Back to homepage

Latest News

व्यापार मंच के अध्यक्ष ने  विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

व्यापार मंच के अध्यक्ष ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा582

👤22-05-2022-

रुदौली(अयोध्या) नगर मे यातायात सम्बंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एक पत्र जिलाधिकारी को  व्यापार अधिकार मंच रुदौली के अध्यक्ष हाजी अमानत अली ने दिया है दिये गये पत्र मे श्री अली ने लिखा है कि रुदौली से अमानीगंज जाने वाला मार्ग काफी दयनीय है। सड़कों पर जगह-जगह अनगिनत जानलेवा गड्ढे होने की वजह से वाहन चालको को परेशानियो का सामना करना पड़ता है वही दूसरी ओर नगर के कटरा व नवाबबाजार तिराहे के मुख्य सड़को पर जाम लगा रहता है जिसके चलते लोग बाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील व रेलवे स्टेशन समय पर  नही पहुच पाते है यह दो तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाय साथ ही साथ नयागंज ऐहार मार्ग की हालत काफी दयनीय है इस मार्ग का चौड़ीकरण के साथ साथ दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

22-05-2022-


रुदौली(अयोध्या) नगर मे यातायात सम्बंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एक पत्र जिलाधिकारी को  व्यापार अधिकार मंच रुदौली के अध्यक्ष हाजी अमानत अली ने दिया है...

Read Full Article
दबंगों ने मारपीट कर किया घायल

दबंगों ने मारपीट कर किया घायल145

👤20-05-2022-

कमरौली अमेठी कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे ठकुराइन मजरे बरसंडा गांव निवासी अनिता कुमारी ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि बीते दिन गांव के ही चार लोगों ने शाम के समय लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसकर मारना पीटना शुरू कर दिया तत्पश्चात अपने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया तभी गांव के लोगों को आता देख दबंग छोड़कर मौके से फरार हो गए घटना की सूचना डायल 112 को दी डायल 112 सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए कमरौली थाना पर तहरीर देने की बात कही वहीं पीड़िता ने 1090 पर फोन के माध्यम से भी शिकायत कर दी है वही पीड़ित ने दूसरे दिन थाना कमरौली में प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है

🕔वसीम अहमद

20-05-2022-


कमरौली अमेठी कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे ठकुराइन मजरे बरसंडा गांव निवासी अनिता कुमारी ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि बीते दिन गांव के ही चार लोगों ने...

Read Full Article
उद्देश्य पर खरे उतरते नही दिख रहे कैटल शेड

उद्देश्य पर खरे उतरते नही दिख रहे कैटल शेड132

👤20-05-2022-

जिम्मेदार नहीं बता पा रहे निर्मित कैटल शेड की संख्या 

बाजार शुकुल अमेठी। शासन ने पशुओं को आवासीय सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से पशुपालकों को कैटल शेड मुहैया कराया है। किन्तु लोगों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि पशुओं के लिए प्रदान किये गये कैटल शेड अपने लक्ष्य पर खरा उतरते नही दिख रहे हैं। ग्राम सभाआओ में पशु न होने के बावजूद कैटल शेड उपलब्ध करा दिए गए जिसमें लोग उपला लकड़ी आदि वस्तु देखा जा सकता है कुछ ही है। जो  उद्देश्य के साथ जुडे दिख रहे है सरकार की महत्वकांक्षी इस योजना को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जमकर लगाया गया पतीला अधिकतर सरकार के मिशन से इतर उपयोग में चल रहे हैं। लाखों की लागत से बने पशुशेड पशुओं के लिए उपयोगी सिद्ध होते नही प्रतीत हो रहे हैं। किसे कैटल शेड मुहैया कराया गया या फिर कुल कितनी संख्या में निर्मित कराये गये हैं  ये कैटल शेड क्या पशुओं  की सुविधानुकूल ही बने है ढेर सारे सवाल जरूर प्रासंगिक प्रतीत हो रहे हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना से कितनी संख्या में निर्मित हुए, यह जानने का प्रयास किया गया तो जानकारी नही दे सके, वहीं एडीओ पंचायत विजय कुमार यादव भी निर्मित कैटल शेडो की संख्या नही बताकर जानने के लिए बीडीओ पर बात छोड़ दी 
बहरहाल जहाँ एडीओ पंचायत को निर्मित कैटल शेडों की संख्या ज्ञात नही है वहीं सरकार की धनराशि से बने पशु शेडों के जाँच की दरकार प्रतीत हो रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

20-05-2022-


जिम्मेदार नहीं बता पा रहे निर्मित कैटल शेड की संख्या 

बाजार शुकुल अमेठी। शासन ने पशुओं को आवासीय सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से पशुपालकों को कैटल शेड...

Read Full Article
डीएम एसपी सीडीओ ने किया कारागार का औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम एसपी सीडीओ ने किया कारागार का औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश581

👤20-05-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्यविकस अधिकारी ने आज औचक जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंच गए जहां पर अधिकारियों की गाड़ियां देख कर जेल कारागार सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया सभी जिम्मेदार अधिकारियों होने जेल का अंदर गहनता से धारा तली हकीकत परखी और मिली कमियों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथिया भी आदेश दिया कि किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नजर नहीं आनी चाहिए और बंद सभी अपराधियों की गतिविधियों पर भी कराई से निगरानी रखनी होगी जिससे किसी भी कैदी से मुलाकात करने वालों पर पर भी निगाह रखें जो बाहर जाकर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें वही बंद सभी कैदियों पर स्वास्थ्य संबंधित ही जानकारियां ली और साथ में खाने-पीने के विषय में भी जानकारी ली कई घंटों तक जिला कारागार का निरीक्षण करने के बाद जब जिम्मेदार तीनों अधिकारी जेल से बाहर निकले उसके बाद जेल सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।

🕔राजेश कुमार

20-05-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्यविकस अधिकारी ने आज औचक जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंच गए जहां पर अधिकारियों की गाड़ियां देख कर जेल कारागार सुरक्षा...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में हुआ व्यापार मंडल की हुई बैठक में मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार पालन करने को बताया

डीएम की अध्यक्षता में हुआ व्यापार मंडल की हुई बैठक में मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार पालन करने को बताया705

👤20-05-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार मंडल की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जो निर्देश दिए गए थे बैठक में उनका शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा जो भी निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा वी०सी० के माध्यम से दिए गए हैं उनको हमे पूरे जनपद में शत-प्रतिशत लागू करना है, एक सुशासन धरातल पर दिखना चाहिए यह नहीं होना चाहिए कि हम लोग अनावश्यक किसी की हानि होने दे यदि बार-बार कहने के बावजूद भी लोग इसे नहीं लागू करेंगे तो हम पूरी कड़ाई से लागू करेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा जितने भी अवैध रूप से बस स्टैंड/टैक्सी स्टैंड, जितने भी अवैध अड्डे हैं यह सभी बंद होने चाहिए। बाजारों में जो अतिक्रमण है वह पूरी तरह से हटना चाहिए दुकानों के आगे सामान नहीं रखा होना चाहिए। जो दुकान की सीमा है वहीं तक सामान दुकान के अंदर रहे किसी भी दुकान का सामान बाहर दिखेगा तो हटवा दिया जाएगा, आवश्यकता पड़ने पर जब्तीकरण भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा अगले 2 दिवसों में आप सभी लोगों को सोमवार से इस अभियान को लागू करना है, सारा सामान दुकान के अंदर ही रखें दुकान के बाहर कस्टमर के लिए जगह छोड़े, नगरपालिका के माध्यम से बाजारों में एक रेखा खिंचवा दी जाए। रोड पर सामान रखने की प्रथा खत्म होनी चाहिए, एक परिवर्तन दिखना चाहिए। अनावश्यक रूप से जो तमाम गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी रहती हैं उन्हें हटाया जाए सभी नगर पालिका नगर पंचायतों में अनावश्यक गाड़ियां खड़ी होने पर कार्यवाही की जाए एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अगर अतिक्रमण हुआ दिखता है तो संबंधित थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। जिलाधिकारी ने कहा पिछले दिनों जो अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड हटाए गए थे अगर दोबारा लगे हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जनपद के इंट्री प्वाइंट पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को सौंपी गई। उन्होंने समस्त अधिशासी अभियंताओं को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त ई०ओ० यह सुनिश्चित करलें कि रोड पर कचरा आदि कहीं पर भी नहीं मिलना चाहिए। एनएचएआई नेशनल हाईवे के किनारे जिन्होंने सड़क के किनारे और खेतों की जमीनों को बांट कर रास्ता बना लिया है वह हटा लें सोमवार से वहां भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा नेशनल हाईवे के किनारे जो भी अनाधिकृत रूप से ढाबे आदि बनाए गए हैं उन्हें जेसीबी से हटवा दिया जाए और जो भी बच्चे बिना लाइसेंस के रोड पर गाड़ियां चलाते दिखते हैं उन पर भी कार्यवाही की जाए उनके माता-पिता को बुलाया जाए उनसे पूछा जाए आपने बिना लाइसेंस अपने बच्चे को गाड़ी चलाने की अनुमति किस प्रकार दी है। उन्होंने कहा ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए ओवरलोडिंग होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, संयुक्त रूप से अभियान चलाया कर ओवरलोडिंग बंद कराने के निर्देश दिए गए।
कोई भी अवैध मंडी अवैध वाहन सड़क के किनारे नहीं होना चाहिए नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर इसे सुनिश्चित करेंगे। सभी नगरीय क्षेत्रों में जो अवैध तरह की होल्डिंग्स लगी है उन्हें हटवाया जाए जो भी होल्डिंग लगे वह मानक के अनुरूप होनी चाहिए यात्रा में व्यवधान उत्पन्न न हो नगर पालिका उन्नाव में बनाए गए वेंडिंग जोन को एक्टिव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने व सड़क के किनारे अन्य नगरीय क्षेत्र में अगर कोई गरीब व्यक्ति है तो उन्हें समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। समस्त नगर पालिका नगर पंचायतें अपने-अपने स्थानों का चयन करके अवैध अतिक्रमण मुक्त करा ले।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी द्वारा कहा गया मुख्य बाजार में जो समस्याएं हैं वह खत्म होनी चाहिए। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा नहीं लगना चाहिए, व्यापारी अपना सामान अपने दुकान के अंदर रखें सामान बाहर नहीं रखा जाएगा, व्यापारीगण इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका चार पहिया वाहन है तो उसे दुकान के बाहर न पार्क करें वह जगह कस्टमर्स के लिए रहने दें। उन्होंने कहा समस्त ढाबे वाले अपने ढाबे में इतनी जगह पर्याप्त रखें कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी करनी पड़े ढाबा परिसर में ही गाड़ियां पार्क हो जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष, व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी गण सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

20-05-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी  रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार मंडल की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो...

Read Full Article
कम समय में करोड़पति बनना है तो आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के संचालक से गुरु दीक्षा और शिक्षा लेनी पड़ेगी

कम समय में करोड़पति बनना है तो आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के संचालक से गुरु दीक्षा और शिक्षा लेनी पड़ेगी620

👤20-05-2022-

मात्र 12 से 14 बस में ही कई करोड़ रुपए की एकत्र कर चुके हैं चल और अचल संपत्ति

स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहा है आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र जिसकी नहीं दिख रही अनिमिकताए

जिला अस्पताल की सरकारी भूमि पर आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के संचालक ने किया अवैध कब्जा ,बाबा का क्या चलेगा बुलडोजर

बीते एक पखवारे से यह जांच केंद्र समाचार पत्तों में वह सोशल मीडिया पर बना है सुर्खियों में फिर भी नहीं दिख रही अनिमकताएं जिम्मेदार अधिकारियों को

कर्मठ निष्ठावान इमानदार छवि वाले चिकित्सक की जुबानी सत्य माने तो देश व प्रदेश में सबसे बड़ा स्कैमप होता है इंसानी स्वस्थ जांच केंद्रों के माध्यम 

उन्नाव वर्तमान में सबसे कम समय में यदि किसी को करोड़ों रुपए की संपत्ति का स्वामी बनना हो तो गुरु मंत्र और शिक्षा केवल आरसी बाजपेई जांच केंद्र यानी आरसी बाजपेई मिमोरियाल जांच केंद्र संचालक की शरण में जाना पड़ेगा क्योंकि मात्र 12 से 14 वर्ष के समय में ही कई करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति के स्वामी बन गए हैं जो अवैध रूप से गरीब हो या सरकारी भूमि पर कब्जा करके मालिकाना हक कायम कर लेता है लेकिन बाबा योगी जी महराज जी के रामराज्य में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों के साथ आयकर विभाग के अधिकारियों के भी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं आखिर क्यों? जिसपर सूत्र बताते हैं कि चिकित्सको और निजी अस्पतालों नर्सिंग होम के संचालकों को 30 से 40 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है और सभी जिम्मेदारों को प्रतिमाह चढ़ोके की रकम निर्धारित है वह निश्चित तिथि को पहुंच जाती है इसी लिए  कुछ भी होने पर बाल बांका नहीं होता है यदि कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले चिकित्सक की जुबानी सत्य माने तो देश और प्रदेश में सबसे बड़ा स्कैंप इंसानी शारीरिक स्वस्थ जांचों के माध्यम से होता है कई धनबलियों को लाभ पहुंचता है।

आप लोगों मालूम होगा कि कि 2008 के करीब आरसी बाजपेई मिमोरियल जांच केंद्र अजीत सिंह गेट के सामने अधिवक्ता रामलीला मैदान जाने वाले सड़क पर दाहिनी ओर संचालित था जहां पर केवल स्वयं अल्ट्रासाउंड की जांच किया करते थे जहां से जिला अस्पताल से लेकर जनपद में सभी संचालित सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों से संपर्क करके तथा नगर क्षेत्र से लेकर जनपद में संचालित सभी निजी नर्सिंग होम अस्पताल ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों आदि से संपर्क करके कमीशन बाजी का खेल शुरू किया देखते ही देखते मामूली अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र संचालक मात्र डेढ़ दशक में कई करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित करने के बाद स्वयं के भवन में बहुत बड़ा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र सिटी स्कैन पैथोलॉजी आज का संचालन करने लगा बताया तो यहां तक जाता है आशी बाजपेई जनपद के सभी कस्बों नगरों नगर पंचायत क्षेत्रों आज मैं अपने कलेक्शन सेंटर संचालित कर रखे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी झोलाछाप डॉक्टरों से अच्छे-अच्छे संबंध बना लिए हैं कमीशन के बल पर सभी जांचें चाहे वह अल्ट्रासाउंड हो सीटी स्कैन हो या ब्लड की जांच हो वह लोग आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र ही भेजते हैं क्योंकि चिकित्सक के द्वारा भेजे गए मरीजों से जो मनमानी तरीके से जांच का पैसा जमा कराया जाता है धन में 30 से 40 प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता है वर्तमान समय में भी यह क्रम आज भी जारी है क्योंकि मरीज की जांच भेजने वाले चिकित्सक के अनुसार करके उन्ही के अनुसार रिपोर्ट तैयार की जाती है क्योंकि सुरुआती दौर में तो ठीक रहा लेकिन जैसे ही चिकित्सको के अनुसार कार्यशैली अपनाई दिन दुगना रात चार गुना दौलत की सीढ़ी चढ़ता गया बताया जाता हैं कि वर्तमान समय में जिला अस्पताल के पास जिला अस्पताल की भूमि पर भी अवैध कब्जा कर चुका है क्योंकि उसके बीच से बाहुबली धनबली नेता जी के नाम से गेट बनने के बाद  नगर पालिका परिषद के द्वारा सड़क बनवा दी गई थी और उस कोने की भूमि के माडल पोस्टमार्टम हाउस निर्माण के समय बाउंड्री वाल बनवा दी गई थी जिस से बात करना लावारिस रूप में छूट गया था और उसे सरकारी भूमि पर आरसी बाजपेई को द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया।

जबकि एक कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले चिकित्सक की जुबानी सत्य माने तो देश और प्रदेश सरकार की अनदेखी के कारण सबसे बड़ा स्कैम किया जाता है केवल इंसानी शारीरिक स्वास्थ जांच परीक्षण के माध्यम होता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को बीमारी के लक्षण तकलीफ परेशानी होने पर वह चिकित्सक के पास जाता हैं तो कुछ मामूली दवाइया लिखते हुए अनेक जांच लिखकर कमीशन वाले सेंटरों पर भेज देते हैं और दवाइया भी वही लिखते है जिन दवाई की कंपनियों के एमआर चिकित्सक से प्रतिशत के अनुसार डिलिंग हो चुकी होती है जिससे कई धनबलियों को भी बहुत लाभ मिलता है जैसे चिकित्सक,जांच केंद्र संचालक,मेडिकल स्टोर संचालक,के साथ दवाई बनाने वाली कंपनी का होता है क्योंकि बहुत सी ऐसी दवाइया भी लिखी जाती है जिनकी जरूरत नहीं होती हैं यह क्रम जबतक चलता जबतक बीमार व्यक्ति की चल अचल संपत्ति को लूट नही लेते है जब उस व्यक्ति के पास कुछ भी नहीं बचता और वह बीमारी से हार कर स्वयं घर बैठ जाता है।

      यदि जनपद की हकीकत से रूबरु होना है तो आपको बता दे की स्वास्थ विभाग में कुल 178 निजी अस्पताल, नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर, यहां तक कई मेडिकल कालेज भी सामिल है जबकि गांधी नगर तिराहे से गदन खेड़ा तक और करोवान मोड़ तक तथा पीड़ी नगर इंद्र नगर, ए बी नगर,आदर्श नगर में ही ढाई सैकड़ा से अधिक निजी अस्पताल, नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर आदि संचालित है जिनके पंजीकरण में भाड़े के चिकित्सको के अभिलेख लगे होते हैं जबकि उनका दूर दूर तक नजर नहीं आते ना कोई प्रशिक्षित प्रतीक्षित नहीं होता है फार्मासिस्ट नहीं होता है नाही स्टाफ नर्स छोटी है मामूली रकम पर हाई स्कूल इंटर पास युवक को और किशोरियों को रख लिया जाता है और किसी भी नर्सिंग होम के नियम कानून संविधान के तहत नहीं पूरे किए जाते हैं जबकि लगे हुए बोर्डो में अनेक डॉक्टरों के नाम लिखे हुए होते हैं जबकि सीधा-सीधा केवल एक ही कारनामा करते हैं वह सीजर ऑपरेशन करते हैं महिलाओं के नहीं तो केवल लूटने वाले मरीजों को ही भर्ती लिया जाता है और भाड़े के चिकित्सकों को बुलाकर मुंह मांगी जाती है जो देय सुविधाएं किसी भी बोर्ड पर नहीं दर्शाई जाती हैं ना ही उनकी देय सुविधा का शुल्क बोर्ड लगा होता है।

इनसेट

जमीनी हकीकत के खुलासे के लिए ईडी, सीबीआई की टीम से हो जांच

यदि जमीनी हकीकत का खुलासा तभी हो सकता हैं जब ईडी और सीबीआई की गठित टीम के माध्यम आरसी बाजपेई मिमोरियाल जांच केंद्र स्वामी की चल अचल संपत्तियो की जांच की जाए और इसी से प्रतिवर्ष कई लाख रुपए इनकम टैक्स की चोरी का भी खुलासा हो जायेगा साथ ही सीबीआई टीम से सरकारी चिकित्सको और निजी अस्पतालो नर्सिंग होम ट्रामा सेन्टरो के कमीशन के साथ जिम्मेदारों को पहुंचने वाली माहवारी का भी खुलासा हो जायेगा।


इनसेट

जिम्मेदारों की धनालोभी कार्यशैली से लूट रहे मानक विहीन जांच केंद्र और निजी अस्पताल संचालक

जनपद के वासियों के जीवनके साथ खिलवाड़ करने और उसकी संपत्ति लूटने की खुली छूट देना वालो में =यूडीए,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,फायर ब्रिगेड,विद्युत विभाग,नगर पालिका या नगर पंचायत आदि के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण के बाद शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराके एनोसी जारी करना होता है और प्रतिवर्ष कई निरीक्षण करना सामिल होता है अंतिम में सभी परिपत्र के साथ स्वास्थ विभाग में पंजीकरण के लिए आवेदन किया जाता फिर स्वस्थ विभाग के पैनल के द्वारा जांच के बाद शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन किया जाता है और प्रतिमा स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार समय-समय पर जांच कर रिपोर्ट भी लगानी होती है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है इसीलिए सभी की मनमानी जारी है इसी प्रकार सभी पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर डायग्नोसिस सेंटर आदि के लिए भी कई नियम है  जिनका पालन करना होता है लेकिन धनालोभ के कारण सभी मनमानी तौर से संचालित करके गरीब मासूम बेबस मध्यमवर्गीय लोगों को लूटने का क्रम जारी है।


इनसेट

जिम्मेदार अवैध धन के चकाचौंध में भूल गए कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी

सरकारी चिकित्सक और अधिकारी तथा कर्मचारी सभी अपनी अपनी तैनाती वाले स्थान के आस पास निवास करना दूर की बात यहां तक मुख्यालय पर भी नही निवास करते है इसी लिए समय से और प्रतिदिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हर्जाने के तौर पर अपने से ऊपर वाले को कुछ माहवारी भुगतान करते है इसी लिए बेखौफ होकर मनमानी से बाज नहीं आते हैं जबकि चिकित्सक अस्पतालों में आने वाले बीमारों को ठीक से देखते नही और बीमारी की सटीक दवाइया भी नही लिखते है समय के बाद औपचारिक तौर पर एलाट आवास पर शाम तक प्राइवेट फीस लेकर बीमार मरीजों को देखते हैं या फिर अपने निवास पर देखते हैं नहीं तो स्वयं के क्लीनिक या अस्पताल संचालित कर रखे है क्योंकि धन की चकाचौंध में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी भूलकर केवल धन की भूख मिटाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं इसी लिए अवैध मानक विहीन जांच सेंटर फलफूल रहे हैं।

🕔राजेश कुमार

20-05-2022-


मात्र 12 से 14 बस में ही कई करोड़ रुपए की एकत्र कर चुके हैं चल और अचल संपत्ति

स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहा है आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र जिसकी...

Read Full Article
आजम खान के रिहा होने पर समर्थकों ने बांटी मिठाई

आजम खान के रिहा होने पर समर्थकों ने बांटी मिठाई995

👤20-05-2022-

मिल्कीपुर-अयोध्या।सपा नेता आजम खान के 27 माह बाद जेल से रिहा होने पर समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।क्षेत्र के बारुन चौराहे पर इकट्ठा हुए आजम समर्थकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।इस मौके पर मौजूद सपा लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष मिल्कीपुर सुनील पाल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हमारे वरिष्ठ नेता आजम खान को अंतरिम जमानत रिहा किया है जल्द ही वे सभी मामलों में बाइज्जत बरी भी होंगे।इस मौके पर खुशी जाहिर करने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अफजल खान,अनस खान,रामतीरथ रावत, कमाल अहमद खान,विश्राम रावत,राजेंद्र यादव,संतोष यादव,मोहम्मद अनीस खां,अब्दुल हफीज समेत दर्जनों की संख्या में आजम समर्थक मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-05-2022-


मिल्कीपुर-अयोध्या।सपा नेता आजम खान के 27 माह बाद जेल से रिहा होने पर समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।क्षेत्र के बारुन चौराहे पर इकट्ठा हुए आजम समर्थकों ने एक दूसरे...

Read Full Article
क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन, जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक से कसा किनारा

क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन, जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक से कसा किनारा 939

👤20-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल क्षेत्र पंचायत की बैठक आज सोहावल ब्लाक चौधरी चरण सिंह सभागार में सम्पन्न हुईजिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा  ग्राम प्रधानो ने भी भाग लिया। बैठक का जिला पंचायत सदस्यों ने किया बहिष्कार कोई भी जिला पंचायत सदस्य  बैठक में नहीं रहा मौजूद इस बैठक में कुछ कुछ प्रस्तवो पर विचार करते हुए बैठक खत्म कर दी गई।कुछ दिनों पूर्व सोहावल के चौधरी चरण सभागार में हुई बैठक जनप्रतिनिधयों की कुर्सी को लेकर उठे विवाद के कारण नही हो पाई थी।जिसके लिए फिर से एजन्डा बनाकर आज सम्पन्न कराई गई।जिसमें अनेक प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।करेरु ग्रामप्रधान गिरजेश त्रिपाठी ने ग्रामसभा में आ रहे पैसे को महंगाई के कारण कम बताया उनका कहना है कि जो पैसा जिस काम के लिए आता है उतने पैसे में उस काम को मानक के अनुसार करना सम्भव नहीं है।तो वही प्रधानमंत्री से सम्मानित सनहा के प्रधान ने विकास खण्ड परिसर में किसानों के मसीहा स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की प्रीतिमा लगवाने की मांग की।कोला के क्षेत्र पंचायतसदस्य  प्रितिनिध ने पंचायत सचिव की शिकायत करते हुए बताया कि इससे काम करवाना तो दूर, बात करना भी असम्भव है।बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रसेश गुप्ता ने उपस्थित सदस्यों से पंचम वित्त आयोग व 15वा वित्त आयोग, मनरेगा की धनराशि से कराए जाने वाले कार्यो का प्रस्ताव मांगा।जिसमे कुल 130 प्रस्ताव प्राप्त हुए।विडियो ने बताया कि परिसर के अंदर इंटरलॉकिंग व जलाशय की साफ सफाई, तथा टेक्नीशियन के लिए ऑफिस बनाने का प्रस्तव भी पेस किया गया। जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह से बैठक में सम्मिलित ना होने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि  पिछली बैठक में हम लोगों के  पहुंचने से विरोध के कारण विधायक ने बैठक स्थगित करवा दी थी अगर हम लोग अबकी बार फिर बैठक में जाते तो पर बैठक पुनः स्थगित हो सकती थी जिसके कारण विकास खंड का विकास रुक जाता इसलिए जनहित को देखते हुए कि विकास कार्य बाधित ना हो इसलिए हम लोग बैठक में सम्मिलित नहीं हुए।।अंत मे विधायक प्रितिनिध ने कहा कि आप लोग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य 30 हजार से होने वाले प्रस्ताव दे दे जिस पर तुरंत धन आवंटन कराया जायेगा।इस अवसर परबैठक का जिला पंचायत सदस्य ने किया बहिष्कार कोई भी जिला पंचायत बैठक में नहीं हुआ शामिल बैठक में विधायक प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख अनिल विकास खंड अधिकारी विशेष गुप्ता के साथ ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ब्लॉक के सारे कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल क्षेत्र पंचायत की बैठक आज सोहावल ब्लाक चौधरी चरण सिंह सभागार में सम्पन्न हुईजिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा  ग्राम प्रधानो...

Read Full Article
खेरागढ़ के बाजार में गरजा महावली, पुलिस-प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, अतिक्रमण कारियों में मची खलबली काफी हुई गहमा गहमी और नोक झोंक

खेरागढ़ के बाजार में गरजा महावली, पुलिस-प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, अतिक्रमण कारियों में मची खलबली काफी हुई गहमा गहमी और नोक झोंक766

👤20-05-2022-
आगरा। शुक्रवार को ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ में तहसील और पुलिस प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण ढहाने को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण ढंग से बताया। शुक्रवार को एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा और सीओ महेश कुमार प्रशानिक अमले के साथ जेसीबी लेकर कस्बे के बाजार में आ गए और एक तरफ से बाजार में अतिक्रमण को साफ कराने में जुट गए। बाजार में दुकानों के आगे लोगों ने टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर रखा था जिसे भी जेसीबी से ढहा दिया गया। कार्रवाई को देखकर अतिक्रमण कर रहे कस्बे वासियों में खलबली मच गई। कस्बे में कई लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण ढंग और मनमाने तरीके से बताया। बाजार के दुकानदारों का आरोप हैं कि नाली के अंदर तक तोड़ फोड़ की गई हैं जिससे उनका नुकसान हुआ हैं। अतिक्रमण हटाना अच्छी बात हैं लेकिन ऐसी भीषण गर्मी में दुकानों के आगे छाया के लिए डाले गए टीन शेड को भी ढहा देना ठीक नहीं हैं। दुकानदारों में आक्रोश की सूचना पर भाजपा नेता पहुंच गए और एसडीएम की इस कार्रवाई से नाराज हुए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करनी हैं तो बाजार के दुकानदारों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक करके अतिक्रमण का सीमांकन कराने के बाद अभियान चलाया जाता जिससे किसी ने सरकार के खिलाफ कोई आक्रोश पैदा नहीं होता। जिसके बाद एसडीएम ने बीच में बंद कराकर चली गई। अब आगे की कार्रवाई दुकानदारों और नेताओं के साथ बैठक के बाद होगी।

अतिक्रमण की कार्रवाई पर प्रशासन के आगे किसी की नहीं चली 

प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान लोगों से काफी गहमा गहमी भी हुई लेकिन उनकी एक नहीं चली। कई घंटे तक चली कार्रवाई में प्रशासन ने सब्जी मंडी, हलवाई चौराहा, बाईपास रोड आदि से अतिक्रमण हटा दिया।


एक दिन पहले दी थी चेतावनी

शासन से अतिक्रमण को लेकर हुई सख्ती के बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस के साथ कस्बे के बाजार में अतिक्रमण को हटाने को लेकर माइक लगाकर चेतावनी भी दी थी। एसडीएम अनुज नेहरा ने स्वयं माइक से बोलकर कस्बे वासियों से स्वतः ही अतिक्रमण हटाने की अपील की।

🕔विष्णु सिकरवार

20-05-2022-

आगरा। शुक्रवार को ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ में तहसील और पुलिस प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण ढहाने को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में...

Read Full Article
मलपुरा क्षेत्र में भीषण गर्मी में बिना पंखे के झुलस रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे

मलपुरा क्षेत्र में भीषण गर्मी में बिना पंखे के झुलस रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे781

👤20-05-2022-

आगरा। सरकार द्वारा नवांकुरों के उन्नयन और उनके मानसिक विकास के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देकर, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। 
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या के क्षेत्र आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मलपुरा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थापित आंगनबाड़ी केंद्र अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि मलपुरा बीआरसी पर कुल तीन आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिनमें कुल लगभग 170 बच्चे पंजीकृत हैं। केंद्र के कक्षों में बच्चों के लिए पंखा तक नहीं है। भीषण गर्मी में छोटे बच्चे हलकान हो रहे हैं। मजबूरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों को बरामदे में बैठाकर पढ़ाती हैं और विभिन्न खेलों को खिलवाती हैं। उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पेयजल समस्या से भी जूझ रहा है। बाल्टियों में भरकर दूसरे स्थान से पानी भरकर लाना पड़ता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अव्यवस्थाओं को दूर कराने हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अभी तक समाधान नहीं हुआ है। 
एक साल में ही छत में पड़ने लगीं दरारें: बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र के कक्ष का निर्माण एक साल पूर्व ही हुआ है। कक्ष निर्माण में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार के कारण घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग में लायी गयी। जिसके कारण छत और दीवारों में दरारें पड़ने लग गयी हैं। आने वाली बरसातों में इन दरारों में सीलन आने की संभावना रहेगी, जिसके कारण दुर्दशाग्रस्त होने के कगार पर पहुंच जाएगा। 
 सीडीपीओ यश मेहता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कमियों को दुरुस्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आगामी रूपरेखा को अंजाम दिया जाएगा।

🕔विष्णु सिकरवार

20-05-2022-


आगरा। सरकार द्वारा नवांकुरों के उन्नयन और उनके मानसिक विकास के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही कार्यकत्रियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article