Back to homepage

Latest News

योग सभी के लिए लाता है सकारात्मक दृष्टिकोण :श्रद्धा सिंह

योग सभी के लिए लाता है सकारात्मक दृष्टिकोण :श्रद्धा सिंह915

👤22-06-2022-

सोहावल अयोध्या।।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेविका समिति अयोध्या ग्रामीण जिला की शाखा से जुड़ी श्रद्धा  सिंह ने अपनी ग्राम सभा अबनपुर सरोहा में  कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में गांव की सभी महिलाएं उपस्थित रही।श्रद्धा  सिंह ने  महिलाओं को योगाभ्यास कराया। अजीत सिंह सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कोरोना काल से  यहां राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा  गांव की सभी महिलाओं को साप्ताहिक योगाभ्यास कराया जाता है 1 घंटे की शाखा में 45 मिनट योगाभ्यास एवं 10 मिनट चर्चा 5 मिनट प्रार्थना 1 घंटे की शाखा साप्ताहिक  चलता है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई गांव की महिलाएं सम्मिलित हुई। इस अवसर पर श्रद्धा सिंह ने कहा  कि योग व्यक्ति को अनुशासित करता है। योग सभी के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण लाता है। हमें मन की शांति और स्वस्थ शरीर प्राप्त करने के लिए योग प्रतिदिन करना अति आवश्यक है। हमें प्रकृति से जोड़ने और इसके एक हिस्से की तरह महसूस करने में मदद करता है। योग की उत्पत्ति प्राचीन समय में भारत में की गई थी। यह शरीर के तीन मुख्य तत्वो शरीर, मस्तिष्क और आत्मा के बीच सम्पर्क को नियमित करता हैकार्यक्रम मेंमालती सिंह,विदुषी सिंह,नीमा त्यागी,सुनीत,प्रियंका आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही।

🕔मोहम्मद फहीम

22-06-2022-


सोहावल अयोध्या।।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेविका समिति अयोध्या ग्रामीण जिला की शाखा से जुड़ी श्रद्धा  सिंह ने अपनी ग्राम सभा अबनपुर सरोहा...

Read Full Article
राम राज्य में सदर कोतवाली की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी जारी

राम राज्य में सदर कोतवाली की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी जारी364

👤20-06-2022-

अवैध धन की मांग ना पूरी होने पर सिपाही ने गरीब मजबूर युवक को जमकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र चौकी मगरवारा में तैनात कांस्टेबल योगेन्द्र यादव की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है जिस तरीके से इस युवक को बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहे हैं और चौकी पर ले जाकर उसे बहुत बेरहमी से मारा पीटा जिसके कारण इस युवक के पैर में और शरीर में गंभीर चोटें आई है योगेंद्र कांस्टेबल के मन मुताबिक पैसे ना मिलने के कारण उसे चौकी पर सारा दिन बैठा रखा था जब पैसों की कोई बात करने नहीं गया और ना कोई छुड़ाने गया तब उसे बुरी तरीके से पीटा और बिना कोई कार्रवाई करें उसे चौकी से कुछ पैसे लेकर छोड़ दिया गया हमारे उत्तर प्रदेश के कर्मठ इमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हर थाना इंचार्ज को आदेशित किए हुए की फरियादी के साथ कुशल व्यवहार किया जाए मगर उनके मातहत उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जो साफ-साफ इस वीडियो में दिख रहा है ऐसे कांस्टेबल के उपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का भरोसा अधिकारियों से उठ जाएगा

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


अवैध धन की मांग ना पूरी होने पर सिपाही ने गरीब मजबूर युवक को जमकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र चौकी मगरवारा में तैनात कांस्टेबल...

Read Full Article
शासन से विकास को मिलने वाले धन को पिता की वसीयत का धन मानकर ग्राम प्रधान, ग्रा.वि.अ,,विकास खण्ड,जनपदीय अधिकारी मिला कर रहे बंदरबांट

शासन से विकास को मिलने वाले धन को पिता की वसीयत का धन मानकर ग्राम प्रधान, ग्रा.वि.अ,,विकास खण्ड,जनपदीय अधिकारी मिला कर रहे बंदरबांट711

👤20-06-2022-


उन्नाव।विकास के शासन से मिलने वाला धन को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने पिता जी की वसीयत का धन मिलना समझकर हजम कर रहे हैं निगेहबानी करने वाले जिम्मेदार लोग भी वंशसी बताकर हिस्सेदारी वसूल रहे हैं इसी लिए योगी आदित्यनाथ जी के रामराज्य के छः वर्ष और नरेंद्र मोदी जी के रामराज्य को 8 वर्ष बीतने के बाद भी विकास का खड़े होना तो दूर की बात रही रेंगने को भी मजबूर है जिसका नजारा देखना हो तो विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के ग्राम सभा सदमपुर,मोमिनपुर, भदेवना,आदि में जाकर कोई भी देख सकता हैं क्योंकि एक पुरानी कहावत है सच्चाई को हर्ज क्या और झूठ को फांसी क्या है।

आप लोगों को बताते चलें कि देश जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार सम्पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी दोनों नेताओं ने अपनी प्रर्थिमिकताओं में लेकर स्वच्छ भारत मिशन योजना को संचालित किया था जिसके तहत शहरों नगरों कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साफ सफाई व्यवस्था अभियान चलाया और साथ ही जो लोग शौचालय बनवाने दुर्बल लोगों को ग्राम प्रधानओ और ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम सरकारी धन से बनवाने के निर्देश दिए थे और प्रत्येक ग्रामसभाओं में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जिसके संचालन और साफ सफाई व्यवस्था के लिए एक व्यक्ति की तैनाती के साथ प्रतिमाह नौ हजार रुपए देय धन की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है और गन्दगी से उत्पन्न होनी वाली गंभीर बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने पर्याप्त संख्या में नगरों शहरों कस्बों ग्रामसभाओं  में सफाई कर्मचारियो की तैनाती की थी जो सत्ता परिवर्तन होते ही लुटेरे ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारियो के साथ विकास खण्डों तथा जनपदीय जिम्मेदार अधिकारियो लूटने खाने का जरिया के साथ गुलामों की पूर्ति हो गई वही भाजपा सरकार के रामराज्य शासकों के साथ मंत्रियोंमण्डल क्षेत्रीय विधायक सांसद और प्रदेशस्तरीय अधिकारियों जो समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऑफ सोशल मीडिया के छपा के रोगियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू आदि लेकर जमकर सुर्खियां बटोरने में मन मस्त रहें।

अभी एक सप्ताह भी शायद नहीं बीता है जब सूचना विभाग के माध्यम जानकारी दी गई थी कि 
=घर में नही है शौचालय तो आनलाइन करें आवेदन=
जिला पंचायत राज अधिकारी डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू ने आमजन को बताया था आपके घर में शौचालय नही है तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के लिये आवेदन करे और  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवो में घर-घर शौचालय बनवाये गये हैं। बावजूद इसके कई लोगो के घर में शौचालय नही है। ऐसे लोगो को शौचालय उपलब्ध कराने के लिये शासन ने पहल की है। वंचित लोग मिशन के पोर्टल या वेब लिंक- https//sbm.gov.in/sbmphasew/homenew.aspx ij application from for IHHL पर आनलाईन आवेदन करे जाॅच के बाद आवेदन सही पाया जाता है तो आवेदक को शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रूपये धनराशि दी जायेगी। पंचायती राज विभाग के पोर्टल http://panchayatiraj-up-nic-in  पर महत्वपूर्ण लिंक-ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन, अत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग लिए आवेदन रेट्रोफिटिंग आप्शन में जिनका शौचालय विभागीय येाजनान्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये हैं तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग (1-सेप्टिक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, 2-एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 02 गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन, 3-जंक्शन चैम्बर निर्माण, 4-सुपर स्ट्रैक्चर कार्य, 5-रूरल पैन, टैप, पानी की टंकी व दरवाजा का कार्य करना होगा आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है।

आज देश के प्रधानमंत्री जी एक विशेष टारनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां पर एक पानी की बोतल खाली पड़ी हुई थी और कुछ वस्तु पड़ी हुई थी जिसको माननीय प्रधानमंत्री जी ने उठाकर डस्टबिन में डाला और कवरेज कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ चैनल इतना प्रमुखता से स्वच्छ मिशन अभियान के विषय में प्रधानमंत्री जी का गुणगान करीबन 20 मिनट तक करता रहा कि जैसे वाकई में या लगने लगा था कि देश और प्रदेश में पूरी तरह से रामराज्य कायम है और जो प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कहते हैं उसका सभी जिम्मेदार अधिकारी और उनकी पार्टी के मंत्री संतरी जनता के द्वारा चुने गए सांसद विधायक सभी निगेहबानी करते हुए पालन करवा रहे हो जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही दर्शा रही है जबकि कहीं और नहीं जनपद के मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर ही विकासखंड क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम सभा सदमपुर मोमिनपुर भदेवना आदि हैं जहां पर कई कई लाख रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है जो केवल एक सफेद हाथी बने खड़े हुए हैं जिनमें 24 घंटे ताले लटकते रहते हैं कहने के लिए और अभिलेखीय कोरम पूरा करने के लिए मात्रा माह में दो-चार दिन के लिए खोल दिया जाता है लेकिन किसी को भी शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाती है यह केवल ग्राम प्रधान उनका परिवार तथा उनके प्रतिनिधि तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सामुदायिक शौचालय का प्रयोग कर सकते हैं।साथ ही जनपद की 1044 ग्रामसभाओं में  प्रतिदिन सफाई कर्मी नही जाते है यदि लोगों की माने तो माह में 2 से 3 दिन ही पहुंचते है और औपचारिकता पूरी करते हैं शेष समय ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी,विकास खण्डों और जनपदीय अधिकारियों के यहां महीने में 10 से 15 दिन की गुलामी करते हैं यदि इन सफाई कर्मियों में कोई भी ईमानदारी से ड्यूटी करना चाहे तो भी यही जिम्मेदार सभी इतने अधिक कांटे बिछा देते है जिससे इनका निकालना मुस्किल ही नही बल्कि नामुंकिन होता है इससे अच्छा जो चाहते है वही करते रहो और सुख शांति नौकरी चलती रहेगी इसी लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना लोगों के लिए नर्क योजना साबित हो रही हैं और सभी जिम्मेदार विकास के लिए शासन से जारी धन को अपने पिता जी की वसीयत की मिल रही धन राशि मानकर हजम कर रहे हैं इसी लिए रामराज्य की दूसरी पंचवर्षीय सरकार चल रही हैं फिर भी विकास का हाल यह है कि वह खड़ा होना दूर की बात वह रेंगने के लिए भी मजबूर है।

वैसे लोगो के अनुसार रामायण की एक चौपाई सुनते हैं जो त्रेतायुग में था वर्तमान समय में तो कलयुग है कि भय बिन प्रीति होत ना जग मा ना ही क्योंकि जब श्रीराम भगवान अपनी सेना के साथ लंका रावण से युद्ध के लिए जा रहे थे तो बीच में समुंदर था जिससे बिनती करते हुए सात दिन बीत गए थे फिर भी कोई भी जबाब नही मिला तो श्रीराम ने लक्ष्मण से अपना धनुष बाण मांगा और जैसे ही बात प्रांतांच पर चढ़ाया और रास्ता निकल आया था।

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-



उन्नाव।विकास के शासन से मिलने वाला धन को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने पिता जी की वसीयत का धन मिलना समझकर हजम कर रहे हैं निगेहबानी करने वाले जिम्मेदार...

Read Full Article
भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाला ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाला ग्रुप एडमिन गिरफ्तार230

👤20-06-2022-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना मौरावां पुलिस द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी हुई कि गोविन्द कुशवाहा द्वारा इकबाल जिन्दाबाद नाम का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर नवयुवको को जोडकर धरना प्रर्दशन करने के सम्बन्ध मे भडकाऊ मैसेज वायरल किये जा रहे है, जिससे लोगो मे आक्रोश पैदा किया जा सके  और अकोहरी चौराहा से जूलुस निकालने की तैयारी कर रहे है , इस सूचना की सत्यता हेतु
 गोपनीय जानकारी की गयी तो घटना सत्य पायी गयी है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/2022 धारा 143/153/504/505/511 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गोविन्द (ग्रुप एडमिन) पुत्र राम सिंह नि0 पत्योलादासी को गिरफ्तार किया गया।

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान...

Read Full Article
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद चप्पे-चप्पे पर रख रहा निगरानी

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद चप्पे-चप्पे पर रख रहा निगरानी861

👤20-06-2022-

अग्निपथ वीर सैनिक भर्ती योजना के विषय में स्कूलों तयारी स्थलों कोचिंगों में पहुंच कर रहे समझाने का प्रयास 

उन्नाव।सेना की भर्ती में बदलाव करके अग्निपथ वीर सैनिक योजना के तहत भर्ती की बात सुनते ही सेना की भर्ती के लिए तयारी कर रहे युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और वह उपद्रियो के हाथों में फस कर स्वयं का भविष्य बर्बाद करने पर उतारू हो चुके है और लोगो तथा लोगो की संपतियों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद होकर जगह जगह पैनी नजर रखते हुए स्कूलों कोचिंगिगो और तैयारी स्थलों पर पहुंचकर समझाने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।


कुछ सभ्रांत लोगों का युवाओं से कहना हैं कि आप लोगों को यदि अग्निपथ वीर सैनिक योजना भर्ती से भड़कना और अपनी शुद्धि बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए ना कि आप लोगों के सहारे राजनैतिक रोटियां सेंकने वाले नेताओं और देश द्रोहियों के चंगुल में नहीं फसना चाहिए जैसा कि आप लोग अपनी शुद्धि बुद्धि ज्ञान को खोकर अराजकता पर उतारू होकर लोगों और लोगों की तथा सरकार की संपतियों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए क्योंकि आप लोगों के विरुद्ध अगर कोई कानूनी कार्यवाही हो जाती हैं तो आप लोग पूरी तरह से सरकार नौकरी के लायक नही बचेंगे यदि विरोध करना है तो आप लोगों को भर्ती में हिस्सा ना ले और शांति पूर्वक अपनी बात सरकार के सामने रखनी चाहिए जबकि आप लोगों की कार्यशैली से लोगों और सरकार की संपतियों के साथ राजस्व खजाने को भी नुकसान पहुंच रहा हैं लाखो करोड़ों लोगों को बहुत बड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जो अधिकारी कर्मचारी जनता की समस्याओं को हल करने के स्थान पर आप लोगों से बचाने में मशक्कत करनी पड़ रही हैं जिसको लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित सभी जिम्मेदार अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी अग्निपथ वीर सैनिक भर्ती योजना का विरोध करने वाले लोगों को समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


अग्निपथ वीर सैनिक भर्ती योजना के विषय में स्कूलों तयारी स्थलों कोचिंगों में पहुंच कर रहे समझाने का प्रयास 

उन्नाव।सेना की भर्ती में बदलाव करके अग्निपथ...

Read Full Article
मांट टोल का बैरियर तोड़कर भागी अनियंत्रित गाडी को नौहझील पुलिस ने पकडा

मांट टोल का बैरियर तोड़कर भागी अनियंत्रित गाडी को नौहझील पुलिस ने पकडा963

👤20-06-2022-

नौहझील। सोमवार को अग्निपथ आंदोलन के चलते यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। एक स्विफ्ट गाड़ी आगरा से नोएडा की तरफ अनियंत्रित गति से आई और मांट टोल का बैरियर तोड़ते हुए भागने लगी। टोल पर सायरन बजने लगे और यमुना एक्सप्रेसवे कर्मी और पुलिस हरकत में आ गई, और गाड़ी का पीछा करने लगे। पुलिस के रोकने पर भी गाड़ी सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस को उन पर और गहरा शक हो गया। गाड़ी द्वारा बैरियर तोड़ने की सूचना बाजना कट पर मुस्तैद खड़ी पुलिस को दी गई। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट पर खड़ी पुलिस फोर्स ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया,लेकिन गाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे उतरकर नौहझील कस्बे की तरफ भाग निकली। इस सूचना पर थानाध्यक्ष नौहझील प्रदीप यादव ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर सतर्कता बरतते हुए नौहझील कस्बे में बैरियर लगा दिए, लेकिन गाड़ी सवारों ने इस बैरियर को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों ने बताया कि वह नींद में थे, तभी बैरियर टूट गया और पुलिस की गाड़ियों को पीछा लगा देख उनके होश फाख्ता हो गए, इसीलिए भाग रहे थे। गाड़ी सवार दोनों युवकों ने अपना नाम विष्णु पुत्र राम स्वार्थ गांव बरौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, गाड़ी चालक निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार बरौली थाना शाहगंज जौनपुर बताया है। फिलहाल पुलिस उन दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है गाड़ी को टोल चौकी इंचार्ज मांट के सुपुर्द कर दिया है।

🕔 परवेज अहमद

20-06-2022-


नौहझील। सोमवार को अग्निपथ आंदोलन के चलते यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। एक स्विफ्ट गाड़ी आगरा से नोएडा...

Read Full Article
परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति न बनने पर पार्किंग स्थल खाली

परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति न बनने पर पार्किंग स्थल खाली895

👤20-06-2022-

मथुरा। गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं बस स्टैंड का निर्माण 5 माह पहले ही पूरा हो गया, लेकिन पार्किंग के संचालन को लेकर परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति न बनने पर पार्किंग स्थल खाली पड़ा हुआ है। बस स्टैंड परिसर में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बिजली बिल ज्यादा आने पर कई बिजली उपकरण समेत एलईडी लाइट, आरओ और पंखा बंद करा दिए हैं। रात में बस स्टैंड परिसर में अंधेरा छा जाता है। जनपद में दो दिन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग के चालू करने के निर्देश परिवहन अधिकारी के दिये थे। गोवर्धन बस स्टैंड का विस्तार होने के बाद भी यहां कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है। बस स्टैंड से दिल्ली, फिरोजाबाद, जयपुर, झांसी, बरेली, अलीगढ़, अलवर और नोएडा आदि के लिए बसें संचालित होती हैं। बस स्टैंड पर सहायक स्टेशन मास्टर जगपाल चौधरी व सुरक्षा गार्ड गोपाल की ही तैनाती है। वहीं परिवहन विभाग की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनीं है। इस कारण संचालन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। यात्री मुकेश शर्मा का कहना है कि इतना पैसा खर्च कर बस स्टैंड बनाया गया है। यहां लाइट, पानी और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड का एक महीने का बिजली बिल 50 हजार से अधिक आया है। आमदनी उतनी भी नहीं है। इसलिए बिजली के उपकरण बंद करा दिए गए। मल्टी पार्किंग के संचालन पर विकास प्राधिकरण से समन्वय नहीं हो पाया है। शासन स्तर पर संचालन को लेकर बात होगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देशों को हवा उड़ा दिये हैं।

🕔 परवेज अहमद

20-06-2022-


मथुरा। गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं बस स्टैंड का निर्माण 5 माह पहले ही पूरा हो गया, लेकिन पार्किंग के संचालन को लेकर परिवहन निगम और विकास प्राधिकरण के बीच...

Read Full Article
बरसात ने खोली परिक्रमा मार्ग में किए गए विकास कार्यों की पोल

बरसात ने खोली परिक्रमा मार्ग में किए गए विकास कार्यों की पोल953

👤20-06-2022-

मथुरा। गोवर्धन में तीन दिन के अन्तराल रुक रुक कर बारिश हुई, जिसने प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग में किये गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह जल भराव की समस्या से श्रद्धालु परेशान हैं, वही स्थानीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुक रुक कर हो रही बारिश से परिक्रमा मार्ग में जल भराव की स्थित पैदा हो गयी। गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग में हुए जलभराव से परिक्रमा मार्ग बाधित है। तो वही परिक्रमार्थियों के साथ स्थानीय लोग परिक्रमा मार्ग में हुए जलभराव से निकलने को मजबूर है। वही परिक्रमा मार्ग में हुए जलभराव ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। बताते चले आगामी 10 जुलाई से वार्षिक मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू होगा, जो कि 14 जुलाई तक चलेगा। जिसमें पांच दिन के भीतर लाखों की संख्या में कृष्ण भक्त गिरिराज परिक्रमा करेंगे। जिसे लेकर मथुरा जिला प्रशासन की कई दौर की बैठकें भी हो चुकी है। लेकिन धरातल पर अभी कोई काम प्रशासन की तरफ से होता नजर नही आ रहा है, जबकि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 39.73 करोड़ रुपये की परियोजना बनाई है, जिसमें गोवर्धन बस स्टैंड, मल्टी लेवल कार पार्किंग, लिफ्ट और क्लॉक रूम का निर्माण शामिल है। केंद्र सरकार द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के सौंदरीकरण और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रसार योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वही पांच चरणों में ये परियोजना मार्च 2022 तक पूरी होने की संभावना भी थी, लेकिन 2022 के मार्च का महीना भी निकल गया। केवल गोवर्धन बस स्टैंड और मल्टी लेवल कार पार्किंग के साथ लिफ्ट और क्लॉक रूम का कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं के पीने की पानी की व्यवस्था के साथ परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले कुसुम सरोवर, मानसी गंगा और परिक्रमा मार्ग में किये जाने वाले सौंदर्यीकरण के कारण भले ही कागजों में हो गए हों, लेकिन धरातल पर असुविधाओं का जाल अभी भी फैला है।

🕔 परवेज अहमद

20-06-2022-


मथुरा। गोवर्धन में तीन दिन के अन्तराल रुक रुक कर बारिश हुई, जिसने प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग में किये गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। परिक्रमा मार्ग में...

Read Full Article
भाकियू भानू के पदाधिकारीयों ने एसडीएम व सीओ महावन को सौंपा ज्ञापन

भाकियू भानू के पदाधिकारीयों ने एसडीएम व सीओ महावन को सौंपा ज्ञापन734

👤20-06-2022-

भारतीय किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर खानपुर चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन

मथुरा। महावन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बलदेव राया रोड खानपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम महावन देवेंद्र पाल सिंह एवं सीओ महावन रविकांत पाराशर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि सरकार से पहले हम अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। बावजूद इसके सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इसके अलावा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। किसान रात भर जागकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए नहर रजवाहों से समुचित पानी की व्यवस्था नहीं हो रही है। बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। बिजली नहीं आने से सिंचाई संबंधी समस्या से गुजरना पड़ता है। किसानों का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। साथ ही खारे पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है। इन सभी मांगों को लेकर भाकियू भानु बार बार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कुछ समाधान नहीं हो रहा है। भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि आठ मांगों को लेकर एसडीएम देवेंद्र एवं सीओ रविकांत पाराशर को ज्ञापन दिया गया है। इन समस्याओं का निस्तारण अगर एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगी। एसडीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ , जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान, रीतराम, राधेश्याम, रामेश्वर शर्मा, देवेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, सत्यपाल सिंह, कुशलपाल सिंह, रामगोपाल,मोहन सिंह,वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

🕔परवेज अहमद

20-06-2022-


भारतीय किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर खानपुर चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन

मथुरा। महावन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने...

Read Full Article
अब मथुरा में भी बीएलके मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सेवाएं,

अब मथुरा में भी बीएलके मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सेवाएं, 767

👤20-06-2022-

न्यूरो सर्जरी ओपीडी का शुभारंभ 

मथुरा, | बढ़ती न्यूरो संबंधी बीमारियों के बीच दिल्ली के बीएलके मैक्स सुपर स्पेशवलिटी अस्पताल ने अब  मथुरा में भी हेल्थ केयर करने का कदम उठाया है. मैक्स ने यहां सोमवार से अपनी रेगुलर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया है. इसकी शुरुआत प्रकाश नर्सिंग होम एंड अस्पताल के साथ मिलकर की गई है, जिससे न सिर्फ मधुरावासियों को फायदा पहुंचेगा बल्कि आसपास के इलाके के लोग भी यहां इलाज करा सकेंगे.
 ओपीडी महीने के पहले और तीसरे सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी,जिसमें ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हट्टी से जुड़ी समस्या,
हाथ-पांव या शरीर का कोई अन्य हिस्सा कांपना, मिर्गी और माइग्रेन जैसी बीमारियों वाले मरीज यहां एक्सपर्ट डॉक्टर्स को दिखा सकेंगे. जिससे मरीजों को तो राहत मिलेगी 
ओपीडी के शुभारंभ के मौके पर बीएलके मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में न्यूरोसर्जरी एंड न्यूरो स्पाइन के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रोहित बंसिल ने लोगों को छोटे शहरों में बढ़ रही ब्रेन और स्पाइन संबंधी बीमारियों से बारे में बताते हुए कहा कि न्यूरो से जुड़ी दिक्कतें अब हर उम्र के लोगों को हो रही हैं. आजकल मिनिलमी इनवेसिव ट्रीटमेंट यानी कम से कम चीर-काट करके बहुत ही सुरक्षित तरीके से दिमाग और रीढ़ की हड्डी जैसे संवेदनशील अंगों के सफल इलाज किए जा रहे हैं. ज्यादातर पेशंट्स ऐसे आते हैं जिन्हें सिरदर्द, माइग्रेन, अचानक चक्कर आना या बेहोश हो जाना, चलने में परेशानी, बैलेंस डगमगा जाना, एक या दोनों आंखों से देखने में दिक्कत, बोलने में परेशानी, चबाने में समस्या जैसी प्रॉबलम्स होती हैं. हम ब्रेन ट्यूमर, कमर के निचले हिस्से में दर्द और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी दिक्कतों का ठीक से पता लगाकर ही इलाज करते हैं. यहां ओपीडी मैं अच्छे अच्छा इलाज मिलेगा और हम उन्हें न्यूरो संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूक करेंगे, अब ऐसी मशीनें आ गई है जिनसे की-होल जैसी सर्जरी बहुत ही कम चीर-काट कर हो जाती है,जिससे खून कम बहता है, तुरंत रिकवरी होती है, इससे मरीज को डर भी नहीं लगता और अस्पताल में भी ज्यादा वक्त तक भर्ती रहने की जरूरत नहीं पड़ती."
न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में नए-नए किस्म के उन्नत उपकरण आ गए हैं जिनकी वजह से मरीजों का इलाज काफी आसान और सुरक्षित हो गया है. यहां तक कि ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी बीमारियों के ट्रीटमेंट का तरीका भी मिनिमली इनवेसिव सर्जरी ने पूरी तरह बदल दिया है. लोगों में ओपन और पुराने तरीके से किए जाने वाले ऑपरेशन को लेकर डर रहता था, लेकिन नई तकनीक इस खौफ का खत्म कर दिया है और सर्जरी को 100 फीसदी, सुरक्षित बना दिया है. इससे ये भी फायदा होता है कि सर्जरी के बाद मरीज तुरंत रिकवर हो जाते हैं और डिस्चार्ज हो जाते हैं. इसके अलावा हड्डियों या मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, जिस हिस्से का ऑपरेशन होता है उस पर भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और ओपन सर्जरी की तुलना में जल्दी रिकवरी हो जाती है. डॉक्टर बंसिल ने बताया, "नई मशीनों के साथ एंडोस्कोपी करना बहुत सेफ हो गया है, यहां तक कि मुश्किल से मुश्किल टयमूर को निकाल लिया जाता है, जिसमें बेहद मामूली खतरा रहता है. करीब 50 फीसदी ब्रेन ट्यूमर्स नॉन-कैंसरस होते हैं, ऐसे में अगर उनका सही तरह से इलाज करा लिया जाए तो मरीज पहले जैसी सामान्य जिंदगी जी सकते हैं. हालांकि, ओपन सर्जरी का विकल्प भी मरीजों के पास रहता है लेकिन उसमें बहुत ज्यादा खून के बहने का खतरा रहता है, जिससे कई बार परमानेंट पैरालिसिस जैसी बड़ी समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी ही ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं, जिसमें रिस्क नहीं होता, कम से कम दर्द होता है और चीर-काट भी बहुत कम होती है."
न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में एडवांस तकनीक के आने से ऑपरेशंस के बाद मरीजों की जिंदगी में काफी बेहतर सुधार देखा गया है. ऐसे में अगर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की अच्छी टीम से सर्जरी कराए जाए तो बहुत अच्छे नतीजे आने की संभावना रहती है.

🕔परवेज अहमद

20-06-2022-


न्यूरो सर्जरी ओपीडी का शुभारंभ 

मथुरा, | बढ़ती न्यूरो संबंधी बीमारियों के बीच दिल्ली के बीएलके मैक्स सुपर स्पेशवलिटी अस्पताल ने अब  मथुरा में भी हेल्थ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article