Back to homepage

Latest News

एक दिवसीय वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का जनपद में हुआ सफल आयोजन

एक दिवसीय वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का जनपद में हुआ सफल आयोजन853

👤10-06-2022-

रू. 130 करोड़ से अधिक धनराशि के ऋण स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के 2709 लाभार्थी हुए लाभान्वित 

बहराइच 08 जून। आज़ादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह अन्तर्गत 06 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित होने वाले वृहद ऋण संवर्धन अभियान अन्तर्गत ब्लिस रिसोर्ट में जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक व आर्यावर्त, स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सभी निजी बैंकों के अन्य प्रमुख बैकों के तत्वधान में एक दिवसीय वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंको द्वारा भिन्न-भिन्न योजनाओं के लिए 2709 लाभार्थियों को रू. 130 करोड़ से अधिक धनराशि के ऋण स्वीकृत किये गये। 
मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षवरलाल गोंड ने अन्य अतिथियों सदस्य विधान परिष्द डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी जी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, इण्डियन बैंक के कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, महाप्रबंधक आर्यावर्त बैंक अखिलेश चन्द्र त्रिपाठी, आर.एम. पी.एन.बी पवन यादव, आर्यावर्त के उरपक गुप्ता व यू.के. वर्मा, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, एलडीएम अमित गौरव, डीडी ऐग्री टी.पी. शाही, सीवीओ. डॉ. एम.के. सचान व अन्य के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ बैकों, आरसेटी व अन्य विभागों के द्वारा लगाये गये 15 स्टाँलो का भ्रमण किया गया जिनमें बैंकों व विभागों के विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किये गये थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र महाप्रबंधक, इण्डियन बैंक पंकज त्रिपाठी द्वारा की गयी। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोंड ने कहा कि लोग अपनी बचत को बैकों में जमा करें एवं अपनी आवश्यकता अनुसार बैंक से ऋण ले क्योकि यह सर्वाधिक सुरक्षित विकल्प है। श्री गोंड ने कहा कि देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्योग व्यापार के सुचारू संचालन में बैंको की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए बैंकों का आहवान किया कि जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित करें। श्री गोंड ने बैंकों को यह भी सुझाव दिया कि नये उद्यमियों को ऋण देने में बैंक कतई संकोच न करें बल्कि उत्साही उद्यमियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जायें। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बैंकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व सुभाष त्रिपाठी ने मा. प्रधानमंत्री की ओर से प्रतिष्ठित सप्ताह आयोजन की सोच की सराहना की गयी। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से बैंकों और ग्राहकों के बीच की दूरी कम होगी। बैंकों की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणाकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅचाने में बैंक सेतु की भूमिका निभा रहे हैं। जनधन योजना की चर्चा करते हुए बताया गया कि यह एक एैसी योजना है जिससे देश की इतनी बड़ी जनसंख्या को बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जा सका है। तीनों महानुभावों ने अभियान की सफलता के लिए सभी बैंकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दकी ने बताया कि इण्डियन बैंक देश का 7वां सबसे बड़ा बैंक है। बैंक ने हाल ही में प्रौद्योगिक तकनीक की दिशा में विस्तार किया है जिससे ग्राहकों को बहुत सी सुविधाए आसानी से प्राप्त हो रही है। इंडियन बैंक के महाप्रबन्धक पंकज त्रिपाठी ने कहा कि नवप्रवेशी उद्यमियों, व्यवसाय को विस्तार देने के लिए प्रयासरत व्यापारियों एवं उद्यमियों के तथा अन्य ग्राहाकें को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए बैंक तत्पर हैं। महाप्रबन्धक ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उपस्थित लोगों ने इन योजनाओं में सहभागी होने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की। मण्डल प्रमुख रवीन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे बैंक में टेब बैंकिंग की सुविधा शुरू होने पर ग्राहकों का खाता आसानी से खुल जा रहा है। अभी यह सुविधा 24 शाखाओं में है। आगामी तीन माहों में सभी शाखाओं को इस सुविधा से आच्छादित कर दिया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में बैंक में चल रहे इनडोएसिस एैप तथा आरसेटी द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। महाप्रबन्धक आर्यावर्त बैंक अखिलेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा उपस्थित सभी शाखा प्रबन्धको को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सफल आयोजन के लिए आयोजक एवं सहभागी बैंकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने में बैंको के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बैंकों से अपेक्षा की कि केसीसी पर विशेष ज़ोर देकर सभी लक्षित कृषकों को इससे आच्छादित करें। उन्होंने आरसेटी से आयी हुयी बीसी सखियों को बधाई देते हुए अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच द्वारा अन्य अतिथियों के साथ मौजूद लाभार्थीगण को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

10-06-2022-


रू. 130 करोड़ से अधिक धनराशि के ऋण स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के 2709 लाभार्थी हुए लाभान्वित 

बहराइच 08 जून। आज़ादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह अन्तर्गत...

Read Full Article
सभासद ने सट्टी बाजार के स्थान को परिवर्तन न किये जाने के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र

सभासद ने सट्टी बाजार के स्थान को परिवर्तन न किये जाने के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र784

👤10-06-2022-

रुदौली। अयोध्या- नगर में पिछले 4 वर्षों से एक ही स्थान पर लगातार लगती  आ रही सट्टी बाजार के स्थान के परिवर्तन न करने के लिए नगर पालिका परिषद, कजियाना वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सेपत्र लिखकर मांग की है।सभासद द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नवाब बाजार से नयागंज मार्ग पर सट्टी बाजार पिछले 4 वर्षों से लगातार लगती आ रही है तथा उक्त स्थान पर बाजार के लगने से आम जनमानस सहित किसी को कोई समस्या नही है और न ही बाजार के लगने से उक्त स्थान पर जाम की स्थित उत्पन्न होती है। पत्र के माध्यम से अधिकारियों को बताया कि कोरोना काल के संकट से छोटे व्यापारी अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाये हैं यदि उक्त बाजार के स्थान में परिवर्तन किया जाता है तो बाजार के छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक समस्या सहित अन्य कई प्रकार के संकट उत्पन्न हो जाएंगे। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी उक्त बाजार के स्थान में परिवर्तन के लिए कोई आदेश निर्गत नही किया गया है इसलिए जनहित में बाजार के स्थान में परिवर्तन हेतु कोई चर्चा न की जाए।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


रुदौली। अयोध्या- नगर में पिछले 4 वर्षों से एक ही स्थान पर लगातार लगती  आ रही सट्टी बाजार के स्थान के परिवर्तन न करने के लिए नगर पालिका परिषद, कजियाना वार्ड के सभासद...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन578

👤10-06-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उन्नाव शहर व शुक्लागंज नगरपालिका के लोग  उपस्थित रहे। 
बैठक में आगामी दिवसों में जनपद में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से सुरक्षित रहे, कोई भी किसी के बहकावे में कोई कार्य न करें आदि बिंदुओं के दृष्टिगत दोनों धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ चर्चा की गई। बैठक में समस्त धर्मों के धर्मगुरुओं को प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा हमें इस बात की बहुत ही खुशी है और गर्व भी है कि हमारे जनपद के सभी हिंदू भाई व मुस्लिम भाई लिए गए निर्णय के अनुसार ही कार्य करते हैं आप सभी लोग निर्णयों का पालन करते हैं इसी तरह से आगे भी करते रहें। उन्होंने कहा जब हम सभी साथ मिलकर रहेंगे तो कोई भी नापाक कोशिश करने वाला अपने गलत इरादों में कामयाब नहीं हो सकेगा। यह जनपद जो गंगा जमुना का प्रतीक है एक दूसरे के प्रति प्यार है, वह बना रहे, दोनों धर्म के त्योहार मिलजुलकर मनाने की प्रथा जो पूर्व से चली आ रही है वह भविष्य में भी चलती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा हमारा जनपद दो बड़े शहरों के बीच में है अपने यहां गंगा जमुनी संस्कृति है हमें इसे हमेशा कायम रखना है। हम सभी मिलकर अपने जनपद में ऐसा कुछ नहीं होने देंगे जिससे कोई अराजक तत्व बिगाड़ने का प्रयास करें तो वह उस में सक्षम हो सके। हमें अराजक तत्वों को सफल नहीं होने देने का प्रयास करना है। हमें किसी भी व्यक्ति विशेष के कारण अपने जनपद का माहौल खराब नहीं होने देना है। तथा दोनों संप्रदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार का कोई अराजक तत्व हरकत करने की कोशिश करेगा तो हम बहकावे में नहीं आएंगे वह आपको स्थिति से अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा ऐसा मामला संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, क्षेत्राधिकारी नगर, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु/ नागरिक सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

10-06-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उन्नाव शहर व शुक्लागंज नगरपालिका के लोग  उपस्थित...

Read Full Article
बन विभाग के गले की फांस बना तेंदुआ

बन विभाग के गले की फांस बना तेंदुआ978

👤10-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के  लखोरी नवी गंज मीरपुर कांटा के आसपास तेंदुआ के आमद की अफवाह बनकर्मियो के गले की फांस बन गया है वनकर्मी लगातार इसकी तलाश में लगे हैं लेकिन इसका पकड़ना तो दूर इस आदमखोर जानवर के पग चिन्हों को भी नही खोज पाए हैं जिससे ग्रामीणों में  भय की स्थित बनी हुई है।पिछले दिनों  एक वाइरल वीडियो के कारण सोहावल क्षेत्र में तेंदुआ की आमद से क्षेत्र में भय की स्थित बनी हुई है।यह वाइरल वीडियो सुचित्तागंज के पास स्थित एक महाविद्यालय के पास का बताया जा रहा है।वीडियो वायरल होते ही रोज बा रोज ग्रामीण क्षेत्रों से आदमखोर द्वारा  बकरियों के शिकार की खबरे आने लगी। रेलवे लाइन के पास लखोरी गांव से लेकर दक्षिण तरफ तमसा नदी तक इस जानवर का खौफ बना हुआ है।पिछले दिनो मीरपुर कांटा में राजकुमार की तथा उसके दूसरे दिन साधु के पुरवा में बकरी का शिकार के कारण ग्रामीणों में भय की स्थित बनी हुई है ग्रामीण पूरी रात जागकर अपने पशुओं व बच्चों की सुरक्षा कर रहे हैं।बन कर्मचारी भी सूचना पर इधर उधर पहुँच कर खोजबीन में लगे हैं लेकिन इस आदमखोर का कही सुराग नहीं मिल रहा है।आदमखोर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा बताए गए सम्भावित स्थानों पर पिजड़े भी लगाए गए हैं लेकिन अभी तक कहि सफलता नही मिली है।अब सवाल ये उठ रहा है कि जो आदमखोर को लेकर वीडियो वायरल हुआ उसकी सत्यता को लेकर किसी भी बन कर्मी ने  जहमत नहीं उठाई।केवल उसी वीडियो व जनश्रुति के आधार पर लकीर पीटी जा रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आदमखोर को देखने की पुष्टि तो करते हैं लेकिन इतनी मेहनत के बाद पकड़ में ना आना सन्देह के घेरे में है।इस बारे में पूछे जाने पर डिप्टी रेंजर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बकरियों के शिकार की सूचना पर वहाँ पहुचकर खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कही भी हिंसक जानवर के पग चिन्ह नही मिले हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में दो जगहों पर आदमखोर को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाया गया है लेकिन अभी सफलता नही मिली है।हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए लगातार बनकर्मियो की टीम लगी हुई है।

🕔मोहम्मद फहीम

10-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के  लखोरी नवी गंज मीरपुर कांटा के आसपास तेंदुआ के आमद की अफवाह बनकर्मियो के गले की फांस बन गया है वनकर्मी लगातार इसकी तलाश में लगे...

Read Full Article
ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 के जांच ने खोली  लाखो के गबन की पोल

ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 के जांच ने खोली लाखो के गबन की पोल387

👤10-06-2022-

  जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत विकास खण्ड बर्डपर के ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत मुख्यालय के भीमापार निवासी देवेश मणि त्रिपाठी सामाजिक एवं आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा जिलाधिकारी से लेकर शासन तक की गई है।  ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 में स्थिति प्राथमिक विद्यालय मधुबेनिया के रंगाई पुताई, टाइल्स, झूला, इंटरलॉकिंग के कार्य पर 8 लाख 76 हजार रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है जिसके जांच में 6 लाख से अधिक के गबन की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई जो भ्रष्टाचार कर गबन किए जाने का एक अंश मात्र है। शिकायत कर्ता के अनुसार इसके अलावा ग्राम पंचायत में रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर 3 लाख से अधिक का भुगतान किया गया है। फॉगिग मसीन एवं ब्लीचिंग के नाम पर  72650 तो फॉगिंग मशीन के मरम्मत के नाम पर 15 हजार 500 भुगतान किया गया है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत में स्थित बशावनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोविंदपुर मकतब स्कूल, पंचायत भवन के छत मरम्मत इक्विपमेंट, इंटर लॉकिंग आदि के नाम पर 50 लाख से अधिक की धनराशि खर्च की गई है जिसमे से धरातल पर 25 प्रतिशत कार्य नही है। इस प्रकार ग्राम पंचायत में लाखो के गबन किए जाने का आरोप लगाते हुए टी ए सी जांच कराए जाने की मांग की गई है।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


  जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत विकास खण्ड बर्डपर के ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत मुख्यालय...

Read Full Article
मिसेस आंटी का गडबडझाला  ने दर्शकों को हंसाया

मिसेस आंटी का गडबडझाला ने दर्शकों को हंसाया967

👤10-06-2022-
 संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से दबीर सिद्दिकी के निर्देशन में हुआ मंचन
  
लखनऊ। नव अंशिका फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश संगींत नाटक अकादमी, संस्कृती विभाग उत्तर प्रदेश, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश और पर्यंटन निर्देशालय के तत्वावधान संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से हास्य नाट्य “मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ का मंचन दबीर सिद्धीकी की परिकल्पना और निर्देशन में वाल्मीकि ऑडिटोरियम में
 किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला कल्याण विभाग की उप   निदेशक डॉ.अनु सिंह रहीं। 
कथानक के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले लकी और विक्की को कॉलेज हास्टल की दो छात्राओं से प्रेम हो जाता है। इसमें रिश्ता कायम करने के लिए जब उनकी मौसी अभिभावक के रूप में नहीं आ पाती हैं तो युवक मजबूरी में अपने तीसरे दोस्त को नकली मौसी बनाकर ले आते हैं। इससे स्थितियां बेहतर होने के बजाए हास्यजन्य हो जाती हैं। बाद में जब असली मौसी वहां पहुंचती हैं तो सारा सच सामने आ जाता है। मंच पर लकी की भूमिका ऋषभ पाण्डेय, विक्की की प्रदुम्न कुमार, स्वीटी की अर्पिता सिंह, ब्यूटी की अनामिका सिंह, हाफ टिकट की राकेश गुप्ता, चोर की सनी मौर्या, प्रेमचन्द्र शर्मा की शिवा राव, कैट की आकृति, इंस्पेक्टर की मनोज पाण्डेय, गब्बर सिंह की सोनू कुमार, मौसी की शिखा श्रीवास्तव, डीटू की अमित, डॉन की राम विश्वकर्मा ने प्रभावी रूप से अदा कर प्रशंसा हासिल की। मंच परे संगीत संयोजन का अनुष्का सिंह, मुख सज्जा का ऋषभ पाण्डेय, वस्त्र सज्जा का आकृति और शिखा श्रीवास्तव, मंच निर्माण का कलादीप, मेराज आलम, अंशुमान, प्रकाश संचालन का तलाम बोस ने दायित्व निभाया। आमिर मुख्तार और सुषमा ने मंच संचालन किया।    
 मंचन के दौरान नव अंशिका फाउण्डेशन की अध्यक्षा निशू त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-

 संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से दबीर सिद्दिकी के निर्देशन में हुआ मंचन
  
लखनऊ। नव...

Read Full Article
सैंया से राइफल, लाखों की नगदी समेत जेवरात पार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सैंया से राइफल, लाखों की नगदी समेत जेवरात पार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस366

👤07-06-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र  चोरी, लूट की वारदातों से थर्रा रहा हैं, लगातार हो रही घटनाएं पुलिस को खुली चुनौती दे रही है, जो पुलिस की नाक में नकेल डाल रही है। ताजा मामला बीती रात्रि थाना सैंया का है। चोर घर से लाइसेंसी रायफल, लाखों की नगदी समेत जेवरात पार कर ले गए। चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना बीती रात्रि उदय सिंह पिप्पल निवासी मुखरई, के घर पर हुई। उदय सिंह व उनकी पत्नी कमरे में सो रहे थे। अज्ञात चोर पीछे से छत के रास्ते मकान में घुस गए और कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। इत्मीनान से चोरों ने मकान को खंगाल डाला। कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी करीब चार लाख की नगदी, लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण, एक लाइसेंसी रायफल, कारतूसों की मैगजीन समेत ले गए। बगल के मकान की छत पर सो रहे दूसरे भाई ने ऊपर एक आदमी को देखकर आवाज लगाई तो वह कूदकर भाग गया। नीचे आकर उसने उन्हें जगाया तो चोरी हो जाने की जानकारी हुई। घर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर पुलिस डॉग स्क्वायड समेत पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पीढ़ित उदय सिंह ने बताया कि उसकी सास काफी दिनों से बीमार थी, जिसे वह देखने जाता था। वह खुद भी बीमारी से पीड़ित है जिसकी दवाई लेकर रात्रि में घर पर आया। दवाई खाकर उसे गहरी नींद आ गई और कूलर की हवा में सो गया। 
थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि पुलिस जुटी हुई है, जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-06-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र  चोरी, लूट की वारदातों से थर्रा रहा हैं, लगातार हो रही घटनाएं पुलिस को खुली चुनौती दे रही है, जो पुलिस की नाक में नकेल डाल रही है। ताजा...

Read Full Article
राशन लेने गए कार्ड धारक को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राशन लेने गए कार्ड धारक को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार989

👤07-06-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र में रविवार को राशन लेने गए कार्ड धारक पर कोटेदार के भतीजे ने नुकीले हथियार से बार करके घायल कर दिया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया। 
आपको बता दें कि रविवार दोपहर थाना जगनेर के सरेंधी में नगला लाले निवासी उत्तम पुत्र रामवीर राशन लेने गया था। इस दौरान कोटेदार राजवीर की दुकान पर उसका भतीजा कपिल पुत्र बनवारी वितरण का कार्य कर रहा था। राशन डीलर के भतीजे कपिल से राशन को लेकर उत्तम का विवाद होने लगा। मामला धीरे धीरे बढ़ता चला गया इस दौरान कपिल को गुस्सा आ गया और उसने नुकीले धारदार  हथियार से उत्तम पर वार करके भाग गया। पुलिस ने पीढ़ित परिजनों की तहरीर पर जान लेवा हमले में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी कपिल को पकड़कर न्यायालय भेज दिया। 
बताया जा रहा है कि कार्ड धारकों को कम राशन दिया जा रहा है जिसे लेकर कपिल और उत्तम में विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कपिल अपना आपा खो बैठा और उत्तम पर हमला करके घायल कर दिया। थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि उत्तम की तबियत ठीक है, चिंता की कोई बात नही है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, अब वह अपने घर पर है। आरोपी को पकड़कर न्यायालय भेजा गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

07-06-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र में रविवार को राशन लेने गए कार्ड धारक पर कोटेदार के भतीजे ने नुकीले हथियार से बार करके घायल कर दिया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला...

Read Full Article
लोकतंत्र को बनाए रखने शासन-प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : विष्णु सिकरवार

लोकतंत्र को बनाए रखने शासन-प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : विष्णु सिकरवार962

👤07-06-2022-

आगरा। देश प्रदेश के पत्रकारों पर समाचारों को लेकर लगातार दबाव बढ रहा है। खबरों को लेकर असामाजिक तत्व आए दिन पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वे कभी नही चाहते कि उनके समाज विरोधी कार्यो को उजागर किया जाये। ऐसे मे पत्रकारों को साहस के साथ निर्भीक होकर अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते रहना आवश्यक है। पत्रकारों पर हमले करने का दुस्साहस बढ़ रहा है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी पत्रकार के लिये लोकहित सर्वोपरि है। समाज व शासन को पत्रकारों की सुरक्षात्मक जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के  विष्णु सिकरवार ने फतेहपुर सीकरी में हुए अमर उजाला के पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार को पुलिस ने बिना किसी वजह के थाने में बिठाकर बेइज्जत कर शांति भंग की धारा में चालान कर इस तरह से उत्पीड़न को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर, लगातार अत्याचार के मामले बढ रहे है, ऐसे समय में हम सभी पत्रकार साथियों को एक जुट होकर निर्भीकता के साथ पीडित पत्रकार के साथ न्याय के लिये खड़ा होना पडेगा। पत्रकार के सामने कितनी भी कठिन परिस्थिति होती है, पत्रकार समाज के हितो की रक्षा करता है और इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ऐसे मामलों में सदैव पीडित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा। शासन, प्रशासन और समाज को भी लोकहित की रक्षा में लगे पत्रकारों की सुरक्षात्मक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शासन प्रशासन पत्रकारों के सहयोग के बजाय उत्पीड़न की भावना बनाये हुए हैं। जिससे आये दिन पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर शासन प्रशासन ने यह क्रूर रवैया नहीं बदला तो संगठन को एकजुट होकर शासन प्रशासन से उसके इस अन्याय कारी और लोकतंत्र की आवाज को उठाने वाले पत्रकार साथियों की आवाज को बुलंद करने के लिए लड़ने की तैयारी शुरू करनी पड़ेगी।

🕔विष्णु सिकरवार

07-06-2022-


आगरा। देश प्रदेश के पत्रकारों पर समाचारों को लेकर लगातार दबाव बढ रहा है। खबरों को लेकर असामाजिक तत्व आए दिन पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वे...

Read Full Article
के जी एम यू में पानी को लेकर त्राहि त्राहि

के जी एम यू में पानी को लेकर त्राहि त्राहि650

👤07-06-2022-

लखनऊ।प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के। डी एम को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खराब पड़े हैंडपंप ठीक कराने को लेकर।चालू हैंडपंप को भी लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।इसी के साथ ही साथ जिलों के बड़े संबंधित अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए। पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश भी दिए हैं। इसी के साथ-साथ उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के मुताबिक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।इसके बाद भी राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी फैक्लटी आफ डेंटल साइंस बिल्डिंग में पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है। जबकि हर फ्लोर पर आर ओ और ठंडे पानी की मशीनें लगी होने के बावजूद पानी के अभाव में खाली पड़ी हैं। सभी  मरीजों को पानी के लिए ऊपर से नीचे कैंपस के बाहर से पानी लाना पड़ता है। पीने के पानी की सुविधा ना होने से फैकल्टी भवन में पानी के लिए।तीमारदार ओर मरीज़ पानी को तरस रहे हैं।इस सम्बंध में अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस तरह से खुले आम प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है और उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

🕔tanveer ahmad

07-06-2022-


लखनऊ।प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के। डी एम को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article