Back to homepage

Latest News

पत्रकारिता दिवस पर उपजा ने गोष्ठी का किया आयोजन

पत्रकारिता दिवस पर उपजा ने गोष्ठी का किया आयोजन 642

👤30-05-2022-

रुदौली। अयोध्या- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उपजा के जिला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारिता के समक्ष उत्पन्न समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में बड़ा अंतर है पहले संसाधन नहीं थे कई कई दिन गुजर जाते थे तब खबर पढ़ने को मिलती थी। आज हमारा संगठन बहुत ही मजबूत है, सभी में एकता की आवश्यकता है।तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता चुनौती भरा कार्य हो गया है। निर्धारित मापदंडों को स्थापित करते हुए लोक तांत्रिक परंपराओं के अनुरूप अपनी लेखनी का सामाजिक विकास की दिशा में सदुपयोग करना ही पत्रकारिता है।देश को आजाद कराने में हिंदी पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा है।आजाद भारत में वर्तमान समय में भी हिंदी पत्रकारिता की बहुत अहम भूमिका है।उन्होंने कोरोना काल में पत्रकारों के कार्यो की सराहना की।उन्होंने पत्रकारों से संगठित रहते हुए जनसमस्याओं व भ्रष्टाचार को उजागर करने पर बल दिया।अनिल कुमार पांडे ने विगत दिनों उपजिलाधिकारी न्यायिक ने बदसलूकी की थी जिसका संज्ञान लेते हुए आगामी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को मांगपत्र देने का आह्वान किया।अलीम कशिश ने एक दूसरे की बुराई करने से बचने व एकता बनाए रखना के लिए कहा।अनिल मिश्रा साजन ने कहा हमें पत्रकारिता करनी चाहिए चाटुकारिता नहीं। मुदस्सिर हुसैन ने कहा पत्रकारिता बहुत ही गौरवान्वित पद है हम सबको एकजुट रहना चाहिए कलम एक ऐसा हथियार है जिससे बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती हैं हम सबको एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है।पत्रकारिता को स्वच्छ व साफ रखनी चाहिए हमें बुनियादी मुद्दों को उजागर करना चाहिए यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।इसके अलावा गोष्ठी को सतीश यादव,अम्ब्रेश यादव पप्पू, ललित कुमार गुप्ता,पवन कुमार, नितेश सिंह,मोहम्मद वकास,मुनीर अंसारी,रमेश पांडे,अमरेश यादव,रियाज़ अन्सारी, दरवेश खान,राजेन्द्र कुमार यादव व अमरनाथ यादव आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने व रूदौली में प्रेस क्लब की स्थापना की मांग की।गोष्ठी की अध्यक्षता जगदम्बा श्रीवास्तव ने व संचालन अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने किया।

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


रुदौली। अयोध्या- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उपजा के जिला सचिव...

Read Full Article
सोहावल समदा की मिट्टी से बनाया जा रहा है मियां बाकी फारेस्ट

सोहावल समदा की मिट्टी से बनाया जा रहा है मियां बाकी फारेस्ट87

👤30-05-2022-

अयोध्या। पक्षी बिहार के रूप में विकसित की जा रही 9 करोड़ से ज्यादा की समदा झील बिकास परियोजना से खुदाई कर डंपरों से  मिट्टी को झील से बाहर ले जाकर कंही और पटाई कराए जाने से सवाल खड़े किए जा रहे है। स्थानीय ग्रामीण और इलाकाई लोग इसे लाखो रु का खेल बताकर एतराज जता रहे है इनका कहना है समदा की उपजाऊ मिट्टी का प्रयोग केवल समदा में ही किया जाना शासन ने तय किया है केवल मिट्टी से ही यहाँ सारा निर्माण होना है ऐसे में झील की मिट्टी को लगातार कई दिनों से बड़े बड़े डंपरों से रायबरेली रोड की तरफ ले जाया जाना किसी बड़े घोटाले को संकेत देता है। समदा बिकास परियोजना की शुरुवात हुए दस दिन भी नही बीते कि इसे लेकर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगने लगे है आरोप स्थानीय वह ग्रामीण लगा रहे है जिनकी जमीनें समदा के आसपास होने से चपेट में आ गयी है। 24 घंटे शासन की नीति और परियोजना को लेकर खंगालने वाले इन ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जमीन हमारी और हमारे राजस्व गावों की है और इसके गोरख धंधे से खरीद फ्रोस्त कर निर्माण इकाई से जुड़े लोग लाखो रु की अबैध कमाई कर रहे है मोइया के पूर्ब प्रधान अशोक सिंह कोला के लाल मोहम्मद आदि की शिकायत माने तो माना जा रहा है नगर निगम से साठ गांठ कर निर्माणाधीन रायबरेली हाइवे के ठेकेदार और समदा के ठेके दार के बीच किसी समझौते से लाखो की मिट्टी हाइवे की पटाई में जा रही है यही नही रात के अंधेरे में   बिक्री की मिट्टी से कुछ स्थानीय लोग भी फायदा उठा रहे है। जब कि इस संबंध में जब नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह से जानकारी ली गयी तो इन्होंने बताया समदा की मिट्टी से जिले की साई दाता कुटी पर मियां वाकी फारेस्ट बनाया जा रहा है वही मिट्टी भेजी जा रही है

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


अयोध्या। पक्षी बिहार के रूप में विकसित की जा रही 9 करोड़ से ज्यादा की समदा झील बिकास परियोजना से खुदाई कर डंपरों से  मिट्टी को झील से बाहर ले जाकर कंही और पटाई कराए...

Read Full Article
ब्लाक स्तर पर बना मिनी स्टेडियम धन एवं देखरेख के आभाव मे हुआ जर्जर

ब्लाक स्तर पर बना मिनी स्टेडियम धन एवं देखरेख के आभाव मे हुआ जर्जर396

👤30-05-2022-

सोहावल -अयोध्या ।डेढ दशक, पूर्व मंडी परिषद द्वारा सोहावल ब्लाक कौटडीह सरैया ग्राम सभा स्थित प्रांतीय रक्षक युवक मंडल दल  की देख रेख मे मिनी स्टेडियम बनाया गया। दल की देखरेख मे मंडल स्तर के युवाओ के लिए खेल कूद जिम जैसी आवश्यकता सुविधाओ से युक्त प्रतिभा को उभारने कर जिला,प्रदेश स्तर पर पहुंचाने की मद मे बना स्टेडियम देखरेख के आभाव मे चाहर दीवारी टूट गयी। लाखो रुपये से निर्मित साज सज्जा से सुशोभित करने के लिए व्यायाम शाला मे उपयोग होने वाले उपकरण की खरीददारी हुई। बावजूद इसके अधिकारिक जिम्मेवारी नही होने के कारण चहारदीवारी तथा कमरे के शीशे खिडकी बिजली की तारे आदि गल कर बेकार  उपकरण गायब हो जाने क्षेत्र के युवाओ को  उक्त सुविधा से महरुम होना पड़ गया। क्षेत्र एवं युवा मंगल दल सदस्य रमा कांत तिवारी अधिवक्ता कपिल देव त्रिपाठी रम ल्ला सिंह का आरोप है कि युवाओ की सुविधा के लिए बने स्टेडियम मे भारी भीड़ होने के बाद भी आधिकारियो द्वारा नजरादंजगी करने से बनाई गयी समिति एवं दल भंग हो गये। दीवार गिरने छत की चदद्दर टूट गयी।ब्लाक स्तर का मिनी स्टेडियम की मरम्मत नही होने से आंसू बहा रहा है। क्षेत्र के युवा की प्रतिभा गांव मे ही दब कर रह गयी है।इस बाबत मे व्यायाम प्रशिक्षक अंकिता श्रीवास्तव ने जर्जर हालात को ठीक, करने के बारे मे बताया कि स्टेडियम का चार्ज मिलते ही हमने शासन द्वारा मांगे गये हालात एवं मरम्मत मे खर्च होने वाले धन का स्टीमेट विभागीय अधिकारियों को भेजा है। शीघ्र ही धन आवंटन होते ही कार्य शुरू कराकर पहले की तरह युवाओ के लिए प्रशिक्षण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। ,

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


सोहावल -अयोध्या ।डेढ दशक, पूर्व मंडी परिषद द्वारा सोहावल ब्लाक कौटडीह सरैया ग्राम सभा स्थित प्रांतीय रक्षक युवक मंडल दल  की देख रेख मे मिनी स्टेडियम बनाया गया।...

Read Full Article
खबर प्रमुखता से प्रकाशित होते ही पुनः नींद से जागे जिम्मेदार

खबर प्रमुखता से प्रकाशित होते ही पुनः नींद से जागे जिम्मेदार370

👤30-05-2022-


उन्नाव। प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अगले की कोरम के तहत निपटाया जा रहा था जिसकी खबर हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान ने प्रमुखता से प्रकाशित की जिससे पुणे जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के आदेशों की याद आ गई और तत्काल सुबह से ही ओवरलोडिंग नियम विरुद्ध संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा तथा ट्रैक्टर ट्राली की सघन चेकिंग करते हुए अन्य वाहनों की भी चेकिंग शुरू कर दी गई अनीता है मिलने पर 25 वाहनों के विरोध कार्रवाई की गई और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अनेक वाहनों में रिफ्लेक्टर भी लगवाए गए लेकिन नगर क्षेत्र से गैर जनपद जाने वाले वाहनों के अड्डा संचालकों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है अभी भी कई सड़कों पर जारी है तथा धनबालियो बहुबलियो के वाहनों पर भी किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया जा सका है।

ज्ञात हो कि शासन की मंशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस  के संयुक्त अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर व परिवहन विभाग से एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद द्वारा यातायात प्रभारी अरविंद पांडे के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग की गयी तथा बिना हेलमेट,सीट बेल्ट व ओवरलोडिंग वाहनों खिलाफ सख्त  कार्यवाही की करते हुए कुल 25 वाहनों के चालान किये गये। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगायी गयी।

🕔राजेश कुमार

30-05-2022-



उन्नाव। प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अगले की कोरम के तहत निपटाया जा रहा था जिसकी खबर हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान ने प्रमुखता...

Read Full Article
सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष सावित्री की विधि विधान से की पूजा

सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष सावित्री की विधि विधान से की पूजा 731

👤30-05-2022-

उन्नाव। वर्ष के ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। इस साल वट सावित्री व्रत के दिन काफी शुभ योग है। इस साल इस व्रत पर सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ सिद्धि योग बन रहा है जो काफी शुभ माना जा रहा है। बताया जाता है वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं. ऐसा कहा जाता है कि वट सावित्री का व्रत करवा चौथ जितना ही फलदायी होती है. इस साल वट सावित्री का व्रत सोमवार, 30 मई को रखा जाएगा. इस वर्ष जो महिलाएं पहली बार वट सावित्री का व्रत रखने जा रही हैं, उन्हें इसके नियम, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना चाहिए. वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं. ऐसा कहा जाता है कि वट सावित्री का व्रत करवा चौथ जितना ही फलदायी होती है. इस साल वट सावित्री का व्रत सोमवार, 30 मई को है इस वर्ष जो महिलाएं पहली बार वट सावित्री का व्रत रखने जा रही हैं, उन्हें इसके नियम, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना चाहिए.
वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाओं को सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त होता है. यह उपवास ना सिर्फ पति की दीर्घायु के लिए रखा जाता है, बल्कि इससे घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता भी आती है. वट सावित्री का पर्व इस साल बेहद खास रहने वाला है. वट सावित्री के दिन सोमवती अमावस्या और शनि जयंती भी मनाई जाएगी. इसके अलावा, सुबह के वक्त सर्वार्थ सिद्धि योग और सुकर्मा योग भी लग रहा है. ऐसे शुभ संयोग में वट सावित्री का व्रत रखना अपने आप में लाभकारी होगा.

इनसेट

पूजन सामग्री 

वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाओं को दो टोकरियों में पूजा का सामान सजाकर रखना चाहिए. इसमें सावित्री और सत्यवान की मूर्ति, कलावा, बरगद का फल, धूप, दीपक, फल, फूल, मिठाई, रोली, सवा मीटर का कपड़ा, बांस का पंखा, कच्चा सूत, इत्र, पान, सुपारी, नारियल, सिंदूर, अक्षत, सुहाग का सामान, भीगा चना, कलश, मूंगफली के दाने, मखाने का लावा जैसी चीजें शामिल होती हैं.

🕔राजेश कुमार

30-05-2022-


उन्नाव। वर्ष के ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बरगद के पेड़...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण730

👤30-05-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय उन्नाव में स्थित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा दवाओं की उपलब्धता के संबंध में उपस्थित कर्मी से जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उन्नाव से जिला चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी की तथा निर्देशित किया गया की जिला चिकित्सालय में प्रत्येक दशा में समस्त आवश्यक दवाएं   उपलब्ध रहें तथा कोई भी दवा किसी भी चिकित्सक द्वारा बाहर की न लिखी जाए। साफ-सफाई भी संतोषजनक न पाए जाने पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया।

🕔राजेश कुमार

30-05-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय उन्नाव में स्थित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा दवाओं की उपलब्धता के संबंध में उपस्थित कर्मी...

Read Full Article
शाम होते ही शराब की दुकान पर लग जाता जमावड़ा, राहगीरों को हो रही परेशानी

शाम होते ही शराब की दुकान पर लग जाता जमावड़ा, राहगीरों को हो रही परेशानी781

👤30-05-2022-
बाजार शुकुल अमेठी। कस्बे के रानीगंज रोड अंग्रेजी शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का लग जाता जमावड़ा, जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार रानीगंज रोड स्थित शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का मेला लग जाता है।जिसमें मेन रोड से लगाकर दुकान तक वाहन भी खड़े रहते हैं और लोग शराब लेकर काफी रफ्तार में दुकान के पास से  निकाल कर सामने जाकर शराब पीकर हुड़दंग करते देखा जा रहा है इन्हीं वजह से आसपास रह रहे लोगों व सड़क पर निकल रहे राहगीरों को अक्सर एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है कहीं-कहीं छोटी मोटी घटनाएं भी घटित होती रहती है। लेकिन ना तो अंग्रेजी शराब व बियर शॉप के मालिक इस पर गौर करते हैं और ना तो जिम्मेदार हो रही इस भयंकर भीड़ पर संज्ञान लेते हैं। समय रहते अगर जिम्मेदार अंग्रेजी शराब व बीयर शॉप पर हो रही भीड़ पर ध्यान न दिए तो कभी ना कभी राहगीरों को भयंकर खतरे का सामना करना पड़ सकता है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

30-05-2022-

बाजार शुकुल अमेठी। कस्बे के रानीगंज रोड अंग्रेजी शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का लग जाता जमावड़ा, जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को खतरा बना रहता है। जानकारी...

Read Full Article
अधिकार मंच के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर 2 जून को होने वाली तोड़ फोड़ की कार्रवाई पर रोक की मांग

अधिकार मंच के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर 2 जून को होने वाली तोड़ फोड़ की कार्रवाई पर रोक की मांग748

👤30-05-2022-

रूदौली। अयोध्या- नगर पालिका परिषद रूदौली का अभियान अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि लोनिवि द्वारा भेलसर इन्हौना मार्ग पर लाल निशान लगा कर 02 जून 2022 से ज़द में आए दुकान व मकान को तोड़ने का फरमान सामने आ गया,जिससे विशेषकर नगर के अंदरूनी भाग में बसे लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया। कोरोना काल से अभी पूरी तरह लोग उभर भी नहीं पाये हैं। कारोबार अभी भी पटरी पर नहीं आया है। उस पर तोड़ फोड़ की आशंका ने लोगों की नींदें उड़ा दी है
इसी उपलक्ष्य में व्यापार अधिकार मंच के नगर अध्यक्ष हाजी अमानत अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने की मांग छेत्रिय विधायक राम चन्द्र यादव से की है प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद अतीक खान, राजेश बंसल, हनीफ अंसारी आदि लोग शामिल थे। विधायक ने तमाम बातों को गम्भीरता से सुनने के बाद 02 जून को व्यापार मंडल,लोनिवि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से वार्ता कर के कोई उचित रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है।

🕔tanveer ahmad

30-05-2022-


रूदौली। अयोध्या- नगर पालिका परिषद रूदौली का अभियान अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि लोनिवि द्वारा भेलसर इन्हौना मार्ग पर लाल निशान लगा कर 02 जून 2022 से ज़द में आए दुकान व मकान...

Read Full Article
दुर्घटना में मृत बच्चियों को पूर्व विधायक शोभा सिंह ने दिया 2 लाख का चेक

दुर्घटना में मृत बच्चियों को पूर्व विधायक शोभा सिंह ने दिया 2 लाख का चेक336

👤29-05-2022-

सोहावल अयोध्या
 बीते साल  दिसंबर को थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज में ट्रक पलटने से तीन किशोरियों की हुई मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन जाग गया। पांच माह बीत जाने के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो-दो लाख का चेक दिया गया। अंजली मौर्या  पुत्री अनिल मौर्या और 
सृष्टि कनौजिया  पुत्री       संजय कनौजिया निवासी मुमताज नगर व शिवानी पाल पुत्री  शिव दयाल पाल निवासी ग्राम भीखन पुर दुर्घटना में यह तीनों मृतक हो गई थी।
    सांसद लल्लू सिंह और विधायक अमित सिंह चौहान के काफी प्रयास के बाद परिजनों को उनके निवासी स्थान मुमताज नगर गांव में जाकर पूर्व प्रधान शिवशंकर मौर्या की उपस्थिति में पूर्व  विधायक शोभा सिंह चौहान व सांसद लल्लू सिंह ने मृतक के पिता को चेक   दिया। इस दौरान एसडीएम अनुराग प्रसाद, लेखपाल रामयज्ञ सिंह, लेखपाल जितेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान शिव शंकर मौर्या व अमरनाथ यादव भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस घटना ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। सुबह स्कूल को साइकिल से निकली आर्यकन्या की तीनों छात्राओं पर प्याज से लदा ट्रक पलट गया था।

🕔tanveer ahmad

29-05-2022-


सोहावल अयोध्या
 बीते साल  दिसंबर को थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज में ट्रक पलटने से तीन किशोरियों की हुई मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन जाग गया। पांच माह...

Read Full Article
अखिल भारतीय महासम्मेलन को लेकर शिवसेना ने की बैठक

अखिल भारतीय महासम्मेलन को लेकर शिवसेना ने की बैठक600

👤29-05-2022-

आज 5 जून को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के  दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन युवा के कोर कमेटी की एक बैठक घसियारीपुरा स्थित जिला कार्यलय में हुई । जिसकी अध्यक्षता युवा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने की ।
बैठक में वैश्य वर्ग के दिल्ली चलो अभियान को गति देने के लिए व्यापक जनसंपर्क के लिए कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुप्ता के अगुवाई में व्यपारियो से और जिला प्रभारी संजय गुप्ता को  वैश्य समाज के विभिन्न उपवर्ग के अध्यक्ष और कार्य समिति के सदस्यों से संपर्क करके और उन्हें आमंत्रण पत्र देकर  ज्यादा से ज्यादा लोगो को बहराइच से दिल्ली चलने और वैश्य समाज के सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनी । 
इसके पूर्व मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि आगामी 5 जून को दिल्ली के ताल कटोरा में जो वैश्य समाज की बैठक हो रही है ,वह वैश्य समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,क्योकि ये एक मौका है दुनिया को वैश्य समाज की ताकत दिखाने का । आज वैश्य समाज विभिन उपवर्गों में विभाजित है जिसकी वजह से उसकी ताकत भी विभाजित है , जिस तरह से बिखरे हुए 100  मोती से ज्यादा मोती की एक माला का मूल्य अधिक होता है ,उसी तरह से विभिन्न उपवर्गों में विभाजित वैश्य समाज से ज्यादा ताकतवर संगठित वैश्य समाज होगा ,और आज के समय मे जब संख्या का महत्व ज्यादा है तो ये और भी ज्यादा जरूरी है कि वैश्य समाज संगठित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करे । और ये मौका हम लोगो को 5 जून को दिल्ली में मिल रहा है ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ,जिला प्रभारी संजय गुप्ता, नीतीश गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, अभिषेक वैश्य ,महेश गुप्ता ओम, सत्य प्रकाश जैसवाल, राज गुप्ता आदि लोग उपस्थित हुए ।

🕔मोहम्मद बिलाल

29-05-2022-


आज 5 जून को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के  दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन युवा के कोर कमेटी की एक बैठक घसियारीपुरा स्थित जिला कार्यलय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article