Back to homepage

Latest News

अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी समिति  बांगरमऊ द्वारा 12 किसानों को दी गई आर्थिक सहायता

अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी समिति बांगरमऊ द्वारा 12 किसानों को दी गई आर्थिक सहायता102

👤27-05-2022-

उन्नाव।उपजिलाधिकारी बांगरमऊ  अंकित शुक्ला ने बताया की मण्डी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी समिति  बांगरमऊ के  ग्राम सहदानी,देवगाँव सफीपुर,भिखारीपुर, निहालपुर,सेतुवाही,भिखारीपुर पतासिया  में मार्च व अप्रैल में अग्निकांड में प्रभावित कृषकों को ऑनलाइन आवेदन के आधार पर कुल 12 कृषकों को  48630.00 की  वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए तहसील सभागार में  चेक वितरण किया गया। उन्होंने बताया मण्डी सचिव औगेश कुमार दुबे द्वारा मण्डी परिषद की संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों व उपस्थित  किसानों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सभापति / उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला की स्वीकृति के उपरांत मण्डी सचिव औगेश कुमार दुबे , मंडी निरीक्षक पंकज कुमार,लिपिक आयुष रंजन ,कंप्यूटर आपरेटर अजय कुमार शुक्ला तथा स्थानीय लेखपाल , आदि सभी किसान उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

27-05-2022-


उन्नाव।उपजिलाधिकारी बांगरमऊ  अंकित शुक्ला ने बताया की मण्डी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न793

👤27-05-2022-

जिलाधिकारी ने संबंधित को दिए कड़े निर्देश,मताहतो के छूटे पसीने
उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी व परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण एवं सुधारात्मक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा समस्त ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण कर लिया जाए जनपद उन्नाव में दुर्घटना होने की संख्या इतनी अधिक है जोकि आपत्तिजनक है। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को कमेटी की गंभीरता को समझने हेतु आदेशित किया उन्होंने कहा रोड सेफ्टी में जनपद का नाम अच्छे नंबर पर आना चाहिए। शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने की कड़े निर्देश दिए।  उन्होंने कहा रोड साइन जरूर लगवाएं, ब्लैक स्पॉट अवश्य बनने चाहिए, जहां ब्लैक स्पॉट बनेगा वहां कलर भी होना चाहिए, ज़ेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड अगर एक हफ्ते के अंदर नहीं बने तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी। एक हफ्ते बाद एआरटीओ प्रगति से अवगत कराएंगे वरना शासन को रिपोर्ट भेजेंगे संबंधित अभियंताओं के खिलाफ। उन्होंने कहा डग्गामार वाहनों को बंद करवा दिया जाए, बिना लाइसेंस के कोई गाड़ी नहीं चलेगी, इमरजेंसी मेडिकल प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा बिना फिटनेस, लाइसेंस, चरित्र सत्यापन के कोई भी वाहन नहीं चलना चाहिए। अगर कोई भी विद्यालय वाला अनफिट वाहन चलाता है तो उसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जरूर निकलवाए। उन्होंने कहा मार्ग दुर्घटना का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। हम सभी सामूहिक रूप से प्रयास करके मुख्यमंत्री द्वारा वी सी के माध्यम से दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे तो तमाम जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने कहा सड़क पर बिना लाइसेंस व फिटनेस के एक भी वाहन नहीं दिखना चाहिए वाहनों के आने-जाने की पर्याप्त सुविधा होगी तो दुर्घटना नहीं होगी। बैठक में ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, एनएचएआई यूपी डा के टोल प्लाजा पर उपलब्ध एंबुलेंस तथा क्रेनों के संचालन की समीक्षा, बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, चालक/परिचालक लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन की समीक्षा, नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत संचालित ढाबों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा, राजमार्गों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा एवं वाहनों के सुगम संचालन पर विचार विमर्श, अतिक्रमण हटाने हेतु की गई कार्यवाही आदि बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

27-05-2022-


जिलाधिकारी ने संबंधित को दिए कड़े निर्देश,मताहतो के छूटे पसीने
उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सड़क...

Read Full Article
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी तमन्चे के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी तमन्चे के साथ गिरफ्तार702

👤27-05-2022-

मवई अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मवई नीरज सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी मवई नीरज सिंह ने बताया कि बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिपाही सुशील कुमार,सौरभ यादव तथा सचिन के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।जब वह भक्तनगर चौराहा (मीरमऊ) के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खड़ा था।पुलिस को देखकर जब वह छिपने का प्रयास करने लगा इस पर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने सिपाहियों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी तलाशी लेने लगे।तलाशी के दौरान उसके पास एक तमंचा 315 बोर तथा दो जीवित कारतूस मिले।अभियुक्त की पहचान मवई थाना के ग्राम हुनहुना के वसीम पुत्र सिद्दीक के रूप में हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि वसीम के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत चार गैंगेस्टर एक्ट,गुंडा एक्ट सहित मवई थाना में नौ तथा गोवध निवारण अधिनियम के तहत पटरंगा थाना में एक मुकदमा पहले से ही दर्ज है।थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि वसीम को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

🕔tanveer ahmad

27-05-2022-


मवई अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मवई नीरज सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार...

Read Full Article
चार अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर बरामद किये अवैध तमंचा, कारतूस ,बाइक 50 हजार नगद रुपये

चार अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामद किये अवैध तमंचा, कारतूस ,बाइक 50 हजार नगद रुपये186

👤27-05-2022-

अयोध्या।पुलिस व बदमाशों से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर बरामद किए अवैध असलहा कारतूस बाइक व 50 हजार नगद रुपये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया बीती रात थाना रुदौली क्षेत्र में स्वाट टीम व रुदौली पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई। अपराधी बाइक से रुदौली की तरफ जा रहे थे मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं तभी पुलिस ने इनका पीछे करते हुए ग्राम गोरिया मऊ पावर ग्रिड के पास घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, पुलिस की फायरिंग से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है। इन अपराधियों के पास से  3 अवैध तमंचा 312 बोर, 7 जिंदा कारतूस, दो बाइक up50 bj 6149 सुपर स्प्लेंडर व एक बिना नंबर की बरामद हुई है। साथ ही 50हजार रुपये नगद बरामद हुए है,ये अंबेडकर नगर के हिस्ट्रीशीटर भी है। इनके ऊपर पहले से ही आसपास जनपदो में अपराधिक इतिहास रहा है। इनके ऊपर पूर्व से ही 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान  थाना अलापुर जनपद अंबेडकर नगर के अवधेश निषाद पुत्र  दयाराम निषाद, अमीर उल्लाह पुत्र जान मोहम्मद,  इंद्रेश निषाद पुत्र मुखलाल, थाना बसखारी के राजेंद्र निषाद पुत्र श्री राम के रूप में हुई।

🕔 राकेश सिंह

27-05-2022-


अयोध्या।पुलिस व बदमाशों से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर बरामद किए अवैध असलहा कारतूस बाइक व 50 हजार नगद...

Read Full Article
राना जी फाउंडेशन के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

राना जी फाउंडेशन के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन405

👤27-05-2022-
अयोध्या
25 मई/2022 दिन बुधवार की शाम को रफीक शादानी एवं इस्लाम सालिक साहब की याद में नेशनल ब्रेंस अकेडमी स्कूल के प्रांगण में RANA G FOUNDATION द्वारा ईद मिलन समारोह मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का संचालन मशहूर शायर मुजम्मिल हुसैन फिदा ने की शोभनाथ ,‘अनाड़ी’ जी की अध्यक्षता में हाफिज सादिक अमीन द्वारा ईश्वरीय पुस्तक कुरान पाक के श्लोक और अनुवाद से करते हुए ज़ैद नामक बच्चे से अल्लामा इक़बाल की बहुत प्रसिद्ध बच्चों की दुआ नामक नज़्म से बहुत खूबसूरत आवाज़ में,, लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी,, से किया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच पर उपस्थित माननीयों का परिचय कराते हुए सम्मानित किया,,
इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश और विदेश में अपने शहर फैजाबाद के नाम को रौशन करने वाले हर दिल अज़ीज़ हास्य कवि,, रफीक सदानी और गंभीर चिंतन के शायर इस्लाम सालिक साहब की याद को ताज़ा करने और उनके चाहने वालों को एकत्रित करना और समाज को प्यार मुहब्बत भाई चारा का संदेश देना है,,, इसी कड़ी में एहतेशाम खान, फामी, ने अपने पिता इस्लाम सालिक साहब की कविता पढ़ी और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम को बहुत दिनो से करना चाहता था लेकिन लॉक डाउन और उसके बाद बढ़ती समस्याओं के कारण इतना विलंब हुआ! लेकिन अब हमारे नेशनल ब्रेन एकेडमी स्कूल के प्रांगण में कवियों और शायरों का कार्यक्रम अब चलता रहेगा!
 फाउंडेशन अध्यक्ष फर्रुख सईद खां ने फाउंडेशन का परिचय कराते हुए कहा कि समाज के उत्थान और उत्तम भविष्य के लिए सदैव कार्यरत रहने वालों का RANA G FOUNDATION स्वागत करता है सबके लिए द्वार खुले है सब का पूरा समर्थन करने का वादा करता है! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोज़ ख़ान गब्बर रहे,विशिष्ठ अतिथि इरफ़ान सिद्दीकी साहब, प्रिंसिपल दर्सगाह ए इस्लामी मुगलपुरा रहे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर के मशहूर कवि शोभनाथ अनाड़ी जी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शाहनवाज आलम (यूनियन बैटरी), डा मो. अहमद,दिलशाद भाई,एजाज अहमद(बावर्ची), मो दानिश सोनी, मास्टर शफीक, मो सादिक, अम्मार अहमद, नेशनल ब्रैंस एकेडमी के निर्देश एहतेशाम खां फामी, अज्ञात सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू भाई, अबूजर, उसैद अहमद,सद्दाम खान आदि ने मुख्य रूप से योगदान दिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनाब शाहिद जमाल, जनाब सलाम जाफरी,जनाब इल्तेफात माहिर ,जनाब राम दुलारे यादव ‘बौद्ध’,नीरज सिन्हा ‘नीर’, एड. डी  शर्मा, जनाब शोभनाथ अनाड़ी,जनाब मुज़म्मिल फिदा, जनाब मोतीलाल तिवारी, मास्टर मो. शफीक साहब , नजमी कमाल साहब ‘गोंडवी ,’
ने अपने कीमती अशआर और कविता पढ़ कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
छोड़ कर जाने लगे हमको इक इक करके बुज़ुर्ग,
कैसे बच्चों की तरह कोई शरारत की जाये।(शाहिद जमाल)
वह भी जान देते हैं हम भी फिदा हैं उन पर
बे वजह परेशां हैं लोगों आने जाने पर (मुज़म्मिल फिदा)
आप भी अपनी इसलाह खुद कीजिए 
शहर में आया है जादूगर नया (सलाम जाफरी)
को लोगों ने खूब सराहा।
,इसके बाद,, नजमी कमाल गोंडवी ने अंतिम ईश दूत हज़रत मोहम्मद साहब सब के लिए शीर्षक पर बोलते हुए कहा कि दुनिया में सभी धर्म के विद्वानों ने मोहम्मद साहब को सम्पूर्ण मानव जगत के लिए आदर्श बताया है,,, इस लिए सब को अधिकार है कि उनके जीवन और संदेश का अध्यन करें,, और आयोजन में उपस्थित लोगों को उपहार में पुस्तक भेंट किया।, कार्य क्रम के अंत में ज़मीर राना,,RANA G FOUNDATION के निदेशक, ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि,, भविष्य में फाउंडेशन मेडिकल चेकअप कैंप और मिस्टर अयोध्या बॉडी बिल्डिंग शो  कंपटीशन भी करवाएगा, समापन की घोषणा कार्यक्रम की निजामत कर रहे मुजम्मिल फिदा ने की।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर मुस्तफा ख़ान(निदेशक फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल), इं अली आरिफ, मास्टर अलीमुल्लाह साहब(वाइस प्रिंसिपल दर्सगाह ए इस्लामी),अब्दुल गफ्फार फलाही,सद्दाम खान उमर मुस्तफा खान, मो अरबी, साबिर राइन, लाल जी वर्मा, सुधाकर दयाल , एजाज अहमद सिद्दीकी,जावेद खां रौनाही,सैय्यद सलमान,सलीम सभासद, मो कदीर,बख्तियार खान, मो कमर राइनी ,जियाउल हक़, मो दानिश ज्वेलरी हाउस, Dr शोएब आदि उपस्थित रहे।।

🕔तुफ़ैल अहमद

27-05-2022-

अयोध्या
25 मई/2022 दिन बुधवार की शाम को रफीक शादानी एवं इस्लाम सालिक साहब की याद में नेशनल ब्रेंस अकेडमी स्कूल के प्रांगण में RANA G FOUNDATION द्वारा ईद मिलन समारोह मुशायरा एवं...

Read Full Article
बांगरमऊ सर्किल क्षेत्र में मिलावटी ताड़ी का कारोबार धड़ल्ले से है जारी आबकारी विभाग मौन

बांगरमऊ सर्किल क्षेत्र में मिलावटी ताड़ी का कारोबार धड़ल्ले से है जारी आबकारी विभाग मौन654

👤26-05-2022-

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा गांवों में ताड़ के पेड़ों से ताड़ी निकालने और मिलावट कर बिक्री करने का कारोबार सरेआम धड़ल्ले से जारी है।आबकारी विभाग इस अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के बजाय एक-दो धंधेबाजों का चालान कर सिर्फ औपचारिकता निभाने में जुटा हुआ है।  क्षेत्र के ख़्वाजगीपुर हेम्मा, नौबतगंज, जमुनिहा बंगर , खारपुरवा, डहन, छतरापुर, जगटापुर, बहलोलपुर,  भवानीखेड़ा, गोल्हुआपुर, ततियापुर, देवरिया, कुशराजपुर व बल्लापुर आदि सहित करीब आधा सैकड़ा गांवों में ताड़ के पेड़ों से ताड़ी निकालकर बड़े पैमाने पर खुलेआम बिक्री की जा रही है। पियक्कड़ों की भीड़ बढ़ने पर अवैध धंधेबाज ताड़ी में मिलावटखोरी करने से भी नहीं चूकते हैं। इन सभी गांव में ताड़ के पेड़ों के झुंड के बीच पियक्कड़ों का जमघट किसी भी समय देखा जा सकता है। लेकिन खासतौर पर सुबह और शाम नशेबाजों की तादाद अच्छी खासी हो जाती है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ताड़ी में नशीले पदार्थों को मिला दिया जाता हैं। ग्रामीणों के अनुसार मिलावटी नशीली ताड़ी के इस्तेमाल से किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक राजलक्ष्मी ने बताया कि अब तक ताड़ी के 7 अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और करीब दो दर्जन ताड़ के पेड़ों के हत्थे भी कटवाए जा चुके हैं। जल्द ही अवैध ताड़ी विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।


चिकित्सक के अनुसार मिलावटी ताड़ी से पाचन तंत्र खराब होता और जाती हैं जान

 स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के अनुसार मिलावटी ताड़ी पीने से पाचन तंत्र अनियंत्रित हो जाता है और ताड़ी में मिलाया गया नशीला पदार्थ दिमाग पर भी बुरा असर डालता है । इसके अलावा अधिक मात्रा में पीने से मनुष्य की जान भी जा सकती है। उधर ताड़ी अड्डे पर मौजूद कई रोजमर्रा पियक्कड़ों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ताड़ के पेड़ की ताड़ी खासकर तपेदिक की पुरानी मर्ज के लिए रामबाण है। इसके अलावा गठिया बाई जैसी बीमारी में भी ताड़ी लाभकारी है। इसीलिए वह प्रतिदिन ताड़ी का सेवन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाज में व्याप्त ऐसी भ्रांति को दूर कर लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है।

🕔राजेश कुमार

26-05-2022-


उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा गांवों में ताड़ के पेड़ों से ताड़ी निकालने और मिलावट कर बिक्री करने का कारोबार सरेआम धड़ल्ले से जारी है।आबकारी...

Read Full Article
सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर बाबा का चला बुलडोजर की गई कठोर कार्रवाई

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर बाबा का चला बुलडोजर की गई कठोर कार्रवाई297

👤26-05-2022-

उन्नाव। सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भारी पुलिस बल व एन0एच0ए0आई0 की टीम द्वारा कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदनखेड़ा चौराहा से लेकर लखनऊ बाइपास तक हाइवे के दोनो तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया जहां जहां पर बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण कारियो पर जमकर गरजा और अतिक्रमण साफ कर कई लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कठोर कार्रवाई भी की गई साथिया चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा नेशनल हाईवे के किनारे अतिक्रमण किया गया तो दंडात्मक कठोर कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

26-05-2022-


उन्नाव। सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भारी पुलिस बल व एन0एच0ए0आई0 की टीम द्वारा कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदनखेड़ा चौराहा से लेकर लखनऊ बाइपास...

Read Full Article
दिगरौता में पशुचर की जमीन को जोतकर ज्वार की बुवाई करी

दिगरौता में पशुचर की जमीन को जोतकर ज्वार की बुवाई करी 559

👤26-05-2022-

आगरा। मुख्य विकास अधिकारी आगरा के आदेशानुसार खेरागढ़ तहसील की ग्राम पंचायत दिगरौता में पशुचर की जमीन पर ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी ने जुताई करा कर, ज्वार की बुवाई कराई। जिससे गौशाला में गायों के लिए चारे की व्यवस्था हो सके। मौके पर पंचायत सहायक अधिकारी मोहन कुमार,ग्राम विकास अधिकारी उमा शंकर चाहर,पशुचर अधिकारी ओम प्रकाश चाहर और ग्राम वासी  मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। मुख्य विकास अधिकारी आगरा के आदेशानुसार खेरागढ़ तहसील की ग्राम पंचायत दिगरौता में पशुचर की जमीन पर ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी ने जुताई करा कर, ज्वार की बुवाई...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिबक्ताओं की हड़ताल जारी

उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिबक्ताओं की हड़ताल जारी430

👤26-05-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ में अधिबक्ताओं ने गुरुवार को एक बैठक आहूत की। जिसमें तहसील खेरागढ बार एसोसिएशन के अधिबक्ताओं ने उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से आ रही जनता के कामों की रुकावट को लेकर हड़ताल जारी है। अधिबक्ताओं ने समय पर नामांतरण की पत्रावलियों का निस्‍तारण ना होने व कुरा न्‍यायालय में लेखपालों के द्वारा ना करने व धारा 24 की पत्रावलियों में रिपोर्ट गलत न्‍यायालय में दाखिल करने आदि के संबंध में न्‍यायालयो में न्‍यायिक कार्य ना करने हेतु अनिश्चित कालीन हडताल जारी कर दी है। बैठक में बार एसोसिएशन के
अध्‍यक्ष श्रीनिवास शर्मा, संरक्षक चौ0 निहालसिंह, जयप्रकाश शर्मा,अजबसिंह सिकरवार,अशोक कुमार शर्मा, सचिव रविन्‍द्र प्रतापसिंह, कोषाध्‍यक्ष राजीव कुलश्रेष्‍ठ, सह सचिव, वासदेव सिंह परमार, जोगेन्‍द्रसिंह परमार, बच्‍चूसिंह राजपूत, रामवीर सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, राकेश कुमार कुशवाह,नरेन्‍द्र कुमार उर्फ रानू, ठाकुरदास, शिवदत्‍तदीक्षित, महेश श्रीवास्‍तव आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ में अधिबक्ताओं ने गुरुवार को एक बैठक आहूत की। जिसमें तहसील खेरागढ बार एसोसिएशन के अधिबक्ताओं ने उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से आ रही जनता के कामों...

Read Full Article
पुलिस ने बिना कारण पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने बिना कारण पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन856

👤26-05-2022-

आगरा। आगरा जनपद के थाना  फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक अखबार के पत्रकार द्वारा निष्पक्ष खबरों के प्रकाशित करने पर बौखलाए दबंग दरोगा एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने पत्रकार को थाने बुलाकर बिना कारण बताए अभद्र व्यवहार करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। इसी को लेकर पत्रकारों ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार प्रमेंद्र फौजदार जोकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा बीते दिनों निष्पक्ष खबरों को प्रकाशन करने को लेकर फतेहपुर सीकरी पुलिस बौखला गई जिसमें थाने में तैनात दबंग दरोगा नदीम खान एवं थाना प्रभारी के पद पर तैनात प्रशिक्षु महिला आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव पत्रकार की खबरों से बौखला गई। आरोप है कि थाने में तैनात दबंग दरोगा ने पत्रकार प्रमेंद्र फौजदार को फोन किया और कहा कि आपको थाना प्रभारी श्रुति श्रीवास्तव बुला रही हैं। जब कारण पूछा गया तो नहीं बताया। जिस पर पत्रकार ने थाना प्रभारी पद पर तैनात प्रशिक्ष आईपीएस अधिकारी के सरकारी फोन पर फोन किया और पूछा कि आप क्यों बुला रही हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि आप थाने आओ और मुझसे मिलो कुछ काम है। जिस पर विश्वास करते हुए पत्रकार प्रमेंद्र थाने पहुंचे जहां दबंग दरोगा नदीम खान और थाना प्रभारी पद पर तैनात महिला अधिकारी ने षड्यंत्र के तहत अभद्र व्यवहार करते हुए बुरी तरह से जलील करना शुरू कर दिया। कारण पूछने पर कई घंटे तक थाने में बिठाए रखा और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की दरोगा और महिला अधिकारी द्वारा बार-बार धमकी दी गई। पत्रकार को थाने में बैठाने को लेकर परिजन थाने पहुंचे यहां कारण पूछा तो दरोगा और महिला अधिकारी द्वारा पत्रकारों को बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग करके गंदी गंदी गालियां दी गई। अखबारों में प्रकाशित खबरों को लेकर दरोगा और महिला अधिकारी द्वारा बदले की भावना से पत्रकार के खिलाफ शांति भंग में चालान कर कार्रवाई कर दी। जिससे बिना कारण कार्रवाई को लेकर आगरा जनपद के पत्रकारों में दरोगा और अधिकारी के खिलाफ आक्रोश फैल गया। जिसे लेकर आगरा जनपद की सभी तहसीलों में एक साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर के आदेशानुसार सभी तहसीलों के अध्यक्षों ने एकत्रित पत्रकारों के साथ तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कारवाही की मांग की है। इसी क्रम में गुरुवार को तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक पत्रकारों ने तहसील खेरागढ़ परिसर पहुंचकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर दोषी दरोगा और महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विष्णु सिकरवार, प्रमोद उपाध्याय, सोनू सिंघल, सुमित गर्ग,अमित शुक्ला, अंकित शुक्ला, संतोष शर्मा, उत्कर्ष गर्ग,इस्माइल खा, गजराज शर्मा,अजय मोदी,भरत यशपाल शर्मा,दीपक सिकरवार,सचिन गुर्जर,सुमित सिंघल,पवन सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। आगरा जनपद के थाना  फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक अखबार के पत्रकार द्वारा निष्पक्ष खबरों के प्रकाशित करने पर बौखलाए दबंग दरोगा एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article