Back to homepage

Latest News

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार632

👤20-06-2022-

रौनाही अयोध्या ।अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिया न में रौनाही पुलिस को एक और सफलता मिली है।थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुचित्तागंज बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जो किसी घटना की फिराक में है।सूचना पर पहुचीं।रौनाही पुलिस ने जब जांच शुरू किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिलाउसकी जमा तलासी के दौरान उसके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।पूछे जाने पर उसने अपना नाम जंग बहादुर सिंह उर्फ जग्गू पुत्र राम चन्दर सिंह  निवासी सुचित्तागंज बताया। थाना प्रभारी समसेर बहादुर सिंह ने बताया कि इस अभियुक्त के ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज है।आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करके जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

20-06-2022-


रौनाही अयोध्या ।अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिया न में रौनाही पुलिस को एक और सफलता मिली है।थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से...

Read Full Article
शुभी पाठक ने हाई स्कूल में 93.83% मार्क लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन

शुभी पाठक ने हाई स्कूल में 93.83% मार्क लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन 668

👤20-06-2022-

 माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्रा शुभी पाठक का जनपद में छठवां स्थान 
सोहावल अयोध्या= माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक बार फिर परचम लहराया है विद्यालय में हाईस्कूल के सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें शुभी पाठक ने हाई स्कूल के परीक्षार्थी थे उन्होंने 93.83% मार्क लाकर जनपद में नौवां स्थान विद्यालय में टॉप करके विद्यालय का नाम रोशन किया।इसी के साथ ही विद्यालय के हाई स्कूल इंटर अपडेट में शुभी पाठक 93. 83% आकांक्षा पाल 88 .83% अमीषा पटेल 88.8 66% चंदन 87.66% मुस्कान प्रजापति 87.66% सुहानी 86.66% दीक्षा द्विवेदी 85.83% पूनम 85.5% सविता यादव 85.33% नाजिया बानो 85.16% आकांक्षा 85% प्रिया यादव 84.83% गुलशन कुमार 84.66% मानसी 84.33% रिया सिंह 84.16%ऋषभ मिश्रा 84.54% सुप्रिया पाठक 84% और इंटरमीडिएट में मुचकुंद पांडे 84 .8% अमन पाठक 83.45% खुशी दुबे 82.1% प्रतिशत अंक मिले हैं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।शुभी पाठक से बात करने पर बताया की हमारी सफलता में हमारे प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाठक एवं सभी गुरुजनों का योगदान रहा है और साथ ही हमारे माता पिता और परिवार वालों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है विद्यालय प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी ।प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि आगामी वर्षों में भी इससे अच्छा नंबर लाने का लक्ष्य छात्र-छात्राओं को दिया गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2022-


 माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्रा शुभी पाठक का जनपद में छठवां स्थान 
सोहावल अयोध्या= माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक...

Read Full Article
पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र पायलट ट्रेनिंग के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना

पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र पायलट ट्रेनिंग के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना368

👤20-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के छोटे भाई सोहावल विकासखंड के पूर्व प्रमुख रहे फिरदौस अहमद खान के पुत्र अरकम खान की पायलेट बनने की दृढ़ इच्छाशक्ति में पंख लग गए और उनका पायलेट बनने का सपना साकार होने की सुरुवात हो गई।अकरम आज अल्लाह की दुआ की  और अपने  माता पिता के सपनो को साकार करने के लिए पायलेट ट्रेनिग के लिए निकल चुके हैं।उनकी ये ट्रेनिग विश्व की मानी जानी  पायलट ट्रेनिंग सेंटर न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में न्यू जीलैंड एयरलाइन अकैडमी में  होगी जिसमे 1वर्ष के ट्रेनिग के बाद वे एयर लाइन के पायलट के रूप में योग्य हो जायेगे।उनके आज न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले उनके आवास पर परिवार के लोगो के साथ इस्ट मित्रो ने न्यूजीलैंड के लिए बिदा किया।इस अवसर पर अकरम के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ने बताया कि अरकम खान बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे इनकी शुरुआती गृहशिक्षा जनपद में तथा  कक्षा 6 से 12  तक की शिक्षा  मुंबई के लोनावाला स्थित कैथिडरील स्कूल से ग्रहण की ।अकरम के बड़े पिता हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि मेरा पुत्र बचपन से ही पायलट बनना चाहता था उसकी रूचि को देखते हुए पूरे परिवार ने निर्णय लिया कि उसे इस कोर से संबंधित अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाई जाय जिसके तहत आज अरकम को पायलेट ट्रेनिंग के लिए न्यूज़ीलैंड भेज दिया गया है।अकरम के न्यूजीलैंड के लिए रवाना होते समय उनके बड़े पिता हाजी फिरोज़ खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, एशात खान, जावेद खान, शोएब खान,  नफीस खान, निजाम खान, प्रमुख रुप में मौजूद रहकर उनके उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए बिदा किया।

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के छोटे भाई सोहावल विकासखंड के पूर्व प्रमुख रहे फिरदौस अहमद खान के...

Read Full Article
हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग नाकाम,आज दो बकरियों को बनाया निवाला

हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग नाकाम,आज दो बकरियों को बनाया निवाला290

👤20-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।क्षेत्र में घूम घूम  कर बकरियों को अपना शिकार बना रहे हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम हो गया है। बीती रात 2 गांव में दो बकरियों के शिकार करने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।ग्रामीणों में इसे वन विभाग से तुरन्त पकड़वाने की मांग की है।
 सुहावल क्षेत्र में हिंसक जानवर का कहर लगभग 1 महीने से चल रहा है यह हिंसक जानवर गांव-गांव घूम कर के बकरियों कुत्तों यहां तक की बच्चों पर भी हमला कर चुका है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसको पूरी तरह झूठा करार देने में लगे हैं। पिछले दिनों लखोरी कपासी, नेवादा ,नवीगंज, मीरपुर कांटा, साधु पुरवा, आदि  गांवो में लगभग डेढ़ दर्जन बकरियों का शिकार कर चुका है। वन विभाग के अधिकारी  इस को पकड़ने के लिए  दो जगह पिंजड़ा लगा कर के अपना खानापूर्ति कर चुके हैं। यह हिंसक जानवर जहां भी अपना शिकार करता है वहां वन अधिकारी पहुंचकर केवल ग्रामीणों को रात में जाग कर अपने जानवरों की सुरक्षा करने की बात कह रहे हैं लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ पा रहे हैं कि 20 दिन से क्षेत्र में ही घूम रहा हिंसक जानवर भेड़िया है या तेंदुआ है अभी तक यह भी पता नहीं कर पाए हैं। अभी 1 दिन पहले सोहावल गांव में इसने दो कुत्तों को भी घायल कर लहूलुहान कर दिया था जिनकी बाद में मौत हो गई थी वहां इस हिंसक जानवर के पगचिह्न भी पाए गए थे लेकिन वन अधिकारियों ने पहुंचकर उसे तेंदुआ ना मानकर भेड़िया बताया। ग्रामीणों का कहना है कि यह हिंसक जानवर चाहे तेंदुआ हो या भेड़िया हो लेकिन इसकी पकड़ने की जिम्मेदारी किसकी है यह कोई बताने को तैयार नहीं है। बीती रात सुरवारी के मजरे बरई के पुरवा निवासी रामू के सहन पर बंधी बकरी को इसने अपना निवाला बनाया ,गांव वालों ने जब गुहार लगाई तो वहां से भागकर उसी के बगल पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के गांव लक्ष्मण तिवारी के पुरवा के रामकरण की बकरी को अपना निवाला बना डाला। बरई पुरवा निवासी रामू ने बताया कि हमारी बकरीघर के सामने बंधी थीआधी रात के आसपास आहट  होने पर जब उठा तो देखा की एक बिल्ली के कलर का कुत्ते से बड़ा जानवर हमारी बकरी को नोंच रहा है जब हम लोगों ने दौड़ाया तो यह खेतों की तरफ भाग गया। उनका कहना है किए हिंसक जानवर तेंदुआ ही हैं इस बारे में  जब डिप्टी रेंजर दुर्गा प्रसाद को सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोहावल गांव मिले पगचिह्न से जांच करने पर पता चला है कि यह तेंदुआ नहीं भेड़िया है।ये एक जगह नहीं रुकता है अगर यह सुरवारी गांव पहुंच गया है तो इसे मिल्कीपुर की तरफ निकल जाने की पूरी संभावना है वन अधिकारी अपना कर्तव्य न निभा कर इसको अपने रेंज से बाहर करने की फिराक में पूरी तरह लगे हैं, जो इनकी असफलता को पूरी तरह दर्शा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसे जल्दी न पकड़ा गया तो हम लोग जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक इसकी आवाज पहुचायेंगे।

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।क्षेत्र में घूम घूम  कर बकरियों को अपना शिकार बना रहे हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम हो गया है। बीती रात 2 गांव में दो बकरियों...

Read Full Article
समारोह में मिला सम्मान तो हौसले को मिली उड़ान

समारोह में मिला सम्मान तो हौसले को मिली उड़ान418

👤20-06-2022-

मवई ! मवई ब्लॉक क्षेत्र में स्थित बाबा शिव चरन दास इंटर कालेज में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटर कक्षा में अव्वल आए प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी द्वारा एक एक साइकिल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस दौरान समारोह के मंच पर सम्मान लेने पहुंचे छात्र छात्राओं के आभामंडल पर एक संदेश, प्रेरणा और भविष्य में बेहतर करने का उत्साह देखने को मिला।कक्षा 10 के मेधावी छात्र छात्राओं में आयशा बानो 91.16% आयुष प्रकाश 90.33% मो0 याशिर 89.66% व इंटर में शैलजा यादव 80.14% ब्रिजांशु शुक्ला 80.2% व रामराज निषाद 79.4% ने अंक हासिल किए।विद्यालय के संरक्षक राम नरेश तिवारी ने बताया कि यूपी0 बोर्ड परीक्षा में हमारे विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।जिसमें 71 % छात्र छात्राओं ने सम्मानजनक अंक हासिल किए।सोमवार को ऐसे मेधावी बच्चों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें अव्वल छात्र छात्राओं को माला पहनाकर उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक एक साइकिल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक शुक्ला प्रतिमा अग्रवाल सुधीर सिंह आशीष तिवारी शालिनी शुक्ला नवदीप तिवारी दिनेश द्विवेदी पुष्पेंद्र सिंह विपुल शुक्ला ओम प्रकाश तिवारी देवेंद्र शुक्ल साजिया  काजल वर्मा सुशील मिश्र धर्मेंद्र शुक्ल आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-06-2022-


मवई ! मवई ब्लॉक क्षेत्र में स्थित बाबा शिव चरन दास इंटर कालेज में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटर कक्षा...

Read Full Article
सफाई नही, जल भराव बरकरार, गन्दगी मे जीवन यापन

सफाई नही, जल भराव बरकरार, गन्दगी मे जीवन यापन 28

👤19-06-2022-
हैण्डपम्प का पानी सड़क की पटरी पर फैला, संक्रमण की अशंका 

भेटुआ,अमेठी। ब्लाक की ग्राम पंचायते उदासीन है। जिस नाते साफ-सफाई नही हो रही है। संक्रमण फैलने के पूरे आसार है। ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी गांव गांव नाली, कूडा करकट  ,मलवा साफ नही कर रहे। सफाई कर्मी बिभागीय अधिकारी, कर्मचारी से फर्जी पे रोल पर वेतन हासिल कर रहे है। 
ग्राम प्रधान भी इस मामले मे उदासीन है। सफाई कर्मी की उपस्थित फर्जी देकर बिभागीय अधिकारी को खुश करने मे लगे है। स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन, साधन सहकारी समिति, मन्दिर भी गन्दगी के चपेट मे है। 
भेटुआ चौराहा के अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि हैण्डपम्प के आसपास पानी जमा है। सोख्ता गडढा बन जाना चाहिए। लेकिन ग्राम पंचायत खुली बैठक नही करती है। ।ग्राम पंचायत सदस्य भी इस भ्रष्टाचार मे शामिल है। नाली सफाई लेबर से सफाई कर्मी करवा रहे है। 
भेटुआ के ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी सुरेश कनौजिया है। जो साफ-सफाई  पर ध्यान नही देते। सार्वजनिक शौचालय पर ताले लटक रहे है। कभी खुलता नही। समूह के महिलाओ की सहभागिता ग्राम पंचायत सहयोग नही लिया जा रहा। स्वच्छता सखी के बारे मे जानकारी नही है। ग्राम प्रधान का कहना है कि सफाई अभियान वारिस के पहले पूरा हो जायेगा। 
खण्ड बिकास अधिकारी भेटुआ ने बताया कि भेटुआ चौराहे पर बनी नाली चोक थी। जिसे साफ-सफाई करवाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थल साफ नही। तो जून माह का बेतन रोक दिया जायेगा। कर्मचारी अपनी शिकायत के जिम्मेदार है। अधिकारियो का दोष नही है। शिकायत दर्ज करवाये। निस्तारण की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

🕔असद हुसैन/ इसराक अहमद

19-06-2022-

हैण्डपम्प का पानी सड़क की पटरी पर फैला, संक्रमण की अशंका 

भेटुआ,अमेठी। ब्लाक की ग्राम पंचायते उदासीन है। जिस नाते साफ-सफाई नही हो रही है। संक्रमण फैलने के...

Read Full Article
वरिष्ठ पत्रकार के निधन से अमेठी जनपद में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार के निधन से अमेठी जनपद में शोक की लहर812

👤19-06-2022-

शाहगढ़/अमेठी अपनी लेखनी से अमेठी की धरा को गौरवान्वित करने वाले पत्रकारिता क्षेत्र के अमूल धरोहर सरस्वती के बरदहस्त पुत्र वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ल का निधन हो गया। जैसे ही यह खबर अमेठी जनपद में पत्रकारों सहित क्षेत्र के राजनेताओं को प्राप्त हुई सभी आवाक रह गये।
अमेठी जनपद के शाहगढ़ व्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा तड़शड़ा के मूल निवासी अवधेश शुक्ला अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार थे ।वह कुछ समय पहले से ही कैंसर पीड़ित थे। विदित है कि अभी तीन चार माह पहले उनकी धर्मपत्नी का देहावसान हुआ था। शाहगढ़ व्लाक की तड़शड़ा ग्राम सभा उनके नाम से प्रसिद्ध थी। उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्र तथा तीन पुत्रियां को छोड़कर गोलोकवासी हो गये। पुत्रों में शैलेन्द्र विक्रम शुक्ल, महेंद्र विक्रम शुक्ल और छोटे पुत्र का नाम सुरेन्द्र विक्रम शुक्ल है।
इनके निधन से केवल पत्रकारिता जगत में ही नहीं वल्कि अमेठी की राजनीति में भी एक अपूर्णीय छति है जो सायद ही कभी पूरी की जा सके।
इनके निधन पर अमेठी में पत्रकार प्रेस क्लब के साथ अनेक पत्रकारों ने दुख संवेदना व्यक्त की।और सभी उनके निवास स्थान पहुंच कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की

🕔असद हुसैन/ इसराक अहमद

19-06-2022-


शाहगढ़/अमेठी अपनी लेखनी से अमेठी की धरा को गौरवान्वित करने वाले पत्रकारिता क्षेत्र के अमूल धरोहर सरस्वती के बरदहस्त पुत्र वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ल का निधन हो...

Read Full Article
आगरा जिले में सख्त आदेशों के बावजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों के सामने से गुजरते यात्री वाहन मयूरी(टिर्री) व स्कूटर चलित जुगाड से हो रही सामान की ढुलाई

आगरा जिले में सख्त आदेशों के बावजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों के सामने से गुजरते यात्री वाहन मयूरी(टिर्री) व स्कूटर चलित जुगाड से हो रही सामान की ढुलाई560

👤19-06-2022-
 ओवरलोडिंग व मानकों के नाम पर लोडिंग टैम्पो से हजारों के चालान से चालको की जेबें खाली

आगरा लोडिंग टैम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन परिवहन विभाग के अधिकारियों से सवारी गाड़ी से सामान ढोने के सम्बंध में कार्यवाही को लेकर सौंपेगे ज्ञापन*  

आगरा। रविवार को आगरा के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में आगरा लोडिंग टैम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह चौधरी ने सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोडिंग टैम्पो के स्वामी व चालकों के साथ वार्ता की अध्यक्ष पूरन चौधरी ने बताया कि जिले में परिवहन विभाग के नियमों को सरेआम सड़कों पर धज्जियां उडाते यात्री वाहन मयूरी(टिर्री)व अवैध स्कूटर चलित जुगाड़ पर शहर की सब्जी मंडी,अनाज मंडी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आदि भारी सामान ढोया जा रहा है। जोकि सख्त पाबंदी होने के बावजूद नियमों का पालन कराने वाले परिवहन विभाग के अधिकारी के चुप रहने व सबकुछ देखकर भी अंजान बने होने के कारण टैम्पो चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लाखों रुपये खर्च कर लोडिंग टेम्पो स्वामियों, चालकों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसके साथ साथ राजस्व को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है,जोकि चिंताजनक है।
एसोसिएशन के सचिव विजय राठौर का कहना है। देसी तकनीक से बने यह जुगाड़ वाहन बेरोक-टोक गांव से लेकर शहर तक की सडकों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। पुरानी बाइक, स्कूटर, आटो रिक्शा के कलपुर्जों को जोड़ कर तैयार यह वाहन कहीं भी देखे जा सकते हैं। इनका उपयोग कहीं सवारी के रूप में तो कहीं माल ढुलाई वाहन के रूप में धड़ल्ले से हो रहा है। जो अब कस्बों,बाजारों व शहर में वे-रोकटोक सीमेंट, बालू, सरिया, लकड़ी की ढुलाई तक कर रहे हैं।  इनका न तो कहीं रजिस्ट्रेशन कराया जाता है न ही किसी नंबर की आवश्यकता पड़ती है। जो सुरक्षित यातायात मानक को ताक पर रख सडकों पर सरपट दौड़ रहे हैं। इस गाड़ी के चालक को न हेलमेट की दरकार है न ड्राईविग लाईसेंस की। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। व सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ती है। भले ही गरीबों के रोजमर्रा के जीवन की राह आसान तो बना रही है पर इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों को कदम-कदम पर तोड़ा जा रहा है। व लाखों खर्च कर टैम्पो मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परसादी लाल का कहना है कि शहर में लोडिंग टैम्पो द्वारा रोजमर्रा की बस्तुओं को शहर के मुख्य बाजारों से लेकर ग्रामीण अंचल तक लोडिंग टैम्पो द्वारा सामान की ढुलाई से जहाँ चालकों की रोजी रोटी चलती है तो वही व्यापारियों से लेकर राजस्व में अपनी मुख्य भूमिका निभाते है तो वही दूसरी ओर अवैध वाहनों की ढुलाई से लोडिंग टेम्पो चालकों की रोजीरोटी पर संकट खड़ा हो चुका है जिससे फाइनेंस द्वारा खरीदी गाड़ियों की समय से क़िस्त न चुकाने व अवैध वाहनों द्वारा कम पैसे में ढुलाई से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। 
एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि लोडिंग टैम्पो चालकों की समस्याओं को देखते हुए परिवहन विभाग, यातायात विभाग के अधिकारियों को इस सम्बंध में ज्ञापन के माध्यम से इन समस्याओं से अवगत कराया जाएगा व मानकों व नियमों के विरुद्ध शहर में चल रहे अवैध स्कूटर चलित जुगाड़ पर सख्त कार्यवाही करने व यात्री वाहन मयूरी(टिर्री)द्वारा लोडिंग करने पर  विभागीय कार्यवाही की मांग करेंगे इसके अलावा जिले में लोडिंग टैम्पो के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह सुनिश्चित कराये जाने के सम्बंध में वार्ता करेंगे जिससे शहर में यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष परसादी लाल,सचिव विजय राठौर, मीडिया प्रभारी राजेश तौमर,संग़ठन मंत्री राजकुमार अब्बास, कोषाध्यक्ष अश्विनी जैन,उपसचिव दीपक वाष्णे, एवम लोडिंग टैम्पो के मालिक सहित चालक मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

19-06-2022-

 ओवरलोडिंग व मानकों के नाम पर लोडिंग टैम्पो से हजारों के चालान से चालको की जेबें खाली

आगरा लोडिंग टैम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन परिवहन विभाग के अधिकारियों...

Read Full Article
बसई जगनेर में चोरी के सामान के साथ एक दबोचा, दो भागने में हुए सफल

बसई जगनेर में चोरी के सामान के साथ एक दबोचा, दो भागने में हुए सफल438

👤19-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में रात्रि चैकिंग में लगी पुलिस टीम के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने इस दौरान एक चोर को दबोच लिया और दो भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए चोर से पुलिस ने नगदी समेत चोरी का सामान भी बरामद किया है।
थाना बसई जगनेर क्षेत्र में पुलिस रात्रि में चैकिंग अभियान में लगी हुई थी। इसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन आदमी आ रहे थे। पुलिस को चैकिंग करते हुए देखकर बाइक मोड़कर कर भागने लगे। पुलिस को शक होने पर उनका पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने एक को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से दो एलईडी टीवी, चार चांदी की पायल, 12 बिछुआ और करीब 3100 रुपए की नगदी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस ने कढ़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने अपना नाम जितेंद्र पुत्र निर्भय सिंह गुर्जर निवासी सिंघानिया थाना गढ़ी बाजना, जिला भरतपुर राजस्थान बताया। उसने बताया कि चांदी की पायल और बिछुआ उन्होंने अप्रैल माह में थाना सैंया के गांव नगला धनिया में चोरी की घटना में चुराए थे और दो एलईडी और तीन हजार एक सौ रुपए थाना बसई जगनेर क्षेत्र में अलग अलग हुई तीन चोरी की घटना के बरामद किए। चोरी में अन्य गहने भागे चोरों के पास है।

🕔विष्णु सिकरवार

19-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में रात्रि चैकिंग में लगी पुलिस टीम के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने इस दौरान एक चोर को दबोच लिया और दो भागने में कामयाब...

Read Full Article
राजस्थान रोडवेज की टक्कर से पलटा डग्गेमार टेंपो, आधा दर्जन सवारियां हुई घायल

राजस्थान रोडवेज की टक्कर से पलटा डग्गेमार टेंपो, आधा दर्जन सवारियां हुई घायल442

👤19-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ में रविवार सुबह राजस्थान रोडवेज की टक्कर से एक डग्गेमार टेंपो पलट गया। जिससे उसमें बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सफल रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और टेंपो और बस को थाने ले आई।
  घटना रविवार सुबह खेरागढ़ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड के पास की है। धौलपुर डिपो की राजस्थान रोडवेज  की बस संख्या आरजे 11पीए 0725 के चालक परिचालक बस स्टैंड से आगरा की ओर जाने वाली सवारियां को बस में बैठा रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज चंद कदम आगे बढ़ते ही आगे खड़े एक डग्गेमार टेम्पो से साइड लेते समय टक्कर लग गई जिससे टेम्पो सड़क पर पलटा गया। टेंपो के पलटने से चीख पुकार मच गई और उसमें बैठी आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। घटना को देख रहे मौके पर उपस्थित लोगों ने सफल रेस्क्यू किया जिसमें टेंपो में बैठी सवारी थाना फतेहाबाद के जगराजपुर निवासी 32 वर्षीय कंचन पत्नी प्रमोद, 25 वर्षीय मुस्कान, 12 वर्षीय पायल, आलोक समेत एक थाना सैंया का एक अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को लोगों ने अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर मौके पर एसआई सत्यपाल सिंह समेत 112 नम्बर पुलिस पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस टेंपो चालक और रोडवेज बस को थाने ले आई। 
राजस्थान रोडवेज बस चालक राजेंद्र सिंह और परिचालक, टेंपो चालक पर आरोप लगा रहे थे कि इन्होंने टेंपो को चलती बस के आगे लगाया है वहीं टेंपो चालक आरोप लगा रहा कि बस चालक ने जान बूझकर टेंपो में टक्कर मारी है।  
बस स्टैंड पर डग्गेमार वाहन चालकों और रोडवेज बसों के चालकों में सवारियां अपने अपने वाहनों में सवारियां भरने के लेकर आए दिन झगड़े होते रहते है। यही हाल अन्य कस्बों का भी है। डग्गेमार वाहन चालक रुपयों के लालच में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर सरपट दौड़ रहे है जो लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। पहले भी कई बार घटनाएं हुई है लेकिन कुछ दिनों की सख्ती के बाद फिर से ढिलाई होने लगती है और डग्गेमार वाहन ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में परहेज नहीं करते।

🕔विष्णु सिकरवार

19-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ में रविवार सुबह राजस्थान रोडवेज की टक्कर से एक डग्गेमार टेंपो पलट गया। जिससे उसमें बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सफल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article