Back to homepage

Latest News

कोटेदार संघ अध्यक्ष ने रिफाइड तेल में हो रहे भ्रष्टाचार की खोली पोल

कोटेदार संघ अध्यक्ष ने रिफाइड तेल में हो रहे भ्रष्टाचार की खोली पोल47

👤14-05-2022-

शुकुल बाजार कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह ने जैनबगंज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के राशन गोदाम में पहुँच कर रिफाइड तेल में हो रही कालाबाजारी का खुलासा किया। जैनबगंज राशन गोदाम में कोटेदारों के राशन उठान के समय गोदाम प्रभारी अमित वर्मा रहते गायब और गोदाम प्रभारी के द्वारा रखे गये प्राइवेट आदमियो के निगरानी में कोटेदारों के राशन का होता है। उठान कोटेदारों ने रिफाइड तेल में हो रहे कालाबाजारी से जम कर हंगामा काटा कोटेदारों ने कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह को फोन करके जैनबगंज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम में बुलाया गेंहू ,चावल के साथ मिलने वाले रिफाइड तेल में हो रही काला बाजारी को रोकने की अपील की कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह ने गोदाम प्रभारी अमित वर्मा से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन गोदाम प्रभारी अमित वर्मा ने फोन नही उठाया   


कोटेदारों ने इस संबंध मे आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। वही कथित तौर पर जैनबगंज स्थित खाद्य व रसद विभाग के गोदाम से गोदाम प्रभारी अमित वर्मा के द्वारा रिफाइड तेल की हेरा-फेरी की जा रही है। कथित तौर लोगो का कहना है। कि गोदाम प्रभारी अमित वर्मा ने प्राइवेट में अपने कुछ आदमी रखे है। उन्ही से राशन और रिफाइड तेल की कालाबाजारी करवाते हैं। वही कोटेदारों का कहना है। कि

  खाद्यान्न के साथ रिफाइड तेल कम मिलने पर कार्डधारकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

इस सम्बन्ध में जब गोदाम प्रभारी अमित वर्मा से  बात करना चाहा तो फोन नहीं उठा

🕔असद हुसैन

14-05-2022-


शुकुल बाजार कोटेदार संघ अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह ने जैनबगंज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के राशन गोदाम में पहुँच कर रिफाइड तेल में हो रही कालाबाजारी का खुलासा किया।...

Read Full Article
बाबा अहमद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उर्स

बाबा अहमद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उर्स141

👤14-05-2022-

शुकुल बाजार-अमेठी विकास खण्ड के महोना पश्चिम गाँव मे बाबा अहमद अली शाह का वार्षिक उर्से पाक मनाया गया। दूर-दराज़ से आये जायरीन क़ुरआन खानी तथा अपने सिर पर गागर रखकर दरगाह पर शर्बत चढ़ाया तो बैंड पार्टी व कव्वालों ने शमा बांधा लंगर में सैकड़ो आये हुए जायरीनों ने भरपेट खाना खाया। वही यहाँ की मान्यता है कि यहां आज भी कोई झूठी कसम नही खाता, किसी भी विवाद पर इस दरगाह शरीफ़ पर दो पक्षो के तमाम फ़ैसले आज भी यहां हो जाता हैं। एक जिन्दा करामत आज भी आने वाले जायरीन को यहाँ देखने को मिलती है कि दरगाह शरीफ़ के पास पुराना मोमशीरी का पेड़ है जिसमें फूल तो निकलते हैं लेकिन फल एक भी नहीं लगता। आने वाले जायरीन दरगाह शरीफ़ पर खड़े होकर इसाले शवाब भेजते हैं तथा बारगाहे इलाही में अपनी मुरादें पूरी होने की दुआएं करतें हैं। इस मौके पर तौसीफ, साहिल, तंजीम, शाहआलम, शहजाद, इलियास, मौलाना साकिर, लईक अहमद, इमरान, अंसार, महमूद, मुस्तकीम, मकसूद बाबा, अब्दुल रहमान आदी काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔 असद हुसैन, रहबर सिद्दीकी

14-05-2022-


शुकुल बाजार-अमेठी विकास खण्ड के महोना पश्चिम गाँव मे बाबा अहमद अली शाह का वार्षिक उर्से पाक मनाया गया। दूर-दराज़ से आये जायरीन क़ुरआन खानी तथा अपने सिर पर गागर रखकर...

Read Full Article
संस्कृत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को दिया गया टैबलेट

संस्कृत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को दिया गया टैबलेट204

👤14-05-2022-

नरी/ जौनपुर

जिले के नरी खुन्शापुर के जयमंगल संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार के दिन छात्र-छात्राओं को दिया गया टैबलेट प्राचार्य डॉ आलोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में पूर्व प्राचार्य पं. अतुल प्रकाश मिश्र के हाथों 11 छात्र छात्राओं को टैबलेट दिया गया जिसमें 6 छात्राएं और 5 छात्र शामिल रहे वर्तमान प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की आधुनिक शिक्षा में बच्चों को सहयोग टैबलेट के माध्यम से मिलेगा जहां सरकार के इस सराहनीय पहल से शिक्षा जगत में बदलाव होगा। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य पं. अतुल प्रकाश मिश्रा आचार्य, वर्तमान प्राचार्य डॉ आलोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक राजबहादुर विश्वकर्मा, विमल प्रकाश मिश्र, अवनीश चौबे ,विनोद त्रिपाठी , कृपांजलि मिश्र व श्रीप्रकाश मिश्र, सौरभ मिश्र कंप्यूटर ऑपरेटर तथा रमाकांत तिवारी ,समरजीत यादव और क्षेत्र के लोगों मेंआशीष कुमार मिश्र, प्रिंस ,संदीप मंजुल मयंक, प्रदीप और कई लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

14-05-2022-


नरी/ जौनपुर

जिले के नरी खुन्शापुर के जयमंगल संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार के दिन छात्र-छात्राओं को दिया गया टैबलेट प्राचार्य डॉ आलोक कुमार...

Read Full Article
शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ  चौराहा

शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ चौराहा237

👤14-05-2022-

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से  शराब बनाने का कारोबार इस तरह बढ़ चुका है कि नशे में धुत शराबी पुलिस बूथ के पीछे मस्त पड़े रहते हैं  जिन्हें देखकर गुजरने वाले राहगीर यह तमाशा देखकर खिल्ली उड़ाते रहते हैं कि पुलिस के नाक के नीचे ही तांडव मचाने के बाद बेहोश पड़ा शराबी खाकी वर्दी की कार्यशैली की पोल खोल रहा है
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांवों में  शराब बनाने का धंधा चरम पर चल रहा है  अंकुश लगाने के बजाय पुलिस इन अड्डों से मोटी रकम लेकर मलाई काट रहे हैं नशेड़ियों के तांडव से अभी तक ग्रामीण परेशान थे अब  नशेड़ी पुलिस बूथ चौराहा तक पांव पसार चुके हैं बूथ के  सामने पुलिस बैठी रहती है तो पीछे नशेड़ी  पहले आस पास के लोगों को भला बुरा कहने के पश्चात बेहोश होकर पुलिस बूथ के पीछे खर्राटे भरते रहते हैं

🕔अंकित यादव

14-05-2022-


ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से  शराब बनाने का कारोबार इस तरह बढ़ चुका है कि नशे में धुत शराबी पुलिस बूथ के पीछे मस्त पड़े रहते हैं  जिन्हें देखकर गुजरने...

Read Full Article
योग के प्रति किया गया जागरूक

योग के प्रति किया गया जागरूक873

👤14-05-2022-

आगरा। हर वर्ष की तरह 22 जून को मनाये जाने बाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। केंद्र सरकार द्वारा जून माह में योग दिवस मनाया जाता है।
विकासखंड सैयां के ग्राम नगला मोहरे में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक सचिन शुक्ला के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर योग काउंटडाउन प्रोग्राम शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं को योग के प्रति जागरूक एवं कोरोना महामारी के दौरान इसकी जरूरत को बताना था। 
वही इस मौके पर कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी ने बताया कि योग से बच्चो में  बौद्धिक विकास करता है एवं शारीरिक रुप से सक्षम भी बनाता है। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी शुश्री संदीप कौर द्वारा बताया गया कि आगामी योग दिवस के मद्देनजर जिले भर में योग काउंटडाउन प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे है एवं विभाग का लक्ष्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में योग शिविर लगाने का है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अदिति,विपिन,दीया,आशु आदि लोग शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-05-2022-


आगरा। हर वर्ष की तरह 22 जून को मनाये जाने बाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। केंद्र सरकार द्वारा जून माह में योग दिवस मनाया जाता है।
विकासखंड...

Read Full Article
माज में हो रही महिलाओं पर उत्पीड़ता पर एक अति महत्वपूर्ण संदेश देगी फ़िल्म

माज में हो रही महिलाओं पर उत्पीड़ता पर एक अति महत्वपूर्ण संदेश देगी फ़िल्म "मोलेस्ट" -सावन चौहान722

👤14-05-2022-

आगरा। ताजनगरी के सुप्रशिद्ध फ़िल्म निर्माता की आगामी सॉर्ट फ़िल्म "मोलेस्ट" को आगरा में कई जगह फिल्माया गाया है। जैसे जगदम्बा डिग्री कॉलेज, फतेहाबाद रोड, नोएडा एक्सप्रेसवे, छलेश्वर आदि जगहों पर फिल्म की शूटिंग हुई है। यह फिल्म आपको एक अलग ही मुद्दे पर देखने को मिलेगी। 
इस संदर्भ में ताजनगरी के सुप्रशिद्ध फ़िल्म निर्माता व समाजसेवी सावन चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि आगामी फ़िल्म "मोलेस्ट" समाज में हो रही महिला पर उत्पीड़ता पर एक अति महत्वपूर्ण संदेश देगी। मोलेस्ट प्रेजेंट बाय एजी ड्रम्सस एंटरटेनमेंट एन्ड बनयान ट्री फ़िल्म प्रोडक्शन, निर्माता : सावन चौहान और मनीष खुशवाह, सह संयोजक निर्माता पंकज शर्मा, लेखन और निर्देशक अंकित गोला,डी.ओ.पी.  सुनील राज, स्टोरी लेखक नेहा सेवरिया, सह सयोजक डॉयरेक्टर पंकज शर्मा ने किया हैं। इस फ़िल्म में प्रसिद्ध कलाकार रमेश गोयल, जतिन सूर्यवाशी, उमाशंकर मिश्र, सोनाली पांडे, श्वेता प्रजापति, विक्की वर्मा, दीपक शर्मा, दीपक ठाकुर, पवन धवन आदि ने विषय को समझते हुए दमदार अभिनय किया हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

14-05-2022-


आगरा। ताजनगरी के सुप्रशिद्ध फ़िल्म निर्माता की आगामी सॉर्ट फ़िल्म "मोलेस्ट" को आगरा में कई जगह फिल्माया गाया है। जैसे जगदम्बा डिग्री कॉलेज, फतेहाबाद रोड, नोएडा एक्सप्रेसवे,...

Read Full Article
नशेड़ी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतारा

नशेड़ी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतारा725

👤14-05-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीती रात्रि शराबी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला बोल दिया। हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पत्नी को पकड़ने में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार मामला बीती रात्रि करीब नौ बजे के थाना बसई जगनेर के गुगावंद का हैं। 35 वर्षीय देवेंद्र पुत्र गोलेराम घर पर शराब पीकर पहुंचा। शराब के नशे में टल्ली देखकर पत्नी गिरजा देवी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आग बबूला हो उठी। उसने पति को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया जिससे झगड़ा शुरू हो गया। पत्नी के हाथ धारदार हथियार लग गया जिससे उसने ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर अन्य परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए आगरा ले गए। आगरा अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी करने में जुट गई। थाना प्रभारी बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया हैं कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार देवेंद्र जमकर शराब पीता था जिससे आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को उसने घर के कुछ बर्तन आदि सामान बेचकर शराब पीकर घर पहुंचा था। यह बात पत्नी गिरिजा के सिर से ऊपर चली गई और उसने आव देखा ना ताव शराब के नशे में टल्ली देखकर पति देवेंद्र पर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

मृतक देवेंद्र के तीन बच्चे हैं 

मृतक देवेंद्र के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ा बेटा ग्यारह साल, छोटा बेटा नौ साल और सात वर्षीय बेटी हैं। देवेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-05-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीती रात्रि शराबी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला बोल दिया। हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार...

Read Full Article
तहसील दार की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न

तहसील दार की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न493

👤14-05-2022-

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाने में समाधान तहसीलदार सोहावल पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।आज के समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें आयी जिनमें से केवल  1 का ही मौके पर  निस्तारण हो पाया।शेष बची शिकायते सम्बंधित विभागों को सौपते हुए तहसीलदार पवनकुमार गुप्ता ने समय से निस्तारण का निर्देश दिया। श्री गुप्ता ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित रही उनके निस्तारण के लिए कर्मचारियों को आज से ही लगा दिया गया है।इस मौके पर थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह के अलावा तहसील कर्मी व थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

🕔मोहम्मद फहीम

14-05-2022-


सोहावल अयोध्या । रौनाही थाने में समाधान तहसीलदार सोहावल पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।आज के समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें आयी जिनमें से केवल ...

Read Full Article
मंत्री जी ने सरकारी कर्मचारी से निकलवाया पैरो से शू कवर बना चर्चा का विषय

मंत्री जी ने सरकारी कर्मचारी से निकलवाया पैरो से शू कवर बना चर्चा का विषय22

👤14-05-2022-


ऐसे कर्मचारी कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार नहीं होते केवल चापलूसी कर बहाते भ्रष्टाचार की गंगोत्री

उन्नाव।बसपा शासन में प्रदेश की मुख्यमंत्री का एक जनपद में निरीक्षण के लिए गई थी उसी समय जिम्मेदार अधिकारी ने सैंडिल की धूल सफाई की थी तो मीडिया में विपक्षी पार्टियों ने खूब सुर्खियों में उछाला था लेकिन अब जब ईमानदार कर्तव्य निष्ठावान जनप्रिय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की दूसरी पारी जनहिताय में चल रही तो ऐसे में प्रदेश के मंत्री अपनी चापलूसी करवाते नजर आते है इसी लिए जनपद दौड़े पर आई महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री जी सरकारी कर्मचारी से अपने पैरो से शू कवर निकलवाया जो मीडिया के कैमरे में कैद होने के बाद सोसल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है ऐसे सरकारी कर्मचारी कैसे ईमानदारी से कर्तव्य निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे ?

आप लोगो को बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा श्रीमती सारिका मोहन ,निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश के साथ विकास खण्ड बीघापुर में स्थापित अन्नप्राशन प्रेरणा महिला उद्योग पुष्टाहार इकाई(टी0एच0आर0)प्लांट का निरीक्षण करके जब बाहर निकली तो पैरो में पहने शू कवर को सरकारी कर्मचारी से निकलवाया गया जो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया और वह सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जो कर्मठ निष्ठावान ईमानदार मुख्यमंत्री महराज योगी आदित्यनाथ जी की छवि को कलंकित कर रहा है।

🕔राजेश कुमार

14-05-2022-



ऐसे कर्मचारी कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार नहीं होते केवल चापलूसी कर बहाते भ्रष्टाचार की गंगोत्री

उन्नाव।बसपा शासन में प्रदेश की मुख्यमंत्री का एक...

Read Full Article
स्वस्थ विभाग के कैबिनेट मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की कार्यशैली पर कालिक पोतने में सक्रिय

स्वस्थ विभाग के कैबिनेट मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की कार्यशैली पर कालिक पोतने में सक्रिय696

👤14-05-2022-


पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र मेडिकल सेंटर निजी नर्सिंग होम अस्पताल ट्रामा सेंटर पूरी तरह से मानक विहीन हो रहे संचालित स्वास्थ्य विभाग मौन

स्वास्थ विभाग की मनमानी कार्यशैली से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र मेडिकल स्टोर निजी अस्पताल नर्सिंग होम


शुभी नर्सिंग होम मानक विहीन तरीके से संचालन होने के कारण महिला की हुई मौत परिजनों ने काटा जमकर हंगामा

उन्नाव।पूरे संसार में लोग चिकित्सको को धरती का भगवान मानते हैं और अंतिम समय स्वयं और परिजन इंसान रूपी चिकित्सक भगवान पर भरोसा करके जीवन की बाग डोर सौप देते है लेकिन वर्तमान समय में यही इंसानी स्वरूप भगवान चिकित्सक अब खून पिपाशू जानवर का रूप ले चुके जो केवल लोगो की धन संपति लूटने में मदमस्त किसी को भी कोई मामूली परेशानी को इतनी अधिक गंभीर बीमारी बताकर बीमार व तीमारदारों में खौफ पैदा कर देते है कि बीमार और उसके परिजन कुछ भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाते फिर खेल शुरू करते जांच दवाई के साथ अपरेशन के माध्यम से चिकित्सक और जांच केंद्र मेडिकल स्टोर वाले मिलकर लूटने लगते है क्योंकि सरकार शासन आदि ने किसी भी दवाई जांच और चिकित्सक की आदि के लिए कोई भुगतान धन राशि नहीं निर्धारित की है इस लिए मनमानी तरीके वसूली जाती है रही बात इन पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार स्वस्थ विभाग के अधिकारी भी शामिल होते हैं जिन्हे प्रतिमाह मोटी रकम निर्धारित समय पर पहुचाई जाती हैं और अंतिम समय जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग भी इन्ही लुटेरों के पाले में खड़े नजर आते है क्योंकि इनको भी केश के अनुसार भुगतान हो जाता है और जनता है कुछ समय पश्चात थक हार कर बैठ जाती हैं और यह क्रम निरंतर जारी है जिसको लेकर जनपद में इन्ही बातो को लेकर सुर्खियों में बना हुआ हैं।

आपको बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ जी के रामराज्य में स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का धनालोभ कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं जबकि स्वस्थ एवं शिक्षा मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की जिम्मेदारी में संचालित है जो लगातार किसी ना किसी जनपद में औचक निरीक्षण पर पहुंचकर स्वास्थ्य महकमे को नींद से जगाने का अथक प्रयास लगातार अभियान के रूप में जारी किए हैंऔर लापरवाह मिलने वाले जिम्मेदारों के ऊपर कठोर कार्रवाई भी कर रहे हैं परंतु भ्रष्टाचार की गंगोत्री में इस गहराई तक स्वास्थ्य महकमा डूबा हुआ है जो निकलना वर्तमान समय में बहुत ही मुश्किल लग रहा है जिसके परिणाम स्वरूप निजी नर्सिंग होम अस्पतालों तथा ट्रामा सेंटर पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक मेडिकल स्टोर यह सभी लागू संविधान के तहत नियम कानूनों की अर्थी निकालकर संचालित हो रहे हैं क्योंकि इनके महत्वपूर्ण अंग जो हैं वह चिकित्सक हैं चिकित्सक कमीशन के लालच में छोटी सी छोटी बीमारी को इतना बड़ा बना कर फर्जी की बहुत सी जाति कराते हैं और उपचार के लिए नकली बिना मानक की दवाइयों का लिखकर कमीशन बटोर रहे हैं या यूं कहें कि चिकित्सक जो कभी भगवान के रूप में लोग मानते मानते थे अब वही भगवान रूपी चिकित्सक किसी खून पिपासु मवेशी से कम नहीं रह गए हैं मानक विहीन तरीके से संचालित पैथोलॉजी डायग्नो सेंटर आदमी फर्जी की रिपोर्ट अभी बहुत अधिक तैयार की जाती हैं जिससे मरीज व उसके परिजनों को भयभीत किया जाता है और चिकित्सक के अनुसार ही मिलकर लूटा जाता है जिसको लेकर जनपद वर्तमान समय में बहुत ही सुर्खियों में छाया हुआ है कोई ऐसा डायग्नोसिस सेंटर तथा पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर फर्जी विकेशन का कार्य चल रहा हूं यहां तक की शासन और प्रशासन की तरफ से भूर्ण परीक्षण जांच करना प्रतिबंधित है वह भी मुंह मांगी कीमत पर जाके की जा रही हैं जिसमें निजी नर्सिंग होम अस्पताल ट्रामा सेंटर आदि गली कूचे में कुकुरमुत्ता की तरीके से संचालित हो चुके हैं जो पूरी तरह से मानक विहीन हैं जिसका खामियाजा आम गरीब मजबूर मध्यमवर्गीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है जैसा कि वर्तमान समय में जनपद के जिला अस्पताल के बगल में संचालित आर सी बाजपेई जांच केंद्र सहित आधा दर्जन चल रहे है जो 50 प्रतिशत कमीशन पर चल रहे हैं क्योंकि शासन और सरकार के द्वारा किसी भी जांच के लिए कोई भी धन राशि निर्धारित नहीं है यही हाल निजी नर्सिंग होम अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर आज का भी हाल यही है वही संचालित मेडिकल स्टोरों पर कोई भी फर्मिशिस्ट नही रहता जबकि जिसके नाम से लाइसेंस जारी होता है उसको उपस्थित रहना अनिवार्य होता है लेकिन धन के बल पर हाई स्कूल फेल लोग मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे है जबकि कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में यही लोग गरीबों मजबूरो मध्यमवर्गीय लोगों का उपचार भी करके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे साथ प्रतिबंधित दवाइयों की भी बेखौफ होकर विक्री कर रहे हैं यहां तक ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां नकली की बिक्री कर के बीमारों और तीमंदरो को लूट रहे है फिर भी जिम्मेदार स्वस्थ विभाग की कुंभकारण की नींद से नही जाग रहा हैं जिसके चलते आज एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी गई है जो शेषपुर नहरिया के पास संचालित शुभि अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई हैं तीमारदारों ने जमकर हंगामा करते नजर आए जिनका कहना है कि कोई स्टाप प्रतिझित नही होने के कारण मौत हो गई है जिसको अस्पताल संचालक स्वस्थ विभाग,जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग आदि लोगो को धन बल के सहारे जुगलबंदी करके महिला की मौत की घटना को दफनाने में जोर आजमाइश कर रहा हैं देखना है जिम्मेदार कार्यवाही करते है या फिर महिला की मौत को कब्र में दफन करेंगे।

🕔राजेश कुमार

14-05-2022-



पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र मेडिकल सेंटर निजी नर्सिंग होम अस्पताल ट्रामा सेंटर पूरी तरह से मानक विहीन हो रहे संचालित स्वास्थ्य विभाग मौन

स्वास्थ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article