Back to homepage

Latest News

उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया

उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया688

👤11-05-2022-

 बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित किये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान जॉच कर 5 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर.,  संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 41.40 लाख राजस्व की वूसली की गयी। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 5 अदद खराब मिटरो को बदल कर नये मिटर लगाए गए 07 अदद भारवृद्धि 59 अदद  बकायेदारों उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि 41.40 लाख के संयोजन को विच्छेदित एवं बकायेदारों उपभोक्ताओं से रू7.67 लाख की राजस्व की गई तथा 5 व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर., दर्ज की गई। राजस्व की वूसली की गयी। इस दौरान उपखंड अधिकारी विजय कुमार, लल्लू राम रावत उप निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल, मुकेश कुमार पटेल अवर अभियंता बशीर गंज दशरथ अवर अभियंता घंटाघर चंदन प्रजापति अवर अभियंता अस्पताल चौराहा एवं अन्य लोग चेकिंग के दौरान मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-


 बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत...

Read Full Article
मित्र भक्ति को परिपुष्ट करता है सुदामा जी का पावन चरित्र - उज्जवल कृष्ण शास्त्री

मित्र भक्ति को परिपुष्ट करता है सुदामा जी का पावन चरित्र - उज्जवल कृष्ण शास्त्री62

👤11-05-2022-

0 समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सैकङो श्रद्धालु

0 कृष्ण सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की भर आई आँखें

विकासखंड सोहावल की ग्रामसभा पिरखौली के मजरे पूरे धौकल पांडेय में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के अंतर्गत कथा के सप्तम दिवस में कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री ने कहाकि सुदामा जी का अद्भुत पावन चरित्र भक्ति को सुदृढ़ एवं परिपुष्ट करता है। सुदामा  के जीवन में अनेक प्रकार की कठिनाइयां आई किंतु सुदामा ने भगवान के भक्ति भाव भजन को नहीं छोड़ा और अंततोगत्वा भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के संपूर्ण परिवार पर अद्भुत कृपा करके भक्ति के फल को दर्शाया। उज्ज्वल ने कथा के मध्य में समस्त श्रोताओं को सजग करते हुए बतलाया कि जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है परमात्मा की स्मृति और जीवन की सबसे बड़ी विपत्ति है परमात्मा की विस्मृति। हम कितने भी ऐश्वर्यशाली हो जाएं धनवान हो जाएं किंतु परमात्मा की भक्ति भजन भाव को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। उचित शिक्षा प्रदान करते हुए कथा के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण के अन्यान्य 16108 विवाहों का भी वर्णन किया।शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण अपने पुत्र और पौत्रों को समय-समय पर उचित शिक्षा प्रदान करते हैं। नृग चरित्र के माध्यम से अपने सभी पुत्र पौत्रों को सावधान किया कथा विराम पर परीक्षित मोक्ष एवं भागवत की फलश्रुति बतलाई। इस अवसर कथा सुनने आये सैकङो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

11-05-2022-


0 समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सैकङो श्रद्धालु

0 कृष्ण सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की भर आई आँखें

विकासखंड...

Read Full Article
पीली ईंटों के माध्यम से किया जा रहा है  शेखपुर जाफ़र गाँव का विकास

पीली ईंटों के माध्यम से किया जा रहा है शेखपुर जाफ़र गाँव का विकास626

👤11-05-2022-
शासन द्वारा प्रत्येक गाँव के विकास के लिये प्रतिवर्ष भेजे जाने वाले लाखों रुपयों के बावजूद सोहावल क्षेत्र के शेखपुर जाफ़र गाँव में विकास कार्यों के नाम पर मानक के विपरीत एक तरफ़ा पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। गाँव के ही निवासी विनोद कुमार, राजकुमार, रमेश कुमार, राधे सहित आदि लोगों ने बताया कि नाली के ऊपर बनने वाले चेम्बर में पूर्ण रूप से पीली ईंट का प्रयोग किया गया ही तथा  कारनामे उजागर न हो इसलिये कि चेम्बर पर जल्द से जल्द प्लास्टर कर दिया गया । इस बारे में पूछने पर सेक्रटरी आदेश चौधरी ने पीली ईंट से निर्माण होने के बारे में अनभिज्ञता ज़ाहिर की जबकि बीडीओ रशेष गुप्ता ने बताया कि यदि पीली ईंटों से नाली का निर्माण हो रहा है तो सेक्रेटरी के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

🕔tanveer ahmad

11-05-2022-

शासन द्वारा प्रत्येक गाँव के विकास के लिये प्रतिवर्ष भेजे जाने वाले लाखों रुपयों के बावजूद सोहावल क्षेत्र के शेखपुर जाफ़र गाँव में विकास कार्यों के नाम पर मानक के विपरीत...

Read Full Article
डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण543

👤11-05-2022-

डीएम के निर्देश पर कई अन्य कार्यालयों का भी हुआ निरीक्षण

बहराइच 11 मई। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालयों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने, कार्यालय भवनों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पूर्वान्ह में विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोज़गार ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय तथा उपायुक्त मनरेगा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पूर्वान्ह में 10ः10 बजे विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीआरडीए, मनेरगा, एनआरएलएम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, पशुपालन सहित अन्य कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ अधिकारी कक्ष के शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त स्वःरोज़गार के कक्ष का टायलेट नीट एण्ड क्लीन पाये जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की जबकि डीपीआरओ को निर्देश दिया कि शौचालय को आवश्यकतानुसार अपग्रेड किया जाय। विकास भवन के निरीक्षण के दौरान मुख्य सीवीओ कार्यालय में वरि.सहा. संतोष कुमार वर्मा व अरविन्द कुमार पाण्डेय, कनि.सहा. श्रीमती ऑफरीन, डीपीआरओ कार्यालय में सहायक पंचायत राज अधिकारी राम शंकर वर्मा, पत्र वाहक जगदम्बा प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में कनि.सहा. किशोर अवस्थी, उपायुक्त स्वतःरोज़गार कार्यालय में डीएमएम अनुराग श्रीवास्तव, ए.ए. गोविन्द कुमार, सी.ओ. श्रीमती किसमतुन्निशॉ, डीडीओ कार्यालय में पत्र वाहक राम सागर, डी.आर.डी.ए. में सहा.अभि. चन्द्रभान सिंह, वरि.सहा. रामसूरत सिंह, कनि.लि. राजेन्द्र कुमार व पत्र वाहक राम सागर, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय में लेखा सहायक मनरेगा सिराज अहमद व लोकपाल मनरेगा उमेश कुमार तिवारी के अतिरिक्त जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्मिकों की उपस्थिति के साथ भवन की साफ-सफाई तथा अधिकारी कक्ष के शौचाालयों का भी देखा। 
इसी प्रकार डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रधान सहायक मसीउल्लाह अंसारी, डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक समी अहमद अंसारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि कार्यालय अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखें तथा कार्यालय में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। इसके अतिरिक्त उपायुक्त स्वतः रोज़गार संजय सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों की ओर से संतोषजनक जवाब न प्राप्त होने पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यालयों में अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थित पाये जाने तथा ज्यादातर व्यवस्थाएं दुरूस्त पाये जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व शासन की शीर्ष प्राथमिकता है कि सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय समयावधि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उक्त के दृष्टिगत डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को जो समय से कार्यालय नहीं पहुँचते हैं या मध्यान्ह भोजन हेतु लम्बी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चल जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-


डीएम के निर्देश पर कई अन्य कार्यालयों का भी हुआ निरीक्षण

बहराइच 11 मई। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह के द्वारा वादी संवाद दिवस जन सुनवाई की

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह के द्वारा वादी संवाद दिवस जन सुनवाई की356

👤11-05-2022-

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर , जोन गोरखपुर द्वारा प्रत्येक बुधवार को चलाये जा रहे वादीसंवाददिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना को देहात पर उपस्थित होकर वादियों से संवाद स्थापित किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विवेचको को अतिशीघ्र गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु बताया गया व हर हाल में जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार द्वारा थाना बॉन्डी में एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा अपने - अपने थाने पर क्षेत्र से आये हुए मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित करते हुए विवेचकों द्वारा मुकदमा वादियों को विवेचना की प्रगति से अवगत कराया गया ।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-05-2022-


अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर , जोन गोरखपुर द्वारा प्रत्येक बुधवार को चलाये जा रहे वादीसंवाददिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा...

Read Full Article
बहराइच समाज सेविका सईदा खान (रूबी) ने किया अमेठी में रहने वाली महिला की मदद

बहराइच समाज सेविका सईदा खान (रूबी) ने किया अमेठी में रहने वाली महिला की मदद494

👤10-05-2022-
बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के कार्यालय पर पीड़ित महिला अनाया शैख की सुनवाई को लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पीड़ित महिला को न्याय न मिलने पर थाने में चक्कर लगाने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जब यह मामला समाज सेविका सईदा खान रूबी को पता चला उन्होंने उस पीड़ित महिला अपने साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जाकर उस महिला से अभद्रता करने वाले के खिलाफ जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग की और दोषियों खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा। अक्सर लोगों की मदद करते हुए नजर आती हैं सईदा खान रूबी बहराइच नूरुद्दीन चक निकट हड्डी गोदाम की निवासी है ये अक्सर लोगों की मदद करने मैं हमेशा आगे रहती हैं और उनको न्याय दिलाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलती है।

🕔 मोहम्मद बिलाल

10-05-2022-

बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के कार्यालय पर पीड़ित महिला अनाया शैख की सुनवाई को लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पीड़ित महिला को न्याय न मिलने पर...

Read Full Article
करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में भड़के जिलाधिकारी

करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में भड़के जिलाधिकारी1000

👤10-05-2022-


जिलाधिकारी ने दिए अवैध ओवरलोडिंग व अवैध खनन को बंद कराने के निर्देश

अच्छी वसूली करने पर मिलेगी शाबाशी, वसूली न करने पर रोका जाएगा वेतन

उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर विकास, वन विभाग, अलौह खनन, कृषि विपणन/ मंडी समिति, सिंचाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाम्प वाद, राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल खारीज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि, कुम्हारी कला, चकमार्ग तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि व तालाब पोखरों आदि से हटाये गये अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ जाकर अवैध खनन व ओवरलोडिंग की जांच कर प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन आदि विभागों को पिछले वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों की जानकारी लेने के साथ जिन विभागों का लक्ष्य पूरा नहीं पाया गया, उन पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंनें समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी तहसीलों में अमीनों का प्रस्तर चेक करें, साथ ही उनके साथ सम्बद्ध कार्मिकों की भी जांच कर ली जाये, यदि कोई गबन आदि पाया जाये तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने पटल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं की स्थिति देख ले मवेशियों के लिए पीने के पानी, भूसा चारे, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा अच्छी वसूली करने वाले तहसीलदारों को शाबाशी मिलेगी और वसूली न करने वाले तहसीलदारों का वेतन रोक लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि दैवीय आपदा में ससमय सहायता उपलब्ध करायें। दैवीय आपदा के प्रकरण में विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।  
    बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

10-05-2022-



जिलाधिकारी ने दिए अवैध ओवरलोडिंग व अवैध खनन को बंद कराने के निर्देश

अच्छी वसूली करने पर मिलेगी शाबाशी, वसूली न करने पर रोका जाएगा वेतन

उन्नाव।जिलाधिकारी...

Read Full Article
रास्ता खराब होने के कारण महिला का एंबुलेंस में हुआ प्रसव

रास्ता खराब होने के कारण महिला का एंबुलेंस में हुआ प्रसव251

👤10-05-2022-

उन्नाव।एंबुलेंस में हुआ महिला का प्रसव एंबुलेंस के ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित।
   जानकारी के अनुसार सेरसा गांव निवासी देवेन्द्र की पत्नी रेनू को सोमवार रात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 102 नंबर एंबुलेंस को कॉल किया जिससे मौके पर पहुंची 102 नंबर एंबुलेंस ने महिला को एंबुलेंस से प्रसव के लिए नजदीक की नवाबगंज सीएचसी ले जा रही थी,लेकिन रास्ते में मार्ग खराब होने की वजह से महिला के तेज प्रसव पीड़ा होने लगी इस दौरान महिला के परिजन भी एंबुलेंस में थे एंबुलेंस के ईएमटी प्रवीण कुमार ने एंबुलेंस को मार्ग के किनारे रुकवाया और ईएमटी ने एंबुलेंस में मौजूद संसाधनों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया प्रसव होने के बाद एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने जच्चा बच्चा को देखा जिसमें दोनों स्वस्थ थे इसको देख कर महिला के परिजनों ने एंबुलेंस के ईएमटी को धन्यवाद दिया है।
         जनपद के 108 और 102 नंबर एंबुलेंस के प्रभारी रत्नेश शुक्ला ने बताया कि 108 और 102 नंबर एंबुलेंस में पर्याप्त संसाधन मौजूद रहते हैं,क्योंकि मार्ग खराब होने की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं हुआ करती है कि महिलाओं का प्रसव एंबुलेंस में हो जाता है। लेकिन आज तक सभी सुरक्षित प्रसव ही हुए हैं, एंबुलेंस में तैनात ईएमटी के पास ट्रेनिंग होती है, जिसके द्वारा ही वह सुरक्षित प्रसव कराता है। एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार की दवाएं मौजूद रहती हैं जिससे मरीज व प्रसव  पीड़ित महिलाओं को कोई भी समस्या नहीं होती है।

🕔राजेश कुमार

10-05-2022-


उन्नाव।एंबुलेंस में हुआ महिला का प्रसव एंबुलेंस के ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित।
   जानकारी के अनुसार सेरसा गांव निवासी देवेन्द्र की पत्नी रेनू...

Read Full Article
उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों के लालच ने अवैध प्रापर्टी डीलर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृत के दी खुला छूट

उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों के लालच ने अवैध प्रापर्टी डीलर बिना लेआउट नक्शा स्वीकृत के दी खुला छूट526

👤10-05-2022-

पांच सैकड़ा से अधिक सक्रिय है अवैध रूप से प्रापर्टी डीलर का कार्य करने वाले लोग प्रदेश सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए का लग रहा चूना 


राजस्व जमा करने वाले जिम्मेदार अधिकारियो ने आंख कान मुंह किया बंद

अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस,कमर्शियल भवन,अस्पताल , प्रापर्टी डीलर के कार्य


उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने झारखंड की आईएस भ्रष्टाचार में सम्मिलित होने वाली महिला के साथ लगाई प्रशिपर्धा

केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर खोलते लाल मिर्ची पाउडर

उन्नाव।उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में तैनात जिम्मेदार अधिकारी और इंजीनियर, जेई तथा सभी कर्मचारियों ने झारखंड प्रदेश की भ्रष्टाचार में संलिप्त मिली आईएएस अधिकारी से प्रतिस्पर्धा कर के भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ तक डूब कर प्रदेश सरकार के राजस्व में प्रतिवर्ष करोड़ों अरबों रुपए का चूना लगा रहे हैं और वही धन अपनी जेबों में भरकर मौज मस्ती कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण हैं जनपद में मानक विहीन तरीके से बिना नक्शे के स्वीकृत गेस्ट हाउस तथा कमर्शियल भवन और कई सैकड़ा  लोगों के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन और लेआउट नक्शा स्वीकृत कराए बगैर बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले लोगो से सांठगांठ करके हजम कर रहे हैं साथ ही इनकम टैक्स की भी चोरी करने में सहयोग कर रहे है और प्रदेश व शासन तथा जिला प्रशासन की आखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंक कर अभिलेखीय कोरम के कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे जिसका प्रमाण है एक धनबली बाहुबली भू माफिया प्रापर्टी डीलिंग करने वाले को लेआउट नक्शा स्वीकृत के बिना प्लाटिंग करने वाले को नोटिस जारी किया है।


आप लोगों को बताते चले कि बहुत कम समय और कम धन खर्च करके करोड़पति और अरबपति बनने के लिए सबसे आसान तरीका है आप संबंधित विभाग और क्षेत्रीय सत्ताधारी नेता से संरक्षण प्राप्त कर लीजिए और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य प्रारंभ कर दीजिए जिसको करने के लिए गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों को चिन्हित करके अपने ही साथियों से सहयोग लेकर उनकी भूमि पर विवाद शुरू करा दीजिए फिर कुछ अन्य साथियों के सहयोग से सौदेबाजी का खेल खेलना शुरू कर दीजिए अंतिम में स्वयं तथा तीसरे साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में जो भूमि रेट चल रहा हो उससे थोड़ा अधिक दाम लगाकर सौदा कर लीजिए और कचेहरी लाकर अपने अधिकताओ से रणनीति के तहत एग्रीमेंट बिना समय तिथि के करवा ली दीजिए फिर अपने दामों पर प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दीजिए।
जबकि प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने से पहले एक फर्म का बीज तैयार किया जाता है जिसका संबंधित विभागों से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और जिस भूमि का एग्रीमेंट हुआ खरीद कर विकास कराना होता है उसमें है रातों के आधार पर नक्शा तैयार करके लेआउट नक्शा किसे कहते हैं उसको उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों जियों इंजीनियरों आज से स्वीकृत कर आना होता है जिसके लिए सरकारी फीस भी जमा होती है साथ ही जीएसटी नंबर भी लेना पड़ता है और फायर ब्रिगेड विभाग के द्वारा  पहले एनओसी लेनी होती है प्रदूषण विभाग तथा वन विभाग से भी एनओसी प्राप्त करनी होती है लेकिन सरकारी धन को हजम करके जिम्मेदार अधिकारियों से कम धन में सौदेबाजी करके अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है जिससे सरकार को दोहरा राजस्व में भारी नुकसान पहुंचता है जब कभी विभाग की इन कमियों को कोई भी समाचार पत्र प्रमुखता से प्रकाशित करता है तो एक दो लोगो को सांठ गांठ करके नोटिस जारी करके प्रदेश सरकार व शासन तथा जिला प्रशासन की आखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंकने के लिए अभिलेखीय कोरम पूरा करने के लिए कागजी घोड़े दौड़ा कर सक्रियता का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिसका उदाहरण है प्रापर्टी डीलर पवन वर्मा का जोड़ा। उक्त प्रापर्टी डीलर अवैध प्लाटिंग का कारोबार नगर पालिका छेत्र शहर के शेख़पुर बनकी देवी  मंदिर कृष्णा पुरम के पास लगभग चार बीघे से ऊपर की प्लाटिंग का कारोबार कर रहा था। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया जिसमें उक्त प्रॉपर्टी डीलर पवन वर्मा  ले-आउट मानचित्र नहीं दिखा पाया जिस पर विभाग ने पत्र संख्या 02 वी०प्र० 2223 विकास अधिनियम 1973 की धारा- 27 एवं विकास अधिनियम धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु 11/05/2022 को समय 11 बजे डीलर को उपस्तिथ होकर अपना पछ रखने को कहा तथा नोटिस में ये भी उल्लेख किया कि अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण की कार्यवाही प्राधिकरण क्यू ना करे।
देखने वाली बात ये होगी की उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ऐसे अवैध प्लाटिंग करने वालों को नोटिस काट कर विभागीय खानापूरी हो जाती है। ऐसे क्रत से विभाग पर भी सवालिया निशान उठते है जिससे कि सरकार का बड़े पैमाने पर राजस्व का नुक़सान होता है  और भू-माफिया प्रापार्टी डीलर सफ़ाई से बच कर निकल जाते है।
कहने को तो है की उक्त विभाग प्राधिकरण जनपद के ज़िलाधिकारी के सीधे सम्पर्क में रहता है मगर वहाँ के अधिकारी कर्मचारी के आशीर्वाद से अवैध प्लाटिंग का कारोबार पूरे शहर में फलता फूलता रहता है ।
प्राधिकरण ने जिस अवैध प्लाटिंग करने वाले पवन वर्मा के ख़िलाफ़ नोटिस काटी है 11 मई के बाद देखने वाली बात ये होगी कि  विभाग ने इस डीलर पर क्या करवाही सुनिसचित की है व पूर्व में विभाग द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों को जो नोटिस देकर दोषी माना था उन पर अब तक क्या कार्यवाही सुनिसचित की गयी है।


इनसेट

दबंग भू माफिया और अवैध प्रापर्टी डीलर का था कारनामा

यह प्रापर्टी डीलर धनबली बाहुबली के साथ बहुत बड़ा दबंग भू माफिया है क्योंकि 2007 से 2012 तक रही बसपा शासन में जबरिया सड़क किनारे की भूमि की रजिस्ट्री करवाने के लिए पूरे परिवार का अपहरण करके बंधक बनाकर निबंधन कार्यालय लेकर पहुंच गया था जिसकी जानकारी सच्चा का आईना दिखाने वाले कलमकार को हुई तो कलम के सिपाही अपने साथियों के साथ पहुंचकर बचाया था और पुलिस से हुई शिकायत पर माफी नामा देकर तथा हर्जाना भुगत कर बचा था जो गदन खेड़ा का पीड़ित परिवार था।

🕔राजेश कुमार

10-05-2022-


पांच सैकड़ा से अधिक सक्रिय है अवैध रूप से प्रापर्टी डीलर का कार्य करने वाले लोग प्रदेश सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए का लग रहा चूना 


राजस्व जमा...

Read Full Article
राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मण्डल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एडी बेसिक से मिला

राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मण्डल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एडी बेसिक से मिला797

👤10-05-2022-

 आगरा। मंगलवार को राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मंडल मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा से मिला। जिसमें मथुरा तथा आगरा दोनों जिलों में कार्यरत हजारों शिक्षकों के बरसों से पेंडिंग में पड़े एरियर बिलों, बीआरसी केंद्र पर शासनादेश के विपरीत अटेच्ड लोगों को जल्द कार्यमुक्त करने के संबंध में फार्म 16 ए समय से निर्गत कराने के संबंध में एवं अग्रिम कटौती रुकवाने के संदर्भ में मुलाकात की गई। जिसमें मुकेश डागुर, कीर्ति पाल सिंह,भूपेंद्र सिंह,दिग्विजय पचौरी, विजय कुमार,अजय चौधरी,मोनू आदि रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-05-2022-


 आगरा। मंगलवार को राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का शिक्षक मंडल मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा से मिला। जिसमें मथुरा तथा आगरा दोनों जिलों में कार्यरत हजारों शिक्षकों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article