Back to homepage

Latest News

कागारोल में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की मौत, चचेरा भाई घायल

कागारोल में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की मौत, चचेरा भाई घायल794

👤23-05-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना कागारोल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार सुबह करीब आठ बजे के थाना कागारोल क्षेत्र के गांव अखबाई का हैं। एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर 16 वर्षीय साहिल पुत्र देवेंद्र सिंह और चचेरा भाई 15 वर्षीय सुमित पुत्र रविंद्र सिंह बैठे थे। ट्रैक्टर को उनके परिवार का ही व्यक्ति चला रहा था। खेत से घर आते समय कच्चे मार्ग पर ट्रैक्टर का पहिया धंसने से वह पलट गया जिसमें वह दब गए। हादसे को देखकर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को सीधा करके उसमें दबे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए चिकित्सकों के पास ले गए। चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया वहीं सुमित का उपचार चल रहा हैं। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में लग गई।

🕔विष्णु सिकरवार

23-05-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना कागारोल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर...

Read Full Article
शहीद वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी ने सब समाज शादी सम्मेलन व मेले का किया आयोजन

शहीद वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी ने सब समाज शादी सम्मेलन व मेले का किया आयोजन990

👤23-05-2022-
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया के पास सहानगर बंबा टेडी बगिया में सर्व समाज शादी सम्मेलन व मेले का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह रहे। साथ ही कई वर्षों से सर्व समाज शादी सम्मेलन व मेले का आयोजन मेला कमेटी और कमेटी के अध्यक्ष शमशेर अब्बास व उपाध्यक्ष गुड्डू भाई बेकरी वालों के द्वारा किया जा रहा है। वही शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में यह बहुत ही बड़ा कार्यक्रम किया जाता है। जिन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1965 में 97 पाकिस्तान के पेट्रोल टैंकों को नष्ट किया था जिनमें से सात पेट्रोल टैंक अकेले शहीद वीर अब्दुल हमीद द्वारा नष्ट किए गए थे। जिसमें वह लोहा लेते समय शहीद हो गए थे जिनकी याद में अब नूरानी मस्जिद बंबा टेढ़ी बगिया मैं एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीब परिवार से आने वाली सर्व समाज की कन्याओं का विवाह किया जाता है और उन्हें घरेलू सामान देकर वहां से विदा किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन भली-भांति हुआ जिसमें सैकड़ों दुकानों के साथ-साथ हजारों लोग मेला का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे और मेला कमेटी के द्वारा भव्य सजावट की गई शहीद वीर अब्दुल हमीद गेट भी बनाए गए और एक भव्य मंच भी बनाया गया जिस पर अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किए गए। जिसमें कव्वाली यो का कार्यक्रम किया गया वहीं 22 मई को राशियों का दंगल हुआ जिसमें कई कमेटी पहुंची जिन्होंने एक से बढ़कर एक राशियों का कार्यक्रम किया और लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। वही मेला कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह व अन्य नेतागण मौजूद रहे। जिनमें से मेला कमेटी अध्यक्ष शमशेर अब्बास मेला कमेटी उपाध्यक्ष गुड्डू भाई बेकरी वाले पवन समाधिया अमित भारद्वाज उर्फ छोटा पंडित जी विजय बर्मा निराले भाई पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

23-05-2022-

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया के पास सहानगर बंबा टेडी बगिया में सर्व समाज शादी सम्मेलन व मेले का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधानसभा...

Read Full Article
अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई

अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई602

👤22-05-2022-

आगरा। रविवार को अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई। जिसमें सर्व सहमति से राकेश त्यागी निवासी महगाव ,मध्यप्रदेश को कार्यकारिणी अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान हरेंद्र वकील राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोग सोशल मीडिया पर टिप्पड़ी करके समाज का उपहास न उड़ाए ऐसे लोगों से दूर रहने की अपील की। इस दौरान ओमप्रकाश त्यागी ने कहा युवाओं को शिक्षा पर जोर देंना चाहिये जिससे जब युवा शिक्षित होगा तो समाज आगे बढ़ेगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि अनंतराम त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन 25 ओर 26 जून 2022 को ऋषि गालव शिक्षण संस्थान धौलपुर में आयोजित होगा। समाज विरोधी गतिविधियों एवं प्रबुद्ध जनों के असम्मान करने पर श्रीराम शर्मा को पद मुक्त किया गया।
बैठक में दिनेश त्यागी , बनवारी लाल त्यागी कालीचरण त्यागी ,हरेंद्र वकील , सोनू सौरा, रामनरेश त्यागी पुरुषोत्तम त्यागी ,भूपेंद्र त्यागी, टी.एन त्यागी ,रामु त्यागीआदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-05-2022-


आगरा। रविवार को अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा की त्रैमाशिक बैठक यूथ होस्टल में आयोजित हुई। जिसमें सर्व सहमति से राकेश त्यागी निवासी महगाव ,मध्यप्रदेश...

Read Full Article
धड़ल्ले से चल रहा अवैध कटान संबंधित विभाग बना अंजान

धड़ल्ले से चल रहा अवैध कटान संबंधित विभाग बना अंजान589

👤22-05-2022-

नहीं होती इन लकड़कटों पर कोई कार्यवाही।

लकड़ी ठेकेदार हरियाली के बने दुश्मन।

तिलोई,अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार भले ही तमाम तरह के योजनाओं के फहद वृक्षारोपण कर पेड़ लगवा रहे हैं तो वही लकड़ कटा हरियाली को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अगर कहा जाए तो इन लकड़ी ठेकेदारों के अवैध कटान काले धंधे में शामिल वन विभाग के संबंधित अधिकारी व स्थानीय पुलिस चंद पैसों के लिए इन लकड़कटों का साथ देने में जुटी हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि वनविभाग व पुलिस लकडकटो के हाथों की कठपुतली बन कर मलाई काट रहे हैं आलाअधिकारी बेखबर हैं शायद योगी सरकार भी इस तरफ ध्यान देने का प्रयास अभी तक नहीं किया।

ताजा मामला तहसील तिलोई के थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना क्षेत्र के राजा फत्तेपुर के त्रिवेदी हॉस्पिटल के पीछे चल रहा धड़ल्ले से अवैध कटान अवैध कटान करने वाले ठेकेदार का नाम मुंशीर बताया जा रहा है। वनविभाग व पुलिस की शह पर दिनदहाड़े शीशम गूलर आदि बेशकीमती वृक्षों को काट कर लकड़ी बेचने के लिए बाहर भेजते रहते हैं वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग व पुलिस कर्मी लकडकटो को बचाने के चक्कर में हर उपाय करने में जुटे हुए है। जिससे वृक्षों की कटान पर अंकुश न लगकर दिन-प्रतिदिन  मामला तूल पकड़ता जा रहा है गत दिवस मोहनगंज थाना क्षेत्र के आशापुर रूरू गांव में आम, महुआ व नीम के पेड़ों की अवैध कटान ठेकेदार एजाज ग्राम निवासी रास्तामऊ थाना मोहनगंज अमेठी के द्वारा बड़ी मात्रा में हरे आम के तीन पेड़ व नीम के दो पेड़ महुआ का एक पेड़ काटा गया जबकि मोहनगंज थाना व तिलोई वन विभाग से करीब एक किलोमीटर के अंदर में लगातार तीन दिन चलता रहा अवैध कटान सूत्रों की माने तो ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस व वन क्षेत्राधिकारी जाहिल मिर्जा को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई लेकिन मौके पर जाना कोई भी विभाग के अधिकारी उचित नहीं समझा वहीं वहीं अवैध कटान करने वाले लकड़ कटा ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के बजाय। जिम्मेदार मूकदर्शक बन कर सब कुछ देखते हुए आंख मूंदे हुए हैं यदि उच्चाधिकारी गण चुप्पी साधे रहे तो निश्चित ही क्षेत्र रेगिस्तान में तब्दील होकर विकराल स्थिति पैदा हो सकती है। वही इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी तिलोई जाहिर मिर्जा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

🕔असद हुसैन, अंकित यादव

22-05-2022-


नहीं होती इन लकड़कटों पर कोई कार्यवाही।

लकड़ी ठेकेदार हरियाली के बने दुश्मन।

तिलोई,अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार भले ही तमाम तरह के योजनाओं के फहद...

Read Full Article
समाजसेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प के कार्यकर्ताओं ने खून देकर बचाई युवक की जान

समाजसेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प के कार्यकर्ताओं ने खून देकर बचाई युवक की जान218

👤22-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।समाज सेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प जोकि विगत दिनों में बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है कार्यकर्ताओं में हर वर्ग के लोगों की मदद के लिए तत्पर तैयार है उसी क्रम में मुमताज नगर निवासी मोहम्मद फैसल उम्र 17 वर्ष जोकि अयोध्या के निर्मला हॉस्पिटल मैं भर्ती है डॉक्टर ने बताया कि मोहम्मद फैसल को 3 यूनिट खून की तुरंत आवश्यकता है जैसे ही इसकी सूचना संस्था के लोगों तक पहुंची वैसे ही बिना समय व्यतीत किए कार्यकर्ता निर्मला हॉस्पिटल पहुंच गए रात्रि के करीब 11:30 बजे पहुंच कर 3 यूनिट खून देकर मोहम्मद फैसल की जान बचाई जो कि अभी हॉस्पिटल में भर्ती है फैसल के परिजनों का कहना है कि यदि इब्तिदा ए हेल्प के सदस्य समय पर ना पहुंचे होते तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी परंतु इस समय परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है खून देने वाले कार्यकर्ताओं में शहबाज निजाम व शादाब का परिजनों ने शुक्रिया अदा किया और समाज सेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प को और ऊंची बुलंदियों तक जाने की दुआएं दी इस मौके पर संस्था के संस्थापक गुलाम नबी मुख्य सचिव जहीर अहमद मीडिया प्रभारी अफरोज खान गुफरान भाई जान चांद वह भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

22-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।समाज सेवी संस्था इब्तिदा ए हेल्प जोकि विगत दिनों में बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है कार्यकर्ताओं में हर वर्ग के लोगों की मदद के...

Read Full Article
योगी योगी जी की मनसा सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का नासूर बना यूडीए और स्वास्थ विभाग

योगी योगी जी की मनसा सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का नासूर बना यूडीए और स्वास्थ विभाग52

👤22-05-2022-

हजारों लोगों के जीवन के साथ खुला खिलवाड़ करने की जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों

प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का मिलकर जिम्मेदार लगा रहे चूना और उड़ा रहे मौजमस्ती


उन्नाव।उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है प्रदेश की गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय की जनता सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए और समृद्धि वान हो तथा निर्भीक होकर कही भी किसी भी समय किसी भी धर्म जाति के लोग आ जा सके व शिक्षित होकर अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें लेकिन सवाल इस बात का उत्साह है जब उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में जैसे तैनात सुपर कैटेगरी के इंजीनियर जेईई और उच्च अधिकारी लक्ष्मी जी को अपने बस में करके उनका वाहक बन गए हैं और केवल यह लोग अवैध वसूली करके पूजीपतियों बाहुबलियों धनबलिया से सांठगांठ करके मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है जिसके फलस्वरूप नगर क्षेत्र तथा कस्बों से लेकर दर्जनों ऐसे कारोबार हैं जिनसे प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए जमा हो सकता है लेकिन यह सरकारी राजस्व का बंदरबांट करके अपनी अपनी छोलियों में भर रहे हैं ऐसे में कर्मठ निष्ठावान इमानदार छवि के बाबा योगी आदित्यनाथ की मनसा कैसे पूरी होगी जैसे अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार जो बिना लेआउट नक्शा पास के धड़ल्ले से चल रहा है इसी प्रकार बिना मानक पूरा किए हुए निजी हॉस्पिटल,जांच केंद्र, शापिंग माल ,कमर्शियल (मार्केट) दुकाने गेस्ट हाउस,रेस्टोरेंट,होटल ,ढाबा,आदि सामिल है।


आप लोगो को बताते चलें कि उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के सभी जिम्मेदार अधिकारी धनालोभ के चकाचौंध में होकर अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी को भूलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी छवि पर कालिक पोतने से बाज नहीं आ रहे हैं जो प्रतिवर्ष सरकार के राजस्व में अरबों रुपए का चूना लगाकर डकार रहे है जैसे जनपद में प्रॉपर्टी बिल्डिंग का कारोबार करीब पांच सैकड़ा से अधिक लोग यह कारोबार कर रहे हैं क्योंकि इस कारोबार में बहुत कम समय में और कम धन से सबसे अधिक लाभ कमाया जा रहा है जिसको करने के लिए सर्वप्रथम प्रॉपर्टी डीलिंग कर्ता को उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना होता है फिर जिस स्थान पर जितनी भूमि खरीदी गई हो उसका लेआउट नक्शा बनवाकर स्वीकृत करना होता है जिसका निर्धारित शुल्क जमा होता है जीएसटी सीएसटी नंबर लेना होता है लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की कृपा से मिल बांट कर राजस्व में जमा होने वाले धन को हजम कर रहे है।इसी तरह गेस्ट हाउस स्वामी और निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर,जांच केंद्र,शापिंग मॉल,कमर्शियल मार्केट,होटल,ढाबा,जैसे अनेक है जिनके मलिकानों को= फायर एनोसी के साथ पार्किंग व्यवस्था ,सीसीटीवी कैमरे लगाना दर्शाकर उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग में नक्शा प्रस्तावित करना पड़ता है जिसका  स्थली स्थली निरीक्षण कर निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद स्वीकृति प्रदान की जाती है निर्माण के समय कई बार इनकी जांच भी  संविधान के नियमों में शामिल है लेकिन एक कहावत पुरानी है कि दादा बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया को उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारी ,इंजीनियर , जेई,आदि सामिल है।


इनसेट

यूडीए विगाग के जिम्मेदार कर्तव्य निष्ठा भूल धनालोभ में मस्त


उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण विभाग के सूत्रो की माने तो बताया जाता हैं कि जनपद में किसी भी जांच केंद्र तथा निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर आदि को अंडर ग्राउंड संचालन करने की अनुमति नहीं प्राप्त फिलहाल 95 वें प्रतिशत से अधिक जांच केंद्र और निजी अस्पतालों नर्सिंग होम ट्रामा सेंटरो आदि के ना ही मानक पूरे है ना ही यूडीए विभाग से नक्शा स्वीकृत है क्योंकि जिम्मेदारों ने पहले मोटी रकम वसूलकर ली उसके बाद वर्ष में चार बार वसूली की रकम का निर्धारण कर रखा है जो समय से पहुंचती रहती हैं यह बात दीगर है कि प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का चूना लग रहा हैं।


इनसेट
बिना अभिलेख पूरा किए स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों ने हजारों लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने की दी छूट

जनपद का स्वास्थ विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग,फायर ब्रिगेड विभाग,नगर पालिका परिषद,जिला प्रशासन,आदि के जिम्मेदार अधिकारियों सभी शायद महराज बाबा योगी आदित्यनाथ जी की कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी वाली छवि को हजम नही कर पा रहे हैं जिनका प्रथम लक्ष्य या यूं कहें कि प्रथम मंशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देना चाहते है इसी लिए बिना लेआउट नक्शा तथा अन्य संबंधित विभागों से बिना जारी एनोसी के संचालन करने की अनुमति दे दी जो कि हजारों लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जैसा कि बीते एक पखवारे से आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना हुआ हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं आखिर क्यों?


इनसेट

जिम्मेदारों ने अपना पल्ला झाड़ते दिया ज़बाब

इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने बताया की इस तरह के प्रदेश सरकार के राजस्व में हानि पहुंचाने की जिम्मेदार और ज़बाब देही यूडीए विभाग के सचिव की है जब यूडीए विभाग के कार्यवाहक सचिव ने बताया सभी पर कार्यवाही चल रही है आज रविवार है अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा जब आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के अंडर ग्राउंड में संचालक के विषय में पूछा गया तो कहा कि जांच करके बता पाऊंगा लेकिन सवाल बड़ा इस बात पर उठता है यह सभी आज या एक ,दो,वर्ष में बनकर संचालन नही किए गए है 5 वर्षो से अधिक का समय बीत चुका है आखिर कर यूडीए विभाग, स्वास्थ विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग,फायर ब्रिगेड विभाग ,जिला प्रशासन किस कोठरी में सो रहा था।

🕔राजेश कुमार

22-05-2022-


हजारों लोगों के जीवन के साथ खुला खिलवाड़ करने की जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों

प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का मिलकर जिम्मेदार लगा...

Read Full Article
जनपद के कलाकारों मिलेगी बड़ी सौगात,हाईटेक पत्रकार भवन,राज्यमंत्री मोहिन रजा

जनपद के कलाकारों मिलेगी बड़ी सौगात,हाईटेक पत्रकार भवन,राज्यमंत्री मोहिन रजा198

👤22-05-2022-

उन्नाव। योगी जी के राम राज्य में जनपद वासियों के कलाकारों को बहुत जल्द हाईटेक सुविधा सुलभ होगी जिसके लिए जनपद के राज्यमंत्री ने जिला अधिकारी को भूमि उपलब्ध कराकर भवन का एस्टीमेट बनवाने के लिए बोल दिया है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीके नाम से नवनिर्मित भवन होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने जनपद वासी कलम कारों के लिए पत्रकार भवन निर्माण कार्य के लिए जिला अधिकारी से भूमि उपलब्ध कराकर भवन निर्माण की धनराशि का एचडी में बनवा कर मांगा है जिसका संपूर्ण खर्च मोहसिन रजा जी जो भाजपा के एमएनसी भी हैं और उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन का दर्जा प्राप्त है उन्होंने अपनी निधि से जनपद के कलाकारों को सौगात देने का शुभारंभ कर दिया है बताया जाता है यह पत्रकार भवन पूरी तरह से हाईटेक होगा जहां पर हाई स्पीड वाईफाई स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुलभ शौचालय आदि सहित सुसज्जित होगा यह जानकारी जैसे ही जनपद के कलाकारों तक पहुंच रही है वैसे ही सभी पत्रकार अपने जनपद के राज मंत्री को दिल से बधाइयां देना शुरू कर दिया है और यह एक सराहनीय कार्य बताया है पत्रकार जो जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाते हैं निस्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं उनके प्रति भाजपा सरकार में ही यह संभव है

🕔 राजेश कुमार

22-05-2022-


उन्नाव। योगी जी के राम राज्य में जनपद वासियों के कलाकारों को बहुत जल्द हाईटेक सुविधा सुलभ होगी जिसके लिए जनपद के राज्यमंत्री ने जिला अधिकारी को भूमि उपलब्ध कराकर...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की बैठक197

👤22-05-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में किया गया।
बैठक में जनपद की नगर पालिका परिषद में साफ-सफाई की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध बस स्टैंड आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी, सफाई नायक, सफाई हवलदार, जे०ई०, सफाई इंस्पेक्टर आदि को कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा शहर की साफ सफाई की व्यवस्था खराब होने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने प्रत्येक सफाई नायक, हवलदार को 1 सप्ताह के अंदर  समस्त नालो की साफ-सफाई, सड़कों पर से कूड़ा हटाना, समस्त खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर 30 मई 2022 तक समस्त नगर पालिका परिषद उन्नाव के नालों आदि की साफ सफाई नहीं होती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त 32 वार्डों में लगे हुए समस्त सफाई नायक सफाई हवलदार सहित समस्त संबंधित को जल्द से जल्द समस्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर/ अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका परिषद उन्नाव), नगर पालिका के समस्त कर्मचारी, सफाई नायक,  हवलदार, जेई, सफाई इंस्पेक्टर सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔 राजेश कुमार

22-05-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद उन्नाव के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार...

Read Full Article
पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी कार्रवाई में 160 लेकर ताड़ी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज

पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी कार्रवाई में 160 लेकर ताड़ी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज805

👤22-05-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हसनगंज तथा थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ शाम को ताड़ी से संबंधित ग्रामों में संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई। इनमें सेमरा, पंडित खेड़ा, बजेहरा, निंदा खेड़ा तथा हिंदू खेड़ा जैसे ग्राम रहे। दबिश के दौरान लगभग 160 लीटर ताड़ी अवैध रूप से बनाते एवं बेचते हुए मौके से बरामद की गई। कुल 7 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिन पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सुशील पुत्र जगदीश शंकर, राजकुमार पुत्र सुभरू ,विनोद  कुमार पुत्र सती , शिव कुमार पुत्र संत बहादुर, सर्वेश पुत्र  रघुवीर , किशनपाल पुत्र गंगा प्रसाद रावत, देशराज  यादव  पुत्र स्वर्गीय भेदीलाल ताड़ी का अवैध व्यापार करने वाले इन व्यक्तियों के पास से 1 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिन्हें सीज करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया।  पकड़े गए व्यक्तियों को मौके से ताड़ी उतारते तथा उसको बेचते हुए गिरफ्तार किया गया इन गाड़ियों का उपयोग इन लोगों द्वारा ताड़ी को इधर-उधर ले जाकर बेचा जाता था। पकड़े गए इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना सोहरामऊ में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। ग्राम सभा कुसुंभी के मजरा लोढौरा में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान गांव के पास बनी पुलिया से लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 200 किग्रा लहन बगीचे में नष्ट किया गया। मौके पर एक अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई।

🕔 राजेश कुमार

22-05-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हसनगंज तथा थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ शाम को...

Read Full Article
किसान की बेटी का केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन

किसान की बेटी का केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन710

👤22-05-2022-
सोहावल अयोध्या ।एसएससी के आये परिणाम में अयोध्या ने भी बाजी मारी है किसान की बेटी ने  केंद्रीय जल आयोग में अभियंता का पद सुशोभित  करते हुएजिले का नाम रोशन किया है।एस एस सी द्वारा  जारी किए गए परिणाम के अनुसार जूनियर इंजीनियर भर्ती में कुल 800 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 541 उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग और 259 उम्मीदवारों का चयन मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के लिए हुआ है। इससे पहले एसएससी ने 25 फरवरी, 2022 को इस भर्ती के लिए आयोजित पेपर-2 का परिणाम जारी किया था। इस अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। अयोध्या जिले के सदर तहसील के अकवारा गांव की बेटी गुंजन मौर्य का चयन केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियंता पद पर होने से क्षेत्र के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। दो भाई बहनों में सबसे बड़ी  गुंजन ने राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में 79 फीसदी के साथ डिप्लोमा उत्तीर्ण किया । गुंजन के पिता नंदलाल मौर्य पेशे से किसान और माता मीना मौर्य गृहणी हैं। गुंजन मौर्य ने श्री भनुप्रताप वर्मा इंटर कॉलेज हनुमतनगर से हाईस्कूल 87 फीसदी और इन्टरमीडिएट 81 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण किया।गुंजन अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और पिता के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष श्री जगन्नाथ प्रसाद   और रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा , सुमित सेंगर , अरहम सिद्दीकी सर   को देती हैं।  गुंजन की सफलता पर सबाना , वैशाली, खुशबू ने खुशी जताया।

🕔मोहम्मद फहीम

22-05-2022-

सोहावल अयोध्या ।एसएससी के आये परिणाम में अयोध्या ने भी बाजी मारी है किसान की बेटी ने  केंद्रीय जल आयोग में अभियंता का पद सुशोभित  करते हुएजिले का नाम रोशन किया है।एस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article