Back to homepage

Latest News

एडीओ समाज कल्याण की भावभीनी विदाई हुई

एडीओ समाज कल्याण की भावभीनी विदाई हुई336

👤01-07-2022-

समाज कल्याण विभाग के एडीओ काजी हमसर हमीद हुए सेवानिवृत्त।
बारुन (अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर में कई वर्षों तक एडीओ समाज कल्याण के पद पर अपनी सेवाएं देने वाले एडीओ काजी हमसर हमीद बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए।सेवानिवृत्त होने पर विभागीय कर्मियों ने उन्हे बुके,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दिया।बताते चलें कि 7 अप्रैल 2017 को बाराबंकी जनपद से फैजाबाद जिले में आए एडीओ समाज कल्याण काजी हमसर हमीद ने जिले में विकासखंड मिल्कीपुर,हैरिंग्टनगंज समेत विकास भवन मुख्यालय पर अपनी सेवाएं दिया है।इससे पहले इन्होंने गोंडा,बलरामपुर,गोरखपुर व सोनभद्र जिले में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।विदाई समारोह में समाज कल्याण विभाग के लेखाकार राजेश वर्मा,वरिष्ठ लिपिक धनंजय सिंह,एडीओ समाज कल्याण आत्माराम ओझा,उषा रानी,सूर्य नारायण यादव,योगेंद्र दुबे,ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार, मनीष कुमार,सहायक प्रबंधक उमेश वर्मा, एडीओ सहकारिता रामजी वर्मा,रामसनेही यादव समेत दर्जनों विभागीय कर्मियों ने सरल व मृदुभाषी स्वभाव के धनी एडीओ समाज कल्याण काजी हमसर हमीद को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दिया।

🕔tanveer ahmad

01-07-2022-


समाज कल्याण विभाग के एडीओ काजी हमसर हमीद हुए सेवानिवृत्त।
बारुन (अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर में कई वर्षों तक एडीओ समाज कल्याण के पद पर अपनी सेवाएं देने वाले...

Read Full Article
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का जिला अधिकारी ने किया शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का जिला अधिकारी ने किया शुभारंभ619

👤01-07-2022-
उन्नाव।विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने नगर पालिका उन्नाव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फागिंग व छिड़काव टीम को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों को साफ सफाई, स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
   अभियान के शुभारंभ अवसर पर विधायक  पंकज गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा, लगन के साथ जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 15 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में गंभीरता के साथ संचालित करें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को कार्य योजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इस महत्वपूर्ण जनहित कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी।
 जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अभियान को संपादित कराने हेतु 285 ए0एन0एम0, 2665 आशा कार्यकत्री, 2736 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को लगाया गया है। जनपद के 1040 ग्राम पंचायतों सहित 1686 राजस्व ग्रामों में संचारी रोग की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन व प्रचार प्रसार कराएंगे। 
    अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  दिव्यांशु पटेल, संयुक्त निदेशक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम, डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ जे आर सिंह, डॉ ललित कुमार, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ एच एन प्रसाद, डॉ हरनाम सिंह जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, अधिशासी अधिकारी उन्नाव नगर पालिका  ओमप्रकाश, खाद्य निरीक्षक श्रीमती रश्मि पुष्कर, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित मलेरिया/फाइलेरिया विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ अन्य सहयोगी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-07-2022-

उन्नाव।विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने नगर पालिका उन्नाव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फागिंग व छिड़काव टीम को हरी झंडी...

Read Full Article
संपत्ति बेचने के विवाद में पत्नी व बड़े पुत्र ने ससुरालियों के साथ मिलकर युवक की निर्मम की हत्या

संपत्ति बेचने के विवाद में पत्नी व बड़े पुत्र ने ससुरालियों के साथ मिलकर युवक की निर्मम की हत्या682

👤01-07-2022-

पुलिस की शिथिलता फिर आई प्रकाश में पुलिस अधीक्षक बता रहे हैं मृतक 26 जून से लापता था परिजनों का कहना है 18 जून से लापता हुआ था

उन्नाव।पुलिस की शिथिलता और मनमानी पूर्ण कार्यशैली से लगातार हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं आज फिर शव की दुर्गन्ध से घटना पर से पर्दा उठा जिसके हत्यारे और कोई नही बल्कि उसकी पत्नी और पुत्र तथा ससुराली जन है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेज दिया है मौके से पुलिस ने मृतक की सास को हिरासत में लिया है गत दिवस प्रेम प्रसंग के चलते युवकों ने महिला के ताबड़ तोड़ गोली दाग कर भाग रहे थे पब्लिक ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था पिछले माह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले से बचने के लिए एक पिता ने पुत्री की हत्या कर दी  थी जो केवल पुलिस की शिथिलता प्रकाश में आई थी।

आप लोगों को बताते चलें कि पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगत खेड़ा निवासी ओम प्रकाश 47 अपनी भूमि बेचना चाहता था जिसका ओम प्रकाश की पत्नी तथा बड़ा पुत्र लगातार विरोध कर रहा था जिससे भूमि बेचने की बात से बाज नहीं आ रहा था इसलिए नाराज होकर पत्नी वह बड़ा पुत्र को लेकर अपने माई के ग्राम अमीर खेड़ा चली गई थी जिसको लेने के लिए ओम प्रकाश 18 जून को घर से निकला था घर वापस ना लौटने पर परिजन लगातार खोज कर रहे थे जब कहीं पर पता ना चला तो ओमप्रकाश की मां ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि उसका पुत्र कई दिनों से लापता है पुलिस पुलिस ने तहरीर को रख लिया और तलाश करने की बात कहकर चलता कर दिया जैसे ही ओमप्रकाश के परिजनो को जानकारी हुई कि उसके ससुर के घर से बहुत अधिक दुर्गन्ध आती है पहुंचे परिजनों को हत्या होने की शंका हुई तो पुलिस को बुलाया पुलिस ने घर के अंदर दुर्गंध के सहारे खुदवाना शुरू किया जिसमें ओम प्रकाश का शव बरामद हुआ जहां से मृतक की सास के शिवाय कोई नही था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेज दिया लेकिन पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई बाइट में बताया कि ओमप्रकाश 26 जून से लापता था जबकि उसके परिजन बता रहे हैं कि 18 जून से ओमप्रकाश लापता हो गया था जिसकी तलाश कर रहे थे और समय से ही पूर्वा पुलिस कोतवाली को लिखित तहरीर भी दे दी थी यदि पुलिस तत्काल सक्रिय हो जाती तो हो सकता है कि ओमप्रकाश जीवित मिल जाता पुलिस के इसी धुन कार्यशैली से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और अपराधियों को कठोर सजाएं नहीं मिल पा रही हैं इसीलिए यह बेखौफ होकर आए दिन कोई न कोई जघन्य अपराध घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं।

🕔राजेश कुमार

01-07-2022-


पुलिस की शिथिलता फिर आई प्रकाश में पुलिस अधीक्षक बता रहे हैं मृतक 26 जून से लापता था परिजनों का कहना है 18 जून से लापता हुआ था

उन्नाव।पुलिस की शिथिलता और मनमानी...

Read Full Article
धनबली बाहुबली शापिंग मॉल सिटी कार्ड स्वामी सड़क जल निकासी नाले पर अवैध कब्जा कर करा रहा निर्माण जिम्मेदार मौन

धनबली बाहुबली शापिंग मॉल सिटी कार्ड स्वामी सड़क जल निकासी नाले पर अवैध कब्जा कर करा रहा निर्माण जिम्मेदार मौन893

👤01-07-2022-

 आलाधिकारियों की मनमानी के सामने किसी के नही टिकते आदेश निर्देश,, इसी लिए सीएम के आदेश निर्देश साबित हो रहे हवा हवाई ,,

अतिक्रमण भी कायम,अवैध वाहन अड्डे भी संचालित ,ओवर लोडिंग धडल्ले से जारी,अवैध खनन भी जारी,मुख्य मार्गो पर पार्किंग भी कायम

आदेश निर्देश जारी करने के बाद भूल गए सीएम योगी की आदेशों का जमीन कितना सहकार है या नहीं

उन्नाव।भारत देश और उत्तर प्रदेश  में सरकार चलाने वाले लोगों तथा देश के संविधान नियम कानून का पालन करने वाले सभी आजादी के कुछ समय बाद से ही धनबलियो व बाहुबलियों के सामने घुटने के बल बैठकर नर्मस्तक होकर जी हजूरी में बैठ जाते आ रहे हैं और वर्तमान समय में तो 90 प्रतिशत जिम्मेदार सहकार कर रहे हैं जिसका नजारा देखना है तो आपको केवल छोटे चौराहे से बड़े चौराहे के बीच अवैध रूप से मानकों के विपरीत बने भवन स्वामी और माल शाप जो कमर्शियल है के स्वामी द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे जल निकासी नाले पर अवैध रूप से कब्जा करने शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां से सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी आते और जाते रहते हैं फिर भी इन्हे कुछ भी जब नजर नहीं आ रहा जिस समय प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदार जनहित कार्यकारी महराज बाबा जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार अवैध अतिक्रमण,ओवर लोडिंग,अवैध खनन,अवैध रूप से संचालित वाहन अड्डाओ पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने के निर्देश वीडियो क्राफिंग समीक्षा बैठक में देते आ रहे हैं जिसमें सभी जिम्मेदार आला अधिकारियों ने अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर कोरम पूरा करने के लिए एक दो दिन कार्यवाही की पहल करते है जिसे चापलूस मीडिया कर्मी बड़ी बड़ी फोटो के साथ प्रकाशन शुरू कर देते है जिनकी कटिंगे सूचना विभाग के द्वारा करवाकर सोशल सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जाता है साथ ही ट्विटर के माध्यम प्रदेश सरकार तथा शासन के जिम्मेदार अधिकारियों तक आख्या रिपोर्ट भेज दी जाती है जिसके बाद अवैध कार्य करने वाले लोग अपने पुराने ढर्रे पर यथावत अपने अभियान में लग जाते हैं अवैध अतिक्रमण करना अवैध रूप से वाहनों के संचालन करना अवैध खनन करवाना और ओवर लोडिंग धडल्ले से जारी हो जाता है जिसका ज्वालन उदाहरण देखना है तो छोटे चौराहे और बड़े चौराहे के मध्य सिटी कार्ड माल शाप स्थल पर पहुंच कर देख सकते है।


आप लोगों को बताते चलें कि सरकार और शासन के द्वारा जनहित तथा प्रदेश के राजस्व को ध्यान में रखते हुए योजनाओं और विकास का एजेंडा बनाकर लागू किया जाता है वह केवल प्रचार प्रसार के माध्यम खूब सुर्खियां बटोरी जाती हैं लेकिन जमीनी हकीकत पर केवल इन सभी योजनाओं व विकास अपात्र व धनबलियों बाहुबलियों ,जनप्रतिनिधियों, तथा  आलाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ माफियाओं अपराधियों को ही मिलता है और देश का संविधान,नियम,कानून केवल गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों पर ही लागू होते है फिर चाहे जितनी बार शासन सत्ता बदले लेकिन गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों बदहाली बेबसी मजबूरिया भारी किस्मत नही बदलती जिसके कारण इनका जीवन यापन का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है और बाहुबली धनबली राजनेताओं सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों माफियाओं अपराधियों अपात्र जैसे लोगो की प्रतिवर्ष रात दुगनी और दिन चार गुना तरक्की होती रही हैं जैसे प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदार जनहित कार्यकारी और विकास का परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी लगातार कड़ी मशक्कत करते नजर आते हैं लेकिन महराज जी या यूं कहें की प्रदेश के बुलडोजर बाबा की मंशा पर सभी पानी फेर रहे हैं जैसा कि पिछले महीने लगातार वीडियो क्राफेंसिंग के माध्यम प्रदेश के सभी जनपदों के आला अधिकारियों से लेकर जिम्मेदारों को स्पष्ट रूप से आदेश निर्देश दिए थे कि किसी भी कीमत व परिस्थितियों में और किसी के दबाव में ना मानते हुए ओवर लोडिंग,सभी मुख्य मार्गो पर वाहनों की पार्किंग ,,अतिक्रमण,,अवैध वाहन अड्डाओ,,अवैध खनन पर संपूर्ण रूप से अंकुश लग जाना चाहिए लेकिन वास्तव में दो चार दिन जनपद में अभियान बहुत ही तेजी से चलाया गया जिसे मीडिया ने बहुत बड़ी बड़ी फोटोओ के साथ समाचार प्रकाशित किया जिसकी काटिंगे सूचना विभाग द्वारा सरकार और शासन तक रामराज्य की स्थापना की अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर कोरम पूरा करके रिपोर्ट भेज दी गई परिरणाम स्वरूप ठेला खुंचो वालो की रोजी रोटी छीन गई वाहन चालकों से होने वाली अवैध वसूली में इजाफा हो गया वही धनबलियों बाहुबलियों जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों कर्मचारियों माफियाओं राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों का बाल भी बांका नहीं हुआ इसका नजारा तेरी देखना है तो नगर क्षेत्र की मुख्य मार्ग बड़े चौराहा से छोटे चौराहा के मध्य स्थित माल शाप सिटी केयर भवन स्वामी जिसने सभी मानकों की अर्थी निकाल कर अवैध रूप से निर्माण कराया जो ना ही कमर्शियल लैंड है ना ही मानक अनुसार फायर और विद्युत विभाग द्वारा एनओसी नही प्राप्त है ना ही कोई पार्किंग व्यवस्था है फिर भी शापिंग मॉल सिटी केयर संचालन के साथ ही वर्तमान में नगर क्षेत्र के जल निकासी के लिए सड़क किनारे बाने नाले पर अवैध रूप से शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे सफाई के समय नाले की मूल रूप से सफाई नहीं होने से जलभराव बना रहेगा जबकि सभी जिम्मेदार अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि दिन में अनेकों बार गुजरते रहते हैं फिर भी किसी को कुछ नजर नहीं आ रहा है या फिर जानकर अनजान बनने की भूमिका निभा रहे हैं यह तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं रही बात ओवर लोडिंग धडल्ले से जारी अवैध वाहन अड्डाओ संचालन भी चल रहा है या फिर यह कहे कि शायद 10 प्रतिशत से कम ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों और निर्देशों का पालन नहीं किया गया है यह बात दीगर है गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय लोगों में कानूनी भय के चलते दुबके हुए है।

🕔राजेश कुमार

01-07-2022-


 आलाधिकारियों की मनमानी के सामने किसी के नही टिकते आदेश निर्देश,, इसी लिए सीएम के आदेश निर्देश साबित हो रहे हवा हवाई ,,

अतिक्रमण भी कायम,अवैध वाहन अड्डे...

Read Full Article
केक काट व मिठाई बांटकर मनाया गया

केक काट व मिठाई बांटकर मनाया गया 267

👤01-07-2022-

सोहावल 1 जुलाई। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के रनर प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर तथा केक काटकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने की तथा संचालन पूर्व प्रधान राम चेत यादव ने किया इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहां समाजवादी पार्टी गांव गरीब व किसानों की पार्टी है यह हमेशा से गरीबों व किसानों के कल्याण में लगी रहती है सपा नेता मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव शुरू से ही गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे हैं इसलिए उनका जन्मदिन गरीबों में मिठाई बांट कर किया जा रहा है अखिलेश यादव का जन्मदिन।
 सोहावल चौराहे पर स्थित अवध मैरिज लान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, ज़िला महासचिव बख्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य रोली यादव, प्रांतीय नेता छोटे लाल यादव, वरिष्ठ नेता पारस नाथ यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान, डा० अवधेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष, युवजनसभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव, राम अचल यादव, डॉक्टर राम प्रताप यादव, राम चेत यादव, ज़िला पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव छोटू, जगजीवन पटेल, अमृत लाल वर्मा, अरशद आलम मोनू, अनिल वर्मा, सुजीत वर्मा, अशोक पासी, दयानंद पासी, राम रूप कोरी, राकेश यादव, अशोक यादव, अंबुज नीतू चंद्र प्रकाश यादव, संतोष शर्मा, पप्पू यादव, सलीम खान, नदीम मलिक, अमीर जाफरी, प्रधान उज़ैर खान, प्रधान नक्क्षेद रावत, मोहम्मद शोएब खान,प्रधान आज़ाद सिद्दीकी,अवधेश गोस्वामी, शरद पासवान, सोभनाथ यादव, दयाशंकर भारती, दीपक यादव, रामपाल निषाद, गुरु प्रसाद निषाद, एहशात खान, डॉ राम सुमेर भारती, जितेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विश्वनाथ गौतम, दान बहादुर, यादव,असलम शेख, अंगद यादव, इमरान खान, जय सिंह रावत, सत्येंद्र निषाद, राकेश कुमार चौरसिया, दुर्गेश सोनी, फरीद नेता, उमेश कुमार सिंह, शोएब खान, नफीस खान, जावेद खान, पूर्व प्रधान मेराज खान, मनोज यादव, अब्दुल वहीद खान उर्फ मुन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

01-07-2022-


सोहावल 1 जुलाई। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के रनर प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर तथा केक काटकर सपा सुप्रीमो...

Read Full Article
पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार343

👤30-06-2022-

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।आरोपी फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों से धनउगाही करते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आपराधियों की धर-पकड व अपराध की रोकथाम के चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में लोगों से विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों से धन उगाही व क्षेत्र में हो रहे फर्जीवाड़ा अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी रूदौली के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह द्दारा बुधवार को उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,का0 मनीष कुमार,का0 रवि चैधरी व का0 राहुल चौधरी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने मुखबिर द्दारा मिली सूचना के स्थान पर पहुंचकर फरहान शेख पुत्र फैजान अहमद 27 वर्ष निवासी मकान नम्बर -51 नन्दाव थाना सरांयमीर जिला आजमगढ़ को पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्दारा अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 6 अदद पासपोर्ट,विजिटिंग व विभिन्न ट्रेवेल्स कम्पनियों के 10 विजिटिंग कार्ड और गल्फ ट्रैवेल एजेंसी के 14 स्टीकर,आरोपी के पास से दो अदद मोबाइल व दो हज़ार दो सौ बीस रुपये नगद बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध पटरंगा थाना में धारा 406/419/420/467/468/471 IPC पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी फरहान और उसका साथी बबलू उर्फ जिया खान पुत्र इकबाल अहमद निवासी सोनवारा थाना देवगांव जिला आजमगढ़ का एक गिरोह सक्रीय है जो क्षेत्र के भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर दूसरे के खातों में पैसा मंगा लेते हैं और उन लोगों को फर्जी बीजा तथा फर्जी टिकट दे दिया जाता है।जिससे लोग एयरपोर्ट से ही वापस आ जाते थे यह लोग अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली,मुम्बई से कार्य करते थे और समय समय पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़,लखनऊ,अयोध्या आया जाया करते थे जिससे इनको आसानी से नए नए लोग मिल जाते थे।उक्त प्रकरण में बबलू उर्फ जिया खान को पहले ही पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

🕔फहीम अहमद

30-06-2022-


भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।आरोपी फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों...

Read Full Article
कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक ने किया निरीक्षण

कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक ने किया निरीक्षण373

👤30-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित आरडी इंटर कॉलेज का प्राकृतिक नियंत्रक डॉक्टर बसंत कुमार ने किया निरीक्षण के दौरान नए सत्र में शुरू हो रहे विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई के साथ शिक्षक कक्षो की सफाई व्यवस्था फर्नीचर की उपलब्धता व शौचालय की स्वच्छता का निरीक्षण से पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई पड़े मौके पर उपस्थित शिक्षकों को शिक्षकों को नामांकन में वृद्धि कराने के साथ पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति फार्म भरवाने तथा जुलाई माह में शासन के अनुसार संचारी रोग से बचाव के एवं नियंत्रण व महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कराने का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जुलाई माह से सभी शिक्षक कर्मचारियों को विद्यालय में समय से उपस्थित रहकर पाठन पठन कार्य समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा सुनील कुमार आदि सहित शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

30-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित आरडी इंटर कॉलेज का प्राकृतिक नियंत्रक डॉक्टर बसंत कुमार ने किया निरीक्षण के दौरान नए सत्र में शुरू...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह334

👤30-06-2022-
अयोध्या।लोक निर्माण विभाग के बड़े बाबू की हुई विदाई समारोह। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण खंड दो के बड़े बाबू विजय सिंह का  30 जून को नौकरी का सेवाकाल समाप्त हुआ। इस दौरान विभाग के सभी पदाधिकारियों ने बड़े बाबू का धूमधाम से विदाई समारोह मनाया। सभी पदाधिकारियों ने बड़े बाबू को   माला व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। बड़े बाबू  1989 से बस्ती  में लोक निर्माण विभाग की सेवा में आए और अपना सफर पूरा करते हुए अयोध्या में 2022 जून 30 को सेवा पूरी की। इस दौरान  विभाग के सभी पदाधिकारियों ने  बड़े बाबू 33 साल विभाग में उत्तम  कार्य करने की प्रशंसा की। इस अवसर पर राम शंकर यादव एक्ससीएन, राम शंकर प्रशासनिक अधिकारी, हरि शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी,सीबी शुक्ला ,रवि सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह अमित शिवप्रसाद, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव,साधु सिंह, सेवनिर्वित सूबेदार मेजर अरुण कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।



राकेश सिंह

🕔tanveer ahmad

30-06-2022-

अयोध्या।लोक निर्माण विभाग के बड़े बाबू की हुई विदाई समारोह। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण खंड दो के बड़े बाबू विजय सिंह का  30 जून को नौकरी का सेवाकाल समाप्त हुआ। इस दौरान...

Read Full Article
उदयपुर की घटना के बाद अयोध्या प्रशासन हुआ सतर्क

उदयपुर की घटना के बाद अयोध्या प्रशासन हुआ सतर्क 754

👤30-06-2022-

पुलिस प्रशासन ने किया सड़कों पर रूट मार्च कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जनपद अयोध्या कैंट में राजस्थान के उदयपुर की घटना को देखते हुए जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रहने के लिए निकला गया रुट मार्च।एसएसपी शैलेश पांडे के दिशा निर्देश पर सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी के नेतृत्व में अयोध्या क्षेत्र में निकला रुट मार्च। लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था को लेकर किया गया सर्तक।साथ ही साथ कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त की जाएगा कार्रवाई।वहीं आमजन को अफवाह से दूर रहने के लिए भी सर्तक किया गया एवं सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक भड़काउ पोस्ट न करने को लेकर किया गया जागरूक। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं,अगर किसी प्रकार की जो भी भड़काउ पोस्ट करता है तो उसके विरूद्व विधिक प्रकिया अमल में ले आई जायेगी।

🕔तुफैल अहमद

30-06-2022-


पुलिस प्रशासन ने किया सड़कों पर रूट मार्च कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जनपद अयोध्या कैंट में राजस्थान के उदयपुर की घटना को देखते हुए जनपद में शान्ति एवं...

Read Full Article
निराश्रित के लिए बन्ना वृद्ध आश्रम सफेद हाथी

निराश्रित के लिए बन्ना वृद्ध आश्रम सफेद हाथी390

👤30-06-2022-

2011 में निराश्रित वृद्धों के लिए बना था चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध को नहीं मिला लाभ

वृद्धा आश्रम संचालन के लिए स्वा इनकम अर्जन के लिए बना गेस्ट हाउस, ट्रस्टियों और माननीय के लिए बना व्यापार


गरीबों मजबूरो असहाय मध्यमवर्गीय अशिक्षित लोगों की भावनाओ को सीढी बनाकर पहुंचे शीर्ष मुकाम पर

सांसद से लेकर कैबिनेट मंत्री वर्तमान में डिप्टी सीएम तो नगर पालिका अध्यक्ष पद से लेकर 3 बार बने विधायक

वृद्ध आश्रम भवन के निकट गेस्ट हाउस का जमा होता है कचरा उठती है दुर्गंध और फैल रहा संक्रमण लोग हो रहे बीमार
उन्नाव। लोगों द्वारा कहा जाता हैं कि नेता किसी का भला और हित  नहीं करते ना ही जनता को कुछ देते है वह केवल अपना उल्लू सीधा करते है और जब भी देते केवल लज्छेदार भाषण देते है इस लिए सार्वजनिक रूप से जनहित जो भी योजनाओं का प्रारंभ करते है उसका रूप दिखाने के लिए कुछ और होता है लेकिन वास्तव में मकसद कुछ और होता है जिसका उदाहरण है नगर क्षेत्र में स्थापित चंद्रशेषर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम है जिसका निर्माण 2011 में माननीय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विधायक पंकज गुप्ता ने किया था  लेकिन एक दिन के लिए एक भी वृद्ध को लाभ नहीं मिला हां प्रतिवर्ष मांगलिक समाहरो के लिए 11 हजार रूपए से लेकर 30 हजार रूपए वसूल कर भाड़े पर दिया जा रहा है जिससे प्रति वर्ष कई लाख रुपए की कमाई हो रही है।

बताया जाता है कि कोई भी राजनीतिज्ञ राजनेता किसी भी गरीब मजबूर बेबस और मध्यमवर्गीय परिवारों और लोगों के लिए योजनाएं बनाते है लेकिन  मकसद और लक्ष्य तथा स्वार्थ के लिए ही शासन से मंजूर करवाकर निमार्ण व लागू करवाते हैं और उसी के सहारे अपनी राजनीतिज्ञ प्रष्ठि भूमि बनाते है जिसमें बोली भाली जनता फंस कर राजा के सिंहासन पर बैठा देते है जिसमें कुछ लोग सफल भी हो जाते हैं जैसे कि 2011 में बसपा से सांसद रहे ब्रजेश पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता लगातार ऊपर की सीढी चढ़ते जा रहे वही बाद में कांग्रेस से सांसद रही बाहुबली धनबली लगातार विफल होती जा रही हैं क्योंकि यह धनबल के सहारे ऊपर चढ़ी थी 2011 में सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष रहे यह लोग लोगों की भावनाओ के सहारे ऊपर चढ़े है जिसका एक छोटा सा उदाहरण दिखाना चाहता हूं दोनो नेताओ ने जुगलबंदी करके असहाय बेबस मजबूर गरीब निराशित वृद्धों का उठान करने के लिए करोड़ों रुपए की एक योजना स्वीकृत कराइए जिसका नाम चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम का नामकरण किया गया और अपने कुछ तथाकथित लोगों को ट्रस्ट में जोड़कर दशा दिया गया जिसके चलते नगर पालिका की करीब 10 बिस्वा भूमि अधिग्रहित कर ली गई और भवन का निर्माण 2011 में पूरा करा दिया गया था जबकि एक भवन में निराश्रित वृद्धों को रहने के लिए भवन का निर्माण हुआ दूसरा उनके देखभाल में खर्च होने वाले धन की इनकम के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया गया जिस को बताया गया गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की शादी ब्याह व अन्य समारोह के लिए इच्छा और  झमतानुसार शुल्क जमा करके रसीद लेकर संपन्न करा सकते हैं लेकिन 2011 से 2011 से आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध का दाखिला नहीं किया गया केवल चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक  वृद्ध आश्रम सफेद हाथी बन कर खड़ा हुआ है जबकि उसी का गेस्ट हाउस ₹11000 से लेकर ₹50000 तक की सक्षम लोगों को उपलब्ध कराया जाता है साथ ही वृद्ध आश्रम के पास कचरे का ढेर जमा किया जाता है जिससे बहुत भयंकर दुर्गंध उठती है और आसपास के निवासियों में संक्रमण बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है जबकि दोनों जिम्मेदार नेता लगातार अपना कद राजनीत में बढ़ाते चले जा रहे हैं फिर भी इस योजना की ओर गंभीर नहीं है आखिर क्यों ??जबकि लोगों में चर्चा है आश्रम के खर्च के लिए जो गेस्ट हाउस बनाया गया है उससे होने वाली आय तथाकथित ट्रस्टी अपना अपना खर्च निकल कर माननीय जी तक  पहुंचाया जाता है फिर भी जिला प्रशासन भी मौन साध कर बैठे हैं अब देखने वाली बात होगी कि प्रदेश कर्मठ कर्मठ ईमानदार निष्ठावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी क्या निराश्रित वृद्धों के प्रति सजग होकर कोई एक्शन या कार्रवाई करेंगे या नहीं??

इनसेट

वृद्धा आश्रम की न्यू रखने वाले आदि डिप्टी सीएम और सदर विधायक के पद पर काबिज हैं कोई भी बड़ों का उद्धार नहीं


चंद्रशेखर आजाद समुदायिक वृद्ध आश्रम का निर्माण करने वाले बृजेश पाठक भाजपा सरकार में पहले भी कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान सरकार में भी डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता भाजपा सरकार में तीन बार सदर विधानसभा से विधायक की पद पर काबिज हैं फिर भी सभी लोग कौन हैं या लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इनसेट
आधा दर्जन निराश्रित वृद्ध लोगो के मिल चुके है शव

दही थाना क्षेत्र में बीते एक माह में अज्ञात निराश्रित करीब आधा दर्जन लोगों के शव मिल चुके हैं जो कि जिन के विषय में लोगों में चर्चा रहे कि यहां भूख प्यास और बीमारी के चलते तड़प तड़प कर इन लोगों की मौतें हुई हैं यदि पूरे जिले का आकलन किया जाए तो दर्जनों लोगों की इस तरह मौत हो चुकी हैं यदि कहीं या वृद्ध आश्रम संचालित होता और ना ही किसी निराश्रित वृद्धओ की भूख प्यास से और बीमारी से मौत होती।

इनसेट

 वृद्धा आश्रम गेस्ट हाउस संचालक के लिए बना वाहन खड़े करने का अड्डा

ज्ञात हो कि शहर मोहल्ला पीडी नगर उन्नाव अचलगंज मार्ग स्थित 33/11 केवी विद्युत पावर हाउस से लगा हुआ चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम का निर्माण 2011 में सांसद बृजेश पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने शासन के द्वारा मंजूर कर के निर्माण कराया था जो आज तक संचालित नहीं हो पाया है और एक भी निराश्रित वृद्ध को इस आश्रम से लाभ नहीं पहुंचा है वर्तमान समय में गेस्ट हाउस संचालक के वाहन खड़ा करने का अड्डा बना हुआ है।


इनसेट

संचालन करवाने का प्रयास करूंगा =पंकज गुप्ता विधायक

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया जब मैं नगर पालिका अध्यक्ष था उस समय सांसद बृजेश पाठक जी ने शासन से स्वीकृत करवाया था जिसका निर्माण कार्य पूरा करवाकर एक संस्था के हैंड ओवर कर दिया गया था जो संचालित नहीं हो पाया है प्रयास करता हूं किसी दूसरी संस्था के हैंड ओवर कराया जा जिससे संचालन हो सके।

🕔राजेश कुमार

30-06-2022-


2011 में निराश्रित वृद्धों के लिए बना था चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध को नहीं मिला लाभ

वृद्धा आश्रम संचालन के लिए स्वा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article