Back to homepage

Latest News

स्वास्थ महकमा सख्त पर सीएचसी मवई के विगड़ते जा रहे हालात

स्वास्थ महकमा सख्त पर सीएचसी मवई के विगड़ते जा रहे हालात892

👤06-06-2022-

नवागत अधीक्षक सहित कई चिकित्सकों की देर से आने की बन गई फितरत

महिला चिकित्सक होने के बावजूद स्टॉफ नर्स कराती हैं प्रसव

 मवई  ! ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए करीब आठ वर्ष पूर्व मवई पीएचसी को सीएचसी बनाया गया।लेकिन आज भी यहां की स्थिति बदहाल है।इधर स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के लगातार औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य महकमे में थोड़ा सुधार हुआ।लेकिन ये सुधार मवई सीएचसी में बिल्कुल नही देखने को मिल रहा है।यहां तैनात अधीक्षक स्वयं दस बजे तक आते है तो अन्य स्टॉफ की हालत क्या होगी।अनुमान लगाया जा सकता है।यहां दो दो महिला चिकित्सक तैनात है जो आए दिन अनुपस्थित ही रहती हैं।यहां स्टॉफ नर्स के ही सहारे गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है।ये हाल सीएचसी की है जबकि मवई क्षेत्र में स्थित पटरंगा गांव सैदपुर पूरेकामगार उमापुर पीएचसी की हालत और भी खराब हो गई है।
बताते चले 2012-2013 में मवई पीएचसी से सीएचसी में तब्दील हुई।तो कई वर्ष तक यहां स्टॉफ व संसाधनों का टोटा रहा।लंबे अंतराल के बाद महिला चिकित्सक अर्चना की नियुक्ति हुई।बर्तमान में यहां महिला चिकित्सक के रूप में शबनम व रीना मिश्रा की तैनाती हुई।जो आए दिन सीएचसी से लापता ही रहती है।लेकिन रजिस्टर पर इनकी उपस्थिति लगातार रहती है।सोमवार को भी प्रातः 9:30 बजे तक दोनों महिला चिकित्सक सीएचसी नही पहुंची थी।जिससे इनकी ओपीडी कक्ष में ताला लगा था।वही स्टॉफ नर्स दिव्या व बंदना भी रोज की भांति गायब ही रही।ये तो छोड़ो स्वयं अधीक्षक सुमंत सिंह भी अस्पताल नही पहुंचे थे।सीएचसी पर मौजूद कई मरीज व गर्भवती महिलाओं ने बताया कि शनिवार को भी महिला डॉक्टर नही मिली थी और आज भी आने की कोई सूचना नही मिल रही।मजबूरन कुछ मरीज एक ओपीडी पर मौजूद डा0 राजीव उपाध्याय व डा0 विनय सिंह से दवा लेकर चली गई।हैरत की बात तो ये है कि यहां दो दो महिला चिकित्सक तैनात होने के बावजूद प्रसव स्टॉफ नर्स द्वारा ही कराया जाता है।और मामूली दिक्कत होने पर ही उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है।

चार दिन पूर्व प्रसव पीड़िता की हो चुकी मौत

महिला चिकित्सको की देखभाल में सुरक्षित प्रसव न होने से अभी चार दिन बठौली गांव की गरीब प्रसव पीड़िता सब्बू की मौत हो चुकी है।चिकित्सकों ने उसकी मौत की वजह खून की कमी होना बताया था।लेकिन यदि महिला चिकित्सक की निगरानी में प्रसव होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

पत्रकार के फोन पर नही बोलते अधीक्षक

किसी भी मामले की जानकारी हेतु जब क्षेत्रीय पत्रकार नवागत अधीक्षक डा0 सुमंत सिंह को फोन करते है।तब फोन तो उठ जाता है लेकिन बाद हैलो हैलो.....करके फोन काट देते है।ऐसे में किसी भी मामले की सही जानकारी नही हो पाती है।और न ही अनुपस्थित चिकित्सकों के रवैय्ये में कोई सुधार ही करते है।हालांकि अधीक्षक डा0 सुमंत सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि अभी मैं नया आया हूँ।हां थोड़ा लेट हो गया था।इन्होंने बताया डा0 रीना मिश्रा आज 18 जून तक अवकाश पर है और डा0 शबनम थोड़ा बिलंब से सीएचसी पर आ गई थी।

🕔tanveer ahmad

06-06-2022-


नवागत अधीक्षक सहित कई चिकित्सकों की देर से आने की बन गई फितरत

महिला चिकित्सक होने के बावजूद स्टॉफ नर्स कराती हैं प्रसव

 मवई  ! ग्रामीणों को...

Read Full Article
हाजी फिरोज खान गब्बर ने किया मेन्स पार्लर का उद्घाटन

हाजी फिरोज खान गब्बर ने किया मेन्स पार्लर का उद्घाटन991

👤06-06-2022-

सोहावल अयोध्या   ।हाथ में अगर हुनर हो तो कही भी रहकर जीवकोपार्जन करते हुए भाभिस्य के लिए भी धन अर्जित किया जा सकता है ये बाते आज बिधान सभा चुनाव में रनर प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने एक मेंस पार्लर के उद्घाटन के मौके पर कही।उन्होंने कहा कि बर्तमान समय में लोग परिवार के पालन पोषण हेतु दूसरे प्रान्तों की तरफ रुख कर रहे हैं वे चाहे तो अपने यहाँ ही रोजगार करके परिवार चला सकते है।पार्लर के संचालक अरुन कुमार  ने बताया कि हमारी येन्यू स्टाइल मेन्स पार्लर की दुकान सोहावल चौराहा से सुचित्तागंज जाने वाले रोड पर रजिस्ट्री आफिस से दक्षिण 300 मीटर पर खोली गई है जिसमें कुशल कारीगरों द्वारा जेंट्स  सम्बंधित साजसज्जा व सैलून से सम्बंधित सारी सेवाएं उचित रेट पर उपलब्ध है।इस उद्घाटन के मौके पर एजाज अहमद,  खुर्सीद प्रधान ,बादशाह उर्फ जहांगीर बैग, जावेद खान,अनंतराम यादव ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर भारती, अशोक कुमार, अरुण कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विश्वनाथ गौतम,मुन्नाराम, रंजीत कुमार चौहान, बृजकुमार चौहान,विशाल,चौधरी,उत्तम,सचिन,संजय, पवन वर्मा, आलोक चौधरी, विशालरावत,रमाकांत,दुर्गेश,अमित,आदि उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

06-06-2022-


सोहावल अयोध्या   ।हाथ में अगर हुनर हो तो कही भी रहकर जीवकोपार्जन करते हुए भाभिस्य के लिए भी धन अर्जित किया जा सकता है ये बाते आज बिधान सभा चुनाव में रनर प्रत्यासी...

Read Full Article
यूपी के सूचना आयुक्त चला रहे पीआइओ पर दंड लगाने और दंड माफ करने का रैकेट – एक्टिविस्ट उर्वशी ने कहा जांच हो

यूपी के सूचना आयुक्त चला रहे पीआइओ पर दंड लगाने और दंड माफ करने का रैकेट – एक्टिविस्ट उर्वशी ने कहा जांच हो821

👤05-06-2022-

लखनऊ आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्तों पर सूचना कानून की धारा 20 के तहत जनसूचना अधिकरियों पर मनमाने ढंग से अर्थदण्ड लगाने और निहित स्वार्थ पूरे होने पर अधिरोपित अर्थदण्ड को गैरकानूनी रीति से बापस लेने का रैकेट चलाने का गंभीर आरोप लगा है. लखनऊ निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने यूपी के सूचना आयुक्तों पर दंड लगाने और माफ करने का रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सूबे के राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव समेत सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त,रजिस्ट्रार,सचिव और उपसचिव को शिकायत भेजी है और सूचना आयोग के अभिलेखों, सूचना आयोग की सीसीटीवी फुटेज और सूचना आयुक्तों समेत उनके स्टाफ के सभी फ़ोन्स की सीडीआर के आधार पर जांच कराकर दोषी सूचना आयुक्तों को चिन्हित करके एक्ट की धारा 17 के तहत बर्खास्त करने  की मांग उठा दी है.
उर्वशी ने अपनी शिकायत में फारुक अहमद सरकार बनाम चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स मामले, कल्पनाथ चौबे बनाम सूचना आयुक्त, 2010 (3) के मामले,रमेश शर्मा बनाम स्टेट इन्फार्मेशन कमीशन, हरियाणा, 2008 के मामले,अजीत कुमार जैन बनाम हाईकोर्ट ऑफ डेलही के मामले,यूनियन ऑफ़ इंडिया बनाम धर्मेन्द्र टेक्सटाइल के मामले, संजय हिंदवान बनाम राज्य सूचना आयोग मामले, और श्रीमती चन्द्र कांता बनाम राज्य सूचना आयोग मामले में न्यायालयों द्वारा दी गई विधिक व्यवस्थाओं  के साथ-साथ आरटीआई एक्ट की धारा 20 एवं उत्तरप्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली, 2015 के हवाले से अपनी शिकायत में लिखा है कि कोई भी सूचना आयुक्त अपनी सनक और कल्पनाओं (whims and fancies) के आधार पर धारा 20 के तहत दंड अधिरोपित नहीं कर सकता है.उर्वशी ने लिखा है कि दंड अधिरोपण एक्ट की धारा 20 के अनुसार नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए जन सूचना अधिकारी को अपना पक्ष रखने का युक्तियुक्त अवसर देने के बाद ही लगाया जा सकता है.
उर्वशी का कहना है  कि प्रत्येक सूचना आयुक्त के पदीय दायित्व के तहत उससे यह अपेक्षित है कि वह जन सूचना अधिकारी पर आरटीआई एक्ट की धारा 20 का कोई भी दण्ड अधिरोपित करने से पहले यह आश्वस्त हो ले कि जनसूचना अधिकारी को नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार सुनवाई का युक्तियुक्त अवसर दे दिया गया है तथा उत्तरप्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली, 2015 के नियम 12 में उल्लिखित दोनों आधारों पर मामले की पुनर्स्थापना का कोई अवसर उपस्थित होने की सम्भावना नहीं है.

बकौल उर्वशी अधिनियम में मनमानी और निरंकुश पेनल्टी का कोई भी प्राविधान नहीं है और यदि कोई आयुक्त जन सूचना अधिकारी की गलती न होते हुए भी बिना जनसूचना अधिकारी को सुने ही मनमाना दंडादेश पारित कर रहा है या यदि कोई आयुक्त नियत तिथि से इतर तिथि पर सुनवाई करते हुए जनसूचना अधिकारी की अनुपस्थिति में दंडादेश पारित कर रहा है तो यह माना जाना चाहिए कि यह कृत्य या तो सम्बंधित सूचना आयुक्त का जन सूचना अधिकारी के प्रति दुर्भावना से दंड लगाने के कदाचार और नैतिक अधमता का कृत्य है अथवा सम्बंधित सूचना आयुक्त सूचना कानून को समझकर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में मानसिक रूप से अक्षम है जिसके लिए सम्बंधित सूचना आयुक्त के खिलाफ सूचना कानून की धारा 17 के तहत कार्यवाही आरम्भ करके सूचना आयुक्त को बर्खास्त किया जाना आवश्यक है. बकौल उर्वशी जनसूचना अधिकारी पर दण्ड अधिरोपण के पश्चात सम्बंधित  मामले की पुनर्स्थापना और दंड बापसी कुछेक मामलों में अपवाद स्वरुप ही होनी चाहिए किन्तु दुर्भाग्य का विषय है कि उत्तर प्रदेश के कुछ सूचना आयुक्तों द्वारा अधिकाँश मामलों में पहले तो सूचना कानून की धारा 20 के तहत जनसूचना अधिकरियों पर मनमाने ढंग से अर्थदण्ड लगाया जा रहा है और निहित स्वार्थ पूरे होने पर अधिरोपित अर्थदण्ड बापस लेने का रैकेट अपने सुनवाई कक्ष के स्टाफ के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. उर्वशी ने बताया कि उनको उम्मीद है कि उनकी इस शिकायत पर  माकूल कार्यवाही होगी और निहित स्वार्थों के लिए दंड लगाने और माफ करने का खेल करने वाले सूचना आयुक्त जल्द ही कानून के शिकंजे में कसे जायेंगे.

🕔tanveer ahmad

05-06-2022-


लखनऊ आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्तों पर सूचना कानून की धारा 20 के तहत जनसूचना अधिकरियों पर मनमाने ढंग से अर्थदण्ड लगाने और निहित...

Read Full Article
विकास हुआ पांच वर्ष का,खड़ा होना दूर रेंग नही पाया

विकास हुआ पांच वर्ष का,खड़ा होना दूर रेंग नही पाया649

👤05-06-2022-

नासूर साबित हुए विकास के सेवादार उपचार कर्ता

शासन से मिला विकास को धन व स्वतह का इनकम भी खा गए

उन्नाव।जनपद का मुख्यालय इतना विकसित हो गया है कि विकास तो पांच वर्ष का हो गया लेकिन उस समय बहुत अफसोस हो रहा जब विकास अपने पैरो पर खड़ा होने के स्थान पर वह रेंग भी नही पा रहा हैं क्योंकि विकास के इलाज पर खर्च होने वाले धन को जिम्मेदार लोग मिलकर बंदर बांट करके हजम करने के साथ उसकी स्वतः इनकम स्रोतों पर सत्ता के नशे में मदमस्त होकर कब्जा करके लूट रहे है जिससे नगर वाशियो के साथ राहगीर भी त्राहि त्राहि कर रहे है अगर किसी को जमीनी हकीकत का आईना देखना हो तो बड़े चौराहे से गांधी नगर तिराहे तक और छोटे चौराहे से अरोड़ा गेस्ट हाऊस तक देखकर मोहल्लों का स्वतः लगा लेंगे।


आपको बताते चलें कि बीते पांच वर्षो में प्रदेश के जनपदों से लेकर कस्बों मोहल्लों ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी विकास की गंगा बही कि लोग त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे वैसे तो देश में विकास का जन्म 2014 में हुआ था लेकिन प्रदेश में विकास का जन्म 2017 में हुआ था और विकास की सेवा उपचार और खाने पीना करोड़ों अरबों रुपए खर्च हो गए लेकिन जब करीब पांच वर्ष का समय बीतने के बाद लोगो ने विकास को देखा तो विकास अपने पैरो पर ही नहीं खड़ा हो पाया यहां तक विकास एक कदम घसील कर भी चलने लायक नहीं हुआ और विकास के सेवादार उपचार करता बड़े दावों के साथ विकास को पीटी ऊषा की तरह रेस कोर्स में दौड़ा कर विजेता घोषित करके मेडल भी दिला दिया है जबकि जमीनी हकीकत पर विकास को जो लोग देख रहे है तो उनका यही मानना है कि विकास के सेवादार उपचार कर्ताओ में बदलाव नहीं किया गया तो विकास का जीवन मात्र कुछ ही समय तक बच सकता है क्योंकि विकास के सेवा और उपचार आदि में खर्च करने के लिए सरकार से मिलने वाले धन को सेवादार और उपचार कर्ता मिल जुलकर बंदर बांट करके हजम कर रहे हैं रही बात विकास की स्वतः इनकम स्रोतों पर भी सेवादार उपचार कर्ता मात्र अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर अवैध रूप से कब्जा करके उसकी रकम को भी बंदर बांट करके हजम कर रहे हैं इसीलिए इन्ही लोगो का रात दोगुना दिन चार गुना अधिक विकास हो चुका है और जनता जनार्दन आज भी त्राहि त्राहि कर रही हैं और राहगीर भी हलकन होते रहते है यदि आप लोगो को कलमकार की कलम पर विश्वास ना हो तो स्वतः छोटे चौराहा से अरोड़ा गेस्ट हाउस तिरहा तक छोटे चौराहे से अरोड़ा गेस्ट हाऊस तक  या शिव नगर लोक नगर सहित किसी भी मोहल्ले के अंदर जा कर देखकर अनुमान लगा सकते हैं कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल हो सकता है।
कुछ सदर विधानसभा के सड़क मार्ग बताते है भीमेश्वर सिकंदरपुर मार्ग से जगदीशपुर होते हुए बुलंदपुर बिधनू गगाई खेड़ा रनिया खेड़ा मोमिनपुर तक नयाखेड़ा से भदेवना,नटवा बाबा से भादेवना तक लखनऊ कानपुर हाईवे से घोंघी महेश खेड़ा मार्ग आदि सड़के आने जाने वाले मार्ग पावा से भागू खेड़ा मार्ग सामिल है या फिर शासन से जारी अन्य योजनाएं सामिल है।

🕔राजेश कुमार

05-06-2022-


नासूर साबित हुए विकास के सेवादार उपचार कर्ता

शासन से मिला विकास को धन व स्वतह का इनकम भी खा गए

उन्नाव।जनपद का मुख्यालय इतना विकसित हो गया है कि...

Read Full Article
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम485

👤05-06-2022-

जिलाधिकारी ने योगाभ्यास में लिया भाग लेकर किया पौधरोपण 

बहराइच 05 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को भव्यतापूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर 19 मई से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 14 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाये जाने की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में वृहद वृक्षारोपण एवं सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजन किया गया। 
योगाभ्यास कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला क्रीडाधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार पाण्डेय गुलशन, गायत्री परिवार के पदाधिकारी, शिक्षक, खिलाड़ी सहित लगभग 250 योगभ्यासियों द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकाल के अनुरुप योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ गुलशन ने बताया कि योग दिवस 21 जून 2022 को 06 लाख लोगों को योगाभ्यास कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत जिला अधिकारी डॉ. चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्टेडियम परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि वातावरण हरा-भरा हो और पर्यावरण भी संतुलित बना रहे। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने योगाभ्यास के पश्चात् मौजूद लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलाया।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-06-2022-


जिलाधिकारी ने योगाभ्यास में लिया भाग लेकर किया पौधरोपण 

बहराइच 05 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को भव्यतापूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन  जिला कमेटी का गठन किया

भारतीय किसान यूनियन जिला कमेटी का गठन किया51

👤05-06-2022-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन आ राजनैतिक के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद उद्यान में बैठक कर जिला कमेटी का गठन किया गया जिस का संचालन किसान नेता फरीद अहमद ने किया अनूप पांडे नकुल, को जिला उपाध्यक्ष, राजमणि जिला महासचिव सियाराम यादव जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद महानगर अध्यक्ष अजय यादव सहीम शेरू जिला महासचिव अबरार खान नगर अध्यक्ष सोहावल सुजीत कुमार तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर अनिल यादव ध्रुव जिला सचिव अजय यादव नगर अध्यक्ष सत्रोहन यादव जिला सचिव राम सिंह तहसील महासचिव सोहावल नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा तहसील सचिव लालमति ब्लॉक अध्यक्ष प्रभारी सोहावल राम सिंह संगठन मंत्री तहसील सुहावल संगठन मंत्री अयोध्या बलराम यादव को बनाया गया, प्रदेश सचिव शोभाराम यादव ने संगठन को मजबूत करने की चर्चा की और कहां कि हम लोग ईमानदारी पूर्वक संगठन के साथ मजबूती से काम करेंगे, स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शों का पालन करेंगे पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

05-06-2022-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन आ राजनैतिक के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद उद्यान में बैठक कर जिला कमेटी का गठन किया गया जिस का संचालन किसान नेता फरीद अहमद...

Read Full Article
पुलिस और एसटीएफ ने पीलीभीत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस और एसटीएफ ने पीलीभीत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया888

👤05-06-2022-

आगरा पुलिस और एसटीएफ ने घटना का खुलासा करते हुए पीलीभीत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ट्रक चालक और क्लीनर फरार हैं। पुलिस दोनों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
 ट्रक के चालक और क्लीनर ने बेंगलुरु से 260 बोरी सुपारी लेकर 19 मई को दिल्ली जा रहे ट्रक को चोरी कर लिया। आगरा पुलिस और एसटीएफ ने घटना का खुलासा करते हुए पीलीभीत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक, इनोवा कार और 220 बोरी सुपारी भी बरामद की है। चालक, क्लीनर और एक अन्य आरोपी फरार हैं, पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।
थाना फतेहपुर सीकरी में दर्ज कराई थी रिपोर्ट दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सुभाष चंद्र ने 24 मई को आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में ट्रक चालक रवि भट्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक चालक 260 बोरी सुपारी लदा ट्रक लेकर फरार हो गया था। सुपारी की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई। थाना प्रभारी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई।
पीलीभीत से पकड़े आरोपी
जांच के दौरान ट्रक चालक की लोकेशन पीलीभीत मिली। इस पर टीम ने पीलीभीत के न्यूरिया गेट के समीप से इनोवा सवार शरद गुप्ता निवासी खटीमा, उधम सिंह नगर, प्रदीप रावत निवासी चंपावत, उत्तराखंड, हसन अजहरी निवासी बहेड़ी, बरेली को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर 220 बोरी सुपारी एवं ट्रक बरामद किया गया।
सुपारी को बेचने का था प्लान
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक रवि भट्ट, परिचालक कालू, जुनैद रजा, कबीर चंद उर्फ कुर्री उस्ताद ने मिलकर चोरी की साजिश रची थी। चालक ने बताया था कि दिल्ली की ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक से बेंगलुरु से सुपारी आ रही है। उसे गायब कर बेच देंगे। इसके बाद 19 मई को धौलपुर की ओर आ रहे सुपारी से भरे ट्रक को लेकर अलीगंज, पीलीभीत पहुंच गए। ट्रक समेत माल को साथियों के सहयोग से छुपा दिया।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम
थाना प्रभारी फतेहपुर सीकरी प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव, प्रभारी एसटीएफ आगरा धूम सिंह, उप निरीक्षक मोहित कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, नितिन कुमार थाना फतेहपुर सीकरी, हेड कॉस्टेबल विमल कुमार एसटीएफ, कॉस्टेबल विवेक कुमार, प्रदीप कुमार एसटीएफ, कॉस्टेबल पवन कुमार, सापेक्ष कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-06-2022-


आगरा पुलिस और एसटीएफ ने घटना का खुलासा करते हुए पीलीभीत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ट्रक चालक और क्लीनर फरार हैं। पुलिस दोनों को पकड़ने का प्रयास...

Read Full Article
लोडिंग टैम्पो के चलते समय पईया निकल कर भागे,गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बचा

लोडिंग टैम्पो के चलते समय पईया निकल कर भागे,गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बचा730

👤05-06-2022-

आगरा। आगरा से जगनेर की ओर आ रहे मैजिक टेंपू का आगरा जगनेर मार्ग कागारौल कस्बे से थोडी दूर गुलजार कॉलोनी मजार के सामने अचानक रविवार सुबह करीब दस बजे पिछले दोनों पईया निकल कर भाग गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक बाइक सवार दम्पति बाल बाल बच गए। लोगों का कहना है कि अगर टेंपू ज्यादा स्पीड़ में होता तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-06-2022-


आगरा। आगरा से जगनेर की ओर आ रहे मैजिक टेंपू का आगरा जगनेर मार्ग कागारौल कस्बे से थोडी दूर गुलजार कॉलोनी मजार के सामने अचानक रविवार सुबह करीब दस बजे पिछले दोनों पईया...

Read Full Article
कुआं में गिरने से गाय की मौत

कुआं में गिरने से गाय की मौत209

👤05-06-2022-

आगरा। मेवली निवासी रामवतार परमार ने रवी परिहार को फोन कर बताया कि आगरा रोड जगनेर पर मेवली गांव के बाहर एक गाय माता कुआं मैं पड़ी हुई तो रवी परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख तुरन्त बजरंगी जनों को लेकर पहुंचे और जेसीबी को फोन करके बुलाया और जेसीबी मालिक भूरा परमार प्रधान ने तुरन्त जेसीबी भेजी और जिला गौरक्षा प्रमुख ने ग्रामीण जन और बजरंगीजनों की सहायता से गाय को बाहर निकाला तो पता चला गाय माता मृत हो चुकी है। तो उन्होंने उसको हिन्दू रीती रिवाज से उसका अंतिम संस्कार करवाया। इस मौके पर बबलू परमार भीकम कुशवाहा गणेश कुशवाहा बलुआ परमार बलवीर परमार आदि लोग मोजूद रहे। सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद एवं ऐसे ही गौसेवा करते रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-06-2022-


आगरा। मेवली निवासी रामवतार परमार ने रवी परिहार को फोन कर बताया कि आगरा रोड जगनेर पर मेवली गांव के बाहर एक गाय माता कुआं मैं पड़ी हुई तो रवी परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख...

Read Full Article
खेरागढ़ के बृथला कुंड का हुआ सौंदर्यीकरण, सांसद ने हवन पूजन कर किया उद्घाटन

खेरागढ़ के बृथला कुंड का हुआ सौंदर्यीकरण, सांसद ने हवन पूजन कर किया उद्घाटन25

👤05-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के ब्लॉक सैंया क्षेत्र में स्थित बृथला कुंड का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद और विधायक ने विधि विधान से हवन पूजन कर किया।
शनिवार देर शाम को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सांसद राजकुमार चाहर सैंया के बृथला कुंड पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से हवन पूजन कर बृथला कुंड पर हुए कार्यों और लीलाविलास मंदिर पर नव मुख्य गेट का लोकार्पण फीता काटकर उद्घाटन किया। 
बृथला कुंड के तीनों घाटों पर सांसद ने जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के तहत स्टील की रेलिंग लगवाई गई है। वही ब्लॉक प्रमुख सैंया ने अपनी निधि से कई कार्य करवाए है साथ ही ग्रामीणों ने भी अपना योगदान दिया है।
बृथला कुंड को दूर दूर के लोग इसे औषधि कुंड के नाम से भी जानते है। इसमें स्न्नान करने से चर्म रोग समाप्त हो जाते है। सैकड़ों की संख्या में चर्म रोग से पीड़ित आसपास के गावों समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान से भी आकर रविवार को स्नान करने आते है। 
 सैंया क्षेत्र का लीला विलास मंदिर द्वापर युग से बना हुआ है। मान्यता के अनुसार बृथलासुर नाम का राक्षस रहा करता था, जिसका भगवान श्रीकृष्ण ने संहार कर ग्रामीणों को राक्षस के कहर से मुक्ति दिलाई थी। तभी से इस गांव का नाम बृथला पड़ा और यह आस्था का केंद्र बना।
 इस दौरान जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह,  विधायक भगवान सिंह कुशवाह, ब्लॉक प्रमुख पति श्रीकांत त्यागी, समाजसेवी पूर्ण कांत त्यागी, सुधीर गर्ग, लोकेंद्र प्रसाद त्यागी, डॉ धर्मेंद्र , उदयभान त्यागी, देवकांत हिंदुस्तानी, नीरज त्यागी, गिरीश त्यागी, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के ब्लॉक सैंया क्षेत्र में स्थित बृथला कुंड का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद और विधायक ने विधि विधान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article