Back to homepage

Latest News

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद चप्पे-चप्पे पर रख रहा निगरानी

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद चप्पे-चप्पे पर रख रहा निगरानी246

👤20-06-2022-

अग्निपथ वीर सैनिक भर्ती योजना के विषय में स्कूलों तयारी स्थलों कोचिंगों में पहुंच कर रहे समझाने का प्रयास 

उन्नाव।सेना की भर्ती में बदलाव करके अग्निपथ वीर सैनिक योजना के तहत भर्ती की बात सुनते ही सेना की भर्ती के लिए तयारी कर रहे युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और वह उपद्रियो के हाथों में फस कर स्वयं का भविष्य बर्बाद करने पर उतारू हो चुके है और लोगो तथा लोगो की संपतियों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद होकर जगह जगह पैनी नजर रखते हुए स्कूलों कोचिंगिगो और तैयारी स्थलों पर पहुंचकर समझाने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।


कुछ सभ्रांत लोगों का युवाओं से कहना हैं कि आप लोगों को यदि अग्निपथ वीर सैनिक योजना भर्ती से भड़कना और अपनी शुद्धि बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए ना कि आप लोगों के सहारे राजनैतिक रोटियां सेंकने वाले नेताओं और देश द्रोहियों के चंगुल में नहीं फसना चाहिए जैसा कि आप लोग अपनी शुद्धि बुद्धि ज्ञान को खोकर अराजकता पर उतारू होकर लोगों और लोगों की तथा सरकार की संपतियों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए क्योंकि आप लोगों के विरुद्ध अगर कोई कानूनी कार्यवाही हो जाती हैं तो आप लोग पूरी तरह से सरकार नौकरी के लायक नही बचेंगे यदि विरोध करना है तो आप लोगों को भर्ती में हिस्सा ना ले और शांति पूर्वक अपनी बात सरकार के सामने रखनी चाहिए जबकि आप लोगों की कार्यशैली से लोगों और सरकार की संपतियों के साथ राजस्व खजाने को भी नुकसान पहुंच रहा हैं लाखो करोड़ों लोगों को बहुत बड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जो अधिकारी कर्मचारी जनता की समस्याओं को हल करने के स्थान पर आप लोगों से बचाने में मशक्कत करनी पड़ रही हैं जिसको लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित सभी जिम्मेदार अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी अग्निपथ वीर सैनिक भर्ती योजना का विरोध करने वाले लोगों को समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


अग्निपथ वीर सैनिक भर्ती योजना के विषय में स्कूलों तयारी स्थलों कोचिंगों में पहुंच कर रहे समझाने का प्रयास 

उन्नाव।सेना की भर्ती में बदलाव करके अग्निपथ...

Read Full Article
मांट टोल का बैरियर तोड़कर भागी अनियंत्रित गाडी को नौहझील पुलिस ने पकडा

मांट टोल का बैरियर तोड़कर भागी अनियंत्रित गाडी को नौहझील पुलिस ने पकडा843

👤20-06-2022-

नौहझील। सोमवार को अग्निपथ आंदोलन के चलते यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। एक स्विफ्ट गाड़ी आगरा से नोएडा की तरफ अनियंत्रित गति से आई और मांट टोल का बैरियर तोड़ते हुए भागने लगी। टोल पर सायरन बजने लगे और यमुना एक्सप्रेसवे कर्मी और पुलिस हरकत में आ गई, और गाड़ी का पीछा करने लगे। पुलिस के रोकने पर भी गाड़ी सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस को उन पर और गहरा शक हो गया। गाड़ी द्वारा बैरियर तोड़ने की सूचना बाजना कट पर मुस्तैद खड़ी पुलिस को दी गई। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट पर खड़ी पुलिस फोर्स ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया,लेकिन गाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे उतरकर नौहझील कस्बे की तरफ भाग निकली। इस सूचना पर थानाध्यक्ष नौहझील प्रदीप यादव ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर सतर्कता बरतते हुए नौहझील कस्बे में बैरियर लगा दिए, लेकिन गाड़ी सवारों ने इस बैरियर को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों ने बताया कि वह नींद में थे, तभी बैरियर टूट गया और पुलिस की गाड़ियों को पीछा लगा देख उनके होश फाख्ता हो गए, इसीलिए भाग रहे थे। गाड़ी सवार दोनों युवकों ने अपना नाम विष्णु पुत्र राम स्वार्थ गांव बरौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, गाड़ी चालक निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार बरौली थाना शाहगंज जौनपुर बताया है। फिलहाल पुलिस उन दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है गाड़ी को टोल चौकी इंचार्ज मांट के सुपुर्द कर दिया है।

🕔 परवेज अहमद

20-06-2022-


नौहझील। सोमवार को अग्निपथ आंदोलन के चलते यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। एक स्विफ्ट गाड़ी आगरा से नोएडा...

Read Full Article
परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति न बनने पर पार्किंग स्थल खाली

परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति न बनने पर पार्किंग स्थल खाली588

👤20-06-2022-

मथुरा। गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं बस स्टैंड का निर्माण 5 माह पहले ही पूरा हो गया, लेकिन पार्किंग के संचालन को लेकर परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति न बनने पर पार्किंग स्थल खाली पड़ा हुआ है। बस स्टैंड परिसर में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बिजली बिल ज्यादा आने पर कई बिजली उपकरण समेत एलईडी लाइट, आरओ और पंखा बंद करा दिए हैं। रात में बस स्टैंड परिसर में अंधेरा छा जाता है। जनपद में दो दिन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग के चालू करने के निर्देश परिवहन अधिकारी के दिये थे। गोवर्धन बस स्टैंड का विस्तार होने के बाद भी यहां कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है। बस स्टैंड से दिल्ली, फिरोजाबाद, जयपुर, झांसी, बरेली, अलीगढ़, अलवर और नोएडा आदि के लिए बसें संचालित होती हैं। बस स्टैंड पर सहायक स्टेशन मास्टर जगपाल चौधरी व सुरक्षा गार्ड गोपाल की ही तैनाती है। वहीं परिवहन विभाग की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनीं है। इस कारण संचालन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। यात्री मुकेश शर्मा का कहना है कि इतना पैसा खर्च कर बस स्टैंड बनाया गया है। यहां लाइट, पानी और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड का एक महीने का बिजली बिल 50 हजार से अधिक आया है। आमदनी उतनी भी नहीं है। इसलिए बिजली के उपकरण बंद करा दिए गए। मल्टी पार्किंग के संचालन पर विकास प्राधिकरण से समन्वय नहीं हो पाया है। शासन स्तर पर संचालन को लेकर बात होगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देशों को हवा उड़ा दिये हैं।

🕔 परवेज अहमद

20-06-2022-


मथुरा। गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं बस स्टैंड का निर्माण 5 माह पहले ही पूरा हो गया, लेकिन पार्किंग के संचालन को लेकर परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच...

Read Full Article
बरसात ने खोली परिक्रमा मार्ग में किए गए विकास कार्यों की पोल

बरसात ने खोली परिक्रमा मार्ग में किए गए विकास कार्यों की पोल327

👤20-06-2022-

मथुरा। गोवर्धन में तीन दिन के अन्तराल रुक रुक कर बारिश हुई, जिसने प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग में किये गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह जल भराव की समस्या से श्रद्धालु परेशान हैं, वही स्थानीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुक रुक कर हो रही बारिश से परिक्रमा मार्ग में जल भराव की स्थित पैदा हो गयी। गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग में हुए जलभराव से परिक्रमा मार्ग बाधित है। तो वही परिक्रमार्थियों के साथ स्थानीय लोग परिक्रमा मार्ग में हुए जलभराव से निकलने को मजबूर है। वही परिक्रमा मार्ग में हुए जलभराव ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। बताते चले आगामी 10 जुलाई से वार्षिक मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू होगा, जो कि 14 जुलाई तक चलेगा। जिसमें पांच दिन के भीतर लाखों की संख्या में कृष्ण भक्त गिरिराज परिक्रमा करेंगे। जिसे लेकर मथुरा जिला प्रशासन की कई दौर की बैठकें भी हो चुकी है। लेकिन धरातल पर अभी कोई काम प्रशासन की तरफ से होता नजर नही आ रहा है, जबकि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 39.73 करोड़ रुपये की परियोजना बनाई है, जिसमें गोवर्धन बस स्टैंड, मल्टी लेवल कार पार्किंग, लिफ्ट और क्लॉक रूम का निर्माण शामिल है। केंद्र सरकार द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के सौंदरीकरण और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रसार योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वही पांच चरणों में ये परियोजना मार्च 2022 तक पूरी होने की संभावना भी थी, लेकिन 2022 के मार्च का महीना भी निकल गया। केवल गोवर्धन बस स्टैंड और मल्टी लेवल कार पार्किंग के साथ लिफ्ट और क्लॉक रूम का कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं के पीने की पानी की व्यवस्था के साथ परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले कुसुम सरोवर, मानसी गंगा और परिक्रमा मार्ग में किये जाने वाले सौंदर्यीकरण के कारण भले ही कागजों में हो गए हों, लेकिन धरातल पर असुविधाओं का जाल अभी भी फैला है।

🕔 परवेज अहमद

20-06-2022-


मथुरा। गोवर्धन में तीन दिन के अन्तराल रुक रुक कर बारिश हुई, जिसने प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग में किये गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। परिक्रमा मार्ग में...

Read Full Article
भाकियू भानू के पदाधिकारीयों ने एसडीएम व सीओ महावन को सौंपा ज्ञापन

भाकियू भानू के पदाधिकारीयों ने एसडीएम व सीओ महावन को सौंपा ज्ञापन532

👤20-06-2022-

भारतीय किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर खानपुर चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन

मथुरा। महावन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बलदेव राया रोड खानपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम महावन देवेंद्र पाल सिंह एवं सीओ महावन रविकांत पाराशर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि सरकार से पहले हम अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। बावजूद इसके सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इसके अलावा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। किसान रात भर जागकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए नहर रजवाहों से समुचित पानी की व्यवस्था नहीं हो रही है। बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। बिजली नहीं आने से सिंचाई संबंधी समस्या से गुजरना पड़ता है। किसानों का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। साथ ही खारे पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है। इन सभी मांगों को लेकर भाकियू भानु बार बार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कुछ समाधान नहीं हो रहा है। भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि आठ मांगों को लेकर एसडीएम देवेंद्र एवं सीओ रविकांत पाराशर को ज्ञापन दिया गया है। इन समस्याओं का निस्तारण अगर एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगी। एसडीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ , जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान, रीतराम, राधेश्याम, रामेश्वर शर्मा, देवेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, सत्यपाल सिंह, कुशलपाल सिंह, रामगोपाल,मोहन सिंह,वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

🕔परवेज अहमद

20-06-2022-


भारतीय किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर खानपुर चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन

मथुरा। महावन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने...

Read Full Article
अब मथुरा में भी बीएलके मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सेवाएं,

अब मथुरा में भी बीएलके मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सेवाएं, 902

👤20-06-2022-

न्यूरो सर्जरी ओपीडी का शुभारंभ 

मथुरा, | बढ़ती न्यूरो संबंधी बीमारियों के बीच दिल्ली के बीएलके मैक्स सुपर स्पेशवलिटी अस्पताल ने अब  मथुरा में भी हेल्थ केयर करने का कदम उठाया है. मैक्स ने यहां सोमवार से अपनी रेगुलर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया है. इसकी शुरुआत प्रकाश नर्सिंग होम एंड अस्पताल के साथ मिलकर की गई है, जिससे न सिर्फ मधुरावासियों को फायदा पहुंचेगा बल्कि आसपास के इलाके के लोग भी यहां इलाज करा सकेंगे.
 ओपीडी महीने के पहले और तीसरे सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी,जिसमें ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हट्टी से जुड़ी समस्या,
हाथ-पांव या शरीर का कोई अन्य हिस्सा कांपना, मिर्गी और माइग्रेन जैसी बीमारियों वाले मरीज यहां एक्सपर्ट डॉक्टर्स को दिखा सकेंगे. जिससे मरीजों को तो राहत मिलेगी 
ओपीडी के शुभारंभ के मौके पर बीएलके मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में न्यूरोसर्जरी एंड न्यूरो स्पाइन के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रोहित बंसिल ने लोगों को छोटे शहरों में बढ़ रही ब्रेन और स्पाइन संबंधी बीमारियों से बारे में बताते हुए कहा कि न्यूरो से जुड़ी दिक्कतें अब हर उम्र के लोगों को हो रही हैं. आजकल मिनिलमी इनवेसिव ट्रीटमेंट यानी कम से कम चीर-काट करके बहुत ही सुरक्षित तरीके से दिमाग और रीढ़ की हड्डी जैसे संवेदनशील अंगों के सफल इलाज किए जा रहे हैं. ज्यादातर पेशंट्स ऐसे आते हैं जिन्हें सिरदर्द, माइग्रेन, अचानक चक्कर आना या बेहोश हो जाना, चलने में परेशानी, बैलेंस डगमगा जाना, एक या दोनों आंखों से देखने में दिक्कत, बोलने में परेशानी, चबाने में समस्या जैसी प्रॉबलम्स होती हैं. हम ब्रेन ट्यूमर, कमर के निचले हिस्से में दर्द और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी दिक्कतों का ठीक से पता लगाकर ही इलाज करते हैं. यहां ओपीडी मैं अच्छे अच्छा इलाज मिलेगा और हम उन्हें न्यूरो संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूक करेंगे, अब ऐसी मशीनें आ गई है जिनसे की-होल जैसी सर्जरी बहुत ही कम चीर-काट कर हो जाती है,जिससे खून कम बहता है, तुरंत रिकवरी होती है, इससे मरीज को डर भी नहीं लगता और अस्पताल में भी ज्यादा वक्त तक भर्ती रहने की जरूरत नहीं पड़ती."
न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में नए-नए किस्म के उन्नत उपकरण आ गए हैं जिनकी वजह से मरीजों का इलाज काफी आसान और सुरक्षित हो गया है. यहां तक कि ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी बीमारियों के ट्रीटमेंट का तरीका भी मिनिमली इनवेसिव सर्जरी ने पूरी तरह बदल दिया है. लोगों में ओपन और पुराने तरीके से किए जाने वाले ऑपरेशन को लेकर डर रहता था, लेकिन नई तकनीक इस खौफ का खत्म कर दिया है और सर्जरी को 100 फीसदी, सुरक्षित बना दिया है. इससे ये भी फायदा होता है कि सर्जरी के बाद मरीज तुरंत रिकवर हो जाते हैं और डिस्चार्ज हो जाते हैं. इसके अलावा हड्डियों या मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, जिस हिस्से का ऑपरेशन होता है उस पर भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और ओपन सर्जरी की तुलना में जल्दी रिकवरी हो जाती है. डॉक्टर बंसिल ने बताया, "नई मशीनों के साथ एंडोस्कोपी करना बहुत सेफ हो गया है, यहां तक कि मुश्किल से मुश्किल टयमूर को निकाल लिया जाता है, जिसमें बेहद मामूली खतरा रहता है. करीब 50 फीसदी ब्रेन ट्यूमर्स नॉन-कैंसरस होते हैं, ऐसे में अगर उनका सही तरह से इलाज करा लिया जाए तो मरीज पहले जैसी सामान्य जिंदगी जी सकते हैं. हालांकि, ओपन सर्जरी का विकल्प भी मरीजों के पास रहता है लेकिन उसमें बहुत ज्यादा खून के बहने का खतरा रहता है, जिससे कई बार परमानेंट पैरालिसिस जैसी बड़ी समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी ही ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं, जिसमें रिस्क नहीं होता, कम से कम दर्द होता है और चीर-काट भी बहुत कम होती है."
न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में एडवांस तकनीक के आने से ऑपरेशंस के बाद मरीजों की जिंदगी में काफी बेहतर सुधार देखा गया है. ऐसे में अगर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की अच्छी टीम से सर्जरी कराए जाए तो बहुत अच्छे नतीजे आने की संभावना रहती है.

🕔परवेज अहमद

20-06-2022-


न्यूरो सर्जरी ओपीडी का शुभारंभ 

मथुरा, | बढ़ती न्यूरो संबंधी बीमारियों के बीच दिल्ली के बीएलके मैक्स सुपर स्पेशवलिटी अस्पताल ने अब  मथुरा में भी हेल्थ...

Read Full Article
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार578

👤20-06-2022-

रौनाही अयोध्या ।अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिया न में रौनाही पुलिस को एक और सफलता मिली है।थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुचित्तागंज बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जो किसी घटना की फिराक में है।सूचना पर पहुचीं।रौनाही पुलिस ने जब जांच शुरू किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिलाउसकी जमा तलासी के दौरान उसके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।पूछे जाने पर उसने अपना नाम जंग बहादुर सिंह उर्फ जग्गू पुत्र राम चन्दर सिंह  निवासी सुचित्तागंज बताया। थाना प्रभारी समसेर बहादुर सिंह ने बताया कि इस अभियुक्त के ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज है।आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करके जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

20-06-2022-


रौनाही अयोध्या ।अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिया न में रौनाही पुलिस को एक और सफलता मिली है।थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से...

Read Full Article
शुभी पाठक ने हाई स्कूल में 93.83% मार्क लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन

शुभी पाठक ने हाई स्कूल में 93.83% मार्क लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन 848

👤20-06-2022-

 माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्रा शुभी पाठक का जनपद में छठवां स्थान 
सोहावल अयोध्या= माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक बार फिर परचम लहराया है विद्यालय में हाईस्कूल के सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें शुभी पाठक ने हाई स्कूल के परीक्षार्थी थे उन्होंने 93.83% मार्क लाकर जनपद में नौवां स्थान विद्यालय में टॉप करके विद्यालय का नाम रोशन किया।इसी के साथ ही विद्यालय के हाई स्कूल इंटर अपडेट में शुभी पाठक 93. 83% आकांक्षा पाल 88 .83% अमीषा पटेल 88.8 66% चंदन 87.66% मुस्कान प्रजापति 87.66% सुहानी 86.66% दीक्षा द्विवेदी 85.83% पूनम 85.5% सविता यादव 85.33% नाजिया बानो 85.16% आकांक्षा 85% प्रिया यादव 84.83% गुलशन कुमार 84.66% मानसी 84.33% रिया सिंह 84.16%ऋषभ मिश्रा 84.54% सुप्रिया पाठक 84% और इंटरमीडिएट में मुचकुंद पांडे 84 .8% अमन पाठक 83.45% खुशी दुबे 82.1% प्रतिशत अंक मिले हैं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।शुभी पाठक से बात करने पर बताया की हमारी सफलता में हमारे प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाठक एवं सभी गुरुजनों का योगदान रहा है और साथ ही हमारे माता पिता और परिवार वालों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है विद्यालय प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी ।प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि आगामी वर्षों में भी इससे अच्छा नंबर लाने का लक्ष्य छात्र-छात्राओं को दिया गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2022-


 माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्रा शुभी पाठक का जनपद में छठवां स्थान 
सोहावल अयोध्या= माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक...

Read Full Article
पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र पायलट ट्रेनिंग के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना

पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र पायलट ट्रेनिंग के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना79

👤20-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के छोटे भाई सोहावल विकासखंड के पूर्व प्रमुख रहे फिरदौस अहमद खान के पुत्र अरकम खान की पायलेट बनने की दृढ़ इच्छाशक्ति में पंख लग गए और उनका पायलेट बनने का सपना साकार होने की सुरुवात हो गई।अकरम आज अल्लाह की दुआ की  और अपने  माता पिता के सपनो को साकार करने के लिए पायलेट ट्रेनिग के लिए निकल चुके हैं।उनकी ये ट्रेनिग विश्व की मानी जानी  पायलट ट्रेनिंग सेंटर न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में न्यू जीलैंड एयरलाइन अकैडमी में  होगी जिसमे 1वर्ष के ट्रेनिग के बाद वे एयर लाइन के पायलट के रूप में योग्य हो जायेगे।उनके आज न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले उनके आवास पर परिवार के लोगो के साथ इस्ट मित्रो ने न्यूजीलैंड के लिए बिदा किया।इस अवसर पर अकरम के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ने बताया कि अरकम खान बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे इनकी शुरुआती गृहशिक्षा जनपद में तथा  कक्षा 6 से 12  तक की शिक्षा  मुंबई के लोनावाला स्थित कैथिडरील स्कूल से ग्रहण की ।अकरम के बड़े पिता हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि मेरा पुत्र बचपन से ही पायलट बनना चाहता था उसकी रूचि को देखते हुए पूरे परिवार ने निर्णय लिया कि उसे इस कोर से संबंधित अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाई जाय जिसके तहत आज अरकम को पायलेट ट्रेनिंग के लिए न्यूज़ीलैंड भेज दिया गया है।अकरम के न्यूजीलैंड के लिए रवाना होते समय उनके बड़े पिता हाजी फिरोज़ खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, एशात खान, जावेद खान, शोएब खान,  नफीस खान, निजाम खान, प्रमुख रुप में मौजूद रहकर उनके उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए बिदा किया।

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के छोटे भाई सोहावल विकासखंड के पूर्व प्रमुख रहे फिरदौस अहमद खान के...

Read Full Article
हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग नाकाम,आज दो बकरियों को बनाया निवाला

हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग नाकाम,आज दो बकरियों को बनाया निवाला301

👤20-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।क्षेत्र में घूम घूम  कर बकरियों को अपना शिकार बना रहे हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम हो गया है। बीती रात 2 गांव में दो बकरियों के शिकार करने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।ग्रामीणों में इसे वन विभाग से तुरन्त पकड़वाने की मांग की है।
 सुहावल क्षेत्र में हिंसक जानवर का कहर लगभग 1 महीने से चल रहा है यह हिंसक जानवर गांव-गांव घूम कर के बकरियों कुत्तों यहां तक की बच्चों पर भी हमला कर चुका है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसको पूरी तरह झूठा करार देने में लगे हैं। पिछले दिनों लखोरी कपासी, नेवादा ,नवीगंज, मीरपुर कांटा, साधु पुरवा, आदि  गांवो में लगभग डेढ़ दर्जन बकरियों का शिकार कर चुका है। वन विभाग के अधिकारी  इस को पकड़ने के लिए  दो जगह पिंजड़ा लगा कर के अपना खानापूर्ति कर चुके हैं। यह हिंसक जानवर जहां भी अपना शिकार करता है वहां वन अधिकारी पहुंचकर केवल ग्रामीणों को रात में जाग कर अपने जानवरों की सुरक्षा करने की बात कह रहे हैं लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ पा रहे हैं कि 20 दिन से क्षेत्र में ही घूम रहा हिंसक जानवर भेड़िया है या तेंदुआ है अभी तक यह भी पता नहीं कर पाए हैं। अभी 1 दिन पहले सोहावल गांव में इसने दो कुत्तों को भी घायल कर लहूलुहान कर दिया था जिनकी बाद में मौत हो गई थी वहां इस हिंसक जानवर के पगचिह्न भी पाए गए थे लेकिन वन अधिकारियों ने पहुंचकर उसे तेंदुआ ना मानकर भेड़िया बताया। ग्रामीणों का कहना है कि यह हिंसक जानवर चाहे तेंदुआ हो या भेड़िया हो लेकिन इसकी पकड़ने की जिम्मेदारी किसकी है यह कोई बताने को तैयार नहीं है। बीती रात सुरवारी के मजरे बरई के पुरवा निवासी रामू के सहन पर बंधी बकरी को इसने अपना निवाला बनाया ,गांव वालों ने जब गुहार लगाई तो वहां से भागकर उसी के बगल पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के गांव लक्ष्मण तिवारी के पुरवा के रामकरण की बकरी को अपना निवाला बना डाला। बरई पुरवा निवासी रामू ने बताया कि हमारी बकरीघर के सामने बंधी थीआधी रात के आसपास आहट  होने पर जब उठा तो देखा की एक बिल्ली के कलर का कुत्ते से बड़ा जानवर हमारी बकरी को नोंच रहा है जब हम लोगों ने दौड़ाया तो यह खेतों की तरफ भाग गया। उनका कहना है किए हिंसक जानवर तेंदुआ ही हैं इस बारे में  जब डिप्टी रेंजर दुर्गा प्रसाद को सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोहावल गांव मिले पगचिह्न से जांच करने पर पता चला है कि यह तेंदुआ नहीं भेड़िया है।ये एक जगह नहीं रुकता है अगर यह सुरवारी गांव पहुंच गया है तो इसे मिल्कीपुर की तरफ निकल जाने की पूरी संभावना है वन अधिकारी अपना कर्तव्य न निभा कर इसको अपने रेंज से बाहर करने की फिराक में पूरी तरह लगे हैं, जो इनकी असफलता को पूरी तरह दर्शा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसे जल्दी न पकड़ा गया तो हम लोग जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक इसकी आवाज पहुचायेंगे।

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।क्षेत्र में घूम घूम  कर बकरियों को अपना शिकार बना रहे हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम हो गया है। बीती रात 2 गांव में दो बकरियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article