Back to homepage

Latest News

शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश1000

👤03-08-2024-

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील तिलोई में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत डीएम व एसपी ने तहसील परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

03-08-2024-


अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील किरावली में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील किरावली में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न1000

👤03-08-2024-

कुल प्राप्त 117 शिकायतों में 12 का किया गया मौके पर निस्तारण

आगरा। शनिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील किरावली में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 117 शिकायत/आवेदन पत्र प्राप्त हुई, जिनमें से 12 का तत्काल मौके पर समाधान किया गया, समाधान से शिकायतकर्ता/आवेदक संतुष्ट दिखे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 117 शिकायतों/आवेदनों में से 70 राजस्व विभाग, 15 पुलिस विभाग, 15 खंड विकास अधिकारी, 02 विद्युत विभाग तथा 15 अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त हुई, जिन्हें जिलाधिकारी महोदय द्वारा पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारी को हस्तगत करते हुए एक सप्ताह के अन्दर त्वरित, तथ्य परक तथा गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
 जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन में प्राप्त विरासत, भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार निस्तारण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों/आवेदनों के निस्तारण में स्थलीय जांच एवं अन्य कार्यवाही आदि के दौरान अधिकारीगण शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा दोनो पक्षों की पूरी बात को अवश्य सुनें, क्योकि शिकायतकर्ताओं/फरियादियों की संतृष्टि ही समस्या के निस्तारण का मुख्य लक्ष्य है।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  अजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी किरावली सचिन राजपूत, तहसीलदार किरावली देवेन्द्र प्रताप सहित पुलिस विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-08-2024-


कुल प्राप्त 117 शिकायतों में 12 का किया गया मौके पर निस्तारण

आगरा। शनिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील किरावली में...

Read Full Article
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी जी ने,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी जी ने,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण664

👤03-08-2024-

टीसी,काउंटर साइन व अन्य कार्यों व सेवाओं हेतु अलग अलग काउंटर से हो व्यवस्थित कार्य,बाहरी व्यक्तियों का न हो कार्यालय में प्रवेश-जिलाधिकारी

विद्यालय कार्य से डीआईओएस ऑफिस आने वाले कर्मचारी अपने कॉलेज का अधिकृत परिचय पत्र लाएं साथ- जिलाधिकारी


जिलाधिकारी ने कई वर्षों से जमे संबद्ध कर्मचारियों के बारे में ली जानकारी, तत्काल संबद्धता समाप्त करने के दिए निर्देश

कार्यालय में गन्दगी तथा अव्यवस्थित अभिलेखों के रखरखाव पर जताई कड़ी नाराजगी, उचित साफ सफाई के दिए निर्देश

आगरा। शनिवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने तहसील रोड पंचकुइयां स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में कार्यालय के मुख्य द्वार, सीढ़ियों तथा गैलरी में गन्दगी मिली जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उचित साफ सफाई के निर्देश दिए, तत्पश्चात कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया, जहां उचित साफ सफाई का अभाव व अव्यवस्थित अभिलेख मिलने पर वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद, तथा कनिष्ठ सहायक सौरव कुमार से जवाब तलब किया, जिलाधिकारी महोदय द्वारा डीआईओएस के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि भवन की स्थिति जर्जर होने पर कार्यालय को जीआईसी में शिफ्ट किया गया है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी  जीआईसी स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे, मौके पर निरीक्षण में कई व्यक्ति कार्यालय के अंदर पाए गए जिलाधिकारी द्वारा सभी से नाम,पता तथा किस कार्य से कार्यालय आए तथा आईडी प्रूफ की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप सिंह तथा वरिष्ठ सहायक श्रीमती सीमा को कड़े निर्देश दिए कि टीसी, काउंटर साइन या अन्य कार्य हेतु कार्यालय आने वाले विद्यालयों के कर्मचारियों को विद्यालय द्वारा अधिकृत परिचय पत्र देख कर ही कार्यालय में प्रवेश देने, तथा बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न देने एवं विभिन्न कार्यों हेतु अलग अलग काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कार्यालय से संबद्ध कुल कर्मचारियों तथा तथा उनकी संबद्ध अवधि के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि कार्य की अधिकता तथा स्टाफ की कमी होने पर पांच कर्मचारी संबद्ध हैं, जिलाधिकारी ने कई वर्षों से संबद्ध कर्मचारियों की फाइल तलब की तथा वर्षों से जमे कर्मचारियों की संबद्धता तत्काल समाप्त करने के कड़े निर्देश दिए तथा कार्यालय में उचित साफ सफाई, कार्यालयी अभिलेखों के व्यवस्थित व उचित रखरखाव करने, स्कूल कॉलेजों से विभिन्न कार्यों से कार्यालय में आने वाले लिपिक/कर्मचारियों के अधिकृत परिचय पत्र सुनिश्चित करने तथा बाहरी व्यक्तियों का कार्यालय में प्रवेश न हो उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया, शिथिलता मिलने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

03-08-2024-


टीसी,काउंटर साइन व अन्य कार्यों व सेवाओं हेतु अलग अलग काउंटर से हो व्यवस्थित कार्य,बाहरी व्यक्तियों का न हो कार्यालय में प्रवेश-जिलाधिकारी

विद्यालय...

Read Full Article
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार की हो व्यवस्था, पवन इंदौलिया  सीकरी रेलवे स्टेशन पर हुई रेलवे  सलाहकार समिति की बैठक

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार की हो व्यवस्था, पवन इंदौलिया सीकरी रेलवे स्टेशन पर हुई रेलवे सलाहकार समिति की बैठक 194

👤03-08-2024-

आगरा। शनिवार को फतेहपुर सीकरी रेलेव स्टेशन पर सलाहकार समिति की एक बैठक हुई। बैठक के दौरान  कुछ मुख्य सुझाव प्रस्तुत किए जिसमें प्रमुख रूप से स्टेशन पर मेडिकल वेंडर,स्टोर बने जिससे प्राथमिक उपचार के लिए यात्रियों को समय पर दवा मिल सके।
स्टेशन पर ज्यारत एक्सप्रेस और गांधी धाम ट्रेनों का ठहराव हो इसके लिए विशेष रूप से मांग की गई। 
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे आरओ पानी की व्यवस्था की जाए।
पर्यटक स्थल के हिसाब से साफ सफाई होनी चाहिए। शनिवार को  फतेहपुर सीकरी रेलेव स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य रूप से रहना हुआ।
बैठक में कुछ मुख्य सुझाव प्रस्तुत किये स्टेशन पर मेडिकल वेंडर,स्टोर बने जिससे प्राथमिक उपचार के लिए यात्रियों को समय पर दवा मिल सके।
स्टेशन पर ज्यारत एक्सप्रेस और गांधी धाम का ठहराव हो।
स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे आरओ पानी की व्यवस्था की जाए।
पर्यटक स्थल के हिसाब से साफ सफाई होनी चाहिए। इस अवसर पर सलाहकार समिति के सदस्य पवन इंदौलिया, डीसीआई रजनीश चाहर एस एस फतेहपुर सीकरी स्टेशन राम जी प्रसाद,दिनेश कुमार,रेलवे कर्मचारी अनुज मित्तल ,कल्याण राजपूत,बॉबी लवानियां, हरेंद्र माहुरा आदि लोग रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-08-2024-


आगरा। शनिवार को फतेहपुर सीकरी रेलेव स्टेशन पर सलाहकार समिति की एक बैठक हुई। बैठक के दौरान  कुछ मुख्य सुझाव प्रस्तुत किए जिसमें प्रमुख रूप से स्टेशन पर मेडिकल...

Read Full Article
विद्यालय में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी गरीब रसोईयाँ

विद्यालय में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी गरीब रसोईयाँ797

👤03-08-2024-

 खाली पड़ी प्रधानाध्यापक की कुर्सी व मौज मस्ती करते बच्चे

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुबारकगंज की प्रधानाध्यापिका सना मुनीर द्वारा छात्रों के भोजन के लिये आने वाले एमडीएम के चावल को अपनी मुर्गी को खिलाने के लिये पॉलीथीन में भरकर चुपके से ले जाने संबंधित वायरल वीडियो के आधार पर विद्यालय जाँच में आईं बीईओ रविता राव ने प्रधानाध्यापक के ऊपर कोई कार्यवाही करने के बजाय विद्यालय में नियुक्त चार रसोइयों में से एक माया देवी को हटाने की घोषणा कर गयी।  इस बारे में पूछने पर उनका कहना है कि छात्र संख्या से ज़्यादा एक रसोइयाँ थी इसीलिये यह कार्यवाही करनी पड़ी। जिस पर मौक़े पर मौजूद चारों रसोइयों माया देवी, धनेसरा देवी, लीलावती व ऊषा ने बताया कि छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षक भी ज़्यादा हैं। इसी आधार पर ज़्यादा अध्यापकों को क्यों नहीं हटाया गया..?? मौक़े पर मौजूद शिक्षामित्र आशुतोष प्रताप सिंह के अनुसार  30 छात्र पर एक रसोइयाँ की नियुक्ति होनी चाहिये। विद्यालय में मौक़े पर 92 छात्र हैं। इस आधार पर यहाँ तीन रसोइयाँ की नियुक्ति हो सकती है जबकि मौक़े पर चार थी। इसलिये उक्त कार्यवाही बीईओ ने की है। इस पर रसोइयों का कहना है कि इस विद्यालय में प्रधानाध्यापिका सना मुनीर, रीता देवी, यासमीन, मिथलेश, लोकेश कुमार सहित पाँच अध्यापक तथा आशुतोष सिंह, एजाज़ अहमद व जनक लली सहित तीन शिक्षा मित्र नियुक्त हैं। छात्र संख्या के आधार पर शिक्षा मित्र सहित मात्र तीन टीचर ही यहाँ होने चाहिये। व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग़रीब रसोईयाँ को या तो पुनः नियुक्ति दी जाये अथवा  छात्र संख्या से अधिक अध्यापकों का तुरंत यहाँ से ट्रांसफ़र कर दिया जाये।

🕔tanveer ahmad

03-08-2024-


 खाली पड़ी प्रधानाध्यापक की कुर्सी व मौज मस्ती करते बच्चे

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुबारकगंज की प्रधानाध्यापिका सना...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक का वृक्षारोपण अभियान अनवरत जारी,माडल प्राथमिक विद्यालय परिसर सौना मे किया वृक्षारोपण

संस्था प्रबंधक का वृक्षारोपण अभियान अनवरत जारी,माडल प्राथमिक विद्यालय परिसर सौना मे किया वृक्षारोपण735

👤03-08-2024-

शुकुलबाजार अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विश्व पर्यावरण दिवस से अनवरत वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद अमेठी अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र शुकुलबाजार के माडल प्राथमिक विद्यालय सौना पहुंचकर इं.प्रधानाध्यापिका रेनू वैश्य, सहायक अध्यापक अभिजीत श्रीवास्तव,सहायक अध्यापक दुर्गेश कुमार मौर्या के साथ विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया,बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं,सरकार द्वारा जारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का यथासंभव प्रयास करते रहते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान, संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान, आयुष्मान कार्ड अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, मेघावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन, गौशालाओं मे सर्दी से बचाव हेतु जूटकोट का यथासंभव इंतजाम,जरुरतमंदों मे कम्बल वितरण इत्यादि संस्था के प्रमुख कार्यों मे शामिल हैं।

🕔असद हुसैन

03-08-2024-


शुकुलबाजार अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन...

Read Full Article
भटेहटा की बेटी नेहा सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि

भटेहटा की बेटी नेहा सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि140

👤03-08-2024-

मेंथा ऑयल के भौतिक बाजार का विश्लेषण विषय पर किया शोध।

बाराबंकी। दृढ़ इच्छा और दिल में आगे बढ़ने की लगन हो तो राहें अपने आप आसान हो जाती है। यह कहावत ग्रामीण परिवेश की रहने वाली एक होनहार युवा नेहा सिंह पर चरितार्थ होती है। नेहा सिंह ने डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करके क्षेत्र के गांव भटेहटा का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के चलते घर-परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि देवा विकासखंड के ग्राम भटेहटा निवासी दिनेश नाथ सिंह की पुत्री नेहा सिंह को यह उपाधि डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में अर्थशास्त्र के पर्यवेक्षक प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में मेंथा ऑयल के भौतिक बाजार का विश्लेषण विषय पर शोध करने से हासिल हुई।

गौरतलब है कि डॉ. नेहा सिंह मूलत जनपद बाराबंकी के गांव भटेहटा की रहने वाली हैं। इनके पिता दिनेश नाथ सिंह अधिवक्ता फौजदारी हैं, जबकि माता शीला सिंह गृहिणी हैं। नेहा सिंह के पति अभिषेक कुमार सिंह मर्चेन्ट नेवी में कैप्टन है। मामा विनय कुमार सिंह ने बताया कि नेहा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थी। नेहा ने अवध विश्वविद्यालय से स्नातक किया। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से व्यवसायिक अर्थशास्त्र में परास्नातक की डिग्री हासिल की। फिर दो बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट क्वालीफाई भी किया। नेट क्वालीफाई करने से पहले साल 2011 से जवाहर लाल नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालय में रिसर्च एसोसिएट के रूप में बीबीए इकोनॉमिक्स के छात्रों को पढ़ा रही है। साल 2018 में नेहा ने डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी की रिसर्च शुरू की। मेहनत और प्रयास के बाद नेहा सिंह ने 01 अगस्त 2024 को अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है। वहीं डॉ. नेहा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने संपूर्ण परिवार और शिक्षकों को दिया है, जिनके आशीर्वाद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि मेंथा किसानों की आय को बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए काफी काम करना है। ताकि उनकी आमदनी बढ़े। 

पीएचडी उपाधि हासिल होने पर मामा विनय कुमार सिंह, अलका सिंह, रेंज वन अधिकारी एस.एन सिंह, समाजसेवी राजनाथ शर्मा, सत्यवान वर्मा, अशोक जायसवाल, मृत्युंजय शर्मा, साकेत संत मौर्य, पाटेश्वरी प्रसाद, विजय कुमार सिंह, अनुपम सिंह राठौर के साथ ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण कर उनको बधाई संदेश दिया है।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-08-2024-


मेंथा ऑयल के भौतिक बाजार का विश्लेषण विषय पर किया शोध।

बाराबंकी। दृढ़ इच्छा और दिल में आगे बढ़ने की लगन हो तो राहें अपने आप आसान हो जाती है। यह कहावत ग्रामीण...

Read Full Article
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान तथा दिये गये आरक्षण को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है - पुनिया

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान तथा दिये गये आरक्षण को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है - पुनिया375

👤03-08-2024-

बाराबंकी -बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान तथा दिये गये आरक्षण को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है बाबा साहब दलित समाज के मसीहा हैं और संविधान दलित समाज की ताकत और पहचान है। 2024 लोकसभा के चुनाव में दलित समाज ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाकर भाजपा के 400 पार के बड़बोले सपने को तोड़ा है हम दलित समाज के आभारी हैं कि, उसने बसपा भाजपा का मोह छोड़कर इण्डिया गठबन्धन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जब आगे बढ़ा तब समाज के अन्य वर्ग भी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के झण्डे के तले आकर साम्प्रदायिक ताकतों को जबरदस्त शिकस्त देकर कांग्रेस का परचम लहराया अभी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मजबूत संगठन को और मजबूत बनाकर न्याय पंचायत तथा बूथ स्तर पर संगठन को ताकत देने की जरूरत है।
उक्त उद्वगार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अयोग के पूर्व चेयरमैन व पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित संगठन की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामहरख रावत ने किया 
कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने लोकसभा चुनाव 2024 में इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्यासी तनुज पुनिया की ऐतिहासिक जीत के लिये कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के साथियों को बधाई देते हुये कहा कि आजादी के बाद से दलित समाज को जो भी मिला है वो कांग्रेस पार्टी की देन है। बाबा साहब को संविधान सभा का चेयरमैन बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। आज कांग्रेस पार्टी के पास जनपद, प्रदेश ही नहीं पूरे देश के दलित समाज के सर्वमान्य सशक्त पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया जैसा नेता और तनुज पुनिया जैसा संघर्षशील योग्य सांसद है उनकी अगुवाई में कांग्रेस पार्टी दलित समाज के मान सम्मान की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़कर उन्हें उनका हक दिलायेगी।  
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत, दलित पैंथर नेता राधेलाल बौद्व,अनिल कुमार, गुड्डू गौतम, बब्लू गौतम, हरीश गौतम सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-08-2024-


बाराबंकी -बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान तथा दिये गये आरक्षण को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है बाबा साहब दलित समाज के मसीहा हैं और संविधान...

Read Full Article
डीपीआरओ अयोध्या ने पिरखौली गौशाला का रात्रि में किया औचक निरीक्षण

डीपीआरओ अयोध्या ने पिरखौली गौशाला का रात्रि में किया औचक निरीक्षण127

👤03-08-2024-
सोहावल अयोध्या । विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के अस्थाई पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव ने रात्रि 11 बजे किया निरीक्षण में पशुओं के खाने पीने के लिए भूसा चारा पीने के लिए पानी प्रयाप्त मात्रा में मिला एंव साफ सफाई आदि का भी बड़ी गहनता से निरीक्षण किया गौशाला की व्यवस्था देख संतुष्ट नजर आए जिला पंचायत राज अधिकारी गौशाला संचालक को निर्देशित किया कि गौशाला में प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर एवं स्ट्रीट लाइट लगवाएं  निरीक्षण के समय एडीओ पंचायत अनिरुद्ध वर्मा सचिव सुशील पांडेय दारा तिवारी दीपक सेन रंजीत सिंह रामकेवल रावत विनय रावत मौके पर गौशाला केयरटेकर जयप्रकाश, राम भारत,आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

03-08-2024-

सोहावल अयोध्या । विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के अस्थाई पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव ने रात्रि 11 बजे...

Read Full Article
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को आगरा जिले के माही इंटरनेशल स्कूल,मोती लाल इंटर कॉलेज आदि कॉलेजों में सदस्यता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को आगरा जिले के माही इंटरनेशल स्कूल,मोती लाल इंटर कॉलेज आदि कॉलेजों में सदस्यता490

👤31-07-2024-

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को आगरा जिले के माही इंटरनेशल स्कूल,मोती लाल इंटर कॉलेज आदि कॉलेजों में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। जहां कई छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दिलायी गयी। वहीं सदस्यता अभियान के दौरान युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। ब्रज प्रान्त के संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि  विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि साल के 365 दिन निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्यकर्ता है। आज जिले के विभिन्न कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि यह सदस्यता अभियान बीस जुलाई से बीस अगस्त तक चलेगा। इसमें सभी छात्रों को विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन से जुड़कर छात्रहित, राष्ट्रहित व समाजहित में अपना योगदान देने का मौका देती है। विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर न केवल उनकी सहायता कर रहा है, बल्कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण के लिये प्रेरित भी कर रहा है।
उन्हें राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की शुभकामना दी।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री रजत जोशी,मोहित सिकरवार, मानव,बृजेश,सुमित आदि कार्यकर्ता एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-07-2024-


आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को आगरा जिले के माही इंटरनेशल स्कूल,मोती लाल इंटर कॉलेज आदि कॉलेजों में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। जहां...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article