Back to homepage

Latest News

भागवत कथा सुनने से कई जन्म के कटते पाप अभिमन्यु महाराज

भागवत कथा सुनने से कई जन्म के कटते पाप अभिमन्यु महाराज430

👤11-05-2022-
बाजार शुक्ल अमेठी। सुबेहा रोड स्थित साईं मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक अभिमन्यु शास्त्री महाराज जी ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार फूल खिले हैं।जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं ।
समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव हृदय ही संसार सागर है। मनुष्य के अच्छे और बुरे विचार ही देवता और दानव के द्वारा किया जाने वाला मंथन है। कभी हमारे अंदर अच्छे विचारों का चितन मंथन चलता रहता है और कभी हमारे ही अंदर बुरे विचारों का चितन मंथन चलता रहता ।

देवता की जीत से जीवन में सुखी

महाराज श्री ने बताया कि जिसके अंदर के दानव जीत गया उसका जीवन दु:खी, परेशान और कष्ट कठिनाइयों से भरा होगा और जिसके अंदर के देवता जीत गया उसका जीवन सुखी, संतुष्ट और भगवत प्रेम से भरा हुआ होगा । इसलिए हमेशा अपने विचारों पर पैनी न•ार रखते हुए बुरे विचारों को अच्छे विचारों से जीतते हुए अपने मानव जीवन को सुखमय एवं आनंद मय बनाना चाहिए । कथा के प्रारंभ में श्री भागवत भगवान का पूजन कर आरती उतारी गई कथा के बीच बीच में महाराज श्री ने भागवत भजन के द्वारा माहौल को भागवत मय एवं भक्ति मय बना दिया। कथा सुनने के लिए आस पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

11-05-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी। सुबेहा रोड स्थित साईं मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक अभिमन्यु शास्त्री महाराज जी ने भगवान के चौबीस अवतारों की...

Read Full Article
थाना अमेठी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अमेठी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार658

👤11-05-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक यदुनाथ यादव  थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 133/22 धारा 363,366,504 भादवि में वांछित अभियुक्त अकबर अली उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सलीम उर्फ कल्लू नि0 वार्ड नं0 8 रायपुर फुलवारी थाना व जनपद अमेठी को समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

11-05-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक यदुनाथ यादव  थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
डीएम की अपील पर ईंट निर्माता कल्याण समिति करेगा 2500 कुन्टल भूसादान

डीएम की अपील पर ईंट निर्माता कल्याण समिति करेगा 2500 कुन्टल भूसादान 588

👤11-05-2022-

बहराइच 11 मई। जनपद के गोआश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंशो के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र संचालित अभियान में बहराइच ईंट निर्माता कल्याण समिति द्वारा 2500 कुण्टल भूसा दान करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट सभागार में ईंट निर्माता कल्याण समिति के पदाधिकारियों तथा भूसा व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की ओर से की गयी अपील पर समिति की ओर से निराश्रित गोवंशों के लिए 2500 कुण्टल भूसादान करने का आश्वासन दिया गया। जबकि भूसा व्यापारियों द्वारा गोआश्रय स्थलों को भूसा आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खनन निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि भट्ठा स्वामियों की जो भी समस्याएं हैं उनका नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण करायें साथ ही जनपद में संचालित अवैध भटठों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाय। डीएम ने भूसा व्यापारियों को बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ व गोआश्रय स्थलों पर भूसा की आपूर्ति हेतु टेण्डरिंग की प्रक्रिया चल रही है। अर्हता रखने वाले व्यापारी उक्त प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, ईट निर्माता समिति के पदाधिकारी मो. अब्दुल्ला, चन्द्रदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, भूसा व्यवसायी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-


बहराइच 11 मई। जनपद के गोआश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंशो के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र संचालित अभियान में बहराइच ईंट निर्माता कल्याण समिति द्वारा...

Read Full Article
युवक की हत्या वाला अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी व मृतक के दो मोबाइल बरामद

युवक की हत्या वाला अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी व मृतक के दो मोबाइल बरामद374

👤11-05-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बारासगवर पुलिस 09मई 2022 को ग्राम लालमन खेड़ा में युवक हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त को आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी व मृतक के दो अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। वादी मुकदमा पुष्पराज सिंह  पुत्र रामनरेश सिंह नि0 लालमनखेडा थाना बारासगवर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई वादी के छोटे भाई पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह उम्र करीब 26 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है, जिसका शव संकठा कुर्मी के खेत के उत्तर दिशा में
 मिला है | दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 72/22 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया | 
दौराने विवेचना मृतक के पिता के बयान व दी गयी तहरीर एंव घटनास्थल पर बरामद साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त गोविन्द सिंह पुत्र रामनाथ पासी नि0 लालमनखेडा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव का नाम प्रकाश में आया | प्रकाश में आये अभियुक्त गोविन्द पासी पुत्र रामनाथ पासी नि0 लालमनखेडा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के आधार पर रौतापुर चौराहे पर अंडे की दुकान के पास वहद ग्राम रौतापुर से की गयी | 
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा बताया कि साहब मृतक पुष्पेन्द्र उर्फ रिंकू सिंह कहता था कि मैं तेरी बहन की शादी कहीं नहीं होने दूंगा व अपशब्दों का प्रयोग करता था, जिससे मुझे समाज में काफी अपमानित होना पड़ता था, इसी बात से नाराज होकर मैंने पुष्पेन्द्र उर्फ रिंकू सिंह की हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त आला क़त्ल कुल्हाड़ी एंव मृतक के मोबाइलों के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त ने बताया कि घटना कारित करने के बाद मेरे द्वारा कुल्हाड़ी एंव मृतक के दोनों मोबाइल को अपने गाँव लालमनखेडा के पास नहर में फेंक दिया था , जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता हूँ | अभियुक्त गोविन्द उपरोक्त की निशादेही पर ग्राम लालमनखेडा के सामने नहर पर अभियुक्त द्वारा बताये गए स्थान पर हमराही पुलिस बल को नहर में उतारकर आला कत्ल कुल्हाड़ी एंव मृतक के दोनों मोबाइलों की तलाश करायी गयी तो आला कत्ल कुल्हाड़ी एंव मृतक के दोनों मोबाइल पानी में पड़े मिले | जिन्हें हमराही पुलिस बल की मदद से सावधानी पूर्वक बाहर निकाला गया | अभियुक्त गोविन्द द्वारा बताया गया कि यही वह कुल्हाड़ी है जिससे मैंने पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह की हत्या की थी व मौके से मृतक पुष्पेन्द्र उर्फ रिंकू सिंह के दोनों मोबाइल उठाकर इसी जगह फेंक दिया था |
बरामदगी एंव अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने की बात के आधार पर अभियुक्त गोविन्द सिंह पुत्र रामनाथ पासी नि0 लालमनखेडा गिरफ्तार किया गया है।

🕔राजेश कुमार

11-05-2022-


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान...

Read Full Article
पक्षी विहार के दिन जगे, समदा झील का का हुआ भूमि पूजन

पक्षी विहार के दिन जगे, समदा झील का का हुआ भूमि पूजन805

👤11-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र  के कोला व मोइया कपुरपुर सँयुक्त ग्रामपंचायत में स्थित समदा झील  का कायाकल्प होने के आसार बन रहे हैं।बहुप्रतीक्षित इस परियोजना के आज भूमि पूजन के बाद क्षेत्र वासियों में  इसके जीर्णोद्धार होने की आस एक बार फिर जग गई है।आज अयोध्या के  नगर आयुक्त अपने प्रशासनिक अधिकारियों व ठेकेदार के साथ पहुँच कर भूमि पूजन किया। इस बहुप्रतीक्षित योजना के लिए क्षेत्र निवासियों ने कई बार अधिकारियो से लेकर जनप्रतिनिधियों  तक  आवाज उठाई थी किन्तु आस्वासन ही मिलता रहा।इसके पहले  जिला अधिकारी अनिल पाठक के कार्यकाल में इस झील को पक्षी विहार के लिए प्रस्तावित किया गया था इस पर कुछ काम भी हुआ लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के  कारणो से मामला जस का तस रह गया।67एकड़ में फैली इस झील में प्रवासी मेहमान पक्षी भी आते है  जिसे देखने के लिए जिले से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के लोग आते हैं।सही से देखभाल न होने के कारण इसपर अतिक्रमण व बिदेसी पक्षियों का शिकार कई बार चर्चा का विषय बना रहा।एक बार  इसके सुन्दरीकरण के लिए कार्य शुरू किया था लेकिन कार्य रोक दिए जाने से क्षेत्र वासियों में घोर निराशा थी लेकिन आज पुनः अधिकारियों की झील में आमद से उनमें झील के जीर्णोद्धार की आस जगी है आज हुए भूमि पूजन के अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह, लेखाधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम सोहावल अनुराग प्रसाद ठेकेदार आनंद मलिक व कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस बारे में नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि पक्षी विहार के लिए जमीन का पूजन हो गया है अयोध्या विकास प्राधिकरण की देखरेख  में जल्द ही इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

🕔मोहम्मद फहीम

11-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र  के कोला व मोइया कपुरपुर सँयुक्त ग्रामपंचायत में स्थित समदा झील  का कायाकल्प होने के आसार बन रहे हैं।बहुप्रतीक्षित...

Read Full Article
आई.टी.आई. के 101 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया टैबलेट

आई.टी.आई. के 101 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया टैबलेट707

👤11-05-2022-
बहराइच 11 मई। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेहुवा मंसूर महसी, बहराइच में आयोजित टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने अन्य अतिथि के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 101 छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। 
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने भारत माता के जयघोष के साथ अपने सम्बोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान कर रही है। उन्होंने प्रदेश में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को जो सुविधा मिलनी चाहिये वे सभी सुबिधायें उन्हें उपलब्ध करायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे। 
इस मौके पर नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सैनी, जिला मंत्री राम निवास जासवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिवाकर पाण्डेय, प्रधान आनन्द चौधरी, सन्त कुमार सिंह, संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, दिलीप श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश प्रताप सिंह, चन्द्रकेश, के. शक्थिदासन, ब्रहमानन्द चौहान, अंजली, रंजना देवी यादव, डीे.के. त्रिपाठी, मसऊद अहमद, जियाउल हसन रिजवी, शाहिद खां एवं अमित पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहें।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-

बहराइच 11 मई। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेहुवा मंसूर...

Read Full Article
उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया

उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया875

👤11-05-2022-

 बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित किये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान जॉच कर 5 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर.,  संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 41.40 लाख राजस्व की वूसली की गयी। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 5 अदद खराब मिटरो को बदल कर नये मिटर लगाए गए 07 अदद भारवृद्धि 59 अदद  बकायेदारों उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि 41.40 लाख के संयोजन को विच्छेदित एवं बकायेदारों उपभोक्ताओं से रू7.67 लाख की राजस्व की गई तथा 5 व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर., दर्ज की गई। राजस्व की वूसली की गयी। इस दौरान उपखंड अधिकारी विजय कुमार, लल्लू राम रावत उप निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल, मुकेश कुमार पटेल अवर अभियंता बशीर गंज दशरथ अवर अभियंता घंटाघर चंदन प्रजापति अवर अभियंता अस्पताल चौराहा एवं अन्य लोग चेकिंग के दौरान मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-


 बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत...

Read Full Article
मित्र भक्ति को परिपुष्ट करता है सुदामा जी का पावन चरित्र - उज्जवल कृष्ण शास्त्री

मित्र भक्ति को परिपुष्ट करता है सुदामा जी का पावन चरित्र - उज्जवल कृष्ण शास्त्री547

👤11-05-2022-

0 समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सैकङो श्रद्धालु

0 कृष्ण सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की भर आई आँखें

विकासखंड सोहावल की ग्रामसभा पिरखौली के मजरे पूरे धौकल पांडेय में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के अंतर्गत कथा के सप्तम दिवस में कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री ने कहाकि सुदामा जी का अद्भुत पावन चरित्र भक्ति को सुदृढ़ एवं परिपुष्ट करता है। सुदामा  के जीवन में अनेक प्रकार की कठिनाइयां आई किंतु सुदामा ने भगवान के भक्ति भाव भजन को नहीं छोड़ा और अंततोगत्वा भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के संपूर्ण परिवार पर अद्भुत कृपा करके भक्ति के फल को दर्शाया। उज्ज्वल ने कथा के मध्य में समस्त श्रोताओं को सजग करते हुए बतलाया कि जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है परमात्मा की स्मृति और जीवन की सबसे बड़ी विपत्ति है परमात्मा की विस्मृति। हम कितने भी ऐश्वर्यशाली हो जाएं धनवान हो जाएं किंतु परमात्मा की भक्ति भजन भाव को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। उचित शिक्षा प्रदान करते हुए कथा के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण के अन्यान्य 16108 विवाहों का भी वर्णन किया।शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण अपने पुत्र और पौत्रों को समय-समय पर उचित शिक्षा प्रदान करते हैं। नृग चरित्र के माध्यम से अपने सभी पुत्र पौत्रों को सावधान किया कथा विराम पर परीक्षित मोक्ष एवं भागवत की फलश्रुति बतलाई। इस अवसर कथा सुनने आये सैकङो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

11-05-2022-


0 समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सैकङो श्रद्धालु

0 कृष्ण सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की भर आई आँखें

विकासखंड...

Read Full Article
पीली ईंटों के माध्यम से किया जा रहा है  शेखपुर जाफ़र गाँव का विकास

पीली ईंटों के माध्यम से किया जा रहा है शेखपुर जाफ़र गाँव का विकास500

👤11-05-2022-
शासन द्वारा प्रत्येक गाँव के विकास के लिये प्रतिवर्ष भेजे जाने वाले लाखों रुपयों के बावजूद सोहावल क्षेत्र के शेखपुर जाफ़र गाँव में विकास कार्यों के नाम पर मानक के विपरीत एक तरफ़ा पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। गाँव के ही निवासी विनोद कुमार, राजकुमार, रमेश कुमार, राधे सहित आदि लोगों ने बताया कि नाली के ऊपर बनने वाले चेम्बर में पूर्ण रूप से पीली ईंट का प्रयोग किया गया ही तथा  कारनामे उजागर न हो इसलिये कि चेम्बर पर जल्द से जल्द प्लास्टर कर दिया गया । इस बारे में पूछने पर सेक्रटरी आदेश चौधरी ने पीली ईंट से निर्माण होने के बारे में अनभिज्ञता ज़ाहिर की जबकि बीडीओ रशेष गुप्ता ने बताया कि यदि पीली ईंटों से नाली का निर्माण हो रहा है तो सेक्रेटरी के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

🕔tanveer ahmad

11-05-2022-

शासन द्वारा प्रत्येक गाँव के विकास के लिये प्रतिवर्ष भेजे जाने वाले लाखों रुपयों के बावजूद सोहावल क्षेत्र के शेखपुर जाफ़र गाँव में विकास कार्यों के नाम पर मानक के विपरीत...

Read Full Article
डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण111

👤11-05-2022-

डीएम के निर्देश पर कई अन्य कार्यालयों का भी हुआ निरीक्षण

बहराइच 11 मई। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालयों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने, कार्यालय भवनों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पूर्वान्ह में विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोज़गार ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय तथा उपायुक्त मनरेगा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पूर्वान्ह में 10ः10 बजे विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीआरडीए, मनेरगा, एनआरएलएम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, पशुपालन सहित अन्य कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ अधिकारी कक्ष के शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त स्वःरोज़गार के कक्ष का टायलेट नीट एण्ड क्लीन पाये जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की जबकि डीपीआरओ को निर्देश दिया कि शौचालय को आवश्यकतानुसार अपग्रेड किया जाय। विकास भवन के निरीक्षण के दौरान मुख्य सीवीओ कार्यालय में वरि.सहा. संतोष कुमार वर्मा व अरविन्द कुमार पाण्डेय, कनि.सहा. श्रीमती ऑफरीन, डीपीआरओ कार्यालय में सहायक पंचायत राज अधिकारी राम शंकर वर्मा, पत्र वाहक जगदम्बा प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में कनि.सहा. किशोर अवस्थी, उपायुक्त स्वतःरोज़गार कार्यालय में डीएमएम अनुराग श्रीवास्तव, ए.ए. गोविन्द कुमार, सी.ओ. श्रीमती किसमतुन्निशॉ, डीडीओ कार्यालय में पत्र वाहक राम सागर, डी.आर.डी.ए. में सहा.अभि. चन्द्रभान सिंह, वरि.सहा. रामसूरत सिंह, कनि.लि. राजेन्द्र कुमार व पत्र वाहक राम सागर, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय में लेखा सहायक मनरेगा सिराज अहमद व लोकपाल मनरेगा उमेश कुमार तिवारी के अतिरिक्त जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्मिकों की उपस्थिति के साथ भवन की साफ-सफाई तथा अधिकारी कक्ष के शौचाालयों का भी देखा। 
इसी प्रकार डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रधान सहायक मसीउल्लाह अंसारी, डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक समी अहमद अंसारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि कार्यालय अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखें तथा कार्यालय में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। इसके अतिरिक्त उपायुक्त स्वतः रोज़गार संजय सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों की ओर से संतोषजनक जवाब न प्राप्त होने पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यालयों में अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थित पाये जाने तथा ज्यादातर व्यवस्थाएं दुरूस्त पाये जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व शासन की शीर्ष प्राथमिकता है कि सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय समयावधि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उक्त के दृष्टिगत डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को जो समय से कार्यालय नहीं पहुँचते हैं या मध्यान्ह भोजन हेतु लम्बी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चल जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-


डीएम के निर्देश पर कई अन्य कार्यालयों का भी हुआ निरीक्षण

बहराइच 11 मई। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article