Back to homepage

Latest News

शाम होते ही शराब की दुकान पर लग जाता जमावड़ा, राहगीरों को हो रही परेशानी

शाम होते ही शराब की दुकान पर लग जाता जमावड़ा, राहगीरों को हो रही परेशानी900

👤30-05-2022-
बाजार शुकुल अमेठी। कस्बे के रानीगंज रोड अंग्रेजी शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का लग जाता जमावड़ा, जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार रानीगंज रोड स्थित शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का मेला लग जाता है।जिसमें मेन रोड से लगाकर दुकान तक वाहन भी खड़े रहते हैं और लोग शराब लेकर काफी रफ्तार में दुकान के पास से  निकाल कर सामने जाकर शराब पीकर हुड़दंग करते देखा जा रहा है इन्हीं वजह से आसपास रह रहे लोगों व सड़क पर निकल रहे राहगीरों को अक्सर एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है कहीं-कहीं छोटी मोटी घटनाएं भी घटित होती रहती है। लेकिन ना तो अंग्रेजी शराब व बियर शॉप के मालिक इस पर गौर करते हैं और ना तो जिम्मेदार हो रही इस भयंकर भीड़ पर संज्ञान लेते हैं। समय रहते अगर जिम्मेदार अंग्रेजी शराब व बीयर शॉप पर हो रही भीड़ पर ध्यान न दिए तो कभी ना कभी राहगीरों को भयंकर खतरे का सामना करना पड़ सकता है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

30-05-2022-

बाजार शुकुल अमेठी। कस्बे के रानीगंज रोड अंग्रेजी शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का लग जाता जमावड़ा, जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को खतरा बना रहता है। जानकारी...

Read Full Article
अधिकार मंच के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर 2 जून को होने वाली तोड़ फोड़ की कार्रवाई पर रोक की मांग

अधिकार मंच के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर 2 जून को होने वाली तोड़ फोड़ की कार्रवाई पर रोक की मांग483

👤30-05-2022-

रूदौली। अयोध्या- नगर पालिका परिषद रूदौली का अभियान अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि लोनिवि द्वारा भेलसर इन्हौना मार्ग पर लाल निशान लगा कर 02 जून 2022 से ज़द में आए दुकान व मकान को तोड़ने का फरमान सामने आ गया,जिससे विशेषकर नगर के अंदरूनी भाग में बसे लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया। कोरोना काल से अभी पूरी तरह लोग उभर भी नहीं पाये हैं। कारोबार अभी भी पटरी पर नहीं आया है। उस पर तोड़ फोड़ की आशंका ने लोगों की नींदें उड़ा दी है
इसी उपलक्ष्य में व्यापार अधिकार मंच के नगर अध्यक्ष हाजी अमानत अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने की मांग छेत्रिय विधायक राम चन्द्र यादव से की है प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद अतीक खान, राजेश बंसल, हनीफ अंसारी आदि लोग शामिल थे। विधायक ने तमाम बातों को गम्भीरता से सुनने के बाद 02 जून को व्यापार मंडल,लोनिवि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से वार्ता कर के कोई उचित रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है।

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


रूदौली। अयोध्या- नगर पालिका परिषद रूदौली का अभियान अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि लोनिवि द्वारा भेलसर इन्हौना मार्ग पर लाल निशान लगा कर 02 जून 2022 से ज़द में आए दुकान व मकान...

Read Full Article
दुर्घटना में मृत बच्चियों को पूर्व विधायक शोभा सिंह ने दिया 2 लाख का चेक

दुर्घटना में मृत बच्चियों को पूर्व विधायक शोभा सिंह ने दिया 2 लाख का चेक885

👤29-05-2022-

सोहावल अयोध्या
 बीते साल  दिसंबर को थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज में ट्रक पलटने से तीन किशोरियों की हुई मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन जाग गया। पांच माह बीत जाने के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो-दो लाख का चेक दिया गया। अंजली मौर्या  पुत्री अनिल मौर्या और 
सृष्टि कनौजिया  पुत्री       संजय कनौजिया निवासी मुमताज नगर व शिवानी पाल पुत्री  शिव दयाल पाल निवासी ग्राम भीखन पुर दुर्घटना में यह तीनों मृतक हो गई थी।
    सांसद लल्लू सिंह और विधायक अमित सिंह चौहान के काफी प्रयास के बाद परिजनों को उनके निवासी स्थान मुमताज नगर गांव में जाकर पूर्व प्रधान शिवशंकर मौर्या की उपस्थिति में पूर्व  विधायक शोभा सिंह चौहान व सांसद लल्लू सिंह ने मृतक के पिता को चेक   दिया। इस दौरान एसडीएम अनुराग प्रसाद, लेखपाल रामयज्ञ सिंह, लेखपाल जितेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान शिव शंकर मौर्या व अमरनाथ यादव भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस घटना ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। सुबह स्कूल को साइकिल से निकली आर्यकन्या की तीनों छात्राओं पर प्याज से लदा ट्रक पलट गया था।

🕔tanveer ahmad

29-05-2022-


सोहावल अयोध्या
 बीते साल  दिसंबर को थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज में ट्रक पलटने से तीन किशोरियों की हुई मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन जाग गया। पांच माह...

Read Full Article
अखिल भारतीय महासम्मेलन को लेकर शिवसेना ने की बैठक

अखिल भारतीय महासम्मेलन को लेकर शिवसेना ने की बैठक189

👤29-05-2022-

आज 5 जून को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के  दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन युवा के कोर कमेटी की एक बैठक घसियारीपुरा स्थित जिला कार्यलय में हुई । जिसकी अध्यक्षता युवा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने की ।
बैठक में वैश्य वर्ग के दिल्ली चलो अभियान को गति देने के लिए व्यापक जनसंपर्क के लिए कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुप्ता के अगुवाई में व्यपारियो से और जिला प्रभारी संजय गुप्ता को  वैश्य समाज के विभिन्न उपवर्ग के अध्यक्ष और कार्य समिति के सदस्यों से संपर्क करके और उन्हें आमंत्रण पत्र देकर  ज्यादा से ज्यादा लोगो को बहराइच से दिल्ली चलने और वैश्य समाज के सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनी । 
इसके पूर्व मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि आगामी 5 जून को दिल्ली के ताल कटोरा में जो वैश्य समाज की बैठक हो रही है ,वह वैश्य समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,क्योकि ये एक मौका है दुनिया को वैश्य समाज की ताकत दिखाने का । आज वैश्य समाज विभिन उपवर्गों में विभाजित है जिसकी वजह से उसकी ताकत भी विभाजित है , जिस तरह से बिखरे हुए 100  मोती से ज्यादा मोती की एक माला का मूल्य अधिक होता है ,उसी तरह से विभिन्न उपवर्गों में विभाजित वैश्य समाज से ज्यादा ताकतवर संगठित वैश्य समाज होगा ,और आज के समय मे जब संख्या का महत्व ज्यादा है तो ये और भी ज्यादा जरूरी है कि वैश्य समाज संगठित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करे । और ये मौका हम लोगो को 5 जून को दिल्ली में मिल रहा है ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ,जिला प्रभारी संजय गुप्ता, नीतीश गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, अभिषेक वैश्य ,महेश गुप्ता ओम, सत्य प्रकाश जैसवाल, राज गुप्ता आदि लोग उपस्थित हुए ।

🕔मोहम्मद बिलाल

29-05-2022-


आज 5 जून को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के  दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन युवा के कोर कमेटी की एक बैठक घसियारीपुरा स्थित जिला कार्यलय...

Read Full Article
जनता और सरकार के मध्य सेतु का कार्य करते है जिलों के अधिकारी चुने हुए सत्ता और विपक्ष के जनप्रतिनिधि जो कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी भूल चुके जिससे सरकार होती बदनाम

जनता और सरकार के मध्य सेतु का कार्य करते है जिलों के अधिकारी चुने हुए सत्ता और विपक्ष के जनप्रतिनिधि जो कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी भूल चुके जिससे सरकार होती बदनाम883

👤29-05-2022-

उन्नाव।सड़क अतिक्रमण अधिकांश मुख्य सड़कों पर जमा है,ओवर लोडिंग का खेल केवल देर रात से सुबह 4 बजे तक ही चलता है, अवैध खनन और वैध खनन माफिया देश के संविधान के तहत लागू नियमों कानूनों की किस तरह अर्थी निकालते है दिन रात संचालित किए है, जबकि टैंपो, ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा,मिनी बस,मैजिक स्टैंडो के विरुद्ध अभियान चलाकर हटवाने के लिए समस्त जिलाधिकारियों ,पुलिस अधीक्षकको तथा एसएसपी,कमिश्नरों को प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चेतावनी देते हुए सत्य प्रतिशत पालन करने का निर्देश और आदेश दिया था यदि लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करना बताया था लेकिन सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने बेखौफ होकर केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर कर्तव्यों से इतिश्री कर रहे हैं यदि जमीनी धरातली हकीकत देखनी है तो शहर मोहल्ला शेषपुर नहरिया बाजार के निकट बंद पड़े खाद्य गोदाम के सामने और बड़ा चौराहा की तीन सड़कों पर तथा आईबीपी पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज त्रिपाठी पेट्रोल पंप के सामने लखनऊ बाईपास गद्नखेड़ा बाईपास पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास गांधी नगर तिराहा आदि स्थानों पर सुबह 12 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का नजारा देखकर आप लोगों स्वयं ही अनुसरण करके बता सकते है कि किस तरह सीएम के आदेश निर्देशो का पालन हो रहा हैं या केवल खिलवाड़ किया जा रहा हैं। आप लोगों को बताते चलें कि मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण के चलते और ओवर लोडिंग वाहनों जैसे भार वाहनो, सवरिया वाहनों के साथ मानक से अधिक गति के कारण व चालकों की नशेबाजी के चलते लगातार दुर्घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं जिसमें प्रति दिन हजारों लोगों की असमय मोते तथा विकलांगता बढ़ती जा रही हैं अवैध रूप से संचालित वाहन अड्डाओ के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों के साथ इन्ही से लगने वाले जाम के कारण एंबुलेंस भी घंटो फसी रहती है जिससे उपचार के अभाव में लोगो की मोते होना भी सामिल होता है और देश तथा प्रदेश सरकारों के राजस्व में दोहरा भारी नुकसान भी पहुंचता आ रहा हैं जिसके विषय में समय समय पर अधिकांश समाचार पत्र खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करते आ रहे हैं जिसको कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गंभीरता से अनुसरण करने के बाद प्रदेश से लेकर जनपदों के समस्त जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक एसपी मंडल कमिश्नर एसएसपी या एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों खनन विभाग के अधिकारियों नगर निगमों नगर पालिकाओ नगर पंचायतो तैनात अधिकारियों आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीसी करते हुए सभी को आदेश और निर्देश दिया था की सभी मुख्य सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे आज सड़क के किनारे आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और कोई भी वाहन भार हो या सवारी वाहन किसी भी कीमत पर और लोडिंग नहीं करनी चाहिए तथा अवैध रूप से संचालित वाहनों को खत्म किया जाए जहां से वाहन संचालित हूं वहां पर पर्याप्त मात्रा में स्थान हो और सड़क से दूर वाहनों को खड़ा किया जाए यदि वाहन चालको से अड्डा शुल्क वसूला जा रहा हो तो सवारियों के लिए बैठने का स्थान शुद्ध पेयजल महिला व पुरुष शौचालय आदि जैसी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाए साथ ही अवैध रूप से होने वाले खनन पर प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि इन सभी कारणों के चलते बहुत अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें लोगों की मौतें होती हैं और हजारों लोग विकलांग भी होते हैं कई बार ऐसा भी होता है कि जाम में एंबुलेंस में फंस जाती हैं और उपचार ना मिलने के कारण मरीजों की मौत भी हो जाती है इसलिए सभी जिम्मेदार गंभीरता से लगातार मुहिम चलाते हुए इस पर कार्रवाई करेंगे यह किसी भी जिम्मेदार की लापरवाही नजर आई या उजागर हुई तो उसके विरुद्ध भी धनात्मक कठोर कार्रवाई की जाएगी लगातार कई दिन प्रदेश के कर्मठ इमानदार निष्ठावान छवि प्राप्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी को चेतावनी भी दी लेकिन जिम्मेदारों ने दो तीन दिन अभियान चलाया और समाचार पत्रों फोटो आदि के साथ प्रकाशित करवाया गया अब धीरे धीरे सभी सीएम के आदेशों निर्देशों को ठंडे बस्ते में खिसकते जा रहे हैं जो की अभिलेखीय  कोरम पूरा करना ही कहा जा सकता है जबकि जिम्मेदारों ने कुछ अवैध वाहनों के अड्डाओ के स्थान तो बदल दिया लेकिन वह सभी अवैध अड्डे सड़कों पर ही काबिल काबिज होकर संचालित हो रहे है जिससे लगातार जाम लगा रहता है वहीं शहर के भीतर सभी मुख्य चौराहों पर ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा चालक वह मिनी बस आज भी बहुत अवैध वाहन अड्डे संचालित हो रहे हैं ठेला  कुंचा वाले दुकानदार भी तूने सड़क पर अतिक्रमण जमाने लगे हैं और दुकानदार भी सड़कों पर अतिक्रमण धीरेधीर करने लगे हैं साथ ही इन दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहक जो वाहनों से जाते हैं वह भी सड़कों पर ही खड़े कर देते हैं जिससे भीषण जाम लगा रहता है और लोग उस जाम में फस कर हलाकान होते रहते हैं।

🕔राजेश कुमार

29-05-2022-


उन्नाव।सड़क अतिक्रमण अधिकांश मुख्य सड़कों पर जमा है,ओवर लोडिंग का खेल केवल देर रात से सुबह 4 बजे तक ही चलता है, अवैध खनन और वैध खनन माफिया देश के संविधान के तहत लागू...

Read Full Article
पाँच थानों की आठ चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार

पाँच थानों की आठ चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार502

👤29-05-2022-

एक लोडर सुप्रो, तीन मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रानिक सामान व वाहनों के उपकरण एवं अन्य चोरी का सामान तथा एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद 

 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना पुरवा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा जनपद के पाँच थाना क्षेत्रों में चोरी की आठ घटनाओं का अनावरण करते हुए 06 शातिर चोरों को चोरी का लोडर सुप्रो, तीन चोरी की मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रानिक व वाहनों के उपकरण एवं अन्य चोरी का सामान तथा एक अदद तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है।

मालूम हो की प्रभारी निरीक्षक पुरवा मय हमराह फोर्स द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर चोरी के अभियोगों मे फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. पवन पुत्र छोटेलाल नि0 सिंकदरपुर करन बाजपेई खेडा 2. सत्यम पुत्र रमेश लोध नि0 पचोड्डा सत्यमखेड़ा संदीप पुत्र राजेश कुमार लोध नि0 पचोड्डा सत्यमपुर 4. बीरेन्द्र पासी पुत्र राममनोहर पासी नि0 रावतपुर 5. कुलदीप पुत्र राजेश कुमार नि0 पचड्डा सराय सत्यमखेड़ा 6.रवि लोध पुत्र जुराखन नि0 को लोन नदी पुल पर बहद ग्राम गदोरवा से पकड़ा गया । जिनकी जामा तलाशी/निशादेही से एक अदद चोरी का वाहन लोडर सुप्रो, 21अदद चूड़ी, 21 अदद ताबीज, 42 अदद अंगूठी, 63 बिछिया, 04 अदद चन्द्रका, एक अदद बाली, 13 अदद कुंडे,घूंगरू 410, पायल 09 अदद, आफ पेटी एक अदद सभी सफेद धातु, एक छोटा लाकेट, तीन कील नाक की, एक हुक, 9 छोटे चैन सभी पीली धातु,  तीन अदद मो0सा0, दो अदद इन्वर्टर, एक अदद साउण्ड इंटेक्स बूर्फस मय चार स्पीकर, एक अदद मिक्सी मशीन, एक अदद सीलिंग फैंन बिना पंखुड़ी के, डाटा केबिल छः अदद, एक अदद ओप्पो A-16 , चैन स्पाकिट 10 अदद, चाभी लाक 10, रिंग एक डिब्बा, सीट कबर मो0सा0 11 अदद, इण्डीकेटर 13 अदद, साकर राड़ एक अदद , आयल सील एक डिब्बा, बैट्री एक, प्लक तीन डिब्बा, लाकर दो डिब्बा, क्लच केबल 7 अदद, बैक रैबिन 08 अदद, पम्प हवा भरने का एक अदद, मोबीआयल 10 डिब्बा व एक अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए जो कि मु0अ0स0 157/22 धारा 379 भा0दं0वि0 व मु0अ0स0 216/22 धारा 457/380 भा0दं0वि0 व मु0अ0स0 239/22 धारा 379 भा0दं0वि0 थाना पुरवा एवं मु0अ0स0 359/22 धारा 457/380 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली सदर तथा मु0अ0स0 105/22 धारा 379 भा0दं0वि0 थाना बीघापुर तथा मु0अ0स0 99/22 धारा 457/380 भा0दं0वि0 थाना अचलगंज तथा मु0अ0स0 150/22 धारा 380 भा0दं0वि0 व मु0अ0स0 108/22 धारा 379 भा0दं0वि0 थाना बिहार से सम्बन्धित है।  तमंचा  बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 240/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम पवन पुत्र छोटेलाल निवासी सिंकदरपुर करन बाजपेईखेड़ा थाना बीघापुर पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 157/22 व मु0अ0स0 216/22 व मु0अ0स0 239/22 में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी है।

🕔राजेश कुमार

29-05-2022-


एक लोडर सुप्रो, तीन मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रानिक सामान व वाहनों के उपकरण एवं अन्य चोरी का सामान तथा एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस...

Read Full Article
विशेष अदालत में 27 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण

विशेष अदालत में 27 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण797

👤29-05-2022-

बहराइच 29 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह के मार्गदर्शन से जनपद बहराइच में आरबीटेªशन मामलों के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
सचिव ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में जनपद बहराइच में कुल 27 आरबीटेªशन मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया। जिनमें जनपद न्यायाधीश, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा 08, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा 02, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) इन्द्र प्रकाश द्वारा 03, नोडल अधिकारी, लोक अदालत/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह द्वारा 06, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ई.सी.एक्ट) मनोज कुमार मिश्रा द्वारा 04 तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-प्रथम द्वारा 03 मामलों का निस्तारण किया गया।
इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस विशेष लोक अदालत के अवसर पर वादकारियों को सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया था। जनपद न्यायाधीश, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव द्वारा इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, अधिवक्तागण, फाइनेन्सियल कम्पनी, न्यायालय के कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

🕔 मोहम्मद बिलाल

29-05-2022-


बहराइच 29 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक...

Read Full Article
विशेष अदालत में 27 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण

विशेष अदालत में 27 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण168

👤29-05-2022-

बहराइच 29 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह के मार्गदर्शन से जनपद बहराइच में आरबीटेªशन मामलों के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
सचिव ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में जनपद बहराइच में कुल 27 आरबीटेªशन मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया। जिनमें जनपद न्यायाधीश, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा 08, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा 02, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) इन्द्र प्रकाश द्वारा 03, नोडल अधिकारी, लोक अदालत/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह द्वारा 06, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ई.सी.एक्ट) मनोज कुमार मिश्रा द्वारा 04 तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-प्रथम द्वारा 03 मामलों का निस्तारण किया गया।
इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस विशेष लोक अदालत के अवसर पर वादकारियों को सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया था। जनपद न्यायाधीश, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव द्वारा इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, अधिवक्तागण, फाइनेन्सियल कम्पनी, न्यायालय के कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

🕔 मोहम्मद बिलाल

29-05-2022-


बहराइच 29 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक...

Read Full Article
विशेष अदालत में 27 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण

विशेष अदालत में 27 आरबीट्रेशन मामलों का हुआ निस्तारण203

👤29-05-2022-

बहराइच 29 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह के मार्गदर्शन से जनपद बहराइच में आरबीटेªशन मामलों के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
सचिव ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में जनपद बहराइच में कुल 27 आरबीटेªशन मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया। जिनमें जनपद न्यायाधीश, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा 08, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा 02, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी. एक्ट) इन्द्र प्रकाश द्वारा 03, नोडल अधिकारी, लोक अदालत/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह द्वारा 06, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ई.सी.एक्ट) मनोज कुमार मिश्रा द्वारा 04 तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-प्रथम द्वारा 03 मामलों का निस्तारण किया गया।
इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस विशेष लोक अदालत के अवसर पर वादकारियों को सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया था। जनपद न्यायाधीश, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव द्वारा इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, अधिवक्तागण, फाइनेन्सियल कम्पनी, न्यायालय के कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

🕔 मोहम्मद बिलाल

29-05-2022-


बहराइच 29 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक...

Read Full Article
लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ठगने वाली महिलाएं  गिरफ्तार

लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ठगने वाली महिलाएं गिरफ्तार915

👤29-05-2022-

अयोध्या
पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली दो महिलाएं को  गिरफ्तार किया। यह दोनों महिलाएं लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर अवैध धन वसूलने का कार्य करती थी।  एक कर्मचारी से  3 लाख रुपये इन दोनों महिलाएं ने मांगे थे रुपए ना देने पर यौन शोषण के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी इनके द्वारा दी गई थी, जिसकी जानकारी होने पर कैंट पुलिस थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह  अपनी टीम के साथ कौशलपुरी कॉलोनी से इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया।  महिलाओं की पहचान थाना तारुन नि0 खेमीपुर निधियावां की किरण सिंह पत्नी कुलदीप सिंह व थाना इनायतनगर नि0 कदमपुर की खुशबू उर्फ़ सीमा शमा पुत्री मोहर्रम अली के रूप में हुई।

🕔राकेश सिंह

29-05-2022-


अयोध्या
पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली दो महिलाएं को  गिरफ्तार किया। यह दोनों महिलाएं लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर अवैध धन वसूलने का कार्य करती थी। ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article