Back to homepage

Latest News

विद्यार्थियों को बांटे गए स्मार्टफोन व टेबलेट

विद्यार्थियों को बांटे गए स्मार्टफोन व टेबलेट211

👤07-05-2022-


तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित राजीव गांधी विद्यापीठ महाविद्यालय पाकर गांव में उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति प्रोग्राम के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया गया। जानकारी के अनुसार राजीव गांधी विद्यापीठ महाविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष,बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन तथा परास्नातक के विद्यार्थियों को टेबलेट बाटा गया। सरकार द्वारा बच्चों को डिजिटल इंडिया के तहत जोड़ने व शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधक वैभव मिश्रा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुजीत मिश्र द्वारा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔 वसीम अहमद

07-05-2022-



तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित राजीव गांधी विद्यापीठ महाविद्यालय पाकर गांव में उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति प्रोग्राम के तहत शिक्षा ग्रहण...

Read Full Article
ग्रामीणों को किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक

ग्रामीणों को किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक785

👤07-05-2022-

आगरा। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर घर जल योजना जिसका लक्ष्य प्रत्येक घर तक पानी पेयजल आपूर्ति करना है एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है ये योजना देशभर में चलाई जा रही है।
विकास खंड सैयां के ग्राम नगला मोहरे में नेहरु युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में स्वयंसेवक सचिन शुक्ला द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों एवं महिलाओं को जल संरक्षण एवं दूषित जल से होने बाली बीमारियों के बारे में बताना था।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी ने जल संरक्षण के फायदे एवं इसको बचाने के तरीकों के बारे में भी बताया एवं आगामी पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विपिन,रामवती, राखी , रिया आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-05-2022-


आगरा। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर घर जल योजना जिसका लक्ष्य प्रत्येक घर तक पानी पेयजल आपूर्ति करना है एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है ये योजना...

Read Full Article
सांसद के प्रयास से संसदीय क्षेत्र के हर घर को मिलेगा गंगा जल

सांसद के प्रयास से संसदीय क्षेत्र के हर घर को मिलेगा गंगा जल321

👤07-05-2022-

आगरा। सांसद फतेहपुर सीकरी एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के प्रयास से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के प्रथम चरण आगरा जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र को करने पर सांसद चाहर ने सम्पूर्ण क्षेत्रवासिओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शिखावत का आभार व्यक्त किया। सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले वर्ष जनपद - आगरा में प्रथम चरण में 576 ग्राम पंचायत के 725 राजस्व ग्रामों में हर घर नल से जल पहुँचाने हेतु मै ० नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को चयनित कर कार्य आवंटित किया गया था। जिसकी अनुमानित लागत रु  1030 / - करोड़ थी। सांसद चाहर ने कहा योजना के अंतर्गत लगभग 300 स्थलों का सर्वेक्षण किया तथा पेयजल की मात्रा कम एवं मानक अनुरूप न होने के कारण योजना को भू - जल आधारित बोत पर न बनाये जाने का एवं सतही जल श्रोत से समस्त जनपद की योजना बनाये जाने का निर्णय हुआ। उसके लिए पिछले वर्ष सांसद चाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंगाजल घर - घर पेयजल हेतु देने का अनुरोध किया था। उसके बाद प्रधानमंत्री  व् मुख्यमंत्री योगी ने आगरा जनपद को गंगाजल देने का निर्णय किया व नई योजना जल जीवन मिशन में बनाई गयी। सांसद चाहर ने बताया वर्तमान में सतही जल ( गंगाजल ) नरौरा बैराज , जनपद बुलंदशहर से 2300 एम एस  व्यास की राइजिंग मैन लगभग 126 किलोमीटर के माध्यम से पम्पिंग द्वारा आगरा को उपलब्ध कराये जाने वाला जल लाया जाएगा। नारखी टूंडला में वाटर वर्क्स बनेगा जिससे जनपद आगरा के समस्त विकास खण्डों को जल उपलब्ध करते हुए हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा वर्ष 2024 तक हर घर को गंगाजल पहुंचाने का लक्ष रखा है। इस कार्य हेतु दो डीपीआर बनाई गयी है। कंबाइंड राइजिंग मेन , हेड वर्क्स फॉर इनटेक रू 2661.25 करोड़ 2 ) मल्टी विलेज रुरल पाइप्ड वाटर सप्लाई योजना रु 4118.32 करोड़। उल्लेखनीय है सांसद चाहर जलशक्ति मंत्रालय की कमेटी के सदस्य भी है।

🕔विष्णु सिकरवार

07-05-2022-


आगरा। सांसद फतेहपुर सीकरी एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के प्रयास से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन हर...

Read Full Article
माइक्रो डोनेशन अभियान को गति देने के लिए बैठक का आयोजन किया

माइक्रो डोनेशन अभियान को गति देने के लिए बैठक का आयोजन किया745

👤07-05-2022-

आगरा। शनिवार को खेरागढ़ नगर में जिलाध्यक्ष भाजयुमो ठा. हरिओम सिंह रावत की अध्यक्षता में माइक्रो डोनेशन अभियान को गति देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को माइक्रो डोनेशन के बारे में बिस्तार से जानकारी दी व अभियान को गति देने की अपील की। बैठक में खेरागढ़ नगर मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज सिकरवार, जिला महामंत्री पंकज कटारा ,जिला उपाध्यक्ष आशीष पाराशर,विधानसभा प्रभारी नवीन परमार,विधानसभा सहप्रभारी मनीष सिकरवार व समस्त खेरागढ़ नगर युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-05-2022-


आगरा। शनिवार को खेरागढ़ नगर में जिलाध्यक्ष भाजयुमो ठा. हरिओम सिंह रावत की अध्यक्षता में माइक्रो डोनेशन अभियान को गति देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें...

Read Full Article
युवा ही राष्ट्र की धरोहर हैं, चारित्रिक विकास और स्वावलंबी बनाना मुख्य उद्देश्य

युवा ही राष्ट्र की धरोहर हैं, चारित्रिक विकास और स्वावलंबी बनाना मुख्य उद्देश्य667

👤07-05-2022-

गौरीगंज-अमेठी

ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने और उनके चारित्रिक विकास करने, आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने, सहकारिता की भावना जागृत करने और ग्रामीण विकास योजनाओं में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवाकल्याण विभाग द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जाता है।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा जी ने वताया कि  युवक एवं महिला मंगल दल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के मुख्य कड़ी होते हैं ।वर्तमान समय में जनपद में 13 विकास खण्डों के 682 ग्राम पंचायतों में 1112 मंगलदलों का गठन किया जा चुका है।जिसमें 630 युवक मंगलदल और 482 महिला मंगलदल है।
शेष ग्राम पंचायतों में मंगलदल का गठन गठन जारी है। इच्छुक 13-29 वर्ष के उत्साही युवा विकास खण्ड पर तैनात क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी से संपर्क कर कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
प्रत्येक वर्ष चयनित सक्रिय मंगलदलों को खेल प्रोत्साहन स्वरूप हेतु खेलकिट वितरण किया जाता है। जिससे कि वह विभाग द्वारा आयोजित होने वाली खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें। मंगलदलों को उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यों के आधार पर प्रत्येक वर्ष विकास खण्ड स्तर पर, जनपद स्तर पर, एवं राज्य स्तर पर विवेकानंद यूथ अवार्ड दिया जाता है।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

07-05-2022-


गौरीगंज-अमेठी

ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने और उनके चारित्रिक विकास करने, आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने, सहकारिता की भावना जागृत...

Read Full Article
संघर्ष ही हैं समाजवादियों का इतिहास

संघर्ष ही हैं समाजवादियों का इतिहास196

👤07-05-2022-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने अपने अपने विचार रखे। तथा चुनावों में मिली हार जीत पर मंथन करते हुये पार्टी को ज्यादा मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल बढाते हुये उन्हें संघर्ष जारी रखने की जोरदार अपील की। तथा प्रदेश में सम्पन्न हुये विधानसभा चुनाव व एम एल सी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के हार की समीक्षा व पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गयी। एक स्वर में सभी ने संकल्प लिया कि समाजवादियों का सदैव संघर्षों का इतिहास रहा हैं। जिसको जारी रखा जायेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, राजा सिंह, डॉ सी पी यादव, विक्रम सिंह, बहरैची गुप्ता, राज मोहन यादव, अवधेश नारायण मिश्रा, राम अभिलाख यादव, लालजी यादव, लल्लन चौधरी, मनीराम वर्मा, साधना सिंह, निर्मला देवी, रेखा यादव, गीता, प्रतिभा, पुष्पा देवी, आरती देवी, .सीता देवी, भोला देवी आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

07-05-2022-


अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया।...

Read Full Article
हसरीन बानो बहन की शादी पर फाउंडेशन ने दिया चेक, कुर्सी-मेज, सूट व हाथ की घड़ी

हसरीन बानो बहन की शादी पर फाउंडेशन ने दिया चेक, कुर्सी-मेज, सूट व हाथ की घड़ी270

👤07-05-2022-

सोहावल अयोध्या   ।दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन की शादी में 501 ₹ का चेक, कुर्सी-मेज, दूल्हे के लिये हाथ की घड़ी, दो सूट देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उसके घर पहुँची | सोहावल ब्लाक के नगरपंचायत सुचित्तागंज के नवीगंज नेवादा गांव निवासी हसरीन बानो की मां जी व ग्रामवासी फाउंडेशन से मिले उपहार से बेहद खुश नजर आए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा | टीम के सदस्य अरविंद रावत ने बहन की मां को चेक सौपा | इस मौके पर सक्रिय सदस्य सतीश कौशल जी ने फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि आगे भी बहनों की शादियों व बच्चो की शिक्षा के लिए टीम काम करती रहेगी | संस्था के पदाधिकारियों में समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेंद्र कोरी, सचिन,  हैप्पी सिंह, रिंकू चौहान, शिवम जयसवाल साईं राम, मो. ताहिर,  आदि ग्रामवासी मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

07-05-2022-


सोहावल अयोध्या   ।दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन की शादी में 501 ₹ का चेक, कुर्सी-मेज, दूल्हे के लिये हाथ की घड़ी, दो सूट देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी...

Read Full Article
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार68

👤07-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील में आज तहसील समाधान दिवस होने के कारण फरियादियों की भीड़ सुबह से ही लगना शुरू हो गई थी।लगभग 10 बजे ए डी एम  ई अयोध्या के आने पर कार्यवाही शुरू की गई।समाधान दिवस में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर  कुमार मिश्रा द्वारा तहसील परिसर में दूषित पानी दे रहे नल का मामला गरमाया रहा उन्होंने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि तहसील परिसर में लगे हैंडपंप दूषित जल उगल रहे हैं और तपती गर्मी में यही दूषित जल पीकर वादकारी व वकील दोनों अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।उन्होंने प्रसासन से तुरंत इसकी उचित व्यवस्था की गोहर लगाई है।इसी मौके पर पहुँची अयोध्या बार की वरिष्ठ अधिवक्ता स्वेता राज भी दूषित जल को लेकर नारजगी जताई और तुरंत ए डी एम से नया हैंडपंप लगवाने की  मांग की जिसको अधिकारी ने संग्यान लेते हुए विस्वास दिलाया कि आगामी 22 मई को होने वाले समाधान दिवस के पहले हैंडपंप  व वाटर कूलर की वयवस्था कर दी जाएगी।वही  ग्राम प्रधान सुरवारी ने ग्राम सभा मे आवासीय पट्टा  की स्वीकृत के लिए अधिकारियों से मांग की है उनका कहना है कि पट्टा न होने से अनसूचित जन जाति के लोगों के आवास नही बन पा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा उनको  आवास की पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है। समाधान दिवस में आज कुल 81 शिकायते आई जिनमे से केवल 2 का ही निस्तारण हो पाया बाकी बची शिकायतों को बिभाग को भेजते हुए जल्दी से जल्दी निस्तारण का आदेश दिया गया है इस मौके पर ए डी एम के अलावा क्षेत्राधिकारी सदर  शैलेन्द्र प्रताप गौतम    एस पी ग्रामीण,अतुल सोनकर एस डी एम सोहावल अनुराग प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सोहावल प्रदीप कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

07-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील में आज तहसील समाधान दिवस होने के कारण फरियादियों की भीड़ सुबह से ही लगना शुरू हो गई थी।लगभग 10 बजे ए डी एम  ई अयोध्या के आने पर कार्यवाही...

Read Full Article
मंत्री राकेश सचान ने किया जिला चिकित्सालय व गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण

मंत्री राकेश सचान ने किया जिला चिकित्सालय व गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण934

👤06-05-2022-
बहराइच 06 मई। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मा. मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान ने पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारी राहुल राय व राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री श्री सचान ने कोविड कमाण्ड सेन्टर, इमरजेन्सी वार्ड सहित अन्य वार्डों, आक्सीजन जनरेट प्लान्ट का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों एवं उनके तीमारदारों से जिला चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त की। मा. मंत्री श्री सचान जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सीएमओ, सीएमएस व प्राचार्य को निर्देश दिया कि यहॉ पर आने सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। श्री सचान ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाये जाने का भी निर्देश दिया। 
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के पश्चात मा. मंत्री श्री सचान ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर पहुॅचकर मार्केटिंग द्वारा द्वारा संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर क्रय केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं, गेहूॅ खरीद की स्थिति, खरीद के सापेक्ष किसानों को किये गये भुगतान इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्रय केन्द्र के निरीक्षण के कमोलिया खास के कृषक हृदय राम तिवारी पुत्र कल्पराम तिवारी के 60 कुण्टल उपज तथा ग्राम सिटकहना निवासी मेहीलाल के 43 कुण्टल उपज की खरीद की जा रही थी। मां. मंत्री श्री सचान दोनों किसानों से क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त की। किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। यहॉ पर श्री सचान ने उिप्टी आर.एम.ओ. व सचिव मण्डी को निर्देश दिया कि मण्डी परिसर में आने वाले किसानों को किसी प्रकार असुविधा नहीं होनी चाहिए।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-05-2022-

बहराइच 06 मई। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मा. मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
मंत्री राकेश सचान ने विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

मंत्री राकेश सचान ने विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन599

👤06-05-2022-

बहराइच 06 मई। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मा. मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान ने पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ कलेक्ट्रेट पहुॅचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मा. मंत्री श्री सचान ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास, बेसिक शिक्षा, उद्यम एवं प्रोत्साहन, स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस., पशुपालन, दुग्ध विकास, आयुष, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, रेशम व कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। तदोपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा सजाये गये पण्डालों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आईसीडीएस विभाग के पण्डाल के अवलोकन के दौरान मा. मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया तथा कृषि विभाग के स्टाल पर 02 किसानों को ढैंचा बीज किट का वितरण किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरान्त मा. मंत्री श्री सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में अन्य अतिथियों के साथ मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत लाभार्थी दीपेन्द्र कुमार व प्रभात कुमार को थ्री व्हीलर विद आइस बाक्स व मोटर साईकिल विद आइसबाक्स हेतु प्रमाण-पत्र, कृषि विभाग अन्तर्गत कृषक अमेरिका प्रसाद व घुरहु को फसल बीमा क्षतिपूर्ति के लिए स्वीकृति-पत्र, डीआरडीए द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हंसराजा व ननकऊ को आवास की चाभी, नगरीय विकास अभिकरण अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए मोहनी पाठक को आवास की चाभी व प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना हेतु अभय कुमार वर्मा को डेमो चेक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विद्युत सखी योजना के लिए राजकुमारी को थर्मल प्रिन्टर व वन जी.पी. वन बी.सी. के लिए संगीता गौतम को माइक्रो ए.टीएम. का वितरण किया गया।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत नीतू व जगरनाथ को स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग द्वारा संचालित मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन सहायता योजना के तहत लाभार्थी कुन्ना को डेमो चेक, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विभाग के तहत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए छोटकी को दर्जी टूल किट, सूर्जनदीन को बढ़ई टूल किट, गोवर्धन को हलवाई टूल किट, अनमिका चौधरी को अचार चटनी टूल किट, जिला प्राबेशन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के तहत निकिता व दिव्यांशु राव को टूल किट तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा शटरिंग उद्योग के लिए पराग दत्त को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-05-2022-


बहराइच 06 मई। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मा. मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article