पर दिया जा रहा है जिससे प्रति वर्ष कई लाख रुपए की कमाई हो रही है।

बताया जाता है कि कोई भी राजनीतिज्ञ राजनेता किसी भी गरीब मजबूर बेबस और मध्यमवर्गीय परिवारों और लोगों के लिए योजनाएं बनाते है लेकिन  मकसद और लक्ष्य तथा स्वार्थ के लिए ही शासन से मंजूर करवाकर निमार्ण व लागू करवाते हैं और उसी के सहारे अपनी राजनीतिज्ञ प्रष्ठि भूमि बनाते है जिसमें बोली भाली जनता फंस कर राजा के सिंहासन पर बैठा देते है जिसमें कुछ लोग सफल भी हो जाते हैं जैसे कि 2011 में बसपा से सांसद रहे ब्रजेश पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता लगातार ऊपर की सीढी चढ़ते जा रहे वही बाद में कांग्रेस से सांसद रही बाहुबली धनबली लगातार विफल होती जा रही हैं क्योंकि यह धनबल के सहारे ऊपर चढ़ी थी 2011 में सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष रहे यह लोग लोगों की भावनाओ के सहारे ऊपर चढ़े है जिसका एक छोटा सा उदाहरण दिखाना चाहता हूं दोनो नेताओ ने जुगलबंदी करके असहाय बेबस मजबूर गरीब निराशित वृद्धों का उठान करने के लिए करोड़ों रुपए की एक योजना स्वीकृत कराइए जिसका नाम चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम का नामकरण किया गया और अपने कुछ तथाकथित लोगों को ट्रस्ट में जोड़कर दशा दिया गया जिसके चलते नगर पालिका की करीब 10 बिस्वा भूमि अधिग्रहित कर ली गई और भवन का निर्माण 2011 में पूरा करा दिया गया था जबकि एक भवन में निराश्रित वृद्धों को रहने के लिए भवन का निर्माण हुआ दूसरा उनके देखभाल में खर्च होने वाले धन की इनकम के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया गया जिस को बताया गया गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की शादी ब्याह व अन्य समारोह के लिए इच्छा और  झमतानुसार शुल्क जमा करके रसीद लेकर संपन्न करा सकते हैं लेकिन 2011 से 2011 से आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध का दाखिला नहीं किया गया केवल चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक  वृद्ध आश्रम सफेद हाथी बन कर खड़ा हुआ है जबकि उसी का गेस्ट हाउस ₹11000 से लेकर ₹50000 तक की सक्षम लोगों को उपलब्ध कराया जाता है साथ ही वृद्ध आश्रम के पास कचरे का ढेर जमा किया जाता है जिससे बहुत भयंकर दुर्गंध उठती है और आसपास के निवासियों में संक्रमण बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है जबकि दोनों जिम्मेदार नेता लगातार अपना कद राजनीत में बढ़ाते चले जा रहे हैं फिर भी इस योजना की ओर गंभीर नहीं है आखिर क्यों ??जबकि लोगों में चर्चा है आश्रम के खर्च के लिए जो गेस्ट हाउस बनाया गया है उससे होने वाली आय तथाकथित ट्रस्टी अपना अपना खर्च निकल कर माननीय जी तक  पहुंचाया जाता है फिर भी जिला प्रशासन भी मौन साध कर बैठे हैं अब देखने वाली बात होगी कि प्रदेश कर्मठ कर्मठ ईमानदार निष्ठावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी क्या निराश्रित वृद्धों के प्रति सजग होकर कोई एक्शन या कार्रवाई करेंगे या नहीं??

इनसेट

वृद्धा आश्रम की न्यू रखने वाले आदि डिप्टी सीएम और सदर विधायक के पद पर काबिज हैं कोई भी बड़ों का उद्धार नहीं


चंद्रशेखर आजाद समुदायिक वृद्ध आश्रम का निर्माण करने वाले बृजेश पाठक भाजपा सरकार में पहले भी कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान सरकार में भी डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता भाजपा सरकार में तीन बार सदर विधानसभा से विधायक की पद पर काबिज हैं फिर भी सभी लोग कौन हैं या लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इनसेट
आधा दर्जन निराश्रित वृद्ध लोगो के मिल चुके है शव

दही थाना क्षेत्र में बीते एक माह में अज्ञात निराश्रित करीब आधा दर्जन लोगों के शव मिल चुके हैं जो कि जिन के विषय में लोगों में चर्चा रहे कि यहां भूख प्यास और बीमारी के चलते तड़प तड़प कर इन लोगों की मौतें हुई हैं यदि पूरे जिले का आकलन किया जाए तो दर्जनों लोगों की इस तरह मौत हो चुकी हैं यदि कहीं या वृद्ध आश्रम संचालित होता और ना ही किसी निराश्रित वृद्धओ की भूख प्यास से और बीमारी से मौत होती।

इनसेट

 वृद्धा आश्रम गेस्ट हाउस संचालक के लिए बना वाहन खड़े करने का अड्डा

ज्ञात हो कि शहर मोहल्ला पीडी नगर उन्नाव अचलगंज मार्ग स्थित 33/11 केवी विद्युत पावर हाउस से लगा हुआ चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम का निर्माण 2011 में सांसद बृजेश पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने शासन के द्वारा मंजूर कर के निर्माण कराया था जो आज तक संचालित नहीं हो पाया है और एक भी निराश्रित वृद्ध को इस आश्रम से लाभ नहीं पहुंचा है वर्तमान समय में गेस्ट हाउस संचालक के वाहन खड़ा करने का अड्डा बना हुआ है।


इनसेट

संचालन करवाने का प्रयास करूंगा =पंकज गुप्ता विधायक

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया जब मैं नगर पालिका अध्यक्ष था उस समय सांसद बृजेश पाठक जी ने शासन से स्वीकृत करवाया था जिसका निर्माण कार्य पूरा करवाकर एक संस्था के हैंड ओवर कर दिया गया था जो संचालित नहीं हो पाया है प्रयास करता हूं किसी दूसरी संस्था के हैंड ओवर कराया जा जिससे संचालन हो सके।

🕔राजेश कुमार

30-06-2022-


2011 में निराश्रित वृद्धों के लिए बना था चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध को नहीं मिला लाभ

वृद्धा आश्रम संचालन के लिए स्वा...

Read Full Article
नगर पालिका परिषद के द्वारा साफ सफाई नाला नालों नालियों की खुली पोल शहर हुआ जलमग्न

नगर पालिका परिषद के द्वारा साफ सफाई नाला नालों नालियों की खुली पोल शहर हुआ जलमग्न239

👤30-06-2022-

नाला नालियों की सफाई के लिए जारी जिलाधिकारी के आदेश निर्देश पहले ही बारिश में नजर आए हवा हवाई

नगर नगर पालिका परिषद में तैनात हैं हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी फिर भी पूरे शहर के नाली नालों से उफनाता नजर आया गंदगी युक्त वर्षा का पानी

नगर पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जनपद में 6 विधायक भाजपा के सांसद भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश में सरकार भाजपा की फिर भी नगरपालिका में बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री

उन्नाव।भाजपा सरकार और जिला अधिकारी के आदेश निर्देश उस समय हवा हवाई नजर आते दिखे जब पहली ही कुछ घंटे की बरसात से नगर क्षेत्र जलमग्न दिखाई पड़ने लगा यहां तक जिला अधिकारी आवास के सामने तथा पुलिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने वर्षा के बाद भी करीब 6 घंटे तक पानी का जलभराव बना रहा किसी से नगर पालिका के द्वारा नाली नालों की सफाई अभियान की पोल खुल कर सामने आ जाती है हकीकत में मात्र केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर कोरम पूरा किया जा रहा है।

आप लोगों को मालूम हो कि भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रमुख मंशा स्वच्छता स्वच्छता काम करना जिसके लिए एक विशेष योजना संचालित की गई स्वच्छता मिशन अभियान क्योंकि साफ सफाई आदि से संक्रमण से फैलने वाले रोगों से लोगों को बचाया जा सके इसीलिए लगातार प्रदेश सरकार समस्त जिला अधिकारियों व जिम्मेदार अधिकारियों को स्वच्छता मिशन अभियान के तहत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते आ रहे है वही वर्तमान समय में गंदगी से गंदगी से फैलने वाली संक्रमण बीमारियां लोगों में न फैल सके इसलिए संचारी रोग तथा दस्तक अभियान एक मिशन के रूप में कार्य कराया जा रहा है जिसमें लगातार जिला अधिकारी प्रतिमाह समीक्षा बैठक भी करते आ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर के नगर पालिकाओ और नगर पंचायतों आदि में बनी नाली और नालो तथा जमा होने वाले कचरे के ढेरों को हटाया जाए और कीटाणु रोधक पदार्थों का छिड़काव किया जाए अब ऐसे में केवल अगर नजर नगर पालिका परिषद उन्नाव पर ही डाला जाए तो वर्षा ऋतु से पहले ही सभी नाली नालों की सिल्ट निकलवाकर साफ सफाई के आदेश निर्देश जिलाधिकारी लगातार नगरपालिका को आदेशित करते आ रहे थे जिससे शहर को जलमग्न तथा जलभराव से मुक्त करने के लिए सभी नाली और नालों को समय से पूरी तरह से सिल्ट हटाकर सफाई सुनिश्चित की जाए लेकिन नगर पालिका में वह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री रुकने का नाम ही नहीं ले रही है जो कि केवल बीते कई वर्षों से मात्र केवल अभिलेखीय कोरम पूरे किए जा रहे हैं ना ही विकास कार्य कराए जाते हैं ना ही साफ सफाई करवाई जाती हैं जो भी वर्तमान समय में जिस तरह से साफ सफाई कर्मी नजर आ रहे थे उससे लग रहा था कि इस बार नगर वासियों को जलभराव से निजात मिल जायेगी लेकिन आज सुबह से शुरू बरसात कुछ घंटे ही हुई वह भी इतनी अधिक नहीं थी लेकिन जिस तरह से नगर की मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की गलियां नाली नाले से गंदगी युक्त वर्षा का पानी उफनता नजर आया उसी से नगर पालिका के द्वारा कराई गई और कराई जा रही साफ सफाई की पोल खुल कर सामने आ गई जब छोटे चौराहे से लेकर बड़ा चौराहा जिला अधिकारी के आवास के सामने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सहित कोई ऐसा मोहल्ला बाकी नहीं रहा जहां पर गंदगी भरा पानी उफान पर ना हो वही शहर मोहल्ला ए बी नगर इससे टाइप टू कारोनी जहां पर सभी अधिकारियों के मुख्य कर्ताधर्ता निवास करते हैं वह भी पूरी तरह से जलमग्न नजर आई यहां तक की सबसे बड़ी मुसीबत छोटे चौराहे से लेकर सुंदरेश्वर महादेव मंदिर तक तो लोगों को नर्क की यात्रा नजर आने लगी वैसे वैसे नगर पालिका अध्यक्ष उषा कटिहार हैं लेकिन नगरपालिका का पूरा कार्यभार उनके पुत्र की देखरेख में ही चलता है जो कि समाजवादी पार्टी से विजय हुए थे बताया यहां तक जाता है नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष के रिश्तेदार हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार संचालित है और सदर विधायक भी भाजपा के हैं सांसद भाजपा के हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा की हैं और जिले के सभी आला अधिकारी भी नगर में ही निवास करते हैं बताया जाता है नगर पालिका परिषद में सरकारी तौर पर सफाई कर्मचारी के साथ साथ आउटसोर्सिंग वाह संविदा पर भी कई सैकड़ा सफाई कर्मी तैनात हैं और सभी उपकरण भी उपलब्ध है इसी तरीके से नगर पंचायतों में भी सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी व सभी यंत्र मौजूद हैं यदि ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो प्रत्येक ग्राम में एक सफाई कर्मी की तैनाती सुनिश्चित है लेकिन यह केवल सरकारी वेतन का ही भोग कर रहे हैं कोई भी अपनी जिम्मेदारी कर्तव्य और निष्ठा पूर्वक नहीं निभा रहा है क्योंकि यह कुछ धन का जिम्मेदारों को हिस्सा देकर के मात्र केवल अभिलेखों में ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं इसके चलते स्वच्छता मिशन अभियान खटाई में पड़ चुका है साथ ही संचारी रोग तथा दस्तक अभियान भी पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है और रही बात जानकारी की जिसको लेकर के हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र लगातार प्रमुखता से प्रकाशित करता चला रहा है फिर भी जिम्मेदारों की आंखों मैं बनी काली पट्टी नहीं उतर रही है जिस पर लोग कहते हैं या सभी जिम्मेदार अधिकारी गांधीजी के तीन बंदरों की भांति हैं जिन्हे कुछ ही दिखता है जिन्हें ना ही कुछ सुनाई देता है जिन्हें ना ही कुछ बोलना आता है।

🕔राजेश कुमार

30-06-2022-


नाला नालियों की सफाई के लिए जारी जिलाधिकारी के आदेश निर्देश पहले ही बारिश में नजर आए हवा हवाई

नगर नगर पालिका परिषद में तैनात हैं हजारों की संख्या में सफाई...

Read Full Article
एक करोड़ की लागत से राजकीय निराला पार्क का किया जायेगा सौन्दर्यीकरण

एक करोड़ की लागत से राजकीय निराला पार्क का किया जायेगा सौन्दर्यीकरण427

👤30-06-2022-

आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पूजा अर्चना

उन्नाव।राजकीय निराला पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ किये जाने के दृष्टिगत विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, आदरणीय जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य का आज शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित निराला पार्क में जो लोग नियमित रूप से आते हैं व शहरवासियों की बहुत दिनों से मांग थी कि स्थानीय निराला पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाये, यहां प्रतिदिन सुबह और शाम बहुत लोग आते हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इसके दृष्टिगत लगभग एक करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं, इस धनराशि से यहां के बाउन्ड्रीवाल, पाथवेय, इन्टरलाकिंग, फाउन्टेन आदि का सौन्दर्यीकरण और वृक्षा रोपण आदि का कराया जायेगा, यह कार्य लगभग छः माह में सम्पूर्ण हो जायेगा। 
इस अवसर पर  जनप्रतिनिधिगण सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

30-06-2022-


आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पूजा अर्चना

उन्नाव।राजकीय निराला पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ किये जाने के दृष्टिगत विधायक सदर पंकज...

Read Full Article
सीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधि, अफसर व लाभार्थी

सीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधि, अफसर व लाभार्थी274

👤30-06-2022-

विधायक-डीएम ने लाभार्थियों को बांटे ऋण स्वीकृत पत्र,,लाभार्थियों के खिले चेहरे

उन्नाव।लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से सीएम संवाद कार्यक्रम में सजीव प्रसारण हुआ। इसमें विकास भवन सभागार से विधायक सदर, पंकज गुप्ता, विधायक सफीपुर, बंबालाल दिवाकर तथा विधायक मोहान, ब्रजेश रावत, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार , मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपायुक्त उद्योग श्रीमती करुणा राय, एलडीएम सुनील वर्मा व ऋण लाभार्थी वर्चुअल जुड़े।
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोकभवन से वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को ₹16 हजार करोड़ का वर्चुअल ऋण वितरण व वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ किया। विकास भवन सभागार में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने ऋण वितरण के स्वीकृत पत्र दिए।
रोजगार संगम ऋण मेले में मिली सौगातें
 ऑनलाइन रोजगार संगम ऋण मेले में  जनपद उन्नाव में माननीय विधायकों व जिला प्रशासन द्वारा, संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से मुकेश कुमार को टेलरिंग के लिए १० लाख का ऋण, मो अफजल को बेकरी उद्योग के लिए ५ लाख का ऋण, दिलीप कुमार को डेयरी उद्योग के लिए २५ लाख का ऋण तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत फूड इंडस्ट्री हेतु २०लाख का ऋण, देव त्रिपाठी को ऑर्गेनिक मैन्योर हेतु २५ लाख का ऋण तथा  ओडीओपी योजना से निशा सिंह को जरीजरदोजी हेतु २५ लाख का ऋण वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि के द्वारा लगभग २५ लाभार्थियों को मुद्रा योजना तथा एमएसएमई ऋण प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्राप्त ऋण का सदुपयोग कर स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दी।

🕔राजेश कुमार

30-06-2022-


विधायक-डीएम ने लाभार्थियों को बांटे ऋण स्वीकृत पत्र,,लाभार्थियों के खिले चेहरे

उन्नाव।लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों...

Read Full Article
लोहिया अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवा करके समाजसेवी अब्दुल वहीद ने मनाया अपना जन्मदिन

लोहिया अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवा करके समाजसेवी अब्दुल वहीद ने मनाया अपना जन्मदिन450

👤30-06-2022-

बरसते पानी के बीच लोगो को कराया भोज

जन्मदिन के मौके पर ट्रामा सेंटर में तीमारदारों के लिए  भेंट किया बड़ा कूलर

लखनऊ।यूं तो सभी लोगों का जन्मदिन वर्ष में एक बार उनके अपने तौर-तरीकों के साथ मनाया जाता है। पर समाजसेवी व उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज है। उन्हें जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में आनंद आता है, अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपनी यह जिम्मेदारी बखूबी निभाया।इस बार बरसते पानी के बीच अपने 48वें जन्मदिन पर उन्होंने लोहिया अस्पताल में विजय श्री फाउंडेशन के प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों के बीच जाकर उन्हें भोजन वितरण किया। लगभग 250 लोगों ने भोजन फल मिष्ठान प्राप्त किया और अब्दुल वहीद को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद और दुआएं दी।प्रसादम सेवा के संचालक विशाल सिंह ने अब्दुल वहीद का स्वागत किया और उन्हें मुबारकबाद देने के साथ ही बुके देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार अब्दुल वहीद समय समय  पर लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं। लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमंदों को राशन, दवाएं,मास्क,सैनिटाइजर देकर बड़े पैमाने पर लोगो का सहयोग किया था।अपने जन्मदिन के अवसर पर अब्दुल वहीद ने ट्रामा सेंटर में तीमारदारों के लिए प्रसादम को बड़ा कूलर भी भेंट किया।

🕔tanveer ahmad

30-06-2022-


बरसते पानी के बीच लोगो को कराया भोज

जन्मदिन के मौके पर ट्रामा सेंटर में तीमारदारों के लिए  भेंट किया बड़ा कूलर

लखनऊ।यूं तो सभी लोगों का जन्मदिन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article