Back to homepage

Latest News

श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में सम्पन्न

श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में सम्पन्न786

👤04-06-2022-

आगरा। श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में जाकर सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ बड़े हर्ष के साथ मनाया। नोवें 31 बेटियों के वैवाहिक समारोह की तैयारियों की रुपरेखा तय की गई व सबको जिम्मेदारी दी गयी। चित्रकूट की पावन धरती पर संस्था ने नववां परिवार सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें अध्यक्ष  कुंजबिहारी अग्रवाल ने नववे सम्मेलन में 31 कन्यायों की निशुल्क शादी करने की घोषणा की। संस्था के सभी सदस्यों को पट्टीका पहना कर व मुमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रबंधक जयकिशन वर्मा ने बताया की रजिस्ट्रेशन के फार्म एक जून से वितरण शुरू हों गए हैं। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान राजू टाईगर, मेघ श्याम, सुधाकर सिंह रामभजन, रतन गुप्ता, डा सोमेन्द्र, बच्चू सिंह, उमेश गुप्ता, विनोद राठोर, अमरीष दुबे, श्रीभगवान गुप्ता सर्राफ, पवन अग्रवाल, राकेश हिरनेर वाले, गिर्राज शर्मा, मदन अग्रवाल, महेश शर्मा, श्री निवास गोलश, मोती गुप्ता, दिनेश अग्रवाल,डा सत्येन्द्र नायक, मनोज गुप्ता, अजय रामपूरिया, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, योगेश सेठी उपस्थित रहें।

🕔विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। श्रीनाथजी सेवा संस्थान का आठवां परिवार सम्मेलन चित्रकूट में जाकर सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ बड़े हर्ष के साथ मनाया। नोवें 31 बेटियों के वैवाहिक समारोह...

Read Full Article
जमीनी विवाद को सुलझाने के दौरान राजस्व कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष में हुई हाथापाई और गाली गलौज, वीडियो वायरल

जमीनी विवाद को सुलझाने के दौरान राजस्व कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष में हुई हाथापाई और गाली गलौज, वीडियो वायरल399

👤04-06-2022-

आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में वर्षों पुराने जमीनी विवाद को सुलझाने गई तहसील की टीम और शिकायत कर्ता पक्ष के लोगों में हाथापाई और गाली गलौज हो गई जिसका एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में तहसील कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष की महिलाएं एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा रहे है। 
मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव चीत का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व चीत निवासी पंचम सिंह के घरवालों ने अपनी जमीन पर दस दस रुपए के स्टांप पेपर में प्लाटिंग कर दी लेकिन उसकी रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा नहीं हुआ। लोगों ने खरीदी जमीन पर अपने घर मकान बनवा कर रहने लगे। अब कई वर्षों से पंचम सिंह उस जमीन को खाली करवाने के लिए तहसील, कलेक्ट्री, पुलिस, कमिश्नर आदि दफ्तरों के अपनी दरखास्त लेकर चक्कर लगा रहा है। दरखास्त पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जमीन के कुरा बंटवारे करा दिए लेकिन उससे वह संतुष्ट नहीं हुए। जिस पर उसने मंडलायुक्त को अपनी शिकायत दी। शिकायत पर मंडलायुक्त ने मामले की जांच पड़ताल कर निस्तारण कराने का आदेश दिए। जिस पर लेखपाल मोहर सिंह राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लेखपाल मोहर सिंह और पंचम सिंह की पत्नी, बच्चों में झगड़ा हो गया। इस दौरान झगड़े का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में तहसील कर्मी और शिकायत कर्ता पक्ष की महिला एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा रहे है। 
तहसील कर्मी मोहर सिंह ने बताया कि वह कागारोल में इंचार्ज राजस्व निरीक्षक है। लेखपाल रामकिशन के साथ वह उच्चाधिकारियों के आदेश पर मौके पर गए और पंचम सिंह को बुलाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आए। उनकी पत्नी और बेटे, बेटी आ गए। उनसे बातचीत करने लगे तो वह अभद्रता करने लगे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-06-2022-


आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में वर्षों पुराने जमीनी विवाद को सुलझाने गई तहसील की टीम और शिकायत कर्ता पक्ष के लोगों में हाथापाई और गाली गलौज हो गई...

Read Full Article
पूर्व विधायक के भाई की दबंगई, डिफेंस कालोनी की बिजली कटवाई

पूर्व विधायक के भाई की दबंगई, डिफेंस कालोनी की बिजली कटवाई107

👤04-06-2022-
अयोध्या।पूर्व  विधायक  के  भाई की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। दबंगई के बल पर  मोहल्ले वासियों की लाइट कटवाई। लाइट कटवाने का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर का लोड कम हो जाना बताया जा रहा है। पूर्व भाजपा विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा के भाई ने दबंगई के बल पर सिविल लाइन क्षेत्र की  डिफेंस कालोनी की बिजली की केबिल गुरुवार रात में कटवा दी। बिजली की केबल कटवाने की जानकारी जब  कालोनी के लोगों को हुई, तो लाइनमैन को बुलाकर बिजली की केबिल जुड़वाना चाहा तो इस बीच पूर्व विधायक के भाई विक्की बाबा अपने कुछ साथियों के साथ आया और खंबे की सीढ़ी अपने पास रख ली, और बिजली कर्मियों को केबिल न जोड़ने की धमकी दी। इस दौरान काफी संख्या में मोहल्ले वासी इकट्ठा होकर जब हंगामा  करने लगे तो मौके पर पुलिस के पहुंचने पर बिजली कर्मियों ने लाइन जोड़ी।  शुक्रवार को मोहल्ले वासियों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर पूरे मामले की घटना से अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन दिया की उस क्षेत्र की बिजली क्षमता की लोड बढ़ाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई  की जायेगी। 

🕔राकेश सिंह

04-06-2022-

अयोध्या।पूर्व  विधायक  के  भाई की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। दबंगई के बल पर  मोहल्ले वासियों की लाइट कटवाई। लाइट कटवाने का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर का लोड...

Read Full Article
ओवर लोडिंग,अतिक्रमण,अवैध कब्जा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी

ओवर लोडिंग,अतिक्रमण,अवैध कब्जा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी39

👤04-06-2022-

एसडीएम के नेतृत्व में सीएम के मंशानुरूप अंजाम देने की छेड़ी मुहिम लोगो में बनी चर्चा 

एआरटीओ,खनन अधिकारी,पुलिस टीम ने 16 ओवर लोडिंग वाहनों को किया गया चालान 

अवैध खनन माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलने से खनन अधिकारी और पुलिस की मंशाओ पर फिर रहा पानी

उन्नाव।बांगरमऊ उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में ओवर लोडिंग वाहनों और अतिक्रमियों अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं जिसको लेकर लोगों में सराहे जा रहे है सुबह से ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रवर्तन दल तथा पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जिसमें आज फिर 16 वाहनों का चालान और सीज करने की कार्यवाही की गई।


आप लोगों को बताते चलें कि उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला का जनपद में आगमन हुआ था और सदर तहसील में न्यायिक का पद भार सभला था मात्र कुछ समय में ही गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने लगे थे लेकिन धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों राजनेताओं को राज नही आ रहे थे जिसके चलते यहां से स्थानांतरण बांगरमऊ का उपजिलाधिकारी के पद के लिए भेज दिया गया जिनकी कार्यशैली  गरीबों मजबूरो मध्यमवर्गीय लोगो में खूब सराही जा रही लेकिन अवैध कार्यों में संलिप्त धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों राजनेताओं को रास नहीं आ रहे हैं।तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत एआरटीओ,खनन अधिकारी  के साथ ओवरलोडिंग का अभियान चलाया गया जिसमे 16 ट्रकों का चालान किया  गया जबकि समाचार पत्रों में अवैध रूप से ताड़ी का कारोबार करने वाले लोगों के विषय में समाचार जैसे ही प्रकाशित हुआ संज्ञान में लेकर अभियान चला दिया इसी क्रम में अतिक्रमण के विरुद्ध भी अभियान चला रखा है बताया जाता हैं कि उनके पास जो भी गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय लोगो फरियाद लेकर आते हैं गंभीरता से लेकर जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं लोग तो यहां तक कहते है जो भी फरियादी आता है उसकी फरियाद जिस तरह से सुनते है आधा दुःख दर्द भूल जाता है।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


एसडीएम के नेतृत्व में सीएम के मंशानुरूप अंजाम देने की छेड़ी मुहिम लोगो में बनी चर्चा 

एआरटीओ,खनन अधिकारी,पुलिस टीम ने 16 ओवर लोडिंग वाहनों को किया गया...

Read Full Article
योगी जी की मंशा भ्रष्टाचार जीरो ट्रूलेंस पर पानी फेर रही डायल 112 पिकेट पुलिस,जो अवैध वसूली में रहती मदमस्त

योगी जी की मंशा भ्रष्टाचार जीरो ट्रूलेंस पर पानी फेर रही डायल 112 पिकेट पुलिस,जो अवैध वसूली में रहती मदमस्त408

👤04-06-2022-

सबसे अधिक अवैध वसूली ओवर लोड मवेशी भरे वाहनों से और लकड़ी,भूसा,मिट्टी,कबाड़,अवैध कारोबारियों के ठिकानों आदि से स्थानों से

डायल 112 पिकेट पुलिस प्रति कर्मी की प्रति 12 घंटे की इनकम 25 सौ से 4 हजार रुपए की होती विभागीय सूत्रों से

उन्नाव।बाबा जी आपके इतने सक्त निर्देश के बावजूद डायल 112 पुलिस जो लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है वह केवल अवैध धन उगाही मैं ही मदमस्त है जो मुख्य मार्गों पर डायल 112 पुलिस लगी हुई है वह मवेशी तस्करों से लेकर अवैध रूप से लकड़ी कटान वालों से तथा ओवरलोड वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करके अपने गर्णताब्यो की ओर जाने के लिए रवाना कर देती है जिसके विषय में अजगैन कोतवाली क्षेत्र में तैनात कुछ पुलिस कर्मी होमगार्ड की जुबानी सत्य माने तो मात्र 12 घंटे में 2500 सौ रुपए से लेकर ₹4000 तक अवैध वसूली हो जाती है जब स्वता वसूली करने वाले बता रहे हो तो फिर आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं की हकीकत क्या हो सकती है यदि किसी को विश्वास ना हो तो गोपनीय तरीके से मुख्य मार्गों पर तैनात डायल 112 पुलिस की निगरानी कर सकता है।

आप लोगों को बताते चलें कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पिछली सरकार से लेकर वर्तमान समय में दुबारा सरकार में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जिनकी सबसे महत्व पूर्ण आकांक्षा है कि प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना है लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे जिम्मेदार किसी भी अवैध रूप से कमाई के मौके को नहीं छोड़ पा रहे हैं जिसमें सबसे अधिक भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही हैं वह पुलिस विभाग है यह हम नहीं कह रहे हैं ना ही दावा कर रहे हैं लेकिन अजगैन कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर संचालित डायल 112 पुलिस कर्मी और होमगार्ड का कहना है कि प्रतिदिन 12 घंटे की ड्यूटी के दौरान कम से कम 25 सौ रुपए से लेकर 4 हजार रुपए की अवैध रूप से प्रति व्यक्ति को वसूली हो जाती है जिसमें ओवर लोड मवेशियों से भरे पिकप,डीसीएम, ट्रक,कंटेनर आदि से साथ ही भूसा वाहनों व प्रतिबंधित लकड़ी हो या कोई भी लकड़ी लोड वाहन हो तथा अवैध वैध खनन की मिट्टी वाहनों के साथ पीड़ित के द्वारा कल पर दोनो को पकड़ कर लाते समय दोनो में जेल का भय दिखाकर रास्ते में ही समझौता कराने में भी अवैध कमाई हो जाती है लोगों का कहना रहता हैं कि जनपद में मवेशी बध शालाएं आधा दर्जन संचालित है जिनमें मवेशियों की आपूर्ति के लिए जनपद से लेकर गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों से मवेशी तस्कर ओवर लोडिंग करके वाहनों में लाते हैं जो केवल पुलिस के सामने डायल 112 पुलिस के प्रत्येक पिकेट वाले को 100 रुपए से लेकर 500 सौ रुपए फेक कर निकलते रहते है थाना और चौकी पुलिस को यही रकम दो गुनी ,तीन गुनी दी जाती हैं जिसको प्रत्यक्ष नजारा देखना हो या प्रमाण चाहिए तो मावेशी लोड वाहन जनपद की ओर आ रहे हो उन्ही पर गोपनीय तरीके से निगेहबानी करते हुए जाजमऊ से लखनऊ रायबरेली की ओर से आने वाले बांगरमऊ से आने वाले मोहन की ओर से आने वाहनों का पीछा करके देख ले जितने भी डायल 112 पिकेट पुलिस मिलेंगी सभी अवैध वसूली करते रहते है यदि जिस मवेशी तस्कर के द्वारा रुपए नही दिए जाते है उनका पीछा करके जबरिया वसूली की जाती है जबकि 2012 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने डायल हंड्रेड पुलिस का गठन किया था जिसका मुख्य मकसद यही था किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी समय गवाएं जितनी जल्दी हो सके उतनी ही जल्दी समय में पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए यानी कि यूं कहा जाए कि मुख्य उद्देश्य था ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर क्षेत्र हो या मुख्य मार्गों पर किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति अगर फंसा है और वह पुलिस की सहायता मांगता है तो उसके पास यह डायल हंड्रेड पुलिस पहुंच कर उसकी मदद करें जिसको 2017 में सत्ता परिवर्तन होते ही इसे डायल 112 पुलिस बना दिया गया और पुलिस का मकसद भी बदल गया यह सबसे अधिक अवैध वसूली में मस्त है।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


सबसे अधिक अवैध वसूली ओवर लोड मवेशी भरे वाहनों से और लकड़ी,भूसा,मिट्टी,कबाड़,अवैध कारोबारियों के ठिकानों आदि से स्थानों से

डायल 112 पिकेट पुलिस प्रति कर्मी...

Read Full Article
तालाब खुदाई का बहाना कर मिट्टी बेचने का खेला जा रहा खेल

तालाब खुदाई का बहाना कर मिट्टी बेचने का खेला जा रहा खेल871

👤04-06-2022-

ग्राम प्रधान ने जन सेवा के लिए मिट्टी खुदवाने की कही बात

खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।नबाबगंज विकास खंड व तहसील हसनगंज अंतर्गत गांव में प्रधान के काम पर कोई शक न करे इसके लिये तालाब खुदाई का बहाना कर जेसीबी से केवाना ग्राम सभा के मजरे भगियाखेड़ा के तालाब से मिट्रटी निकालकर बेची जा रही है,जिसकी शिकाएत होने पर ग्राम प्रधान ने काम को जनसेवा का बताया और पल्ला झाड़ते रहे ।
       बताते चले कि गुरुवार की सुबह केवाना के मजरे भगियाखेड़ा में एक तालाब में सुबह से जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही थी ।इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो इसकी शिकाएत हुई और अधिकारी पंहुचने लगे तो प्रधान से लेकर अधिकारी तक किसी भी तालाब की खुदाई से इंकार करते रहे ।और प्रधान तो जनसेवा के लिये एक मंदिर में मिट्रटी डालने की बात कह रहे है ।
तालाब में हो रही खुदाई के संबध में प्रधान पुत्र रजनीश बताते है की तालाब की खुदाई आसपास के खेतो में मिट्रटी न जाये इसलिये किया जा रहा है औऱ मिट्रटी एक मंदिर में डाली जा रही है जब पूछा गया की सुबह से जेसीबी से खुदाई हो रही है औऱ 4 ट्रैक्टर चल रहे है किसके आदेश से कुछ भी कहने से कतरा गये।
इस संबध में चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया की उनको कोई जानकारी नही है अगर खनन हुआ है तो कार्यवाही की जायेगी।
इस संबध में गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी चरनजीत भगियाखेड़ा में किसी तालाब की खुदाई से इंकार कर रहे है 
इस संबध मे खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार ने बताया की उनकी जानकारी नही जांच करा रहे है अगर जेसीबी से काम मिला को रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी ।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


ग्राम प्रधान ने जन सेवा के लिए मिट्टी खुदवाने की कही बात

खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।नबाबगंज विकास खंड व तहसील हसनगंज...

Read Full Article
35 लाख की संपत्ति कुर्क की गई

35 लाख की संपत्ति कुर्क की गई394

👤04-06-2022-

बहराइच जिलाधिकारी द्वारा मु,अ,स, 528/2021धारा3(१) गैंगस्टर अधिनियिम बनाम एचएस 52(a)अजमत अली उर्फ भूरी सन ऑफ स्व.हाजी मुन्नू घोसी निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच की अंतर्गत धारा 14 (१) में कुर्क की गई संपत्ति 2 आदद मोटरसाइकिल नंबर यूपी 40 जेड 9101 और स्प्लेंडर व यूपी 40 बाई 0 914 अपाचीव खाता संख्या 430k गाटा संख्या 175/१ के रकबा 1.228 हेक्टेयर में से0.405 हेक्टेयर तथा खाता संख्या 57( k) गाटा संख्या 84( क) रकबा2.613 हेक्टेयर में से0.405 हेक्टेयर जो अभियुक्त अजमत अली की पत्नी शकीला के नाम से है वअजमत अली के पुत्र रिजवान के नाम से खाता संख्या 57 के गाटा संख्या 84 क( रकबा 2.613 मैं से0.972 हेक्टेयर अजमत अली उर्फ भूरी के नाम से गाटा संख्या 1146 रकबा 0.0 251 हेक्टेयर तथा खाता संख्या 156 (k)गाटा संख्या 643 रकबा0.567 हेक्टेयर का १/४ व ग्राम अधराचक  खाता संख्या001k गाटा संख्या 84( क)रकबा0.78 का पूर्ण भाग व ग्राम मोहल्ला बक्शी पुरा के खाता संख्या 493k गाटा संख्या148/8 रकबा0.081 हेक्टेयर में से0.0068 भूमि को तहसीलदार नगर नायब तहसीलदार नगर लेखपाल बक्शी पुरा लेखपाल अधराचक तक की उपस्थिति में अधिग्रहित कर कब्जे में लिया गया कुर्क की गई वह कब्जे में ली गई संपत्ति की कीमत करीब 3500000 रुपए है।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-06-2022-


बहराइच जिलाधिकारी द्वारा मु,अ,स, 528/2021धारा3(१) गैंगस्टर अधिनियिम बनाम एचएस 52(a)अजमत अली उर्फ भूरी सन ऑफ स्व.हाजी मुन्नू घोसी निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच...

Read Full Article
गौशाला में भूख से दम तोड़ रही गायें, चौदह माह से सरकार की तरफ से नहीं आया रुपया

गौशाला में भूख से दम तोड़ रही गायें, चौदह माह से सरकार की तरफ से नहीं आया रुपया684

👤02-06-2022-
आगरा। केंद्र और राज्य सरकार गायों के संरक्षण के लिए तमाम तरह के प्रयास और दावे  कर रही है। गौशाला संरक्षकों को गाय पालने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है। लेकिन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले सरकारी अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे है कस्बा कागारौल स्थित क्षेत्रीय गौसेवा सदन नगला जोधना गौशाला की। इस गौशाला पर पिछले तीन दिन से भूसा नहीं है। दो गायों ने भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है और दर्जनों गायें भूख से दम तोड़ने की कगार पर हैं। लेकिन संरक्षक अशोक तिवारी द्वारा बार बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बावजूद अधिकारी के कान पर जूं तक नही रेंगी है। अब अशोक तिवारी पहले करीब 15 दिन से लखनऊ में पिछले 14 महीने से नहीं आये पैसो को निकलवाने के चलते दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन गायों के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार के अधिकारी सिर्फ सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। गायों की  दुर्दशा देख क्षेत्रीय ग्रमीणों लोगों का अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-06-2022-

आगरा। केंद्र और राज्य सरकार गायों के संरक्षण के लिए तमाम तरह के प्रयास और दावे  कर रही है। गौशाला संरक्षकों को गाय पालने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है। लेकिन योजनाओं...

Read Full Article
एसडीएम ने शमसाबाद में हटवाया अतिक्रमण, जमकर चला योगी का बुलडोजर

एसडीएम ने शमसाबाद में हटवाया अतिक्रमण, जमकर चला योगी का बुलडोजर530

👤02-06-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में शमसाबाद में एसडीएम जेपी पांडे ने कस्बे के राजाखेड़ा रोड़ पर हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान जेसीबी की मदद से बांस के टटिया, टीन, तिरपाल, रैंप , सीडी आदि हटवाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 
कस्बा में गुरुवार को योगी का बुलडोजर जमकर गरजा। राजाखेड़ा रोड स्थित बाईपास से एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कस्बे से दर्जनों दुकानों के सामने लगे अवैध रूप से सड़क तक लगाए गए रैंप ,सीडी को तोड़ दिये गए। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर लगाए गए बोर्ड को भी टीम ने हटा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मचा रहा लोग अपने हाथों से ही अपने अतिक्रमण हटाते हुए देखे गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी के साथ नगर पालिका की टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कस्बे के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-06-2022-


आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में शमसाबाद में एसडीएम जेपी पांडे ने कस्बे के राजाखेड़ा रोड़ पर हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण...

Read Full Article
शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों पर हुई कार्यवाही,छः शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त

शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों पर हुई कार्यवाही,छः शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त 410

👤02-06-2022-

आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी और कुछ युवकों द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग और शस्त्र प्रदर्शनी करने वाले युवकों के लाइसेंस निरस्त तथा अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई की गई है। 
शमसाबाद पुलिस ने शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। कुछ समय पहले थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो में कुछ युवक शस्त्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ युवक शादी समारोह में अलग-अलग हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर थाना शमसाबाद में हर्ष फायरिंग और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला अधिकारी आगरा को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी आगरा ने मामले पर संज्ञान लेकर छः सस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। थानाध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला सामने आया कि थाना शमसाबाद क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी भगवान सिंह, लाखन सिंह व दिनेश सिंह पुत्रगण फतेह सिंह के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा इन तीनों के खिलाफ थाना शमसाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-06-2022-


आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article