कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फर्जी तरीके से नाम कराकर कार को चला रहे थे चोर872
👤26-06-2022-आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सैयां पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब एक माह पूर्व कार को चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने कार समेत एक आरोपी को भी पकड़ लिया है। बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम जुट गई है। थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस बीते मई माह की 23 तारीख को कार चोरी की घटना पर वह लगातार कार्य कर रही थी। इसी दौरान रविवार सुबह उन्हें मुखबिर खास से जानकारी मिली कि चोरी हुई कार ग्वालियर हाइवे से होकर गुजरने वाली है। जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में जुट गई। पुलिस ने इस दौरान जाजऊ कट के पास से सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार को शक होने पर रोक लिया। कार चला रहे युवक ने अपना नाम बृजराज पुत्र राजवीर सिंह निवासी मिरघान, थाना दिमनी जिला मुरैना एमपी बताया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ।कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। पकड़े गए अभियुक्त बृजराज ने बताया है कि 23 मई को वह और उसके तीन साथियों आशीष भदौरिया पुत्र गजेन्द्र भदौरिया, छोटू उर्फ अनुज तोमर पुत्र नरेन्द्र उर्फ पटेल निवासीगण ग्राम मिरघान थाना दिमनी, सन्नू तोमर पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम लल्लू बसई, थाना सोनिया जिला मुरैना एमपी ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के सामने से शाम करीब 05.30 से चारों ने यह स्विफ्ट डिजायर कार 6500 रुपये में आगरा होते हुए मुरैना एमपी के लिए तय की थी। जब रात्रि समय करीब साढ़े दस बजे सैंया से पहले वाले पुल के पास पहुंचे थे तो उन्होंने गाडी के ड्राईवर से कहा था कि हमें यहीं पुल के नीचे उतरना है। जिस पर कार चालक पुल के नीचे ले गया। वह कार से उतरकर पेशाब करने चला गया, तभी ये लोग इस कार को चोरी करके ले गए।कार चुराने वाले गैंग ने मिलकर गुड़गांव का ही एक फर्जी पता देकर फर्जी कागजात तैयार करा कर आरटीओ ऑफिस गुड़गांव से इस कार को अपने नाम करा लिया और मजे से उसे चलाने लगे। पुलिस ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली कि ये गैंग एमपी के दिमनी में शराब का कार्य करता है। चोरी की कार से शराब को इधर से उधर ले जाते है। जिन पर थाना दिमनी में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस बाकी के बचे आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह, प्रविंद्र कुमार, मोहित शर्मा, कास्टेबल अशवंत और विवेक उपाध्याय शामिल रहे।
🕔 विष्णु सिकरवार
26-06-2022-
आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सैयां पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब एक माह पूर्व कार को चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने कार समेत...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article