Back to homepage

Latest News

संविदा कर्मी ने लगाया पवन कुमार जई पर आरोप

संविदा कर्मी ने लगाया पवन कुमार जई पर आरोप37

👤04-06-2022-

पवन कुमार जई ने बेचा दिया 250000 में सरकारी ट्रांसफार्मर 

कार्रवाई नीं हुई तो सीएम कार्यलय पर जाकर कर लूंगा आत्मदाह: पीडि़त

बालामऊ (हरदोई )। कहते हैं कि तुम डाल डाल तो हम पात पात की कहावत इन भ्रष्टाचारियों पर बिलकुल सटीक बैठती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार व घूसखोरी को रोकने के लिए चाहे जितनी सख्ती कर दें फिर भी भ्रष्टाचार व घूसखोरी को रोकने में ना काम साबित हो रहे हैं। जहां योगी सरकार ना कामी की तरफ आगे बढ़ रही तो वहीं भ्रष्टाचारी व घूसखोर कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं। बातदें कि मामला विद्युत विभाग का है जहां विकास खंड कछौना क्षेत्र के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिया गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र स्व सुरेश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गौसगंज विद्युत विभाग में कार्यरत अवर अभियंता पर लाखों रुपये के गमन के आरोप लगाया है। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह तेरवा दहीगवां 33/11 केबी पॉवर हाउस एसडीओ संडीला के अंतर्गत संविदा कर्मचारी के पद पर 22 वर्ष से कार्य कर रहा हैं! संविदा कर्मी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पवन कुमार वर्मा (जेई) ने जब से अपना कार्य भार संभाला है। तब से वह अपने पद का दुर्पयोग करके अवैध रूप से धन उगाही कर रहे हैं। जिससे सरकार व जनता को लाखों का चूना लग रहा है। जहां पर बिजली विभाग करोड़ों रुपए का घाटा अपने बजट में दिखा रही है। और बिजली विभाग जनता को दोषी समझ रहा है। पीडि़त लाइनमैन धर्मेंद्र ने बताया कि अवर अभियंता पवन कुमार व लाइनमैन जान मोहम्मद अन्य कर्मचारियों से जबरदस्ती कार्य कराते हैं। और जनता से धन उगाही करते हैं। पैरा गांव का ट्रांसफार्मर अवर अभियंता ने 250000 लेकर बेच दिया!  इतना ही नहीं अवर अभियंता पवन कुमार वर्मा धर्मेंद्र से कहते हैं कि 250000 महीने मुझे लाकर दो नहीं तो तुम को जान से मार दूंगा और अगर किसी से शिकायत की तो तुमको नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। जमीनी स्तर पर भ्रष्ट अधिकारी अपने ही विभाग को मटिया मेट करने में लगे हैं। धर्मेंद्र सिंह ने कहा काफी समय बीत गया है लेकिन बिजली विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मेरे पत्र पर सज्ञान नहीं लिया। अगर दो तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम कार्यलय पर आत्मदाह कर लूूंगा।

🕔shahzan naqvi

04-06-2022-


पवन कुमार जई ने बेचा दिया 250000 में सरकारी ट्रांसफार्मर 

कार्रवाई नीं हुई तो सीएम कार्यलय पर जाकर कर लूंगा आत्मदाह: पीडि़त

बालामऊ (हरदोई )। कहते...

Read Full Article
कार्यकर्ता हमारी पूंजी अमोल धरोहर उन्हीं की मेहनत का परिणाम,योगेंद्र उपाध्याय

कार्यकर्ता हमारी पूंजी अमोल धरोहर उन्हीं की मेहनत का परिणाम,योगेंद्र उपाध्याय912

👤04-06-2022-


मोदी योगी के विकास कार्य और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली सफलता. योगेंद्र उपाध्याय

आगरा  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विधानसभा चुनाव में मेहनत और लगन से कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया। प्रेम वाटिका अवधपुरी में आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा तकनीकी एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर शिवाजी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का चांदी का मुकुट साफा और फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने स्वागत एवं आभार समारोह में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पार्टी के देव तुल्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत लगन से दक्षिण विधानसभा में तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय एक-एक कार्यकर्ता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पार्टी की अनमोल धरोहर हैं। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से प्रदेश में प्रचंड बहुमत से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है।
शिवाजी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान एवं आभार समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने हाथों से एक-एक कार्यकर्ता पर पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं के इस तरह सम्मान से गदगद हुए कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर योगेंद्र उपाध्याय का अभिनंदन स्वीकार किया। स्वागत समारोह के दौरान उस समय कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना ना रहा जब कैबिनेट मंत्री मंच छोड़कर एक-एक कार्यकर्ता के पास पहुंचकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया।
 सम्मान समारोह में शिवाजी मंडल के सभी पदाधिकारी ,वरिष्ठ नेता, पार्षद ,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,उनकी टीम बिल्डिंग संयोजक ,वार्ड अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष ,पन्ना प्रमुख ,मतदान के दिन चुनाव में कार्य करने वाले पोलिंग एजेंट ,भाजपा समर्थक समर्पित लोगों की कार्यक्रम में मौजूदगी रही। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ प्रदीप उप्रेती , हेमंत भोजवानी, डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ,महामंत्री योगेश कश्यप ,महामंत्री देवेश पचौरी ,उपाध्यक्ष बबलू चाहर ,मंडल मंत्री ओम प्रताप सिंह ,योगेंद्र कश्यप, मुकेश कुशवाहा ,रितेश शुक्ला, विक्रम चाहर, सतीश चौधरी ,राजकुमार चौधरी ,निशा दुबे ,घनश्याम हेमनानी ,संतोषी लाल वर्मा,महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-06-2022-



मोदी योगी के विकास कार्य और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली सफलता. योगेंद्र उपाध्याय

आगरा  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय...

Read Full Article
आतंक का पर्याय बना हिंसक सांड पकड़ा गया

आतंक का पर्याय बना हिंसक सांड पकड़ा गया577

👤04-06-2022-

खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ने भिजवाया गौशाला।

मिल्कीपुर-अयोध्या।चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के आधा दर्जन गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके काले हिंसक सांड को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया। खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारी मजरे पूरे गड़ेरियन स्थित एक निजी विद्यालय की चारदीवारी के अंदर हांका लगाकर ग्रामीणों के सहयोग से सांड को पकड़ने में कामयाबी पाई।कड़ी मेहनत करते हुए टीम ने गांव में  सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक कांबिंग करने के बाद हिंसक सांड पर काबू पाया।इसके बाद पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने सांड की जियोटैगिंग व बधियाकरण किया।पशुपालन विभाग की ओर से पशुधन प्रसार अधिकारी कुरावन रामसिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी कुचेरा रमेश कुमार,पैरावेटरनरी कर्मी नरेंद्र कुमार यादव,ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव तथा सफाई कर्मी वृंद कुमार यादव,विजय सागर,राम लल्लन,अजय कुमार,रविंद्र कुमार,अनिल कुमार,राजेश कुमार,दिवाकर आदि की प्रशासनिक टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद खान, ग्रामीण नंदलाल, मुजीब अहमद,पूर्व प्रधान नकछेद,गोकरन,नसीम सलमानी, रामउजागिर,निसार अंसारी,केशवराम चौरसिया, शिवदयाल,शहजाद खान,रामनिवास चौरसिया आदि के विशेष सहयोग से हिंसक सांड को पकड़ा गया। गौरतलब है कि इससे पहले लगभग एक माह से आतंक का पर्याय बने हिंसक काले सांड ने गुलाबा देवी, मोहम्मद नबील, जरीना बानो,राधेश्याम,लक्ष्मी नारायण तिवारी समेत दर्जनों लोगों को मारकर घायल कर दिया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान खजूरी मिर्जापुर कमर जहां ने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर से किया था जिसपर टीम गठित कर सांड को पकड़कर पलियामाफी स्थिति गोशाला में भिजवाया गया।

🕔tanveer ahmad

04-06-2022-


खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ने भिजवाया गौशाला।

मिल्कीपुर-अयोध्या।चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के आधा दर्जन गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके काले हिंसक...

Read Full Article
विभिन्न मांगो सहित किसानों ने दस सूत्री ज्ञापन सौंपा

विभिन्न मांगो सहित किसानों ने दस सूत्री ज्ञापन सौंपा614

👤04-06-2022-

कृषि भवन पर आयोजित मासिक पंचायत में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।जिला मुख्यालय स्थित कृषि भवन पर आयोजित किसान पंचायत में नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक से जुड़े किसानों ने विभिन्न मांगों सहित 10 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी वकार अहमद खान ने बताया कि संगठन ने तालाब, चकमार्ग,नलकूप,रेलवे आदि की जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण,यातायात के साधनों द्वारा ओवरलोडिंग, पात्रों को आवास योजना-पशु शेड योजना में प्राथमिकता, भूमाफियाओं के आतंक,छुट्टा जानवर,खराब विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों की मनमानी के विरोध में 10 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या को सौंपा गया है।इससे पहले मासिक पंचायत को दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित भी किया।किसान पंचायत में प्रमुख रूप से संगठन के जिलाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा,राष्ट्रीय सलाहकार हृदय नारायण शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय,महिला जिलाध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा,सुनील तिवारी,बाबूलाल रावत,सत्य नारायण पांडेय, रामचंदर मौर्य,सभाराज मौर्य,रामानंद दुबे,रामकेवल विश्वकर्मा,मुरारीलाल, हरीकरन पांडे, गुदुन यादव, रामभवन यादव, रामकरन प्रजापति,रंजीत यादव,बद्री प्रसाद,मंगला श्रीवास्तव,गीता यादव,शिव कुमारी,विमला,राधा, कंचन,तारा देवी, श्यामकला, लालमता,तिलकराजी,शांती, गुड्डा,अर्जुन मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए। किसान पंचायत की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष शिवशंकर मिश्र ने बताया कि आगामी नौ,दस व ग्यारह जून को नवभारतीय किसान संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान महापंचायत का आयोजन हरिद्वार में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला की अगुवाई में हो रहा है जिसमें भाग लेने के लिए अयोध्या से सैकड़ों की संख्या में किसान 8 जून को हरिद्वार के लिए ट्रेन से रवाना होंगे।

🕔tanveer ahmad

04-06-2022-


कृषि भवन पर आयोजित मासिक पंचायत में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।जिला मुख्यालय स्थित कृषि भवन पर आयोजित किसान पंचायत में नव भारतीय किसान संगठन...

Read Full Article
तेंदुआ की दहशत से ग्रामीण रात भर जाग कर रहे अपनी सुरक्षा

तेंदुआ की दहशत से ग्रामीण रात भर जाग कर रहे अपनी सुरक्षा470

👤04-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल क्षेत्र में एक तेंदुआ की आमद की चर्चा पर सुचित्तागंज नहर के आसपास के गांवो में हड़कम्प मचा हुआ है।लोग रात भर जाग कर अपनी व अपने जानवरो की सुरक्षा कर रहे हैं।शाम होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन जाता है।बन विभाग के अधिकारी भी अपने दल बल के साथ उसकी खोज में लगे हैं लेकिन अभी तक उसका कही सुराग नहीं लगा है।पिछले दिनों तेंदुआ की आमद का एक वीडियो वायरल हुआ था जो सुचित्तागंज नहर के पास स्थित एक महाविद्यालय के पास का बताया जा रहा है इसमें तेंदुआ से मिलता एक जानवर दिखाई पड़ रहा है लेकिन यह स्पस्ट नही है कि वीडियो में दिखने वाला जानवर तेंदुआ ही है।लेकिन नवीगंज के आसपास के गांवो में कई बकरियों का रात में गायब होना तथा उनका छत विछत शव गन्ने के खेत व झाड़ियों में मिलना किसी हिंसक जानवर की आमद की तरफ इशारा जरूर कर रहा है।शुक्रवार की रात कांटे गांव के राज कुमार प्रजापति की बकरी भी किसी हिंसक जानवर का शिकार बन गई जिसकी सूचना क्षेत्र पंचायत के जिला अध्यक्ष सुभेन्द्र प्रताप बाबुल द्वारा बन अधिकारियों को दी गयी।वहाँ पहुँची बन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में घूमकर खोज बीन की लेकिन कहीं भी किसी आदम खोर के पगचिह्न नही पाए गए। पूछे जाने पर वन अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि किसी जानवर द्वारा रात में बकरियों को शिकार बनाये जाने की सूचना मिल रही है लेकिन मौके पर जाकर खोजबीन करने पर अभी तक किसी आदमखोर के पदचिह्न नहीं मिले है क्षेत्र में लगातार कांबिग चल रही है।ग्रामीणों को सजग रहने  तथा  कही भी उक्त जानवर के दिखाई देने पर सूचना देने को कहा है। क्षेत्र के  भाजपा नेता आशीष तिवारी, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के जिलाध्यक्ष सुभेन्द्र प्रताप सिंह बाबुल, आशीष वर्मा, राकेश कुमार सिंह, बृजनन्दन गुप्ता, राजू,व आश मोहम्मद,आदि ने प्रशासन व वन अधिकारियो से इस हिंसक जानवर को पकड़वाने की मांग की है।

🕔मोहम्मद फहीम

04-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल क्षेत्र में एक तेंदुआ की आमद की चर्चा पर सुचित्तागंज नहर के आसपास के गांवो में हड़कम्प मचा हुआ है।लोग रात भर जाग कर अपनी व अपने जानवरो की...

Read Full Article
दिवंगत रोजगार सेवक की विधवा को मनरेगा परिवार ने दी 1,48,000 की सहायता

दिवंगत रोजगार सेवक की विधवा को मनरेगा परिवार ने दी 1,48,000 की सहायता 356

👤04-06-2022-

रुदौली। अयोध्या-  ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक इकाई रुदौली की अगुवाई में दिवंगत रोजगार सेवक स्व0 पवन कुमार यादव की पत्नी को विकास खंड एवं मनरेगा परिवार की तरफ से 1,48,100.00 रुपये की सहयोग राशि डी सी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता, ए0पी0ओ0  कुमार बंसल, रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा द्वारा प्रभारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर  तौक़ीर अहमद, वरिष्ठ सहायक, सुशीम कुमार जयंत, तकनीकी सहायक  राम कुमार गुप्त, ग्राम रोजगार सेवक श्री पवन कुमार वर्मा ब्लॉक महामंत्री, संदीप कुमार,व अन्य रोजगार सेवक की उपस्थिति में  प्रदान की गयी।

🕔tanveer ahmad

04-06-2022-


रुदौली। अयोध्या-  ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक इकाई रुदौली की अगुवाई में दिवंगत रोजगार सेवक स्व0 पवन कुमार यादव की पत्नी को विकास खंड एवं मनरेगा परिवार की तरफ से...

Read Full Article
जल शक्ति मंत्री ने ऐरिया ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण

जल शक्ति मंत्री ने ऐरिया ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण 114

👤04-06-2022-

बहराइच 04 जून। तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत जल जीवन मिशन फेज़-2, ‘‘हर घर जल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐरिया में रू. 324.23 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का मा. प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, नेता विधान परिषद मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा. मंत्री श्री सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकलीवाल व अन्य ने ने परिसर में पौधरोपण भी किया। 
निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. जल निगम ग्रामीण सौरभ सुमन ने बताया कि इस पेयजल परियोजना से ग्राम पंचायत के 07 मजरे ऐरिया, चोरपुरवा, हरिहरपुरवा, लोनियनपुरवा-1 व 2, बभवारी व बरूहाटेपरा की 2955 की जनसंख्या लाभान्वित होगी। श्री सुमन ने बताया कि विद्युत यांत्रिक कार्य अन्तर्गत 01 नग बोरिंगख् पम्पिंग प्लान्ट एवं क्लोरीनेटिंग प्लान्ट 1नग तथा 20 किलोवाट का सोलर प्लान्ट तथा सिविल कार्य अन्तर्गत आर.सीसी. ओवरहेड टैंक 1नग क्षमता (200 कि.ली./12मी. स्टेज़िंग), राइजिंग मेन 40 मीटर, वितरण प्रणाली अन्तर्गत 16.172 कि.मी. पाइप लाइन, 402 हाउस कनेक्शन, पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम, बाउण्ड्रीवाल एवं गेट इत्यादि का निर्माण प्रस्तावित है। श्री सुमन ने बताया कि कार्यदायी संस्था मेसर्स पी.एन.सी.-एस.पी.एम.एल. द्वारा कार्य कराया जा रहा है। योजना के समस्त कार्यों को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। मा. मंत्री श्री सिंह ने परियोजना का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण कर जनोपयोग में लाया जाय। 
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य अभियन्ता गोरखपुर महेन्द्र कुमार निगम, अधीक्षण अभियन्ता नवम् मण्डल जी.पी. यादव, सिचाई निर्माण खण्ड एस.के. प्रियदर्शी, एसडीएम महसी रामदास, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, जल निगम सौरभ सुमन, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सहायक अभियंता वीवी पाल व अन्य अधिकारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, राजन सिंह, महामंत्री नन्हे लाल लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र गुप्त, पार्टी पदाधिकारी हेमा निगम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-06-2022-


बहराइच 04 जून। तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत जल जीवन मिशन फेज़-2, ‘‘हर घर जल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐरिया में रू. 324.23 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप...

Read Full Article
कोचिंग में अध्ययनरत 78 छात्र/छात्राओं को मिले टैबलेट

कोचिंग में अध्ययनरत 78 छात्र/छात्राओं को मिले टैबलेट244

👤04-06-2022-

आगरा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा0 बी आर आम्बेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी में कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार प्रो0 एस पी सिंह बघेल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर एवं डा0 बी आर आम्बेडकर की प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने आजादी के बाद शिक्षा प्रणाली में किस प्रकार सुधार हुआ है एवं वर्तमान में सभी वर्ग, जाति के लोगों को समान अवसर के साथ देश में आयोजित सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व के बारे में छात्रों से विचार साझा किया तथा भविष्य में शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि बताते हुये स्वयं के लिये उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करते हुये अपने परिवार, समाज के उन लोगों को जागरुक करें, जिससे सभी वंचितों को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ समान रूप से मिल सके। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा 78 छात्रों को टैबलेट वितरण किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने अपने उद्धबोधन में सिविल सेवा की तैयारी हेतु छात्रों को उत्साहित किया एवं माह जून 2022 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा हेतु छात्रों को शुभकामनाऐं दीं। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल उपकरणों का महत्व के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किया तथा विधायक डा0 जी एस धर्मेंश ने उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये जा रहे टैबलेट्स का प्रयोग करके छात्रों से पूरी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी शिक्षा के स्तर को अधिक बेहतर ढंग से बनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।
उक्त अवसर पर उप निदेशक, समाज कल्याण अजयवीर सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा0 बी आर आम्बेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी में कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टैबलेट...

Read Full Article
खेरागढ़ की आशाएं सीएचसी स्टाफ के खिलाफ हुई लामबंद, अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप एसडीएम मामले को लेकर पहुंची अस्पताल

खेरागढ़ की आशाएं सीएचसी स्टाफ के खिलाफ हुई लामबंद, अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप एसडीएम मामले को लेकर पहुंची अस्पताल136

👤04-06-2022-

आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवैध वसूली और आर्थिक शोषण के मामले में सुर्खियों में आ गया है। यह आरोप खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशाओं ने लगाते हुए उपजिलाधिकारी खेरागढ़ को अपना दुखड़ा सुनाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल सीएचसी का दौरा कर मामले की जांच पड़ताल की और सीएचसी स्टाफ को सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी। साथ ही आशाओं को आश्वाशन दिया कि अब आगे से कोई भी परेशान करे तो उन्हें फोन करके जानकारी दें। 
मामला सीएचसी खेरागढ़ की आशा कार्यकर्ताओं से जुड़ा है। शुक्रवार को खेरागढ़ की आशा कार्यकर्ताएं एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची और उन्होंने अपने साथ हो रही परेशानियों को बताया। उन्होंने सीएचसी खेरागढ़ के स्टाफ पर अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आशाओं का कहना है कि जब वे गर्भवती महिलाओं और मरीजों को लेकर जांच कराने सीएचसी पर आती है तो स्टाफ नर्स द्वारा उनसे रुपए की मांग की जाती है। अगर उन्हें रुपए दे देते है तो स्टोर से ग्लब्स, दवाएं दे दी जाती है, पैसे नहीं देने पर बाहर से दवाएं मंगाई जाती है। इसकी शिकायत उन्होंने सीएचसी के अन्य स्टाफ से करते है तो वह उल्टे उन्हें पैसे दे देने की कह देते है। वहीं पैसे देने वाले मरीज और आशाओं से मधुर व्यवहार, नहीं देने पर दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज तक दे देते है। इसमें सीएचसी का समस्त स्टाफ की जुगलबंदी से समस्त आशाएं परेशान है। आशा कार्यकर्तियो से भुगतान करने से पहले दो सौ रुपए प्रति केश के हिसाब से चौथ मांगी जाती है। रुपए नहीं देने अथवा शिकायत करने पर सेवा समाप्त करने की धमकी दी जाती है। 
आशाओं की परेशानी को देखते हुए एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा सीएचसी खेरागढ़ पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक के सामने स्टाफ नर्स द्वारा आशाओं से रुपए मांगने और उन्हें परेशान किए जाने को लेकर सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि अगर आगे से उन्हें शिकायत मिली तो कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही आशाओं से कहा कि उन्हें अब अगर सीएचसी की ओर से कोई भी स्टाफ परेशान करता है अथवा आर्थिक शोषण करता है तो उन्हे इसकी जानकारी फोन पर ही दे दीजिए।

करीब एक माह पूर्व सीडीओ के समक्ष सीएचसी पर लगे मेले में भी उठा था मुद्दा

आशा कार्यकर्ताओं के आर्थिक और मानसिक शोषण का मुद्दा बीते करीब एक माह पूर्व सीएचसी पर लगे मेले में सीडीओ आगरा और विधायक भगवान सिंह कुशवाह के सामने उठा था। जिस पर सीडीओ आगरा ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच पड़ताल करा कर कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवैध वसूली और आर्थिक शोषण के मामले में सुर्खियों में आ गया है। यह आरोप खेरागढ़ सामुदायिक...

Read Full Article
कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ ने एम एस सी के छात्र का खोया हुआ मोबाइल लौटाया

कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ ने एम एस सी के छात्र का खोया हुआ मोबाइल लौटाया764

👤04-06-2022-

आगरा। क्षेत्र के गॉंव बांगूरी में स्थित कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ का सहरानीय कार्य देखने को मिला। अगर किसी व्यक्ति का कुछ सामान खो जाए तो वह व्यक्ति पूरे दिन चिंतितसा रहता है। खोए हुए समान में मोबाइल है और वह मोबाइल उस व्यक्ति को मिल जाए तो काफी खुशी महसूस करता है। हाल ही में मामला शमसाबाद क्षेत्र के गांव बांगुरी कलावती देवी महाविद्यालय का है एम एस सी के छात्र का मोबाइल फोन खो गया था। वह मोबाइल फोन महाविद्यालय के स्टाफ को मिला. स्टाफ ने यह जानकारी महाविद्यालय के संचालक ठा भानु प्रताप सिंह को दी। महाविद्यालय के संचालक ठा भानु प्रताप सिंह ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अधिक डिटेल्स जुटाकर छात्र को महाविद्यालय में बुलाकर 24 घंटे के अन्दर मोबाइल फोन लौटाया। छात्र ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा मोबाइल मुझे वापस मिल जाएगा. और मेरे मोबाइल फोन में महत्वपूर्ण डाटा है इस लिए में काफी परेशान था। लेकिन कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ ने मेरी उम्मीद को साकार बनाया छात्र ने महाविद्यालय के पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया। आपको बताते दें की इस वक्त महाविद्यालयों में एम एस सी की परीक्षाएं चल रही हैं। ठा भानु प्रताप सिंह ने परीक्षार्थीयों से अपील करते हुए कहा है कि परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा देने से पहले अपने वाहन और मोबाइल फोन की रखवाली के लिए घर का एक जिम्मेदार सदस्य जरूर साथ लाएं। लावारिस अवस्था में वाहन खड़ा न करें. इन गलतियों के कारण चोर अपनी चोरी की घटना को कभी भी अंजाम दे सकते हैं। इसलिए  परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व अन्य क़ीमती सामान लेकर न आयें।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। क्षेत्र के गॉंव बांगूरी में स्थित कलावती देवी महाविद्यालय के स्टाफ का सहरानीय कार्य देखने को मिला। अगर किसी व्यक्ति का कुछ सामान खो जाए तो वह व्यक्ति पूरे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article