Back to homepage

Latest News

कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फर्जी तरीके से नाम कराकर कार को चला रहे थे चोर

कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फर्जी तरीके से नाम कराकर कार को चला रहे थे चोर872

👤26-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सैयां पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब एक माह पूर्व कार को चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने कार समेत एक आरोपी को भी पकड़ लिया है। बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम जुट गई है। थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस बीते मई माह की  23 तारीख को कार चोरी की घटना पर वह लगातार कार्य कर रही थी। इसी दौरान रविवार सुबह उन्हें मुखबिर खास से जानकारी मिली कि चोरी हुई कार ग्वालियर हाइवे से होकर गुजरने वाली है। जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में जुट गई। पुलिस ने इस दौरान जाजऊ कट के पास से सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार को शक होने पर रोक लिया। कार चला रहे युवक ने अपना नाम बृजराज पुत्र राजवीर सिंह निवासी मिरघान, थाना दिमनी जिला मुरैना एमपी बताया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ।कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। पकड़े गए अभियुक्त बृजराज ने बताया है कि 23 मई को वह और उसके तीन साथियों आशीष भदौरिया पुत्र गजेन्द्र भदौरिया, छोटू उर्फ अनुज तोमर पुत्र नरेन्द्र उर्फ पटेल निवासीगण ग्राम मिरघान थाना दिमनी, सन्नू तोमर पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम लल्लू बसई, थाना सोनिया जिला मुरैना एमपी ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के सामने से शाम करीब 05.30 से चारों ने यह स्विफ्ट डिजायर कार 6500 रुपये में आगरा होते हुए मुरैना एमपी के लिए तय की थी। जब रात्रि समय करीब साढ़े दस बजे सैंया से पहले वाले पुल के पास पहुंचे थे तो उन्होंने गाडी के ड्राईवर से कहा था कि हमें यहीं पुल के नीचे उतरना है। जिस पर कार चालक पुल के नीचे ले गया। वह कार से उतरकर पेशाब करने चला गया, तभी ये लोग इस कार को चोरी करके ले गए।कार चुराने वाले गैंग ने मिलकर गुड़गांव का ही एक फर्जी पता देकर फर्जी कागजात तैयार करा कर आरटीओ ऑफिस गुड़गांव से इस कार को अपने नाम करा लिया और मजे से उसे चलाने लगे।  पुलिस ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली कि ये गैंग एमपी के दिमनी में शराब का कार्य करता है। चोरी की कार से शराब को इधर से उधर ले जाते है। जिन पर थाना दिमनी में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस बाकी के बचे आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह, प्रविंद्र कुमार, मोहित शर्मा, कास्टेबल अशवंत और विवेक उपाध्याय शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सैयां पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब एक माह पूर्व कार को चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने कार समेत...

Read Full Article
खेतों में नहीं मिली भैंस तो परिजनों के डर से भागा किशोर, पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

खेतों में नहीं मिली भैंस तो परिजनों के डर से भागा किशोर, पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा768

👤26-06-2022-

 आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र से लापता किशोर को पुलिस ने चंद घंटों की कढ़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर लिया। किशोर के सकुशल बरामदगी पर पुलिस ने चैन की सांस ली। किशोर को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की सकुशल मिलने पर परिजनों के चिंता से मुरझे हुए चेहरों पर मुस्कान बिखरने लगी।
धनीना निवासी रघुनाथ का दस वर्षीय बेटा नितेश शनिवार शाम को घर से खेतों पर भैंस लेने के लिए गया। खेतों से काफी देर तक वापिस घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चला तो रात्रि करीब दस बजे पुलिस को बताया। तभी से पुलिस बच्चे का पता लगाने में जुटी हुई थी।
थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि नितेश को परिजनों ने खेत पर भैंस लाने के लिए भेज दिया। लेकिन उसने आसपास भैंस काफी देखने के बाद नहीं मिली तो परिजनों की डांट फटकार के डर से पैदल भाग गया। पुलिस ने बताया कि नितेश के पास एक मोबाइल था जो कि बैटरी डाउन होने के कारण बंद हो गया। लेकिन उसकी लास्ट लोकेशन किरावली में मिली। उसी के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और रात्रि से लेकर सुबह तक किरावली के आसपास में खोजबीन करने में जुट गई। जिस पर वह एक ढाबे के पास मिल गया। पुलिस उसे जगनेर ले आई और सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता रघुनाथ ने उसे छाती से लगा लिया।

🕔विष्णु सिकरवार

26-06-2022-


 आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र से लापता किशोर को पुलिस ने चंद घंटों की कढ़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर लिया। किशोर के सकुशल बरामदगी पर पुलिस ने चैन...

Read Full Article
ग्वालियर हाइवे पर माचिस से भरा ट्रक पलटा, माचिस के बॉक्स में लगी आग

ग्वालियर हाइवे पर माचिस से भरा ट्रक पलटा, माचिस के बॉक्स में लगी आग 635

👤26-06-2022-

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में रविवार सुबह ग्वालियर हाइवे पर माचिस के पैकेटों से भरा गाड़ी पलट गई। पलटते ही माचिस के पैकेटों से धुंआ उठने लगा। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई।  मामला रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के ग्वालियर हाइवे पर कटी पुल का है। धौलपुर के ओर से माचिस के पैकेटों से भरी एक गाड़ी आगरा की तरफ जा रही थी। अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई है। केंट्रा गाड़ी के पलटते ही माचिस के पैकेट रोड़ पर फैल गए और उनसे धुंआ उठने लगा। हादसे की जानकारी पर थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह पहुंच गए और देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग को बुझा दिया। ट्रक पलटने के कारण हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया। वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। वाहन चालक जाम में फंस गए। हाइवे पर ट्रक पलटने से उसे उठाने के लिए दो क्रेन को बुलाया गया लेकिन पुल पर पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण घंटों तक सफलता नहीं मिल पाई। हादसे को देखते हुए एक एंबुलेस को भी बुला लिया गया। खबर लिखे जाने तक क्रेन हाइवे पर पलते ट्रक को उठाने में लगी हुई थी।

🕔विष्णु सिकरवार

26-06-2022-


आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में रविवार सुबह ग्वालियर हाइवे पर माचिस के पैकेटों से भरा गाड़ी पलट गई। पलटते ही माचिस के पैकेटों से धुंआ उठने लगा। घटना की जानकारी पर थाना...

Read Full Article
विधायक धर्मपाल से विद्यार्थी बोले, सर हमारी आवाज सीएम तक पहुंचाओ

विधायक धर्मपाल से विद्यार्थी बोले, सर हमारी आवाज सीएम तक पहुंचाओ539

👤26-06-2022-
अंकों की मांग को लेकर विधायक से की मुलाकात

 आगरा। हाई स्कूल की मार्कशीट में अंक दिए जाने की मांग को लेकर मेरी आवाज सुनो अभियान के तहत विद्यार्थी जनप्रतिनिधियों के घरों पर दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में विद्यार्थी चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस की अगुवाई में रविवार की सुबह एत्मादपुर विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने विधायक से मिलकर अपनी वेदना व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि बिना अंकों के हमारी मार्कशीट बेकार है। हम केवल खुद को साक्षर ही कह पाएंगे। किसी भी सरकारी सेवा के लिए हम पात्र नहीं हो पाएंगे।
 विद्यार्थियों ने डॉक्टर धर्मपाल सिंह से कहा की आप एक विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप एक अभिभावक के रूप में हमारी वेदना को शासन तक पहुंचाइए जिससे हम भी पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके। हमारे अंक मिल सके। आपका शैक्षणिक संस्थानों तथा गतिविधियों से पुराना नाता है। आप विद्यार्थियों की वेदना को भली-भांति जानते हैं इसलिए आपसे गुहार लगाने आए हैं।
 नरेश पारस ने जब डॉक्टर धर्मपाल को पूरी बात बताते हुए तथ्यों से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि यह छात्रों के साथ में धोखा हुआ है। यह बिना अंकों के हर जगह पिछड़ जाएंगे। विधायक ने कहा कि वह अंक दिलाने के लिए वह भरपूर प्रयास करेंगे। खुद लखनऊ जाकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे। बच्चों को अंक मिलना बहुत जरूरी है।
 डॉक्टर धर्मपाल से मिलने गए विद्यार्थियों में कल्पना सिंह, कुमकुम, चीनी विमल, सुहानी सिंह, दिव्या सिंह, अनन्या, सुमन, प्रिंस, अभिषेक, दीपेश, गुलशन, दीपांशु, मयंक, खुशबू, अंजलि, प्रियंका, रुचि, कविता, रंजना आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-06-2022-

अंकों की मांग को लेकर विधायक से की मुलाकात

 आगरा। हाई स्कूल की मार्कशीट में अंक दिए जाने की मांग को लेकर मेरी आवाज सुनो अभियान के तहत विद्यार्थी जनप्रतिनिधियों...

Read Full Article
आखिरकार क्या कारण है कि भू माफियाओं को बचा रहा हैं आगरा प्रशासन : कपिल बाजपेई

आखिरकार क्या कारण है कि भू माफियाओं को बचा रहा हैं आगरा प्रशासन : कपिल बाजपेई231

👤26-06-2022-

आगरा। आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार चल रहे धरने प्रदर्शन को आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में रविवार को आम पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट जॉन्स चौराहे पर भगवान हनुमान जी के मंदिर पर शासन प्रशासन का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। जिसमें भू माफियाओं पर कार्रवाई न करने वाले प्रशासन की बुद्धि शुद्धि की कामना की गई। धरना प्रदर्शन में कपिल बाजपेई ने कहा कि केवल वीसी के ट्रांसफर से कुछ नहीं होगा उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत जाते हुए शमन करके निर्माण की अनुमति दी है। उनके खिलाफ भी भू माफियाओं के साथ 120 बी का मुकदमा होना चाहिए क्योंकि जब जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के नवनिर्माण पर रोक लगाई थी तो वह अनुमति बिना जांच के और बिना एनओसी के कैसे दे सकते हैं और वहां चल रहे सभी पेट्रोल पंप जिनपर एनओसी नहीं है तथा जिनके सारे कागजात फर्जी हैं तथा आस्था मॉल पुलिस चौकी और अपार्टमेंट पर भी कार्रवाई होना आवश्यक है नहीं तो इसी प्रकार से धरना जारी रहेगा ।
 धरना प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं ने एक राय से भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात को कहा जब तक प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तब तक हमारा धरना निरंतर जारी रहेगा। यह भ्रष्टाचारी हैं जो सरकार की जमीन पर कब्जा कर रहे है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई के साथ सुनील तिमोरी जेके गुप्ता योगेश सत्संगी सोनवीर सिंह अश्वनी कुमार एडवोकेट रामसेवक धाकरे बिट्टू पंडित डॉ वीरेंद्र सिंह कैलाश कुमार छोटे लाल शर्मा नीरज शर्मा ज्योति माहौर सुशील कुमार सुरेश राकेश आदि साथी उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त आज दिल्ली उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी विजय प्राप्त हुई है इसी खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमान जी का भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया।

🕔विष्णु सिकरवार

26-06-2022-


आगरा। आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार चल रहे धरने प्रदर्शन को आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में रविवार को आम पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट जॉन्स चौराहे पर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न

उत्तर प्रदेश राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न 853

👤26-06-2022-

 अयोध्या के विकास सिंह अध्यक्ष व वाराणसी के राजेश महासचिव निर्वाचित
 अयोध्या।उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक में विकास सिंह को अध्यक्ष व राजेश कुमार सिंह यादव को महासचिव के पद पर  निर्विरोध निर्वाचित किए गए। अयोध्या के एक स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित राज्य कबड्डी संघ की बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सचिव व अध्यक्ष ने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया राज्य संघ के चुनाव में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की तरफ से परमेंद्र सिंह व खेल विभाग की तरफ से मोहम्मद इरफान पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे चुनाव अधिकारी प्रयागराज हाई कोर्ट के अधिवक्ता  श्रीनिवास राय थे।
वार्षिक सामान्य कार्यकारिणी की बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष विकास सिंह को एक बार पुनः उन्हें राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा औऱ महासचिव के पद पर वाराणसी के राजेश कुमार सिंह को एक बार फिर महासचिव चुना गया। 
बैठक में राज्य कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विकास सिंह के कुशल निर्देशन में गत वर्ष 2021 में अयोध्या में आयोजित सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप को सफल बनाने जाने के लिये बधाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य अतिथि के रुप में आए सांसद लल्लू सिंह व निवर्तमान अध्यक्ष विकास सिंह को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक में 2022-23 में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं पर भी चर्चा हुई।

🕔राकेश सिंह

26-06-2022-


 अयोध्या के विकास सिंह अध्यक्ष व वाराणसी के राजेश महासचिव निर्वाचित
 अयोध्या।उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक में विकास सिंह को अध्यक्ष...

Read Full Article
अवैध रूप से मृत पशु शव निस्तारण एवं भण्डारण स्थल का संचालन करने वाला गिरफ्तार

अवैध रूप से मृत पशु शव निस्तारण एवं भण्डारण स्थल का संचालन करने वाला गिरफ्तार596

👤26-06-2022-
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा  क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मृत पशु शव निस्तारण एवं भण्डारण स्थल चलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना दही प्रभारी राघवेंद्र सिंह को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 173/22 धारा 420/419/417/202 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दानिश अहमद पुत्र मो0 असलम नि0 ऊंटसार कंजी थाना कोतवाली सदर को स्टेडियम के पास  थाना दही से गिरफ्तार किया गया । जिसे थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त के द्वारा छल व प्रपंच करके दूसरे स्थान का अधिकार पत्र
 लगाकर दुर्घटनाग्रस्त / मृत पशु का भंडारण करने का कार्य किया जा रहा था ।

🕔 राजेश कुमार

26-06-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा  क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान...

Read Full Article
विधायक ने किया रूद्राक्ष टाइल्स शोरूम का उद्दघाटन

विधायक ने किया रूद्राक्ष टाइल्स शोरूम का उद्दघाटन410

👤26-06-2022-

सोहावल अयोध्या   विकासखंड सोहावल क्षेत्र की ग्रामपंचायत रामनगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरई खुर्द गाँव के पास स्थित बालू,मौरंग,सरिया व भवन निर्माण सामग्री के थोक विक्रेता सिंह ट्रेडर्स के नाम से मशहूर  अजीत सिंह के नव प्रतिष्ठान रुद्राक्ष टाइल्स का उद्दघाटन पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने किया। अजीत सिंह को नव प्रतिष्ठान की बँधाई देते हुये शोभा सिंह ने कहा कि आम-जनमानस के हित को ध्यान में रखते हुये शोरूम का खुलना बेहद अच्छा कार्य है। अब गाँव के लोगों को भवन निर्माण संबंधी सभी सामग्रियाँ एक ही छत के नीचे मिलेंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह, भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव, भाजपा नेता सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह चौहान, पटेश्वर सिंह, बलराम पाठक, प्रधान मुस्तफाबाद नदीम मालिक, प्रधान ड्योढ़ी अनुराग सिंह,सहित सैकङो क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-06-2022-


सोहावल अयोध्या   विकासखंड सोहावल क्षेत्र की ग्रामपंचायत रामनगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरई खुर्द गाँव के पास स्थित बालू,मौरंग,सरिया व भवन निर्माण सामग्री...

Read Full Article
कानून अंधा नही,,कानून का पालन करने वालों ने अंधा बना दिया है केवल अवैध धन की चकाचौंध में

कानून अंधा नही,,कानून का पालन करने वालों ने अंधा बना दिया है केवल अवैध धन की चकाचौंध में52

👤26-06-2022-

कानून की आंखों पर काली पट्टी बंधी है बिना भेदभाव के न्याय देने के लिया लेकिन धनालोभियो के चंगुल में फंस चुका है कानून

देश के संचालन के लिया,, व्यवस्थापिका ,,न्यायपालिका ,,कार्यपालिका,,और स्वतंत्र रूप से जमीनी हकीकत आईना दिखाने वाली मीडिया लेकिन भ्रष्टाचारियों  की गिरफ्त में यह सभी


खनन अधिकारी,जिला व तहसील प्रशासन,पुलिस विभाग,सहायक संभागीय परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल ,,नेता,,भ्रष्टाचार में डूबे अवैध खनन ओवर लोडिंग धडल्ले से जारी


नेताओं के गुर्गे दिन वैध रात में दुगना क्षमता से कराते हैं अवैध पीली मिट्टी का खनन और फर्राटे भरते हैं ओवरलोड वाहन
 
उन्नाव।कहा जाता है कि कानून अंधा है आंखो और कानों पर से काली पट्टी बंधी होती है इस लिए कुछ भी देखता नही ना ही कुछ भी सुनता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है इसका अर्थ ही कुछ और है जबकि जमीनी हकीकत पर यदि गौर करें तो कानून का पालन करने वाले लोग आंखें होते हुए भी अंधे हैं और गूंगे हैं साथ ही बहरे भी हैं जिन्हें ना ही कुछ दिखाई पड़ रहा है ना ही कुछ सुनाई पड़ रहा है और ना ही कुछ बोलते हैं जैसा कि वर्तमान समय में जिला खनन अधिकारी का पूरा विभाग बना हुआ है जिनकी धना लोभी कार्यशैली से अवैध मिट्टी का खनन तथा मां पतित पावनी तारण हारनी मोक्षदायिनी मां गंगा की छाती चीर कर पोकलेन मशीनों से अवैध तरीके से रात दिन खनन जारी है साथ ही ओवरलोडिंग का भी खेल बहुत तेजी से चल रहा है जबकि प्रदेश के कर्मठ इमानदार निष्ठावान योगी आदित्यनाथ जी लगातार आदेशित और निर्देशित करते आ रहे हैं कि किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग अवैध खनन और अतिक्रमण पर सत प्रतिशत जिम्मेदार अधिकारी अंकुश लगाएं अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें फिर भी इन जिम्मेदार अधिकारियों को धनालोभ के चलते किसी का भी खौफ नहीं है अवैध धन के चकाचौंध में पूरी तरह से मदमस्त हैं।आप लोगों को बताते चलें कि
माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा निष्पंसरी में तहसील प्रशासन और खनन अधिकारी व थाना ,, सदर कोतवाली पुलिस की जुगलबंदी में नेता जी गुर्गे द्वारा दिन के उजाले में वैध तथा रात के अंधेरे में अवैध खनन का बहुत बड़ा खेल जारी है जानकर बताते हैं कि दिन के उजाले में यदि 50 डंपर तो रात के अंधेरे में 200 डंपर और ओवर लोडिंग पीली मिट्टी का खनन होकर नगर क्षेत्र में बिक्री की जा रही है ऐसा भी नहीं है कि थाना पुलिस को तथा तहसील प्रशासन और जिला खनन अधिकारी की जानकारी में नहीं हो रहा है यह सभी लोग जानकर पूरी तरह से अनजान बने हुए हैं क्योंकि इस अवैध कारोबार से इन्हें भी मोटी रकम का हिस्सा मिलता रहता है वहीं यदि बात करें हम अवैध खनन की तहसील क्षेत्र में ही करीब एक दर्जन स्थानों पर अवैध रूप से पीली मिट्टी का खनन जमकर किया जा रहा है सभी स्थानों को जिला खनन अधिकारी भली-भांति जानते हैं कहीं पर को भक्तों पर पीली मिट्टी शिफ्ट के नाम पर अवैध खनन जारी है जहां से यदि ईट भट्टे पर 20 डंपर ओवरलोडिंग करके पीली मिट्टी गिराई जाती है तो 80 डंपर  बाजार में भी बेची जाती है।

वही वही सदर तहसील क्षेत्र विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी अंतर्गत ग्राम परियर कटरी कोतवाली सफीपुर अंतर्गत गोपाल पांडे के नाम से कुछ राजनेताओं ने 10 वर्षों तक की सौ बीघा गंगा रेती का आवंटन करा रखा है जहां से प्रतिवर्ष खनन मानक के बिल्कुल विपरीत अवैध रूप से मां गंगा की छाती चीर कर रेत निकाली जाती है वह भी प्रतिबंधित पोकलेन मशीन 24 घंटे चलती रहती है और अवैध खनन 24 घंटे जारी रहता है जहां से डम्फरो‌ तथा ट्रकों मैं ओवर लोडिंग कार प्रति 24 घंटे में हजारों की संख्या में लोड कर जनपद से लेकर गैर जनपदों तक बेची जा रही है जिसका खुलासा एक बार नहीं अनेकों बार हो चुका है पिछले माह ही जनपद के मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ देर रात्रि छापेमारी की थी जहां पर अवैध रूप से बहुत बड़े पैमाने पर खनन होते हुए मिला था और सभी जिम्मेदारों को गंभीर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे परंतु जानकारों के द्वारा बताया जाता है की सभी आदेश निर्देश केवल मौखिक तौर पर ही जारी हुए थे जो बाद में जुगलबंदी के साथ ही सभी आदेश निर्देश कब्र में दफन हो गए और काला कारोबार अवैध खनन का निरंतर लगातार जारी है सैकड़ों की संख्या में ओवरलोडिंग कर बालों की जा रही है साथ ही पर यह से लेकर पावा चौराहे के मध्य सैकड़ों की संख्या में वाहनों से ओवरलोडिंग करके बालू हो रही प्लाटिंग क्षेत्रों में गिराई जा रही है फिर भी सभी जिम्मेदार चाहे वह पुलिस विभाग हो खनन विभाग या तहसील प्रशासन हो पूरी तरह से आंख के अंधे गूंगे बहरे बने हुए बैठे हैं आखिर ऐसा क्यों है जब देश के कर्मठ ईमानदार जुझारू मुख्यमंत्री लगातार सभी जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को यह आदेश और निर्देश जारी करते चले आ रहे हैं कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन और रोटी ओवरलोडिंग तथा अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा यदि संज्ञान में आया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन जमीनी हकीकत का आईना प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिखाएं क्योंकि मुख्यमंत्री जी के पास भी ना ही अपना अकाउंट देखने का समय है नाही सोशल मीडिया पर गौर करने का और ना ही जनपद के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताया जाता है क्योंकि यह स्वयं ही इन अवैध कारोबार करने वालों पर अपना सर बनाए हुए हैं तो फिर आखिर जमीनी हकीकत का मुख्यमंत्री कैसे देख पाएंगे इस जगह पर वही बात एक पुरानी ही जाती है वह साकार होती नजर आती है किस राज्य का सही अंधा गूंगा बहरा हो तो उस राज्य में निवास करने वाले में  लोगों का लूटना और राज्य सरकार का खजाना लूटना कोई अचरज की बात नहीं होगी वह तो स्वाभाविक है।

🕔राजेश कुमार

26-06-2022-


कानून की आंखों पर काली पट्टी बंधी है बिना भेदभाव के न्याय देने के लिया लेकिन धनालोभियो के चंगुल में फंस चुका है कानून

देश के संचालन के लिया,, व्यवस्थापिका...

Read Full Article
दो पशु तस्कर गिरफ्तार

दो पशु तस्कर गिरफ्तार989

👤26-06-2022-

20 लंगूर बंदर, एक एटीएम कार्ड ,एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद

उन्नाव। बीघापुर सर्किल क्षेत्र में बीते कई वर्षों से लोगों में चर्चा का विषय बना था कि हिंदुओं के पूज्य और आस्था का प्रतीक माने जाने वाले जीव बन्दर जो की हिंदू महाबली बजरंग बली का स्वरूप मानकर पूजते है जिनको पकड़ का लोग तस्करी करते आ रहे हैं लेकिन कुछ सटीक जानकारी के अभाव में समाचार पत्रों में प्रकाशित नही हो पा रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ ने जनपदीय वनरक्षक तथा थाना पुलिस को लेकर घेराबंदी करते हुए जनपदीय और गैर जनपदीय कई तस्करो को पकड़ा जिनके पास करीब दो दर्जन लगूरी बनरो के साथ अन्य कागज मोबाइल आदि बरामद हुए और अभिलेख भी बरामद हुए जिनके विरुद्ध थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। थाना बिहार पुलिस व स्थानीय वन संरक्षक टीम मय एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ  द्वारा 02 पशु तस्करों को 20 लंगूर बंदर, एक एटीएम कार्ड ,एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना बिहार पुलिस व स्थानीय वन संरक्षक टीम मय एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ द्वारा दिनांक 25/06/2022 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटन के रामप्यारे वर्मा पुत्र शिवआधार के पुराने खडहरनुमा मकान से दो नंफर अभियुक्त वन्य जीव तस्कर 1.सद्दाम पुत्र शकील बेग निवासी त्रिलोकीपुर पो0 तेलियानी थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर 2.नदीम  खान पुत्र लल्लू बेग नि0 अस्ती पो0  तेलियानी थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के कब्जे से जालीनुमा पिंजरे में 20 राशि लंगूर बन्दर वन्य जीव बरामद किये गये एवं पशु तस्करों के कब्जे से एक अदद एटीएम कार्ड ,एक अदद आधार कार्ड , एक पैन कार्ड , एक अदद काले रंग का की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 192/2022 धारा 2/9/39/49/50/51(a) वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 पंजीकृत किया गया ।      

इनसेट

गिरफ्तार करने वाली  टीम
1.उ0नि0 विनोद कुमार चौकी इंचार्ज पाटन थाना बिहार ।    
2.कां0 जितेश कुमार थाना बिहार उन्नाव ।                   
वन संरक्षक टीम-
गौरव सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी 
श्रीमती प्रीती पटेल  बीट प्रभारी                
शरद बाजपेयी वन दरोगा 
एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम-
निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी              
हे0का0 अशोक कुमार एसटीएफ 
हे0का0 संतोष सिंह –एसटीएफ ,                                          
 हे0का0 रुद्र नारायण उपाध्याय 
हे0का0 अंजनी यादव एसटीएफ

🕔राजेश कुमार

26-06-2022-


20 लंगूर बंदर, एक एटीएम कार्ड ,एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद

उन्नाव। बीघापुर सर्किल क्षेत्र में बीते कई वर्षों से लोगों में चर्चा का विषय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article