Back to homepage

Latest News

जन्मे बच्चो को पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान के तहत किया गया जागरूक

जन्मे बच्चो को पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान के तहत किया गया जागरूक970

👤24-05-2022-

उन्नाव।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वाराउक्त अभियान के अन्तर्गत पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत-06 माह तक के शिशुओं में केवल स्तनपान सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि मां का दूध शिशु के लिए अमृत के समान होता है तथा शिशु एवं बाल मृत्यु.दर में कमी लाने के लिए आवश्यक है कि जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान प्रारम्भ करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि मां का पहला गाढ़ा और पीला दूध कुदरती टीके का काम करते हुए तमाम बीमारियों से शिशु की रक्षा करता है। छह माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान कराना ही पर्याप्त होता है अलग से पानी देने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि मां के दूध से ही शिशु अपने लिए पर्याप्त पानी भी ग्रहण कर लेता है। इसके साथ ही उसका पोषण भी पूरा हो जाता है। कार्यक्रम के तहत निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार माह मई विकास खण्ड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर सामुदायिक आधारित गतिविधियाँ ;सीबीईद्ध गोद भराई गतिविधि का आयोजन किया गया तथा  पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान का संदेश दिया गया तथा जागरुकता अभियान चलाया गया।

🕔राजेश कुमार

24-05-2022-


उन्नाव।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वाराउक्त अभियान के अन्तर्गत पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत-06 माह तक के शिशुओं में केवल स्तनपान सुनिश्चित...

Read Full Article
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बना मौत का सफर प्रदेश सरकार परिवहन विभाग मौन

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बना मौत का सफर प्रदेश सरकार परिवहन विभाग मौन266

👤24-05-2022-

आज फिर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर मानक से अधिक सवारियां भरी डबल डेकर बस पलटी गति अधिक होने के कारण खंती में गिरी

हादसे में एक की मौत दो दर्जन सवारिया गंभीर घायल,,आखिर क्यों नहीं लग रहा अंकुश

उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे लोगों की सहूलियत के लिए बनाया गया था या स्वर्ग लोक जाने के लिए बनाया गया था इसका आकलन करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है जिस तरह से आगरा एक्सप्रेसवे लोगों के लिए अंतिम सफर साबित हो रहा है उससे तो यही लगता है कि परिवहन विभाग से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार तक आंख कान मुंह बंद करके मौन साधकर तमसबीन बन चुकी हैं इसी लिए किसी भी प्रकार नियम कानून ना लागू करके वाहन चालकों को खुली छूट दे रखी है जैसा कि आज फिर डबल डेकर बस चालक को नींद आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई है गति इतनी अधिक थी जिससे बस सड़क पर पलटने के बाद भी नीचे खंती में जा गिरी बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई जिससे आने जाने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाने का प्रयास कर रहे थे मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी की सहायता से बाहर निकाला जिसमे एक लोगो की मौत हो गई अन्य घायलों को उपचार के लिए भेजा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।      

आप लोगो को बताते चले कि औरास थाना क्षेत्र मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, उस समय हो गया जब डबल डेकर बस बिहार प्रांत से 55 सवारियो को बैठा कर राजस्थान के शहर जयपुर जा रही थी और बस चालक को नींद आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी,एक यात्री की मौत, 10 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर बनी हुई है,हादसे के बाद एक्सप्रेस वे से खंती में गिरी बस,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस को पहुंची  त्वरित मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मादत से बस में बैठी सभी सवारियों को निकाला घायलों को उपचार के लिए शव को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए भेज दिया जबकि आगरा एक्सप्रेसवे समाजवादी पार्टी ने जिस उद्देश्य से बनवाया था की लंबी दूरी तक जाने वालों लोगों को जहां बिना समय गवाए और जाम आदि से छुटकारा मिल सके तथा समय गवाएं बगैर अपने निर्धारित समय पर गाड़ताब्य को पहुंच सके लेकिन लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के संचालन में अमित अदाओं के चलते बेखौफ होकर कमर्शियल वाहन चालक अनलिमिटेड रफ्तार में मानक से अधिक सवारियों को बैठा कर और परमिट पर अंकित भार से बहुत अधिक सामान को ओवर लोडिंग करके फर्राटे भरने के साथ काले कारोबार वालों के धनपशु रात के अंधेरे में खेल खेलते रहते और सवारी वाहन चालक भी अवैध कमाई के चक्कर में भी करते रहते इसी लिए भी यह सुलभ हो गया इसी के चलते प्रतिदिन कहीं ना कहीं पर बड़े और गंभीर हादसे होते जा रहे हैं औरा समय लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार तथा परिवहन विभाग मौन साध कर बैठा हुआ है किसी भी प्रकार का कोई भी कठोर कार्यवाही नियम व कानून लागू नहीं कर रही है आखिर क्यों इसका सवाल तो प्रदेश सरकार या परिवहन विभाग ही  दे सकता है।

🕔राजेश कुमार

24-05-2022-


आज फिर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर मानक से अधिक सवारियां भरी डबल डेकर बस पलटी गति अधिक होने के कारण खंती में गिरी

हादसे में एक की मौत दो दर्जन सवारिया गंभीर...

Read Full Article
टॉप टेन अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

टॉप टेन अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार875

👤24-05-2022-

मवई पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम सेलार पुर मोड़ के पूरब स्थित एक झाड़ी में एक युवक संदिग्ध अवस्था मे छिपा है।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मौके पर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह को भेजा।उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने सिपाही सर्वजीत यादव तथा देवराज सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर वह छिपने का प्रयास करने लगा इस पर पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर तथा दो जीवित कारतूस बरामद हुए।पकड़े गये युवक की पहचान ग्राम नेवरा के इम्तियाज पुत्र मेराज के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इम्तियाज टॉप टेन का अपराधी है उसके विरुद्ध पूर्व में 6 मुकदमे गोवध निवारण अधिनियम ,पशु क्रूरता अधिनियम तथा 110 जी के तहत  दर्ज थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इम्तियाज को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

🕔tanveer ahmad

24-05-2022-


मवई पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम सेलार पुर मोड़...

Read Full Article
मानव तस्करी एवं सामूहिक बलात्कार के मुकदमे में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

मानव तस्करी एवं सामूहिक बलात्कार के मुकदमे में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार 360

👤24-05-2022-

 बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.05.2022 को मु0अ0सं0 193/2022 धारा  376D/377/370/344/363  भा0द0वि0 व 5G/6 पास्को एक्ट मे वाँछित चल रहे अभियुक्त- 1.धनीराम पंडित पुत्र जगतनरायन 2. अंकुश पुत्र धनीराम पंडित नि0गण रामपुर धोबियाहार थाना खैरीघाट बहराइच को मुखबीर खास की सूचना पर दलजीतपुरवा पुल के निकट से समय करीब 18.30 बजे एक वारगी दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण द्वारा पीडिता काल्पनिक नाम संजना उम्र 15 वर्ष को बिहार प्रान्त से खरीद कर अपने ग्राम रामपुर धोबियाहार लाकर बन्धक बनाकर सामूहिक बलात्कार एवं अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध स्थापित करते रहे । अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त का नाम पताः- 
 1.धनीराम पंडित पुत्र जगतनरायन 
 2. अंकुश पुत्र धनीराम पंडित नि0गण रामपुर धोबियाहार 
 थाना खैरीघाट बहराइच
पुलिस  टीमः- 
1. प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव
2. व0उ0नि0 श्री अशोक कुमार
3. हे0का0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह  
4.का0 वीरपाल यादव 
5.का0 सुनील कुमार।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-05-2022-


 बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध...

Read Full Article
सोहावल बाज़ार से गायब युवा अयोध्या में मिला

सोहावल बाज़ार से गायब युवा अयोध्या में मिला559

👤23-05-2022-

सोहावल अयोध्या ।  21 मई 2022 दिन शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे किन्हीं कारणवश घर से निकला युवा अप्पू कौशल पुत्र संजय कौशल निवासी नगरपंचायत सुचित्तागंज सोहावल बाज़ार जिला अयोध्या रविवार की मध्यरात्रि 12  बजे अयोध्या में रंजीत जी को मिला ! सोहावल तहसील में लोगो की सेवा करने वाले रंजीत जी ने अप्पू को देखते ही पहचान लिया और उसे प्यार से अपनी बाइक पर बैठा कर घर ले आये ! इस नेक कार्य के लिए दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष/ संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने रंजीत जी को प्रशस्ति पत्र देते हुए प्रोत्साहन राशि दे कर धन्यवाद अर्पित किया ! रंजीत जी ने बड़ा दिल दिखाते हुए प्रोत्साहन राशि को दि आयुष्मान फाउंडेशन को समाजकार्य हेतु वापस कर दी | श्री रंजीत ने बताया कि सोशल मिडिया पर समाजसेवी पटेल पवन वर्मा द्वारा इस खबर की सूचना प्राप्त हुई थी | जो कि लगातार समाज के लिये ही कार्य करते चले आ रहा है ये उन्ही का प्रयास है जो आज में एक बच्चे को उसकी मां से मिला पाया हूँ | दि आयुष्मान फाउंडेशन परिवार व समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से रंजीत जी का आभार ! इस मौके पर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, मो. फहीम, सुनील वर्मा, दया शंकर भारती, अंकित वर्मा, अरविंद यादव मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

23-05-2022-


सोहावल अयोध्या ।  21 मई 2022 दिन शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे किन्हीं कारणवश घर से निकला युवा अप्पू कौशल पुत्र संजय कौशल निवासी नगरपंचायत सुचित्तागंज सोहावल बाज़ार जिला...

Read Full Article
शिक्षामित्रों को दो दिन बाद भी नहीं हुआ मानदेय भुगतान,शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त

शिक्षामित्रों को दो दिन बाद भी नहीं हुआ मानदेय भुगतान,शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त1

👤23-05-2022-

आगरा। जिले में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को अप्रैल माह का मानदेय भुगतान न होने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तथा परिवार का भरण पोषण करना दूभर हो रहा है। ज्ञात हो कि शिक्षामित्रों को प्रतिमाह दस रुपये महीना अल्प मानदेय मिलता है। ज्ञात हो कि शुक्रवार 20 मई 22 को जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय का घेराव करते हुए प्रभारी बीएसए धीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर भुगतान की माँग की गयी थी। प्रभारी बीएसए ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त करते हुए दो दिन का वक्त मांगा था। लेकिन उसी दिन शाम को शासन द्वारा उन्हें हटाकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आगरा मंडल आगरा महेश कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिन्होंने 23 मई को दोपहर बाद पदभार ग्रहण कर लिया है। लेकिन सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी पंकज कुमार के लखनऊ होने के कारण भुगतान में अभी और समय लग सकता है। शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान व बीएसए के संयुक्त हस्ताक्षर से ही होता है। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर का कहना है कि यदि शीघ्र ही भुगतान नहीं किया जाता है तो संगठन पुनः मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

🕔विष्णु सिकरवार

23-05-2022-


आगरा। जिले में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को अप्रैल माह का मानदेय भुगतान न होने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तथा परिवार का...

Read Full Article
पिता ने तलाकशुदा बेटी से छुटकारा पाने को रची थी जिंदा जलाने की साज़िश

पिता ने तलाकशुदा बेटी से छुटकारा पाने को रची थी जिंदा जलाने की साज़िश812

👤23-05-2022-

आगरा। पिता ने तलाकशुदा बेटी से छुटकारा पाने को रची थी जिंदा जलाने की साज़िश। आगरा पुलिस ने किया पर्दाफाश। लगभग तीन दिन पहले खेरागढ़ में भिलावली मोड़ के पास जली हुई हालत में मिली एक महिला के मामले में आगरा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हैरानी की बात यह सामने आई है कि उसकी बेटी का गला काटने और जिंदा जलाने की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसके पिता हैं। आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
 एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई को खेरागढ़ में एक महिला जली हुई हालत में मिली थी जिसका गला भी कटा हुआ था। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को होश आने पर उसकी शिनाख्त हुई थी वह राजस्थान की रहने वाली है। जब उसने अपने घर परिवार वालों की जानकारी दी तब उसके पिता से फोन पर बात हुई। अच्छी तरह से होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को यह बयान दिया कि मेरे पिता मंगल सिंह मुझे यहां लेकर आए थे। उनके साथ और भी कोई था जिन्होंने इलाज के बहाने मुझे ड्रिप लगाया और मैं बेहोश हो गयी थी।
 एसएसपी ने बताया कि जब उसके पिता मंगल सिंह की गिरफ्तारी की गई तो मंगल सिंह ने बताया कि वह उसकी बड़ी बेटी है जिसकी शादी पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी उसका तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा उसके दामाद के पास और एक बेटी परिवार में ही थी। आए दिन बेटी झगड़ा करती थी। इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए उसने संजय और एक साथी के साथ मिलकर बेटी को मारने की साजिश रची थी।
आरोपी पिता मंगल सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी को खेरागढ़ साथ लेकर आया और यह संजय व उसके साथी के हवाले कर दिया। संजय ने उससे कहा था कि महिला को ठिकाने लगाने का जिम्मा उसका है। आरोपी मंगल सिंह को पुलिस ने सैंया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
 एसएसपी ने बताया कि संजय और उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उनकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी तरह से यह जानकारी हो सकेगी कि उन्होंने किस तरह महिला का गला काटा और उसे जलाने का प्रयास किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-05-2022-


आगरा। पिता ने तलाकशुदा बेटी से छुटकारा पाने को रची थी जिंदा जलाने की साज़िश। आगरा पुलिस ने किया पर्दाफाश। लगभग तीन दिन पहले खेरागढ़ में भिलावली मोड़ के पास जली हुई...

Read Full Article
सीवर चोक , गंदा पानी भरा घरों में पार्षद ,अधिकारी बेखबर , कर्मचारी मनमानी पर

सीवर चोक , गंदा पानी भरा घरों में पार्षद ,अधिकारी बेखबर , कर्मचारी मनमानी पर244

👤23-05-2022-

आगरा ।बढ़ती गर्मी और बीमारियों के प्रकोप से निजात मिलना संभव नहीं दिख रही है । ऊपर से नगर निगम की लापरवाही से चौक हुए सीवर दस दिन बाद भी खुल नहीं पा रहे हैं। जिससे सेक्टर 11ए के क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है। 
स्थानीय नागीरिक के के 1080 मकान नंबर का कहना है कि वे पिछले आठ दिनों से प्रतिदिन सुबह से सीवर चौक होने की शिकायत करते आ रहे हैं। मगर हर रोज नया नंबर और नई गाइड लाइन देकर कोरा आश्वासन सफाई कर्मियों को भेजने का मिलता है। 
इसी तरह से निर्देश तिवारी का कहना है कि वे पार्षद मंजुला सिंह, व सुषमा जैन से भी कहा तथा 9 दिन से लगातार सेक्टर ग्यारह के ई डब्ल्यू एस के क्षेत्र में चौक सीवर नहीं खोले जा रहें हैं।शिकायत केंद्र पर मोबाइल बाबू अपनी बात से रोज नई समस्या बता टाल अगले दिन याद कराने की कह 9 दिन से समस्या उलझाए हुए है। इसी तरह से सैकड़ों लोग विभिन्न स्तर से सीवर उफनते की शिकायत कर रहे हैं। सीवर चौक होने से गंदा पानी घरों में भर रहा है। 
किचिन तक पानी भरने से स्थिति बीमारी फेलने तक की स्थिति  पैदा हो गई है। 
दोपहर बाद सफाई कर्मी आते हैं जो अधिकारी स्तर के जताते हैं आते ही अफसर शाही दिखा नागरिकों पर शिकायत करने के लिए दुर्भव्हार पर उतर आते हैं।लेबर के अभाव का रोना और उपकरणों का अभाव बता ये कर्मचारी बस मोबाइल सेटों पर उपस्थित होने की फिल्म बनाते दिखते हैं। स्थानीय नागरिक जब अपनी समस्या इनसे कहते हैं तो वे धमकाते हैं शिकायत करके समस्या हल कराए।
हम तो बिना लेवर के कुछ नहीं कर सकते हैं।
मजे व आश्चर्य की बात तो ये है कि लोहा मंडी जॉन के कार्यालय के बाहर सुबह छः बजे लेबर की भीड़ लगी रहती है जो दिन भर  चहेते अधिकारियों के साथ हुक्का भरने का काम करते दिखते हैं। यहां शिकायत करने जाने वालों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
ज्यादा कहने सुनने पर ठेकेदारी की धौंस देते हैं। वे लोग जो मौका देखने आते हैं किसी निजी संस्था के होने की धमकी देते हैं। उनका कहना होता है हमारा ठेका है हम मन मानी तरीके से काम करेंगे। अभी दस दिन क्या महीनों तक ठीक नहीं करा सकते। पता यह भी चला है कि सेक्टर क्षेत्रों के शेकिंग केंद्रों की मोटर पंप नहीं चलने से ये स्थिति बनी है। जिससे सेक्टर 11के निर्बल वर्ग के आवासों के सीवर चोक हैं। 
नागरिकों का कहना यह भी है कि निजी क्षेत्र में सफाई देने से पब्लिक डीलिंग इस कदर बिगड़ी है कि वे साफ कहते हैं कि हम निजी क्षेत्र से हैं शिकायतो का कोई असर नहीं पड़ेगा। 
नगर आयुक्त से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा लिखित शिकायत दो मजबूरी में नगर विकास मंत्री से भी शिकायत की गई है।

🕔विष्णु सिकरवार

23-05-2022-


आगरा ।बढ़ती गर्मी और बीमारियों के प्रकोप से निजात मिलना संभव नहीं दिख रही है । ऊपर से नगर निगम की लापरवाही से चौक हुए सीवर दस दिन बाद भी खुल नहीं पा रहे हैं। जिससे...

Read Full Article
कागारोल में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की मौत, चचेरा भाई घायल

कागारोल में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की मौत, चचेरा भाई घायल228

👤23-05-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना कागारोल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार सुबह करीब आठ बजे के थाना कागारोल क्षेत्र के गांव अखबाई का हैं। एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर 16 वर्षीय साहिल पुत्र देवेंद्र सिंह और चचेरा भाई 15 वर्षीय सुमित पुत्र रविंद्र सिंह बैठे थे। ट्रैक्टर को उनके परिवार का ही व्यक्ति चला रहा था। खेत से घर आते समय कच्चे मार्ग पर ट्रैक्टर का पहिया धंसने से वह पलट गया जिसमें वह दब गए। हादसे को देखकर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को सीधा करके उसमें दबे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए चिकित्सकों के पास ले गए। चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया वहीं सुमित का उपचार चल रहा हैं। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में लग गई।

🕔विष्णु सिकरवार

23-05-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना कागारोल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर...

Read Full Article
शहीद वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी ने सब समाज शादी सम्मेलन व मेले का किया आयोजन

शहीद वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी ने सब समाज शादी सम्मेलन व मेले का किया आयोजन773

👤23-05-2022-
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया के पास सहानगर बंबा टेडी बगिया में सर्व समाज शादी सम्मेलन व मेले का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह रहे। साथ ही कई वर्षों से सर्व समाज शादी सम्मेलन व मेले का आयोजन मेला कमेटी और कमेटी के अध्यक्ष शमशेर अब्बास व उपाध्यक्ष गुड्डू भाई बेकरी वालों के द्वारा किया जा रहा है। वही शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में यह बहुत ही बड़ा कार्यक्रम किया जाता है। जिन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1965 में 97 पाकिस्तान के पेट्रोल टैंकों को नष्ट किया था जिनमें से सात पेट्रोल टैंक अकेले शहीद वीर अब्दुल हमीद द्वारा नष्ट किए गए थे। जिसमें वह लोहा लेते समय शहीद हो गए थे जिनकी याद में अब नूरानी मस्जिद बंबा टेढ़ी बगिया मैं एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीब परिवार से आने वाली सर्व समाज की कन्याओं का विवाह किया जाता है और उन्हें घरेलू सामान देकर वहां से विदा किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन भली-भांति हुआ जिसमें सैकड़ों दुकानों के साथ-साथ हजारों लोग मेला का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे और मेला कमेटी के द्वारा भव्य सजावट की गई शहीद वीर अब्दुल हमीद गेट भी बनाए गए और एक भव्य मंच भी बनाया गया जिस पर अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किए गए। जिसमें कव्वाली यो का कार्यक्रम किया गया वहीं 22 मई को राशियों का दंगल हुआ जिसमें कई कमेटी पहुंची जिन्होंने एक से बढ़कर एक राशियों का कार्यक्रम किया और लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। वही मेला कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह व अन्य नेतागण मौजूद रहे। जिनमें से मेला कमेटी अध्यक्ष शमशेर अब्बास मेला कमेटी उपाध्यक्ष गुड्डू भाई बेकरी वाले पवन समाधिया अमित भारद्वाज उर्फ छोटा पंडित जी विजय बर्मा निराले भाई पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

23-05-2022-

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया के पास सहानगर बंबा टेडी बगिया में सर्व समाज शादी सम्मेलन व मेले का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधानसभा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article