Back to homepage

Latest News

अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई

अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई542

👤22-05-2022-

आगरा। रविवार को अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई। जिसमें सर्व सहमति से राकेश त्यागी निवासी महगाव ,मध्यप्रदेश को कार्यकारिणी अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान हरेंद्र वकील राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोग सोशल मीडिया पर टिप्पड़ी करके समाज का उपहास न उड़ाए ऐसे लोगों से दूर रहने की अपील की। इस दौरान ओमप्रकाश त्यागी ने कहा युवाओं को शिक्षा पर जोर देंना चाहिये जिससे जब युवा शिक्षित होगा तो समाज आगे बढ़ेगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि अनंतराम त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन 25 ओर 26 जून 2022 को ऋषि गालव शिक्षण संस्थान धौलपुर में आयोजित होगा। समाज विरोधी गतिविधियों एवं प्रबुद्ध जनों के असम्मान करने पर श्रीराम शर्मा को पद मुक्त किया गया।
बैठक में दिनेश त्यागी , बनवारी लाल त्यागी कालीचरण त्यागी ,हरेंद्र वकील , सोनू सौरा, रामनरेश त्यागी पुरुषोत्तम त्यागी ,भूपेंद्र त्यागी, टी.एन त्यागी ,रामु त्यागीआदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-05-2022-


आगरा। रविवार को अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई। जिसमें सर्व सहमति से राकेश त्यागी निवासी महगाव ,मध्यप्रदेश...

Read Full Article
धड़ल्ले से चल रहा अवैध कटान संबंधित विभाग बना अंजान

धड़ल्ले से चल रहा अवैध कटान संबंधित विभाग बना अंजान964

👤22-05-2022-

नहीं होती इन लकड़कटों पर कोई कार्यवाही।

लकड़ी ठेकेदार हरियाली के बने दुश्मन।

तिलोई,अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार भले ही तमाम तरह के योजनाओं के फहद वृक्षारोपण कर पेड़ लगवा रहे हैं तो वही लकड़ कटा हरियाली को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अगर कहा जाए तो इन लकड़ी ठेकेदारों के अवैध कटान काले धंधे में शामिल वन विभाग के संबंधित अधिकारी व स्थानीय पुलिस चंद पैसों के लिए इन लकड़कटों का साथ देने में जुटी हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि वनविभाग व पुलिस लकडकटो के हाथों की कठपुतली बन कर मलाई काट रहे हैं आलाअधिकारी बेखबर हैं शायद योगी सरकार भी इस तरफ ध्यान देने का प्रयास अभी तक नहीं किया।

ताजा मामला तहसील तिलोई के थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना क्षेत्र के राजा फत्तेपुर के त्रिवेदी हॉस्पिटल के पीछे चल रहा धड़ल्ले से अवैध कटान अवैध कटान करने वाले ठेकेदार का नाम मुंशीर बताया जा रहा है। वनविभाग व पुलिस की शह पर दिनदहाड़े शीशम गूलर आदि बेशकीमती वृक्षों को काट कर लकड़ी बेचने के लिए बाहर भेजते रहते हैं वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग व पुलिस कर्मी लकडकटो को बचाने के चक्कर में हर उपाय करने में जुटे हुए है। जिससे वृक्षों की कटान पर अंकुश न लगकर दिन-प्रतिदिन  मामला तूल पकड़ता जा रहा है गत दिवस मोहनगंज थाना क्षेत्र के आशापुर रूरू गांव में आम, महुआ व नीम के पेड़ों की अवैध कटान ठेकेदार एजाज ग्राम निवासी रास्तामऊ थाना मोहनगंज अमेठी के द्वारा बड़ी मात्रा में हरे आम के तीन पेड़ व नीम के दो पेड़ महुआ का एक पेड़ काटा गया जबकि मोहनगंज थाना व तिलोई वन विभाग से करीब एक किलोमीटर के अंदर में लगातार तीन दिन चलता रहा अवैध कटान सूत्रों की माने तो ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस व वन क्षेत्राधिकारी जाहिल मिर्जा को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई लेकिन मौके पर जाना कोई भी विभाग के अधिकारी उचित नहीं समझा वहीं वहीं अवैध कटान करने वाले लकड़ कटा ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के बजाय। जिम्मेदार मूकदर्शक बन कर सब कुछ देखते हुए आंख मूंदे हुए हैं यदि उच्चाधिकारी गण चुप्पी साधे रहे तो निश्चित ही क्षेत्र रेगिस्तान में तब्दील होकर विकराल स्थिति पैदा हो सकती है। वही इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी तिलोई जाहिर मिर्जा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

🕔असद हुसैन, अंकित यादव

22-05-2022-


नहीं होती इन लकड़कटों पर कोई कार्यवाही।

लकड़ी ठेकेदार हरियाली के बने दुश्मन।

तिलोई,अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार भले ही तमाम तरह के योजनाओं के फहद...

Read Full Article
समाजसेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प के कार्यकर्ताओं ने खून देकर बचाई युवक की जान

समाजसेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प के कार्यकर्ताओं ने खून देकर बचाई युवक की जान633

👤22-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।समाज सेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प जोकि विगत दिनों में बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है कार्यकर्ताओं में हर वर्ग के लोगों की मदद के लिए तत्पर तैयार है उसी क्रम में मुमताज नगर निवासी मोहम्मद फैसल उम्र 17 वर्ष जोकि अयोध्या के निर्मला हॉस्पिटल मैं भर्ती है डॉक्टर ने बताया कि मोहम्मद फैसल को 3 यूनिट खून की तुरंत आवश्यकता है जैसे ही इसकी सूचना संस्था के लोगों तक पहुंची वैसे ही बिना समय व्यतीत किए कार्यकर्ता निर्मला हॉस्पिटल पहुंच गए रात्रि के करीब 11:30 बजे पहुंच कर 3 यूनिट खून देकर मोहम्मद फैसल की जान बचाई जो कि अभी हॉस्पिटल में भर्ती है फैसल के परिजनों का कहना है कि यदि इब्तिदा ए हेल्प के सदस्य समय पर ना पहुंचे होते तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी परंतु इस समय परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है खून देने वाले कार्यकर्ताओं में शहबाज निजाम व शादाब का परिजनों ने शुक्रिया अदा किया और समाज सेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प को और ऊंची बुलंदियों तक जाने की दुआएं दी इस मौके पर संस्था के संस्थापक गुलाम नबी मुख्य सचिव जहीर अहमद मीडिया प्रभारी अफरोज खान गुफरान भाई जान चांद वह भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

22-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।समाज सेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प जोकि विगत दिनों में बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है कार्यकर्ताओं में हर वर्ग के लोगों की मदद के...

Read Full Article
योगी योगी जी की मनसा सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का नासूर बना यूडीए और स्वास्थ विभाग

योगी योगी जी की मनसा सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का नासूर बना यूडीए और स्वास्थ विभाग605

👤22-05-2022-

हजारों लोगों के जीवन के साथ खुला खिलवाड़ करने की जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों

प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का मिलकर जिम्मेदार लगा रहे चूना और उड़ा रहे मौजमस्ती


उन्नाव।उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है प्रदेश की गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय की जनता सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए और समृद्धि वान हो तथा निर्भीक होकर कही भी किसी भी समय किसी भी धर्म जाति के लोग आ जा सके व शिक्षित होकर अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें लेकिन सवाल इस बात का उत्साह है जब उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में जैसे तैनात सुपर कैटेगरी के इंजीनियर जेईई और उच्च अधिकारी लक्ष्मी जी को अपने बस में करके उनका वाहक बन गए हैं और केवल यह लोग अवैध वसूली करके पूजीपतियों बाहुबलियों धनबलिया से सांठगांठ करके मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है जिसके फलस्वरूप नगर क्षेत्र तथा कस्बों से लेकर दर्जनों ऐसे कारोबार हैं जिनसे प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए जमा हो सकता है लेकिन यह सरकारी राजस्व का बंदरबांट करके अपनी अपनी छोलियों में भर रहे हैं ऐसे में कर्मठ निष्ठावान इमानदार छवि के बाबा योगी आदित्यनाथ की मनसा कैसे पूरी होगी जैसे अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार जो बिना लेआउट नक्शा पास के धड़ल्ले से चल रहा है इसी प्रकार बिना मानक पूरा किए हुए निजी हॉस्पिटल,जांच केंद्र, शापिंग माल ,कमर्शियल (मार्केट) दुकाने गेस्ट हाउस,रेस्टोरेंट,होटल ,ढाबा,आदि सामिल है।


आप लोगो को बताते चलें कि उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के सभी जिम्मेदार अधिकारी धनालोभ के चकाचौंध में होकर अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी को भूलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी छवि पर कालिक पोतने से बाज नहीं आ रहे हैं जो प्रतिवर्ष सरकार के राजस्व में अरबों रुपए का चूना लगाकर डकार रहे है जैसे जनपद में प्रॉपर्टी बिल्डिंग का कारोबार करीब पांच सैकड़ा से अधिक लोग यह कारोबार कर रहे हैं क्योंकि इस कारोबार में बहुत कम समय में और कम धन से सबसे अधिक लाभ कमाया जा रहा है जिसको करने के लिए सर्वप्रथम प्रॉपर्टी डीलिंग कर्ता को उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना होता है फिर जिस स्थान पर जितनी भूमि खरीदी गई हो उसका लेआउट नक्शा बनवाकर स्वीकृत करना होता है जिसका निर्धारित शुल्क जमा होता है जीएसटी सीएसटी नंबर लेना होता है लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की कृपा से मिल बांट कर राजस्व में जमा होने वाले धन को हजम कर रहे है।इसी तरह गेस्ट हाउस स्वामी और निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर,जांच केंद्र,शापिंग मॉल,कमर्शियल मार्केट,होटल,ढाबा,जैसे अनेक है जिनके मलिकानों को= फायर एनोसी के साथ पार्किंग व्यवस्था ,सीसीटीवी कैमरे लगाना दर्शाकर उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग में नक्शा प्रस्तावित करना पड़ता है जिसका  स्थली स्थली निरीक्षण कर निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद स्वीकृति प्रदान की जाती है निर्माण के समय कई बार इनकी जांच भी  संविधान के नियमों में शामिल है लेकिन एक कहावत पुरानी है कि दादा बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया को उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारी ,इंजीनियर , जेई,आदि सामिल है।


इनसेट

यूडीए विगाग के जिम्मेदार कर्तव्य निष्ठा भूल धनालोभ में मस्त


उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग के सूत्रो की माने तो बताया जाता हैं कि जनपद में किसी भी जांच केंद्र तथा निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर आदि को अंडर ग्राउंड संचालन करने की अनुमति नहीं प्राप्त फिलहाल 95 वें प्रतिशत से अधिक जांच केंद्र और निजी अस्पतालों नर्सिंग होम ट्रामा सेंटरो आदि के ना ही मानक पूरे है ना ही यूडीए विभाग से नक्शा स्वीकृत है क्योंकि जिम्मेदारों ने पहले मोटी रकम वसूलकर ली उसके बाद वर्ष में चार बार वसूली की रकम का निर्धारण कर रखा है जो समय से पहुंचती रहती हैं यह बात दीगर है कि प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का चूना लग रहा हैं।


इनसेट
बिना अभिलेख पूरा किए स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों ने हजारों लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने की दी छूट

जनपद का स्वास्थ विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग,फायर ब्रिगेड विभाग,नगर पालिका परिषद,जिला प्रशासन,आदि के जिम्मेदार अधिकारियों सभी शायद महराज बाबा योगी आदित्यनाथ जी की कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी वाली छवि को हजम नही कर पा रहे हैं जिनका प्रथम लक्ष्य या यूं कहें कि प्रथम मंशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देना चाहते है इसी लिए बिना लेआउट नक्शा तथा अन्य संबंधित विभागों से बिना जारी एनोसी के संचालन करने की अनुमति दे दी जो कि हजारों लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जैसा कि बीते एक पखवारे से आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना हुआ हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं आखिर क्यों?


इनसेट

जिम्मेदारों ने अपना पल्ला झाड़ते दिया ज़बाब

इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने बताया की इस तरह के प्रदेश सरकार के राजस्व में हानि पहुंचाने की जिम्मेदार और ज़बाब देही यूडीए विभाग के सचिव की है जब यूडीए विभाग के कार्यवाहक सचिव ने बताया सभी पर कार्यवाही चल रही है आज रविवार है अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा जब आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के अंडर ग्राउंड में संचालक के विषय में पूछा गया तो कहा कि जांच करके बता पाऊंगा लेकिन सवाल बड़ा इस बात पर उठता है यह सभी आज या एक ,दो,वर्ष में बनकर संचालन नही किए गए है 5 वर्षो से अधिक का समय बीत चुका है आखिर कर यूडीए विभाग, स्वास्थ विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग,फायर ब्रिगेड विभाग ,जिला प्रशासन किस कोठरी में सो रहा था।

🕔राजेश कुमार

22-05-2022-


हजारों लोगों के जीवन के साथ खुला खिलवाड़ करने की जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों

प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का मिलकर जिम्मेदार लगा...

Read Full Article
जनपद के कलाकारों मिलेगी बड़ी सौगात,हाईटेक पत्रकार भवन,राज्यमंत्री मोहिन रजा

जनपद के कलाकारों मिलेगी बड़ी सौगात,हाईटेक पत्रकार भवन,राज्यमंत्री मोहिन रजा575

👤22-05-2022-

उन्नाव। योगी जी के राम राज्य में जनपद वासियों के कलाकारों को बहुत जल्द हाईटेक सुविधा सुलभ होगी जिसके लिए जनपद के राज्यमंत्री ने जिला अधिकारी को भूमि उपलब्ध कराकर भवन का एस्टीमेट बनवाने के लिए बोल दिया है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीके नाम से नवनिर्मित भवन होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने जनपद वासी कलम कारों के लिए पत्रकार भवन निर्माण कार्य के लिए जिला अधिकारी से भूमि उपलब्ध कराकर भवन निर्माण की धनराशि का एचडी में बनवा कर मांगा है जिसका संपूर्ण खर्च मोहसिन रजा जी जो भाजपा के एमएनसी भी हैं और उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन का दर्जा प्राप्त है उन्होंने अपनी निधि से जनपद के कलाकारों को सौगात देने का शुभारंभ कर दिया है बताया जाता है यह पत्रकार भवन पूरी तरह से हाईटेक होगा जहां पर हाई स्पीड वाईफाई स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुलभ शौचालय आदि सहित सुसज्जित होगा यह जानकारी जैसे ही जनपद के कलाकारों तक पहुंच रही है वैसे ही सभी पत्रकार अपने जनपद के राज मंत्री को दिल से बधाइयां देना शुरू कर दिया है और यह एक सराहनीय कार्य बताया है पत्रकार जो जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाते हैं निस्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं उनके प्रति भाजपा सरकार में ही यह संभव है

🕔 राजेश कुमार

22-05-2022-


उन्नाव। योगी जी के राम राज्य में जनपद वासियों के कलाकारों को बहुत जल्द हाईटेक सुविधा सुलभ होगी जिसके लिए जनपद के राज्यमंत्री ने जिला अधिकारी को भूमि उपलब्ध कराकर...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की बैठक828

👤22-05-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में किया गया।
बैठक में जनपद की नगर पालिका परिषद में साफ-सफाई की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध बस स्टैंड आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी, सफाई नायक, सफाई हवलदार, जे०ई०, सफाई इंस्पेक्टर आदि को कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा शहर की साफ सफाई की व्यवस्था खराब होने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने प्रत्येक सफाई नायक, हवलदार को 1 सप्ताह के अंदर  समस्त नालो की साफ-सफाई, सड़कों पर से कूड़ा हटाना, समस्त खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर 30 मई 2022 तक समस्त नगर पालिका परिषद उन्नाव के नालों आदि की साफ सफाई नहीं होती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त 32 वार्डों में लगे हुए समस्त सफाई नायक सफाई हवलदार सहित समस्त संबंधित को जल्द से जल्द समस्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर/ अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका परिषद उन्नाव), नगर पालिका के समस्त कर्मचारी, सफाई नायक,  हवलदार, जेई, सफाई इंस्पेक्टर सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔 राजेश कुमार

22-05-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार...

Read Full Article
पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी कार्रवाई में 160 लेकर ताड़ी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज

पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी कार्रवाई में 160 लेकर ताड़ी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज34

👤22-05-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हसनगंज तथा थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ शाम को ताड़ी से संबंधित ग्रामों में संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई। इनमें सेमरा, पंडित खेड़ा, बजेहरा, निंदा खेड़ा तथा हिंदू खेड़ा जैसे ग्राम रहे। दबिश के दौरान लगभग 160 लीटर ताड़ी अवैध रूप से बनाते एवं बेचते हुए मौके से बरामद की गई। कुल 7 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिन पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सुशील पुत्र जगदीश शंकर, राजकुमार पुत्र सुभरू ,विनोद  कुमार पुत्र सती , शिव कुमार पुत्र संत बहादुर, सर्वेश पुत्र  रघुवीर , किशनपाल पुत्र गंगा प्रसाद रावत, देशराज  यादव  पुत्र स्वर्गीय भेदीलाल ताड़ी का अवैध व्यापार करने वाले इन व्यक्तियों के पास से 1 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिन्हें सीज करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया।  पकड़े गए व्यक्तियों को मौके से ताड़ी उतारते तथा उसको बेचते हुए गिरफ्तार किया गया इन गाड़ियों का उपयोग इन लोगों द्वारा ताड़ी को इधर-उधर ले जाकर बेचा जाता था। पकड़े गए इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना सोहरामऊ में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। ग्राम सभा कुसुंभी के मजरा लोढौरा में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान गांव के पास बनी पुलिया से लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 200 किग्रा लहन बगीचे में नष्ट किया गया। मौके पर एक अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई।

🕔 राजेश कुमार

22-05-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हसनगंज तथा थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ शाम को...

Read Full Article
किसान की बेटी का केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन

किसान की बेटी का केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन521

👤22-05-2022-
सोहावल अयोध्या ।एसएससी के आये परिणाम में अयोध्या ने भी बाजी मारी है किसान की बेटी ने  केंद्रीय जल आयोग में अभियंता का पद सुशोभित  करते हुएजिले का नाम रोशन किया है।एस एस सी द्वारा  जारी किए गए परिणाम के अनुसार जूनियर इंजीनियर भर्ती में कुल 800 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 541 उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग और 259 उम्मीदवारों का चयन मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के लिए हुआ है। इससे पहले एसएससी ने 25 फरवरी, 2022 को इस भर्ती के लिए आयोजित पेपर-2 का परिणाम जारी किया था। इस अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। अयोध्या जिले के सदर तहसील के अकवारा गांव की बेटी गुंजन मौर्य का चयन केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियंता पद पर होने से क्षेत्र के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। दो भाई बहनों में सबसे बड़ी  गुंजन ने राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में 79 फीसदी के साथ डिप्लोमा उत्तीर्ण किया । गुंजन के पिता नंदलाल मौर्य पेशे से किसान और माता मीना मौर्य गृहणी हैं। गुंजन मौर्य ने श्री भनुप्रताप वर्मा इंटर कॉलेज हनुमतनगर से हाईस्कूल 87 फीसदी और इन्टरमीडिएट 81 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण किया।गुंजन अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और पिता के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष श्री जगन्नाथ प्रसाद   और रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा , सुमित सेंगर , अरहम सिद्दीकी सर   को देती हैं।  गुंजन की सफलता पर सबाना , वैशाली, खुशबू ने खुशी जताया।

🕔मोहम्मद फहीम

22-05-2022-

सोहावल अयोध्या ।एसएससी के आये परिणाम में अयोध्या ने भी बाजी मारी है किसान की बेटी ने  केंद्रीय जल आयोग में अभियंता का पद सुशोभित  करते हुएजिले का नाम रोशन किया है।एस...

Read Full Article
धूमधाम से किया विदाई समारोह

धूमधाम से किया विदाई समारोह977

👤22-05-2022-

 आगरा। आगरा परिक्षेत्र सेमसंग मोबाइल कंपनी के जोनल मैनेजर विनय सिह का विदाई समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।नवागुनतक जोनल मैनेजर पिंटू कुमार का धूमधाम के साथ  स्वागत किया गया। इस मौके पर आगरा परिक्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटरों ने  फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी। नवागंतुक पिंटू कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जोनल सेल्स मैनेजर ताबिश नजीर, एरिया सेल्स मैनेजर राहुल श्रीवास्तव,
 राहुल गुप्ता  गुरदयाल गौरव मुकेश सहित  कई सेल्स ऑफिसर मौजूद रहे। इस मौके पर आगरा  मंडल के सभी डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-05-2022-


 आगरा। आगरा परिक्षेत्र सेमसंग मोबाइल कंपनी के जोनल मैनेजर विनय सिह का विदाई समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।नवागुनतक जोनल मैनेजर पिंटू कुमार का धूमधाम के साथ ...

Read Full Article
तीन नाबालिग किशोरियाँ आगरा कैंट स्टेशन से पकड़ी

तीन नाबालिग किशोरियाँ आगरा कैंट स्टेशन से पकड़ी245

👤22-05-2022-

आगरा। बीती रात आगरा कैंट स्टेशन पर माहौल बड़ा ही विचित्र देखने को मिला। तीन नाबालिग किशोरियाँ आगरा कैंट स्टेशन पर दिखाई दी और अचानक से गश्त कर रही टीम को देखकर भागने लगी। उन्हें भागता देख आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम ने दौड़ कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े जाने पर तीनों नाबालिग लड़की डरी और सहमी नहीं बल्कि आरपीएफ पर ही अकड़ने लगी। सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि तीनों नाबालिग लड़कियां अपने सपनों को पूरा करने के लिए माया नगरी मुंबई जा रही थी। वह तीनों घर से भागी हुई थी और परिजनों को भी इसकी कोई खबर नहीं थी। आरपीएफ ने कार्रवाई कर तीनों किशोरियों को चाल्डं लाईन के सुपुर्द कर दिया।
बॉलीवुड की नगरी मुंबई का सफर आसान नहीं है लेकिन तीन किशोरियों के मन में न जाने क्या आया कि घर से मुंबई जाने के लिए निकल गईं। तीनों किशोरियों के गायब होने के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी। आनन-फानन में किशोरियों की तलाश शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद आगरा कैंट स्टेशन से पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। शिकोहाबाद रेलवे कॉलोनी से शनिवार शाम को लापता गुनगुन (13), प्रगति (12), हिमांशी (13) को रविवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन से आगरा आरपीएफ ने बरामद कर लिया। छात्राओं को अभी चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों किशोरियां मुंबई जाने के लिए आगरा कैंट स्टेशन पहुंची थीं।
नाबालिग लड़कियों के पकड़े जाने पर तीनों लड़कियां डरी नहीं बल्कि इस अंदाज में बात कर रही थी कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। आरपीएफ को पट्टी पढ़ाने लगी कि किसी ने रुमाल सुंघाया और यहां छोड़ दिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसमें से एक लड़की टूट गई और पूरी कहानी का पर्दाफाश हो गया।
सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़कियां माया नगरी मुंबई जा रही है। वह मुंबई क्यों जाना चाहती थी किशोरियां मुंबई क्यों जा रही थीं। इन्हें मुंबई कौन ले जा रहा था। इनका क्या मकसद था। इन सभी बातों का अभी रहस्य बना हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-05-2022-


आगरा। बीती रात आगरा कैंट स्टेशन पर माहौल बड़ा ही विचित्र देखने को मिला। तीन नाबालिग किशोरियाँ आगरा कैंट स्टेशन पर दिखाई दी और अचानक से गश्त कर रही टीम को देखकर भागने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article