Back to homepage

Latest News

रुदौली सर्किल मे क्षेत्राधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी का ट्रांसफर निरस्त करने की माॅग

रुदौली सर्किल मे क्षेत्राधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी का ट्रांसफर निरस्त करने की माॅग768

👤25-06-2022-

भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के तीनों थाने रुदौली,पटरंगा,मवई मे आपराधिक घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं जिन पर अंकुश लगा पाना तीनों थानों की पुलिस के लिए टेढी खीर साबित हो रही है अभी कुछ दिनों पूर्व नवीन सीओ डाक्टर राजेश तिवारी ने जब रुदौली सर्किल की कमान सम्हाली तो उनकी कार्यशैली बहुत ही प्रशंसनीय रही गरीब,कमजोर,असहाय,व्यक्ति को डाक्टर राजेश तिवारी के रुप मे एक उम्मीद की किरण दिखाई पडी थी की अब उसको न्याय आसानी से मिल जाएगा।दर दर की ठोकरें नही खानी पडेगी।राजेश तिवारी की काम करने की शैली से तीनों थाने की जनता बेफ़िक्र हो गयी थी की अब अपराधियों व उनको संरक्षण देने वालों की खैर नही है पर विभाग के जिम्मेदारों ने डाक्टर राजेश तिवारी का ट्रांसफर कर जनता की भावनाओं को कुचल कर रख दिया है न्याय पाने की जो उम्मीद थी व चकनाचूर हो गयी आज जब तीनों थानों की जनता को जब थानों से न्याय नही मिलता है तो वह सर्किल अधिकारी के पास आती है पर अधिकांश देखा गया है की उनको यहाॅ से भी निराशा ही हाथ लगती रही है।थक हार कर जनता को जिले के कप्तान के पास भाग कर जाना पडा है तभी उनको कुछ न्याय मिल पाया है।आखिर ऐसा कौन सा दबाव य ऐसी क्या मजबूरी थी जिम्मेदारों की जो चंद दिनों पहले आए तेज तर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर राजेश तिवारी का ट्रांसफर करना पडा।खैर वजह कुछ भी हो रुदौली की जनता पुलिस विभाग के जिम्मेदारों के इस फैसले से काफी आहत है और पुलिस विभाग के उच्चस्थ पदों पर आसीन जिम्मेदारों से डाक्टर राजेश तिवारी के ट्रांसफर को निरस्त कर रुदौली मे पुनः स्थापित करने की माॅग कर रही है।

🕔 फहीम अहमद

25-06-2022-


भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के तीनों थाने रुदौली,पटरंगा,मवई मे आपराधिक घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं जिन पर अंकुश लगा पाना तीनों थानों की पुलिस के लिए टेढी खीर साबित...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी127

👤25-06-2022-

मौके पर 35 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 03 अभियोग पंजीकृत।

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद के क्षेत्र- अमेठी के थाना -  संग्रामपुर के अंतर्गत ग्राम - सरैया कनु, धरौली में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 600 कि0ग्रा0 लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 03 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। उक्त कार्यवाही में आदित्य कुमार , आबकारी निरीक्षक, अमेठी, व आबकारी स्टॉफ साबिर सिद्दीकी, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, संजय सिंह, संजय सरोज,  बृजेश चंद्र पाण्डेय, प्रधान आबकारी सिपाही, आबकारी सिपाही व सरकारी वाहन चालक सम्मिलित रहे। साथ ही आबकारी दुकानों का निरीक्षण भी किया गया।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-06-2022-


मौके पर 35 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 03 अभियोग पंजीकृत।

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन...

Read Full Article
खेरागढ़ में साप्ताहिक बंदी पर दुकानें खुली देख एसडीएम की चढ़ी त्यौरियां, तीन दुकानदार की ली चाबियां

खेरागढ़ में साप्ताहिक बंदी पर दुकानें खुली देख एसडीएम की चढ़ी त्यौरियां, तीन दुकानदार की ली चाबियां741

👤25-06-2022-

आगरा। जिलाधिकारी आगरा के साप्ताहिक बंदी के आदेशों को खेरागढ़ कस्बे के दुकानदार ठेंगा दिखा रहे है जिसे लेकर एसडीएम खेरागढ़ की त्यौरियां चढ़ गई। इस दौरान उन्होंने दुकानें खुली मिलने पर तीन दुकानदारों से दुकानों को बंद कराकर चाबियां अपने साथ ले गई। एसडीएम को बाजार में कार्रवाई देखकर बाकी दुकानें खोलने वाले दुकानदार अपनी अपनी शटरों को गिराकर भाग खड़े हुए। शनिवार को आगरा जिला प्रशासन की ओर से खेरागढ़ कस्बे में साप्ताहिक बंदी का दिन नियत है लेकिन कस्बे के दुकानदार डीएम के आदेश को लगातार ठेंगा दिखा रहे है। एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा बाजार के बीचों बीच स्थित कस्बे के थाने में लगे थाना दिवस में पहुंची। इस दौरान साप्ताहिक बंदी पर भी उन्हें जानकारी मिली कि कस्बे के दुकानदार बाजार को खोलकर बैठ गए है। जानकारी पर एसडीएम थाना दिवस पर आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश देकर बाजार में पुलिस बल के साथ आ गई। बाजार में खुली दुकानों को देखकर आग बबूला हो उठी और दुकानों पर कारवाई करने में जुट गई। इस दौरान उन्होंने तीन दुकानदारों के शटर बंद कराकर ताले की चाबी अपने साथ ले ली। एसडीएम की कार्रवाई को देखकर बाकी के दुकानें खोलकर बैठे दुकानदारों में खलबली मच गई और अपने अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद करके भाग खड़े हुए। 

साप्ताहिक बंदी के पालन के लिए एसडीएम के बार बार कहने पर भी नहीं मान रहे

बीते दो सप्ताह पूर्व एसडीएम की कार्रवाई पर कस्बे के दुकानदारों ने साप्ताहिक बंदी का कढ़ाई से पालन किया लेकिन फिर से वह प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने लग गए। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जाते समय दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली लेकिन एसडीएम के थाना पहुंचने पर फिर से खोल ली। जिसके कारण डीएम के आदेश का पालन कराने के लिए एसडीएम को थाना समाधान दिवस से बीच में ही आना पड़ा।
  दुकानदार साप्ताहिक बंदी का डीएम के आदेश का पालन करने वालों को खुली दुकानें देखकर मन में खिन्नता आती है। एसडीएम खेरागढ़ ने सोमवार को कस्बे के बाजार में अतिक्रमण पर फिर से कार्रवाई करने की बात कही है।

🕔विष्णु सिकरवार

25-06-2022-


आगरा। जिलाधिकारी आगरा के साप्ताहिक बंदी के आदेशों को खेरागढ़ कस्बे के दुकानदार ठेंगा दिखा रहे है जिसे लेकर एसडीएम खेरागढ़ की त्यौरियां चढ़ गई। इस दौरान उन्होंने...

Read Full Article
खेरागढ़ में 101 साल के स्वंत्रता सेनानी अपने ही बेटों से परेशान, थाना दिवस में की शिकायत

खेरागढ़ में 101 साल के स्वंत्रता सेनानी अपने ही बेटों से परेशान, थाना दिवस में की शिकायत814

👤25-06-2022-
आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के अलग अलग थानों में लगे थाना दिवस में फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। वहीं कस्बा खेरागढ़ स्थित थाने में एक शिकायत ऐसी आई जिस पर सभी की नजर रुक गई। 101 वर्ष की उम्र के स्वंतत्रता सेनानी अपने ही संतान की शिकायत लेकर पहुंचे। जिस पर अधिकारियों ने क्षण भर की भी देर नहीं लगाई और संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई।
शासन के निर्देशों पर जनमानस की समस्याओं को थाना स्तर पर हाल करने के लिए यूपी के हर थाने पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना खेरागढ़ में एसडीएम के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में 101 साल के कोलुआ निवासी बेनीराम तोमर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अपने ही बेटे परेशान कर रहे है। करीब दस किमी का सफर तय खेरागढ़ में लगे थाना दिवस में पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देखकर सभी की नजर बेनीरान तोमर पर जा टिकी। हाथ जोड़कर एसडीएम से अपने बेटों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने उन्हें सांत्वना देते हुए आराम से बैठने के लिए कहा साथ ही एक पुलिसकर्मी हाथ में पीने के पानी की बोतल दौड़कर लाया और उन्हें पानी पिलाया। उम्र के इस पड़ाव में उन्हें बेटों द्वारा परेशान किए जाने के मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत थाना पुलिस को बेटों को मौके पर बुलाने का आदेश दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके दोनों बेटों का अभी 151 में चालान किया गया है। 
इस दौरान तहसील प्रशासन के अधिकतर टीम उपस्थित रही। 
थाना कागारोल में सात शिकायतें आई जिसमे छः का मौके पर निस्तारण कराया गया, थाना सैंया में छः आई जिनमें तीन का मौके पर, खेरागढ़ में आठ आई जिनमें तीन का मौके पर, बसई जगनेर में सात आई जिनमें दो का मौके पर और जगनेर में सात आई जिनका तीन का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। थाना दिवस ज्यादातर शिकायत राजस्व की थी जिनका निस्तारण कराने में पुलिस और तहसील से राजस्व की टीम जुट गई।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के अलग अलग थानों में लगे थाना दिवस में फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। वहीं कस्बा खेरागढ़ स्थित थाने में एक शिकायत ऐसी आई जिस पर सभी...

Read Full Article
06 बलवाई गिरफ्तार 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद

06 बलवाई गिरफ्तार 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद176

👤25-06-2022-


पुलिस जिसे जब चाहे अपराधी बना दे जब जिसे चाहे फरिश्ता बना दे 

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा 06 बलवाइयों को 02 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उ0नि0 मोहित कुमार कनौजिया व उ0नि0 सुशील कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 300/2022 धारा 147/ 148/ 143/ 504/ 336/ 506 भादवि व 07 CLA ACT में वांछित  06 1. अंशू उर्फ माइकल निषाद पुत्र राधेश्याम उम्र 19 बर्ष निवासी मंशाखेडा 2. छोटू गौतम पुत्र गंगाराम 
 निवासी नेहरुबाग 3. प्रमोद पासी पुत्र बुद्दिलाल निवासी ग्राम मंशाखेडा 4. दिलीप शर्मा पुत्र रामखेलावन  निवासी मंशाखेडा थाना गंगाघाट 5. विमलेश पासी पुत्र स्व0 नन्हू पासी निवासी ग्राम बाबा खेडा थाना कोतवाली सदर  6. इंशान अली पुत्र स्व0 इस्माइल निवासी राजीव नगर खन्ती शुक्लागंज पोनी रोड़ अवस्थी फार्म के आगे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विमलेश पासी पुत्र स्व0 नन्हू पासी निवासी ग्राम बाबा खेडा सदर कोतवाली के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त इंशान अली पुत्र स्व0 इस्माइल निवासी राजीव नगर खन्ती शुक्लागंज थाना गंगाघाट  के कब्जे से 01 अदद तमंचा 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 308/2022 धारा 3/25 A.ACT बनाम विमलेश पासी उपरोक्त व मु0अ0सं0 309/2022 धारा 3/25 A.ACT बनाम इंशान अली उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

🕔राजेश कुमार

25-06-2022-



पुलिस जिसे जब चाहे अपराधी बना दे जब जिसे चाहे फरिश्ता बना दे 

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर...

Read Full Article
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार976

👤25-06-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे म0उ0नि0 रानी देवी थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 180/22 धारा 376,352,506 भादवि में वांछित अभियुक्त रिजवान पुत्र रमजान निवासी भावापुर मजरे अहुरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को बस स्टैण्ड तिलोई के पास से समय करीब 10:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-06-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे म0उ0नि0 रानी देवी थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के...

Read Full Article
सीएमओ, सीएमएस पुरुष,सीएमएस महिला,की लाचारी से निजी अस्पतालों,नर्सिंग होमो,और दलालो की बल्ले बल्ले,, बीमारों के परिजन रहे लूट

सीएमओ, सीएमएस पुरुष,सीएमएस महिला,की लाचारी से निजी अस्पतालों,नर्सिंग होमो,और दलालो की बल्ले बल्ले,, बीमारों के परिजन रहे लूट88

👤25-06-2022-

अवैध धन के लालच में द्लालो के चंगुल में फंसे जिला अस्पताल के चिकित्सक, फार्मासिस्ट वार्ड बॉय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ नर्स

वर्चस्व को लेकर निजी अस्पतालों के दलालों के बीच आए दिन होती है मारपीट जिला अस्पताल परिसर चौकी पुलिस बनी रहती है मुंक दर्शक

गत दिवस रात में दो अस्पतालों के दलालों के बीच हुई जमकर मारपीट मौके पर पहुंची पुलिस एक अस्पताल के दलालों को पकड़ा सौदेबाजी के बाद किया बरी

 
उन्नाव।पुरुष एवं महिला जिला अस्पताल निजी लालची लुटेरे अस्पतालों और नर्सिंग होमो के दलालों के हाथों तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों ने ठेके पर दे रखा है जो नगर क्षेत्र के शातिर अपराधियों के गुर्गे है ऐसा सूत्र बताते है कि जिनके आतंक के सामने किसी हिम्मत नही की विरोध कर सके जिनकी दलाली की रकम में जिला अस्पताल में स्थित चौकी पुलिस और तैनात चिकित्सक व कर्मचारियों स्टाप नर्सों का भी हिस्सा लगता है जिसको लेकर आए दिन वर्चस्व कायम रखने के लिए आपस में दलाल मारपीट करते रहते है जैसा कि गत दिवस देर रात जिला अस्पताल गेट के सामने दो निजी अस्पतालों के दलालों बीच घंटो सड़क पर जमकर मारपीट होती रही मौके पर पहुंची पुलिस तो एक दलाल पक्ष भाग खड़ा हुआ और दूसरे दूसरे पक्ष को पुलिस चौकी तक ले गई और मामला ले देकर रफा-दफा कर दिया जिससे इन दलालों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जबकि इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक से लेकर जिला अधिकारी तक की कठोर कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं फिर भी या जिम्मेदार जिला अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी तथा अस्पताल परिसर में बनी चौकी पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है इसका जवाब तो जिले के आला अधिकारी भी दे सकते हैं।

ज्ञात हो कि जिला अस्पताल के पुरुष एवं महिला चिकित्सकों और स्टाप नर्सों तथा अन्य कर्मचारियों की सांठगांठ जुगलबंदी से निजी अस्पतालों और नर्सिंग होमो की महिला, पुरूप व एंबुलेंस दलालों ठिकाना कहे या लुटेरे के लिए सुरक्षित स्थान बन चुका है जिसके चलते नगर क्षेत्र में निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का उत्पादन कुकुरमुत्ता की तरह हो रहा है जहां पर धन बली ठेके पर चिकित्सकों को बुलाकर ग्रामीण क्षेत्रों तथा अशिक्षित लोगों को अपने झांसे में फंसा कर निजी अस्पतालों तक ले जाते हैं और उनके खून पसीने की कमाई को लूटने का षड्यंत्र रखकर जमकर शोषण करते रहते हैं जिससे उनके जीवन पर खतरा मंडराया करता है यह सब केवल इसलिए होता है क्योंकि जिला अस्पताल में पुरुष विभाग हो या महिला विभाग यहां पर तैनात चिकित्सकों से लेकर स्टाफ नर्स फार्मासीज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी अवैध धन के भूखे हैं और इन्हीं से जुगलबंदी करके इन दलालों के चंगुल में भोले भाले मासूमों की जिंदगी सौंप देते हैं क्योंकि यहां पर तैनात सरकारी सभी चिकित्सक कर्मचारी आदि सभी अपने कर्तव्य और निष्ठा इमानदारी को कब्र में दफन कर केवल दूसरों की संपत्ति लूट कर उस पर मौज मस्ती करने का संपूर्ण विश्वास कर चुके हैं इसीलिए इस पर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लग रहा है क्योंकि प्रदेश मंत्री से लेकर जिले के आला अधिकारी तक की केवल आदेश और निर्देश ही जारी करते हैं और किसी भी सरकारी चिकित्सकों और कर्मचारियो पर कभी भी दंडात्मक कठोर कार्रवाई कभी करते नहीं हैं आदेश निर्देश एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं इसी लिए यह जिम्मेदार अपनी मदमस्ती में खोए रहते हैं जिसके गत दिवस देर रात जिला अस्पताल के निकट और दूसरा शहर मोहल्ला कब्बा खेड़ा स्थित निजी अस्पतालों के दलाल केवल वर्चस्व के चलते एक मरीज को ले जाने के चक्कर में आपस में भिड़ गए जिला अस्पताल गेट के सामने दोनों अस्पतालों के दलाल भिड़ गए गाली गाली गलौज करते हुए जमकर घंटों मारपीट की इसकी जानकारी होते ही जिला अस्पताल की पुलिस चौकी के कुछ खाती धारी जब पहुंचे तो एक पथ के दलाल भाग निकले दूसरे अस्पताल के दलालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और लेकर के चौकी पहुंच गई जहां पर कई घंटे तक चली सौदेबाजी के बीच जब सौदा पट गया को अवैध धन की वसूली कर उन्हें भी बाइज्जत बरी कर दिया जिसके चलते निजी अस्पतालों के दलालों के हौसले पूरी तरह से बुलंद बने हुए हैं और किसी भी दलाल पर अंकुश नहीं लग रहा है यह केवल खेल स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली के चलते फल फूल रहा है क्योंकि मेडिकल एक्ट के तहत नगर क्षेत्र में मात्र 20% ही निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम भी संचालित नहीं है फिर भी हजारों की संख्या में यह निजी अस्पताल नर्सिंग होम कुकुर मुद्दों की तरीके से प्रतिदिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं विभागीय सूत्र बताते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सैनाथ जिम्मेदार अधिकारी को इन निजी अस्पतालों से मोटी रकम का एक हिस्सा आता है जिसके चलते आंख पर काली पट्टी बांधकर बात करते रहते हैं और जिला अस्पताल में भी महिला पुरुष दलाल पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं जिन्हें इन निजी अस्पतालों से 30% से लेकर 50% तक भुगतान मिलता है साथ ही सरकारी चिकित्सक व स्थापना तथा अन्य कर्मचारियों जिनके द्वारा आंखों में गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय बीमार मरीजों को सौंपा जाता है उन्हें भी निजी अस्पताल संचालक कमीशन पहुंचाते हैं बात करें हम निजी अस्पताल और नसों की एक नजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से लेकर खेड़ा बाईपास तक की ही कई सैकड़ा निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित है।

🕔राजेश कुमार

25-06-2022-


अवैध धन के लालच में द्लालो के चंगुल में फंसे जिला अस्पताल के चिकित्सक, फार्मासिस्ट वार्ड बॉय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ नर्स

वर्चस्व को लेकर निजी अस्पतालों...

Read Full Article
मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किये गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख का डिजिटल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ

मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किये गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख का डिजिटल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ881

👤25-06-2022-

 स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

उन्नाव। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी अभिलेख घरौनी वितरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उ0प्र0 योेगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 11 लाख ग्रामीणों को ऑनलाइन माध्यम से घरौनी का वितरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण में किया गया। लखनऊ लोक भवन में संपन्न हुए कार्यक्रम में ग्राम डकौली के साधू पुत्र हुलासी व श्रीमती शिवपति पत्नी श्रीमान को घरौनी प्रदान की र्गइं।
जनपद स्तर पर संपन्न हुये कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह, विधायक सदर, पंकज गुप्ता, विधायक पुरवा,अनिल सिंह, विधायक मोहान,ब्रजेश रावत, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कालिका, श्रीमती, गीता, मुनेश्वर, सुमन, शिवबक्स, दरियाव सिंह, कृपा शंकर, संतोष कुमार, लक्ष्मीना, रामखेलावन, कृष्ण कुमार, कमल किशोर, चन्द्रपाल, रामकुमार, भगौती प्रसाद, अमृतलाल, मनोज, अमरेश, भगौती प्रसाद, रामकुमार, कमलेश, नन्ही, नोखा देवी, रामदेई, रानी देवी, श्रीमती, छेदाना, मोनी, मुन्नी देवी, सुजान, शान्ती, बबली, सुरेन्द्र कुमार आदि लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया। इसमें सदर तहसील स्थित ग्राम डकौली के 32 ग्रामीणों को उक्त अभिलेख वितरित किए गए।

🕔राजेश कुमार

25-06-2022-


 स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

उन्नाव। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी अभिलेख घरौनी...

Read Full Article
आशनाई में हुई थी युवक की हत्या, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार

आशनाई में हुई थी युवक की हत्या, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार930

👤25-06-2022-

अयोध्या। मोहब्बत का नशा कुछ इस तरह चढ़ा कि गंवानी पड़ी अपनी जान, किसी ने सच ही कहा है इश्क मोहब्बत का जुनून अगर सवार हो जाए तो यह उतरने का नाम नहीं लेता। जान जाती है तो जाए पर प्यार अमर रहेगा। ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया। फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गंवानी पड़ी अपनी जान। लेकिन क्राइम करके बचना ही नहीं नामुमकिन होता है, पुलिस ने क्राइम को अंजाम देने वाले सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने का किया दावा, आशनाई में हुई थी दोनों युवकों की हत्या। 
हैदरगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने के 24 घंटे के  अंदर ही हैदरगंज पुलिस व एसओजी की टीम ने हत्यारों को किया गिरफ्तार। गोसाईगंज में दोनों की लाठी-डंडे से हत्या करने के बाद शव पिकअप में लादकर हैदरगंज कस्बे में फेंका गया था। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग डंडा, पिकअप बरामद किया। प्रेस वार्ता के दौरान शैलेश पांडेय ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि प्रतापगढ़ निवासी मृतक रवि मोदनवाल का गोसाईगंज के एक परिवार की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक अपने दोस्त मनोज मोदनवाल के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो कुछ लोगो के साथ मिलकर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोसाईगंज कस्बे के पास डंडे से मार कर दोनों युवकों की हत्या कर दी और शवों को छिपाने के लिए पिकअप में लादकर हैदरगंज कस्बे के बाहर ब्रह्म बाबा तिराहे के पास शव फेंक दिया था। पुलिस की छानबीन में घटना का खुलासा हुआ है,हत्या में शामिल पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पांच अभी भी फरार है जल्दी ही पुलिस उनको भी गिरफ्तार कर लेगी। हत्या में प्रयोग किया गया डंडा, पिकअप व मृतक का बैग बरामद हुआ है। 
आरोपियों की पहचान थाना गोसाईगंज के सूरज प्रकाश, संदीप मोदनवाल, शेरू उर्फ जगदेव सिंह, थाना आरजेबी के दिलीप मांझी व विष्णु उर्फ छोटू के रूप में हुई। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैदरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा औऱ उनकी टीम व एसओजी प्रभारी अरसद खान और उनकी टीम शामिल रही।

🕔राकेश सिंह

25-06-2022-


अयोध्या। मोहब्बत का नशा कुछ इस तरह चढ़ा कि गंवानी पड़ी अपनी जान, किसी ने सच ही कहा है इश्क मोहब्बत का जुनून अगर सवार हो जाए तो यह उतरने का नाम नहीं लेता। जान जाती है तो...

Read Full Article
चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व 02 बोरियों में भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व 02 बोरियों में भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार881

👤25-06-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1.पिन्टू पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम झाऊ का पुरवा मजरे दक्खिनगाँव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष, 2.जितेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र राम किशोर निवासी ग्राम झाऊ का पुरवा मजरे दक्खिनगांव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र 21 वर्ष को रीछ घाट पुल के पास से समय करीब 05:25 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व 02 बोरियों में भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद सभी मोटरसाइकिले चोरी की हैं जिन्हे हमलोगों ने थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल, कमरौली व अन्य जगहों से चोरी किया है । बोरियों में बरामद मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग मोटरसाइकिलों के हैं । पकड़े जाने के डर से हमलोग मोटरसाइकिल के इंजन नं0 व चेचिस नं0 मिटाकर बेच देते हैं । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-06-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article