Back to homepage

Latest News

मलिन बस्ती शिवनगर दसईपुरवा का श्रम मंत्री ने किया निरीक्षण

मलिन बस्ती शिवनगर दसईपुरवा का श्रम मंत्री ने किया निरीक्षण469

👤28-06-2022-

बहराइच 28 जून। मा0 मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ.प्र. श्री अनिल राजभर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ बहराइच नगर की मलिन बस्ती शिवनगर दसईपुरवा वार्ड नं. 01 का निरीक्षण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मलिन बस्ती के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री श्री राजभर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत श्रीमती नीलम, संगीता, उर्मिला, बीना, कोयली, मंजू, कृष्णा, सुशीला, पुष्पा, आशा देवी, नीलम पत्नी हनुमान प्रसाद, सुधा देवी, सुमित्रा देवी सहित अन्य लाभार्थियों के आवासों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। श्री राजभर ने लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी फीड बैक प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेष कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान सहित अन्य सम्बन्धित मौलूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-06-2022-


बहराइच 28 जून। मा0 मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ.प्र. श्री अनिल राजभर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ बहराइच नगर की मलिन बस्ती शिवनगर दसईपुरवा वार्ड...

Read Full Article
सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण

सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण456

👤28-06-2022-
बहराइच 28 जून। जनपद भ्रमण पर आये मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ.प्र. श्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम जरवल देहाती में निर्मित पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन व सामुदयिक शौचालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं। 
पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों से ग्राम की आबादी, मतदाताओं की संख्या के साथ-साथ ग्राम पंचायत में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम पंचायत भवन में मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि नियसमित रूप से ग्राम सचिवालय में उपस्थित रहकर ग्रामवासियों को सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैय्या करायी जायें। सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने केयर टेकर से प्रतिदिन सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने वालों की संख्या इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई ऐसे ही बनाये रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ उकामान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-06-2022-

बहराइच 28 जून। जनपद भ्रमण पर आये मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ.प्र. श्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम जरवल देहाती में निर्मित...

Read Full Article
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए अदालत में चल रही सुनवाई की पैरवी करेंगे संत

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए अदालत में चल रही सुनवाई की पैरवी करेंगे संत 52

👤27-06-2022-

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के तत्वाधान में रमण रेती मार्ग स्थित हनुमान टेकरी में एक बैठक आयोजित हुई बैठक में संतों ने निर्णय लिया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए अदालत में प्रति दिन चलने वाली प्रक्रिया पर अब वे खुद नजर रखेंगे और अधिक से अधिक संख्या में अदालत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे ।
अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जन्म भूमि पर अतिक्रमण हटवाने के लिए उनकी याचिका पर 1 जुलाई से अब लगातार सुनवाई होनी है सुनवाई के दौरान एकत्रित किए गए सभी साक्ष्यों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा जिसमें धार्मिक ग्रंथों और इतिहास का भी हवाला दिया जाएगा उन्होंने ब्रजमंडल के संतो से आह्वान किया है कि उनके पास श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर जो भी धार्मिक और ऐतिहासिक तथ्य मौजूद हैं वह भी उन्हें मुहैया कराएं ताकि उन्हें अदालत की सुनवाई के दौरान पेश किया जा सके कहा कि संतों को साथ लेकर ही श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त करवाया जाएगा अध्यक्षता करते हुए रामप्रसाद महाराज ने कहा कि अदालत की कार्रवाई पर संत समाज पूरी तरह नजर रखेगा इसके लिए एक पैनल बनाया जाएगा महंत स्वामी नित्यानंद ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अदालत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे ने कहा कि अब समय आ गया है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान को मुक्त करवाया जाए वही संतो ने एक स्वर में याची महेंद्र प्रताप सिंह को पिछले दिनों मिली धमकी भरे मैसेज करते हुए आरोपी जामा मस्जिद के मौलाना जाहिद कुरैशी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि शासन प्रशासन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कठोर दंड दे ताकि भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान की मुक्ति के लिए अपना जीवन समर्पण करने वाले याची की सुरक्षा तय हो सके इस अवसर पर देवानंद दास, मोहनदास ,श्यामानंद ,कुंवर जितेंद्र सिंह, राममोहन, अशोक प्रताप सिंह ,प्रदीपानंद ,महंत रघुनाथ दास, मारुतिनंदन वागीश, सत्यमित्रानंद, दशरथ दास, प्रिया दास, राधा मोहन दास ,राम सिंह वर्मा, रमेश तोमर ,धर्मपाल ,सौरभ गोड़, युद्धराज सिंव, वासुदेव दास, आदि उपस्थित रहे संचालन श्याम सुंदर बृजवासी ने किया ।

🕔 परवेज अहमद

27-06-2022-


मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के तत्वाधान में रमण रेती मार्ग स्थित हनुमान टेकरी में एक बैठक आयोजित हुई बैठक में संतों ने निर्णय लिया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि...

Read Full Article
वृंदावन पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार एक मोबाइल बरामद

वृंदावन पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार एक मोबाइल बरामद837

👤27-06-2022-


मथुरा | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे  प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के पर्यवेक्षण में वृन्दावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो मोबाइल चोर शिवम पुत्र टीकम नि0 पानीघाट हुड़दंगनगर वृन्दावन व कमल उर्फ कन्नू पुत्र जुगल किशोर नि0 किशोरपुरा थाना वृन्दावन को मय चोरी के एक अदद मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी के गिरफ्तार किया गया है । मु0अ0सं0 287/2022 धारा 379,411 भादवि थाना वृन्दावन जिला मथुरा का सफल अनावरण किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.06.2022 को वादी ईश्वर कुमार पुत्र स्व0 जयसीराम निवासी बंजरवाग गली न0 4 भरवाई रोड थाना सदर जनपद होशियारपुर पंजाब मो0न0 9463989404 की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोबाइल फोन को चोरी कर ले गया,  जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 287/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था ।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्र0नि0 सूरज प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन ,उ0नि0 राजकुमार चौकी प्रभारी बिहारीजी ,है0का0 योगेन्द्र कुमार, है0का0 शिवराज सिंह थाना वृन्दावन शामिल रहे|

🕔 परवेज अहमद

27-06-2022-



मथुरा | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे  प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के पर्यवेक्षण में वृन्दावन पुलिस...

Read Full Article
सुरीर पुलिस ने 15 हजार के वांक्षित ईनामी को किया गिरफ्तार

सुरीर पुलिस ने 15 हजार के वांक्षित ईनामी को किया गिरफ्तार323

👤27-06-2022-

गैस एजेंसी में डकैती के मामले में चल रहा था फरार

मथुरा । सुरीर कोतवाली पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस एजेंसी में डकैती के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस भी बरामद किया।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरीर पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब सुरीर कोतवाली प्रभारी अमर सिंह परमार ,एसओजी प्रभारी धीरज गौतम ,सर्विलांस प्रभारी सोनू सिंह, उप निरीक्षक धीरज कुमार मय फोर्स के सोमवार सुबह गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि 1 साल से फरार चल रहा वांछित ईनामी अपराधी यमुना एक्सप्रेस वे के हरनौल अंडरपास के समीप खड़ा है इनपुट मिलने के बाद तुरंत तीनों टीमें बताई हुई जगह पर पहुंची जहां उन्होंने 15  हजार के ईनामी अपराधी कान्हा निवासी हलैया थाना मुरसान जिला हाथरस को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है ।
प्रभारी निरीक्षक सुरीर अमर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी है इस ने पिछले साल खायरा चौकी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी से डकैती डालकर सिलेंडर लूट लिए थे तभी से यह फरार चल रहा था ।
 इस वक्त भी वह हरनौल अंडरपास के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

🕔परवेज अहमद

27-06-2022-


गैस एजेंसी में डकैती के मामले में चल रहा था फरार

मथुरा । सुरीर कोतवाली पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस एजेंसी में डकैती के...

Read Full Article
श्रीबांकेबिहारी की छबीली छटा को देख खोए राष्ट्रपति, सेवायतों ने कराया पूजन

श्रीबांकेबिहारी की छबीली छटा को देख खोए राष्ट्रपति, सेवायतों ने कराया पूजन195

👤27-06-2022-

 राष्ट्रपति ने किए बांकेबिहारी के दर्शन: महिलाओं ने गाए मंगलगीत, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
 वृंदावन में निराश्रित महिलाओं की पीड़ा जानकर भावुक हुए राष्ट्रपति, बोले- इन माताओं का जीवन तपस्या से भरा

मथुरा | सोमवार की सुबह करीब 9.45 बजे कृष्णा कुटीर के समीप बनाए गए हेलीपैड पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरा। यहां उनका स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गए। मंदिर में आम भक्तों का प्रवेश रोक दिया गया। राष्ट्रपति का आगमन होते ही लोकल फोर्स और अधिकारी हटाकर राष्ट्रपति के लिए आईं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाली। जो जहां था उसे वहीं रोक दिया गया । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन आगमन भक्ति भावना से भरपूर रहा। श्रीराधाकृष्ण की पावन भूमि पर आकर राष्ट्रपति ब्रज के ढंग में रंग गए। सोमवार की सुबह जब राष्ट्रपति ने मंदिर में प्रवेश किया, तो कड़ी सुरक्षा और गरिमापूर्ण वातावरण था। हर बीतते क्षण के साथ वह ब्रज की आस्था और महिमा की गहराइयों में डूबते चले गए। राष्ट्रपति मंदिर में करीब 40 मिनट रुके। परंपरागत पद्धति से उन्हें मंदिर के सेवायत बाल कृष्ण गोस्वामी ने पूजन अर्चना कराई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें ठाकुर बांकेबिहारी का प्रसादी इत्र, केसर चंदन, पटुका, पुष्पमाला और मोतीवाला भेंट की। इसी के साथ उन्हें बांकेबिहारी का राजभोग प्रसाद दूधभात भी भेंट किया गया। बांकेबिहारी की मनोहारी छवि को महामहिम काफी देर तक अपलक निहारते रहे। इस अवसर पर आश्रय सदन की पांच महिलाएं की साथ थीं। उन्होंने मंगलगीत गाए। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के स्वागत में मंदिर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया। 
बांकेबिहारी के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति कृष्णा कुटीर पहुंचे। यहां रहने वालीं निराश्रित माताओं ने तिलक लगाकर राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति आश्रय सदन में करीब एक घंटे तक रहे। उन्होंने माताओं से संवाद किया। उनके दुख-दर्द को जाना। इस दौरान कई महिलाओं के आंसू छलक आए। राष्ट्रपति भी भावुक हो गए। उन्होंने महिलाओं को ढांढस बंधाया। 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में रहने वालीं माताओं द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी और उनकी सराहना की। इसके बाद महिलाओं को करीब 10 मिनट तक संबोधित किया।
 राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि इन माताओं का जीवन तपस्या से भरा है। इन्हें समाज द्वारा जो तिरस्कार मिलता है, उसे बदलने की जरूरत है। माताएं अपनी तपस्या के बल पर समाज को नई दिशा दे रही हैं। राष्ट्रपति का निर्धारित कार्यक्रम 9.45 बजे से लेकर 12.15 तक था, लेकिन कृष्णा कुटीर में उन्होंने अधिक समय बिताया और दोपहर एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। जब तक शहर में राष्ट्रपति रहे, सुरक्षा की दृष्टि से सभी रास्ते बंद रखे गए।

बांके बिहारी मंदिर से लौटते समय रुकवाया काफिला
 महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को वृंदावन आए। वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति जब वापस कृष्णा कुटीर आश्रय सदन जा रहे थे इसी दौरान नगला कीकी में ग्रामीणों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया। राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से उतरे और ग्रामीणों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ग्रामीणों ने उनसे राधे राधे कहा और अभिवादन स्वीकार करते हुए खुशी का इजहार किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा को लेकर वृंदावन को छावनी में तब्दील कर दिया गया । चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा । जिस मार्ग से राष्ट्रपति गुजरे उस मार्ग को रविवार रात से ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। एडीजी राजीव कृष्ण और आईजी नचिकेता झा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने बताया कि रात में ही वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया थ। जब तक राष्ट्रपति वृंदावन रहे। वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा ।


🕔परवेज अहमद

27-06-2022-


 राष्ट्रपति ने किए बांकेबिहारी के दर्शन: महिलाओं ने गाए मंगलगीत, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
 वृंदावन में निराश्रित महिलाओं की पीड़ा जानकर भावुक हुए...

Read Full Article
कैबिनेट मंत्री से विद्यार्थियों ने मांगे अंक

कैबिनेट मंत्री से विद्यार्थियों ने मांगे अंक 0

👤27-06-2022-

बेबी रानी मौर्य से मिलकर भावुक हुई छात्राएं

बेटियां बोलीं, बिना अंकों के कैसे कैसे पढ़ेंगी बेटियां ?

आगरा। हाईस्कूल की मार्कशीट में अंक दिए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थी मेरी आवाज सुनो अभियान के तहत हर जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक और मंत्रियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी समस्या खत्म होने होने का नाम नहीं ले रही है। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस की अगुवाई में विद्यार्थी महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य से मिले। उन्होंने मंत्री से कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। छात्राएं अपनी वेदना बताते-बताते भावुक हो गईं। उन्होंने ब्लैंक मार्कशीट दिखाते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है लेकिन इन बिना अंको की मार्कशीट से बेटियां कैसे पढ़ेंगीं ? और कैसे आगे बढ़ेंगी ? 

अग्निवीर के लिए भी रुके कदम

 विद्यार्थियों ने कहा कि कुछ छात्र छात्राएं अग्निवीर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने आवेदन प्रक्रिया को भी करना चाहा लेकिन उसमें मेरिट मांगी जा रही है। बिना अंकों के मेरिट बनना असंभव ह वह इस कोरे अंकपत्र से अग्निवीर नहीं बन पाएंगे। अग्निवीर के लिए छात्राएं बहुत उत्साहित हैं लेकिन उनका सपना साकार होने से पहले ही टूट कर बिखर गया।
 अंको की मांग को लेकर जब विद्यार्थियों ने बेबीरानी मौर्य से शिकायत की तथा नरेश पारस ने तथ्यों से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि आपकी बात को सही नहीं माना जाएगा। स्कूल प्रबंध तंत्र की बात पर विचार किया जा सकता है। नरेश पारस ने फोन पर स्कूल संचालक से भी बात कराई फिर भी उन्होंने स्कूल संचालक से शिकायत दिलाने की बात कही। नरेश पारस ने स्कूल से अनुरोध कर दस्तावेज एकत्रित कर मंत्री को उपलब्ध कराएं। जिसके आधार पर उन्होंने शासन को पत्र लिखा। विद्यार्थियों की शिकायत वापस कर दी गई।
मंत्री से मिलने गए विद्यार्थियों में कल्पना सिंह, कुमकुम, चीनी विमल, सुहानी सिंह, दिव्या सिंह, अनन्या, सुमन, प्रिंस, अभिषेक, दीपेश, गुलशन, दीपांशु, मयंक, खुशबू, अंजलि, प्रियंका, रुचि, कविता, रंजना आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2022-


बेबी रानी मौर्य से मिलकर भावुक हुई छात्राएं

बेटियां बोलीं, बिना अंकों के कैसे कैसे पढ़ेंगी बेटियां ?

आगरा। हाईस्कूल की मार्कशीट में अंक दिए जाने...

Read Full Article
बरसात न होने पर धूप में तप पर बैठी नों वर्षीय बालिका

बरसात न होने पर धूप में तप पर बैठी नों वर्षीय बालिका340

👤27-06-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ के गांव लालपुर में बर्षात नहीं होने के कारण सोमवार दोपहर को धूप में नों वर्षीय बालिका रामसखी पुत्री गोपाली पूजा कर धूप में तप पर बैठ गई। जिसे ग्रामीणो ने उठाने का प्रयास किया मगर वह नहीं मानी। ग्रामीणों ने देवीय शक्ति मानकर पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन शुरु कर दिया है। तप पर इतनी छोटी बालिका बैठने की सूचना पर आसपास के गांवों से लोगों का तांता लगा हुआ है।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ के गांव लालपुर में बर्षात नहीं होने के कारण सोमवार दोपहर को धूप में नों वर्षीय बालिका रामसखी पुत्री गोपाली पूजा कर धूप में तप पर बैठ गई। जिसे ग्रामीणो...

Read Full Article
अलीगढ़ में रोटरी क्लब का जश्न, आगरा पर बरसे अवाॅर्ड

अलीगढ़ में रोटरी क्लब का जश्न, आगरा पर बरसे अवाॅर्ड963

👤27-06-2022-

आगरा। अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस में रविवार को रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 की अवाॅर्ड सेरेमनी जश्न आयोजित हुई। इसमें विभिन्न जनपदों से रोटरी क्लब की शाखाओं के पदाधिकारियों ने शिरकत की। आगरा पर भी पदकों की बारिश हुई। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की झोली में आठ पदक आए हैं। वहीं रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा को क्लब में विशिष्ट अतिथि सम्मान से नवाजा गया। इसके अलवा रोटरी क्लब ग्रेस के मिले अवाॅर्ड में रेग्युलर प्रोजेक्ट पाॅजिटिव हैल्थ, रक्षासूत्र बंधन, वूमेन्स डे सेलिब्रेशन, डिफीट डायबिटीज कैंप, लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स, पोलियो रैली, मल्टीफैकल्टी मेडिकल कैंप्स, प्लांटेशन ड्राइव, ब्लड डोनेशन, पैथौली गांव में स्वास्थ्य और शिक्षा आदि पर काम करने के लिए इन क्षेत्रों के आठ अवाॅर्ड से नवाजा गया। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से यह अवाॅर्ड सचिव इलेक्ट डाॅ. परिणीता बंसल, शीनू कोहली और रवि अग्रवाल ने अलीगढ़ में आयोजित समारोह में गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 मुकेश सिंघल व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्राप्त किए। बता दें कि रोटरी क्लब आगरा ग्रेस उत्तर प्रदेश में दूसरा और आगरा का पहला महिला रोटरी क्लब है। बतौर अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और सचिव अशु मित्तल इस क्लब ने अपने टेन्योर में काफी सराहनीय कार्य किया है।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2022-


आगरा। अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस में रविवार को रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 की अवाॅर्ड सेरेमनी जश्न आयोजित हुई। इसमें विभिन्न जनपदों से रोटरी क्लब की शाखाओं के पदाधिकारियों...

Read Full Article
श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा, उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा, उमड़ी भक्तों की भीड़53

👤27-06-2022-

आगरा।  लखनपुरा गांव में हनुमान मंदिर पर महन्त हरिदास महाराज के सानिध्य में पिछले सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जो देर शाम तक चलता रहा। खेरागढ़ कस्बे से सटे गांव लखनपुरा स्थिति हनुमानजी के मंदिर पर पिछले एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजित हवन व पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मथुरा से आये कथा व्यास विनोद शास्त्री महाराज ने सात दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। 
उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। ग्राम प्रधान बी पी सिंह ने बताया कि आज कथा समापन के दिन सोमवार को सुबह नौ बजे से वैदिक विधि-विधान से हवन पूजन कर पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को पंगतों में बिठाकर प्रसादी खिलाई गई जो देर शाम तक चलती रही।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2022-


आगरा।  लखनपुरा गांव में हनुमान मंदिर पर महन्त हरिदास महाराज के सानिध्य में पिछले सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर हवन व भंडारे का आयोजन किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article