Back to homepage

Latest News

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक305

👤06-05-2022-
बहराइच 06 मई। अपमिश्रित खाद्य पदार्थों, नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, दुग्ध विकास अधिकारी नाथू सिंह, उपायुक्त उद्योग महेश कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, बीएसए अजय कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य) विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाने हेतु स्टेक होल्डर्स एवं जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला/संगोष्ठी के आयोजन के साथ-साथ अन्य माध्यमों के द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि समिति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन के उद्देश्यो की प्राप्ति हेतु जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग भी प्राप्त किया जाय। खाद्य पदार्थों एवं औषधि में मिलावट और अधोमानकता के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने तथा अन्य महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों का भी प्रचार प्रसार कराया जाय। 
सहायक आयुक्त (खाद्य) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह मार्च तक 152 दुकानों में सन्देह के आधार पर छापेमार कार्यवाही कर 195 नमूने संग्रहीत किये गये। वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह मार्च तक 243 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 68 नमूने अधोमानक, 38 नमूने असुरक्षित एवं 35 नमूने मिथ्याछाप एवं नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। औषधि सुरक्षा के अन्तर्गत नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु वर्ष 2021-22 में माह मार्च तक 99 दुकानों का निरीक्षण किया गया। सन्देह के आधार पर 113 नमूने संग्रहीत किये गये। जिसमें 02 अधोमानक, 01 मिथ्याछाप पाये गये जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि जो भी कार्यवाही की जाय उसमें पारदर्शिता परिलक्षित होनी चाहिए।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-05-2022-

बहराइच 06 मई। अपमिश्रित खाद्य पदार्थों, नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में...

Read Full Article
बाबा क्या लगेगा बुकी जुआ संचालन पर और युवा पीढ़ी का भविष्य बचाएंगे.....

बाबा क्या लगेगा बुकी जुआ संचालन पर और युवा पीढ़ी का भविष्य बचाएंगे.....58

👤06-05-2022-

द्वापरयुग के कौरव कलयुग में पुलिस की सांठगांठ से रचने में लगे महाभारत की कहानी

रामराज्य कायम करने की योगी जी की मंशा पूरी होने में सबसे बड़ा  बाधक पुलिस विभाग


अधिक धन की लालसा जघन्य अपराध को देता है बढ़ावा

जनपद के जनप्रतिनिधि नहीं चाहते योगी जी का रामराज्य कानूनी शासन कायम हो

उन्नाव।शायद पुलिस विभाग में तैनात भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ तक डूबे सीधे तौर पर जनता से संपर्क में रहने वाले उपनिरीक्षक थाना, कोतवाली प्रभारी, एसओजी टीम तथा डायल 112 पुलिस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की मूर्ति स्वरूप जनता के दिलो में बसने वाले और प्रदेश जनता को समय से न्याय दिलाने के लिए व बहन बेटियों महिलाओं की इज्जत आबरू की सुरक्षा के लिए रात दिन एक कर के नए नए नियम कानून लागू कर रहे हैं तथा अपराधियों और अपराध से तथा भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए लगातार रात दिन कार्य करते हुए तरह तरह के नियमो कानूनों में परिवर्तन लाते हुए कार्य में लगे हुए हैं लेकिन पुलिस विभाग है कि प्रदेश के कर्तव्य निष्ठा वान मुख्यमंत्री की मंशा की अर्थी निकालकर कब्र में दफनाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है जिसका जीता जागता उदाहरण बलिया में थाना अध्यक्ष के द्वारा नाबालिग की इज्जत लूटना तथा उन्नाव जनपद में यातायात उप निरीक्षक के द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकतें करना तथा बीघापुर क्षेत्राधिकारी अपने अधीनस्थ सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाना और वर्तमान समय में एसओजी टीम सदर कोतवाली पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ-साथ डायल 112 पुलिस बुक की दुआ संचालकों को जनता को लूटने के लिए पूरी तरह से छूट दे चुकी है जिसका प्रमुखता से आज कई हिंदी दैनिक समाचार पत्रों ने प्रकाशन भी किया और उसकी कटिंग को सभी जिम्मेदार अधिकारियों के ट्विटर पर टूट कर भी जानकारी दी तथा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उन्हें अवगत कराया गया लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रहना इसी से लगता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों और निर्देशों पर जनपद की पुलिस पूरी तरह से पानी फेरने के लिए तत्पर है और वह किसी भी कीमत में अवैध धन उगाही के खेल को बंद नहीं करना चाहती है।


आप लोगों को बताते चलें कि द्वापरयुग में पांडव और कौरव के बीच भी जुआ हुआ था जिसके बाद पूरी महाभारत हो गई और लाखो परिवार विनाश हो गए थे वही वर्तमान समय में जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम की सांठ गांठ से एक दर्जन स्थानों पर बुकीजुआ संचालित है जहां पर खिलाड़ियों के अनुसार प्रतिदिन एक करोड़ रुपए से अधिक की धन राशि हार जीत होती है खिलाड़ियों की जुबानी सत्य माने तो जनपद के खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक बुकी जुआ खेल पर बुकी जुआ संचालक के द्वारा लग्जरी वाहनों से गैर जनपदों से खिलाड़ियों को बुलाया जाता है वाहन खर्च से लेकर खाने पीने का भी खर्च बुकी जुआ संचालक को उठाना पड़ता है इन बुकी जुआ में क्षमता से अधिक हार जीत होने पर खिलाड़ी अपने धन की भरपाई के लिए नए-नए जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाते हैं जैसे बाइक तथा लक्जरी वाहनों की चोरी महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग घरों में चोरी तथा राहों में राहगीरों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देना यहां तक की किसी भी व्यक्ति की हत्या के लिए सुपारी तक लेते हैं बुकी जुआ से सभी अपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं यहां तक अधिक हार या जीत होने पर खिलाड़ी शराब का सेवन भी खूब किया जाता है इसी के चलते बालिकाओं किशोरियों युवतियों महिलाओं की इज्जत आबरू के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं यदि पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को विश्वास नहीं हो तो किसी भी बुकी जुआ संचालकों को ईमानदारी से पकड़ कर उनकी अपराधिक इतिहास खंगाले तो 90 प्रतिशत शातिर गंभीर धाराओं में मुकदमें न्यायलय में विचाराधीन मिलेंगे अब इनके साथ जिम्मेदार पुलिस के अधिकारी सांठ गांठ करके रखे तो इनके कितने हौंसले बुलंद हो सकते है इसका आप लोग स्वयं आंकलन कर सकते हैं जबकि यह पुलिस विभाग के जिम्मेदार क्यों सांठ गांठ रखते हैं क्योंकि इनसे पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को अवैध रूप से इनकी मासिक वेतन से बहुत अधिक या यू कहे कि कई गुना अधिक की कमाई होती हैं जैसे एक बुकी जुआ संचालक से किसको कितना कितना देना पड़ता है अगर आप लोगो को विश्वास हो तो संचालकों की जुबानी क्षेत्रीय बीट दरोगा और सिपाहियो को प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपए थाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और हमराही,चालक सिपाहियो को 50 से 60 हजार रूपए साथ में प्रतिमाह बेगार के लिए भुगतान अतिरिक्त करना पड़ता है एसओजी टीम को 30 से 40 हजार रुपए देने पड़ता हैं और प्रतिमाह की बेगार अतिरिक्त देना होता है और डायल 112 पुलिस जो खेल के निकल पिकेट पर लगने वाले भी 2 हजार से 3 हजार तक प्रति सप्ताह देना पड़ता है साथ ही कुछ कलमकारों को भी देना पड़ता है इसी क्रम में कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र में कई स्थानों पर बुकी जुआ खेल संचालित है जबकि जनपद का सबसे बड़ा बुकी जुआ बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेपुर के निकट पंकज फौजी संचालित करता है यहां पर बताया जाता हैं कि प्रतिदिन 50 लाख रुपए से अधिक की हार जीत होती हैं इसलिए बताया जाता हैं प्रतिदिन का कुल केवल खर्च 20 हजार रुपए आता है।



इनसेट

किसी की औकात नही बुकी जुआ पर अंकुश लगाना

कई बुकी जुआ संचालकों का दावे के साथ कहना है कोई भी किसी कीमत पर मेरे खेल पर रोक नही लगा सकता हैं क्योंकि जनपद से लेकर प्रदेशस्तर तक पुलिस विभाग तथा सत्ताशिनो तक पकड़ है धन के सामने सभी घुटने टेक देते हैं सभी को आज के समय में सभी को धन की जरूरत है वह दौलत हमारे लोगो के पास है क्योंकि बुकी जुआ से माहवारी तो देते ही है साथ ही अन्य माध्यमों से भी प्रतिमाह लाखों रुपए का फायदा करवाता हूं।



इनसेट

जुआ के हार जीत में हो चुकी है हत्याएं

जनपद में कई बार बुकी जुआ खेलों पर बहुत अधिक हार जीत होने पर कई हत्याएं हो चुकी हैं यह बात दीगर है कि पुलिस ने किसी भी हत्या की घटना को जुआ खेल से बहुत दूर रखते हुए अभिलेखीय कोरम पूरा करके अपने कर्तव्यों से किनारा रखा था   जैसे सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दशक पूर्व शराब मिल के पीछे दूसरी घटना बारा सगवर थाना क्षेत्र ने अधेड़ की हत्या हसनगंज में भी हत्या हुई थी तीनो घटनाएं सुर्खियों में रही लेकिन पुलिस ने कारण और मतलब कुछ और ही दर्शाया था।

🕔राजेश कुमार

06-05-2022-


द्वापरयुग के कौरव कलयुग में पुलिस की सांठगांठ से रचने में लगे महाभारत की कहानी

रामराज्य कायम करने की योगी जी की मंशा पूरी होने में सबसे बड़ा  बाधक पुलिस...

Read Full Article
संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल मेडिकल यूनिट में लगी आग एक करोड़ रुपए की हानि की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल मेडिकल यूनिट में लगी आग एक करोड़ रुपए की हानि की आशंका72

👤06-05-2022-

उन्नाव।संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह  सीएचसी में खड़ी नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट में आग लग गई,जिससे मेडिकल यूनिट जलकर स्वाहा हो गई मेडिकल यूनिट चालक के अनुसार लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र गांवो में जाकर ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराने वाली नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट नवाबगंज सीएचसी में खड़ी थी जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों के चलते शुक्रवार सुबह 4:00 बजे अचानक आग लग गई,जिससे मेडिकल यूनिट धू-धू कर जलने लगी इसकी सूचना जनपद के एंबुलेंस प्रभारी रत्नेश शुक्ला ने दमकल को दी बताते हैं कि सूचना के एक घंटे बाद दमकल मौके पहुंची तब तक पूरी मेडिकल यूनिट जलकर स्वाहा हो गई,मेडिकल यूनिट चालक संदीप ने बताया कि वह गुरुवार को विकास खण्ड के गांव दिलवल  मेडिकल यूनिट लेकर गया था जहां सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मेडिकल यूनिट के चिकित्सक अनूप सक्सेना ने ओपीडी की इसके बाद वह शाम 7:00 बजे मेडिकल यूनिट चलाकर लाया और सीएचसी में खड़ी कर दी,मेडिकल यूनिट चालक संदीप का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है,उसके अनुसार मेडिकल यूनिट की लागत लगभग एक करोड़ रुपये है जो पूरी जलकर स्वाहा हो गई है। वही इस संदर्भ में जब सीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लग सका।

🕔राजेश कुमार

06-05-2022-


उन्नाव।संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह  सीएचसी में खड़ी नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट में आग लग गई,जिससे मेडिकल यूनिट जलकर स्वाहा हो गई मेडिकल यूनिट चालक...

Read Full Article
चौधरी चरण सिंह घाट पर भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर हवन एवं पुष्प अर्पित करते रालोद कार्यकर्ता

चौधरी चरण सिंह घाट पर भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर हवन एवं पुष्प अर्पित करते रालोद कार्यकर्ता407

👤06-05-2022-


सोहावल अयोध्या।  पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरणसिंह घाट अयोध्या  पहुंच कर  चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजित सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमनअर्पित कर हवन यज्ञ किया गया तदोपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान पंचायत राज्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा ने कहा कि चौधरी अजित सिंह व्यक्ति नहीं बल्कि एक बिचार धारा थे उन्होंने हमेशा किसान हितों के लिए संघर्ष किया जा छ बार लोकसभा व एक बार राज्य सभा  रहते हुए किसानों का प्रतिनिधित्व किया निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि चौधरी अजित सिंह सदैव राजनीति से ऊपर उठकर किसान हितों के लिए आजीवन लड़ते रहे किसान हितों को देखते हुए चीनी मिलों की दूरी दूरी 25 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर करने का काम किया चीनी मिलों की  पेराई क्षमता बढ़ाने का काम किया था अयोध्या जनपद के मसौधा ब्लाक में बीज विधानी केंद्र बनाने का काम किया कृषि मंत्री रहते हुए किसानों पर लगने वाले आय-कर का बिरोध किया कृषि यंत्रों को जीएसटी से बाहर रखना आदि अनेकों कार्य किये ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की नीतियों एवं चौधरी अजित सिंह के पद चिन्हों पर चलकर किसान राजनीति के लिए संघर्ष कर रहे हैं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष राम शंकर वर्मा, नेता राम वर्मा, राम संजीवन रावत,करिया राम वर्मा, सुरजीत वर्मा,राम जियावन वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया

🕔मोहम्मद फहीम

06-05-2022-



सोहावल अयोध्या।  पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरणसिंह घाट अयोध्या  पहुंच...

Read Full Article
ईदु उल फित्र पर शिद्दत से याद किये गये मौलाना रईसुस शाकरी

ईदु उल फित्र पर शिद्दत से याद किये गये मौलाना रईसुस शाकरी175

👤06-05-2022-


रुदौली तहसील से 5 किमी0 की दूरी पर स्थित हलीम नगर ईदगाह में तकरीबन 40 वर्षों से ईदैन की नमाज के फरायज़ अदा करने वाले मारूफ आलिमे दीन मौलाना रईसुस शाकरी ईदु उल फितर की नमाज के दौरान शिद्दत से याद किये गये। नौमुंतखिब ईदगाह के ईमान मौलाना अबूबकर नदवी के साथ हजारों मुसल्लीने किराम ने उनके छोटे बेटे यासिर रईस की मौजूदगी में मौलाना के हक में मगफिरत की दुआऐं की। 
तकरीबन 1982 से मौलाना रईसुस शाकरी का हलीम नगर ईदगाह में ईमामत का सिलसिला शुरू हुआ और चार दशक तक जारी रहा। निहायत अफसोस की बात ये कि बीते वर्ष 4 मई 2021 को अचानक तबीयत बिगड़ने से वह अपने मालिक हकीकी से जा मिले। मौलाना रईसुस शाकरी की खूबी ये रही कि ईदगाह में नमाज़ अदा करने के लिए आने वाले कई मसलकों के मानने वालों को 40 साल के लम्बे अर्से तक एक दूसरे से जोड़े रखा। इस ईदगाह में हलीम नगर व नई सरांय के अलावा शुजागंज, दशरतमऊ, बिचाला, सरांय नासिर, बनगांवा समेत दर्जनों गांव से चलकर नमाजे ईदैन अदा करने के लिए हजारों की तायदाद में नमाजी आते रहे हैं। बेहतरीन एखलाक के मालिक आलिमेदीन मौलाना रईसुस शाकरी साहब ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया जिसके लिए वह हमेशा याद किये जाते रहेंगे। मौलाना रईसुस शाकरी नदवतुल उलूम लखनऊ में लाइब्रेरियन की पोस्ट पर तकरीबन 30 वर्षों तक फाइजर रहे। आलिमेदीन के साथ साथ मौलाना रईसुस शाकरी का एक अच्छे शायर में शुमार होता था। मौलाना सलमान नदवी ने अपने ताज़यती बयान में कहा था कि मौलाना रईसुस शाकरी के इंतकाल के बाद से हमारी महफिलें सूनी हो गयीं। वह नदवे का अदब,नदवे की जबान,नदवे की शायरी व नदवे की तहज़ीब और सलीका थे।
जिन की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। नबी की मोहब्बत में उन्होने कहा था। मौलाना रईसुस शाकरी में इश्के रसूल अंदरूनी व जाहिरी तौर पर नजर आता था। उनका ये शेर समाज करें। 
जमीं पर वह मोहम्मद हैं तो अहमद आसमानों पर -
मोहब्बत के खुदा ने कैसे कैसे नाम रखे हैं

🕔 शाहिद सिद्दीकी

06-05-2022-



रुदौली तहसील से 5 किमी0 की दूरी पर स्थित हलीम नगर ईदगाह में तकरीबन 40 वर्षों से ईदैन की नमाज के फरायज़ अदा करने वाले मारूफ आलिमे दीन मौलाना रईसुस शाकरी ईदु उल फितर...

Read Full Article
चेकिंग अभियान में पुलिस ने चोर पकड़ा

चेकिंग अभियान में पुलिस ने चोर पकड़ा 86

👤06-05-2022-

आगरा। अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत खेरागढ़ पुलिस ने मुखबिर  की सूचना पर खेरागढ़ के भिलावली मोड़ से आगे पेट्रोल पंप के पास से एक अभियुक्त टिनु उर्फ समीर पुत्र भूरा निवासी ग्राम बुरहरा थाना खेरागढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया हैं। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चन्देल ने बताया कि जिसके कब्जे से दो एंड्राइड मोबाइल फोन, दो पीतल की परात, दो एलमुनियम के भगोने बरामद हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक लोकेश सिसोदिया, उप निरीक्षक जयकुमार राजू चौधरी शामिल रहे। इस दौरान खेरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चन्देल ने बताया कि आगे भी इसी तरह से अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-05-2022-


आगरा। अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत खेरागढ़ पुलिस ने मुखबिर  की सूचना पर खेरागढ़ के भिलावली मोड़ से आगे पेट्रोल पंप के पास से एक अभियुक्त...

Read Full Article
डिप्टी सीएम बोले घटिया राजनीति कर रहे हैं अखिलेश

डिप्टी सीएम बोले घटिया राजनीति कर रहे हैं अखिलेश509

👤06-05-2022-

दो दिन के दौरे पर आगरा आए हुए हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

आगरा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिन के दौरे पर आगरा आए हुए हैं। आज उन्होंने मेट्रो सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान ललितपुर कांड पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा कि वह घटिया राजनीति कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों मेट्रो रूट के बारे में जानकारी ली। यहां के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां का निरीक्षण करने के बाद गांव धमेटा पहुंचे। यहां उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। कक्ष में बैठे मिले बच्चों से पूछा कि यह बताओ कि आज पहली बार कौन-कौन आया है। आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका से उन्होंने बच्चों को मिलने वाले खाने के बारे में भी पूछा। गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने शिक्षकों से उपस्थिति रजिस्टर मांगा। यहां के बाद कोलारा कला पहुंचे। यहां उन्होंने गौशाला में गाय की पूजा की। डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। अंत में वह विकास भवन में पहुंचे यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ में बैठक की।
बैठक के बाद  उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने भूमिगत रेलवे स्टेशन जामा मस्जिद का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो रेलवे स्टेशन करने का सुझाव दिया है। इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा गया है कि वह पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगरा में हर घर में गंगाजल की पाइपलाइन होनी चाहिए।
अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि 2022 की पराजय के बाद वह बौखला गए हैं। ललितपुर पर उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव घटिया राजनीति कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम की बैठक में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कमिश्नर अमित गुप्ता, जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, मेयर नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक चौधरी बाबूलाल विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, छोटे लाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-05-2022-


दो दिन के दौरे पर आगरा आए हुए हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

आगरा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिन के दौरे पर आगरा आए हुए हैं। आज उन्होंने मेट्रो...

Read Full Article
मथुरा – वृंदावन के बीच 13 किमी लंबी रेलवे लाइन पर 850 करोड़ रु से होंगे विकास कार्य

मथुरा – वृंदावन के बीच 13 किमी लंबी रेलवे लाइन पर 850 करोड़ रु से होंगे विकास कार्य814

👤05-05-2022-


मथुरा। मथुरा वृंदावन के बीच स्थित 13 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर संपूर्ण विकास कराने के लिए 850 करोड रुपए की लागत की योजना पर रेल मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। इस योजना के लागू होने से मथुरा वृंदावन में पर्यटन उद्योग को पंख लग जाएंगे।
बुधवार सांय केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में सांसद हेमा मालिनी और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा ने भेंट की। सांसद ने रेल मंत्री को मथुरा – वृंदावन के बीच 13 किलोमीटर के रेल मार्ग पर लगभग 850 करोड़ रु की लागत से दो लेन सड़क मार्ग, लाइट रेल मार्ग और विश्वस्तरीय वृंदावन रेलवे स्टेशन और जनसुविधा बनाने के लिए प्रस्ताव दिया जिस पर रेल मंत्री ने सहमति देते हुए तत्काल कार्य आरम्भ करने हेतु रेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
रेल मंत्री से भेंट के उपरांत सांसद हेमा मालिनी और शैलजा कांत मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ब्रज चौरासी कोस यात्रा के संबंध में चर्चा की

🕔 परवेज़ अहमद

05-05-2022-



मथुरा। मथुरा वृंदावन के बीच स्थित 13 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर संपूर्ण विकास कराने के लिए 850 करोड रुपए की लागत की योजना पर रेल मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान...

Read Full Article
मथुरा वृंदावन के लोग अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे निगम के टैक्स

मथुरा वृंदावन के लोग अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे निगम के टैक्स213

👤05-05-2022-

मथुरा। आम जनता की सुविधा के लिए गृहकर सीवर कर एवं जलकर जमा करने के लिए गुरुवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश आर्यबंधु ने ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जनता की सुविधा हेतु नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा गृहकर,जलकर एवं सीवरकर ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा को और सुगम व सहज बनाने के लिए नई वेबसाइट https:/mathura.uptax.org/ बनाई गई है जिससे कोई भी कर दाता घर बैठे नवीनतम भुगतान की पद्धतियों का प्रयोग कर अपने करों का भुगतान कर सकेगा और सभी कर संग्रहक को पी.ओ.एस. मशीन उपलब्ध करायी जाएगी जिससे करदाता के घर से भी भुगतान प्राप्त किया जा सकेगा तथा मशीन द्वारा करदाता को प्राप्ति रसीद भी तत्काल उपलब्ध कराई जा सकेगी यह सुविधा नगर निगम की जनता के लिए बनाई गई है जिससे करदाता को परेशान ना होना पड़े।
इस अवसर पर कर निर्धारण अधिकारी सुनील कुमार रॉय कर अधीक्षक उमेश सिंह यादव कर अधीक्षक हरि कृष्ण गुप्ता राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह यादवेंद्र कुमार जीशान संजय लिपिक पवन शर्मा दीपक पचौरी मनोनीत पार्षद बृजमोहन सैनी पार्षद पति पुष्पेंद्र पार्षद पति शैलेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे

🕔 परवेज़ अहमद

05-05-2022-


मथुरा। आम जनता की सुविधा के लिए गृहकर सीवर कर एवं जलकर जमा करने के लिए गुरुवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश आर्यबंधु ने ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
प्रत्येक थानों में प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की सुनवाई हो

प्रत्येक थानों में प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की सुनवाई हो788

👤05-05-2022-
मथुरा । राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थानों में महिला डेस्क सुचारू रूप से कार्य करें, वे महिलाओं की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ यह भी विश्वास दिलायें कि उनके साथ न्याय किया जायेगा।
श्रीमती कठेरिया ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला को मिले। उन्होंने निराश्रित महिलाओं को पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए शिक्षा का बढ़ा योगदान है। इसलिए प्रत्येक कन्या का पढ़ाना आवश्यक है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में यह ध्यान रखा जाये कि कोई बालिका शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह जाये।
मा0 सदस्या ने कहा कि प्रत्येक विभाग जिसमें महिला अपनी समस्या लेकर आती है, उस समस्या के निदान के लिए एक निश्चित समय सीमा तय करें और उस सीमा के अन्दर ही समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो व्यक्ति महिलाओं के अधिकार के प्रति लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर कार्य कर रहा है, कोई भी पीड़ित महिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन, सीओ सदर प्रवीन मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 अभिनव मिश्रा, महिला थाना अध्यक्ष अलका ठाकुर आदि मौजूद रहे।

🕔परवेज़ अहमद

05-05-2022-

मथुरा । राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि महिलाओं की समस्याओं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article